छपरा को जल निकासी की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

Chhapra: गुरुवार को भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवमं गंगा संरक्षण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शहर राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इसके तहत छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व 18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में आठ आठ घाट का निर्माण कराया जाना है.

इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक सीएन गुप्ता आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 397.27 करोड़ की लागत से निर्मित छपरा-मुजफ्फरपुर NH 102 का उदघाट्न किया गया. इस सड़क को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा छपरा से रेवाघट होते हुए मुजफ्फरपुर तक दो लेन सड़क का निर्माण किया गया है. जिसमें सड़क का चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य भी किया गया है. छपरा में इस सड़क की लंबाई 37.63 किमी व मुजफ्फरपुर में 36.540 किमी है.

इस परियोजना के अंतर्गत रोड का चौड़ीकरण, मरम्मती एवमं दो बाईपास का निर्माण हुआ. जिसमें पहला 3.47 किमी लम्बा गरखा बाईपास वहीं दूसरा 2.55 किमी लम्बा मकेर बाईपास. इसके अतिरिक्त कई छोटे बड़े पूल का भी निर्माण किया गया है.
इस परियोजना में ट्रक एवम बस विश्राम स्थल का भी निर्माण हुआ है.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी आज
राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.

इन योजनाओं में छपरा में 236. 15 करोड़ की लागत से इंटरसेप्शन एंड डायवर्सन ड्रेनेज सिस्टम के साथ साथ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट18.5 किलोमीटर इंटरसेप्टर सीवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके तहत शहर के सभी नालों को जोड़कर उन्हें नदियों में जाने से रोका जाएगा. साथ ही साथ छपरा के नालों के पानी को पाइप लाइन के जरिए इकट्ठा कर ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध कर सिंचाई के लिए खेतों में भेजा जाएगा.

इसी तरह सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जल निकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसमें इंटरसेक्शन डायवर्शन के तहत सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा सोनपुर और छपरा में एक-एक घाट का निर्माण कराया जाना है.

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, बिहार सरकार के नगर आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी आदि मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार को लिफ्ट तथा वाशिंग पिट का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा छपरा जं के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर नवनिर्मित लिफ्ट ,नवनिर्मित वाशिंग पिट तथा वर्तमान वाशिंग पिट के विस्तार का उद्घाटन किया गया.

छपरा जं पर 5 करोड़ 73 लाख की लागत से बने दूसरे वाशिंग पिट का भी उद्घाटन किया गया. इस वाशिंग पिट का निर्माण 29 सितम्बर 2014 को प्रारम्भ हुआ था जो 31 दिसम्बर 2018 में बनकर तैयार हो गया. इसके साथ ही पुराने वाशिंग पिट के 65 मिटर विस्तार के कार्य का भी उद्घाटन हुआ. इसके तहत अब छपरा जंक्शन पर 26 कोचों वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस को सकेगा. पहले इसकी क्षमता सिर्फ 22 कोच वाली गाड़ियों के वाशिंग की थी. नये वाशिंग पिट के निर्माण एवं विस्तार होने से टर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग गाड़ियों के रख रखाव में सुविधा होगी.

52 लाख की लागत से निर्मित लिफ्ट का हुआ शुभारंभ

सभा को संबोधित करते हुए सीनियर डीसीएम आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित लिफ्ट को छपरा जंक्शन के यात्रियों को समर्पित किया गया. इस लिफ्ट के चालू हो जाने से यात्रि आसानी से प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर आ-जा सकते हैं. सबसे ज्यादा सुविधा बुजुर्ग यात्रियों की होगी. पहले प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट नहीं होने से सीढ़ी चढ़कर इस पार से उस पार जाना पड़ता था. साथ ही साथ अब दिव्यांगो ,वृद्ध एवं असक्त यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में बहुत सुविधा होगी.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा से पटना के बीच 4 जोड़ी ट्रेनें चलाने की बात कही है. बुधवार को छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर बने लिफ्ट व वाशिंग पिट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि छपरा से पटना के बीच एक नहीं बल्कि 4 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी इसके लिए समय सारणी तैयार किया जा रहा है.

काफी दिनों से लोग लगातार छपरा से पटना के बीच ट्रेन चलाये जाने की मांग कर रहे थे. इसको संज्ञान में लेते हुए सांसद ने कहा कि बहुत जल्द ही लोगों की मांगे पूरी होने वाली है. उन्होंने कहा कि इस को लेकर रेलवे के अधिकारियों से बातचीत भी चल रही है. बहुत जल्द छपरा पटना के बीच ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी.

0Shares

Chhapra: छपरा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में Swiggy कंपनी द्वारा लगाए गए जॉब कैंप में छपरा के 32 युवाओं का चयन किया गया है. दरअसल swiggy, पटना द्वारा छपरा se 50 से 60 युवकों की भर्ती के लिए जॉब कैम्प लगाया गया था. जिसमें बुधवार को 105 आवेदन आए. इस सभी आवेदनों से 32 युवाओं का चयन कंपनी ने नौकरी के लिए किया है. इन सभी युवाओं को ₹10 हज़ार से ₹15000 सैलरी दी जायेगी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों की सुख सुविधाओं के विस्तार की लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छपरा जं रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा छपरा जं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर नवनिर्मित लिफ्ट, नवनिर्मित वाशिंग पिट तथा वर्तमान वाशिंग पिट के विस्तार का उद्घाटन करेंगे.


इस अवसर पर स्टेशन के कर्मचारियों समेत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण कुमार पाठक एवं वरिष्ठ अधिकारी व पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहेंगे. ज्ञातव्य हो कि पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल का छपरा जं स्टेशन एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. इस स्टेशन पर स्वचालित सीढियों की व्यवस्था पहले से ही उपलब्ध है किन्तु दिव्यांगो, मरीजों एवं वृद्ध यात्रियों की सुविधा के लिए अब लिफ्ट का प्रावधान भी कर दिया गया है. अब दिव्यांगो, वृद्ध एवं असक्त यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने में बहुत सुविधा होगी.


इसके साथ ही नये वाशिंग पिट के निर्माण होने से टर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग गाड़ियों के रख रखाव में सुविधा होगी तथा पुराने वाशिंग पिट के विस्तार कर देने से 24 कोचों वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों को भी मेंटेन करने में सुविधा होगी. इससे छपरा जं स्टेशन का परिचालनिक सुधार होगा और भविष्य में और भी गाड़ियाँ चलाई जा सकेंगी. छपरा जं स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं में वृद्धि से आस पास क्षेत्र से यहाँ आकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी और उनकी यात्रा सुखद होगी.

0Shares

Chhapra: Pok में आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय वायु सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. भारतीय वायु सेना ने पुलवामा हमले का बदला भी ले लिया है. देशभर में इस स्ट्राइक के बाद लोग खुशियां मना रहे हैं.  भारतीय वायु सेना के 12 लड़ाकू विमानों द्वारा पीओके में आतंकियों के सबसे बड़े ठिकाने को तबाह करने की खबर आने के बाद छपरा में भी विभिन्न संगठनों ने व आम लोगों ने खुशी जाहिर की है. 

मंगलवार की दोपहर युवाओं ने नगर निगम परिसर से जुलूस निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाये गए. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनाई. युवाओं ने बताया कि भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मारा है. पूरा देश को गर्व कर रहा है. सेना ने आतंकियों के नापाक इरादों पर पानी फेरने का काम किया गया है. 


नगर निगम परिसर से निकलकर यह जुलूस थाना चौक होते हुए साहेबगंज डाकघर के रास्ते मोना चौक होकर वापस नगरपालिका चौक पहुंचा. इस दौरान कई युवाओं ने भारतीय तिरंगे को आसमान में लहराकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए.

0Shares

Chhapra: सोमवार की शाम ज़िले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के छपरा-कोपा मुख्य पथ पर देवरिया गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक विकी कुमार जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांवका निवासी जोगिंदर कुमार सिंह के पुत्र बताया जा रहा है. वहीं दूसरा मृतक कोपा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मोहन प्रसाद का पुत्र 17 वर्षीय मिथलेश कुमार बताया जा रहा है. मिथलेश अपनी चचेरी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहा था.

इस घटना में मिथिलेश की बहन लालती कुमारी और विकी के चाचा हरेंद्र कुमार सिंह भी बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां. उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहा था विकी वहीं अपनी बहन को मैट्रिक परीक्षा दिला कर वापस घर जा रहा था मिथलेश

प्राप्त जानकारी के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी हरेंद्र कुमार सिंह बाइक से अपने भतीजे विकी के साथ शादी का कार्ड बांटने निकले थे. वहीं मिथलेश अपनी चचेरी बहन को परीक्षा दिलाकर बाइक से वापस घर जा रहा था. इसी दौरान देवरिया गांव के समीप उनकी टक्कर हो गई .जिसमें विकी और मिथिलेश की मौत हो गई. इस घटना में हरेंद्र और लालती गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

 

0Shares

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में मैथ के पेपर के दौरान एक परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गई. जिससे वह बेसुध हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह परीक्षार्थी शहर के शक्ति नगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपनी परीक्षा दे रहा था. सेंटर के एक स्टाफ ने बताया कि उसे पहले से ही बुखार था. पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. परीक्षार्थी की तबीयत खराब होते देख परीक्षा केंद्र पर मौजूद जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मीमियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी मैट्रिक का वह परीक्षार्थी पटना के गायघाट निवासी किशोर कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार है. आइपीएस परीक्षा केंद्र के स्टाफ ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर मेडिकल कोई टीम नहीं है. जबकि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मेडिकल टीम रहना जरूरी है.

  

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राजेन्द्र स्टेडियम के नजदीक स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित ’14वीं हीरो कप’ एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का खिताब ओपन वर्ग में रवि कुमार ने जबकि अंडर-12वर्ग में प्रेम कुमार ने जीत लिया. महिला वर्ग में वर्षा स्वराज विजेता बनी. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक रंधीर कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार है.

ओपेन वर्ग
प्रथम – रवि कुमार
द्वितीय- शिवम आनन्द
तृतीय – आदित्य कुमार
चतुर्थ- सागर कुमार
पंचम – सुमन कुमार
षष्ठम- मोहित कुमार सोनी
सप्तम – नितेश कुमार
अष्टम – आयुष कुमार
नवम – अश्विनी गिरी
दशम – सनी कुमार सिंह

अंडर-12 वर्ग
प्रथम- प्रेम कुमार
द्वितीय- हर्ष राज
तृतीय- रोहित कुमार राय
चतुर्थ – समीर आलम
पंचम- जैफ
बालिका वर्ग
प्रथम – वर्षा स्वराज
द्वितीय – भूमि गिरि

इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के संरक्षक संजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह उपस्थित रहे. जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि यह हीरो कप प्रतियोगिता हर महीने के अंतिम रविवार को आयोजित होगी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने नई पहल करते हुए रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दे रही है. रात्रि में छपरा जंक्शन पर पहुंचने वाले सारण के गांव देहात के लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क बस सेवा शुरू की है.

एसपी हर किशोर राय ने शनिवार देर रात इस बस सेवा का शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि आधी रात को ट्रेन से उतरकर गांव-देहात जाने वाले यात्रियों के लिए सारण पुलिस द्वारा नई पहल की गई है. बस में एक पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल होंगे. छपरा जंक्शन खुलने वाली इस बस से अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वही यात्री घर तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे. 


जानिए कितने बजे खुलेगी बस, क्या होगा रुट
रात के करीब 12:00 बजे पहली बस खुलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए छपरा कचहरी, बाजार समिति मोड़, नेवाजी टोला, गरखा, सोनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा, कृष्णा चौक, तेनुआ, बाजार समिति होते हुए छपरा जंक्शन पहुंचेगी.


सारण पुलिस की नई पहल से आगामी पर्व होली में यात्री सुरक्षित और आसानी से अपने घर तक पहुंच सकेंगे. अक्सर ऐसा देखा गया है कि यात्री नशा खुरानी गिरोह या अपराधियों का शिकार हो जाते थे. अब इस पहल से यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकेंगे. लोग पुलिस की इस पहल की खूब सराहना कर रहे है.

0Shares