CPR और कृत्रिम श्वास देकर रेलकर्मी ने बताई यात्री की जान

Chhapra: रेलवे प्रशासन अपने कर्मचारियों को नित नये-नये तरीकों से प्रशिक्षित कर अपने उपभोक्ताओं विशेषकर रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे अपने कर्मचारियों को यात्री सेवा कार्यों में निपुण बनाने के साथ ही कार्य क्षमताओं को विकसित करने हेतु ‘कर्मयोगी मॉड्यूल’ में प्रशिक्षित किया है।

इसी परिणाम है कि कल जब गाड़ी सं 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक बुजुर्ग यात्री (कार्डियक अरेस्ट) हृदयाघात के कारण अचेत हुआ तो कोच में अफरातफरी मच गई सूचना मिलने पर गाड़ी में टिकट जाँच कर रहे छपरा के उप मुख्य टिकट निरीक्षकों राजीव कुमार एवं मनमोहन कुमार ने बिना देरी किए उस यात्री को (Cardio Pulmonary Resuscitation) कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया अपनाकर यात्री को होश में लाया साथ ही छपरा स्वास्थ्य यूनिट के डॉक्टर को तुरंत अटेन्ड करने की सूचना भी दी । लगातार CPR देने और कृत्रिम श्वसन देने प्रयासों के बाद, बुजुर्ग यात्री ने अपनी आँखें खोली और बेहतर महसूस करने लगा।

आमृपाली एक्सप्रेस के छपरा स्टेशन पर पहुंचते ही हेल्थ यूनिट छपरा के डॉक्टर ने अटेन्ड किया और आवश्यक दवाएं देकर उसी गाड़ी से यात्री को हाजीपुर के लिए रवाना कर दिया ।

उक्त दोनों उप चल टिकट निरीक्षकों को कर्मयोगी प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा एवं कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जीवन रक्षक आपातकालीन प्रक्रिया का कार्यसाधक ज्ञान था इसलिए वे यात्री का जीवन बचा सके।

इसके लिए यात्री ने रेलवे कर्मचारियों की सहायता एवं मेडिकल ज्ञान की सराहना की उसके सहयात्रियों ने भी रेलवे कर्मचारियों को हृदय से आभार प्रकट किया ।

रेल प्रशासन द्वारा रेल कर्मचारियों को कर्मयोगी प्रारम्भ मॉड्यूल’ के माध्यम से इस पाठ्यक्रम से निश्चय ही कर्मचारियों के कार्य क्षमता में सुधार हो रहा है तथा रेल उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं में उत्कृष्टता आ रही है।

0Shares

विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में डॉ० जगदीश चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Chhapra: सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ० जगदीश चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के प्रधान द्वारा डॉ० जगदीश चंद्र बोस के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सहयोगी सदस्यों द्वारा क्रमवार श्रद्धा प्रकट करते हुए पुष्पांजलियां अर्पित की गईं।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर बताया कि डॉ० जगदीशचंद्र बोस भारत के ऐसे दिग्गज थे, जिन्हें भौतिकी, जीवविज्ञान, वनस्पतिविज्ञान तथा पुरातत्व का गहरा ज्ञान था।

जगदीशचंद्र बोस का जन्म 30 नवंबर 1858 बंगाल जिले के फरीदपुर के मेमन सिंह में एक प्रख्यात बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था। जगदीशचंद्र बोस पहले वैज्ञानिक थे, जिन्होंने रेडियो और सूक्ष्म तरंगों की प्रकाशिकी पर कार्य किया। वे विज्ञानकथाएं भी लिखते थे और इन्हें बंगाली विज्ञानकथा साहित्य का पिता भी माना जाता है। गिरिडीह से जगदीशचंद्र बोस का गहरा लगाव था, वे पारसनाथ के जंगलों में भ्रमण कर वनस्पतियों पर खोज एवं शोध कार्य किया करते थे और गिरिडीह के झंडा मैदान के समीप स्थित जगदीश चंद्र बोस का आवास था जो अब विज्ञान भवन के रूप में जाना जाता हैं बता दें की गिरिडीह के आवास में ही इन्होने अपने जीवन के आखरी सात साल बिताए थे और अंतिम सांसें ली थी।

23 नवंबर 1937 को गिरिडीह में ही उनकी मृत्यु हुई थी। विश्व की महान हस्तियों में से जगदीशचंद्र बोस का गिरिडीह में निवास होना सिर्फ गिरिडीह नहीं, पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धा भाव प्रकट की।।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में नगर आयुक्त ने बैठक कर शहर के सभी मुख्य पथों की सफाई, अतिक्रमणकारियो द्वारा किये गए अतिक्रमण स्थल को अतिक्रमनमुक्त कराने हेतु गठित टीम को आवश्यक निर्देश दिए। 

नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी को सभी मुख्य पथो की सफाई युद्धस्तर पर स्पेशल 5 वाहन से कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि शहर के मुख्य पथों में कचड़ा सड़क पर ना रहे और सभी चौक पर लगे हुए स्मारक की भी सफाई कराना सफाई एजेंसी सुनिश्चित करेगी। 

ब्रह्मपुर से लेकर भिखारी चौक तक सभी मुख्य पथो पर सफाई एवं अतिक्रमण हेतु गठित टीम के माध्यम से सफाई, अवैध बैनर, होर्डिंग को भी हटाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी सारण के द्वारा प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। 

बैठक में नगर आयुक्त के द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार अपने दुकान के पास स्वयं का डस्टबिन लगाएंगे. ऐसा नहीं करने वाले दुकानदार को 500 रूपये से 5000 रूपये का आर्थिक दंड लगाया जायेगा.

नगर आयुक्त के द्वारा सभी सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को सख्त आदेश दिया गया कि सफाई से सम्बंधित को भी शिकायत आती है उसके लिए उस सफाई निरीक्षक एवं सफाई एजेंसी को जिम्मेदार समझा जायेगा। 

सभी मुख्य पथों पर कही भी जल जमाव नहीं हो अगर है तो तुरंत उसकी सूचना दोनों स्वच्छता पदाधिकारियों को दिया जायेगा ताकि जल जमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। 

नगर आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं गठित टीम के सभी सदस्यों को अभी तुरंत जाकर सड़क पर किये गए अतिक्रमणकारियो को हटाने का कार्य शुरू करे और उसकी सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। 

नगर आयुक्त ने लाइटिंग हेतु नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को ब्रह्मपुर तक सभी दोनों मुख्य पथो के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आदेश दिया गया । 

नगर आयुक्त ने गठित टीम के द्वारा सभी सड़क पर अवैध बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटाने हेतु आदेश दिया गया और मुख्य सड़क पर पानी का छिड़काव प्रतिदिन कराने हेतु सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया। 

बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वछता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सहायक अभियंता, राज श्री,सुनी शर्मा, कनीय अभियंता, अभय कुमार,सहायक टाउन प्लानर, अनीश राय, सफाई निरीक्षक, असगर अली, चंद्रमोहन यादव, सुमित कुमार, एव सफाई एजेंसी के मैनेजर प्रवीण कुमार एवं राजेश कुमार उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित नक्सली अशोक सहनी को गिरफ्तार किया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित, कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-21.10.24 को पानापुर थाना पुलिस टीम, जिला आसूचना इकाई, सारण एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-06/14 दिनांक 02.02.14 धारा 147/148/149/201/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट के अभियुक्त अशोक सहनी उर्फ अशोक जी उर्फ अशोक राउत उर्फ केवट अशोक भाई, पिता-विदेशी राउत, सा०-वृत भगवानपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

नक्सली को गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० विश्वमोहन राम थानाध्यक्ष पानापुर थाना एवं पानापुर थाना के अन्य कर्मी,  पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2 एवं पु०अ०नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण और एस०टी०एफ० टीम शामिल थी।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में अवैध पोस्टर, बैनर, होडिंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे के द्वारा क्षेत्र से अवैध पोस्टर, बैनर, होडिंग हटाने हेतु टीम का गठन किया गया है। 

नगर क्षेत्र के मुख्य पथ के दिवार, पोल व अन्य सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पोस्टर, बैनर लगाकर सरकारी संपत्ति को दुर्भावनापूर्ण तरीके से नुकसान पहुँचाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगी। इन होर्डिंग, पोस्टर और बैनर से नगर क्षेत्र के सौन्दर्याकरण कार्य प्रभावित होता है साथ हीं एवं सरकारी संपत्ति विरूपित होती है।

बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम, 1985 के तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है, इस हेतु पाँच साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।

नगर क्षेत्र में अपने आवंटित क्षेत्र में लगे अवैध पोस्टर, बैनर,  दुकान के सामने लगाए गए होडिंग का निरीक्षण कर गठित टीम तत्काल पोस्टर, बैनर हटाते हुए संबंधित व्यक्ति, एजेंसी पर नोटिस एवं जुर्माना करेगी।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य साफ-सफाई, लाईटिंग, नाला, अतिक्रमण व अन्य कार्य के सुचारू रूप से निगरानी एवं कार्यान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक  के आलोक में नगर क्षेत्र के मुख्य पथ, बाजार को विभिन्न क्षेत्र में विभाजित कर सुचारू निरीक्षण हेतु छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त  सुनील कुमार पाण्डेय ने टीम का गठन किया है।

इसे भी पढ़ें: नगर निगम के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, अतिक्रमण हटाने के निर्देश

 नगर आयुक्त द्वारा गठित टीम के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

नगर क्षेत्र में अवैध रूप से होडिंग, बैनर, पोस्टर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रातः यह देखा जा रहा है कि नगर क्षेत्र के मुख्य पथ के दिवार/पोल व अन्य सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से पोस्टर/बैनर लगाकर सरकारी संपत्ति को दुर्भावनापूर्ण तरीके से नुकसान पहुँचाया जाता है, इससे नगर क्षेत्र के सौन्दर्याकरण कार्य प्रभावित होता है साथ हीं एवं सरकारी संपत्ति विरूपित होती है।

बिहार संपत्ति विरूपण अधिनियम, 1985 के तहत यह अपराध की श्रेणी में आता है, इस हेतु पाँच साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान है।

नगर क्षेत्र में अपने आवंटित क्षेत्र में लगे अवैध पोस्टर/बैनर / दुकान के सामने लगाए गए होडिंग का निरीक्षण कर सर्वप्रथम संबंधित व्यक्ति / एजेंसी को दुरभाष / मौखिक रूप से निदेशित करते हुए तत्काल पोस्टर/बैनर हटाते हुए संबंधित व्यक्ति/एजेंसी पर नोटिस एवं जुर्माना करना सुनिश्चित करेंगे।

नगर क्षेत्र में साफ-सफाई लाईटिंग, नाला, नल-जल व अन्य कार्य हेतु गठित टीम का दायित्व :-

1. अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में प्रतिदिन प्रातः एवं सायंकालीन साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण एवं सफाई एजेंसी के माध्यम से आवश्यक कार्य करवाना

2. मुख्य पथ के प्रवेश द्वार से अंत तक साफ-सफाई का विशेष कार्य करवाना

3. आवंटित क्षेत्र में नल-जल/IOCL द्वारा यदि किसी स्थल को क्षतिग्रस्त किया गया है तो उसे संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर तत्काल मरम्मति कराना

. नगर क्षेत्र में नाला पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई करना 4

5. नगर क्षेत्र के चौक चौराहों की विशेष सफाई एवं महापुरूषों की प्रतिमा का विशेष साफ-सफाई करवाना

नगर क्षेत्र में पूर्व में हुए Wall Painting की साफ-सफाई एवं इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना

7. नगर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण वाले स्थान को चिन्हित करना एवं इसके रोकथाम हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार करना

8. नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास खास समय में साफ-सफाई एवं विक्रेताओं को यत्र-तत्र गंदगी फैलाने से रोकने हेतु निदेशित करना

9. नगर क्षेत्र में मुख्य पथ के किनारे बने क्षतिग्रस्त नाला / स्लेब की मरम्मति करवाना

10. नगर क्षेत्र में आवश्यक स्थलों पर CCTV अधिष्ठापन हेतु स्थल चिन्हित करना

11. नगर क्षेत्र के मुख्य पथ के किनारे दुकानदारों को अपना डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करना एवं संबंधित कार्य हेतु जुर्माना वसूल करना

 

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार संध्या में की। उन्होंने शहर को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में महापौर, नगर आयुक्त, कंसलटेंट एजेंसी के प्रतिनिधि, बुडको के अभियंता सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी में संपूर्ण नगर क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टर में बांटने को कहा। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेवारी किसी पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक सेक्टर में एक अभियंता भी टैग रहेंगे।

नगर निगम क्षेत्र में पर्याप्त साफ-सफाई, फुटपाथ को व्यवस्थित करने, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के संस्थापन आदि को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। प्रत्येक सेक्टर के चार्ज वाले पदाधिकारी अपने सेक्टर में इन सब चीजों के क्रियान्वयन की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे तथा आवश्यकता अनुसार व्यवस्था में सुधार हेतु पहल करेंगे।

बैठक के समय एयर क्वालिटी इंडेक्स 189 पाया गया, जिसे 100 के नीचे लाने हेतु पानी का छिड़काव सहित अन्य कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सभी महत्वपूर्ण मार्गों एवं स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु पहल करने को कहा गया इसमें स्थानीय व्यवसायियों से भी आवश्यक सहयोग लेने को कहा गया। व्यवसायी अगर अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे तो विधि व्यवस्था में सहयोग मिलेगा। अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर नगर निगम के माध्यम से सीसीटीवी लगाया जा सकता है।

शहरी क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नालों पर से अतिक्रमण हटाने हेतु एक महीने का विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

चौक चौराहों पर एवं मुख्य सड़कों पर गंदगी फैलाने, सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर/बैनर लगाने वालों के विरुद्ध लगातर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। फुटपाथ को व्यवस्थित कर एक प्रकार की दुकानों के लिये एक जगह निर्धारित करने हेतु पहल करने को कहा गया।

0Shares

फ्रॉड कॉल से रहें सावधान, डीएम सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल छपरा के नाम से आया फर्जी कॉल

Chhapra: दिनांक 20 नवंबर 2024 से जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर के मोबाइल नंबर पर 9109405800 नंबर से आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के नाम से फर्जी फोन कॉल एवं मैसेज आया है।

जिला पदाधिकारी सिवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर द्वारा इस बात को आयुक्त सारण प्रमंडल, छपरा के संज्ञान में लाया गया है।

वार्ता करने पर ज्ञात हुआ कि 91094 05800 से किया गया कॉल फर्जी है। इस फर्जी नंबर से मैसेज के क्रम में मोबाइल नंबर 9166637206 पर फोनपे/पेटीएम/गूगलपे के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने की बात की गई।

आयुक्त, सारण प्रमंडल गोपाल मीणा ने कहा है कि उनके द्वारा जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी या डीसीएलआर से नीचे किसी भी पदाधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके द्वारा पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उनके सरकारी सीयूजी नंबर के अलावा किसी भी अन्य नंबर से किसी भी अधिकारी को कॉल नहीं किया जाता है।

इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक,सारण एवं साईबर थाने को दी गई है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

आयुक्त श्री मीणा ने सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमलोगों को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है। ऐसा मामला होने पर तुरंत साइबर थाने में सूचित करने को कहा है।

साइबर अपराधी किसी बड़े अधिकारी के नाम से फर्जी कॉल कर साइबर अपराध/ वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए धमकी देने या निजी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं।

ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने तथा संचार साथी पोर्टल www.sancharsathi.gov.in/sfc की “चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशन” सुविधा पर ऐसी धोखाधड़ी वाली कॉल की शिकायत करने की सलाह दी जाती है।

इस तरह के त्वरित शिकायत से दूरसंचार विभाग को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी आदि के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलती है।

डॉट नागरिकों को पहले से ही साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने की स्थिति में साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट की करने की सलाह देता है।

इसके साथ ही नजदीकी साइबर क्राइम थाने पर भी इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है।

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार सुबह सदर अस्पताल पहुँचें, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। 

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में चिकित्सकों, कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। जिसमें अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। 

इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जांच, पैथोलॉजी सुविधाओं आदि की जांच की। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में चल रहे उनके ईलाज तथा दवाओं से संबंधित उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुधार के लिए समय समय पर उनके द्वारा निरीक्षण किया जाता है। पहले की तुलना में व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। जहां कमियाँ मिली हैं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में इलाज, दावा और जांच की सुविधा का मरीज लाभ ले रहे हैं। 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले में सघन वहाँ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया से लेकर चार पहिया और बड़े व्यावसायिक वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है।

चेकिंग के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण, इंश्योरेंस की जांच की जा रही है। साथ ही बसों के कागजात समेत परमिट की भी जांच हो रही है। ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।   

0Shares

Chhapra: सारण जिला सहित राज्य में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

जिले के सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए आगामी 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य के सभी जिले के जिलाधिकारियों को पत्राचार कर कहा है कि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों तथा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) अंतर्गत लाभार्थियों के लिए कार्ड निर्गत करने को लेकर आगामी 20 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक “विशेष अभियान” का आयोजन कर कार्ड बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान कार्ड निर्माण किया जाना है।


जिलाधिकारी ने बताया कि जिले को 2761424 लक्ष्य के अनुरूप अभी तक 1183534 कार्ड बनाया गया है, जबकि शेष 1577890 कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इस विशेष अभियान में जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के ग्रामीण स्तर पर आयुष्मान कार्ड निर्माण करने वाले (वीएलई) के माध्यम से कार्ड का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर स्थित काउंटर के साथ मुख्य पार्क या मार्निंग वॉक इत्यादि स्थलों पर आयुष्मान वय वंदना कार्ड का निर्माण किया जाएगा। विशेष अभियान के लिए पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर की जाने वाली गतिविधियां भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी अमन समीर, डीएसओ कमरे आलम, प्रभारी सीएस डॉ आरपी सिंह, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, आयुष्मान भारत के डीपीसी नीरज कुमार और वसुधा केंद्र के जिला प्रबंधक आनंद कुमार के अलावा वर्चुअल रूप से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड:
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ेगा।

प्ले स्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें।
लिस्ट में अपना नाम ढूंढें।
आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें।
अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें।

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं: –
स्वास्थ्य बीमा कवरेज: प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज।
कैशलेस उपचार: आयुष्मान भारत योजना के तहत, लाभार्थियों को कैशलेस उपचार मिलेगा।
पोर्टेबिलिटी: लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में उपचार करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ: –
गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज
कैशलेस उपचार
पोर्टेबिलिटी
बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं।

0Shares

छपरा शहर में खुला जॉनसन टाइल्स का शो रूम, आकर्षक और गुणवत्ता टाइल्स की विस्तृत रेंज एक छत के नीचे

Chhapra: शहर के नेहरू चौक नंदलाल टोला गड़खा रोड स्थित भवानी टाइल्स में जॉनसन टाइल्स स्क्वायर का नया शो रूम ग्राहकों के लिए खुल चुका है.

शुक्रवार को जॉनसन टाइल्स कंपनी के स्टेट हेड ने फीता काटकर उसका उद्घाटन किया. 

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रोपराइटर नितेश रंजन ने बताया कि टाइल्स मार्केट में वर्षों अपनी गुणवत्ता के बल पर ग्राहकों का विश्वास जीतने वाले जॉनसन टाइल्स का शो रूम का आज उद्घाटन हो चुका है. जहां सभी तरह के टाइल्स एक स्थान पर मिलने जा रहा है. शो रूम में अपने पसंद के टाइल्स की फिटिग के अनुसार ग्राहक खरीद सकते है.

उन्होंने बताया कि जॉनसन टाइल्स सभी प्रकार के टाइल्स की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध कराता हुआ जिससे कि आपके घर को नया रूप दिया जा सकता है.

सारण में एक्सक्लूसिव शो रूम के खुलने से अब यहां के ग्राहकों को दूसरी जगह नहीं जाना होगा.

0Shares