Chhapra: कई दिनों से नियुक्ति पत्र की बाट जोह रहे अनुदेशक अनुसेवी शिक्षकों का गुस्सा फूटा और आख़िरकार धरने पर बैठ गए. हाड़ कपकपाती ठंड के बावजूद भी अनुदेशक खुले आसमान के नीचे जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए. जब इस बात की जानकारी अमनौर के विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा को मिली तो उन्होंने भी धरने पर बैठें अनुदेशकों का समर्थन करते हुए ठंड में खुद भी धरने पर बैठ गए.

धरने ओर बैठे अनुदेशकों का कहना था कि विगत कई माह से सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी नए नए बातों का बहाने बनाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र देने की तिथि बढ़ाई जा रही है. कई बार धरना दिया गया डीईओ और डीएम ने आश्वासन भी दिया लेकिन अब तक नियुक्ति पत्र नही मिला.

उन्होंने बताया कि समाचार पत्र से सूचना मिली है कि 193 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा जिसको लेकर सभी 193 अनुदेशक यहाँ पहुंचे है लेकिन डीईओ एकमा गये है. जिससे फिर एक बार तिथि बदली जा रही है.

हालांकि विधायक ने जिलाधिकारी से इस मामले पर बात की जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द इस मामले में कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.

उधर देर रात तक धरने पर विधायक और अनुदेशक जमें थे.

0Shares

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर हजारों श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. वैसे भीषण ठंढ़ के कारण अन्य वर्षो की अपेक्षा भीड़ कम देखने को मिली. दिन चढ़ने के साथ एवं धुप खिलने पर कुछ भीड़ बढ़ी. ठंढ़ के कारण दुरदराज से आने वालो की संख्या कम दिखी.

प्रखण्ड के विभिन्न घाटों बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, दरियावगंज घाट पर श्रधालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया साथ दान पुण्य किया.

भगवान सुर्य के मकर राशी मे प्रवेश करने पर यह मकर संक्रान्ति के रुप मे मनाया जाता है. इस दिन से दिन बड़ा यानि प्रकाश अधिक मिलने लगती है, जिससे चेतनता एवं कार्यशक्ति मे वृद्धि होती है.

ऐसी मान्यता है कि इसी दिन भगवान सुर्य अपने पुत्र भगवान शनि से मिलने गए थे क्योंकि मकर राशी का स्वामी भगवान शनि को माना गया है. साथ ही यह भी मान्यता है कि इसी तिथि को भीष्म पितामह ने अपना देह त्याग किया था. हिन्दु मान्यताओ के अनुसार ऐसी पावन तिथि को गंगा मे स्नान एवं भगवान सुर्य को जल देने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

0Shares

Chhapra: एसएफआई नगर कमिटी की बैठक अर्जुन सिंह की अध्यक्षता मे वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, गुदरी के सभागार मे सम्पन्न हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा सारण जिले के विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों द्वारा इंटरमीडिएट के प्रयोगिक परीक्षा में हो रहे अवैध वसूली पर शीघ्र रोक लगाएं तथा एक जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराकर दोषी प्रधानाध्यापक एवं प्रचार्य के विरूद्ध आवश्यक विभागीय कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

वही नगर सचिवजुनैद खान ने कहा अगर शिक्षा विभाग द्वारा सख्त कदम नहीं उठाएगा तो एसएफआई अगले दिन से विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षा विभाग के भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों को आंदोलित करने का काम करेगा.
बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, विश्वजीत यादव, शैलेश यादव, विजय कुमार, अनिल कुमार, प्रिस कुमार शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर के रामजयपाल महाविद्यालय के संस्थापक रामजयपाल सिंह यादव की जयंती हर्ष के साथ मनाई गई.

मुख्य द्वार पर स्थापित स्वर्गीय यादव की विशालकाय प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों व कर्मियों ने फूल-माला चढ़ा कर जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

जयंती के अवसर पर जेपीविवि राजनीतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लालबाबू यादव, मौके पर पूर्व मंत्री उदित राय, डॉ सीपी यादव, डॉ आर पी बब्लू, डॉ रामप्रसाद यादव, डॉ राजू प्रसाद, अमित कुमार, आलोक कुमार, राजकुमार यादव, कुमार विश्व विभूति, देवेश कुमार, राजीव कुमार, मुकेश रंजन, संजय कुमार उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले में शिक्षा के बेहतर विकास एवं छात्रों में गुणात्मक विकास को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की छपरा इकाई द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.

स्थानीय विवाह भवन में आयोजित इस जिला सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन होली किड्स इंटरनेशनल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के बाद एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समाइल अहमद, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट फैमली जज आर पी सिंह, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीमा सिंह, महासचिव हरेंद्र सिंह एवं सचिव सत्येंद्र कुमार वर्मन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि देश में दो तरह की शिक्षा प्रणाली है एक वह जो सरकारी तंत्र के द्वारा संचालित होती है वहीं दूसरी निजी संस्थानों द्वारा. लेकिन दोनों प्रणालियों का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण एवं उनमें शैक्षणिक के साथ सामाजिक सरोकार का विकास करना है.

उन्होंने गुरुग्राम में हुए छात्र के साथ घटना का स्मरण कराते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालकों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह अपने अधीनस्थ कर्मियों की काउंसलिंग बार-बार करते रहे. बस के चालक और कंडक्टर को रखने में सतर्कता बरतें. जिससे कि वह अभिभावकों का विश्वास बरकरार रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संस्थान में एक बार दाग लगने के बाद बदनामी होती है जिसको लेकर संस्थान को सजग रहने की जरूरत है.

डीएम हरिहर प्रसाद ने कहा कि प्राइवेट स्कूल विद्यालय का व्यवसायीकरण ना करें जिससे कि वह भी सरकारी विद्यालय न बने. वह हमेशा छात्र, विद्यालय, जिला, प्रदेश एवं देश की समृद्धि के लिए विकास करें.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आगामी 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में सभी विद्यालय प्रधानाध्यापकों से शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

जिला सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए वात्सल्य की निदेशिका सीमा सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल का शिक्षा के विकास में बहुत बड़ा योगदान है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बड़ी जिम्मेवारी है कि वह छात्रों में शैक्षणिक विकास के साथ संस्कार को भी जागृत करें. उन्होंने कहा कि पूर्व के शैक्षणिक व्यवस्था और आज के शैक्षणिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है और यह निजी संस्थानों के शिक्षा के प्रति समर्पण से हुआ है.

उन्होंने कहा कि जिले में शैक्षणिक के साथ-साथ अन्य विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन करें उसे मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ शैक्षणिक सुविधाओं से भी बेहतर भविष्य के लिए एसोसिएशन मदद करेगा.

उन्होंने जिला सम्मेलन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में शैक्षणिक विकास एवं छात्रों के बेहतर उज्जवल भविष्य को लेकर यह सम्मेलन आयोजित है.

इसके अलावे सभा को महासचिव हरेंद्र सिंह, सचिव सत्येंद्र कुमार बर्मन ने संबोधित किया.

इस अवसर पर सेंट जोसेफ के देव कुमार सिंह, संस्कृति द मॉडल स्कूल के संदीप कुमार, शाहिद जमाल, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सीपीएस के प्राचार्य मुरारी सिंह सहित जिले के सैकड़ों स्कूल के निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित थे.

मंच का संचालन सीपीएस के विकास कुमार द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: सर्दी का सितम सर चढ़ के बोल रहा है. हाड़ कंपाने वाली ठंड ने रविवार को शहरवासियों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया. दिन भर लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे कि अब भगवान भास्कर दर्शन देंगे लेकिन दिन भर भगवान भास्कर ने दर्शन नही दिए. धूप नही निकलने से पारा और गिर गया.

दिन भर लोगों ने अलाव व हीटर का सहारा लिया. ठंड के मद्देनजर लोग घर से बाहर निकलने से कतराते रहे. दिन में भी सुबह जैसा नजारा रहा. कोहरा से तो निजाद मिली लेकिन बर्फीली हवाओं ने शहरवासियों के हौसले को डिगा दिया. लोगों का मानना है कि इस वर्ष ठंड का सितम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. विगत सालों में ऐसी ठंड नही पड़ी थी जितनी इस वर्ष ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजारों और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रविवार को अभियान चलाया गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटवाया गया. इस दौरान नगर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

अतिक्रमण हटाने की शुरुआत नगर थाना चौक से हथुआ मार्केट सड़क पर हुई जहां सड़क के दोनों ओर लगे फुटपाथ दुकानों को हटवाया गया. इसके साथ ही अवैध रूप से लगाये गए होर्डिंग तोरण द्वार को हटाया गया. साथ ही साहेबगंज चौक से मौना रोड पर लगाये गए सब्जी के दुकानों को हटवा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

क्या कहते है पदाधिकारी

सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के निर्देश पर शहर के सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को हटाकर सड़कों को वाहनों के चलने के लिए सुगम बनाया गया ताकि जाम की समस्या उत्पन्न ना हो.

दुकानदारों में रोष

अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों ने कहा कि उनका रोजगार इसी पर टिका है ऐसे में रोजगार पर प्रभाव पड़ता है.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट अॉफ सारण सिटी ने अपनी बैठक के दौरान 3 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल के हाथों दिलवायी. इस मौके पर सचिव टुन्ना कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने बताया कि हमारा क्लब लगातार समाज के बेहतरी के लिए काम कर रहा है. इस कारण अच्छे लोग स्वंय हमारे क्लब का हिस्सा बनते जा रहे है.

इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी को चुनकर नए सदस्यों ने बहुत अच्छा किया है. इस क्लब के माध्यम से वे अपना प्रतिष्ठित मुकाम आसानी से हासिल कर लेगें.

सदस्यता ग्रहण करने वालों मे किशन कुमार, मो० साहेब, तथा मो० खुर्शीद शामिल थें.

इस दौरान कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, क्लब सर्विस डायरेक्ट अभिषेक श्रीवास्तव, महताब आलम, अनिल कुमार, इरफान, पंज कुमार, मो० इरशाद, अलोक कुमार, हासिफ हयात, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सूबे में एक बार फिर से एक और सामाजिक कुरीति के खिलाफ सरकार ने अभियान छेड़ा है. इसको सफल बनाने और जन जन तक इसको लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आगामी 21 जनवरी को राज्य व्यापी मानव श्रृंखला का आयोजन हो रहा है. इस अभियान के माध्यम से सरकार इस सामाजिक कुरीति को दूर करने के लिए व्यापक जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है.

क्या कहते है जिलाधिकारी

जिले में मानव श्रृंखला के निर्माण को लेकर इन दिनों जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला के निर्माण और व्यापक जन जागरूकता के लिए तैयारी की जा रही है. इस क्रम में समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस सामाजिक कुरीति के खात्मे के लिए युवाओं का योगदान जरूरी है. युवा देश के भविष्य है और आने वाले समय में वे समाज में अहम भूमिका निभाएंगे. इसलिए जरूरी है कि इस तरह के अभियान में उनकी सहभागिता और उनको जागरूक करने के लिए प्रयास किये जायें.

आधुनिक पीढ़ी पीछी पीढ़ी की मानसिकता को बदल कर समाज का बेहतर निर्माण कर सकती है. इस तरह के अभियान में युवाओं की सहभागिता बहुत महत्व रखती है. युवा ही देश का भविष्य है इस लिए उसे जागरूक करना जरूरी है.

बात दें कि सारण जिले में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में इस बार 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए लगभग 13 लाख 27 हजार 5 सौ लोग भाग लेंगे.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण ने लायंस क्लब के संस्थापक एवं वर्तमान इंटरनॅशनल प्रेसिडेंट लायन नरेश अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 1 हज़ार किलो चावल गरीबों को दान किया.

लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी ने कहा कि क्लब की ओर से एक छोटा प्रयास है. क्लब गरीबो व असहाय लोगों के लिए समर्पित है. क्लब की ओर से विश्व के 210 देशों में कार्यरत लायंस क्लब में ऊर्जावान सदस्यों ने बड़ी संख्या में ख़ाद्ध सामग्री दान की है. इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से एक हज़ार किलो चावल दान किया गया.

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक व लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल लायन डॉ एसके पांडेय, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रहरि, डॉ नवीन द्विवेदी, डॉ यूके पाठक, राजेश नाथ प्रसाद, मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, विक्की आंनद, नवीन कुमार आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सारण जिला तैयार है. इस श्रृंखला के निर्माण को लेकर सभी तैयारियों पर कार्य किये जा रहे है. जिले में बनने मानव श्रृंखला ऐतिहासिक और पिछले साल की तुलना में और भव्य होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि जिले में मानव श्रृंखला के लिए वार्ड से लेकर जिला स्तर तक सभी लोगों का सहयोग लिया जाएगा. लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता हो इसके लिए काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि समाज से सभी वर्गों के लोगों को इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है.

उन्होंने बताया कि सारण जिले में 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण होगा. जिसमे लगभग 13 लाख 27 हज़ार लोग शामिल होंगे. मानव श्रृंखला सिवान की सीमा चपरैठा से शुरू होकर निजाम चक मोड़ गंडक पुल तक मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर तक बनेगी. वही 380 किलोमीटर सब रूट पर बनेगी. इसे लेकर जोन और सेक्टर निर्धारित किये गए है.

इस अभियान में सभी विभागों के सरकारी, संविदा कर्मी, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवम छात्र छात्राएं भाग लेंगी.

मानव श्रृंखला के प्रचार प्रसार के लिए कला जत्था की टीम के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा.

जिले में मानव श्रृंखला एक नजर में

मुख्य मार्ग पर 100 किलोमीटर
सब सड़कों पर 380 किलोमीटर
शामिल होने वालों की अपेक्षित संख्या 13 लाख, 27 हजार 500 km, 33 जोन.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. सांसद सिग्रीवाल ने ट्विटर पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना को घोर निंदनीय बताया है.

ट्वीट में उन्होंने घटना की निंदा की.

इसे भी पढ़े मुख्यमंत्री के काफिले पर पत्थर से हमला, कई सुरक्षाकर्मी घायल

बता दें कि बक्सर जिले के नंदर गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई. मुख्यमंत्री को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

0Shares