Chhapra: मैट्रिक परीक्षा को लेकर शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम रखने व जाम की समस्या से परीक्षार्थियों को निजात दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक तैयारिया की है. पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय के निर्देश पर ट्रैफिक इंचार्ज नीलमणी रंजन द्वारा यातायात को सुचारू रखने व बड़ी वाहनों के परिचालन पर परीक्षा अवधि के दौरान शहर में प्रतिबंध लगाया गया है.

सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान बड़े वाहनों को श्यामचौक, साढा ढाला, नेवाजी टोला और भिखारी ठाकुर चौक से प्रवेश वर्जित रहेगा. वही शहर के भीतर 12 से 2 बजे के बीच टेम्पो व अन्य बड़ी गाड़ियों पर रोक रहेगा. यातायात प्रभारी ने लोगो से अपील किया कि प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने तथा दूसरे पाली की परीक्षा शुरू होने के दौरान होने वाले अत्यधिक भीड़ के संभावना को देखते हुए लोग अगर विशेष जरुरी न हो तो घर से नही निकले.

यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में आने वाले वाहनों के लिए तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसके लिए पुलिस लाईन, नगर निगम, और राजेंद्र स्टेडियम रोड में पार्किंग स्थल बनाया गया है. यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पहले की तुलना में अधिक पुलिस बल लगाये गए हैं. जिसमे होमगार्ड व जिला पुलिस बल के जवान शामिल हैं. वही दो इंस्पेक्टर दो जमादार व दो एसआई को लगाया गया है.

0Shares

छपरा: शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दर्जन भर शायरों और कवियों ने महफ़िल जमाई. मौका था कलमजीत सिंह जीनत द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘नज़राना’ व ‘गजल संग्रह’ का लोकार्पण. इस दौरान स्कूल के निदेशक एसके बर्मन की उपस्थिति में इन पुस्तकों का विमोचन किया गया. साथ ही साथ राही भोजपुरी द्वारा लिखित ‘चले भी आओ’ का लोकार्पण किया गया.

इस बीच कार्यक्रम म जबलपुर से आए राही भोजपुरी, जौहर सफियाबाद, नेहा नूपुर के साथ अन्य शायरों ने अपनी शायरी से महफ़िल सजाई. कार्यक्रम के दौरान कमला सिंह जीनत और राही भोजपुरी को साहित्यिक सृजन के लिए बज़्म ए सोहेल सम्मान 2018 से समान्नित किया गया.

 

 

पूरे कार्यक्रम का संचालन शकील अनवर, वही अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जौहर सफियावादी ने किया.

सम्मेलन के दौरान कलाकार मेहदी शॉ, वसीम रजा, कुमार चन्दन, अमरेंद्र सिंह बुलेट, ऐनुल हक बरौली सहित अन्य कवि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सोमवार को पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ. मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो शाम 4 बजे तक चली. मतदान की प्रक्रिया में छात्रों में उत्साह की कमी दिखी. छात्र संघ चुनाव के लिए हुए मतदान में औसत 14.59 फीसदी मतदान हुआ. कक्षाओं से छात्रों की दूरी का असर चुनाव के मतदान में भी दिखा. छात्रों के कम संख्या में पहुँचने से प्रत्याशियों में भी जीत और हार का फासला कम होने की उम्मीद है.

छात्र संघ चुनाव के मतदान में सबसे अधिक मत प्रतिशत बीपीएस कॉलेज भोरे, गोपालगंज का रहा जहाँ 30.29 प्रतिशत मतदान हुआ. यहाँ 1766 छात्रों में से 535 ने मतदान किया. वही सबसे कम प्रतिशत विद्या भवन महिला कॉलेज, सिवान का रहा जहाँ मात्र 4.17 प्रतिशत छात्राओं ने मतदान किया. यहाँ कुल 1965 छात्राओं में से मात्र 82 ने मतदान किया.

चुनाव को लेकर जैसा उत्साह छात्र संगठनों और प्रत्याशियों का रहा, वैसा वोटरों में नहीं दिखा. वोटर महज औपचारिकता भर ही पहुंचे. इसका सीधा कारण विश्वविद्यालय की गिरती शैक्षणिक व्यवस्था को माना जा रहा है.
कहा कितना हुआ मतदान यहाँ देखे

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण के चुनाव प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है. जिसके अनुसार नामांकन 22 फ़रवरी को, स्क्रूटनी 23 फ़रवरी, नाम प्रकाशन 23 फ़रवरी, नाम वापसी 23 फ़रवरी मतदान 25 फ़रवरी और मतों की गनती और परिणाम 25 फ़रवरी 3 बजे घोषित किये जायेंगे.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान

छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया था. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ. छपरा शहर के पीसी विज्ञान कॉलेज और विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में मतदान हुआ. परसा के पीएन कॉलेज और दिघवारा के वाई एन कॉलेज समेत सिवान और गोपालगंज के महाविद्यालयों में मतदान हुआ.

फर्स्ट वोटर का हुआ सम्मान
छात्र संघ चुनाव में मतदान करने पहुंचे फर्स्ट वोटर नेहा कुमारी और स्वराज कुमार को पीसी विज्ञान कॉलेज के प्राचार्य शम्भू कुमार, प्रॉक्टर उमाशंकर यादव द्वारा सम्मानित किया गया. छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार वोट करने पहुंचे छात्र उत्साहित दिखे.

स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में वोट देने के बाद मतदाता नेहा कुमारी और स्वराज कुमार

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान हुआ. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया है. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही हो सका.

जिनमे गंगा सिंह कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया है.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही चुनाव हुआ.

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज के इलेक्शन ऑफिसर ने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 21 कॉलेजों में से महज 9 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव का मतदान सोमवार को होगा. 4 कॉलेज ऐसे है जिनमे जितने पद है उतने ही प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

कुछ कॉलेजों में कुछ एक पद के लिए चुनाव होगा. अधिकांश कॉलेज में 75% उपस्थिति होने के मानक को किसी भी प्रत्याशियों के पूरा न करने पर नामांकन रद्द होने के बाद चुनाव नही होगा. गंगा सिंह कॉलेज छपरा, राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, एच आर कॉलेज अमनौर सारण, एचआर कॉलेज मैरवा सिवान, राजा सिंह कॉलेज सिवान और नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर में चुनाव ही रद्द कर दिया गया है.

सारण में PC साइंस कॉलेज, वाईएन कॉलेज दिघवारा, पी एन कॉलेज तथा सिवान के डीएवी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन कॉलेज एवं गोपालगंज के कमला राय कॉलेज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ, BPS कॉलेज भोरे में ही आगामी 19 फरवरी को चुनाव होगा.

उधर छात्र संघो ने छात्र संघ चुनाव में अपने द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार तेज़ कर दिया है. प्रत्याशी एवं समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर अपना प्रचार में तेज़ी लायी गयी है.

 

0Shares

छपरा: नगर निगम के वार्ड नंबर 14 में स्थित पानी टावर का मोटर खाराब होने से वार्ड के कई घरों में जलापूर्ति बाधित हो गयी है. वार्ड 14 स्थित भगवान बाजार थाना के पीछे बना पानी टंकी का मोटर कई दिनों से खराब पड़ा है. जिससे तीन अन्य वार्डों में पानी की सप्लाई होती थी. लेकिन मोटर अभी तक नहीं बनने से इन वार्डों में पयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

वहीं इसी वार्ड में हनुमान मन्दिर स्थित दूसरे पानी टंकी का भी मोटर जल जाने से लोग परेशान थे. लेकिन वार्ड पार्षद संजीव रंजन ने मोटर बनवाया. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.

उन्होंने बताया कि टंकी के जले हुए मोटर की शिकायत नगर निगम में की गई है. जिसके बाद इसको बनवाने के लिए भेज दिया गया है. जैसे ही मोटर बनके वापस आ जाता है लोगों की समस्याएँ खत्म हो जायेंगी.

0Shares

Chhapra: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऐतिहासिक जीत की खुशी में ABVP छपरा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. परिषद कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए नगर पालिका चौक पर आतिशबाजी की एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि विद्यार्थी परिषद विभिन्न कॉलेजों के कैंपस में छात्र हित का कार्य करने वाला छात्र संगठन है जिसका विजय पताका पटना विश्वविद्यालय से हो चुकी है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के लाख साजिशों के बावजूद जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थी परिषद जीत का परचम लहराएगा.

इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह, प्रकाश राज, धनंजय गजनी, मोहित कुमार सिंह, राकेश कुमार, रितु रश्मि, अपराजिता सिंह, प्रियंका सिंह, सुष्मिता कुमारी, राजा गुप्ता, कुमार सौरभ, अमृत कुमार, धीरज कुमार, अक्षय सिंह, दीपक कुमार, अमन कुमार, जयनंदन पंडित, विशाल कुमार, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने आगामी 19 फरवरी को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित छात्र संघ चुनाव में शत प्रतिशत मतदान एवं लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का नेतृत्व आईजी अवार्डी मन्टु कुमार यादव ने किया.

रैली राजेंद्र सरोवर से शुरू होकर श्री नंदन पथ, नगर पालिका चौक, थाना चौक होते हुए पुनः राजेंद्र सरोवर में जाकर संपन्न हुई. रैली में युवाओं ने हाथों में तख्ती लिए हुए थे. जिसमें विभिन्न नारे जैसे ‘युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान’, ‘युवा छात्रों का यही सपना लोकतांत्रिक हो विश्वविद्यालय अपना’, ‘जन जन को जगाना है लोकतंत्र का महत्व समझाना है’ आदि नारे लिखे हुए थे.

युवाओं ने सभी छात्र छात्राओं से अपील की वह छात्र संघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना करें. तभी जाकर हम नव भारत का निर्माण कर पाएंगे. इस अवसर पर रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, सन्नी सुमन, विवेक कुमार, निधि शर्मा, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, गुड़िया कुमारी, नीतू कुमारी, आयुषी कुमारी, मिक्की कुमारी, संध्या कुमारी, अमृत भक्त, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: डीईओ कार्यालय को प्राप्त हुए लगभग डेढ़ सौ आवेदनों की जांच के लिए डीईओ राज किशोर सिंह ने 4 कर्मियों की टीम बना दी है. जल्द ही जिले के कोचिंग संस्थानों को रजिस्ट्रेशन संख्या मिलेगा. डीईओ ने टीम को आदेशित करते हुए कहा है कि राज्य मुख्यालय से मिले आदेशों के तहत किसी भी कोचिंग संस्थान को पहले डीईओ कार्यालय से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बताते चलें कि इसे लेकर कोचिंग संस्थानों ने आवेदन व निर्धारित ड्राफ्ट कार्यालय में जमा किया गया है. लेकिन पूर्व के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से करीब 2 साल इस पर कोई कार्य नही हुआ.

0Shares

Chhapra: छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय परिषद छपरा के स्थानीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने चुनाव न कराकर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटा है.

विवि के प्रीमियम कॉलेज राजेन्द कॉलेज, गँगा सिंह कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, एच आर कॉलेज अमनौर, राजा सिंह कॉलेज सिवान, एचआर कॉलेज मैरवा जैसे 07 महाविद्यालयों में सभी प्रत्यासियों का नामंकन रद्द कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जगदम कॉलेज, जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, आर बी जी आर कॉलेज के इलेक्शन नहीं बल्कि सेलेक्शन कर चुनाव का मजाक उड़ाया है.

विवि में मात्र पीसीवि कॉलेज, वाई एन कॉलेज, पीएन कॉलेज परसा, डी ए वी कॉलेज सिवान, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी, विद्या भवन महिला कॉलेज सिवान, कमला राय कॉलेज गोपालगंज, गोपेश्वर कॉलेज हथुआ तथा भोला प्रसाद सिंह कॉलेज भोरे, जैसे मात्र 09 महाविद्यालययों में चुनाव कराया जा रहा है.

विवि प्रमुख आशुतोष कुमार ने कहा कि विवि प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के मिली भगत से चुनाव को बाधित करने के उद्देश्य से प्रत्यासियों का नामंकन रद्द कर प्राचार्यों ने अपनी खुद के कमी को उजागर किया है. जब कॉलेज में शिक्षक ही नहीं है, वर्ग का संचालन नहीं होता है तो 75% उपस्थिति दिखाकर उनका परीक्षा फॉर्म कैसे भरा जाता है. वहीं दूसरी ओर छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि जिन विषयों में एक भी शिक्षक नहीं है वहाँ किस आधार पर स्नातक से स्नातकोत्तर तक नामंकन लिया जाता रहा है. यह जाँच का विषय है और इसके खिलाफ अब हम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे.

इस प्रेस वार्ता में विवि प्रमुख आशुतोष कुमार, जिला संयोजक रवि पांडेय, नगर मंत्री प्रतीक कुमार सहित विभाग प्रमुख सह सीनेट सदस्य अखिलेश माँझी, विभाग संयोजक आकाश कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गाय की सेवा के नाम पर कई संगठन कार्यरत है लेकिन जब सही मायने में जब गवसेवा की बात आती है तो कोई नही दिखता. पिछले सात दिनों से शहर के माधो बिहारी लेन में कुछ छात्र एक बीमार गाय की सेवा कर रहे है. गाय के इलाज से लेकर उसके खाने की व्यवस्था छात्राओं से चंदा व अपने पॉकेट मनी से कर रहे है.

छात्र अचिन्त्य कुमार व सूरज कुमार ने बताया कि पिछले सात दिनों से हम सब गाय की सेवा कर रहे है. पिछले दिनों यह गाय बीमार अवस्था मे माधो बिहारी लेन में इंस्टीटूट के सामने दिखी थी. फिर हम सब साथियों ने सेवा करने को ठाना है. हम सब पैसा साथियों से इक्कठा कर गाय की सेवा कर रहे है.

0Shares

छपरा: नगर निगम दो हज़ार लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने जा रहा है. जिन्होंने शौचालय निर्माण के नाम पर राशि लेने के बाद भी निर्माण नहीं कराया है.

ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने लगभग पांच हजार शहरी लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के साढे सात हजार रुपये उनके बैंक खाते में दिये गये थे. जिसके बाद भी आधे से अधिक लाभुक शौचालय निर्माण नहीं करा पाय हैं. जबकि दूसरी किस्त भी उनकी पड़ी है.

शौचालय का काम पूरा करने के लिए नगर निगम ने लाभुकों से अपील की हैं कि वे पहली किस्त की राशि खर्च कर दूसरी किस्त का आवेदन दें. ताकि निगम को ओडिएफ घोषित किया जा सके. अगर लाभुकों ने शौचालय का निर्माण अगर जल्द से जल्द नही कराया तो फिर नगर निगम से नोटिस जाने के बाद उन्हें निगम के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.

0Shares