Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है। छठ पूजा को लेकर घाटों के साफ सफाई और निर्माण के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।
घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को सही करना, प्रकाश की व्यवस्था, बेरिकेडिंग आदि के प्रबंध पूजा समिति नगर निगम और जिला प्रशासन अपने अपने ओर से करवा रहे हैं।
शुक्रवार को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपमहापौर रागिनी कुमारी और निगम के पदाधिकारियों के साथ शहर से सटे विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
महापौर ने वार्ड नंबर 1 के अजायबगंज घाट, श्री घाट, वार्ड नंबर 5 के सतघरवा घाट, वार्ड नंबर 9 के पुकर सिंह घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवागमन के लिए सड़क और पूजा के लिए घाट के निर्माण को लेकर निगम की ओर से जेसीबी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
छपरा शहर में राजेन्द्र सरोवर समेत नदी घाटों पर व्रतियों के द्वारा पूजा की जाती है। पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जाते हैं।