Isuaapur: थानाक्षेत्र के लौवा पुल के निकट एसएच 90 पर गस्ती से लौट रहे सैप जवान की वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी. पुलिस लाइन में DIG, SP और पुलिस कर्मियों ने सलामी दी.

सैप जवान की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत जवान की पहचान संजय सुमन के रूप में हुई है. वे भागलपुर के पिरपौती थाना के सिमराहा के रहने वाले थे.

पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: बुधवार को राजेंद्र कॉलेज में जेपीयू स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. पार्ट 3 परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में राजेन्द्र कॉलेज से 28 छात्रों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया.

जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान घंटों तक परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाने की पुलिस ने छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. छात्र, कॉलेज प्रशासन से अपना निष्कासन वापस लेने की मांग कर रहे थे.

गौरतलब है कि तृतीय खंड परीक्षा के दूसरे दिन राजेंद्र कॉलेज में गणित की परीक्षा के दौरान पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के बाद 28 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. जिसके बाद परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए.

हालांकि इस दौरान दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े रहे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के निकट नाले में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बाजार समिति के पास सड़क को जाम कर आगजनी की. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छपरा से मशरक, मढ़ौरा की ओर आने वाले लोगों सहित पटना से आने जाने वाले वाहन घंटों जाम में फंसे रहे.

बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन से गायब था. घर वालों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट भी थाना में लिखवाया था.

बुधवार की अहले सुबह नाले में युवक का शव देखकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान साढा ढाला खेमाजी टोला निवासी स्व कृष्णा महतो के पुत्र विशाल महतो के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले शाम में घर से निकला था, जिसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने थाना में इसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

नगर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: मंडल कारा छपरा में बुधवार को जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय मंडल कारा पहुंचे और छापेमारी की. छापेमारी के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जेल में रूटीन छापेमारी की गई. इस दौरान कोई आपत्तिजनक समान बरामद नही हुआ है. उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधा में इजाफा हुआ है. जेल की व्यवस्था सुधरी है.

आपको बता दें कि मंडल कारा में समय समय पर छापेमारी की जाती रही है. सरकार के निर्देश पर सूबे के सभी जिलों में छापेमारी की गई.

Video

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला के निकट नाले में एक युवक का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन से गायब था. घर वालों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट भी थाना में लिखवाया था.

बुधवार की अहले सुबह नाले में युवक का शव देखकर लोगो ने पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान साढा ढाला खेमाजी टोला निवासी स्व कृष्णा महतो के पुत्र विशाल महतो के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले शाम में घर से निकला था, जिसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने थाना में इसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

नगर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले के जांच में जुट गई है.

 

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- बलिया रेलखंड पर मंगलवार को विद्युत इंजन का स्पीड ट्रायल किया गया. इस दौरान छपरा से बलिया के बीच हाई स्पीड में विद्युत इंजन को दौड़ाया गया. स्पीड ट्रायल के दौरान छपरा से यह विद्युत इंजन मात्र 70 मिनट में बलिया पहुँच गया. जहाँ यह विद्युत इजन दोपहर के 3:30 में खुलकर 4:40 में बलिया पहुंच गया. आमतौर पर डीजल इंजन वाली ट्रेन को छपरा से बलिया जाने में देर से डेढ़ से पौने 2 घंटे लगते हैं.

गौरतलब है कि छपरा बलिया रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को सुरक्षा मानकों को परखने के लिए संरक्षा आयुक्त अरविंद कुमार जैन ने निरीक्षण यान से स्पीड ट्रायल किया. इस दौरान रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) बीके श्रीवास्तव , मुख्य विद्युत इंजीनियर, मुख्य परियोजना प्रबंधक (रेल विद्युतीकरण रेल विकास निगम लिमिटेड) एसके श्रीवास्तव के साथ कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

निरीक्षण यान से रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा छपरा बलिया स्टेशन के मध्य पड़ने वाले माइनर एवम मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, ट्रांसमिशन लाइन, ओवरहेड लाइन, इलेक्ट्रिक सप्लाई ट्रांसफॉर्मर, विद्युत पोल फाउंडेशन एंड हाइट पावर सबस्टेशन, अंडरपास, रेलवे लाइन फिटिंग आदि का निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काफी समय के बाद जश्न मनाने का अवसर दिया है. पार्टी की जीत ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है.

शहर के नागरपालिका चौक पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्द्वान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत को मिठाई और पटाखा फोड़ कर जाहिर किया. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे बुलंद किये.

पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में उनकी पार्टी 2019 का लोक सभा चुनाव भी जीतेगी. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में राहुल गांधी की जीत ने उन्हें स्थापित किया है. पार्टी मजबूत हुई है. लोग कांग्रेस के पक्ष में आगे बढ़ने को तैयार है.

आपको बता दें कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने छतीसगढ़ में क्लीन स्वीप कर लिया है. वही राजस्थान और मध्यप्रदेश में बहुमत के करीब है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखण्ड पर विधुतीकरण कार्य का मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य एवं पूर्वोत्तर परिमंडल अरविन्द कुमार जैन द्वारा स्पेशल यान से संरक्षा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया जायेगा.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) वी.के.श्रीवास्तव, निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी एवं वाराणसी मंडल के  विभिन्न शाखाधिकारी उपस्थित रहेंगे.

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा बलिया–छपरा जं स्टेशनों के मध्य पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिज, कर्वेचर, पुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, विद्युत् पोल, पावर सब स्टेशन, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत सिगनल, REसाईटिंग बोर्ड, अंडरपास, इंटरलॉकिंग गेयर, रिले रूम, कंट्रोल पैनल एवं समपारों आदि का निरीक्षण किया जायेगा. इसके पश्चात इस रेल खण्ड पर पूरी रफ्तार से विशेष यान दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी करेंगे.

रेल प्रशासन ने इस निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव निर्मित रेल पथ पर आम लोगों को न जाने और ना ही अपने बच्चों एवं पालतू पशुओं को रेल पथ पर जाने देने के निर्देश जारी किये है.

0Shares

Chhapra: महान स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरूल हक की जयंती पर आगामी 22 दिसंबर को आॅल इंडिया मुशायरा का अयोजन किया जाएगा. सारण के गंगा-जमुनी संस्कृति को स्थापित करने में इस मुशायरा की अहम भूमिका है. मुशायरा के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

उक्त जानकारी मजहरूल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने देते हुए बताया कि अधिवक्ता मंजूर अहमद के संरक्षण में आयोजन समिति बनायी गयी है. वहीं खुर्शीद साहिल को मुशायरा का संयोजक बनाया गया है. मुशायरा में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर व कवि शिरकत करेंगे जिनमें शाबीना अदीब, चरण सिंह बशर, जौहर कानपुरी, सुनील कुमार तंग, ताहिर फराज, अज्म शाकरी, समेत दर्जन भर कवि शायर शामिल हैं. बैठक में सुमन यादव, डॉ शकील अख्तर, डॉ तौसीफ मुज्तबा, जिलानी मोबीन, अब्दुल रहीम रायीन, फहीम अख्तर, मो रफी राजन, यूसुफ महमूद, हरि प्रकाश गोकुल, प्रो शकील अनवर, अमीर फैसल आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने हेमनगर में विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन रविवार को किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मैं काम करने में विश्वास रखता हूं. सतत तरीके से क्षेत्र के विकास में जुटा हूँ. जिससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे इसके लिए प्रयास किये जा रहे है.

इस अवसर पर स्थानीय सहित पार्टी के कार्यक्रता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भुवनेश्वर में 26 दिसंबर से आयोजित रेड क्रॉस के इंटर स्टेट स्टडी सह ट्रेनिंग कैम्प के लिए छपरा से युवा भी भाग लेंगे.

सचिव जीनत जरीना मसीह ने बताया कि रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें पूर्ण शिक्षित किया जाएगा. इसके फलस्वरूप वह एक बेहतर प्रशिक्षित रेड क्रॉस के प्रतिनिधि हो सकेंगे. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा शाखा युवा प्रतिभागी भाग लेंगे. जिनका चयन बिहार राज्य रेड क्रॉस शाखा द्वारा किया गया है. सभी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस कार्यक्रम में सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इसके लिए काउंसलर रमेश कुमार के नेतृत्व में अमन राज, प्रणव, अभिमन्यु कुमार सिंह और अनूप कुमार. वही महिला दल में काउंसलर रितिका कुमारी के नेतृत्व में सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, बबली कुमारी और तनु कुमारी शामिल है.

कार्यक्रम 30 दिसंबर 2018 तक आयोजित होगा.

0Shares

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्त्ता शनिवार को रामजयपाल महाविद्यालय के समक्ष महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सह आरएसए नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए. कार्यकर्त्ता स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2015-18 के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र वेरीफाई समेत अन्य परेशानियों को लेकर आक्रोशित थे.

जिसके बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी महाविद्यालय में पहुंचे और छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों से एवं शिक्षकों से वार्ता की.

मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कुलपति का इकबाल खत्म हो चुका है. जिसका परिणाम है की परीक्षा फॉर्म भरने जैसे महत्वपूर्ण समय में सारे कर्मचारी महाविद्यालय आने से इनकार करते हैं और छात्र दर-दर भटकते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के महासचिव विशाल सिंह, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares