Chhapra: नवरात्र में माता के नवमी तिथि की पूजा के बाद शुक्रवार को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. दशमी तिथि या यूं कहें कि दशहरा के मौके पर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है.

शहर के कालीबाड़ी में इस तिथि पर विशेष पूजा की जाती है. नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद इस समुदाय की महिलाएं सिंदूर खेला की विधि करती है.

कालीबाड़ी में दशमी के दिन दुर्गा मां के विसर्जन से पहले इस समुदाय की महिलाएं जमकर सिंदूर खेलते हैं और अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं. सुहाग की लंबी आयु के लिए की जाने वाली इस विधि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. महिलाओं ने पहले माता की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा की तब जाकर एक दूसरे को सिंदूर लगा कर इस विधि को भी पूरा किया.

कुंवारी लड़कियां भी करती हैं यह रस्म

सिंदूर खेला की रस्म केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है लेकिन कुंवारी लड़कियां भी अब इस रस्म को निभाती हैं ताकि उन्हें अच्छा और मनपसंद वर मिल सके. इस रस्म को निभाते समय पूरा माहौल उमंग और मस्ती से भर जाता है.

0Shares

आपको आपके शहर से जोड़ने की अपनी संकल्पना के साथ हम अपने उन पाठकों, जो शहर से दूर है और दशहरा में शहर में स्थापित पूजा पंडाल देखने की इच्छा रखते है के लिए लेकर आये है सभी पूजा पंडाल से लाइव वीडियो.     

छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) के द्वारा आप सब तक शहर में स्थापित दुर्गापूजा पंडालों और मूर्तियों को पहुँचाया जा रहा है. शहर में स्थापित कुछ पंडालों से हमने फेसबुक लाइव किया. जिसे आप यहाँ लिंक में देख सकते है.

छपरा टुडे (आपका शहर, आपके पास)      

CT LIVE: काली बाड़ी से LIVE

CT LIVE: माँ अम्बिका भवानी मंदिर से लाइव

CT LIVE:आपके शहर छपरा से LIVE

CT LIVE:CT live: कालीबाड़ी से आरती लाइव

CT LIVE:नगर पालिका चौक से आरती लाइव

CT LIVE:बाबा बर्फानी के दर्शन

CT LIVE:छपरा के तेलपा टैक्सी स्टैंड से LIVE

CT LIVE:CT Live: आर्य नगर गुफा से लाइव

CT LIVE: श्याम चौक पर बना है केदारनाथ धाम जैसा पंडाल, आप भी करें दर्शन

CT LIVE:श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा प्रस्तुति

CT LIVE:राजेन्द्र स्टेडियम में होगा रावण दहन

CT LIVE: नवरात्र पर रौशनी से जगमग शहर

CT LIVE: संस्कार विद्यापीठ स्कूल में मनाया गया नवरात्रि महोत्सव

CT LIVE: शहर के वात्सल्य में मनाया गया नवरात्रि उत्सव

 

0Shares

छपरा: लियो क्लब छपरा शहर के राम राज्य चौक एवं गुदरी बाज़ार चौक पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला में घुमने वाले श्रद्धालूओं के लिये नि:शुल्क शुद्ध पेयजल का स्टाल लगाया गया है. साथ हीं लियो क्लब के द्वारा फ़र्स्ट एड की भी व्यवस्था की गयी है.

क्लब के अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो क्लब का यह स्टाल दशमी तक लगातार चलेगा. मेला घुमने के क्रम में थके हुए श्रद्धालू विशेषकर बच्चे एवं महिलाएँ तथा हजारों की संख्या में वैसे लोग जो बोतल बंद पानी खरीदने में असमर्थ हैं, वो क्लब द्वारा लगाये गये स्टाल से शुद्ध जल पी सकते हैं.
वहीं क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से जरूरतमंदों के हित में इस तरह का समाज सेवा का कार्य करते रहा है एवं आगे भी सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपुर्ण उपस्थिति दर्ज कराते रहेगा.

मौके पर क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, चेयरपर्सन लायन डा नवीन द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, सनी पठान, के साथ अली अहमद उपस्थित रहे.

 

0Shares

Chhapra: गुरुवार को महानवमी के दिन माता की नौवीं रूपमहागौरी की भव्य पूजा के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर कुंवारी पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने हवन के बाद कुंवारी कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया. साथ ही साथ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भी कुंवारी भोज का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद हासिल करने की परंपरा के तहत देवी भक्तों ने जगह-जगह कुंवारी कन्याओं का पूजन किया. इसके द्रव्य दक्षिणा भी समर्पित की गई.गौरतलब है कि कुंवारी कन्याओं को देवी दुर्गा के रूप में पूजा की जाती है. यह परम्परा सदियों से चली आ रही है. महानवमी के दिन श्रद्धालु अपने यहां कुंवारी कन्याओं की पूजा करते हुए उन्हें भोजन कराते हैं. 

 

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरूवार को माता के नौंवे रूप की पूजा हो रही है. सभी पूजा पंडाल और माता के स्थान पर महानवमी की पूजा की जा रही है.

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडाल और मंदिरों की विशेष निगरानी की जा रही है. सभी चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों को तैनाती की गई है. जिससे कि आने वाले लोगों कक सुरक्षा की जा सकें.

वही दिघवारा स्थित आमी मंदिर पर विशेष तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है. मां अंबिका के पिंडी रूपी प्रतिमा के नौ स्वरूपों के विशेष श्रृंगार से सजाया गया है. महानवमी के दिन आमी मंदिर पर श्रद्धालुओं का आगमन दो बजे रात से ही शुरू है. जहां श्रद्धालु मां की पूजा कर रहे है.

इसके अलावे भी सभी छोटे बड़े सभी माता के मंदिरों में महानवमी के दिन मंदिर में नवरात्र व्रतियों की संख्या अधिक दिख रही है. जहां व्रतधारी समेत अन्य हवन कर मां से व्रत के पूर्ण होने व मंगलकामना की आशीर्वाद ले रहे है.

महानवमी की भीड़ को लेकर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा स्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता द्वारा भी पूजा पंडालो की जांच की जा रही है.

वही यातायात को लेकर भी नवमी और दशमी को बदलाव किया गया है.

0Shares

Chhapra: बजरंग दल की मोटरसाइकिल रैली 19 अक्टूबर को निकाली जाएगी. शहर में विशाल हिंदू युवा विजयादशमी पर मोटर साइकिल रैली निकालेगें.

इसमें हिन्दू युवक केसरिया पगड़ी एवं ध्वज लेकर चलेंगे. बाइक रैली की तैयारी को लेकर विगत दिनों विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग की संयुक्त बैठक विहिप के जिलाध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें विशाल जुलूस निकाले एवं मार्ग का निर्धारण किया गया. जुलूस में प्रत्येक प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.

जुलूस लोक मान्य उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्कूल में आकर समाप्त होगी. जहां सभा का आयोजन होगा.

जिला मंत्री धनंजय कुमार ने जुलूस की तैयारी पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसमें अधिक से अधिक युवाओं को शामिल कराने एवं दुर्गा पूजा समिति से सहयोग करने की अपील की गई.

File photo

0Shares

Chhapra : आने वाले पर्व और त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने रेल सुविधाओं में वृद्धि की है. दीपावली और छठ में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने रामनगर- हावड़ा के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05007/ 05008 पांच फेरों में चलाने का निर्णय लिया है. जिससे रेल यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05007 रामनगर-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 19 एवं 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवंबर को रामनगर से 17.40 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 08.35 बजे, छपरा से 15.20 बजे छूटकर बरौनी, कियूल, झाझा तथा ब‌र्द्धमान स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा 07.10 बजे पहुंचेगी.

वही वापसी यात्रा में 05008 हावड़ा-रामनगर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 21 एवं 28 अक्टूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर को हावड़ा से 08.35 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, आसनसोल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा से 21.00 बजे, गोरखपुर से 01.50 बजे होते हुए काशीपुर से 16.15 बजे छूटकर रामनगर 16.50 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर/ एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे. छपरा-आनंद विहार- छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर, को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 21.15 बजे, लखनऊ से 03.00 बजे, छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 12.20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 24 एवं 31 अक्टूबर, 07, 14 एवं 21 नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 14.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे होते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 9, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 तथा एसएलआर / एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.

कोलकाता- छपरा-आसनसोल के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 29 अक्टूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर, 2018 प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर ब‌र्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 एवं 30 अक्टूबर तथा 06, 13 एवं 20 नवंबर को छपरा से 12.55 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, दूसरे दिन जसीडीह, मधुपुर तथा चितरंजन स्टेशनों पर रुकते हुए आसनसोल 02.15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का1 एवं एसएलआर/एस.एल.आर.डी. के 2 कोचों सहित कुल 23 कोच लगेंगे.

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी ने दुर्गापुजा के अवसर पर अपने वार्षिक प्रोजेक्ट “निशुल्क प्याउ” के दौरान शहर के सोनारपट्टी में प्याउ स्टॉल लगाया. इस दौरान मेला में घूम रहे श्रद्धालुओं को पानी पिलाया गया. इस स्टॉल का उद्घाटन सदर एसडीओ चेतनारायण राय एवं पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी चेतनारायण राय ने बताया कि रोट्रेक्ट सारण सिटी का यह प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है. विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि प्याउ की व्यवस्था इतने व्यापक स्तर पर करना काफी अच्छा प्रयास है. इस दौरान प्रोजेक्ट चैयरमैन रोट्रेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि ऐसा देखा जाता है कि वृद्ध और बच्चे खासतौर पर मेला के दौरान जल के लिए काफी व्याकुल रहते है, इसलिए हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष सोनारपट्टी में प्याउ स्टॉल लगाता है.

इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार, मो० खुर्शीद, अभिषेक श्रीवास्तव इत्यादी सदस्य रोट्रेक्टर उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप देने में विजयादशमी समारोह के सदस्यगण जुट गए है. विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया समय कम है, तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है.
विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, प्रमंडलीय आयुक्त सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है, लाखों छपरा वासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा, ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का आनन्द छपरा वासियों को मिलेगा.

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनिल कुमार सिंह, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डा राज नाथ सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह, कन्हैया जी, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

यहाँ देखे Video

0Shares

इस दुर्गा पुजा हम जोड़ रहे है, आपको आपके शहर से, सारण के विभिन्न स्थानो पर बने पंडाल मे स्थापित माता के करा रहे है दर्शन.



 

0Shares

रेलवे ने यात्री सुविधा हेतु मंगलवार से स्मार्टफोन पर जनरल टिकट कटाने की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब यात्री घर बैठे स्मार्टफोन के ज़रिए आसानी से किसी भी स्टेशन के यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट काट सकते हैं. यह टिकट पूरी तरफ पेपर लेस होगा. यात्री पूर्वोत्तर रेलवे के यू.टी.एस. एप के माध्यम से स्मार्ट फोन पर अनारक्षित पेपर लेस मोबाइल टिकट निकाल सकते हैं.

हालांकि यह टिकट रेलवे स्टेशन के पांच किलोमीटर के दायरे में एवं रेलवे लाइन एवं स्टेशन से 15 मीटर दूरी से अनारक्षित टिकट बुक किये जा सकेंगे. साथ ही साथ प्लेटफार्म टिकट रेलवे स्टेशन के दो किलोमीटर के दायरे में मिलेंगे. यह टिकट एन्ड्राइड/स्मार्ट फोन से ’यू.टी.एस एप्प’ के माध्यम से कटवाय जा सकेंगे. इसके माध्यम से यात्री साधारण यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट बुक कर सकेंगे.

साथ ही साथ पेपर लेस टिकट का निरस्तीकरण स्वीकार नहीं होगा. पेपर लेस प्लेटफार्म टिकट बुक करने के समय से दो घंटे के लिये बैध होगा. वर्तमान में यह यात्रा टिकट क्षेत्रीय रेलवे स्टेशन के दायरे तक ही जारी होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने रेलवे की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यात्री आर वायलेट के माध्यम से दस हजार रूपये का अधिकतम रिचार्ज करा सकते है. जिसमें रिचार्ज के समय रिचार्ज धनराषि के पांच प्रतिशत का बोनस दिया जायेगा. इसके भुगतान को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, पेटीएम तथा यू.पी.आई. आदि के माध्यम से किया जा सकेंगा.

0Shares

Chhapra: छपरा निवासी आकाश अरुण द्वारा निर्देशित डाक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘वुमनिया’ का 4थे शिमला अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में आखिरी दिन ‘स्पेशल स्क्रीनिंग केटेगरी’ में भव्य प्रदर्शन हुआ.

महिलाओं की कहानी पर बनी है फ़िल्म ‘वुमनिया’
बिहार की राजधानी पटना के पास एक गाँव ‘ढिबरा’ की कुछ अति पिछड़े समाज की महिलाओं की कहानी पर बनी ये फ़िल्म ‘वुमनिया’ एक बदलाव की कहानी है. फिल्म में महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित गया है.

पहली महिला बैंड पर है कहानी
देश की पहली महिला बैंड के रूप में खुद को अपने पैरों पर खड़ी करके इन महिलाओं ने दूसरी महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम किया है. ये महिलाएं शादी व्याह में बैंड बाजा बजाके अपनी जीविका चलाती हैं और जहाँ कभी ये महिलाएं मुश्किल से दो वक्त की रोटी कमा पाती थीं आज हवाई जहाज़ से देश के कोने कोने बैंड बजाने जाती हैं. इनके बच्चे भी आज अच्छे स्कूल में पढ़ने जाते हैं, इनकी स्थिति अब काफी अच्छी हो चुकी है.

फिल्मकारों ने की सराहना
वुमनिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलिया के फिल्मकार क्रिस्टोफर वाटसन ने इसे समारोह की बेस्ट फ़िल्म बताया. वही जापान के फिल्मकार मसाओ ने इसे महिला सशक्तिकरण विषय पर बनी अबतक की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बताया.

‘फ्रेमज़ोमेनिया’ के क्रिएटिव हेड और वुमनिया के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिषेक अरुण ने कहा कि, ‘ये हम सब का टीम वर्क है, और हमे गर्व है कि ऐसी महिलाओं की कहानी को हमलोग देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित करने का प्रयास कर पा रहे हैं जिनसे लोग प्रेरणा ले पा रहे हैं’.

समारोह में दुनिया भर की 29 देशों से आई 80 फिल्में प्रदर्शित की गईं. जिसमें की ‘वुमनिया’ को दर्शकों में भरपूर प्यार दिया और सराहा. आगे भी वुमनिया का प्रदर्शन देश के कई बड़े फ़िल्म समारोह में होने जा रहा है.

समारोह में प्रदर्शन के दौरान टीम के सदस्य अभिषेक अरुण (सह निर्देशक), संतोष के जॉय( एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर), सुशांत सिंह(आई टी हेड), आकाश कपूर (कैमरा असिस्टेंट), मयंक आदि मौजूद रहे.

0Shares