Chhapra: मोदी सरकार ने 2019 के अंतरिम बजट में किसानों के लिए जो योजनाएं की है वह ना केवल क्रांतिकारी है वरन भविष्य में किसानों की दशा सुधारने के दृष्टि से एक क्रांतिकारी पहल है. उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि किसानों को सालाना ₹6000 की वार्षिक अनुदान देना कुछ लोगों को कम लग सकता है लेकिन इसमें दो बातों का ध्यान देना जरूरी है. पहला की कृषि राज्य का विषय है और यह घोषणा राज्यों की नैतिक रूप से प्रेरित करेगा कि वे अपनी तरफ से भी इस तरह की योजनाओं को लागू करें. इसके साथ ही दूसरी बात यह है कि इस पर लंबे समय से बात हो रही थी पर यह कार्य हो नहीं रहा था.

यहां देखें VIDEO

https://youtu.be/mm2gm9yfXFQ/

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस पुनीत कार्य को प्रारंभ किया है. जहां सिर्फ तेलंगाना, उड़ीसा और झारखंड की सरकार ने इस तरह की योजना को चालू किया था. वही अब देश की अन्य सरकार सरकारों पर भी दबाव रहेगा कि वे किसानों को राहत दे.

पशुपालन और मछली पालन में भी मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि गरीब कामगारों के बारे में लाई गई पेंशन स्कीम से खेती और किसानी के कार्य में लगे कामगारों को भी फायदा होने वाला है. इसी से 60 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मजदूर को ₹3000 मासिक पेंशन मिलेगा, जो अन्य स्कीमों के अलावे है. वहीं सरकार ने पशु पालन, मछली पालन के प्रति लोगों को जोड़ने के लिए इसके लोन के ब्याज में 2% की छूट देने की घोषणा की है. जिससे किसानों को इन क्षेत्रों में भी लाभ मिल सके. क्षेत्रों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन भी मिल सकेगा.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट 2022 में मोदी के सपने को पूरा करेगा जिसमें उन्होंने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है.

प्रेसवार्ता में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सुदीश कुमार सिंह, बंशीधर तिवारी, रामदयाल शर्मा, सत्यानंद सिंह संजय कुमार सिंह, मदन सिंह और जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में शानदार सफलता हासिल की है. विद्यालय के 4 छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है.

इसके तहत शहर के रामनाथ यादव के पुत्र रिशु यादव, मसुमगंज निवासी सदानन्द यादव के पुत्र आयुष यादव, ज़िले के जनता बाजार निवासी सत्यदेव बैठा के पुत्र अनंत कुमार व रिविलगंज निवासी रमेश कुमार के पुत्र को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है.

बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक सन्तोष मिश्रा ने सभी बच्चों को समान्नित किया. विद्यालय के प्रचार्य श्रीकांत सिंह ने छात्रों के सफलता के पीछे परिश्रम एवम विद्यालय के ईमानदार कार्यशैली को बताया. इन मौके पर स्कूल प्रबन्धक जयप्रकाश सिंह भी मौजूद थे.

0Shares

ब्लिस एकेडमिया पर सारण के छात्र-छात्राओं का है अटूट विश्वास: पंकज सिंह, कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का हुुुआ आयोजन

Chhapra: शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित ब्लिस एकेडेमिया कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया.  शुक्रवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे. इस दौरान 12 वीं की छात्रा मुस्कान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं 11वीं से तनु एवं प्रवीण ने अपने गानों से सबका मन मोहा.

छात्रों को सम्बोधित करते हुए निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि हर अंत एक नई शुरुवात लेकर आता हैं.आज का फेयरवेल सिर्फ एक सेशन का अंत हैं न कि हमारे रिश्तों का.

छात्रों को परीक्षा के प्रति मार्गदशित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थी ज्यादा मानसिक दबाव न लें. दिमाग को शांत चित रखते हुए पढाई करें. उन्होंने कहा कि प्रेशर कूकर भी एक निश्चित अंतराल पर अपना प्रेशर रिलीज़ करता हैं, अगर ऐसा न हो तो वह फट जाता है. इसलिए ज्यादा दबाव न लें, नहीं तो परेशानिया हो सकती हैं.

BPSC 60वीं से 62वीं का फाइनल Result घोषित, सुशांत कुमार चंचल ने किया Top

संस्थान के निदेशक ने छात्रों से कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों का परिणाम बुरा होनेवाला है, तो आप अपने शुरुवात बदल दें. उन्होंने संस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि ब्लिस एकेडेमिया पर सारण ज़िले के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अटूट विश्वास है.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. मंच का संचालन केमिस्ट्री फैकल्टी सतीश सिंह ने किया. मौके पर संस्था के प्री फाउंडेशन डिवीज़न के फैकल्टीज आशुतोष, विकाश तथा प्रिंस एवं संस्था के सहयोगी भीम, सुजीत एवं अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: संसद में शुक्रवार को कार्यवाहक वित्त मंत्री पियूष गोयल ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. बजट के बाद सारण में लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. एक ओर जहाँ पक्ष के लोग इसकी सराहना कर रहे है वही दूसरी ओर विपक्ष के लोग इस बजट को नकार रहे है और इसे जनता से धोखा बता रहे है.

बजट के पक्ष में 

इसे भी पढ़े:  UnionBudget2019: आम करदाता को बड़ी राहत, अब 5 लाख तक के आय पर नहीं लगेगा टैक्स

धर्मेंद्र सिंह चौहान

भाजपा के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के इस बजट से समाज के सभी वर्गों को फायदा हुआ है. 

 

 

 

शांतनु सिंह

भाजपा नेता शांतनु सिंह ने बजट को जनता के हित में सरकार के प्रयासों को प्रदर्शित करने वाला बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विश्वास पर विश्वास करती है.

 

 

संतोष कुमार महतो

जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मोदी सरकार ने देश भर के विभिन्न गांवो में डिजिटल विलेज बनाने का ऐलान किया है, जो एक बेहतर कदम है. उन्होंने कहा कि इस बजट में पशुपालन मछली पालन आदि के लिए भी ध्यान दिया गया है. उन्होंने अपने आप में बजट को ऐतिहासिक बताया.

 

 

प्रो डॉ सुरेंद्र मिश्र

राजेंद्र कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व अर्थशास्त्री प्रो डॉ सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि इस बजट के जरिए मोदी सरकार ने किसानों को लिए एक अच्छा कदम उठाया है. जिन किसानों के पास जमीन है उन्हें सरकार साल में 6 हज़ार दे रही है. लेकिन भूमिहीन किसानों के लिए भी सरकार कुछ सोचना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि बजट में सरकार को आयकर की सीमा 8 लाख तक करनी चाहिए थी.

 

श्याम बिहारी अग्रवाल

आम बजट का थोक वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि आयकर में पाँच लाख तक की छूट दी गई है. साढ़े छः लाख तक के इन्वेस्टमेंट पर आयकर मुक्त कर दिया गया हैं. चालीस हजार तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं कटेगा. अतः कुल मिलाकर आम बजट आम आदमी का बजट हैं.

 

 

बजट के विपक्ष में 

इसे भी पढ़े: बजट पर बोले राजद नेता- मोदी सरकार ने जनता को ठगा

जितेन्द्र राय

बजट पर मढौरा विधायक जितेन्द्र राय ने कहा कि मोदी सरकार ने जनता को ठगा है. यह सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट था. यह बजट गुमराह करने वाला है. 

 

 

जिलानी मोबिन

बजट पर राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने कहा कि मोदी सरकार का जुमला है. जो काम 5 साल में नहीं हुआ 3 महिना में कैसे होगा. किसानों को 6 हज़ार सालाना केवल छलावा है. जनता मुहतोड़ जबाब देगी. 

 

 

नदीम अख्तर अंसारी

कांग्रेस के नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि ये एक ख्याली और पूरी तरिके से चुनावी बजट है. जो काम चार सालों में नहीं कर सकते उसे अपने खोखले वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. जहां एक तरफ देश के लाखों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. वहीं अब उसे टैक्स में छूट देने का नाटक कर रहे हैं. आंटा से गरीबों का पेट भरता है डाटा से. डाटा से केवल मोदी जी के चंद मित्रों का भला हो सकता है आम जनता को नहीं.

 

डॉ अशोक कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सारण जिला अध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए अंतरिम बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे गरीब, किसान, मजदूर को राहत मिले. यह बजट गरीब मजदूर व किसान विरोधी है एवं बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है.

 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वित्त मंत्री पियूष गोयल द्वारा पेश किए गए बजट को देश की विकास यात्रा का बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि बजट बहुत ही संतुलित और सराहनीय है. इस बजट में सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम करने वाली एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बजट के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़े: अंतरिम बजट: किसी ने सराहा तो किसी ने नाकारा

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि बजट से देश के किसानों, गरीबों, श्रमिकों, बेरोजगारों, युवाओं, व्यवसायियों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों सहित महिलाओं को भी भरपूर लाभ प्राप्त होगा. जिससे देश की विकास यात्रा को बल मिलेगा. यह तय है कि इस बजट के साथ ही अब हमारा देश उत्तरोत्तर विकास की राह पकड़ने में सफल हो चुका है.

0Shares

बजट पर बोले राजद नेता- मोदी सरकार ने जनता को ठगा, मढौरा विधायक जितेन्द्र राय बोले- यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट था

Chhapra: मोदी सरकार के अंतरिम बजट के बाद राजद के मढौरा विधायक जितेन्द्र राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट था. इस बजट के बाद जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. लोगों को उम्मीद थी कि आयकर में 8 लाख तक छूट दी जाएगी. जनता की उम्मीद थी कि मध्यम वर्गीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 


किसानों को ₹6000 सालाना देने को लेकर उन्होंने कहा कि 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों की संख्या इस देश में कितनी है. यदि ₹6000 को अगर महीने के आधार पर बांटा जाए, तो मात्र ₹500 महीने किसान को मिलेंगे. इससे किसका गुजारा चलेगा. सरकार ने किसानों के साथ एक भद्दा मजाक किया है. सरकार जनता को गुमराह कर रही है. जनता भी जान चुकी है कि सरकार उन्हें ठगने का कार्य रही है.

करदाताओं के लिए मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत

यह बजट मोदी सरकार का जुमला है: जिलानी मोबिन

गिलानी मोबिन राजद ज़िलाध्यक्ष, सारण
जिलानी मोबिन राजद ज़िलाध्यक्ष, सारण

बजट को लेकर सारण के राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने बताया कि 5 सालों में मोदी सरकार ने इस देश के लिए कुछ भी नहीं किया, तो फिर दो-तीन महीनों में ऐसा क्या कर लेगी. यह बजट भी उस 15 लाख के जुमले की तरह है जो मोदी सरकार ने आम लोगों के खाते में भेजने के लिए कहे थे. राजद इस बजट की. निंदा करता है.आने वाले दिनों में जनता मोदी सरकार को जरूर जवाब देगी.

0Shares

Chhapra: कहते है कि प्रेम अंधा होता है और जब प्रेम परवान चढ़ता है तो दुनिया की सुध नही रहती. प्रेमी से मिलने की चाहत में एक युवती ने अपने अपहरण और मौत की साजिश रच डाली.

विगत दिनों अमनौर थानाक्षेत्र के कुमारी गांव से लापता युवती को पुलिस ने नालंदा जिले के लहेरी थानाक्षेत्र के रामचंद्रपुर से से बरामद किया है. बरामद होने के बाद युवती ने पुलिस के सामने जो राज खोले हैं. उससे पुलिस भी अचंभित हो गयी.

सारण पुलिस के सामने युवती ने पूरी घटना की साजिश को स्वीकार करते हुए बताया कि घटना की साजिश उसने खुद ही रची थी. ताकि परिवार वाले उसे खोज ना सके और वह अपने प्रेमी के साथ आराम से जिंदगी व्यतीत कर सकें.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शुक्रवार को सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में टीम गठित कर जांच शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि लड़की ने खुद ही अपने अपहरण और हत्या की साजिश रची थी और घटना को सही दिखाने के लिए मौका-ए-वारदात पर स्कूल बैग, साइकिल और मेहदी में तेल मिला कर कपड़ें को छोड़ दिया था ताकि परिजनों और पुलिस को लगे की खून है और सभी समझे की उसकी हत्या कर दी गयी गई है.

इस पूरे मामले से पर्दा हटाते हुए एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्पेशल की टीम और FSL टीम ने बरामद सामानों की जांच कराई गयी थी जिसमें यह साफ हो गया था कि बरामद कपड़े में खून का कोई निशान नहीं है.

गांव की ही एक महिला ने की मदद
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया की गांव के ही एक महिला के सहयोग से युवती महिला के करीबी के यहां नालंदा चली गई और एक-दो दिन घर में रहने देने का आग्रह किया. उक्त महिला युवती के गांव में समूह चलाती है और नालंदा के समूह चलाने वाली महिला के संपर्क में थी. पुलिस ने युवती को उसके कॉल डिटेल के आधार पर नालंदा से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था मामला
विगत 29 जनवरी को अमनौर थानाक्षेत्र कुवारी गाँव से एक युवती के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल से युवती का स्कूल बैग, साइकिल, जूते और कपड़े बरामद किए गए थे. बरामद कपड़े में खून लगे होने की बातों को अनुसंधान टीम ने खारिज कर दिया था. इस मामले में परिवार वालों के बयान पर गांव के ही 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जिनसे परिवार को पूर्व से जमीनी विवाद चलता आ रहा था. एसपी ने बताया कि प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अपराधी कितना भी चालक क्यों ना हो कानून के हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं और इस मामले में वही हुआ और पुलिस ने साजिश का खुलासा किया है.

0Shares

Chhapra: 1 फरवरी को मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट को लेकर सारण के आम लोगों की भी इसपर निगाहें होंगी. लोगों का मानना है कि यह बजट मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट है. इससे यह तय है कि यह लोकलुभावन होगा. सारण के लोगों मेंं आम बजट को लेकर उत्सुकता है. लोगों का कहना है कि यह आम बजट उम्मीदों भरा है.

कुछ इस अंदाज में दिखे जेपीयू कुलपति

छपरा के विभिन्न वर्गों के लोगों का मानना है कि इस आम बजट के जरिए मोदी सरकार देश की जनता को लुभाने की पूरी कोशिश करेगी.

यहां पढ़ें लोगों की राय

अजय सिंह, व्यवसायी
अजय सिंह, व्यवसायी

शहर के व्यापारी अजय  सिंह ने भी इस बजट को लेकर सुझाव दिए हैं. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार से बिहार में उद्योगों को लेकर टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद है. लघु उद्योग को लेकर सरकार से मोदी सरकार विशेष ऐलान करे.

 

सुमन कुमार, स्वर्ण व्यवसायी
सुमन कुमार, स्वर्ण व्यवसायी

आम बजट को लेकर छपरा के स्वर्ण व्यवसाई सुमन कुमार बताते हैं कि सरकार से एक्साइज ड्यूटी में छूट की उम्मीद है. इंपोर्ट ड्यूटी को घटाकर कम से कम सरकार इसे 10 से पांच परसेंट पर करे. आम जनों के लिए बजट में महंगाई को लेकर राहत मिलने की उम्मीद है. किसानों के हित का ख्याल रखा जाए.

श्याम बिहारी अग्रवाल, समाजसेवी
श्याम बिहारी अग्रवाल, समाजसेवी

बजट को लेकर छपरा के श्याम बिहारी अग्रवाल कहते हैं कि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर मोदी सरकार पांच लाख कर दे, वहीं 5 लाख से 10 लाख आय वाले को 10 परसेंट टैक्स स्लैब में रखा जाय. 10 स्व 20 लाख आय में 20 परसेंट टैक्स लगे. 20 लाख से ऊपर आय वालों को 30 परसेंट टैक्स स्लैब में रखें.

डॉ राकेश कुमार सिंह, निदेशक
डॉ राकेश कुमार सिंह, निदेशक

एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह का कहना है कि सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट है तो यह लोकलुभावन ही होगा. सरकार को शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा. प्राइवेट स्कूल देश की शिक्षा में एक अहम रोल निभाते हैं. फिर भी सरकार स्कूलों के प्रति नीति निर्धारण नहीं कर पा रही है. स्कूलों पर कड़े नियम लगाए गए हैं. इसपर राहत मिलने की उम्मीद है.

उदय प्रताप सिंह, व्यवसायी
उदय प्रताप सिंह, व्यवसायी

शहर के व्यवसाय उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि यह एक चुनावी बजट है. समाज के हर तबके के लोगों को इस बजट से फायदा पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस बजट में टैक्स और जीएसटी में जो खामियां हैं सरकार से उन्हें दूर करने की उम्मीद है.

कुल मिलाकर मोदी सरकार के सामने इस बजट में आम लोगों को लुभाने की चुनौती होगी. साथ ही साथ समाज के हर वर्ग को घोषित कर लाभ हो इसके लिए भी विशेष ध्यान देना होगा साथ ही महंगाई, रोजगार आदि पर भी ध्यान देना होगा.

0Shares

जेपीयू के कुलपति कुछ इस अंदाज में दिखे, जेपीयू की महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी के सेवानिवृत्त होने के बाद जेपीयू कुलपति की अनोखी पहल.

Chhapra: रिक्शा खिंचते ये कोई और नही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह है. तस्वीर आपको हैरानी में जरूर डालती होगी कि आखिर कुलपति रिक्शा क्यों खींच रहे है.

इसे भी पढ़े: सारण में बम ब्लास्ट दो बच्चे जख्मी

आपको हम बताते है, दरअसल गुरुवार को विश्वविद्यालय की एक महिला प्रोफेसर डॉ गीता कुमारी सेवानिवृत्त हुई. उनके विदाई समारोह के बाद वे रिक्शा से अपने घर जाने के लिए निकली. कुलपति डॉ सिंह की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने तमाम प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए प्रोफेसर साहिबा के रिक्शे को कुछ दूर खींचा.

इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग कुलपति के इस बरप्पन से काफी खुश दिखे. सेवानिवृत्त प्रोफेसर साहिब भी यह सब देखकर काफी खुश दिखीं.

दरअसल मनोविज्ञान की प्राध्यापिका डॉ गीता कुमारी विश्वविद्यालय रिक्शे से ही आती थी. आज जब सेवानिवृति के बाद वे घर लौट रही थी तब कुलपति ने उन्हें सम्मान देने की लिहाज से कुछ दूर उनका रिक्शा खींच मिशाल पेश की.

0Shares

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के तेतारपुर स्थित पुरुब तकिया गाछी में हुए बम धमाके में 2 बच्चे बुरी तरह झुलस गए. यह धमाका एक खेत में हुआ. धमाका जिस वक्त हुआ, उस समय बच्चे खेत में खेलने गए थे. इस धमाके में तेतारपुर खैरा निवासी अशोक राय का पुत्र रकेन्द्र कुमार और चंद भूषण राय का दस वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बुरी तरह झुलस गया.

धमाके की आवाज सुनकर खेत में पहुंचे परिजनों ने बच्चों को घायल देख आनन फानन मे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. परिजनों ने बताया कि धमाका की आवाज सुनकर हम सब खेत की ओर भागे जहां बच्चे घायल तड़प रहे थे.  सदर अस्पताल से बच्चों की स्थिति गंभीर देखते हुये पटना रेफर कर दिया गया है.

सार्थक के परिवार से मिले सांसद पप्पू यादव

डीएसपी अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुँच गए है. हालांकि बम कैसा था और खेत मे कैसे आया इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल सकी है. पुलिस जांच मे जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा आम सूचना जारी कर सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि 31 जनवरी 2019 को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शहर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

विद्युत आपूर्ति के बाधित रहने का मुख्य कारण 132/33 केभी ग्रिड उपकेंद्र छपरा में 132 केभी के में बस को बदलने का कार्य किया जाना बताया गया है.

विद्युत विभाग ने इस आलोक में लोगों से आवश्यक कार्य तथा जल भंडारण के 8 बजे सुबह से पहले कर लेने की अपील की है. ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

0Shares

Chhapra: विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत स्थानीय ब्रज किशोर किंडर गार्टन के बच्चों का टीकाकरण किया गया.

विद्यालय में पढ़ने वाले वर्ग प्री नर्सरी से लेकर सप्तम वर्ग तक के बच्चों को डॉ आर के सिंह के देखरेख में टिका लगाया गया.

इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ उषा सिन्हा, उप प्राचार्य अजित कुमार, शैक्षणिक सलाहकार मुरली मनोहर प्रसाद समेत विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.

30 जनवरी 2019, आज की 5 बड़ी खबरें

सिर्फ छपरा टुडे डॉट कॉम पर

0Shares