छपरा: शहर के बाज़ार समिति स्थित युवा राजद कार्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता को नमन किया, इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया.

इस अवसर पर सुनील कुमार राय ने कहा कि आज समाज में बढ़ते हुए द्वेष और हिंसा को त्याग कर महात्मा गांधी के सत्य-अहिंसा एवं उनके स्वच्छता के सपने को साकार करने का संकल्प लिया जाए. जिससे समाज, क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास होगा. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने इशारों ही इशारों में कहा कि जिस तरह अंग्रेजों ने देश को गुलाम किया था. उसी तरह भाजपा और जदयू आम लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है. इस सभा के दौरान विभिन्न राजद कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी को नमन किया.

0Shares

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के गाँधी चौक पर स्थित बापू की प्रतिमा पर विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ नेताओं ने माल्यार्पण किया. इस दौरान महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के साथ छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरूण, मेयर प्रिया सिंह ने माल्यार्पण कर श्रधान्जली दी. इस दौरान स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे.

इसके उपरान्त शहर के राजेन्द्र स्टेडियम के हाल में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को विभिन्न कुरीतियों से लड़ने के लिए संकल्प दिलाया गया.

इसके अलावें शहर के मजहरूल हक एकता भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की 150वीं जयन्ती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया. इस अवसर पर आयुक्त नर्मदेष्वर लाल, सारण जिलाधिकारी, अमनौर शत्रुध्न तिवरी, छपरा विधायक डॉ0 सी0एन0गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में पटना के बापू सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया. इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा संकल्प दिलाई गई ‘‘ बापू ने एसे भारत का सपना देखा था, जहॉं सबकी भागीदारी हो, कोई भेदभाव न हो, शराब या दूसरी नषीली चीजों के अभिशाप  के लिए कोई स्थान न हो और महिलाओं को भी वही अधिकार प्राप्त हों जा पुरूषों के हैं. आज बापू के 150 वें जन्म दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि हमसब मिलकर भारत को बापू के सपनों का भारत बनाऐंगे। स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे. न हम गंदगी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे. बिहार को खुले में शौच से मुक्त बनाऐंगे, शराब या किसी अन्य नशीले  पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकेंगे. 18 साल से कम उम्र में लड़की और 21 साल से कम उम्र में लड़के की शादी नहीं करेंगे। न दहेज लेंगे और न दहेज देंगे. ऐसी किसी शादी में हम शामिल नहीं होंगे जहॉं दहेज लिया या दिया गया हो. आइए संकल्प लें कि हमसब मिलकर ऐसा बिहार बनाऐंगे जहॉं सभी स्वस्थ और खुषहाल हो.’’

0Shares

Chhapra: स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम में सारण जिला पत्रकार संघ का द्वितीय अधिवेशन की आम सभा और चुनाव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ववलित कर मुख्य अतिथि स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज, प्रो डॉ एच के वर्मा, वीरेंद्र यादव, श्रीराम तिवारी, राकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार ने किया.

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवनन्द जी महाराज ने कहा कि पत्रकार देश की रीढ़ है. वर्तमान समय मे देश दुनिया की खबरें सिर्फ और सिर्फ पत्रकार के माध्यम से ही मिलती है.

स्वामी जी ने कहा कि सभी जीव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि समाज के विकास को लेकर समाज के उत्थान को लेकर, समाज को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पत्रकार उन खबरों को प्राथमिकता दे जिसकी ज्यादा जरूरत हो. सड़क, शिक्षा, अस्पताल जैसी समाजिक जरूरत की खबरों को प्रमुखता के साथ प्रकशित करें.

उन्होंने कहा कि समाज की कुरीतियों को खराब कहना गलत बात नही है. साथ ही अच्छे को अच्छा कहें. उन्होंने पत्रकार संघ के चुनाव को लेकर कहा कि इलेक्शन का मतलब एक्शन और रिएक्शन होता है. मतदाताओ में मतो का अंतर हो सकता है लेकिन उनके अंदर मन का अंतर नही हो.

कार्यक्रम को डॉ एच के पांडेय, श्री राम तिवारी, वीरेंद्र यादव, सत्येंद्र कुमार तिवारी, राजेश पांडेय, राकेश कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. संचालन नदीम अहमद और धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया.

इस मौके पर जिले के सभी प्रखंडों के सभी चैनेल, समाचार पत्र, वेब मीडिया के पत्रकार मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: पुत्र की सलामती के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका व्रत का उपवास मंगलवार की अहले सुबह से प्रारंभ हो गया. माताओ व्रतियों ने मंगलवार की अहले सुबह यानी रात्रि पहर में पितृ की पूजा अर्चना की साथ ही भोजन कर इस व्रत के लिए उपवास प्रारम्भ किया.

व्रती मंगलवार को 24 घंटे का उपवास रखेगी वही संध्या पहर में स्नान ध्यान के बाद जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा का श्रवण करेगी. इस बार अष्टमी तिथि पूरे दिन रहने के कारण माताएं कभी भी पूजा कर सकती हैं. फिर तीन अक्टूबर बुधवार की सुबह 6.15 बजे के बाद इस व्रत का पारण होगा. इस व्रत की समाप्ति बुधवार को होगी उसी दिन व्रती पारण के साथ यह अनुष्ठान पूरा करेगी.

इसके पूर्व आश्विन कृष्ण सप्तमी सोमवार को जीमुत वाहन व्रत के लिए व्रतियों ने पहले नहाय-खाय किया. नहाय-खाय में स्नान के बाद शुद्ध भोजन कर अनुष्ठान की तैयारी में जुट गई.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्थान लायंस क्लब की छपरा इकाई लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा सीनियर सिटीजन दिवस मनाया गया. क्लब के सदस्यों द्वारा इस दिवस के मौके पर वृद्ध असहाय लोगों को चप्पल पहनाया गया जिससे उनके पैरों को राहत मिल सकें. इस मौके पर विक्की गुप्ता, संतोष साह, निर्भय कुमार, सौरभ कुमार, वरुण कुमार, विकास समर आनंद, रोहित प्रधान सहित कई सदस्य उपस्तिथ थे.

क्लब के पीआरओ संतोष कुमार बंटी ने बताया कि सीनियर सिटीजन डे के मौके पर वृद्ध और असहाय लोगो की सेवा करने पहल की. जिसके तहत सोमवार को क्लब के सदस्यों द्वारा नगरपालिका चौक रिक्शा चलाने वाले वृद्ध एवं असहाय लोगों को चप्पल पहनकर तथा गमछा देकर उन्हें सम्मान के साथ साथ इस गर्मी में राहत देने का कार्य किया.

क्लब के अध्यक्ष कुँवर जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा का कार्य करती है. समाज के हर वर्ग के लिए क्लब के द्वारा सहयोग एवं सहायता का कार्य किया जाता है. जिससे कि वह भी समाज को पंक्ति में कदम से कदम मिलाकर चल सकें.

लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. लायंस क्लब द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के तहत प्रत्येक दिन सामाजिक कार्य किए जाने हैं.

उन्होंने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन सीनियर सिटीजन को गमछा और चप्पल वितरण के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है.

2 अक्टूबर को भगवान बाजार थाना के समीप स्वच्छता अभियान

3 अक्टूबर को नेत्र की सुरक्षा विषयक सेमिनार

4 अक्टूबर को डायबिटीज से बचाव एवं उपाय संबंधी जागरूकता कार्यक्रम

5 अक्टूबर को साक्षरता अभियान कार्यक्रम के तहत कॉपी कलम का वितरण

6 अक्टूबर को लायंस क्लब छपरा टाउन के स्थापना समारोह के साथ साथ रात्रि समय में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम

7 अक्टूबर को पर्यावरण जागरूकता के लिए शहर के चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण

8 अक्टूबर को पीडियाट्रिक हेल्थ प्रोजेक्ट के तहत कैंसर की रोकथाम उसके बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: दूर्गा पूजा 2018 के अवसर पर लोक गायन, नृत्य,शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सदर अनुमडल पदाधिकारी चेतनारायण राय की अध्यक्षता में इसे लेकर एक बैठक हुई. बैठक में कर सारण जिला क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकारों का चयन करने का निर्णय लिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सारण के कलाकारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर 2018 तक मजहरूलहक एकता भवन में होगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 से 12 अक्टूबर 2018 तक अनुमंडल कार्यालय में सदर, छपरा में अपना आवेदन दें सकेंगे. जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता एवं पहचान संबंधी कोई कागजात रहेगा.

बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अचंलाधिकारी सदर, मीरा शर्मा, रामप्रकाश मिश्र, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: दूर्गा पूजा 2018 के अवसर पर लोक गायन, नृत्य,शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर सदर अनुमडल पदाधिकारी चेतनारायण राय की अध्यक्षता में इसे लेकर एक बैठक हुई. बैठक में कर सारण जिला क्षेत्र के उत्कृष्ट कलाकारों का चयन करने का निर्णय लिया गया.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सारण के कलाकारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. प्रतियोगिता में प्रतिभा का प्रर्दशन करेंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर 2018 तक मजहरूलहक एकता भवन में होगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी 5 से 12 अक्टूबर 2018 तक अनुमंडल कार्यालय में सदर, छपरा में अपना आवेदन दें सकेंगे. जिसमें नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता एवं पहचान संबंधी कोई कागजात रहेगा.

बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अचंलाधिकारी सदर, मीरा शर्मा, रामप्रकाश मिश्र, प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कालेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजकुमार को बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश के बाद सोमवार को श्री राजकुमार ने प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया. वे स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और वरीय प्राध्यापक है.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि राजेन्द्र कॉलेज के पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में सभी जरूरी पहल की जाएगी.

आपको बता दें कि राजेन्द्र कॉलेज के निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य डॉ बीपी यादव ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विश्वविद्यालय ने डॉ राजकुमार को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर शहर के सभी पूजा समितियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. माता की प्रतिमा स्थापना को लेकर सभी चौक चौराहों पर एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं.

इसी क्रम में शहर के पंकज सिनेमा रोड में माता की प्रतिमा स्थापना को लेकर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. कोलकाता के रानीगढ से आए पंडाल निर्माण मजदूरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

पंडाल का निर्माण कर रहे ज्योति दादा ने बताया कि इस बार पंकज सिनेमा रोड में स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल अलग ही रूप में दिखेगा, जिससे लोग अपने आप ही इस पंडाल को देखने के लिए खिंचे चले आएंगे. उन्होंने बताया कि पंडाल का निर्माण विगत 1 महीने से मजदूरों द्वारा किया जा रहा है. करीब तीन लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे इस पूजा पंडाल की खासियत इसमें बनाए जाने वाले गोल गोल पिलर होगी.

ज्योति दादा ने बताया कि इस बार पंकज सिनेमा रोड में नेपाल के वन देवी मंदिर के अंदर माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जो काफी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

पूजा समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा समिति द्वारा कुछ नए तरीके से पूजा पंडाल बनाने की कवायद जारी रखी गई है. इस बार नेपाल में स्थित बन देवी मंदिर की प्रतिरूप यहां बनाई जा रही है. जिसमें माता की प्रतिमा स्थापित होगी.

उन्होंने बताया कि शहर का इकलौता पंडाल है जो 1 वर्ष तक अपनी स्थिति में रहता है. सिर्फ नवरात्र ही नहीं नवरात्र के बाद भी यह पंडाल जस के तस बना रहता है. अगले वर्ष पंडाल निर्माण को लेकर इसको हटाने का कार्य किया जाता है. इस बार का पूजा पंडाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटेगी.

0Shares

Chhapra: “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छ्ता अभियान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के युथ क्लब द्वारा चलाया गया. जिसके तहत स्थानीय शिशु पार्क की पूर्ण सफाई का कार्य किया गया. जिसमें युवा सदस्यो ने पूरे पार्क परिसर एवं तालाब एवं तालाब की सीढ़ियों की सफाई कर सारे कचड़ा को आग लगा कर साफ़ किया.

करीब 50 बच्चो ने झाड़ू, कुदाल लेकर जंगल एवं गंदगी को साफ़ कर वातावरण को स्वच्छ बनाया. इस कार्यक्रम में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई गयी और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा छपरा के युवा क्लब के सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने माध्यम से जन-जन तक यह स्वच्छ्ता का संदेश दे कर जागरूकता फैलाएंगे एवं अपने घर, मुहल्ले, विद्यालय, शहर की सफाई का पूर्ण ध्यान रखेगे.

सभी युवा सदस्यों ने पूरी लगन एवं जोश के साथ इस कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया.

इस मौके पर युवा क्लब रेड क्रॉस के सचिव अमन राज, क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा के सचिव जीनत मसीह, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, प्रो ए डी मसीह और जोयल पैट्रिक की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा में प्रत्येक वर्ष लोगों का दिल जितने वाला पंडाल इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र होगा. शहर के पूर्वी छोर पर होने के बावजूद लोगों को देखने के लिए मजबूर करने वाला पंडाल कोलकाता के कारीगरों द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.

तेलपा स्टैंड स्थित आदर्श दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सीता राम सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी नए अंदाज में पंडाल देखने को मिलेगा. केरला का शिव मंदिर बनाया जा रहा है. प्लास्टिक के पंखे से पूरे पंडाल को सजाया जाएगा. लगभग 23 साल से तेलपा स्टैंड में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमेशा से समिति द्वारा कोशिश होती है कि नए कॉन्सेप्ट के साथ कुछ नया बनाया जाए. इस वर्ष लगभग चार लाख पचास हज़ार की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पंडाल निर्माण में आठ कारीगर और मूर्ति बनाने में छः कारीगर लगे है.

0Shares

Chhapra: गरखा में कैश बैंक लूट एवं गार्ड की हत्या, परसा थाना अंतर्गत चौकीदार की हत्या, मुफस्सिल थाना अंतर्गत डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट एवं चालक की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं में संलिप्त अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कई हत्याओं के शार्प शूटर मुन्ना मियां उर्फ इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परसा थाना क्षेत्र के सचिन कुमार, सद्दाम हुसैन, अब्दुल कलाम, सरफराज आलम को भी गिरफ्तार किया गया है. मुन्ना मियां के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, सचिन कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, अब्दुल कलाम के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

शार्प शूटर मुन्ना मियां उर्फ दानिश इकबाल के विरुद्ध गरखा, परसा, मुफस्सिल, मढ़ौरा में अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी सफल गिरफ्तारी में परसा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, दरियापुर थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, हरिहरनाथ ओपी प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत, देवेंद्र, राधे श्याम कुमार एवं टेक्निकल सेल की अहम भूमिका रही.

0Shares