Chhapra: ITBP के जवान भारत और चीन की सीमा पर मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में जुटी है. नक्सल प्रभावित छतीसगढ़ में भी आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात है. देश की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी सदा समर्पित है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र सरकार के द्वारा सेना और अर्द्ध सैनिक बालों के जरूरतों को पूरा किया जा रहा है उसने जवानों के हौसले बुलंद होते है. ऐसे में हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर है. उक्त बातें ITBP के डीजी आरके पंचनंदा ने कही.

बताते चले कि छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन करने छपरा पहुंचे थे.

गृह मंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम समेत विधायक और विधान पार्षद के साथ साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: देश में आर्थिक आज़ादी के लिए स्वदेशी जागरण मंच कार्य कर रहा है. देश में कई ऐसे कार्य हो रहे है जिसका श्रेय स्वदेशी जागरण मंच को जाता है. जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर मंच के प्रयासों का नतीजा है कि हृदय रोग के इलाज के लिए जरूरी स्टंट आज सस्ते दाम पर उपलब्ध है. जिससे चिकित्सा में आने वाली खर्च कम हुई है. उक्त बातें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा ने दो दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र में कही. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहे इसके लिए मंच कार्य कर रहा है.

वही आनंद शंकर पाणिग्राही ने कहा कि वैश्विक बदलाव में भारत पर पड़ने वाले असर पर स्वदेशी जागरण मंच कार्य कर रहा है.

प्राचार्य अरुण सिंह ने कहा कि विदेशी सामानों को बढ़िया बताने का ही नतीजा है कि देश गुलाम हो गया था. विदेशी शक्तियां भारत के भाव को गिरा रही है. ऐसे में स्वदेश अपना कर ही स्वावलंबन मिल सकता है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच आर एसएस का अनुषांगिक संगठन है. उन्होंने कहा कि स्वदेश को अपनाने में सभी को आगे आना चाहिए. स्वदेशी सामानों को अपनाना और दूसरों को प्रेरित करना चाहिए.

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, रजनीश सुधाकर, कौशलेन्द्र गिरि आदि उपस्थित थे.  

0Shares

डोरीगंज: मुफ़सिल थाना क्षेत्र के साढा बायपास रोड स्थित रामनगर ढाला के समीप बाईक पर सवार पीछे बैठी 65 वर्षीय वृद्ध एक महिला का ट्रक के नीचे आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूत्रो के मुताबिक़ मृत वृद्ध महिला गरखा थाना क्षेत्र के रेड़िया गाँव की निवासी बताई जा रही है.प्रत्यक्षदर्शी सूत्रो के मुताबिक घटना शनिवार दिन के साढे तीन बजे की बताई जाती है.

प्राप्त  जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला 20 वर्षीय अपने नाती सोनू कुमार के साथ बाईक पर सवार गरखा से छपरा किसी डाक्टर के पास ईलाज कराने आई थी. जिसकी छपरा से घर वापसी के दौरान रामनगर ढाला के समीप पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाईक को ठोकर मार दी. जिसके कारण महिला नीचे गिर गयी और ट्रक के नीचे आ गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी.

वही उसका नाती सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया. वही घटना की सूचना पर पहुँची मुफस्सिल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया.

वही इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. सूत्रो के अनुसार वृद्धा को 4 लड़की व 2 पुत्र है. जिनकी शादियाँ हो चूकी है.

0Shares

Chhapra: जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में भागवत विद्यापीठ में आयोजित छपरा जिला (अंडर 15 बालक एवं बालिका ) शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन शनिवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुकुल क्लासेज के निदेशक व संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह एवं भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ ए के सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सिन्हा ने प्रतिभागियों को यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया. जबकि संजीव कुमार सिंह ने दोनों वर्गों के प्रथम पांच विजेताओं को कुल पांच हज़ार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, सह सचिव सौरभ भारती, कौशलेंद्र कुमार एवं दिलीप चौरसिया ने सभा को संबोधित किया. स्वागत भाषण संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया जबकि मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया.

प्रतियोगिता में कुल 94 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. जिसमें भागवत विद्यापीठ, इंपीरियल पब्लिक स्कूल, ब्रज किशोर किंडरगार्टेन, छपरा सेंट्रल स्कूल, अरविंद पब्लिक स्कूल, एसडीएस पब्लिक स्कूल, जे डी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, गुरुकुल पब्लिक स्कूल सहित करीब 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कुमार शुभम के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे.

बालिका वर्ग
अनु कुमारी (2) ने श्वेता जायसवाल(1) को , सुहानी प्रिया(2) ने कशिश कुमारी (1) को , सुमेधा श्री (2) ने संस्कृति गुप्ता (1) को, वर्षा (2) ने श्रेया सोनी (1) को, हर्षिता (1) ने शिवानी वर्मा(0) को , पूजा कुमारी (1) ने सृष्टि (0) को तथा प्रेरणा दत्ता (1) ने विभूति जीत (0) को हराया ।

बालक वर्ग
निशांत कुमार (2) ने अभिज्ञान अर्जित (1) को , अजीत कुमार (2) ने राहुल राज(1) को , रमन सिंह (2) ने पवन कुमार श्रीवास्तव (1) को, अमनदीप कुमार (2) ने रोहित कुमार सिंह (1) को, रत्न हरि ओम (2) ने अंबर श्रीवास्तव (1)को, अर्पित शर्मा (2) ने रुपेश कुमार (1)को , आयुष कुमार सिन्हा (2) ने ताहिर हुसैन (1) को , फरहान रजा (2) ने उत्कर्ष कुमार (1) को , सत्यम (2) ने हर्ष आर्यन (1) को, विभव पांडेय (2) ने हसन रजा (1) को , सुमित कुमार (2) ने आयुष (1) को हराया ।
पुरस्कार वितरण दिनांक 22 अप्रैल को अपराहन 3:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: स्वदेशी जागरण मंच की बिहार इकाई का दो-दिवसीय प्रान्तीय विचार वर्ग आज से स्थानीय डॉ आर एन सिंह कॉलेज, कटरा नेवाजी टोला में आयोजित होगा. दो-दिवसीय प्रान्तीय विचार वर्ग का आयोजन पहली बार छपरा में हो रहा है. विचार वर्ग में पूरे बिहार से सभी जिलों के प्रतिभागियों को सम्मिलित होना है, लगभग 150 प्रतिनिधि के भाग लेने की संभावना है.
 
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा और राष्ट्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदाशंकर पाणिग्रही शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह करेंगे.
 
मंच के बिहार के प्रदेश सह संयोजक यदुनन्दन प्रसाद एवं सारण जिला संयोजक हर्षुल ब्रजेश ने बताया कि विचार वर्ग में दो दिनों में स्वदेशी की अवधारणा से संबंधित अनेक विषयों पर चर्चा होगी एवं आगामी कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा.
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने लूट व हत्या के मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को गरखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से बंधन बैंक कर्मी से गत दिनों हुई 59 हजार रुपये लूट में से 35 हजार रुपया बरामद किया हैं साथ ही दो देशी कट्टा, दो मोबाईल, दो जिंदा गोली, एक अपाची मोटर साइकिल और एक लूटी हुई लैपटॉप को बरामद किया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के महुआ गाछी से डकैती की योजना बनाने को लेकर अपराधियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी ज्वाला प्रसाद गुप्ता, तेलपा मुहल्ला के मोनू राय व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारक पुर गांव के रिंकू कुमार को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ज्वाला प्रसाद व मोनू राय पर पूर्व में भी कई मामले अन्य थानों में दर्ज है. वही इस गिरफ्तारी से पुलिस ने विगत दिनों गड़खा में बंधन बैंक कर्मी से लूटी गई 59 हजार रुपये में से 35 हजार रुपये नगद बरामद किया है.

35 हजार रुपये नगद बरामद

एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान ज्वाला प्रसाद गुप्ता के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस, डोरीगंज थाना कांड संख्या 61/18 में लूटी गई लैपटॉप, गड़खा थाना कांड संख्या 149/18 में लूट में प्रयुक्त अपाची मोटर साइकिल व 24 हजार रुपया नगद और एक मोबाइल बरामद किया गया है.

वही मोनू राय के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस, गड़खा थाना कांड संख्या 149/18 में प्रयुक्त खून लगा चाकू, 11 हजार रुपये नगद और लूट में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है.

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ज्वाला प्रसाद गुप्ता के नाम पर जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या जैसे आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज है, वही मोनू राय पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग दो दर्जन मामले दर्ज है.

अपराधी सावन महतो की हत्या में स्वीकारी संलिप्तता
एसपी ने बताया कि नयागांव थाना अंतर्गत 6 अप्रैल को लूट का पैसा के बटवारे में सावन महतो व एक अन्य साथी की हत्या में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर थानाध्यक्षक राजीव नयन, गड़खा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी के मिथिलेश कुमार, ज्वाला प्रसाद व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे एसपी ने इन सभी को पुरस्कृत करने की बात क रते हुए अपराधियों के खिलाफ एसपीडी ट्रायल चलाने की बात कही है.

0Shares

Chhapra: शहर के चौक-चौराहों पर जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगायी जाएगी. ट्रैफिक लाइट के माध्यम से यातायात को सुचारू किया जायेगा. महानगरों में सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगायी जाने वाली ट्रैफिक लाइट अब छपरा के चौक चौराहों पर भी लगायी जाएगी.

शहर के चौक चौराहों पर जब आप पहुंचेंगे तो वहां लगे लाल, हरी और पिली लाइट आपको आगे बढ़ने या रुकने का इशारा करेंगी. ऐसा होने से बगैर ट्रैफिक पुलिस के यातायात को सुचारू बनाया जा सकेगा. इस नई व्यवस्था के लिए प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. जल्द ही ट्रैफिक लाइट लगाने का काम शुरू होगा.

21 जगह लगाये जायेंगे ट्रैफिक लाइट
यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था शहर के नगरपालिका चौक, नगरथाना चौक, साहेबगंज चौक, मेवालाल चौक, सलेमपुर चौक, गाँधी चौक, भगवान् बाज़ार थाना मोड़, ब्रहमपुर पुल, दरोगा राय चौक, राजेन्द्र सरोवर, भरतमिलाप चौक, योगिनिया कोठी, भिखारी ठाकुर चौक, राजेन्द्र कॉलेज मोड़ समेत 21 स्थानों पर की जाएगी.

इसे लेकर एसपी ने 21 चिन्हित स्थानों का प्रस्ताव दिया है. सभी चिन्हित स्थानों पर बुडको के माध्यम से ट्रैफिक लाइट लगायी जाएगी. बुधवार को हुई बैठक में एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, बुडको के अधिकारी, नगर निगम के जेई समेत पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी समस्या लू की होती है. जिसकी पूरी जानकारी नहीं होने से इससे ज्यादातर लोग प्रभावित होते है. खासकर इसके चपेट में बच्चें आ जाते है. उक्त बातें रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कही. वे रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा स्थानीय एस के पब्लिक स्कूल नेवाजी टोला में आयोजित लू से बचाव एवं उपचार जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान क्लब के सदस्यों ने बच्चों को लू से बचाव के तरीके एवं इसके होने पर एकाएक उपचार का तरीका बारी-बारी से बताया. प्रतिदिन के भोजन में प्याज, नीबूं, आम का कैरी, नीम का पत्ता एवं मिश्री, तुलसी पत्ता इत्यादि के उचित प्रयोग का तरीका भी बताया गया. इस दौरान बच्चों को प्रतिदिन कितना मिनरल विटामिन की आवश्यकता है इस पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. गर्मी के मौसम में लगातार पानी का ह्रास होता है. इसमें सादा पानी पीने से सर्वोत्तम ग्लूकोज मिला पानी लेना अच्छा होता है जो शरीर में सभी प्रकार के मिनरल विटामिन को नियंत्रित करता है. इसलिए क्लब के सदस्यों ने प्रत्येक बच्चों को ग्लूकोज मिला पानी भी बनाने का तरीका उन्हें सिखाया और पिलाया ताकि वें प्रतिदिन इसे स्वंय से ग्रहण कर सकें और निरोग रहे.

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष निकुंज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, संयुक्त सचिव निरव कुमार, मो० इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार, मो० साहेब विद्यालय के संस्थापक श्री अश्विनी कुमार वर्मा, शिक्षक शुभम् कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगमन को लेकर एनडीए गठबंधन की अहम बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. बैठक में 22 अप्रैल गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई.
गृह मंत्री जलालपुर स्थित आईटीबीपी के भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही उसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उनकी रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें सारण प्रमंडल के सभी सांसद उपस्थित होंगे. इसके लिए राजग के सभी घटक दल अपने अपने स्तर से कार्यकर्ताओं को एवम आम लोगों को सभा स्थल पर आनें का आग्रह करेंगे.

 

बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, अभय सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, जय प्रकाश यादव, हम के पूर्व प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, रालोसपा के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता, शिव जी महतो, जयचन्द प्रसाद, लोजपा के महिला सेल की जिलाध्यक्ष डाॅक्टर चन्द्रावती, नगर अध्यक्ष प्रशांत सिंह, आशीफ खाँ, सन्तोष गुप्ता, अनुरंजन कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “नमामि गंगे” के तहत शहर के लोकमान्य उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच गंगा को अविरल तथा स्वच्छ बनाएं रखने के लिए जागरूकता फैलाई. इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने गंगा की महता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इस मुहिम से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही हैडंबिल के माध्यम से गंगा को अविरल कैसे रखे और उससे होनेवाले लाभ पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि गंगा का जल इतना शुद्ध होता है कि इसमें बैक्टरिया तक नही होता चाहे पानी कितना भी पुराना क्यों न हो जाए. हमें चाहिए कि इसका क्षरण होने से बचाया जाए.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकमान्य विद्यालय के प्राचार्य जयराम साह, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, निरव कुमार, मो० साहेब,मो० इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को कई संगठन के नेताओ के साथ जिला स्कुल के प्रांगण से डीईओ पर दर्ज मुकदमे के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया.

मौन जुलूस जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक कार्यालय पहुँची जहाँ संघ के नेताओ के साथ अनुसचिव कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव अनिल मिश्रा, राकेश कुमार सिंह भी जुलूस में शामिल हुए.

संघ के नेतृत्व कर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर राजकिशोर सिंह पर लगे बेबुनियाद आरोप की अपने स्तर से जांच कराने की मांग की गई.
ताकि डीईओ को न्याय मिल सके.

मौन जुलूस में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, अमारेद्र सिंह, सुनील पांडेय, शिखा सिन्हा, तबस्सुम प्रवीण सहित कई शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा: अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाज़ार सज-धज के तैयार है. अक्षय तृतीया को लोग सोने और चांदी की खरीदारी करना शुभ मानते है. इसको लेकर स्वर्ण व्यापारियों ने ढेर सारी तैयारियां की हैं. 

इसको लेकर स्वर्ण व्यापारियों ने ढेर सारी तैयारियां की हैं. वहीं शहर में न्यू जे अलंकार ज्वेलर्स के शो रूम का भी उद्घाटन होगा. दूकान के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि उनके यहाँ कई तरह के जेवर उपलब्ध हैं. साथ ही साथ गहनों की बनवाई पर 30 % की छूट दी जाएगी.

मिलेगा गोवा ट्रिप का मौका
अक्षय तृतीया को लेकर श्री प्रकाश ओर्नामेंट्स में ने ग्राहकों के लिए सोने के खरीद पर कई योजनायें निकाली हैं. दुकान के मालिक वरुण प्रकाश ने बताया कि इस दिन गहने खरीदने पर गोवा ट्रिप जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं. जिसमें ढाई लाख से अधिक के गहनों की खरीद पर उपहार के रूप में वाशिंग मशीन , वहीं आठ लाख से अधिक की खरीदारी पर गोवा हॉलिडे पैकेज दिया जा रहा है.

0Shares