Chhapra: नगर पालिका चौक स्थित सुलभ शौचालय एवं स्नानघर के समीप एक युवक ने एक लड़की को छेड़ रहा था, तभी लोगों की नजर उसपर पड़ी और वह भाग कर पास के सुलभ शौचालय में घुस गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने युवक की सुलभ शौचालय से निकाल कर जमकर धुनाई कर दी.

हालांकि युवती ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से कुछ भी इंकार किया. वही धुनाई के बाद युवक सुलभ शौचालय के पिछले दरवाजे से भाग निकला.


0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त समाप्त हुई. परीक्षार्थियों ने परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र से निकलते समय अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी. 


परीक्षार्थी ने कहा कि पढ़ाई और उम्मीद के अनुसार प्रश्न पत्र आए और हमने प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं. पूरी उम्मीद है कि अच्छे अंक से पास करेंगे.
परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थियों के निकलने के बाद नगरपालिका चौक, मोना चौक, थाना चौक, मेवा लाल चौक, बाजार समिति आदि चौक चौराहे पर पर जाम देखने को मिला.
 

0Shares

Chhapra: कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन कल (17 फरवरी 2019) को स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में होगा। महासम्मेलन का उद्घाटन पूर्वाह्न 11 बजे होगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा में आयोजित होने जा रहे इस कायस्थ महासम्मेलन में प्रदेश भर के चित्रांश शामिल होंगे। सम्मेलन अद्वितीय होगा इसको लेकर आयोजन समिति ने तैयारियां पूरी कर ली है।

वहीं महासचिव जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि कायस्थ महासम्मेलन में न्यायिक, प्रशासनिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्य क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होने छपरा पहुंच रहे है. महासम्मेलन में दिनेश कुमार श्रीवास्तव, माननीय न्यायाधीश (से. नि.), रियर एडमिरल अनिल कुमार वर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त),  राजीव रंजन, प्रवक्ता,जनता दल यू. बिहार, अरूण कुमार सिन्हा, माननीय विधायक (भाजपा) बिहार विधान सभा, विनोद श्रीवास्तव, वरीय नेता राजद, नितिन नवीन माननीय विधायक, रश्मि वर्मा माननीया पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगी।

आयोजन के संरक्षक प्रो. डॉ मृदुल कुमार शरण ने बताया कि सम्मेलन में न्यायिक, प्रशासनिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 3 दर्जन से अधिक महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।

 

0Shares

Chhapra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जांबाज सैनिकों को सारण के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी. 

 

शहर के नगर निगम के मैदान से कैंडल मार्च निकाला गया, जो नगरपालिका चौक, मौना चौक, साहिबगंज चौक, थाना चौक, दरोगा राय चौक होते हुए छपरा जंक्शन स्थित सौ फ़ीट ऊंचे तिरंगे के नीचे पहुंचा, जहां दो मिनट का मौन रखा गया और राष्ट्रगान गाया गया.

युवाओं ने सौ फीट ऊंचे झंडे के नीचे बने स्थल पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा कि पाकिस्तान ने पीठ पर वार किया है. हमारे देश के जवान इस कायरता पूर्ण हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

जिसने देखा वह साथ हो चला

 पुलवामा में आतंकवादी हमले के विरोध में निकाले गए मार्च को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला. जिसने भी देखा वह इस मार्च में शामिल होता चला गया. सभी सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. 

यहाँ देखें VIDEO 

वन्दे मातरम् और शहीद अमर रहे के लगे नारे

मार्च के दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दा बाद के नारे लगाये. इस दौरान शहीद अमर रहे, बन्दे मातरम के नारे लगते रहे.          

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक 2014-17 तृतीय सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जल्द ही इसे जेपीयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक अनिल सिंह ने बताया कि इस बार फाइनल ईयर में 75 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं. 

वहीं इस परीक्षा में 19.5 फीसदी परीक्षार्थी प्रमोटेड या फेल हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 5.5 फीसदी छात्र स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं इस बार लगभग18000 परीक्षार्थियों ने पार्ट 3 की परीक्षा दी थी.

कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग

वैसे परीक्षार्थी जिनका पार्ट 2 क्लियर नहीं हुआ है, उनका पार्ट 3 रिजल्ट भी पेंडिंग हो गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जब परीक्षार्थी पार्ट 2 परीक्षा क्लियर नहीं करेंगे तब तक उनका पार्ट 3 का रिजल्ट पेंडिंग रहेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के सरकारी बाज़ार मोहल्ले में स्कॉर्पिओ के धक्के से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सरकारी बाजार निजाम रोड निवासी प्रेम प्रसाद गुप्ता का 3 वर्षीय पुत्र राजा बाबू अपने घर के दरवाजे के समीप ही खेल रहा था. तभी अचानक एक स्कॉर्पिओ ने उसे कुचल दिया.  

DOON
घटना के बाद परिजन घायल बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह स्कॉर्पिओ सरकारी बाजार मोहल्ले के ही साहेब बाबू की थी. परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

0Shares

Nepal: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले की पड़ोसी देश नेपाल के राजनितिक दलों ने भी निंदा की है.

नेपाल के राष्ट्रीय जनता पार्टी, बारा के जिला प्रवक्ता युवा नेता अरुण सिंह ने इस घटना को अमानवीय करार देते हुए इस घटना को कायराना बताया है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में पूरा नेपाल भारतवासियो के साथ खड़ा.

0Shares

Chhapra: निर्वाचन प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी सुचिश्चित करने के उद्धेश्य से कोई भी निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में नही छूटे, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा 17 फरवरी को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प के आयोजन का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त तिथि को सभी मतदान केन्दों पर बी.एल.ओ. अपने क्षेत्र के बी.एल.ए. के साथ प्रर्याप्त मात्रा में प्रपत्र लेकर रहेंगे और पंजी पर बी.एल.ए. का हस्ताक्षर कराकर बैठक की कार्यवाही तैयार करेंगे इसके साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे मतदान केन्द्रो का भ्रमण करेंगे एवं संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बी.एल.ओ.के मानदेय भुगतान शीघ्र करने का निदेश उन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है जिनके द्वारा अभी तक मानदेय भुगतान नही किया गया है, ऐसा नही करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का वेतन अवरुद्ध करने का भी निदेश दिया गया है

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केन्द्र पर ए.एम.एफ. सुविधा की उपलब्धता की जाँच करने तथा सभी मतदान केन्द्रों का नाम लेखन का कार्य पूरा करा लेने तथा इस संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी को निदेश दिया गया है कि सभी मतदान केन्द्र पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करायें. पेयजल की व्यवस्था हेतु खराब पड़े चापाकल की मरम्मति विद्यालय के प्रचार्य करायेंगे अथवा कार्यपालक अभियंता को सूचित कर मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे.

सभी संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के पश्चात उपलब्ध निर्वाचक सूची का कन्ट्रोल टेबल की जाँच बी.एल.ओ. से करायी जाए तथा उक्त कन्ट्रोल टेबल में पायी गयी त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन तीन दिनों के अन्दर जिला निर्वाचन शाखा, सारण को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे. सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर त्रुटि निराकरण का कार्य अपने देख-रेख में करायेंगे. किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाने पर आयोग द्वारा गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई किया जायेगा.

0Shares

छपरा कोर्ट ने 10 आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई,14 वर्षीय किशोर की बम मारकर हुई थी हत्या

Chhapra: जिले के दरियापुर के खजुहट्टा गांव में 7 वर्ष पहले 14 वर्षीय किशोर को बम मारकर हत्या मामले में छपरा कोर्ट ने 10 आरोपितों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. दरअसल 7 साल पहले दरियापुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टा गांव में जमीनी विवाद को में कुछ लोगों द्वारा एक किशोर की बम मार कर हत्या कर दी गई थी. अब 7 साल बाद छपरा न्यायालय ने उसके आरोपितों को सजा सुनाई है. बुधवार को एडीजे षष्टम अंजनी कुमार सिंह ने कांड संख्या 186/10 के दो सत्रवाद 313/11 एवं 313 A/ 11 में सजा के बिंदु पर सुनवाई की.

 दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपितों दरियापुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टा निवासी हरिवंशराय के चार पुत्र कृष्ण मुरारी राय, ओम प्रकाश राय, अजय राय और धनंजय राय तथा रामधन राय एवं उनके तीन पुत्रों पप्पू राय, मनोज राय और अशोक राय के अलावा अनिल राय और राम भजन राय के भादवि की धारा 302/ 34 के तहत आजीवन कारावास व ₹5000 जुर्माना लगाया है.
दरअसल इन आरोपितों के खिलाफ 26 नवंबर 2011 को पटना के पीरबोहर थाने में पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें इन सभी को अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें बताया गया था कि जमीनी विवाद में हथियार से लैस ये सभी आरोपित ने किशोर के घर पर हमला कर 14 वर्षीय मन्दिश राय और संतोष राय तथा विकास राय को बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसमें मन्दिश राय की मौत हो गई थी. 
 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की छात्रा इकाई ने आक्रोश मार्च निकालकर चुनाव पदाधिकारी सह प्रतिकुलपति अशोक कुमार झा का पुतला फूंका.

छात्राएं विश्वविद्यालय प्रशासन के उस फैसले का विरोध कर रही थी जिसमे छात्र संघ चुनाव में वोटर से 100 रूपये लेने की बातें कही गयी थी. साथ ही विरोध कर रहे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी पर भी आपत्ति जताई.

0Shares

Chhapra: शहर के सदर प्रखंड के करिंगा वार्ड पंचायत सदस्य के पति 35 वर्षीय बीरबल मांझी की चाकू गोदकर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ मांझी का पुत्र बताया जाता है. मृतक की पत्नी उषा देवी करिंगा पंचायत के वार्ड 12 की सदस्य है.

मृतक की माँ की माने तो गाँव मे शराबबंदी के बावजूद धंधेबाज़ शराब बेचते थे और मृतक शराब के धंधेबाज़ों को मना करता था. शराब बेचने को लेकर उनका बुधवार की सुबह धंधेबाज़ के साथ विवाद हुआ. विवाद के दरम्यान धंधेबाज़ युवक ने चाकू गोदकर उनकी हत्या कर दी. जब तक परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

 

 

0Shares

छपरा: शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान छपरा द्वारा शहर के एसबी कोचिंग व डीएमआई कोचिंग संस्था के छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद करियर बनाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही छात्रों को मेडिकल व पैरामेडिकल कोर्सों के बारे में भी बताया गया.

इस अवसर पर राज शेखर सिंह ने बताया कि दसवीं के बाद ही छात्रों का असली इन्तहां शुरू होता है. यदि छात्र सही दिशा में करियर चुने तो जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल के क्षेत्र में भी कई सारे ऐसे कोर्स हैं, जो छात्रों को भविष्य में सफलता दिला सकते हैं. उन्होंने दसवीं के छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, करियर गाइडेंस के अलावा कई अहम बातें बतायीं.

इस अवसर पर डीपीएमआई के निर्देशक राज शेखर, डीएमआई के निर्देशक साहिल मिश्रा, एसबी कोचिंग के निदेशक व सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

0Shares