Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सौजन्य से मंगलवार को भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्यकृति कुरुक्षेत्र का नाट्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक छपरा डॉ सी एन गुप्ता, महापौर छपरा नगर निगम, जिला परिषद सदस्य जयमित्रा देवी उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर नाट्य मंचन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी आदि भी उपस्थित थे।

0Shares

यदि अब तक आपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है तो शीघ्र ही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं और ऐसी स्थिति में जुर्माना देना पड़ सकता है। इसके साथ ही परिवहन विभाग की विभिन्न सेवाओं की जानकारी से वंचित होंगे। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक कर वाहन मालिकों से मोबाइल नम्बर अपडेट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

ससमय मोबाइल नंबर करें अपडेट और कार्रवाई से बचें
जिला परिवहन पदाधिकारी सारण ने बताया कि परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के आलोक में विशेष अभियान चला कर वाहन रजिस्ट्रेशन में वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की गई है।

परिवहन सचिव ने की है अपील
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में जिनका मोबाइल नम्बर अपडेट नहीं है उन सभी वाहन मालिकों से परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने अपील की है कि ससमय मोबाइल नंबर अपडेट करा लें ताकि परिवहन विभाग और रोड सेफ्टी से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं सूचना निर्वाध रूप से दी जा सके। मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर संबंधित वाहन मालिकों पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।

मुख्यालय स्तर पर जारी किया गया है हेल्प डेस्क नंबर
मोबाइल नंबर अपडेट करने या संशय की स्थिति में परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा नंबर जारी किया गया है। कार्यालय अवधि में परिवहन विभाग के हेल्पडेस्क नंबर 06122547212 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

घर बैठे भी अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर
वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो घर बैठे ही आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर parivahan.gov.in पर एवं ड्राइविंग लाईसेंस में मोबाइल नंबर sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। विशेष जानकारी https://state.bihar.gov.in/transport/ पर जाकर how do I पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है प्रावधान
मोटरवाहन अधिनियम की धारा 49 में निहित प्रावधान के अनुसार वाहन मालिक द्वारा यदि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में अभिलिखित निवास स्थान बदला जाता है तो अपने नये पते की सूचना 30 दिनों के अंदर सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध कराया जाना है। इसके उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई का प्रावधान है।

आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा
मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंकड मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में संबंधित वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेंगे।

पॉल्यूशन फेल होने की मिलेगी सूचना
वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं इन्श्योरेंस की तिथि की समाप्ति की सूचना मिलेगी, जिससे समय पर इसका नवीनीकरण करा सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

उल्लंघन करने पर ई चालान की मिलेगी जानकारी
मोबाइल नंबर अपडेट होने से यातायात उल्लंघन/मोटरवाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के उल्लंघन किये जाने पर ई चालान की सूचना मोबाइल पर मिलेगी। वाहन से संबंधित किसी भी जुर्माने की सूचना मिलेगी, जिससे आप समय पर इसका भुगतान कर सकते हैं और जुर्माना से बच सकते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट कराने के फायदेः-

– परिवहन विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी मिलेगी।
– पॉल्यूशन, इंश्योरेंस फेल होने की सूचना मिलेगी।
– यातायात उल्लंघन किये जानेे पर ई चालान की सूचना मिलेगी।
– परिवहन सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन सेवा प्राप्त करना आसान होगा।
– दुर्घटना होने की स्थिति में पीड़ितों की पहचान की जा सकेगी।
– आरसी डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी।

वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

– वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।
– व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करें।
– राज्य का विकल्प सलेक्ट करें।
– आरटीओ सलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक कर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सलेक्ट करें।
– इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें।
– वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट आदि भरें।
– इसके बाद शो डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी मिलेगा, जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए:-

Sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।
– ड्राईविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करें।
– राज्य का नाम सलेक्ट करें।
– मोबाइल नंबर अपडेशन सलेक्ट करें।
– आधार नंबर डालें।
– ओटीपी डालें।

 

0Shares

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, यहां देखें सूची…

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों का विभिन्न तिथियों में 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर निम्नवत दिया जायेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 से 15 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 03.15 बजे पहुँचकर 03.20 बजे छूटेगी।

– डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल से 05 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12669 डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– वलसाड से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुँचकर 15.30 बजे छूटेगी।

– दुर्ग से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 06.00 बजे पहुँचकर 06.05 बजे छूटेगी।

– पुणे से 03 से 10 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 से 11 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुँचकर 10.55 बजे छूटेगी।

– पुणे से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.00 बजे पहुँचकर 11.05 बजे छूटेगी।

– सूरत से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.30 बजे पहुँचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 03 से 17 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 20.45 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

– छपरा से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 12670 छपरा-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 07.40 बजे पहुँचकर 07.45 बजे छूटेगी।

– मुजफ्फरपुर से 07 से 14 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 12.00 बजे पहुँचकर 12.05 बजे छूटेगी।

– नौतनवा से 04 से 13 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 02.00 बजे पहुँचकर 02.05 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 05 से 12 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 04.25 बजे पहुँचकर 04.30 बजे छूटेगी।

– राँची से 02 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 13.55 बजे पहुँचकर 14.00 बजे छूटेगी।

– बनारस से 09 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुँचकर 11.45 बजे छूटेगी।

– छपरा से 04 से 16 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.50 बजे पहुँचकर 22.55 बजे छूटेगी।

 

0Shares

छपरा के रास्ते हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर को

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04314/04313 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन हरिद्वार से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को 07 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर त्यौहार विशेष गाड़ी से 04, 11, 18, 25 अक्टूबर तथा 01, 08 एवं 15 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार को हरिद्वार से 12.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 15.30 बजे, बरेली से 17.05 बजे, शाहजहाँपुर से 18.32 बजे, सीतापुर से 20.45 बजे, गोंडा से 23.12 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.22 बजे, गोरखपुर से 01.40 बजे, सीवान से 03.27 बजे, छपरा से 04.35 बजे तथा हाजीपुर से 06.00 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 07.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09 एवं 16 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 12.35 बजे, सीवान से 13.25 बजे, गोरखपुर से 15.35 बजे, बस्ती से 16.30 बजे, गोंडा से 17.50 बजे, सीतापुर से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 23.22 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.27 बजे तथा मुरादाबाद से 02.20 बजे छूटकर हरिद्वार 05.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी के 15 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्वर्ण व्यवसायी सचिन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से बरामद किया है।   

इसके साथ ही गायब होने और कथित अपहरण के इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि व्यवसाय सचिन कुमार के कथित अपहरण कांड को सुलझा लिया गया है। साथ ही उसे गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। 

उन्होंने बताया कि गरखा थाना में विगत 21 अगस्त 2024 को सचिन कुमार के बड़े भाई राजेश कुमार ने उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिस सन्दर्भ में गरखा थाना कांड संख्या- 530/24 दिनांक- 22/08/24 पारा- 137(2) B.N.S. दर्ज किया गया था। जिसके बाद परिजनों द्वारा कथित अपहरण की बातें कह कर पुलिस पर दबाब भी बनाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया और जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस एवं अन्य स्रोत से जानकारी हासिल करना शुरू किया। जिसके बाद यह बात सामने आई की सचिन गुजरात के जामनगर में हैं। इधर परिजनों के द्वारा पुलिस पर जलद बरामदगी का दबाब बनाया जाता रहा जबकि सचिन अपनी पत्नी के संपर्क में था। लापता सचिन कुमार जामनगर में बसने और वहाँ होटल खोलने की योजना बना चुका था। उसके पास 20 लाख का सोना और पाँच लाख रुपये थे। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक तथ्य संकलन कर जामनगर से उसे गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में में विधि विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। इस मामले में अपराधिक षड्यंत्र, सरकारी काम में बाधा और पुलिस से धोखाधड़ी का केस आदि पर पुलिस कानूनी सलाह ले रही है। 

आपको बात दें कि इस मामले में परिजनों के द्वारा पहले लापता होने बाद में अपहरण की बातें कही गई थी। बताया गया था कि कोलकाता से लौटते समय गरखा से गायब हो गए हैं। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में गरखा के एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा था। बाद में एसआईटी ने जांच शुरू की जिसमें यह तथ्य सामने आए कि वह पटना होते हुए जामनगर चल गया था। जबकि परिजनों द्वारा लगातार लापता और अपहरण बताते हुए पुलिस पर दबाब बनाया जा रहा था।     

बरामद सामान का विवरण

1. सोने जैसा दिखने वाला चौकोर पिला धातु का 01 टुकड़ा 245 ग्राम, 2. प्लास्टिक टेप से कत्वर किया हुआ 3 लाख रुपया नगद, 3. डेल कंपनी का ब्लू रंग का लैपटॉप – 01, 4. कोटक बैंक में कुल जमा 3,18,813 रूपये की जमा पचीं, 5. इंडस इंड बैंक में कुल जमा 2,20,000 रुपये की जमा पर्ची, 6. राऊटर jio कंपनी का 01, 7. कैलकुलेटर कैसिओ कंपनी का-01, 8. मोबाइल-03, 9. भारत गणराज का पासपोर्ट- 01, 10. काला नीला

रंग का पिटू बैग-01

0Shares

Chhapra: सारण जिला के नयागांव थाना अंतर्गत लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक – 24.09.2024 को नयागांव थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नयागांव थानान्तर्गत ग्राम गोपालपुर शिव मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट- पाट एवं बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। 

उक्त सूचना पर नयागांव पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पास पहुंचकर छापेमारी कर दो युवक अमर कुमार, पिता-सूरज सहनी, सा० नाखाश चौक अन्दर किला और विकाश कुमार, पिता-उमेश साह, सा० नाखाश चौक (वर्तमान पता-क्रांति चौक, एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल के पास), दोनों थाना-नगर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व 6 मोबाईल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की योजना को स्वीकार किया गया है। इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या- 188/24, दिनांक- 24.09.24, धारा- 111/310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।  पुलिस इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-24.09.24 को गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा गौरा थाना कांड संख्या-97/24 दिनांक 14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0 एवं कांड संख्या 115/24 दिनांक 12.08.24 के अभियुक्त सोनू सिंह, पिता-स्वर्गीय मनु सिंह, सा0-पीरौटा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर गौरा थाना कांड संख्या 97/24 दिनांक-14.07.24 धारा 331(4)/305 बी0एन0एस0, गौरा थाना कांड संख्या 115/24 दिनांक-12.08.24 धारा 262 बी0एन0एस0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 04/24 दिनांक-05.03.24 धारा 341/323/379/504/506/34 भा0द0वि0, मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 291/17 दिनांक-10.07.17 धारा 302/120 (ठ)/34 भा0द0वि0 और मढौरा गौरा थाना कांड संख्या 331/15 दिनांक-08.09.15 धारा 427/320/511 भा0द0वि0 दर्ज है। 

0Shares

Chhapra: श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट, कश्मीरी हाता, छपरा के न्यास-पर्षद का चुनाव होटल राजदरबार, मौना चौक, छपरा में सम्पन्न हुआ। जिसमें न्यासी-सदस्य सत्यनारायण प्रसाद को अध्यक्ष, राकेश कुमार को सचिव एवं  दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

श्री बलभद्र ब्याहुत मंदिर ट्रस्ट की बैठक में कुल बारह न्यासी सदस्यों में दस सदस्य अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक एवं चुनाव का कार्यक्रम ब्याहुत धर्मशाला, कश्मीरी हाता में होना था, लेकिन चुनाव से नाखुश कुछ स्वघोषित सर्वेसर्वा कहने वाले लोगों ने धर्मशाला का पुराना ताला हटा, बिना सूचना नया ताला लगा चुनाव को बाधित करने एवं विवाद पैदा करने की योजना की थी, जिसको श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट के न्यासी-सदस्यों ने सूझ-बुझ से विफल कर, स्थान परिवर्तित कर चुनाव को सम्पन्न कराया।

श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट के न्यासी सदस्यों से अध्यक्ष एवं सचिव पद के चुनाव के लिए खड़ा होने वाले उम्मीदवार से क्रमशः ₹21000/- प्रति व्यक्ति एवं कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार से ₹11000/- प्रत्येक उम्मीदवार से श्री बलभद्र व्याहुत मंदिर ट्रस्ट एवं ब्याहुत धर्मशाला के विकास के लिए अग्रिम राशि जमा करने के लिए अनुरोध किया गया था, जिसे तीनों उम्मीदवारों ने जमा किया।

नये चुने गए पदाधिकारियों से श्री बलभद्र ब्याहुत मंदिर ट्रस्ट एवं ब्याहुत धर्मशाला के विकास के लिए आवश्यक कार्य करने के लिए उन्हे अधिकृत किया गया।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को देखते हुए महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक के साथ बैठक की गई।

जिसमे सभी वार्डो मे बन रहे माँ दुर्गा की प्रतिमा, पंडाल मे साफ सफाई दोनों समय कराने हेतु एजेंसी के मालिक के द्वारा कहा गया। वार्ड 01 से 22 एवं वार्ड 23 से 45 वार्ड तक दुर्गा पूजा मे विशेष सफाई टीम की तैनात रहेगी। दोनों समय साफ सफाई होंगी।

सुबह मे 06 बजे से सफाई प्रत्येक माँ दुर्गा पंडाल मे कराई जाएगी एवं शाम भीड़ को देखते हुई रात्रि मे सफाई कराई जाएगी, ताकि किसी श्रद्धालू को किसी प्रकार दिक्कत नहीं हो, महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा ये सुझाव दिया गया कि शहर मे दुर्गा पंडाल के पास जो भी दुकान लगाएंगे वो स्वयं का डस्टबिन रखेंगे ताकि शहर साफ रहे।

सभी वेंडर्स जो दुकान लगाना चाहते है उनका भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिसके लिए नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार के द्वारा किया जायेगा, वो नगर निगम कार्यालय मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है, जो निःशुल्क हैं इसके लिए कोई भी शुल्क देने की जरुरत नहीं होंगी। इस तरह का योजना करने का कारण यह कि सभी लोगों की सुरक्षा होंगी कोई भी गलत होने पर उसका डिटेल्स मिल सकेगा।

सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक अतुल श्रेष्ठ के द्वारा कहा गया कि सभी दुर्गा पंडाल की सफाई दोनों समय सफाई कराने हेतु अतिरिक्त मानववल तैनात की जाएगी। महापौर ने नीचे वाली रोड का कचड़ा उठाने हेतु सफाई एजेंसी को बोला गया, महापौर को हमेशा नीचे वाले रोड की सफाई नहीं हो रही जिसके कारण, मुझे हमेशा शिकायत मिलती है, जिस समस्या का समाधान कराने हेतु हमेशा तत्पर रहा हूँ और हमेशा रहूँगा।

महापौर ने कहा कि ये मेरे लिए प्रथम दुर्गापूजा शहर वासियों को यादगार पूजा हो इसके लिए मै स्वछता के प्रति हमेशा तत्पर रहूँगा और हमारे नगर निगम के सभी पदाधिकारी भी इस दुर्गा पूजा मे तत्पर रहेंगे I

महापौर ने कहा कि सभी प्रोसेशन रूट पर विशेष साफ सफाई हो इसके लिए सफाई एजेंसी को विशेष रूप से कहा गया।

मच्छरो के प्रकोप एवं डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डो मे फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव किया जायेगा, जिसके लिए सभी सफाई निरीक्षक को सूची वाइज मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। आज से ही छिड़काव किया जायेगा। जिसके लिए महापौर के द्वारा गठित टीम के द्वारा अनुश्रवण किया जायेगा।

बैठक मे उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, सफाई एजेंसी आकांक्षा एवं सुभांगी के मालिक अतुल श्रेष्ठ, सफाई एजेंसी मैनेजर राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, सफाई निरीक्षक सुमित राय, संजय राम, असगर अली 1,अखिलेश राय ,चंद्रमोहन यादव, राजनाथ राय, प्रधान लिपिक तारकेश्वर नाथ मिश्रा, लिपिक दीपक कुमार मौजूद थे।

0Shares

स्टूडेंट्स क्लब बना 41 वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन 

दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट मीट का हुआ शानदार समापन

Amnaur: सारण जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने बाजी मारी. स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को जहां ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक और सब जूनियर बालक व बालिका का ग्रुप चैंपियनशिप भी उसी के नाम रहा. केवल जूनियर बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय कोल्हुआ को चैम्पियनशिप से संतोष करना पड़ा. विजेता टीम को तरैयां विधायक जनक सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. अतिथियों के समक्ष रिले रेस का आयोजन किया गया. जिसके बालक वर्ग में अमनौर ने प्रथम, मढ़ौरा ने द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में अमनौर प्रथम, परसा द्वितीय और बनियापुर तृतीय स्थान पर रहे.

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में रोहित प्रथम, अनिकेत द्वितीय और सकलैन तृतीय स्थान पर रहे. 200 मीटर रेस में अरुण प्रथम, अभिजीत द्वितीय और राजा तृतीय स्थान पर रहे. 400 मीटर रेस सूरज प्रथम, अभिजीत द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर रेस में शत्रुध्न प्रथम, आकाश द्वितीय और आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. पांच हजार मीटर रेस में रंजीत प्रथम, विशाल द्वितीय और धीरज तृतीय स्थान पर रहे. 1500 मीटर रेस में शत्रुघ्न प्रथम, आकाश द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. शॉटपुट में रॉबिन प्रथम, मोनू द्वितीय और रवि तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में रोहित प्रथम, मंतोश द्वितीय और रौशन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रॉबिन प्रथम, संजीव द्वितीय और सचिन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज प्रथम, रोहित द्वितीय और विशाल तृतीय स्थान पर रहे.

जूनियर बालक वर्ग के शॉटपुट में रितिक प्रथम, विवेक द्वितीय और पल्लव तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में गोलू प्रथम, कर्ण द्वितीय और विवेक तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में रितेश प्रथम, गोलू द्वितीय और कुंदन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में रितिक प्रथम, पल्लव द्वितीय और अमन तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में सूरज कुमार प्रथम, साहिल द्वितीय और मोहित तृतीय स्थान पर रहे.

सब जूनियर बालक वर्ग के 60 मीटर रेस में कनिष्क प्रथम, आदित्य द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में कनिष्क प्रथम, रौशन द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद में आदित्य प्रथम और कनिष्क व अनुराग द्वितीय स्थान पर रहे. शॉट पुट में अनुभव प्रथम, अविनाश द्वितीय और अमित तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो में आसिफ प्रथम, कन्हैया द्वितीय और आयुष तृतीय स्थान पर रहे.

महिला वर्ग के 100 मीटर रेस में पिंकी प्रथम, प्रीति द्वितीय और चंचला तृतीय स्थान रहीं. 200 मीटर रेस में प्रीति प्रथम, चंचला द्वितीय और पुष्पा तृतीय स्थान पर रहीं. 400 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, सीमा द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही. 1500 मीटर रेस में रुखसार प्रथम, रीना द्वितीय और सीमा तृतीय स्थान पर रहीं. पांच हजार मीटर रेस में रीना प्रथम, शिव मालती द्वितीय और रंजीत तृतीय स्थान रहीं. लंबी कूद में कुमारी प्रीति प्रथम, पलक द्वितीय और अमृता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में काजल प्रथम, पलक द्वितीय और निकिता तृतीय स्थान पर रहीं. शॉट पुट में सुरबंधिता प्रथम, पलक द्वितीय और शिवमालती तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में सुरबंधिता प्रथम कंचन द्वितीय और पलक तृतीय स्थान पर रही. डिस्कस थ्रो में सुरबंधिता प्रथम, साक्षी द्वितीय और सोनाली तृतीय स्थान पर रहीं.

जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में मनीषा प्रथम, कोमल द्वितीय और रीता तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में निभा प्रथम, आरती द्वितीय और कुमल तृतीय स्थान पर रहीं. डिस्कस थ्रो में आरती प्रथम, रूबी द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रहीं.

सब जूनियर बालिका वर्ग के लंबी कूद में श्वेता प्रथम, सुमन द्वितीय और अंतरा तृतीय स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में अंतरा प्रथम और साक्षी द्वितीय पर रहीं. शॉटपुट में श्वेता प्रथम, एंजल द्वितीय और आयुषी तृतीय स्थान पर रहीं. जेवलिन थ्रो में रागिनी प्रथम, रितिका द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता के दौरान पूर्व मंत्री सह विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया.

समापन समारोह में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजय सिंह, सचिव गजेंद्र सिंह, कार्यकारी सचिव निलाभ गुंजन ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला पारिषद की पूर्व जिलाध्यक्ष मीणा अरुण, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी राहुल कुशवाहा, मुखिया भोलु सिंह, ठाकुर अमर कुमार सिंह, शिवानुग्रह नारायण सिंह, उज्जवल कुमार, सुभाष चंद्र, प्रदेश मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, चंदन जी, सत्येंद्र दूरदर्शी आदि उपस्थित थे.

0Shares

भारत में जाति जनगणना और सामाजिक परिवर्तन’ विषय पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारियां पूरी

छपरा : ‘भारत में जाति जनगणना और सामाजिक परिवर्तन’ विषय पर सोमवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों एवं सेमिनार में शिरकत करने के लिए प्रतिभागियों का आना प्रारंभ हो गया है। अभीतक कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता; काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रोफेसर के साथ ही दरभंगा में रह रहे अनुग्रह नारायण सिन्हा संस्थान, पटना के पूर्व निदेशक प्रो. डी. एम. दिवाकर छपरा पहुँच चुके हैं।

विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगोष्ठी की कार्यवाही पूर्वाह्न 9:30 बजे से प्रारंभ होगी, जिमसें उद्घाटन सत्र तथा संगोष्ठी की विषयवस्तु की प्रस्तुति की जाएगी। दूसरे तकनीकी सत्र में ‘लोकतंत्र और सामाजिक न्याय’ उप-विषय पर आधे दर्जन वक्ता अपने विचार एवं शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। संगोष्ठी के तीसरे सत्र में ‘प्रतिनिधित्व एवं समावेशी विकास’ पर विमर्श होगा। चतुर्थ सत्र सह समापन सत्र में संगोष्ठी के विमर्श का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा तथा इस सत्र को प्रख्यात लेखक, चिंतक एवं पूर्व विधान पार्षद प्रेमकुमार मणि सहित अन्य वक्तागण संबोधित करेंगे।

अबतक जिन अन्य वक्ताओं के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है उनमें महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के डॉ. मृत्यंजय कुमार, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के डॉ. शुभनित कौशिक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के डॉ. राहुल कुमार मौर्या, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के डॉ. रामानुज यादव, डॉ. भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के डॉ. राकेश रंजन, कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता के डॉ. शिवम दयाल चौधरी के साथ ही पटना विश्वविद्यालय के डॉ. मनोज प्रभाकर, डॉ. सुधीर कुमार एवं डॉ. अनिल कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रो. घनश्याम राय, मुजफ्फरपुर के डॉ. जी शंकर आदि प्रमुख हैं। संगोष्ठी के मुख्य आकर्षण प्रख्यात सामाजिक चिंतक तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी होंगे।

इस बात की जानकारी सेमिनार के प्रायोजक पाटलिपुतत्रा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, दिल्ली के मानद निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार, बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव, संगोष्ठी के मुख्य संरक्षण प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव, एमएलसी, सह संयोजक डॉ. दिनेश पाल एवं आयोजन समिति के सदस्य सह सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने आज शिक्षक संघ भवन में संवाददाताओं को दी।

0Shares

रिविलगंज थानान्तर्गत वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार

Chhapra:  रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम खैरवार से नयका बाजार जाने वाली सड़क पर गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच/तलाशी ली जा रही थी।

वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाईकिल पर 02 सवार व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो व्यक्ति द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है तथा किसी और व्यक्ति से उनके द्वारा यह मोटरसाईकिल 10,000 रू0 में खरीदा है एवं किसी दूसरे के नंबर प्लेट का इस मोटरसाईकिल में उपयोग किया जा रहा था।

लूट की गाड़ी खरीद कर इस्तमाल करने एवं गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर चलाने के आरोप में रिविलगंज थाना कांड सं0-279/24 दिनांक-21.09.2024 धारा-317(4)/318(4)/336(3)/338/3(5) बी0एन0एस0 दर्ज कर अभियुक्त 1.गोपाल कृष्ण यादव उर्फ मौला यादव, पिता- हिरालाल यादव, साकिन- बसडिला 2. कुन्दन कुमार सिंह, पिता- हरेन्द्र कुमार सिंह, साकिन- अनवल देवरिया दोनों थाना- कोपा, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः

1. गोपाल कृष्ण यादव उर्फ मौला यादव, पिता- हिरालाल यादव, साकिन- बसडिला, थाना- कोपा, जिला- सारण।

2. कुन्दन कुमार सिंह, पिता- हरेन्द्र कुमार सिंह, साकिन- अनवल देवरिया, थाना- कोपा, जिला- सारण

जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः

चोरी की गई मोटरसाईकिल -01

0Shares