Chhapra: छपरा नगर निगम सभागार में सरकारी बाजार के विभिन्न दुकानदारों के साथ नगर निगम पदाधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान नगर निगम द्वारा सरकारी बाजार में प्रस्तावित मॉल को लेकर दुकानदारों से चर्चा हुई. इस मौके पर 70 से 80 दुकानदार नगर निगम परिसर में आयोजित इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में सभी दुकानदारों ने नगर निगम को सरकारी बाजार में मॉल बनाने की सहमति दे दी.

दरअसल छ्परा नगर निगम सरकारी बाजार में अपनी जमीन पर एक आधुनिक मॉल बनाना चाह रहा है. इसको लेकर सरकारी बाजार के सैकड़ो दुकानदार राजी नहीं थे. उनका कहना था कि मॉल बनाने के चक्कर में उनकी दुकानें नगर निगम ले लेगा. इसको लेकर नगर निगम ने कहा है कि जिन दुकानदारों के दस्तावेज सही रहेंगे मॉल बनने के बाद वैसे दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही मॉल बनने के बाद उनमें वैसे दुकानदारों को पहले दुकान दी जाएगी. इस बात पर सरकारी बाजार के सभी दुकानदार सहमत हुए और उन्होंने छपरा नगर निगम को सरकारी बाजार में आधुनिक मॉल बनाने की सहमती दे दी.

दुकानदारों की सहमती मिलने के बाद छपरा में पहला मॉल बनने का रास्ता साफ हो गया है. विभाग के पास नगर निगम ने पहले से ही इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया है जिसके बाद विभाग से स्वीकृति मिलते ही मॉल बनाने के लिए टेंडर भी कर दिया जाएगा.

सिनेमा हॉल कैफिटेरिया का भी होगा निर्माण

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम द्वारा प्रस्तावित इस मॉल में 300 से भी अधिक दुकानें बनाई जाएंगी. इसके अलावा यहाँ कैफिटेरिया, अंडरग्राउंड पार्किंग के साथ साथ इसमें सिनेमा हॉल भी बनाया जाएगा. यह अपने आप में एक नया कॉन्सेप्ट होगा मॉल में दो प्रवेशद्वार होंगे. दरअसल नगर निगम द्वारा प्रस्तावित मॉल को लेकर सरकारी बाजार के दुकानदार तैयार नहीं थे. इसके बाद नगर निगम लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा था.

0Shares

Chhapra: विगत दिनों कटहरी बाग के समीप भुवेनश्वर पथ में विकास कुमार के घर में आगलगी की घटना हुई थी,जिसमें पीड़ित परिवार को क्षति पहुंची थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता को थी।विधायक ने सदर सीओ को अविलंब पीड़ीत परिवार को सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया था।


इस दौरान 9700 रू० की सरकारी सहायता चेक के माध्यम से सदर सीओ ने पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई थी।इस दौरान आज पीड़ित परिवार से विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मिलकर ठंड से बचाव के लिए कंबल उन्हें दिया और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।विधायक ने बताया कि मैं सदैव अपने क्षेत्र की आमजनता के लिए खड़ा हूं।

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर शहर में होने वाले भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने नया रूट चार्ट जारी किया है. यह रूट चार्ट इंटरमीडिएट की परीक्षा जो 6 फरवरी से शुरू हो रही है उसको लेकर जारी किया गया है.

यातायात प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. शहर में आने के लिए नेवाजी टोला से गांधी चौक, साढ़ा ढाल पुल से नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक, ब्रह्मपुर पुल से दरोगा राय चौक का रास्ता अपना सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वन वे जो मेवा लाल चौक, मौना पकड़ी, मौना चौक, सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक तक जैसे अभी है वैसे ही रहेगा. वहीं भिखारी ठाकुर चौक से शहर की ओर आने के लिए चार पहिया वाहन पर रोक रहेगा. वहीं चार पहिया वाहन नेवाजी टोला चौक से गांधी चौक की तरफ से शहर में प्रवेश कर सकेंगी.

0Shares

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया. जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरी. जागरूकता रैली में बच्चों ने स्लोगन जागरूकता पट्टी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि 4 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूक किया जाएगा. वहीं प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से जिलेवासियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि जिले में 4 फरवरी को ही हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.जो सभी सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं हाथ धोने के तरीकों को भी बताया जाएगा.

0Shares

Chhapra: आगामी 6 फरवरी से शुरू हो रहे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी में जुट गया है. रविवार को सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने सभी परीक्षा केंद्रों को किसी भी हाल में बच्चों को जमीन पर बैठकर एग्जाम ना लेने की नसीहत दी है.

4 फरवरी को जिले के सभी निजी स्कूल रहेंगे बन्द, 

इसके लिए विभिन्न केंद्रों को पर्याप्त संख्या में डेस्क, टेबल का इंतजाम करने के लिए निर्देश दिया गया है. सदर एसडीओ ने कहा कि 4 फरवरी के शाम तक सारी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए.

इंटर परीक्षा अनुशासित ढंग से हो इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. इस बार परीक्षा केंद्रों के बाहर भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि प्रत्येक केंद्रों के बाहर हो रही गतिविधि का भी पता चल सक.  साथ ही साथ परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ अलग से भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के गैजेट का प्रवेश नहीं होने देना है.

इंटर की परीक्षा को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न केंद्रों के वीक्षकों की बैठक बुलाई गई. जिले में इंटर परीक्षा के लिए 77 केंद्र बनाये गये हैं.

0Shares

Chhapra: रालोसपा के बिहार बन्द को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने जिले के सभी निजी स्कूलों को 4 फरवरी को बंद रखने का फैसला किया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि बन्द को देखते हुए ऐतियातन बरतते हुए सभी निजी सकूलों को 4 फरवरी को बंद रखा जाएगा.

दरअसल पटना में रालोसपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी ने 4 फरवरी को बिहार बंद बुलाया गया है. बन्द को महागठबंधन का भी समर्थन मिला है.

0Shares

Chhapra: जिला पदाधिकारी सारण के निदेशानुसार 4 फरवरी को हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन होगा.
सामान्य दिन की तरह विद्यालय के चेतना सत्र का आयोजन होगा. इसमें बच्चो को सफाई, हाथ धुलाई और स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा.
शौचालय के बारे में बताया जायेगा.

साफ-सुथरा कपडे में, अच्छे से बाल सवारे और नाख़ून काटे आये बच्चो को सम्मानित भी किया जायेगा. उसके बाद हाथ धुलाई का कार्यक्रम होगा. जिसमें बताये गये स्टेप के अनुसार हाथ धुलाई होगा.  इसमे जीविका दीदी को भी शामिल किया जायेगा. उसके बाद विद्यालय के पोषक क्षेत्र में हाथ धुलाई के लिए एक रैली भी निकली जाय.

0Shares

इन ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तन-

हाजीपुर से 25 किलोमीटर दूरी पर सहदेई बुजुर्ग के समीप सीमांचल एक्सप्रेस की दुर्घटना होने के बाद कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. इसके तहत छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें के मार्ग को बदला गया है

03 फरवरी 2019 को यात्रा प्रारंभ वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस का सहरसा में एन.आई कार्य के कारण आंशिक प्रारंभ बरौनी में होगा तथा यह ट्रेन बरौनी-हाजीपुर के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर  

03 फरवरी 2019 को यात्रा प्रारंभ वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस बरौनी-हाजीपुर के बजाय बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर चलेगी.

03 फरवरी 2019 को यात्रा प्रारंभ वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस बरौनी-हाजीपुर के बजाय बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर चलेगी.

02 फरवरी 2019 को यात्रा प्रारंभ वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार अरुणाचल एक्सप्रेस बरौनी-हाजीपुर के बजाय बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर चलेगी.

02 फरवरी 2019 को यात्रा प्रारंभ वाली 19306 कामाख्या-इंदौर एक्सप्रेस बरौनी-हाजीपुर के बजाय बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर होकर चलेगी

0Shares

Chhapra: सारण की बेटी प्रियंका कुमारी ने बीपीएससी 60- 62 वीं परीक्षा में पूरे बिहार में 178वां रैंक लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है. प्रियंका अब SDM बन जाएंगी.

शहर के नेहरू चौक निवासी अवधेश कुमार पर्वत की पुत्री प्रियंका कुमारी शुरुआती दिनों में छपरा के ही स्टडी प्वाइंट से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की थी. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयीं. प्रियंका के पिता छपरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं. 

प्रियंका कुमारी ने छपरा के आर्यसमाज से दसवीं कीपरीक्षा पास की. जिसके बाद उन्होंने एसडीएस कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने इग्नू छपरा से ही स्नातक स्नातक की पढ़ाई की है. उनके पिता ने बताया कि प्रियंका के मेहनत और लगन ने उन्हें इस परीक्षा में सफलता दिलाई है. उनकी सफलता पर उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. SDM बनने पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रहीं हैं.

0Shares

Chhapra: 60-62वीं BPSC परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ चुका है. जिसमें छ्परा के नई बाजार निवासी मदन प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार ने 516वी रैंक लाकर सफलता हासिल की है.कृष्ण ने शहर के ही स्टडी प्वाइंट के निदेशक एमके सिंह की देखरेख में तैयारी कर BPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. 

बीपीएससी में ही सहायक के पद पर है तैनात
इससे पूर्व कृष्ण का चयन बीपीएससी में सहायक के रूप में हुआ था और वे अपने वर्ग में पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर चयनित हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने BPSC की 63वीं परीक्षा भी दी है.

वहीं प्रियंका कुमारी ने इस परीक्षा में 178वां स्थान प्राप्त किया है. वे SDM बनेंगी.

स्टडी पॉइंट के निदेशक एमके सिंह ने बताया कि दोनो ही छात्र काफी मेहनती है. संस्थान के माध्यम से आज छात्र छपरा में रह कर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. संस्थान की ओर से दोनो चयनित छात्रों को उन्होंने शुभकामनाये दी.

0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाने में कार्यरत ASI ललन सिंह के मृत्यु के बाद शहर के पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सारण एसपी हरकिशोर राय समेत विभिन्न पुलिस कर्मियों ने दिवंगत ASI को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ASI का परिवार भी मौजूद था. इस दौरान सारण एसपी ने कहा कि ललन सिंह के मृत्यु से सारण पुलिस मर्माहत है.

परिजनों को सांत्वना देते हुए सारण एसपी ने कहा कि सारण पुलिस उनके परिवार के साथ है.उन्होंने कहा कि ललन सिंह अपनी ड्यूटी को लेकर पूरी तरह समर्पित थे. साथ ही सारण पुलिस ने अपनी तरफ से परिवार वालों के लिए सहयोग राशि भी उपलब्ध करायी. 

दरअसल बीती शाम दाउदपुर के बनवार ढाला के समीप सड़क दुर्घटना में मृत ASI ललन सिंह की मौत हो गयी है. शुक्रवार की शाम वो ड्यूटी पर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक इस उन्हें टक्कर कर दी. जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को शहर के नगरपालिका चौक पर अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया. शिक्षक अपने 40 सूत्री मांग के समर्थन में राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जिला मुख्यालय पर धरना पर बैठे थे.

समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग

शिक्षकों की मुख्य मांगों में समान काम के लिए समान वेतनमान यथाशीघ्र लागू की जाय, राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए, पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए, माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने समेत 40 सूत्री मांग के तहत आंदोलन किया गया था.

बजट में किसानों को मिली सौगात दशा सुधारने की क्रांतिकारी पहल: शैलेन्द्र सेंगर

इस दौरान जिला संयोजक रामानुज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार पासवान, अरविंद कुमार सिंह, रविंद्र राय, जिला सचिव मीडिया प्रभारी सुनील कुमार समेत शिक्षक मौजूद थे.

0Shares