Chhapra: केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का हर तबका लाभान्वित हो रहा है. सरकार ने चार साल के कार्यकाल में आम आदमी की जरूरतों को पूरी करने की हर संभव कोशिश की है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बुधवार को परिसदन में पत्रकारों से कही.

उन्होंने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए इन्हें अबतक का सबसे बेहतरी कदम बताया. स्वास्थ्य के क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों से इलाज के खर्च कम हुए है. आम लोगों को सस्ती दवा मिले इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है. बड़े असाध्य रोगों के इलाज और सर्जरी के खर्च को कम किया गया है. वही अन्य योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुँचाने की कोशिशे की गयी है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों की बदौलत बिहार में लोकसभा की सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.   

एक सवाल के जबाब में उन्होंने छपरा सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या को लेकर कहा कि इसके जल्द समाधान के लिए प्रयास किये जा रहे है. जल्द ही सब कुछ सही कर दिया जाएगा.

0Shares

Patna: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी हो गया है. कार्मस में 82 प्रतिशत, साइंस में 45 प्रतिशत और आर्ट्स में 42 प्रतिशत छात्र सफल हुए है.

NEET टॉपर कल्पना कुमारी ने किया इंटर साइंस में टॉप किया है. कल्पना ने 434 अंकों के साथ टॉप किया है. अभिनव आदर्श इंटर साइंस के सेकेण्ड टॉपर रहे है. अभिनव ने 421 अंक हासिल किये है. वही मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधि सिन्हा इंटर कॉमर्स की टॉपर बनी है. कॉमर्स में  दूसरे स्थान पर गया कॉलेज की माला कुमारी  तीसरे स्थान पर मोहम्मद निषाद हैं.

इंटर आर्ट्स में कुसुम टॉपर बनीं है. इसके साथ ही अरविंद महिला कॉलेज की छात्रा पटना की प्रियांकी  मेहता दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर प्रज्ञा प्रांजल  हैं.

रिजल्ट को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किया गया है. इंटर परीक्षा में इस बार 53 फीसदी छात्र पास हुए है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 12,07,975 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. आर्ट्स में 4,55,971, कॉमर्स में 51,325 और साइंस में 6,99,851 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, वोकेशनल विषय में कुल 831 छात्र शामिल हुए थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमे प्रयोग में आने वाले प्लास्टिक को बैन करने के लिए तथा लोगों में इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

रैली शहर के राजेंद्र सरोवर से प्रारंभ होकर श्री नंदन पथ नगरपालिका चौक होते हुए जिला पदाधिकारी कार्यालय पर पहुंची जहां जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयंसेवको का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति चलाया जा रहा है. यह जागरुकता अभियान काफी सराहनीय हैं. हम सभी को प्लास्टिक की जगह कपड़े अथवा कागज का बैग का इस्तेमाल करना चाहिए तभी हम अपनी धरती को बचा पाएंगे. वरना हम लोग जिस रफ्तार से प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं यदि इस पर तत्काल रोक नहीं लगाया गया तो अगले 30 सालों में संपूर्ण पृथ्वी प्लास्टिक के कचरो से ढंक जाएगी.

तत्पश्चात रैली थाना चौक मुनिसिपल चौक से होते हुए पुन: राजेंद्र सरोवर में आकर समाप्त हुई. रैली में सभी स्वयंसेवक हाथों में एक-एक कपड़े एवं कागज के झोला लेकर लोगो को संदेश दे रहे थे कि कोई जब भी घर से बाजार करने निकले तो साथ में एक झोला अवश्य लें ताकि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम हो.

इस अवसर पर सम स्वंयसेवको में प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सन्नी सुमन, निधि शर्मा, गुड़िया, सिंकी रितेश, ममता, संध्या, मनीष, अरुण, ऐश्वर्या, इंजीनियर, अनिल, विश्वजीत, रंजीत, प्रीति, प्रियंका, गजेंदर, विशाल, मोहम्मद शमशाद, अरविंद कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने पर्यवारण दिवस के अवसर पर शहर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली एवं उक्त रैली में पर्यावरण सुरक्षा से सम्बंधित जैसे “पेड़ लगाओ देश बचाओ”, “पेड़ पौधे मत करो नष्ट, ”सांस लेने में होंगे कष्ट”
, “हरियाली फैलाओ-प्रदुषण भगाओ”, “जल है तो कल है” इत्यादि संदेशों के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक किया.

इस दौरान रैली का नेतृत्व कर रहे संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने संबोधित हुए कहा कि आज अब समय आ गया है कि हम सब पर्यावरण से प्यार और उनका आदर करना सीख लें अन्यथा आने वाली पीढ़ी प्रदुषण से त्राहिमाम करेगी और अन्य कई तरह की बीमारियों का जन्म होगा.

उन्होंने बताया कि खुली हवा में सांस तो हर कोई लेना चाहता है लेकिन पेड़ पौधे लगाने में न जाने क्यों लोग आनाकानी करते हैं जो की बेहद अनुचित है. श्री अग्रवाल ने अन्य संस्थाओं और शहर के नागरिकों से भी पेड़ पौधे लगाने का अनुरोध किया और साथ ही साथ जल संरक्षण करने की बात कही.

इसके पूर्व लियो सलाहकार एवं प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदी और लियो क्लब के पर्यावरण मंत्री अमरनाथ ने रैली निकालने से पूर्व बताया कि दिन प्रतिदिन हम सभी प्रदुषण के शिकार होते जा रहे हैं लेकिन लोग अपने रोजमर्रा की ज़िन्दगी में व्यस्त है. ज़रूरत है थोड़ा समय निकालकर पर्यावरण के विषय में भी कुछ सोचा जाये और कुछ किया जाये.

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप कुंवर जायसवाल, साकेत श्रीवास्तव, रोहित प्रधान, विकास समर, सनी पठान, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

0Shares

  • विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दी गयी कई जानकारियां

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय राम कृष्ण मिशन के परिसर में रोटरी क्लब छपरा एवं भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न मेडिसनल एवं फलदार पौधे लगाये गये. इस अवसर पर वहां के विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष के महत्व को समझाया
गया.

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आशा शरण, सेक्रेटरी डा.कन्हैयाजी वर्मा, रो.एच .के वर्मा, रो.एम के शरण, रो.पुनितेश्वर, रो०डा० सरोज कुमार वर्मा, रो० सुरेश प्रसाद सिंह, प्रो० के०के० द्विवेदी, कश्मीरा सिंह और प्रो० इन्द्रजित ब्रह्मचारी एवं महाराज स्वामी अतिदेवानन्द जी एवं स्वामी महामायानन्द जी के अतिरिक्त अन्य गण मान्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:भारत स्काउट गाइड सारण द्वारा पर्यावरण दिवस तथा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह पर रैली का आयोजन किया गया. संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के लगभग 60 स्काउट गाइड ने भाग लिया. यह रैल्ली शिशु पार्क से रवाना होकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, गाँधी चौक, कटहरी बाग होते हुए वापस शिशु पार्क में आकर समाप्त हुआ. 

स्काउट गाइड रैली में ‘वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ जैसे नारे गूँजे. रैली को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष ने स्काउट गाइड से वृक्ष लगाने की अपील की तथा राष्ट्रपति स्काउट अमन राज, प्रणब, अंकित कुमार श्रीवास्तव, सानिध्य प्रकाश तथा अभिमन्यु कुमार ने पाँच वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. रैली जिला सचिव भारत स्काउट गाइड सारण त्रिवेणी कुँवर के आदेश से निकाली गई.इस मौके पर रोहित राज,निशा कुमारी तथा अन्य स्काउट गाइड ने भाग लिया.

 

0Shares

{सुरभित दत्त}
भोजपुरी संगीत के चाहने वालों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक और निर्माता नितिन नीरा चंद्रा मधुर भोजपुरी गीत लेकर आये है. इस गाने को यूट्यूब चैनल “बेजोड़” पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज से अब तक लगभग 40 हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है.

गाने के बोल ‘सारी सारी रतिया जगावे कोयल तोरी बिरहिन बोलिया….’ भोजपुरी संगीत को एक नया आयाम दे रहा है. भोजपुरी के चाहने वालों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है. गीत के फिल्मांकन में 60 के दशक को दिखाया गया जब ग्रामोफोन पर यह मधुर गीत बज रहा होता है.

इस गीत को दीपाली सहाय ने आवाज़ दी है और आशुतोष सिंह द्वारा संगीत से सजाया गया है. वही अभिनेत्री प्रतीक्षा राय पर इसका फिल्मांकन किया गया है. फोटोग्राफी संजय खानज़ोड द्वारा की गयी है. गीत भोलानाथ गहमारी द्वारा लिखा गया है. निर्माता नीतू एन चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा है. निर्देशन नितिन नीरा चंद्रा ने किया है.

नितिन नीरा चंद्रा इससे पहले “गोरकी पतरकी रे” और ‘पहिले पहिले हम कईनी’ छठ आदि जैसे बेहद सुन्दर संगीत से सजे वीडियो बना चुके है. उन्हें उनकी फिल्म मिथिला मखान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चूका है.

यहाँ देखिये वीडियो (साभार 
https://www.youtube.com/Bejod)

0Shares

Chhapra: शराब के व्यवसाय कर रहे लोग तमाम रोक के बाद भी इस कार्य में लिप्त है. पुलिस समय समय पर इनके खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तार भी कर रही है. बावजूद इसके इस व्यवसाय में जुटे लोग मानने को तैयार नहीं है.

सोमवार को सारण पुलिस ने अवैध देसी शराब का व्यापार कर रहे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की. नगर, भगवान बाजार, मुफ्फसिल और रिविलगंज थाना के द्वारा छपरा शहर से सटे दियारा इलाकों में संयुक्त कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई में दियारा इलाके में अवैध देसी शराब की 25 भठ्ठीयों को ध्वस्त किया गया. साथ ही 5 हजार लीटर निर्मित और अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया. वही 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर इस व्यवसाय में जुटे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. दियारा इलाके में चार थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की है जिसमे निर्मित और अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट करते हुए 25 भठ्ठीयों को ध्वस्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: देश व समाज के चतुर्दिक विकास में चित्रांश परिवारों का अहम योगदान रहा है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यों में इन परिवारों ने अपने संगठन कायस्थ महासभा एवम श्री चित्रगुप्त समिति के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किया है और आज भी एक सकारात्मक व ईमानदार कोशिश के साथ कर भी रहा है.
उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने रविवार को श्री चित्रगुप्त समिति एवं महासभा की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित बैठक सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही.

समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा के आवासीय परिसर के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव ने की तथा संचालन महासभा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा ने किया.

अपने अभिनंदन के प्रत्योत्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहाय ने कायस्थ महासभा के ऎतिहसिक तथ्यों को रखते हुए इसके कार्यों और उपलब्धियों को सविस्तर से रखा तथा बताया कि जब जब इस संस्था पर कुछ आंच या संक्रमण का दौर आया तब तब बिहार के चित्रांश परिवारों ने इस दौर से बाहर निकाला तथा इसकी मजबूती प्रदान की.

उन्होंने छपरा की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह से मेरा लगाव है तथा रिश्ते भी कायम है।. उन्होंने चित्रांश परिवार के लोगों से अपील की कि समाज व देश के बेहतरी के लिए सक्रिय योगदान दे तथा सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले. साथ ही, संगठन को आगे बढ़ाने का प्रयास करे.

इसके पूर्व समिति के सदस्य डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का परिचय करते हुए उनके कार्यों से संबंधित कई उपलब्धियों को रखा तत्पश्चात श्री चित्रगुप्त समिति के तरफ से विमल कुमार वर्मा तथा कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार वर्मा व सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहाय को बुके एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

वहीं समिति के महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा को भी कायस्थ महासभा के संरक्षक मंडल के सदस्य बनने पर कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।.

इस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि हमें गर्व है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छपरा की महत्ता को तरजीह दी और सात सदस्यीय संरक्षक मंडल में जगह दिए जिसके लिए हम उनके प्रति आभारी है.

बैठक में समिति के संयुक्त सचिव विमल कुमार वर्मा ने गत बैठक के कार्यवृत को रखा जिसे सर्व सम्मत से संपुष्ट किया गया.
तत्पश्चात घोषणा की गई कि समिति की अगली बैठक आगामी 1 जुलाई को होगी.

इस मौके पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र नारायण मल्लिक, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा, राकेश नारायण सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, भूपेश नंदन, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक रंजन, मनमोहन कुमार, शशि रंजन आदि उपस्थित थे.

बैठक के अंत में समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता सलोना प्रसाद के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्यों ने रविवार को साहेबगंज खनुआ पर जरूरतमंद रोजदारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.

इस अवसर पर रौशन, जरीना, कौसर जहां, हुस्ना आरा, अहमद को क्लब की तरफ से खाद्य सामग्री दी गई.

इस दौरान रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रोजेक्ट चैयरमैन आसिफ हयात एवं मो० साहेब, अध्यक्ष निकुंज कुमार, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक कुमार, मो० इरफान अंसारी, यश झुनझुनवाला आदि उपस्थित थें.

0Shares

  • भूमि विवाद का किया निराकरण
  • बाढ़ सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोगो को किया जागरूक

Chhapra: शनिवार की सुबह से ही सदर सीओ विजय कुमार सिंह पूरे एक्शन मे दिखे. सुबह से लेकर शाम तक कई कार्यों का निष्पादन किया. सदर ब्लॉक स्थित बाढ़ सुरक्षा सप्ताह एक जून से सात जून के मद्देनजर जागरूकता पर्ची बांटकर लोगों को जागरूक किया. बाढ़ मे सुरक्षित रहने हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

तत्पश्चात I.O.L पाइप लाइन बिछाने मे आने वाले गतिरोध को बातचीत के माध्यम से खत्म किया और रविवार से काम शुरू करने को कहा. वहीं सदर सीओ दोपहर के समय छपरा स्टेशन के समीप पहुंचे और वहाँ पइन में मिट्टी भरने पर रोक लगाया और मापी के पश्चात ही कार्य जारी करने का निर्देश दिया.

वहीं मुफ्फसिल थाना में भूमि विवाद का निराकरण S.H.O.मुफ्फसिल के साथ किया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को राजेंद्र सरोवर मे स्नान के दौरान हुये हादसे मे मृतक के परिजन को जिलाधिकारी ने निर्देशानुसार चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गयी. बताते चलें कि शुक्रवार की संध्या मे नहाते समय डूब जाने से 12 वर्षीय बालक की हुई मृत्यु हो गयी थी.

 

0Shares

  • हमेशा बीमारियों से जूझते है बच्चे-बूढ़े-जवान
  • वार्ड पार्षद से मिलता है सिर्फ आश्वासन

Chhapra: छपरा नगर निगम वार्ड संख्या चार मे स्थिति नर्क जैसी बनी हुई है. कई परिवार इस नर्क मे ज़िंदगी बिताने को मजबूर है. तस्वीर मसूमगंज मुहल्ले देवी स्थान के पास का है. जहां सड़क और नाला निर्माण तो वर्षों पहले हुआ लेकिन ट्रैक्टर के आवागमन से महीनो मे टूट गया. नाला टूट जाने से पूरे मुहल्ले के नाले का पानी खाली पड़ी जमीन मे इकट्ठा होता है.

स्थानीय निवासी विवेक राज ने बताया कि नाले का पानी जमा होने से यहाँ जीना मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति विगत कई सालों से बनी हुई है. कभी-कभी नाले का पानी रोड पर आ जाने से आने-जाने मे भी बहुत परेशानी होती है. इस जलजमाओ से हमेशा बच्चे-जवान-बूढ़े बीमारी से जूझते रहते है.

उन्होने बताया कि इलैक्शन मे स्थिति से निपटे के लिए वार्ड पार्षदों द्वारा आश्वासन दिया गया. इलैक्शन के बाद नापी भी कराई गयी. लेकिन बजट का हवाला देते हुये अब तक कोई कार्य नही हुआ है. मुहल्ले का बुरा हाल है. मुहल्लावासी नर्क मे जिंदगी गुजर बसर करने को मजबूर है.

0Shares