आंधी से टूटा पोल और तार, बिजली गायब, लोग पानी के लिए हलकान

आंधी से टूटा पोल और तार, बिजली गायब, लोग पानी के लिए हलकान

Chhapra: बीती रात आये आंधी तूफान ने शहर पर जमकर कहर बरसाया है. जगह जगह पेड़ गिरने के साथ साथ दर्जनों स्थानों पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

श्री नंदन पथ में जहाँ सड़क पर क्षतिग्रस्त होकर ट्रांसफार्मर गिर गया है. वही शिशु पार्क, डांक बंगला रोड, समाहरणालय सहित अन्य सड़को से गुजर रहे विधुत तार और पोल भी गिरे है. जिनके कारण शहर में बिजली की आपूर्ति ठप्प है.

सोमवार का दिन होने के कारण विधुत आपूर्ति नही होने से घर से लेकर बाहर तक सभी काम ठप्प पड़े हैं. सबसे ज्यादा लोग पानी की समस्या से हलकान है.

उधर विधुत आपूर्ति बहाल करने को लेकर विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है. बावजूद इसके जिस प्रकार से जगह जगह पर क्षति हुई है उसके अनुसार दोपहर बाद ही विधुत आपूर्ति बहाल होने की आशा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें