Chhapra: चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत 05 नवम्बर, मंगलवार से हो रही है। इसके लिए घाटों पर व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तैयारियां चल रही है। इसी संदर्भ में सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद और जल संसाधन संसदीय समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने छपरा के राजेन्द्र सरोवर और अमनौर स्थित अमृत सरोवर (प्राचीन पोखरा) के छठ घाटों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण उपरान्त सांसद ने जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, एसडीओ छपरा लक्ष्मण तिवारी और नगर आयुक्त छपरा के साथ बैठक की। बैठक में प्रशासक, नगर निगम छपरा के साथ अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान सांसद ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को घाटों पर व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो, बल्कि उनकी सुविधा हेतु पूरी निष्ठा एवं सेवा भावना से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपस्थित अमनौर विधायक श्री मंटू सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी धर्मेन्द सिंह, सत्येन्द्र कुमार, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, विवेक जी, चंदन सोनी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद ने घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, गोताखोर, बैरिकेडिंग करने, शौचालय, पेयजल, आदि कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया।

बैठक में श्री रुडी ने कहा कि सारण जिला से होकर तीन बड़ी नदियां, गंगा, गंडक और घाघरा (सरयू) गुजरती है। इन नदियों के घाटों पर छठ पूजा के दौरान अत्यधिक भीड़ होता है। श्रद्धालु नदी के किनारे जाते है। नदियों के कटाव और पानी की अधिकता के कारण सदा अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ की समस्या भी उत्पन्न हुई थी, इसके कारण नदियों के किनारे दूर तक दलदल की स्थिति भी बन गई है। इसे देखते हुए सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि बैरिकेडिंग करते हुए घाट तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की व्यवस्था की जाय। सांसद ने श्रद्धालुओं से ऐसे घाटों पर अधिक पानी या गहराई में जाने से बचने का आग्रह किया।

सांसद ने बैठक में कहा कि जो लोग नदियों पर बने छठ घाटों पर नहीं जाते वे अपने-अपने गांवों में बने तालाबों पर पूजा करने के लिए जाते है। इन तालाबों में भी कई स्थानों पर गहराई बहुत है जिसका अनुमान नहीं मिलता है।

श्री रुडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग का निर्देश दिया ताकि कोई गहराई वाले स्थान पर न जाये। पूजा के दौरान सारण को चौबीस घंटे बिजली बनाये रखने के लिए श्री रुडी ने उचित निर्देश दिया साथ ही घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के पश्चात श्रद्धालुओं की सुरक्षा का उचित प्रबंधन करने को भी कहा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने तथा छठ घाटों पर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रांश समिति, छपरा द्वारा श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन स्थानीय ब्रजकिशोर किंडरगार्टन में हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस पूजन समारोह में श्री चित्रांश समिति के अध्यक्ष डॉ.पंकज कुमार, महासचिव विकास बहादुर चांद, कार्यकारी महासचिव अविनाश कुमार, खजांची राकेश दत्ता, प्रोफेसर एच. के. वर्मा, मनोज कुमार, मदन मोहन सिन्हा, रवि शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, रितेश चांद, सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्री चित्रगुप्त पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

उधर चित्रांश यूथ फाउंडेशन के द्वारा स्थानीय राजेन्द्र सरोवर परिसर में श्री चित्रगुप्त पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निकुंज कुमार, अविनाश कुमार, राज सिन्हा अभिषेक अरुण, साकेत श्रीवास्तव, अजित कुमार, सुरभित दत्त आदि लोग उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में खुले में मांस, मछली, मुर्गा बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने हेतु नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने टीम गठित किया है।

गठित टीम को वार्ड अनुसार जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति यत्र-तत्र खुले में मांस, मछली, मुर्गा बिक्री करते हुए पाया जाय तो उसको खुले में एवं जहाँ-तहाँ विक्री करने से मना करना और नहीं मानता है तो उसके सामग्री को जब्त करना है।

मांस/मछली/मुर्गा का व्यवसाय करने हेतु लाइसेन्स प्राप्त करने के लिये प्रेरित करना है। धार्मिक स्थल/पूजा स्थल के इर्द-गिर्द मांस/ मछली/मुर्गा का व्यवसाय नहीं करने हेतु प्रेरित करना है।

वर्त्तमान में छठ महापर्व के अवसर पर अनुपालन सख्तीपूर्वक करने हेतु टीम को निर्देशित किया गया है। 

वार्ड संख्या 1 से 22

1. सुमित कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी।

2. चन्द्रमोहन यादव, सफाई निरीक्षक।

3. अखिलेश राय, सफाई निरीक्षक।

4. संजय राम, सफाई निरीक्षक।

वार्ड 23 से 45

1. संजीव कुमार मिश्रा, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी।

2. असगर अली, सफाई निरीक्षक।

3. राजनाथ राय, सफाई निरीक्षक।

4.  सुमित कुमार, सफाई निरीक्षक।

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में पदाधिकारियों को नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी, नगर मिशन प्रबंधक समेत पदाधिकारी उपस्थित थे।  

पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ में मुख्य रूप से हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है।

मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्च्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।

अतः, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि:-

* जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा;

* ना तो रिश्वत लूँगा और ना ही रिश्वत दूंगा;

* सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा;

* जनहित में कार्य करूंगा;

* अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा;

* भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्सी को दूँगा।

0Shares

पूर्णिया, 2 नवंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित महेश पाण्डेय को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले कुछ पूर्व सांसदों और विधायकों के यहां काम करता था। कुछ दिन पहले वह यूएई गया था, जहां उसकी साली रहती है। वहां से एक सिम लेकर भारत आने के बाद उसने उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव की मीडिया में दी गई प्रतिक्रिया के बाद आरोपित ने गूगल से उनका नंबर निकाला और यूएई के व्हाट्सएप अकाउंट से धमकी भरा संदेश भेजा।

पूर्णिया एसपी ने बताया कि आरोपित महेश पाण्डेय के बहुत लोगों से संबंध हैं, जिसमें राजनीतिक भी हैं और गैंग के लोगों भी हैं। इसने कई बड़े-बड़े जगहों पर काम किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से धमकी देने में प्रयुक्त यूएई का सिम, मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का मोबाइल व सिम बरामद किया है। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाटर पार्क के समीप दिनांक-31 अक्टूबर को पुलिस ने एक लाश बरामद की थी।  जिसकी पहचान मेहिया निवासी रौनक सिंह पिता अमरनाथ सिंह के रूप में हुई थी। जिसे अपराधियों द्वारा निर्ममता से गला रेत कर हत्त्या कर दिया गया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सह-अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, सारण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, मुफस्सिल पु०नि० विशाल आनंद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का एक विशेष टीम गठित किया गया।

तकनिकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं अन्य आसूचना का संकलन कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि मढ़ौरा निवासी पिन्टु सिंह पे० अशोक सिंह एवं अन्य के द्वारा साजिश रचकर अनुप कुमार पे० अमरनाथ सिंह, सा०-पीपरा, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा रौनक सिंह की निर्ममता से हत्या कर दी गयी।

गिरफतार अभियुक्त तरूण कुमार के द्वारा अनुप कुमार को हत्या करने हेतु सभी धारदार हथियार व्यवस्था कराया गया एवं इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे को पैसा व्यवस्था कर भागने का पूरा इंतजाम किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है। हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग, आपसी विवाद, बर्चस्व का है। अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. तरूण कुमार, पे० कामता सिंह, सा०-चांदपुरा, थाना-परसा, जिला-सारण।

2. अमरनाथ मांझी, पे० सागर मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

3. भुअर मांझी, पे० रामशीष मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

4. सूरज कुमार मांझी, पे० मणि मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण ।

 बरामद सामान 

1. खून लगा ब्लेड 2. मोबाईल-01

छापामारी टीम के पदाधिकारी

1. राजकिशोर सिंह, अपर पु०अधी०, सदर-सह-अनु०पु०पदा०, सारण।

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

3. अ०नि० निधी कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

4. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, मुफस्सिल थाना।

5. पु०अ०नि० राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना।

6. पु०अ०नि० उमाकान्त कुमार, मुफस्सिल थाना।

7. पु०अ०नि० अंकित कुमार, आसूचना शाखा, सारण।

0Shares

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है। छठ पूजा को लेकर घाटों के साफ सफाई और निर्माण के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को सही करना, प्रकाश की व्यवस्था, बेरिकेडिंग आदि के प्रबंध पूजा समिति नगर निगम और जिला प्रशासन अपने अपने ओर से करवा रहे हैं।

शुक्रवार को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपमहापौर रागिनी कुमारी और निगम के पदाधिकारियों के साथ शहर से सटे विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। 

महापौर ने वार्ड नंबर 1 के अजायबगंज घाट, श्री घाट, वार्ड नंबर 5 के सतघरवा घाट, वार्ड नंबर 9 के पुकर सिंह घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवागमन के लिए सड़क और पूजा के लिए घाट के निर्माण को लेकर निगम की ओर से जेसीबी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  

छपरा शहर में राजेन्द्र सरोवर समेत नदी घाटों पर व्रतियों के द्वारा पूजा की जाती है। पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जाते हैं।  

0Shares

पाठकों, दर्शकों, विज्ञापनदाताओं को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं | Wishing you a Happy Diwali | रउआ सभे के दिवाली के शुभकामना
0Shares

Chhapra: सारण जिला के विभिन्न छठ पूजा घाटों का जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया।

अधिकारी द्वय द्वारा नगर निगम छपरा अंतर्गत राजेन्द्र सरोवर के निरीक्षण के क्रम में सम्पूर्ण परिसर की पूर्ण सफाई, पर्याप्त बैरिकेडिंग एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

रिविलगंज के गौतम घाट पर नदी की मुख्य धारा दूर में है। किनारे में नदी के पानी में छठ व्रतियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

नाथ बाबा मंदिर घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस घाट पर नदी का जलस्तर कम होने के कारण किनारे की गीली मिट्टी की अभी से ही नियमित सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया।

घाट के प्लेटफॉर्म पर जमा मिट्टी एवं बालू की साफ सफाई कराने का निदेश दिया गया। पर्याप्त रूप से बैरिकेडिंग कराने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर , सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

0Shares

-सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दर में कटौती के बाद इन दवाओं की एमआरपी कम होगी

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क से छूट और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद तीन कैंसर रोधी दवाओं (ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब) की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) तय होगी। राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवा निर्माताओं को इन तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दरों में कटौती के बाद एनपीपीए ने दवा निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं की एमआरपी घटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के मुताबिक एनपीपीए ने 28 अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में संबंधित निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है। यह वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के मुताबिक है, जिसमें इन तीन कैंसररोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यह किफायती कीमतों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। ज्ञापन में विनिर्माताओं को निर्देश दिया गया है कि कि वे डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को एक मूल्य सूची या अनुपूरक मूल्य सूची जारी करें, जिसमें बदलावों का संकेत दिया जाए और मूल्य परिवर्तन के संबंध में फॉर्म-II या फॉर्म-V के माध्यम से एनपीपीए को जानकारी प्रस्तुत की जाए।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2024-25 में कैंसर से पीड़ित लोगों के वित्तीय बोझ घटाने के लिए तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने का ऐलान किया था। सरकार ने इन तीन कैंसर दवाओं पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन दवा का उपयोग स्तन कैंसर के लिए किया जाता है, ओसिमर्टिनिब का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के लिए किया जाता है, जबकि ड्यूरवालुमैब फेफड़ों के कैंसर और पित्त पथ के कैंसर दोनों के लिए है।

0Shares

Chhapra:  धनतेरस के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला। जहां लोग दीपावली की तैयारी में जुटे नजर आए। बाजार में घरेलू सजावट का सामान बर्तन, पटाखे, मिठाइयां, मिट्टी के दिए खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्वेलरी के दुकानों में भी भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष खरीदारी का रुझान पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है। विशेष कर मिट्टी के दीयों का घरेलू सजावट की वस्तुओं की मांग बढ़ी है।

बाजार में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही है। दुकानों पर रंग-बिरंगे झालरे, लाइट और सजावटी सामान खरीददारों को आकर्षित कर रही हैं। फुलझलियां और पटाखे की दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

स्थानीय निवासी ने बताया हम हर साल की तरह इस बार भी दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार आए हैं, यहां सामान उचित दाम पर मिलता है और विकल्पों की भी कोई कमी नहीं।

प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

0Shares

वाराणसी 29 अक्टूबर,2024: रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं पहुँचे।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन पर एक बैठक कर छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर छपरा स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों से स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की ।

जिसमें छपरा जं०स्टेशन पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान छपरा में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश प्रसारित किये जाने का भी निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन परिक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर,फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने छपरा डिपो में अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रेकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(2) सी यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता,मंडल विद्युत इंजीनियर राम दयाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त/छपरा एम के पवार,कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares