Chhapra: पिछले दिनों से आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने मुहीम शुरू कर शहर के तमाम वैसी सड़कों और गलियों की तस्वीरें आपतक पहुंचाई जहाँ जलजमाव एवं अन्य समस्याएँ है. हमारी कोशिश है कि हम आपकी समस्याओं को प्रशासन, नगर निगम तक पहुंचाए.

 

हमारी मुहीम के बाद देर से ही सही नगर निगम की नींद खुली है. नगर निगम के नगर आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों और जमादारों कोई आदेश जारी कर बरसात के पूर्व नालियों के सफाई करने को निर्देशित किया है. पत्र में सभी सफाई निरीक्षकों को कहा गया है कि वे जलजमाव के स्थानों को चिन्हित कर वहां के नालियों को साफ़ कराना सुनिश्चित करें एवं इसका पूर्व पर्यवेक्षन भी करें. विशेष रूप से मालखाना चौक से थाना चौक होते हुए नगरपालिका तक सड़क के दोनों ओर बनी नालियों की सुराख़ को साफ़ रखने के निर्देश दिए गए है. साथ ही हथुआ मार्केट में जलजमाव ना हो इसके लिए नाले की सफाई नियमित करने के आदेश दिए गए है.

इसके अतिरिक्त गुदरी बाज़ार, काशी बाज़ार मजार के पास, लल्लू मोड़ से थाना रोड, भगवान बाज़ार स्टेशन रोड, मालखाना चौक से हॉस्पिटल तक, नगरपालिका चौक से योगीनिया कोठी, दलदली बाज़ार रोड से मौला मस्जिद, सरकारी बाज़ार से खनुआ तक, पंकज सिनेमा रोड, नई बाज़ार समेत तमाम वैसे जगह जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन होती है को ससमय साफ़ करने के आदेश दिए गए है.

आपको बता दें कि गुरुवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने हथुआ मार्केट के जलजमाव की तस्वीर भी आपतक पहुंचाई थी. जिसके बाद अब नगर निगम हरकत में आया है और बरसात और जलजमाव से निपटने के लिए पूर्व उपाय करने के आदेश दिए है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल के सभागार में शहर के सभी निजी विद्यालयों के निदेशक एवं कर्मचारियों की आपात बैठक हुई. जिसमें CBSE के संबद्धता रखने वाले उपस्थित सभी सदस्यों ने सामूहिक निर्णय लिया कि सत्र 2018-19 मे विद्यालय के नियमित रुप से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का नामांकन करेंगे. क्योंकि इनका कोचिंग छोड़ दिया जाए तो शायद कोई ऐसा कोचिंग नहीं है जो विद्यार्थियों के भविष्य उनकी गुणवत्ता तथा अनुशासन पर चिंतन कर सके.

शहर के तमाम अभिभावकों से भी अपील की गई कि अपने बच्चों के प्रति सजग रहें तथा 11वीं में नामांकन हेतु स्वयं मान्यता प्राप्त विद्यालयों का चुनाव करें. जिसमें आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहे. किसी भी बिजोलिया के बहकावे या प्रलोभन में नहीं आयें. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी अभिभावक विद्यार्थी के परेशानी को विद्यालय प्रशासन तथा उनकी परेशानियों को दूर करने की प्रयास करे. साथ ही वैसे विद्यार्थियों पर निर्णय लिया गया कि किसी कारण वश कोई विद्यालय टी.सी देता है तो अगला विद्यालय विद्यार्थियों का नामांकन नहीं करेगा जब तक पिछले विद्यालय से संपर्क नहीं कर लेता हो.

इस अवसर पर बैठक में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर हरेंद्र सिंह, होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव एस के वर्मन, जे डी पब्लिक स्कूल के निदेशक पीवी सिंह, संत जोसेफ स्कूल के निदेशक देव कुमार सिंह, एस एस एकेडमी निदेशक मनोज कुमार, ए एन डी पब्लिक स्कूल से मनोज कुमार पांडे, आर एम पी स्कूल से एमके पांडे उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विकास, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण चीजों पर चर्चा नही हो रही है. मोदी सरकार हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के प्रभारी सचिव राजेश लिलोठिया ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि केंद्र की मौजूदा बगैर प्लांनिग के फैसला लेनी वाली सरकार आम जनता को परेशान कर रही है. जिसका उदाहरण नोट बंदी है. 500-1000 के नोट बंद करने से भष्टाचार पर तो लगाम नही लगा सकी. दो हज़ार का नोट लगाकर यह सरकार ने भष्टाचार को बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि मैं बिहार के सभी जिले में घूम रहा हूँ. लोगों के घर जा रहा हूँ. सब लोग मोदी सरकार से खफा है. सबसे ज्यादा दलित समाज चिंतित है. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गयी है.

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर छपरा टुडे डॉट कॉम के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में गठबंधन के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. बिहार की 40 सीटों पर बहुमत हासिल करेगी. कांग्रेस अनुभवी के साथ साथ युवाओं पर भरोसा करेगी.

बिहार का प्रभारी बनाये जाने पर श्री लिलोठिया ने राहुल गांधी का धन्यवाद देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मुझे बड़ी जिम्मेवारी दी है. पूरे विश्व के अंदर अपनी सभ्यता और संस्कृति के नाम से पहचाना जाता है बिहार.

विगत दिन हुए नोक झोंक पर पूर्व मंत्री विजय शंकर दुबे ने कहा कि कांग्रेस में कोई मतभेद नही है. कांग्रेस डिसिप्लिन पार्टी है. जहां भीड़ होती है वहां धक्का मुक्की होती ही है.

इस दौरान पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान्, अशोक गगन, कमल देव नारायण, विजय शेखर चट्टान, नदींम अख्तर अंसारी, जितेंद्र कुमार सिंह के साथ साथ कांग्रेस के कई अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बताते चलें कि इससे पहले श्री लिलोठिया गुरुवार को पार्टी के संपर्क अभियान के तहत छपरा पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान पार्टी के दो गुटों में नोक झोक भी हुई. जिसे पार्टी के नेताओं ने समझा बुझा कर शांत कराया था.

0Shares

Chhapra:छपरा जंक्शन के समीप रेलवे कॉलोनी में इस भीषण गर्मी में भी रेलकर्मियों एवं उनके परिवार को रेल प्रशासन द्वारा जल की आपूर्ति नहीं की जा रही है , जिससे रेल कर्मचारियों में आक्रोश है. पहले रेलवे कॉलोनी में तीन बार सुबह, दोपहर एवं संध्या के समय पानी की आपूर्ति की जाती थी. लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन ने मनमानी तरीक़े से दोपहर की आपूर्ति बंद कर दी गई है.

इधर गर्मी के मौसम में सुबह और शाम में भी पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. किसी दिन पानी की आपूर्ति की भी जा रही है तो सिर्फ पन्द्रह-बीस मिनट के लिए ही. रेल कर्मचारियों और उनके परिवार को पीने का पानी नहीं मिल रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में रेल कर्मचारियों को पीने का पानी और अन्य कामों के लिए पानी रेल प्रशासन की नाकामियों के कारण नहीं मिल रहा है. यहाँ तक कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी कभी कभी यात्रियों को भी नहीं मिल रहा है. यदि स्थानीय रेल प्रशासन नहीं चेता और इसमें सुधार नहीं हुआ तो पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ आंदोलन करेगा। यदि रेलवे कॉलोनीवासियों को नियमित पानी आपूर्ति नहीं शुरू की गई तो प्रवर खंड अभियंता(कार्य), छपरा एवं सहायक मंडल अभियंता , छपरा को बख़्शा नहीं जाएगा. उनके ख़िलाफ़ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ मुहिम चलाएगा.

0Shares

Chhapra: दरियापुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने ट्रक से ले पंजाब से लायी जी रही शराब की बड़ी खेप को पकड़ा है. शराब ट्रक पर बेंटोनाइट पाउडर के निचे छिपाकर रखे गए थे.

बरामद शराब 400 कार्टून लगभग 3552 लीटर है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है. शराब को पंजाब से लाया जा रहा था.

पकड़ा गया ट्रक जोधपुर में रजिस्टर्ड है. शराब की यह खेप कहा ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में चार लोगों को पर नामजद और कुछ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

वही दूसरी और नगर थानाक्षेत्र के रौज़ा मुहल्ला में एक मकान से 3 कार्टून शराब बरामद, एक गिरफ्तार , मकान को पुलिस ने किया सील. वही जलालपुर थानाक्षेत्र के बिशनपुरा के एक मकान से 340 लीटर शराब बरामद, मकान को किया गया सील, एक गिरफ्तार.

0Shares

Chhapra: गुरुवार की शाम आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली. लेकिन चंद मिनटों की बारिश ने शहर में कई जगह को तालाब में तब्दील कर दिया. हथुआ मार्केट स्थित कैंपस जलजमाव होने से खरीददार और दुकानदार दोनों को दो चार होना पड़ा.

छपरा टुडे डॉट कॉम ने बारिश के तुरंत बाद कि तस्वीर को खबर के साथ अपने फेसबुक पेज पर जगह दी. पोस्ट होते ही हज़ारों की संख्या में लोगों ने उसे वायरल कर दिया. हथुआ मार्केट में जलजमाव की खबर मिलते ही छपरा नगर निगम नींद से जगा और हथुआ मार्केट परिसर मे मशीन लगाकर जलजमाव से मुक्त कराया गया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा के संयुक्त तत्वाधान में उत्तरी दहियावां टोला छपरा के स्लम बस्ती के सौ घरो में नया शर्ट एवं पैंट के कपड़े का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज एवं जेपीयू के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने किया.

इस अवसर पर स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज ने निस्वार्थ भाव से समाज निर्माण में जुटे युवाओं की इस कार्य की काफी सराहना की. जबकि डॉ त्रिपाठी ने कहा कि जब तक समाज का हर वर्ग शिक्षित नही होगा तब तक ना तो समाज और ना ही देश तरक्की कर सकता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंटू कुमार यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें स्वावलंबी बनाया जाएगा.

इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्यों में प्रिंस कुमार, मक्केश्वर पंडित, सोनाली सिन्हा, रचना पर्वत, क्षमा, प्रीति कुमारी, दीपा कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार, विवेक कुमार सिंह, सनी सुमन, रंजन यादव आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: प्रदेश, देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य मसालों के विक्रेता गोल्डी मसाले समूह की विक्रेता मीटिंग एवं लकी ड्रा के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गोल्डी ग्रुप के निदेशक सुदीप गोयंका द्वारा गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.

अपने संबोधन में श्री गोयंका ने गोल्डी की क्वालिटी चर्चा करते हुए प्रतिष्ठान की प्रगति की कामना की. कार्यक्रम में उपस्थित विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहां कि गोल्डी की प्रगति में हमारे विक्रेताओं, हलवाई और कैटर्स आदि सभी का सहयोग मिला है. गोल्डी ग्रुप के उत्पादन कानपुर जैसे शहर से निकलकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है. वही कार्यक्रम में ‘छप्पर फाड़ के उपहार योजना’ के लकी ड्रा पुरस्कारों में राकेश किराना को मोटरसाइकिल तथा अन्य को साइकिल कैमरा एवं अन्य पुरस्कार दिया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. वहीं वर्ष 2018-19 के लिए 159 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया और नए वर्ष में किये जाने वाले कार्यों को पार्षदों के समक्ष रखा गया. जिसमे शिशु पार्क का जीर्णोद्धार, निगम के इतिहासिक भवन की मरम्मती का कार्य शामिल है.

बैठक में नगर आयुक्त ने जब शहर में सफाई कर रहे NGO के बारे में बात करनी शुरू ही कि पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों को कहना था कि NGO सफाई कार्यों में लापरवाही बरत रहा है. इस NGO को ब्लैक लिस्टेड किया जाए तथा नया टेंडर करके किसी और NGO को शहर की सफाई व्यवस्था सौंपी जाए. पार्षदों ने कहा कि कार्यों में इतनी लापरवाही है जिससे कई कई दिनों तक सडको पर पड़ा रह रहा है.

नगर आयुक्त ने कहा कि टेंडर फिर से किया जाएगा इसके लिए विज्ञापन भी निकाले जाएंगे. वहीं बैठक में पार्षदों ने वार्ड में आने वाली विभिन्न परेशानियों को बैठक में रखा. जिसमे नगर आयुक्त ने जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कहीं.

इस अवसर पर डिप्टी मेयर अमितंजली सोनी, लगभग सभी वार्ड पार्षद, निगम के अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बुधवार देर रात भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले में एक अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे घर में जा घुसा. दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि घर के दरवाजे पर बैठी एक महिला भी घायल हो गई.

घटना की सूचना पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया. ट्रक पर बालू लदा था. दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड की इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 417 अंक लाकर राजकीयकृत उच्चतर विद्यालय मशरक की छात्रा रितिका कुमारी ने सूबे में चौथा स्थान हासिल किया है.

रितिका जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली चौहान टोला निवासी किसान संजय सिंह की पुत्री है. पिता संजय सिंह किसान है. माँ माला सिंह गृहणी है. 8 भाई बहनों में वे 5 वे स्थान पर है. रितिका की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही राजकीय मध्य विद्यालय रसौली में हुई. रितिका ने अपनी सफलता का मूलमंत्र कठिन एवं नियमित परिश्रम बताया.

किसान पिता संजय सिंह मुश्किल से 6 बेटी एवं दो बेटे का लालन पालन करते है. हालांकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है. इस सफलता में रितिका ने अपनी माँ माला सिंह, दादा, भाई-बहन, ग्रामीणों के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षको का निरन्तर सहयोग एवं स्नेह मिलने की बात कही.

परिवार वालों ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में भी इसी विद्यालय से 389 अंक लेकर रितिका विद्यालय टॉपर बनी थी. सीमित संसाधन में रहकर एक किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग गौरवान्वित हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाज़ार के समीप एनएच-19 को बुधवार की शाम लोगों ने जाम कर आगजनी की. लोगों का कहना था कि मुहल्ले में दो दिनों से बिजली सप्लाई नही हो रही है. विभाग द्वारा लापरवाही किया जा रहा है. बिजली नही आने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि बार बार कहने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा मरम्मती का काम नही किये जाने के बाद विरोध किया गया है.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच हटवाया जाम. बिजली विभाग की नींद टूटी है और कर्मी आपूर्ति बहाल करने में जुट गये है.

0Shares