Chhapra: छपरा के विभिन्न बाज़ारों व मुख्य सड़कों पर मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगम को कई निर्देश दिए हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने को लेकर प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. दरसअल छपरा में कहीं भी यूरिनल व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है.

निगम को सुस्ती की वजह से नहीं लगा मोबाइल टॉयलेट

उन्होंने कहा कि नगर आवास विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करके मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम किया जाए. दरअसल छपरा में नगर निगम ने बहुत पहले से ही शहर में मोबाइल टॉयलेट लगाने के लिए निर्णय लिया था. लेकिन अधिकारियों और कर्मियों की सुस्ती की वजह से अब तक इस पर कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है.

जेम पोर्टल से खरीदना होगा मोबाइल टॉयलेट

इसके लिए छपरा नगर निगम को जेम पोर्टल से सभी मोबाइल टॉयलेट की खरीदारी करनी होगी . डीएम ने कहा कि सारे कार्य चुनावी आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही करना है. मोबाइल टॉयलेट लगने से बहुत हद तक खुले में यूरिनल और शौच की समस्या भी खत्म हो जाएगी.bडीएम के निर्देश के बाद अब शहर वासियों को बहुत जल्द ही चौक चौराहों पर व विभिन्न बाज़ारो में मोबाइल टॉयलेट और यूरिनल की व्यवस्था नजर आएगी.

इसके तहत हथुआ मार्केट, गुदरी बाज़ार, थाना रोड, साहेबगंज समेत अन्य स्थानों पर मोबाइल टॉयलेट लगाया जा सकता है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में सबसे ज्यादा परिणाम देने वाले विद्यालयों में शुमार दून सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुन :एक बार गुरुकूल,कुरुक्षेत्र, निलखेड़ी प्रवेश परीक्षा में सफलता पायी है. जिसमें गुरुकूल में 14 छात्रों ने प्रवेश पाया है. सफल छात्रों मे हर्षित कुमार,आयुष गुप्ता, आर्यन किशोर,अभिस्थ कुमार, दिव्यांश कुमार, रवि कुमार, सुभान्शु कुमार, आयूष पाठक, आयुष राज, सत्यम कुमार , विभोर आनंद, रितिक, संज कुुुमार  और आदित्य कुमार हैं.

छात्रों की सफलता पर निदेशक संतोष कुमार मिश्रा और प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने उन्हे बधाई दी. प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ओर सभी शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाए दी.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगमअधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में साफ-सफाई का निदेश दिया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विशेषकर दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक मण्डल कारा के किनारे, एकता भवन के बगल में स्थित जमीन पर प्रतिदिन साफ-सफाई की आवश्यकता है.

इस दौरान उन्होंने शहर में मोबाइल शौचालय लगाने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि जो भी प्रक्रियाएं हैं उन्हें पूरा कर जल्द से जल्द शहर में मोबाइल शौचालय लगाया जाए.

डोर टू डोर कचरा उठाव में आय सुदृढ़ता

शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाने के संबंध में पूछने पर नगर आयुक्त ने बताया गया कि पूर्व से प्रत्येक वार्ड में एक अधिक सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसकी समीक्षा कर डोर-टू-डोर व्यस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कचरा को खाद बनाने वाली मशीन लगाने हेतु फैक्ट्री निर्माण के लिए स्थल चयनित कर लिया गया है, जिस पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है.

दिन में भी जलती हैं लाइट
छपरा शहर में प्रकाश की व्यवस्था के संबंध में पृच्छा करने पर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि संदर्भित कार्य ई.ई.एस.एल के अधीन है, जिसकी राशि के भुगतान पर तत्काल रोक लगाई गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के मुख्य मार्ग थाना चौक से दारोगा राय चौक तक अवस्थित लाईट दिन में भी जलते हुए पाया जाता है तथा मौना चौक से गाँधी चौक तक तथा अन्य कई स्थालों पर अधिकतर लाईट अभी भी खराब हैं, जिसके कारण रात्रि में पथों पर अंधकार बना रहता है. जिलाधिकारी ने कहा कि ल ई.ई.एस.एल को राशि भुगतान करने की कार्रवाई की जाय तथा संतोष पूर्ण कार्य नहीं करने पर उन्हें देय राशि में कटौती करना सुनिश्चित किया जाय. तथा ई.ई.एस.एल के कार्यें की समीक्षा कर पूरे शहर में प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सुनिश्चित किया जाय.

पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूटी सड़कों की होगी मरम्मती

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरे छपरा शहर में बिहार राज्य जल पर्षद द्वारा हर घर में नल का कनेक्शन देने हेतु पाईप लाईन बिछाया गया है. किन्तु सड़कों की मरम्मती नहीं करने के कारण सभी संदर्भित पथों पर आवागमन की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा की जाती है. उन्होंने निर्देश दिया कि अविलम्ब सभी संदर्भित पथों की मरम्मति के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेेगें.

ज़िला स्कूल मैदान में पार्क के लिए NOC
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि बस स्टैण्ड के समीप जिला स्कूल मैदान में सुंदर एवं सभी सुविधाओं से पूर्ण पार्क के निमाण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर पार्क निर्माण में संबंध में अग्रेत्तर कर्रवाई करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य चुनाव आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही किया जाय.

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाकर शनिवार को 48 लोगों को गिरफ्तार किया गयाहै. जिसमें 32 लोगों को विभिन्न केसों के तहत अरेस्टिंग हुुई है. वहीं 16 अन्य लोगों के खिलाफ पहले से वारंट निकाले गए थे.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने इसकी जानकारी दी. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले सारण पुलिस ने विभिन्न मामलों के वारंटियों को  गिरफ्तार करने के अभियान को तेज कर दिया है.

इसे भी पढ़े: सारण लोकसभा सीट पर रही है कांटे की टक्कर

इसके अलावें डेरनी थाना क्षेत्र के पोजहीं गांव से पुलिस ने 100 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही साथ विभिन्न जगहों से 78 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है.

0Shares

Chhapra: रविवार को शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दियारा इलाकों में सारण पुलिस के अश्वरोही दस्ता द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान छपरा के दियारा इलाकों में 22 देशी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया.  पुलिस से शराब माफ़ियाओं को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस को आता देखकर शराब माफिया भागने लगे. लेकिन घोड़े पर सवार पुलिस ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया.

इस दौरान पुलिस पदाधिकारियो ने करीब 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान घुड़सवार पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. साथ ही साथ 150 लीटर शराब को जब्त किया गया है.

छापेमारी टीम में डीएसपी मनोज, एसआई राजेश, एसआई माधव ठाकुर, एस एचओ भगवान बाजार समेत कई पुलिस बल मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: होली के बाद वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए छपरा से दिल्ली जाने के लिए विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है. इसके तहत 05101 छपरा दिल्ली विशेष साधारण गाड़ी रविवार को शाम 4:00 बजे छपरा से खुलेगी. यह गाड़ी बलिया के रास्ते आजमगढ़ लखनऊ होते हुए अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन इस रिववार व अलगे रविवार को छपरा से दो फेरों में चलायी जाएगी.

04404 AC स्पेशल और 04051आनंदविहार कामख्या विशेष एक्सप्रेस

इसके अलावा छपरा जंक्शन से होकर दिल्ली जाने के लिए कई और स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है. जिसमें 04403 नई दिल्ली बरौनी एसी स्पेशल भी शामिल है. यह गाड़ी छपरा में रात 2:20 से प्रस्थान करेगी जो सिवान गोरखपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल स्पेशल छपरा बरौनी से 23 मार्च को चलेगी.

इसके अलावे 04051 आनंद विहार- छपरा-कामख्या एक्सप्रेस भी चलाया गया है. यह गाड़ी भी 23 तारीख को कामाख्या से से चलेगी. इस गाड़ी का समय छपरा जंक्शन पर रात को 11बजकर 35 मिनट है.यह स्पेशल ट्रेन सिवान गोरखपुर होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी.

0Shares

Patna: बिहार एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसके तहत बीजेपी, जेडीयू के 17-17 और एलजेपी के 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट मिला है.

बिहार के BJP प्रत्याशियों की सूची

पश्चिम चंपारण- संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- रमा देवी
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव
सारण- राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह

बिहार के JDU प्रत्याशियों की सूची

किशनगंज- महमूद अशरफ
काराकाट- महाबली सिंह
गया- विजय मांझी
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलकेश्वर कामत
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
गोपालगंज- आलोक सुमन
सिवान – श्रीमति कविता सिंह
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
बांका- गिरधारी यादव

बिहार के LJP उम्मीदवारों की सूची

हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस
जमुई- चिराग पासवान
समस्तीपुर- रामचन्द्र पासवान
नवादा- चंदन कुमार
खगड़िया- घोषित नहीं
वैशाली- वीणा सिंह
नवादा से कौशल यादव, डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी.

0Shares

Chhapra: शहर के कई इलाकों में जल का स्तर गिर चुका है. जिसके कारण वहां रहने वाले लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे है.हालांकि अभी गर्मी की शुरुआत है लेकिन अभी से जलस्तर में हुई गिरावट भविष्य की बड़ी संकट को बयां कर रही है.

शुक्रवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर सोशल साइट्स पर संरक्षण की अपील की जा रही थी. लेकिन असलियत इन सब से पड़े है. आने वाले दिनों के लिए धरती की यह अमूल्य धरोहर सिमटती जा रही है.

मार्च महीने में ही छपरा शहर ही नही बल्कि इसके आसपास से सटे दर्जनों ग्रामीण इलाकों में भी जलस्तर काफी नीचे जा चुका है. आने वाले दिनों में धूप की तपिश और चिलचिलाती गर्मी में यह समस्या लगभग सभी घरों तक पहुंच जाएगी.

हालांकि इस व्यवस्था के जिम्मेवार हम खुद ही है. प्रकृति के साथ की जा रही छेड़छाड़ इसका मुख्य कारण है. जल संरक्षण को लेकर बने तालाबों का अतिक्रमण हो चुका है. साथ ही साथ मुहल्लों में बने कुँए का अस्तित्व भी धीरे धीरे समाप्त हो रहे है.

उधर नगर निगम द्वारा घरों तक पहुंचने वाली पानी की सुविधा की हालत खस्ता है. टैक्स लेने के बावजूद निगम द्वारा कुछ खास हिस्सों को छोड़कर किसी क्षेत्र में पानी की सुविधा नही मिल रही है.सरकारी चापाकल ने तो पहले ही दम तोड़ दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पीने के पानी को कौन कहे घरेलू प्रयोग का पानी भी नही मिलने के आसार दिख रहे है.

0Shares

Chhapra: छपरा सीवान रेल खंड पर एकमा और महेंद्रनाथ के बीच एक बाइक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों युवक यूपी के बताए जाते है. मृतक के पॉकेट से निकले मोबाइल से उनके घर वालों को सूचना दी गयी. दुर्घटना के बाद लगभग एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के इंजिन में बाइक फंस गयी. लोको पायलट की सूझबूझ से ट्रेन को रोककर पदाधिकारियों को सूचना दी. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के इंजिन में फंसे बाइक को निकाल गया.

0Shares

रेलवे प्रशासन होली त्योहार के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुलभ कराने हेतु कृत संकल्प है. इसी क्रम में होली पर यात्रियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं.

रेलवे ने यात्रियों से स्टेशन प्लेटफार्म परिसर में प्रवेश करने से पूर्व अपना समुचित टिकट प्राप्त कर ले. पर्याप्त संख्या में टिकट काउन्टर खोले गये है। अधिक भीड़ होने की स्थिति में अतिरिक्त टिकट काउन्टर खोलने का प्रावधान किया गया है. स्पेशल गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है एवं नियमित गाड़ियों में अतिरिक्त कोचों में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. अनारक्षित कोच हेतु ’क्यू प्रबन्ध’ के तहत कार्यवाही की जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सार्थक उपाय किये जा रहे है.

अनारिक्षत टिकट धारको यात्रियों को गतंव्य तक यात्रा करने हेतु वैकल्पिक गाड़ियों हेतु सुझाव दिया जा रहा है. पूछताछ खिड़की पर सूचना प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. विशेष ट्रेनों की जानकारी आरक्षण कार्यालय तथा पूछताछ कार्यालय के माघ्यम से यात्रियों को लगातार दी जा रही है. स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों तथा ट्रेनों की साफ-सफाई तथा पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना टिकट यात्रा न करें, ट्रेन की छत तथा पायदान पर यात्रा न करने, ज्वलनशील/विस्फोटक/हानिकारक सामग्री लेकर न चले, स्टेशन परिसर में गन्दगी न करने, अनाधिकृत व्यक्तियों से खानपान सामग्री क्रय न करने तथा दलालों के माध्यम से टिकट न खरीदे.

खानपान ईकाईयों पर प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच लगातार की जा रही है. यात्रियों की सुविधा के लिये ’मे आई हेल्प यू’ बूथ खोले गये है.

0Shares

Chhapra: शहर के बॉम्बे जिम में आयोजित चार दिवसीय फ्री फिटनेस कैंप का समापन मंगलवार को हो गया. कैंप के अंतिम दिन सैकड़ो कैंडिडेटों को किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं व बड़े लोगों ने हिस्सा लिया.

इससे पूर्व सोमवार को भी सैकड़ो लोगों को क्रॉसफिट की ट्रेनिंग दी गयी. जिसमें सर्टिफाइड ट्रेनर्स द्वारा लोगों को फिटनेस से जुड़े कई प्रशिक्षण दिए गए. छपरा के लोगो की फिटनेस के प्रति जागरूकता देखकर ट्रेनर भी खुश हो गए होंगे. बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ही इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया है. ऐसे आयोजनों से लोग अपने हेल्थ और फिटनेस के प्रति ज्यादा जागरूक रहेंगे और निरोग रह सकेंगे.

Read Alsoबॉम्बे जिम में चार दिवसीय फिटनेस कैंप का हुआ शुभारंभ

इसके अलावा शुरुआती 2 दिनों में रचना पर्वत द्वारा योग शहरवासियों को योग की ट्रेनिंग दी गई. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. बॉम्बे जिम द्वारा आयोजित इस तरह के फ्री फिटनेस कैम्प की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: शहर में होली में विधि व्यवस्था के मद्देनजर SDO लोकेश मिश्र, डीएसपी मुख्यालय रहमत अली, SDPO अजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. 

इस दौरान जिला बल के साथ साथ एसएसबी के जवान भी मौजूद रहे. फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेन्द्र कॉलेज के समीप साह बनवारी लाल सरोवर से हुई जो गुदरी बाजार, टक्कर मोड़, बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, मालखाना चौक होते हुए नगर थाना चौक पहुंचा.

0Shares