डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकुलिया टोला गाँव मे अपने ही बेटे एवं पोते द्वारा लाठी डंडे से पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर देने का मामला प्रकाश मे आया है.

इस संबंध मे मृत वृद्ध 80 वर्षीय जगलाल साह के मंझले पतोहु बेबी देवी ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि दरवाजे पर जगलाल साह ने एक चापाकल गड़वाया था. जिसपर पानी भरने के विवाद मे उनके बड़े बेटे लखन साह, पोते जितेन्द्र साह, रवि साह एवं पतोहु गुड्डी देवी ने लाठी डंडे से लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे छपरा एक निजी नर्सिंग होम मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के क्रम मे उनकी मृत्यु हो गयी.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं मामले की छानबीन की जा रही है.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के ई – किसान भवन मे आत्मा सारण के तत्वावधान मे प्रखण्ड स्तरीय किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन छपरा स्थानीय विधायक सी एन गुप्ता ने किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन मे श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवम बिहार सरकार किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए कृत संकल्प है. इसके लिए सरकार किसानों को हर संभव मदद कर रही है एवं संसाधन उपलब्ध करा रही है.

इस अवसर पर सदर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी केशव कुमार सिंह ने किसानों की आमदनी दुगनी कैसे हो इसके विषय मे किसानों को जानकारी दी.

इस अवसर पर मुख्य रुप से प्रमुख विधा देवी, उप प्रमुख सोनु सिंह, पशुपालन पदाधिकारी ज्योति शरण श्रीवास्तव, समन्वयक राजाराम राय सहित प्रखण्ड के सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान में पुलिस ने एक बुलेरो चालक को धर दबोचा है. पुलिस ने बुलेरो की सीट के नीचे से छुपाई गयी शराब जब्त की. बुलेरो एक बारात में जा रही थी.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि जनता बाजार थाना पुलिस द्वारा मिर्जापुर के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

वाहन जाँच के दौरान पुलिस को देख बारात जा रहा एक बुलेरो चालक अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने उसका पीछा किया. उस पर बैठे बाराती तो भागने में सफल रहे, मगर बुलेरो सहित चालक पकडा गया. वाहन जांच के दौरान बुलेरो के सीट के नीचे शराब रखा हुआ था. पकडा गया चालक अपने को बनियाँपुर थाना क्षेत्र के हरपुर छतवाँ गाँव निवासी शैलेश प्रसाद बताया है.

0Shares

Chhapra: JEE MAINS 2018 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें छपरा के भी कई छात्रों ने क्वालीफाई कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. पिछले बार के मुकाबले इस बार का परिणाम और भी बेहतर है.

छपरा के शारदा क्लासेज से पढाई कर रहे 10 छात्रों ने JEE MAINS की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. इन छात्रों में देबोमय को सबसे ज्यादा 131 अंक मिले हैं. वहीं नवीन कुमार ने 97, एकता ने 91 अंक अर्जित कर क्वालीफाई किया. इसी तरह शारदा क्लासेज से ही अम्मर हुसैन, आदित्य राज, अलोक कुमार, अविनाश कुमार, अतुल कुमार, रंधीर कुमार और पियूष कुमार ने जेईई मेंस की परीक्षा में क्वालीफाई कर संस्था का नाम रौशन किया है.

इन छात्रों के सफल होने पर संस्था में भी ख़ुशी का माहौल है. शारदा क्लासेज के डायरेक्टर वसुमित्र सिंह ने बताया कि यह छात्रों के मेहनत का ही फल है. इसी वजह से उन्हें इस परीक्षा में सफलता हासिल हुई हैं.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब ने श्रमिक दिवस पर अपनी गतिविधियों से मज़दूर और कमज़ोर वर्ग के लोगों का न केवल दिल जीता बल्कि साथ ही साथ रिक्शा, टेम्पो एवं ठेला चालकों को सम्मानित कर उनकी आंखें नम कर दी.

लियो क्लब के सदस्यों से स्थानीय नगरपालिका चौक पर भीषण गर्मी में सर्वप्रथम संतरे के जूस, मिश्राम्बु, और शीतल पेय जल रिक्शा चालकों को पिलाये उन्हें शुभकामनायें दी गयी और उनके बीच फलों का वितरण किया. इसके पश्चात मज़दूरों के बीच मिठाई का वितरण किया गया और अन्त में कार्यक्रम का समापन रिक्शा, ऑटो व ठेला चालकों के मध्य अंगवस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित कर किया.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि मज़दूर वर्ग हम सबों के जीवन में एक अहम अंग है चाहे वो व्यापार हो अथवा रोजमर्रे की ज़िन्दगी हमें इनकी आवश्यकता रहती ही रहती है. तो फिर क्यों न इनके प्रति हमारे विचार उदार हों और इन्हें सम्मानित जैसे कार्यक्रम होते रहें. श्री अग्रवाल ने बताया कि रेस्टुरेंट मे से निकलते वक़्त वेटर को पैसे देने अपनी शान समझते हैं और कमज़ोर मज़दूर वर्ग जो अपने खून और पसीने की कमाई से अपना जीविका चलाते हैं उनसे भाव मोल करते हैं. जो की बेहद अनुचित है.

0Shares

Chhapra: बिहार चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पहल पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य भर में 141 स्थानों पर E-Waste कलेक्शन सेंटर की स्थापना की है. जिसमे छपरा शहर के तीन स्थानों पर E-Waste कलेक्शन सेंटर बनाये गए है.

शहर के नगरपालिका चौक, गाँधी चौक, और साहेबगंज स्थित लोहा मंदी में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है. इन कलेक्शन सेंटरों की जिम्मेवारी अलग अलग एजेंसी को दी गयी है. क्विक टेक सर्विस लोहा मंडी, ए वी कम्युनिकेशन गाँधी चौक और आईटी सर्विस नगरपालिका चौक को सेंटर बनाया गया है.   

0Shares

Chhapra: सारण के नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पदभार ग्रहण कर लिया है. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कक्ष में 55वें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को उप विकास आयुक्त ने पदभार ग्रहण कराया.

पदभार ग्रहण करने के दौरान जिलाधिकारी श्री सेन ने बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करना एवं जिले में चल रहे विकास योजनाओं को समय पर पूर्ण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

श्री सेन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी जिससे कि जिले का नाम उच्च पायदान पर जा सके. साथ ही साथ जनता की समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाएगा. इसके अलावे जिले में विधि व्यवस्था को भी कायम रखा जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. आने वाले दिनों में बरसात का मौसम है. जिसको देखते हुए जिले बाढ़ से निपटने के लिए पदाधिकारियों के साथ मिलकर एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. जिससे कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ से जनमानस को राहत दी जा सकें.

बताते चलें कि विगत 30 अप्रैल को सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद खाली हुआ था. इसके पूर्व ही सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सुब्रत कुमार सेन को सारण का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया. सेवानिवृत्त होने के कारण विगत दिनों हरिहर प्रसाद द्वारा उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा को संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया था.

0Shares

छपरा: शब-ए-बारात को लेकर सरकारी विद्यालय में मुस्लिम शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ छात्र छात्राओं को अवकाश दिया गया है. 2 मई को शब-ए-बरात को लेकर मुस्लिम शिक्षक शिक्षिकाओं के अवकाश को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है.

जारी पत्र में यह उल्लेख है कि चंद्र दर्शन के कारण शबे बरात की छुट्टी 1 मई को निर्धारित थी. जिसको लेकर मुस्लिम शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए 2 मई को इनके लिए अवकाश घोषित किया गया है.

इस अवकाश को लेकर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, अवर निरीक्षक पदाधिकारी एवं सभी प्रधानाध्यापकों को इस बाबत सूचना दी गई है.

0Shares

शहर भर में मजदूर जैसे दर-बदर कोई न था,
जिसने सबका घर बनाया, उसका घर कोई न था…

सुबह-सुबह शहर के कई ऐसे स्थान है जहां मजदूर इकट्ठे होकर मजदूरी ढूंढते दिखते है. प्रतिदिन सुबह शुरू होने वाला यह संघर्ष शाम में घर के चूल्हे को जलाने और बच्चों को पालने के लिए होता है. किसी दिन मजदूरी नही मिली तो फिर उस दिन बच्चे भूखे सोने पर मजबूर हो जाते है. एक एक ईंट जोड़ कर दूसरों के घरों को बनाने वाले मजदूर खुद प्रतिदिन घर में चूल्हा जले इसलिए सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते है.

रोजाना काम की तलाश में घंटों खड़े रहते है. लोग आते है मजदूरी का मोल भाव होता है, अगर बात बनी तो घर मे चूल्हा जलेगा नही तो नही.

बात जब मजदूर दिवस की हो रही है तो यह कहने में कोई संकोच नही होगा कि यह एक मात्र ऐसा दिवस है जिस दिन जिसके लिए कार्यालयों में अवकाश होता है वह काम कर रहा होता है. अगर मजदूर दिवस के दिन कोई मजदूर छुट्टी मनाए तो उसके घर शायद चूल्हा ना जले.

इस दिन बड़े आयोजन होते है, मजदूरों के संघर्ष और अन्य मुद्दों पर केवल बातें होती है, कार्यक्रमों का आयोजन होता है. मजदूरों के लिए बड़े बड़े बातें कही जाती है. किन्तु सच्चाई यह है कि मजदूर अपने हाल पर बेहाल है.

दुनिया के कई देश 1 मई को मजदूर दिवस मनाते हैं. भारत में पहली बार 1 मई 1923 को हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया था. 1 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है.

मजदूर दिवस की शुरुआत कनाडा में 1972 में हुई. यह मजदूरों के अधिकारों की मांग के लिए शुरू किया गया था. मजदूर दिवस को उत्सव के रूप में पहली बार अमेरिका में 5 सितंबर 1882 को मनाया गया. दुनिया के कई देशों में मजदूर दिवस ‘मई डे’ के रूप में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत शिकागो से हुई थी. मजदूरों ने वहां मांग की कि वे सिर्फ 8 घंटे काम करेंगे. इसके लिए उन्होंने कैंपेन चलाया, हड़ताल और प्रदर्शन भी किया.

हर साल की तरह आज भी सत्ता जहाँ मजदूरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपा आत्ममुग्ध होगी तो वही विपक्ष और बुद्धिजीवी समाज मजदूरों की दुर्दशा, उनके सम्मान पर लच्छेदार बाते कर खुद को गौरवान्वित करेगा.

आज सार्वजनिक छुट्टी होने के वजह से अधिकारी और नेता तो आराम करेंगे पर मजदूर, मजदूरी करने जरूर जायेगा क्योकी अगर वह भी छुट्टी मनाये तो शायद उसके घर में शाम में चूल्हा न जल सके.

 

0Shares

Chhapra: सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए. जिले में 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने अपनी एक अलग छवि बनाई. सोमवार को उन्होंने अपना पदभार डीडीसी रौशन कुशवाहा को सौंप दिया.

जिलाधिकारी के सेवानिवृत होने के पूर्व ही राज्य सरकार ने नए डीएम के नाम की अधिसूचना जारी कर दी थी. नये जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन आज पदभार ग्रहण कर सकते है.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में युवती से गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित द्वारा दर्ज की गई है. प्राथमिकी में लोगों को नामज़द किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवती अपने गांव में आई बारात को देखने गयी थी इसी बीच कुछ युवकों ने बहला फुसलाकर उसे खेत मे ले गए और दुष्कर्म किया.

युवती के द्वारा घरवालों से इस बात की शिकायत किए जाने पर घरवाले उसे लेकर स्थानीय थाना पहुंचे. जहां से प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाना को अग्रसारित कर दिया गया.

घटना के बाद महिला थानाध्यक्ष इंदिरा रानी ने उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल में प्रस्तुत किया. जहां पीड़िता का एक्सरे रिपोर्ट तैयार कर उसका फिजिकल चेकअप किया गया. मेडिकल टेस्ट करने वाले चिकित्सक ने बताया कि जांच के लिए रिपोर्ट को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने आखिरकार सत्र 2013-16 स्नातक पार्ट थ्री की लंबित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया.

छात्र लम्बे समय से इस परीक्षा का इंतज़ार कर रहे थे. लंबित परीक्षा को कराने को लेकर छात्रों ने लगातार आन्दोलन भी किया. परीक्षा का ना होना राष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्ख़ियों में रहा. हालांकि अब जब परीक्षा के शेड्यूल जारी कर दिए गए है छात्रों ने राहत की सांस ली है.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी शेड्यूल में ओनर्स परीक्षा 10 मई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर कुल 6 ग्रुप बनाए गए हैं. परीक्षा 23 मई तक चलेगी.

जिनमें ग्रुप ए में एकाउंट्स, होम साइंस, म्यूजिक, फिलॉस्फी, आई एफ एफ

ग्रुप बी में मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी

ग्रुप सी में AIH&C, हिस्ट्री, भोजपुरी, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत, उर्दू

ग्रुप डी में फिजिक्स
ग्रुप ई में केमिस्ट्री और साइकोलॉजी.

ग्रुप ऐफ में बॉटनी, जियोग्राफी और जूलॉजी रखे गए हैं.

 

 

0Shares