Chhapra: प्रभुनाथ महाविद्यालय परसा परीक्षा केंद्र पर जारी स्नातक पार्ट थ्री द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कदाचार करते तीन परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया.

निष्काषित छात्राओं में राजेश कुमार सिंह, तेज कुमार बैठा और राजु कुमार शामिल है. बताते चले कि परीक्षा के दूसरी पाली के दौरान जय प्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति ने औचक निरीक्षण किया. कदाचार करते तीन छात्रों को कुलपति ने निष्काषित किया.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिये अब नए PFMS फॉर्म को भरना होगा. इस फॉर्म को भरने के लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 3 दिनों का समय प्रदान किया गया है. इन तीन दिनों के अंदर ही जिले के शिक्षक अपने सीआरसीसी के माध्यम से बीआरसी और तब जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

PFMS फॉर्म भरने को लेकर आनन फानन में मंगलवार को जिला कार्यालय में सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी, वेतन वाहक की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन संबंधित PFMS फॉर्म को अविलंब भरकर जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए तीन दिन का समय दिया गया है.

इन तीन दिनों में प्रथम दिन सभी बीईओ द्वारा सीआरसीसी को इस प्रपत्र के बारे में समझाया जाएगा. जिससे कि वह अगले दिन आने संकुल स्तर के शिक्षकों का प्रपत्र भरकर बीआरसी में जमा करा सके. बीआरसी से तीसरे दिन प्रपत्र जिला कार्यालय को हस्तगत कर दिया जाएगा. जहा से यह राज्य को भेजा जा सकें.

बताते चले कि नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया में बदलाव होने वाला है. सरकार के निर्देश पर मार्च माह में ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जिला को PFMS प्रपत्र शिक्षकों से भरवाकर राज्य कार्यालय को भेजने का निर्देश जारी किया गया था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण राज्य से जारी पत्र ठंडे बस्ते में रह गया. राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान 38 में से 37 जिले का PFMS राज्य के पास प्राप्त हुआ लेकिन सारण जिले का प्रपत्र अप्राप्त है.

जिसपर आनन फानन में प्रधान सचिव द्वारा डीपीओ को तलब करते हुए अविलंब PFMS की मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने कर्णाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. जीत के बात भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है.

 

सारण के सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए है कि परिणाम निश्चित रूप से ऐतिहासिक और निर्णायक है. उन्होंने कहा कि हमें पहले से आभास था की हम बहुमत हासिल कर रहे है. जो अब परिणामों में सामने आ गए है. विरोध इसे नकारना चाह रहे थे.

इसे भी पढ़े: कर्णाटक में बहुमत की ओर BJP, पार्टी को 106 सीटों पर बढ़त

उन्होंने कहा कि कर्णाटक से पताका लहराना शुरू हुआ है जो दक्षिण के राज्यों के साथ साथ 2019 लोकसभा चुनाव में विजय को बता रहा है.

 

0Shares

Chhapra: रविवार की रात अचानक आयी आसमानी आफत में पेड़ गिरने से दबकर हुई महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन द्वारा 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया.

सदर अंचल अन्तर्गत अवधपुरा गांव निवासी मृतक कान्ति देवी के पुत्र कुश कुमार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार 4 लाख रुपये का चेक सहायता अनुदान के रूप में सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया.

इस अवसर पर महाराजगंज मुखिया राजेश्वर चौधरी के अलावा राजस्व कर्मी मनोज तथा अंचल नाज़िर जहीरुद्दीन उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला जदयू कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. बैठक को सम्बोधित करते हुये विधान पार्षद डा वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा की सभी कार्यकर्ता को सजग रहना पड़ेगा तभी जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना साकार होगा. सभी कार्यकर्ता को सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्व सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल एवम मुख्यमंत्री नाली गली पक्कीकरण योजना पर पैनी नज़र रखने की ज़रूरत है. तभी जाकर गुणवत्तापूर्वक काम हो सकेगा.

बैठक मे वरीय नेता ब्रज किशोर सिंह, बैजनाथ प्रसाद विकल, कामेश्वर सिंह, ललन देव तिवारी, मुरारी सिंह आनंद किशोर सिंह, रहीम राइन आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बीती रात आये आंधी तूफान ने शहर पर जमकर कहर बरसाया है. जगह जगह पेड़ गिरने के साथ साथ दर्जनों स्थानों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

श्री नंदन पथ में जहाँ सड़क पर क्षतिग्रस्त होकर ट्रांसफार्मर गिर गया है. वही शिशु पार्क, डांक बंगला रोड, समाहरणालय सहित अन्य सड़को से गुजर रहे विधुत तार और पोल भी गिरे है. जिनके कारण शहर में बिजली की आपूर्ति ठप्प है.

सोमवार का दिन होने के कारण विधुत आपूर्ति नही होने से घर से लेकर बाहर तक सभी काम ठप्प पड़े हैं. सबसे ज्यादा लोग पानी की समस्या से हलकान है.

उधर विधुत आपूर्ति बहाल करने को लेकर विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है. बावजूद इसके जिस प्रकार से जगह जगह पर क्षति हुई है उसके अनुसार दोपहर बाद ही विधुत आपूर्ति बहाल होने की आशा है.

0Shares

सर्किट हाउस के रस्ते में गिरा पेड़

Chhapra: रविवार देर रात करीब 1 बजे जोरदार आंधी ने लोगों की नींद उड़ा दी. अचानक आयी धूल भरी आंधी से चारों ओर घुल भर गया. हवा की रफ्तार इतनी तेज की कई मकानों के ऊपर लगे DTH, पानी की टंकी और करकट आदि उड़ गए. तेज़ हवा के बाद जोरदार बारिश भी हुई. वही कई जगहों पर बज्रपात भी हुई.

शिशु पार्क मंदिर में उड़ा पानी का टंकी
समाहरणालय परिसर में पेड़ गिरने से जेनेरेटर को पहुंचा नुकसान

आंधी में जिले के कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. जिससे कई जगह सड़क पर यातायात बाधित हुआ है. वही विद्युत आपूर्ति भी फिलहाल प्रभावित है. आंधी से हुए नुकसान का सही आकलन फिलहाल नही हुआ है. छपरा शहर के सर्किट हाउस, नेहरु स्मारक, समाहरणालय परिसर में पेड़ गिरने से संपत्ति का नुकसान हुआ है. वही श्रीनंदन पथ में ट्रांसफार्मर समेत विद्युत् पोल गिरने से आपूर्ति प्रभावित हुई है. कई जगह घरों पर लगी प्लास्टिक की पानी की टंकियां भी उड़ गयी है.    

आंधी में पेड़, दीवाल गिरने की घटनाओं में 3 लोगों के घायल होने की सूचना फिलहाल मिली है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सदरांचलान्तर्गत अवधपुरा गांव में आये भीषण आंधी में कांति देवी पति स्वर्गीय महानंद सिंह की मृत्यु पलानी के ऊपर पेड़ गिरने से हो गयी.

आंधी का कुछ ऐसा था नजारा

आंधी में जिले के विभिन्न हिस्सों में भी नुकसान की खबर है. 

समाहरणालय के मुख्य द्वारा पर गिरा पेड़
0Shares

Chhapra: खचाखच भरी भीड़ और इस तपिश में भी बच्चों के अप्रतिम उत्साह के बीच स्थानीय पार्टी क्लब में रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी और रोटरी सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोट्रेक्ट 3250 के डीआरआर रोट्रेक्टर वैभव ठाकुर तथा पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल उपस्थित थें.

इस दौरान सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्मार्ट फोन जेपीएम कॉलेज की अनुराधा सिंह तथा जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्टैंड फैन सेंट्ल पब्लिक स्कूल के छात्र आयुष रंजन ने जीता.

कार्यक्रम मे मंच संचालन रो० अभिषेक श्रीवास्तव, मो० इरफान तथा अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान छपरा टुडे डॉट कॉम के सुरभित दत्त, रेडियो मयूर के अभिषेक अरूण, दैनिक खोज खबर से विनीत कुमार, रोटेरियन अजय कुमार, विकास कुमार, राजेश जयसवाल विशिष्ट अतिथी के तौर पर उपस्थित थें.

Event के Media Partner छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त सम्मान प्राप्त करते हुए.

प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 12 – 12 पुरस्कार दिया गया.

 यहाँ देखें VIDEO

इसमें जूनियर वर्ग का पुरस्कार विवरण इस प्रकार है-
1.आयुष रंजन
2.अभिनव कुमार
3. ह्रिषिकेश प्रकाश
4. सात्विक चौहान
5.आदित्य भरद्वाज
6.अशुमन प्रकाश
7.संध्या कुमारी
8.मोहित रंजन
9.सुधाकर कुमार
10.दिक्षा कुमारी
11.नितीन कुमार
12.आशुतोष कुमार मिश्रा
13.सचिन ओझा
14.साहिल मिश्रा
15. शिवम कुमार को मिला.

इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में
1.अनुराधा सिंह
2.मुन्ना कुमार गिरी
3.मुन्ना कुमार
4.शशिकांत कुमार
5.अभिषेक सिंह
6.अमन कुमार सिंह
7.सुनिल कुमार
8.प्रदीप कुमार साह
9.विकास कुमार
10.रानी प्रवीण
11.अमित कुमार ठाकुर
12.श्वेता कुमारी
13.अजंली कुमारी
14.रजत राज्यवर्द्धन चौहान
15. अविनाश कुमार को मिला।

कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के टुन्ना कुमार सिंह, सुधांशु कश्यप, निरव कुमार, महताब आलम, खुर्शीद, मो० साहेब, आसिफ हयात, राजकुमार, सैनिक, पंकज, अलोक सिंह,अभिषेक कुमार, निकुंज कुमार इत्यादि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra:  राजदेव रंजन स्वस्थ पत्रकारिता के अद्वितीय उदाहरण थे. इस क्षेत्र से जुड़े साथियों को उनसे सीख लेनी चाहिए. उक्त बातें सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्थानीय संघ कार्यालय में शहीद पत्रकार राजदेव रंजन की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कही.

श्री सिंह ने सीवान में उनके साथ बिताये अपनी यादों को साझा किया. उन्होंने बताया कि राजदेव हमेशा अपने कार्यों के प्रति निष्ठावान रहे और पत्रकारिता को ही अपना सर्वस्व माना. वे राग द्वेष से ऊपर उठकर एक स्वस्थ पत्रकारिता करते रहे और अपने साथी पत्रकारों के प्रति जागरूक भी रहे.

इस अवसर पर शहीद राजदेव रंजन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी. मृतात्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया.

पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संघ के संरक्षक डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव, महासचिव पंकज कुमार, संगठन मंत्री जाकिर अली, प्रवक्ता नदीम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, किशोर कुमार, चंद्रशेखर कुमार आदि शामिल थे. उक्त जनाकारी प्रवक्ता नदीम अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का विवाह परसा के विधायक चंद्रिका राय की सुपुत्री ऐश्वर्या राय के साथ संपन्न हुआ. इस शादी के संपन्न होने के साथ ही लगता है सारण को एक नया लोकसभा प्रत्याशी मिल गया है.

अगले वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी ऐश्वर्या राय का नाम काफी चर्चाओं में है. सारण संसदीय क्षेत्र पर प्रारंभ से ही पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों की दावेदारी रहती है. सारण संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व कर चुके लालू यादव के बाद अब तक इस क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी तेजस्वी यादव के मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज थी. लेकिन इसी बीच तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से होने के बाद अब ऐश्वर्या राय के ही प्रत्याशी होने की आशा व्यक्त की जा रही है.
इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि राजद आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव को प्रमोट करने वाली है.जिससे सारण संसदीय क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ना तेजस्वी यादव के लिए मुश्किल था.अब ऐश्वर्या राय के बहु बनने के बाद यह मुश्किल समाप्त हो चुकी है.

शादी की शुरुआत होने के साथ ही घर में ऐश्वर्या राय के कदम शुभ माने जा रहे हैं. एक के बाद एक हो रहे शुभ संकेतों के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि सारण संसदीय सीट पर ऐश्वर्या राय की दावेदारी रहेगी. उन्हें ससुराल और मायका दोनों ही जगह का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस बात को लेकर सारण के राजद कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के परिवार से आने वाली ऐश्वर्या राय के इस संसदीय क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने को लेकर भले ही पार्टी की तरफ से एवं राजद परिवार की तरफ से घोषणाएं नहीं हुई हो, लेकिन कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात पर मुहर जरूर लगाई जा रही है कि ऐश्वर्या राय ही सारण से सांसद प्रत्याशी बनेंगी.

हालांकि फिलहाल राजद सुप्रीमों का परिवार वैवाहिक जश्न में डूबा हुआ है. इस विवाह उत्सव में और भी चार चांद लग गया जब 3 दिनों के पैरोल की मंजूरी के बाद 6 सप्ताह के लिए लालू यादव की जमानत मंजूर हो गई है.

लोकसभा के चुनाव में अभी 1 वर्ष का समय बाकी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लालू यादव की मौजूदगी में ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर आपसी चर्चा होगी. 6 सप्ताह में उन सभी बातों पर चर्चा की जाएगी जो आगामी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है. लालू प्रसाद यादव चुनावी रणनीति के एक माहिर खिलाड़ी हैं. तबीयत खराब होने के बावजूद भी उनकी नजर बिहार की राजनीति पर बनी रहती है.

0Shares

(कबीर)

वक्त के साथ प्यार के इजहार को व्यक्त करने का तरीका बदलता जा रहा है. कहीं एक अदद प्यार और बात करने को माँ तरस रही तो वही बच्चे सोशल साइटों पर लाइक, कमेंट, रिट्वीट के जाल में फंसे हुए है. अब हर दिवस मानो मोबाइल व कंप्यूटर की स्क्रीन तक सिमटता जा रहा है. अहसास भावनाएं अब सोशल साइट तक सिमट सी गयी है. एक दूसरे का देख सोशल साइट पर ग्रीटिंग्स कार्ड, शायरी और तस्वीरें तो खूब शेयर हो रही है. लेकिन गले लगाकर, आशीर्वाद प्राप्त कर आई लव यू माँ कहने वालों की संख्या बहुत कम है.

‘माँ’ जिसने मुझे जन्म दिया. ‘माँ’ जिसने मुझे बोलना सिखाया. ‘माँ’ जिसने मुझे चलना सिखाया. ‘माँ’ ने हमें बचपन से ही बड़ों को आदर करना सिखाया है. 

एक माँ ही है जिसका दिया हुआ उपकार कोई उसे वापस ना कर पाया है और ना कर पायेगा. ‘माँ’ शब्द भले ही छोटा है लेकिन बिना इस शब्द के संसार सम्पूर्ण नही हो सकता. सम्पूर्ण संसार जिसमें सिमट जाता है, वो है माँ का आँचल. यह सच है. दुनिया में ये एकमात्र ऐसा रिश्ता है जिसमें स्वार्थ नहीं, धोखे की कोई संभावना नहीं बस प्यार और दुलार होता है. हर बच्चा माँ की गोद में ही ख़ुद को महफूज़ समझता है.

हर दिल की एक ही सदा होती है ‘इस दुनिया में सब मैले हैं, किस दुनिया से आई माँ’. इंसान सबसे ज्यादा हालातों से सीखता है पर माँ हमें उन हालातों से निपटना सिखाती है. हर दुःख को अपना दुःख समझती है हर दर्द को अपना समझती है. तभी तो हर हालातों में पर्वत जैसी खड़ी रहती है.

हर कदम पर माँ का आशीर्वाद जिनके साथ है वो बहुत खुशनसीब हैं.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय महिला युवा इकाई लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की सत्र 2018-19 की नई कार्यकारणी का गठन लियो चेयरपर्सन लायन डॉ एन के द्विवेदी की मौजूदगी में रॉयल गार्डन के परिसर में सम्पन्न हुआ.

बैठक में सर्वसम्मति से मधुमिता गुप्ता को पुनः नए सत्र हेतु अध्यक्ष पद के लिए चुना गया जबकि सक्रिय सदस्य श्वेता राय को सचिव बनाया गया. वही सबीना खातून को उपाध्यक्ष, शबाना खातून को संयुक्त सचिव, प्रियंका कुमारी को कोषाध्यक्ष, नेहा सिंह को संयुक्त कोषाध्यक्ष , भारती यादव पीआरओ, हर्षाली को जॉइंट पीआरओ, शिवांगी को टेमर जबकि पूजा गुप्ता को टेल ट्विस्टर चुना गया.

वही पुनः अध्यक्ष पद के जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए मधुमिता ने कहा कि वह पिछले सत्र में रह गई कमियों को दूर करके नए सत्र में और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगी एवं समाज सेवा के क्षेत्र में फेमिना क्लब को एक नया आयाम देनी की कोशिश रहेगी.

उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट पीआरओ अली अहमद ने दी.

0Shares