सोमवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शहर में निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा बस कुछ ही देर में निकलने वाली है.  मनोकामना नाथ मंदिर के पास ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. वहीं  हाथी-घोड़े, ऊंट आदि खड़े हैं. नीचे लिंक पर क्लिक करके जानिए पूरी डिटेल

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों तक सभी शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को जिले भर के श्रद्धालु विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे. आइये जानते हैं जिले के प्रसिद्ध शिवालयों के बारे जहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में जुटते हैं श्रद्धालु.

 

हरिहरनाथ मंदिर-सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर पूरे देश भर में प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालु बाबा हरिहर नाथ के दर्शन के लिए आते हैं. महा शिवरात्रि के दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है

धर्मनाथ मन्दिर- छपरा के रतनपुरा मुहल्ले में स्थित बाबा धर्मनाथ धनी का मंदिर करीब 200 साल पुराना है. यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. हर साल महाशिवरात्रि के दिन ज़िले भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां अर्धनारेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक करने आते हैं. यहां मेला भी लगता है. बाबा धर्मनाथ धनी की कथाएं पूरे जिले में प्रचलित हैं.

शिल्हौरी शिव मंदिर- जिले के मढ़ौरा प्रखंड के शिल्हौरी में भगवान आशुतोष को जलाभिषेक करने लोग दूर दूर से पहुंचते है.

मनोकामनानाथ मन्दिर- शहर के नेवाजी टोला कटरा में स्थित यह मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. प्रत्येक साल महाशिवरात्रि के दिन इसी स्थान से शिव विवाह शोभायात्रा निकाली जाती है. इसके बाद देर रात को शिव विवाह का भी आयोजन होता है. इस विवाह यात्रा में 10 हज़ार से भी अधिक लोग शामिल होते हैं.

बटुकेश्वर नाथ मंदिर- दौलतगंज मुहल्ले में स्थित बटुकेश्वर नाथ मंदिर पंच मंदिर के रूप में भी जाना जाता है. यहां महाशिवरात्रि के दिन लोग जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

उमानाथ मंदिर: दहियावां में स्थिति यह मंदिर बेहद पुराना है. उमानाथ मंदिर की कहानी भी पूरे जिले में प्रचलित है. महाशिवरात्रि के दिन पूर्वी छपरा के ज्यादातर लोग इस मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं.

मासुमेश्वर नाथ मन्दिर- मासूमगंज मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर दिन भर नमः शिवाय के जयकारों से गुलजार रहता है. महाशिवरात्रि पर दिनभर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. पश्चिमी छपरा के ज्यादातर लोगों इसी मंदिर में जलाभिषेक करने जाते हैं.

0Shares

Lahladpur: दिल्ली के सुल्तानपुरी से शादी की नीयत से अपहृत की गई युवती जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से बरामद की गई.

इस मामले में दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना से आये हुए पुलिस पदाधिकारी ऋषि पाल तथा दीपचंद ने बताया कि युवती के अपहरण के मामले में सुल्तानपुरी थाना में दिनांक 22 फरवरी 2019 को युवती के पिता द्वारा एफआईआर (संख्या- 230/2019) दर्ज कराया गया. जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हुई तथा जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव से अपहृता को बरामद किया गया. 

युवती के साथ तीन अभियुक्तों को भी पकड़ा गया जिसमें सुल्तानपुरी थाना, दिल्ली क्षेत्र के ही विकास विहार निवासी विशु बाबु, मोनु तिवारी एवं राज शामिल है. दिल्ली पुलिस ने युवती के साथ पकड़े गये तीनों अभियुक्तों भी अपने साथ लेते गये.

उन्होंने बताया कि अपहृता को बरामद कराने में जनता बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह तथा एएसआई मसहूर आलम की भूमिका काफी सराहनीय रही तथा उन्होंने काफी सहयोग दिया. 

0Shares

Chhapra: आगामी 4 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. महाशिवरात्रि के दिन मनोकामनानाथ मन्दिर से शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

51 झांकियां, 4 बैंड, 8 डीजे के साथ शहर में निकेलगा शिव बारात

सोमवार 4 मार्च की सुबह मनोकामनानाथ मन्दिर से निकलने वाले शिव बारात में हाथी, घोड़े आगे आगे चलेंगे. इसके अलावें इसमें लोगों को विभिन्न देवी देवताओं से लेकर अन्य तरह की 51 आकर्षक झांकियां देखने को मिलेंगी. इन झांकियों को पिछले 1 महीने से तैयार किया जा रहा है.


15 फीट की खोपड़ी भी आकर्षण का केंद्र

इस बार शिव बारात की झांकियों में आकर्षण का केंद्र 15 फीट की खोपड़ी होगी. यह खोपड़ी दूर से देखने मे भव्य और थोड़ी डरावनी नज़र आ रही है. इसके अलावें पहाड़ों पर उड़ता हुआ राक्षस भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.

विभिन्न झांकियों में इस बार दधीचि आश्रम, वैधनाथ धाम के साथ लोगों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने को मिलेंगे. साथ ही साथ विभिन्न कलाकर भगवान शिव के 5 रूप को प्रदर्शित करेंगे. जिसमें एक भव्य रूप, दो बालरूप, एक रौद्र रूप व एक तप में विलीन शिव को दिखाया जाएगा. इसके अलावें भूत-बैताल, राक्षसों समेत अन्य देवी देवताओं की मनमोहक झांकी नज़र आएगी. इस पूरे शिव बारात में 200 से अधिक कलाकरों द्वारा अपनी अपनी झांकी प्रस्तुत की जाएगी.

शिव बारात शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शिवरात्रि अनन्त काल से मनाया जा रहा है. छपरा में यह यात्रा 16 सालों से निकल रही है. उन्होंने बताया कि इस बार शिव बारात काफी अलग होगा. जो लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षित करेगा.

 

0Shares

Chhapra: महा शिवरात्रि पर शहर में निकाली जाने वाले शोभा यात्रा को देखने के लिए हजारों लोग काफी उत्साहित रहते हैं. शिव विवाह शोभा यात्रा के दौरान तांडव नृत्य का भी आयोजन होता है. जिसकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संखया में लोग सड़कों पर उतरते हैं. मनोकामनानाथ मन्दिर से निकाले जाने वाले शिव बारात के दौरान शहर के कई स्थानों पर तांडव नृत्य का भी आयोजन किया जायेगा. जो इस शोभा यात्रा की भव्यता और भी बढ़ा देता है.


ये हैं वो स्थान जहाँ होंगे तांडव नृत्य
काशी और मथुरा से आए कलाकार शिव बरात में भगवान शिव के रूप में नज़र आएंगे. इसके तहत छपरा के अस्पताल चौक, मल्खाना चौक, नारायण चौक, थाना चौक , सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, गुदरी और धर्मनाथ मन्दिर समेत आठ जगहों पर तांडव नृत्य पेश होगा.

0Shares

Chhapra: टीबी मुक्त सारण अभियान का हुआ शुभारंभ शनिवार को शहर के एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में हुआ.

इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, केंद्र सरकार के अपर स्वास्थ्य सचिव संजीव कुमार, आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, बिहार हेल्थ सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डॉ कुलदीप सिंह सचदेवा, जिला परिषद की अध्यक्ष मीणा अरुण, सिविल सर्जन ललित मोहन प्रसाद, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मेजर केएन सहाय समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर केंद्र सरकार के अपर सचिव संजीव कुमार ने कहा कि देश को 2025 तक टीबी मुक्त कर दिया जाएगा. ग्लोबल लक्ष्य 2030 का है पर भारत सरकार ने इसे 2025 ही माना है. उन्होंने कहा कि जिले को टीबी मुक्त करने का कार्यक्रम लांच किया गया है. टीबी मुक्त होने के लिए जरूरी है कि मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित ईलाज हो. इस अभियान को जन आंदोलन के तौर पर चलाने की जरूरत है. सभी को अपने जिम्मेवारी को समझना होगा.

VIDEO

वही डॉ कुलदीप सिंह सचदेवा ने कहा कि 2025 तक टीबी के 80 प्रतिशत केस कम करने का लक्ष्य रखा गया है. देश को टीबी मुक्त करना है. इसके लिए टीवी के लक्षण से उसकी पहचान करनी है. वैन के माध्यम से जांच और घर घर जाकर मरीजों की पहचान करनी है. उन्होंने बताया कि मरीजों के पोषण के लिए हर महीने इलाज के दौरान 500 सीधे एकाउंट में आती है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम को विस्तार से सभी को बताया. जबकि जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण ने कहा कि इस अभियान को पंचायत स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि सभी को लगन ने इस अभियान में जुड़ने की जरूरत है. टीबी एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करती है. इसलिए जरूरी है कि इसका समुचित इलाज कराया जाए.

आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान में सबसे महत्वपूर्ण आशा कार्यक्रता और वे सभी सवास्थ्य कर्मी जो जमीनी स्तर पर मरीजों को चिन्हित करेंगे. मरीजों के इलाज का चक्र पूरा करना जरूरी है. काम बेहतरीन ढंग से किया जाना चाहिए. 

बिहार हेल्थ सोसाइटी के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि आज का दिन सारण जिले के लिए महत्वपूर्ण है. बिहार में फिलहाल मरीजों को चिन्हित करने की जरूरत है. राज्य के सभी पीएचसी में टीबी का मुफ्त ईलाज की व्यवस्था है. परेशानी यह है कि मरीजों की पहचान नही हो पा रही है. जो मरीज इलाज के लिए दवा खाते है बीच मे छोड़ देते है जिसके कारण बीमारी का जड़ से ईलाज नही हो पाता. परिजन को पोषण के लिए 500 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने लोगों से सारण जिला में टीबी को समाप्त करने की अपील की.

कार्यक्रम में टीबी उन्मूलन के लिए पुस्तक का भी विमोचन हुआ. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी, आशा दीदी उपस्थित थी.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय व सदर एसडीओ लोकेश मिश्र द्वारा शनिवार की सुबह छपरा मंडल कारा में छापेमारी की. इस दौरान विभिन थानों की पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाया. छापेमारी में बंदियों के सामानों की भी जांच की गयी.

करीब 3 घंटे चले इस अभियान में जेल के कैदियों के बीच खलबली मच गई. इस तलाशी के दौरान पुलिस को जेल से एक पुराने मोबाइल का पुराना बैटरी बरामद हुआ. हालांकि यह बैटरी किसका था इसका पता नहीं चल सका है.

DM सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मंडल कारा की आंतरिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए रूटीन चेकिंग अभियान चलाया गया है. उन्होंने तलाशी के दौरान फिलहाल कोई सामान नहीं मिला है. जिलाधिकारी ने कहा कि जेल के अंदर चल रहे निर्माण कार्यों की आज समीक्षा की गई है. साथ ही साथ बंदियों को सरकारी प्रावधान के अनुसार आवश्यक सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही है.

इस पूरे अभियान के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय, सदर एसडीओ लोकेश मिश्र, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे.

इस छापेमारी को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. लोक सभा चुनाव को साफ और स्वच्छ संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है.

0Shares

Chhapra: यह तस्वीर छपरा में बनने वाले पहले मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मॉडल की है. छपरा का पहला मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल हुबहू इसी मॉडल के पर बनेगा. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका शिलान्यास किया है.

इसमें 4 ब्लॉक बनाए बनाये जाएंगे. जिसमें ऑडिटोरियम, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल ब्लॉक, शॉपिंग और धर्मशाला निर्मित होगा. इस कैम्प्स में कई बहुमंजिला इमारत बनाई जाएंगी.

425 करोड़ से बनेगा CMCH, अलग से 200 बेड का बनेगा धर्मशाला

छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 425. 41 करोड़ की लागत से निर्मित किया जाएगा. 25 एकड़ भूखंड में बनने वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण 3 वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ 200 बेड का एक धर्मशाला भी बनाया जाएगा ताकि आने वाले मरीजों के परिजनों को रहने की सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा अस्पताल के स्टाफ के लिए एवं फैकल्टी के लिए अलग से 100 कमरों का निर्माण होगा.

500 बेड का अस्पताल, प्रत्येक पर MBBS में 100 नामांकन

500 बेड वाले इस कॉलेज सह अस्पताल को पूरी तरह आधुनिक रूप में बनाया जाएगा. जिसमें प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस के छात्रों का नामांकन होगा. वहीं नर्सिंग में 60 छात्रों का नामांकन कराया जाएगा. छपरा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने से यहां के मरीजों को भी काफी सुविधा मिलेगी आपात स्थिति में लोग पीएमसीएच के बजाय छपरा में ही इलाज करा सकेंगे. इसके अलावा यहां कई मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

0Shares

Saran: दो पक्षो में हुए चाकूबाजी में घायल युवक को शुक्रवार के दिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दूसरे पक्ष के लोग फिर से उसे दोबारा चाकू मारकर फरार हो गए. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर से उधर भागने लगे. घायल को चाकू मारने के बाद दूसरे पक्ष के लोग वहां से तुरंत फरार हो गए.

हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस के होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती युवक को चाकू मारकर बदमाश भाग गए. हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस को नाकाम ही हाथ लगी.

दरअसल शुक्रवार को ज़िले के इसुआपुर प्रखंड के गुहा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई. जिसमें चाचा भतीजा को गोली और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसमें ओम प्रकाश सिंह को पहले से चाकू लगा था. जब वह सदर अस्पताल पहुंचे तो ड्रेसिंग के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें दोबारा चाकुओं से गोद दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद मरीज पर हमला होना सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है. सदर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर इससे पहले भी रोगी कल्याण समिति ने चिंता जाहिर की थी. जिसमें सदर अस्पताल में गार्डों की संख्या बढ़ाने व उन्हें को ठीक से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं किया.

0Shares

  • छपरा टुडे डॉट कॉम और रेडियो मयूर 90.8 FM ने मतदाता जागरूकता के लिए संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का आयोजन
  • चुनाव लोकतंत्र का महापर्व: जिलाधिकारी

Chhapra: चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें सभी को अपनी सहभागिता निश्चित रूप से करनी चाहिए उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा टुडे डॉट कॉम एवं रेडियो मयूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदान की बात युवाओं के साथ में युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव के माध्यम से सत्ता का हस्तांतरण आसान तरीके से हो जाता है, जबकि कई ऐसे देश भी है जहां सत्ता का हस्तांतरण कई बार सेना आदि के हस्तक्षेप के बाद होता है.

उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र की यही खासियत है कि जिन महान लोगों ने हमें आजादी दिलाई उनसे मिले संस्कारों से हम सभी लोग यहां के लोकतंत्र को मजबूत करते हुए चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं. वही सरलता से सत्ता का हस्तांतरण होता है.

उन्होंने कहा कि संविधान में सभी को मतदान का एक समान अधिकार मिला है. इस अधिकार का सभी को लाभ उठाना चाहिए और मतदान करना चाहिए. मतदान का अधिकार गरीब या अमीर देखकर नहीं मिला है बल्कि सभी को समान रूप से मिला है.

उन्होंने कहा कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक हो इसके लिए जरूरी है कि सभी मतदान करें. उन्हीने कहा कि युवाओं को इसके लिए आगे आना होगा और सभी को जागरूक करते हुए चुनाव के प्रति जिज्ञासा जगानी होगी.

उन्होंने युवाओं को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव के पहले और मतदान के दिन से लेकर परिणाम तक रात दिन एक कर के अधिकारी और कर्मी मेहनत करते हैं, तब जाकर चुनाव संपन्न हो पाता है.

उन्होंने युवाओं से चुनाव की प्रक्रिया को अवगत कराते हुए कहा कि सभी बूथों पर तैयारी की जाती है. सभी बूथों पर सुविधा हो इसको लेकर निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में कार्य किए जाते हैं.

युवाओं के सभी सवालों का जिलाधिकारी ने दिया जबाब
इसके बाद जिलाधिकारी ने युवाओं से सीधा संवाद किया और युवाओं के सभी सवालों का जवाब दिया. युवा भी उनके जवाब से संतुष्ट दिखे और सभी अपने जिलाधिकारी को इस कार्यक्रम में पाकर खुश दिखे.

आयोजकों को सराहा
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजकों को इस आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं को जानने समझने का मौका मिलता है. हमें भी युवाओं से मिलने का मौका मिलता है. उन्होंने आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रखने के लिए प्रेरित किया. 

इसके पूर्व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई. स्वागत भाषण रामकृष्ण मिशन के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज ने दिया. संचालन छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त और रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने किया.

कार्यक्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने उपस्थित युवाओं को ईवीएम और वीवीपैट के कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए इसको लेकर तमाम जिज्ञासाओं और प्रश्नों के जबाब दिए. युवाओं ने मतदान कर के इसकी प्रक्रिया को समझा.

यहाँ देखें VIDEO: 

यहां देखें वीडियो: यहां देखें वीडियो: https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/580786795733154/

कार्यक्रम में उपस्थित युवा

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार डॉ एच के वर्मा, डॉ लालबाबू यादव, राकेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, एनसीसी कंप्यूटर के अभिजीत सिन्हा, रोट्रेक्ट सारण सिटी के निकुंज कुमार, लायंस क्लब छपरा टाउन के कुंवर जायसवाल, धनंजय कुमार, प्रभात किरण हिमांशु, विकास कुमार, अनिल कार्की, शकील हैदर, वरुण कुमार, चंदन कुमार, सन्नी पठान, अली अहमद, छपरा टुडे डॉट कॉम के कबीर, अमन कुमार, रेडियो मयूर 90.8 FM से मिताली, नेहा, उज्ज्वल, प्रसन्न, रजत, दुर्गेश नन्दिनी, अमरजीत, अभिनंदन, करण समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार में सड़कों के मामले में जितने काम बीते 5 सालों में हुए है उतने काम अबतक नही हुए थे. उक्त बातें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में कही.

उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवक्ता का ध्यान रखा जा रहा है. सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है जिससे विकास को नई रफ्तार मिली है. श्री गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद से बिहार में जितनी सड़कों का निर्माण हुआ है उससे ज्यादा काम मोदी जी के नेतृत्व में 5 सालों में किया गया है. इससे देश की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि सड़कों को मानक के अनुसार बनाया जा रहा है. ऐसी सड़के बन रही है जो आने वाली 3 पीढ़ियों तक चलेंगी और किसी को भी सड़कों में गढ्ढे दिखाई नही देंगे.

0Shares

युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छपरा टुडे डॉट कॉम (www.chhapratoday.com) एवं रेडियो मयूर 90.8 FM ने संयुक्त पहल करते हुए शुक्रवार 1 मार्च को रामकृष्ण मिशन आश्रम में 11 बजे से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है.

इस कार्यक्रम में हमारे ज़िलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद रहेंगे.

हमारा देश एक युवा देश है, देश के युवाओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में अपनी भागीदारी और मतदान के महत्व को बताना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है.

सभी स्वयंसेवी और समाज मे हमेशा दूसरों के लिए सोचने वाले युवाओं और संस्थाओं से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और एक सशक्त लोकतंत्र के में अपना योगदान दें.

स्थान: रामकृष्ण मिशन आश्रम
तिथि: 01 मार्च 2019
समय: 11 बजे से 12: 30 बजे तक

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: अभिषेक अरुण (रेडियो मयूर 90.8 FM)-8587036060, सुरभित दत्त (छपरा टुडे डॉट कॉम)-9430209641, कबीर (छपरा टुडे डॉट कॉम)-9431094031

0Shares