सरकारी बाजार में मॉल बनायेगा छपरा नगर निगम, बनेंगी 300 से अधिक दुकानें
Chhapra: छपरा नगर निगम सभागार में सरकारी बाजार के विभिन्न दुकानदारों के साथ नगर निगम पदाधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान नगर निगम द्वारा सरकारी बाजार में प्रस्तावित मॉल को लेकर दुकानदारों से चर्चा हुई. इस मौके पर 70 से 80 दुकानदार नगर निगम परिसर में आयोजित इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में सभी दुकानदारों ने नगर निगम को सरकारी बाजार में मॉल बनाने की सहमति दे दी.
दरअसल छ्परा नगर निगम सरकारी बाजार में अपनी जमीन पर एक आधुनिक मॉल बनाना चाह रहा है. इसको लेकर सरकारी बाजार के सैकड़ो दुकानदार राजी नहीं थे. उनका कहना था कि मॉल बनाने के चक्कर में उनकी दुकानें नगर निगम ले लेगा. इसको लेकर नगर निगम ने कहा है कि जिन दुकानदारों के दस्तावेज सही रहेंगे मॉल बनने के बाद वैसे दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही मॉल बनने के बाद उनमें वैसे दुकानदारों को पहले दुकान दी जाएगी. इस बात पर सरकारी बाजार के सभी दुकानदार सहमत हुए और उन्होंने छपरा नगर निगम को सरकारी बाजार में आधुनिक मॉल बनाने की सहमती दे दी.

सिनेमा हॉल कैफिटेरिया का भी होगा निर्माण
आपको बता दें कि छपरा नगर निगम द्वारा प्रस्तावित इस मॉल में 300 से भी अधिक दुकानें बनाई जाएंगी. इसके अलावा यहाँ कैफिटेरिया, अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ साथ इसमें सिनेमा हॉल भी बनाया जाएगा. यह अपने आप में एक नया कॉन्सेप्ट होगा मॉल में दो प्रवेशद्वार होंगे. दरअसल नगर निगम द्वारा प्रस्तावित मॉल को लेकर सरकारी बाजार के दुकानदार तैयार नहीं थे. इसके बाद नगर निगम लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा था.