नगर निगम: बोर्ड की बैठक में सफाई कार्य कर रहे NGO से नाराज़ पार्षदों ने किया जबरदस्त हंगामा

नगर निगम: बोर्ड की बैठक में सफाई कार्य कर रहे NGO से नाराज़ पार्षदों ने किया जबरदस्त हंगामा

Chhapra: छपरा नगर निगम की बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. वहीं वर्ष 2018-19 के लिए 159 करोड़ के बजट का अनुमोदन किया गया और नए वर्ष में किये जाने वाले कार्यों को पार्षदों के समक्ष रखा गया. जिसमे शिशु पार्क का जीर्णोद्धार, निगम के इतिहासिक भवन की मरम्मती का कार्य शामिल है.

बैठक में नगर आयुक्त ने जब शहर में सफाई कर रहे NGO के बारे में बात करनी शुरू ही कि पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों को कहना था कि NGO सफाई कार्यों में लापरवाही बरत रहा है. इस NGO को ब्लैक लिस्टेड किया जाए तथा नया टेंडर करके किसी और NGO को शहर की सफाई व्यवस्था सौंपी जाए. पार्षदों ने कहा कि कार्यों में इतनी लापरवाही है जिससे कई कई दिनों तक सडको पर पड़ा रह रहा है.

नगर आयुक्त ने कहा कि टेंडर फिर से किया जाएगा इसके लिए विज्ञापन भी निकाले जाएंगे. वहीं बैठक में पार्षदों ने वार्ड में आने वाली विभिन्न परेशानियों को बैठक में रखा. जिसमे नगर आयुक्त ने जल्द समस्या का समाधान कराने की बात कहीं.

इस अवसर पर डिप्टी मेयर अमितंजली सोनी, लगभग सभी वार्ड पार्षद, निगम के अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें