छपरा: ज़िले के सभी प्राइवेट स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा 8 तक कि पढ़ाई स्थगित की गई है. यह निर्णय रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में लिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक की पढ़ाई स्थगित की गयी है. सीमा सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई और अहम निर्णय लिए गये.

महासचिव हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ज़िले में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के उद्देश्य से ज़िले प्रत्येक प्रखंड में कोऑर्डिनेटर की बहाली की जाएगी और इसमें स्कूलों को जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा. जिसके बाद प्रखण्ड स्तर पर स्कूली बच्चों में प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी. ताकि प्रतिभावान व आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो की मदद की जा सके.

इस अवसर पर सचिव एस के बर्मन(HKIS), महासचिव हरेंद्र सिंह(CPS), संत जोसेफ अकादमी से देव कुमार सिंह, विकी आनंद, रंजीत सांडिल्य के साथ अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान संकायों में अध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है.

विश्वविद्यालय प्रशासन में विज्ञान विभाग के संकाय अध्यक्ष के रूप में कुलानुशासक एवं स्नातकोत्तर रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ उमाशंकर यादव को नियुक्त किया है. वही मानविकी संकाय की अध्यक्ष के रूप में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो डॉ सुधा बाला और वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष के रूप में प्राध्यापक प्रो डॉ लक्ष्मण सिंह को नियुक्त किया गया है.

बताते चले की इसके पूर्व में तीनों संकायों के अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो गया है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने नियुक्ति की है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सक कक्ष, दवा भंडार और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री निरीक्षण के दौरान जब आपातकालीन वार्ड के चिकित्सक कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने वहां रखे फ्रिज को खोल के देखा. फिर उसके ऊपर रखे टेलिफोन को उठाया. टेलिफोन में डायल टोन ना होने पर उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह को बुलाया और कहा कि डीएस साहब “these are not functional”. शम्भुनाथ सिंह भी वहां आये और उन्होंने भी देखा. उनके पास उसे जल्द ठीक कराने के सिवाय कोई जबाब नहीं था.

इसे भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

शौचालय में बंद था ताला 

स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे. शौचालय में ताला लगा देख उन्होंने कर्मियों से चाबी लाने की बात कही पर चाबी नही आने पर वहाँ से चल दिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के उपाधीक्षक और कर्मियों को 10 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही.

इस दौरान उनके साथ विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सरकार के सात निश्चय योजना एवं अन्य योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में हुई.

बैठक में मंत्री ने स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में प्राप्त आवेदन 682 के विरूद्ध 481 आवेदन स्वीकृति के आलोक में उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप सभी आवेदनों का निष्पादन बैंक से मिलकर कराने का और प्रत्येक आवेदन का केस टू केस अध्ययन करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्वयं सहायता योजना में लक्ष्य बढ़ाने और अधिक से अधिक स्टूडेन्ट को स्वयं सहायता भता दिलाने का निर्देश दिया. वर्तमान में 13,833 स्टूडेन्ट को सहायता भता दिया जा रहा है, उसी प्रकार कुशल युवा कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवा को प्रशिक्षण देने का निदेश दिया.

इसे भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

कॉलेज में वाईफाई उपलब्ध कराने का निर्देश
मंत्री ने समीक्षा के क्रम में कॉलेजो में वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निदेश दिया. उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध कराये जा रहे प्रतिदिन वाई-फाई उपयोग की प्रतिशत पर असंतोष व्यक्त किया.

हर घर बिजली, नल, पानी का की समीक्षा
उन्होंने हर घर बिजली लगातार देने के लिए टोला बसावट के आधार पर सघन विद्युतीकरण पर बल दिया. इसके साथ-साथ पक्की गली, नालियां में लक्ष्य के अनुरूप गुणवता पूर्ण सड़क बनाने का निदेश दिया. उसी प्रकार हर घर नल का जल की समीक्षा के क्रम में गुणवता पूर्ण जल हर घर में उपलब्ध कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण योजना है. इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें. शौचालय निर्माण घर के सम्मान योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप शौचालय बनाने का निदेश दिया.

शराबबंदी सख्ती से लागू करने के निर्देश
शराबबंदी की समीक्षा के क्रम में उन्होंने उत्पाद विभाग के द्वारा 3544 छापेमारी के विरूद्ध मात्र 566 गिरफ्तारी पर असंतोष व्यक्त किया. वहीं पुलिस विभाग द्वारा 1606 छापेमारी के विरूद्ध 1516 गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस कानून को सख्ती से लागू किया जाय.

उन्होंने कृषि योजना, मनरेगा, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग का समीक्षा किया एवं मुख्यमंत्री के समीक्षा यात्रा के पूर्व लक्ष्य के अनुरूप कार्य सम्पन्न करने का निदेश दिया.

बैठक में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, अपर समाहर्ता अरूण कुमार, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण, अमनौर विधायक एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. पशुपालन पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिया गया.

0Shares

Chhapra: नगर निगम में शनिवार को मेयर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनीं. जिसमें वार्ड पार्षद से लेकर आम लोग भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे.  इस दौरान प्रिया देवी ने कुल 8 आवेदन स्वीकार किया. जिसमें वार्ड 38 की पार्षद नरगिस बानो ने भी गांधी चौक के समीप क्षतिग्रस्त नाली को जल्द मरम्मत कराने को लेकर आवेदन दिया.

अन्य आवेदनकर्ताओं में हरदेव प्रसाद वृद्धा पेंशन की समस्या को लेकर, राजकुमार महतो निःसंतान पेशन की समस्या, मु सना देवी लक्ष्मी बाई विधवा पेंशन तथा प्रभावती देवी ने विधवा पेंशन की समस्या को लेकर मेयर को आवेदन दिया.

जिसके बाद मेयर ने बताया कि सभी समस्याओं के निदान के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया गया है. साथ ही वृद्धा पेंशन के वंचित लोगो को उनके वार्ड के विकास मित्र को पत्र भेज दिया गया है. जल्द ही उनका पेंशन उनके खाते में चला जायेगा.

0Shares

Chhapra: शनिवार को जनता दरबार के बाद मेयर न शसक्त स्थाई समिति के सदस्यो के साथ सभी 45 वार्डों के विकास मित्रों की मीटिंग बुलाई. जिसमें उन्होंने विकास मित्रों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि वार्ड के रुके विकास कार्य को जितनी जल्द हो सके उसे निपटाएं. साथ ही पेंशन सम्बन्धित समस्याओं का जल्द निपटारा करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने विकास मित्रों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार मे उपस्थित होंगे. जिसके बाद मेयर ने सभी मित्रों का नाम और मोबाइल नंबर नोट कराया.

वार्ड आयुक्तों ने कुछ दिनों पूर्व मेयर से इस बात की शिकायत की थी कि विकास मित्र वार्ड में ठीक से कार्य नहीं कर रहे और इनसे कोई सम्पर्क भी जल्दी नही हो पा रहा.  इस मौके पर उपमहापौर अमितान्जली सोनी, वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह, शोभा देवी, राजेशनाथ गोल्ड  उपस्थित रहे.  

0Shares

  • सभी वार्डों में घूमकर वस्तु स्थिति की ली जानकारी
  • दवा वितरण कक्ष, ICU का किया निरीक्षण
  • शौचालय का ताला बंद होने से नही कर सके निरीक्षण
  • सभी रजिस्टर को खुद से पलट कर देखा
  • अस्पताल में गन्दगी देख बिफरे मंत्री 

Chhapra: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय शनिवार को छपरा पहुंचे और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल के सभी वार्डों में घूमकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेते क्रम में निर्देश भी देते रहे. जब तक निरीक्षण करते रहे स्वास्थ्य मंत्री तब तक सदर अस्पताल में डॉक्टर से लेकर कर्मचारियों तक में हडकंप मचा रहा. दवा वितरण कक्ष, ICU, डॉक्टरों द्वारा मरीज देखने की जगह आदि जगहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टर को खुद से पलट कर देखा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सदर अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों की परेशानियों को भी सुना. सदर अस्पताल के ICU में मरीज को भर्ती ना देख स्वास्थ्य मंत्री बिफरे और कहा सभी को PMCH रेफर किया जा रहा है. इसलिए PMCH पर बोझ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में ICU लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है.

इसपर सीएस ने उन्हें अवगत कराया कि इस वर्ष 155 मरीज भर्ती हुए है. डॉक्टर और कर्मियों की कमी के कारण यहाँ मरीजों को भर्ती करने में समस्या आती है.

स्वास्थ्य मंत्री ने इसके बाद SNCU का निरिक्षण किया. इस दौरान सड़क पर कचड़ा देख जिलाधिकारी से नगर निगम से बात कर सफाई का निर्देश दिया.

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि सूबे स्वास्थ्य सेवाएँ को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयत्नशील हूँ. जिस जिले में जाता हूँ वहां के अस्पतालों का भ्रमण करता हूँ. जो कमियां दिखती है उसको लेकर अपने अधिकारीयों से बात करता हूँ और फिर उन कमियों को दुरुस्त करने का प्रयास करता हूँ. छपरा सदर अस्पताल की कुछ व्यवस्थाएं अच्छी है, कुछ व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है. वही कुछ  कमियां भी दिखाई पड़ी है. जहाँ जहाँ कमियां दिखाई पड़ी है मैंने सीएस को और डीएस को निदेश दिया है अगले दिनों मे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि छपरा सदर अस्पताल के परिसर में कुछ काम करने की जरुरत है, पूर्व में भी मैंने अधिकारीयों को भेजा था, आज मेरे द्वारा निरीक्षण करने के बाद मै फिर अधिकारिओं को भेजूंगा और व्यस्थाओं को ठीक करूँगा.

अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मियों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ तकनिकी समस्याएं थी उसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा.

निरीक्षण के दौरान छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जनक सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra (Santosh kumar Banty): सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार नई योजना लागू करने जा रही है. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

दिल्ली में हुई बैठक का अनुसार केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है.

इन जिलों को मिलेगा लाभ

इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

पोत परिवहन मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में जल मार्ग विकास परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई.

2023 तक पूरी होगी परियोजना

इसके तहत राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर क्षमता विस्तार किया जाएगा. इस पर 5,369.18 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके लिए विश्व बैंक की ओर से तकनीकी और निवेश सहयोग मिलेगा. इस परियोजना के मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. इससे परिवहन का वैकल्पिक तरीका उपलब्ध होगा जो पर्यावरणानुकूल और लागत दक्ष होगा. इस परियोजना से देश में लॉजिस्टिक्‍स की लागत को नीचे लाने में मदद मिलेगी. सरकार ने कहा है कि इससे बुनियादी ढांचा विकास मसलन मल्टी माडल और इंटर मॉडल टर्मिनल, रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सुविधा, फेरी सेवाओं तथा नौवहन को प्रोत्साहन मिलेगा.

1.50 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बयान में कहा गया है कि एनडब्ल्यू-1 के विकास एवं परिचालन से 46,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. इसके अलावा जहाज निर्माण उद्योग में 84,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

5369 करोड़ की आएगी लागत

परियोजना के फाइनेंस पर सरकार ने कहा कि इसमें आईबीआरडी ऋण का हिस्सा 2,512 करोड़ रुपए (37.5 करोड़ डॉलर) और भारत सरकार के सहयोग के कोष का हिस्सा 2,556 करोड़ रुपए (38 करोड़ डॉलर) होगा. इसे बजटीय आवंटन तथा बांड निर्गम से प्राप्त राशि के जरिए जुटाया जाएगा. सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत निजी क्षेत्र की हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपए (4.5 करोड़ डॉलर) होगी.

परियोजना के तहत फेयरवे विकास, वाराणसी, साहिबगंज और हल्दिया में मल्टी मॉडल टर्मिनल के अलावा कालूघाट और गाजीपुर में इंटर माडल टर्मिनल और फरक्का में नए नौवहन लॉक का निर्माण शामिल है.

0Shares

Chhapra: तेज पछुआ हवा ने ठंड बढ़ा दी है. बर्फीली हवा के चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. हवा चलने से कनकनी बढ़ी है और तापमान में काफी गिरावट आई हैं.

शुक्रवार को दोपहर थोड़ी धूप हुई पर तेज पछुआ हवा के आगे बेअसर थी. मौसम के मार से सभी परेशान है. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग परेशां है और जनजीवन प्रभावित हुआ है. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा है. पिछले कई दिनों से चल रही बर्फीली हवा से ठिठुरन व गलन से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.

ठण्ड से बचने के लोगों ने किये उपाय
ठण्ड से राहत के लिए लोग आग का सहारा ले रहे है. जिसे लेकर लकड़ी और कोयला की मांग बढ़ गयी है. सड़क किनारे अलाव जला कर लोग तापते नजर आ रहे है. लोग जैसे भी हो ठण्ड से राहत पाने के उपाय कर रहे है.

बिजली के हीटर की बढ़ी मांग
शीतलहर के प्रभाव को कम करने के लिए लोग बिजली के हीटर का प्रयोग कर रहे है. जिससे बाज़ार में हीटर की मांग बढ़ी है.

रिक्शा चालकों और सड़क पर गुजरा करने वाले परेशान
ठण्ड से बचाव के लिए संपन्न लोग तरह तरह के उपाय कर रहे है. वही सड़क पर गुजरा करने वाले और रिक्शा चालकों के लिए ठण्ड आफत साबित हो रही है. दिन जैसे तैसे कट जा रही है. जबकि रात में सभी को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चौक चौराहों पर आलव की व्यवस्था
प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहों पर की गयी है. हालांकि ये व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं दिख रहे है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर के विधायक केदारनाथ सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि सारण के तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक आनंद के आय से अधिक संपत्ति के मामले में उन्होंने ही शिकायत की थी. पिछले साल 31 जनवरी को मुख्यमंत्री के छपरा आगमन के दौरान उनको इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू किया और कार्रवाई की है.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा 31 जनवरी 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय यात्रा के दौरान छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक के पहले और बैठक के दौरान विकास योजनाओं में हो रही गड़बड़ी, सरकारी खजाने की लूट तथा तत्कालीन डीएम, एसपी तथा डीडीसी द्वारा अवैध तरीके से राशि की वसूली कराये जाने और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कर अवगत करा दिया था.

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा शिकायत किये जाने बाद मुख्यमंत्री ने इस मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. इस सम्बंध में मेरे द्वारा आरक्षी महानिदेशक, निगरानी विभाग,पटना को जांच के लिए एक लिखित अवेदन भी दिया गया था जिसके बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कई अहम खुलासा होने अभी बाकी है.

प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक रंधीर सिंह व विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पुराने पेंशनधारियों जिन्हें भुगतान नहीं मिल रहा है, उनका पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 5 से 14 जनवरी एवं फिर 27 जनवरी से 17 फरवरी तक विशेष अभियान (शिविर) लगाकर निष्पादन करने का निदेश जिला पदाधिकारी शहरिहर प्रसाद ने दिया है.

उन्होंने वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि शिविर का प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे.

बिचौलियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि पेंशन राशि निकासी के संबंध मे सतत अनुश्रवण रखा जाय और औचक जांच कराकर बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय.

छूटे हुए/भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों के लिए प्रखंड स्तर पर दिनांक 05.01.18 से 14.01.18 तक शिविर का आयोजन कराने का निदेश दिया. उनके द्वारा प्रत्येक प्रखंड में उक्त अवधि के लिए पंचायत/पंचायत समूहवार रोस्टर निर्धारित कर प्रचार-प्रसार कर मामलों का निष्पादन कराने का निदेश दिया. आवश्यकतानुसार 27.01.18 से 17.02.18 तक शिविर चलाकर कार्य सम्पादन करने का भी निदेश दिया है.

आधार पंजीयन हेतु लगे काउंटर
उनके द्वारा शिविर में आधार पंजीकरण हेतु अधिकृत आधार एजेंसी का एक काउण्टर लगाने का भी निदेश दिया ताकि आवश्यकतानुसार आधार कार्ड बनाया जा सकें अथवा उसमें संशोधन किया जा सकें. शिविर में बैंक खाता खोलने हेतु काउण्टर की व्यवस्था करने का भी निदेश दिया है. भुगतान नहीं मिल रहे पुराने पेंशनधारियों को प्रमाणक के साथ यथा पेंशन पासबूक, बैंक खाता पासबूक, आधार कार्ड अथवा अन्य कोई परिचय पत्र के आधार पर जिसमें नाम एवं बैंक खाता स्पष्ट अंकित हो एवं उसे ई-लाभार्थी पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया. जिनके पास आधार कार्ड एवं बैंक खाता नहीं हो उन्हें शिविर में जाकर आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खुलवान का निदेश दिया.

उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि ई-लाभार्थी पोर्टल में पेंशनधारी का नाम, बैंक खाता एवं आधार में नाम समान हो, अन्यथा ई-लाभार्थी पोर्टल में नाम दर्ज होने पर भी उनके खाता में राशि जमा नहीं हो पायेगा. अतः शिविर में नामों के अंतर को दूर कर एवं उन्हें सुधार करने का निदेश दिया. यदि कोई 80 वर्ष से कम उम्र के पेंशनधारी वृ़द्धावस्था पेंशन के साथ-साथ अन्य पेंशन यथा विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन के लिए योग्य हो, उनको वृ़द्धावस्था पेंशन के स्थान पर विधवा/दिव्यांगता पेंशन में दर्ज किया जाय. कोई पेंशनधारी भारत सरकार एवं राज्य सरकार दोनो की पेंशन योजना के लिए योग्य हो, तो उन्हें भारत सरकार की पेंशन योजना के तहत दर्ज किया जाय. 80 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के पेंशनधारियों को वृद्धावस्था पेंशन के तहत ही दर्ज करने का निदेश दिया ताकि पेंशनधारी को अधिक से अधिक पेंशन मिल सकें.

उन्होंने शिविर में प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था रखने का भी निदेश दिया.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने आज डीआरडीए सभागार में आयोजित मिशन सघन इंद्रधनुष की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह पाये. उन्होंने कहा कि मिशन सघन इंद्रधनुष के अन्तर्गत 0 से 02 वर्ष तक के चिन्ह्ति बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की सूची तैयार कर उनका टीकाकरण करना है.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चें और महिलाओं का टीकाकरण मिशन सघन इंद्रधनुष के अन्तर्गत किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन सघन इंद्रधनुष में कार्यरत सभी ए0एन0एम0 अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक घरों की जांचकर ड्यू लिस्ट तैयार कर संबंधित पदाधिकारी को प्रतिवेदन समर्पित करें, ताकि टीकाकरण के समय कोई भी बच्चा या महिला इस अभियान से वंचित न रह सकें. उन्होंने कहा कि मिशन सघन इंद्रघनुष के तहत पोलियों, खसरा, गलाघोटू, काली खांसी एवं जन्मजात टिटनेस से बच्चों की रक्षा हेतु टीकाकरण कराया जाता है.

उन्होंने पोलियो के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया, ताकि पोलियो से ग्रसित बच्चा की पहचान तथा उपचार अविलम्ब किया जा सकें. उन्होंने आम जनता को आह्वान किया कि पल्स पोलियों अभियान के अन्तर्गत बच्चों को दवा की खुराक अवश्य दें, ताकि पोलियो से ग्रसित बच्चा आपके क्षेत्र में न मिलें.

बैठक में राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी जयश्री प्रसाद एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares