Chhapra: इंसान अपने देश के कितना भी दूर क्यों न हो उसे उसकी संस्कृति, परंपरा जोड़ कर रखती है. विदेशों में जाकर बस गए लोगों में से बहुत कम ही लोग ऐसे है जो ना सिर्फ अपनी संस्कृति से दूर रहकर भी जुड़े हुए है बल्कि उसके प्रसार में भी जुटे है.

अपनी कला के माध्यम से अपनी संस्कृति से कनाडा के लोगों को रूबरू कराने वाली छपरा की बेटी सुरंगमा कुमार वैसे लोगों में है जो विदेश में रहकर भी अपनी कला के माध्यम से देश को याद रखे हुए है. वे कनाडा में समय समय पर अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाती है. कनाडा के लोग भी भारतीय कला को खूब पसंद करते है.  

सुरंगमा कुमार शहर के श्यामचक निवासी डॉ पन्ना लाल प्रसाद की पुत्री है. वर्तमान में कनाडा के मोंट्रियल शहर में रहती है.

सुरंगमा कुमार जब अपने घर छपरा आयी तो उनसे बात की छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता अमन कुमार ने. देखिए खास बातचीत के अंश.

0Shares

Chhapra: सीबीएसई द्वारा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा का डेटशीट जारी किया जा चुका है. परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद  छपरा के छात्र भी 10वीं और 12वीं के परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. 10 वीं और 12वीं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए छपरा के ही अवंति क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया जा रहा है. टेस्ट सीरीज के तहत हर हफ्ते छात्रों की एक टेस्ट देने का मौका मिलेगा. इसके तहत हर हफ्ते मैथ, साइंस, एसएसटी, इंग्लिश विषय के टेस्ट सीरीज जारी किए जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र हिस्सा ले सकता है.

अवंती क्लासेस छपरा के सौरभ ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए छात्र अपनी तैयारी में आकलन के साथ साथ तैयारी को और धार दे सकते हैं. इसके अलावें जो भी पढ़ाई में दिक्कतें हैं. उसकी समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

पिछले वर्ष 21 छात्रों ने लाय थे 90 प्रतिशत नंबर
पिछले वर्ष भी अवंती क्लासेस द्वारा टेस्ट सीरीज शुरू किया गया था. जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया था. टेस्ट सीरीज के जरिए छात्रों ने तैयारी की थी. जिसके बाद अवंति क्लासेस के 21 छात्रों ने 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाये थे.।

0Shares

Chhapra: क्रिसमस से पूर्व सोमवार को शहर के जगदम कॉलेज स्थित संस्कार विद्यापीठ में क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ केक काट खूब मस्ती की. इस मौके पर बच्चे सांता की लिबास में मस्ती करते नज़र आये.

जिसके बाद सांता क्लॉज द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर क्रिसमस की बधाई दी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य भी पेश किये. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अजित सिंह के साथ शिक्षक शिक्षिका भी मौजूद रहे.


VIDEO

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज को जान से मारने की धमकी मिली है. पूर्व उपसभापति ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

उन्होंने छपरा टुडे से बात करते हुए कहा कि रविवार को रात के लगभग 11:00 बजे मेरे फोन पर एक कॉल आया और जान से मारने की धमकी मिली.

बताते चलें कि हाल ही में जदयू को छोड़ सलीम परवेज ने राजद को ज्वाइन किया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

https://youtu.be/9cUWqbBPGVQ/

0Shares

Chhapra: पर्यावरण को पॉलीथिन से हो रहे नुकसान से बचाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा पॉलीथिन बैग बैन की पहल का असर भी दिखने लगा है. बाज़ारों में सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले पर अपनी सहमति जताते हुए पॉलीथिन में समान ना बेचने की ठान ली है.

छपरा शहर के बाजारों में जब हमारी टीम ने जायजा लिया तो पॉलीथिन बैग बैन का असर देखने को मिला. सब्जी बेचने वाले पॉलीथिन बैग ना रखते हुए सामानों को बेचते दिखे वही खरीददार भी जूट, कपड़े आदि के झोले लेकर दुकानों में खरीदारी करते दिखे.

मौना बाजार में सब्जी दुकानदार मोहम्मद नईम ने बताया कि वे सरकार के पॉलीथिन बैग बंद करने के फैसले का स्वागत करते है. उनके दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को पॉलीथिन की जगह उनके द्वारा लाये गए झोले या कपड़े से बने झोले में समान बेच रहे है. उन्होंने बताया कि इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

वही सब्जी विक्रेता तस्लीमा खातून ने बताया कि पॉलीथिन बैग से पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. जिससे उन्होंने तय किया है कि वे झोला लेकर आने वाले लोगों को ही समान बेचेंगी.

VIDEO

सरकार की कोई भी पहल तब ही सफल हो सकती है जब समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ मिले. पॉलीथिन बैग पर लगी पाबंदी को मिल रहे समर्थन से ऐसा प्रतीत होता है कि इस पहल में कामयाबी जरूर मिलेगी.

0Shares

Chhapra: छपरा के डॉ शिवेंदु रंजन को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है. रविवार को उन्हें मेरठ में डिफेंस टेरेन एंड रिसर्च लैब, डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डॉ वीके पंचाल ने युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2018 से सम्मानित किया. इस मौके पर डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ बीएस राजपूत भी मौजूद रहे. 

शहर के प्रभुनाथ नगर निवासी रवि रंजन प्रसाद सिंह के पुत्र शिवेंदु रंजन लखनऊ में डीएसटी सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च में वैज्ञानिक हैं. सालों से बायो टेक्नोलॉजी पर कई रिसर्च किये हैं. इससे पहले भी शिवेंदु को बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने वीआईटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी से बीटेक किया है. शिवेंदु ने खुद के नाम से 2 पेटेंट भी अप्लाई किये हैं. डॉ शिवेंदु ने बायो टेक्नोलॉजी से जुड़ी किताबें लिखी है.  उन्होंने 16 किताबों का संपादन भी किया है.।

0Shares

Chhapra: रविवार को शहर में धूम धाम से श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मारवाड़ी समाज और युवा मंच के तत्वाधान में शहर के चांद कोठिया विवाह भवन में श्री श्याम वार्षिक महोत्सव पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया.

इस अवसर पर लोगों ने भजन कीर्तन भी किया. जिसमें बाहर सेआये भजन गायकों ने अपने भजनों से लोगों को भाव विभोर कर दिया. भजन गायकी में मंयक अग्रवाल, पंजाब के अबोहर, जयपुर के अभिषेक के साथ कटिहार के अभिषेक दाधीच ने अपने भजनों से समां बांध दिया.साथ ही साथ इस मौके पर भव्य दरबार का भी आयोजन हुआ. इसके अलावें सवामणी व छप्पन भोग लगाकर उत्सव मनाया गया.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोटरी क्लब छपरा के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में कैण्डिल मार्च का आयोजन किया गया. कैण्डिल मार्च, नगर निगम चौक से प्रारंभ होकर थाना चौक, साहेबगंज चौक, कपड़ा कमिटी गली, सलेमपुर चौक होते हुए वापस नगर निगम चौक पहुँचा. जहाँ दो मिनट का मौन रखकर मृतक गुन्जन खेमका को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.।

कैण्डिल मार्च में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी आदि रोटरी सदस्य कैण्डिल मार्च में सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल मधुरेन्द्र कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त समिति की बैठक के बाद विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों से हुए अनबन के बाद कुलसचिव ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है.।

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर के RDS पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रकोष्ठ के तरफ से छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर अनुसंधान करके कई प्रोजेक्ट तैयार किए गए. इस दौरान छात्रों द्वारा तैयार प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो सुधीर प्रताप सिंह मौजूद थे.


उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट सूक्ष्मता से देखा और छात्रों को सुझाव भी दिए. इस दौरान छात्रों को करियर के प्रति प्रेरित किया गया. इस दौरान बहेतर प्रोजेक्ट पेश करने के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. सीनियर वर्ग में 9वीं की छात्रा सौम्या सिंह प्रथम स्थान पर रही, छात्रों में शिवम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 7वीं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. 
जूनियर वर्ग में म्यूट सिटी के लिए चौथी कक्षा के उत्कर्ष को पहला स्थान मिला, वहीं दूसरे स्थान पर पांचवी के प्रिंस रहे वहीं तीसरा स्थान इशांत को मिला. ।
इस प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के निदेशक जगदीश सिंह व प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी के साथ विज्ञान शिक्षक राजीव सिंह, सपना सिंह, चन्दन सिंह आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला सोनार महासम्मेलन 23 दिसंबर को छपरा शहर के कटहरी बाग में आयोजित होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला सोनार महासभा के उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि सोनार जाति के लोगों को संगठित करने और उनमें राजनीतिक चेतना जगाने के उद्देश्य से महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन के माध्यम से सरकार से सोनार जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग की जाएगी. साथ ही कानून के विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार से अपील की जाएगी ताकि किसी भी घटना में सोनार समाज के लोगों को प्रताड़ित होने से बचाया जा सके.

उन्होंने बताया कि मशीनों के आ जाने से इस धंधे में लगे कारीगर बेरोजगार हो गए हैं. जिनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार से अनुदान की मांग की जाएगी. साथ ही इस व्यवसाय में जुड़े लोगों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 1984 के बाद पहली बार छपरा में सोनार महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. सोनार जाति में संगठित एकजुटता लाना, राजनीतिक चेतना जगाना, शैक्षणिक स्तर बढ़ाना, आपसी जातीय वर्गीकरण को मिटाना एवं राष्ट्रीय स्तर पर सभी सोनार को संगठित कर सरकार से राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपना हक मांगना है.

इस अवसर पर सोनार महासभा के संरक्षक रामनाथ प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव राजेश नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सोनी, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, प्रवक्ता महेश स्वर्णकार, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार सोनी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरूल हक की आज 152 वीं जयंती है. कौमी एकता के प्रतिक मजहरूल हक साहब का जन्म 22 दिसम्बर 1966 को पटना जिले के मनेर में हुआ था.

छपरा से उनका विशेष लगाव था. उन्होंने छपरा को अपनी कर्मभूमि बनाया था.

उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम एकता को लेकर कहा था “हम एक ही कश्ती के मुसाफिर है, डुबेगे तो साथ पार होंगे तो साथ”

VIDEO

 

0Shares