जिला पदाधिकारी के द्वारा लोक शिकायत के 07 मामलों की सुनवाई करते हुए समाधान किया गया

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहेंः जिला पदाधिकारी

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की गई और शिकायत का निवारण किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा शुक्रवार को लोक शिकायत के कुल 07 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 05 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया तथा शेष 02 मामले में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है। लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें।

0Shares

सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निधारण एवं शार्ट टर्मिनेशन

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार खण्ड के तराँव-नन्दगंज के मध्य समपार संख्या-10सी पर सीमित ऊचाई के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निधारण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्टओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– गाजीपुर सिटी एवं दिलदार नगर जं. से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 5479/05480 गाजीपुर सिटी-दिलदार नगर जं.-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– छपरा से 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 30 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

बलिया से 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -जयनगरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी।

पुनर्निधारण

– औंड़िहार से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ीऔंड़िहार से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।- गाजीपुर सिटी से 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेसगाजीपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन

– जौनपुर से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05134 जौनपुर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेषगाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।-वाराणसी सिटी से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी

अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

– कोलकाता से 26 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटीके स्थान पर औंड़िहार स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

– गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षितविशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जायेगी।- गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटीअनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जायेगी।

0Shares

हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम 

• हाइड्रोसील मामलों का क्रॉस वैलिडेशन जारी

Chhapra: “बिहार में हाइड्रोसील रोगियों के ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सभी हाइड्रोसील मरीजों में लगभग 80% मामले फाईलेरिया के होते हैं। राज्य सरकार द्वारा हाइड्रोसील मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। इस अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय एवं अस्पतालों जिला, और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कैंप मोड में ऑपरेशन किए जा रहे हैं”, उक्त बातें अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया।

जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक 7380 हाइड्रोसील मरीजों के हुए ऑपरेशन

डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने बताया राज्य में इस वर्ष के जनवरी माह तक 17390 हाइड्रोसील मरीज चिह्नित थे। इसमे इस वर्ष राज्य में जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक 7380 हाइड्रोसील मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। बाक़ी बचे हुए चिन्हित हाइड्रोसील मरीजों के सफ़ल ऑपरेशन को प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक मरीजों तक पहुंचने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जन-जागरूकता गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से मरीजों को ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह पहल बिहार सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि राज्य शीघ्र ही हाइड्रोसील ऑपरेशन के 100% लक्ष्य को हासिल कर लेगा। यह प्रयास राज्य के उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पाते थे।

आयुष्मान भारत के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं हाइड्रोसील ऑपरेशन

डॉ. परमेश्वर प्रसाद के अनुसार इस पहल के तहत मरीजों को कई विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हाइड्रोसील ऑपरेशन के लिए मरीजों को अस्पताल तक लाने और ले जाने की सुविधा उपलब्ध है। ऑपरेशन के साथ-साथ पोस्ट-ऑपरेटिव केयर के लिए निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों में मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर ऑपरेशन कराया जा रहा है। यह सेवा बिल्कुल निःशुल्क है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, वो सम्बंधित अस्पतालों में भी इसके जरिये ऑपरेशन करवा सकते हैं। साथ ही आयुष्मान भारत के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों से अपील की गयी है कि वे हाइड्रोसील मरीजों का अपने अस्पताल में ऑपरेशन करें एवं इसकी सूचना राज्य फाईलेरिया नियंत्रण कार्यालय को प्रदान करें। हाइड्रोसील के चिन्हित मामलों का क्रॉस वैलिडेशन किया जा रहा है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि सभी पात्र मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके। यह न केवल हाइड्रोसील रोगियों की सही संख्या का आकलन करने में मदद करता है, बल्कि ऑपरेशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने में भी सहायक है।

0Shares

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण की जिला स्तरीय निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहुत की गई।

बताया गया कि वर्ष 2018 से 2024 तक इस अधिनियम के तहत जिला में कुल 2314 काण्ड दर्ज हुये हैं। इनमें से 1954 मामलों में प्राथमिकी के उपरांत पीड़ित/आश्रित व्यक्ति को प्रथम क़िस्त के मुआवजे का भुगतान किया गया है। इनमें से 486 मामलों में मुआवजे की दूसरी क़िस्त का भी भुगतान किया गया है।चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध नहीं होने के कारण द्वितीय किश्त के भुगतान हेतु 279 मामले लंबित पाये गये। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं विशेष लोक अभियोजक को एक महीने का विशेष कैम्प लगाकर इन सभी मामलों में चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा ताकि द्वितीय किश्त का भुगतान अविलंब किया जा सके।

दो वर्ष से अधिक पुराने कुल 35 मामलों में चार्जशीट दायर नहीं किया गया है। इसकी गहन समीक्षा की गई। इन सभी दर्ज कांडों में कितने में वारंट निर्गत किया गया, कितने निर्गत वारंट का तामिला कराया गया, कितने कोर्ट में प्रस्तुत किये गये तथा कितने में कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई , इस संबंध में कांडवार जानकारी देने को कहा गया।

वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में 512 पीड़ितों/आश्रितों को 3.05 करोड़ रुपये का मुआवजे का भुगतान किया गया है।साथ ही 51 व्यक्तियों को नियमित रूप से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। अद्यतन नवंबर 2024 तक के पेंशन का भुगतान किया गया है।

इस अधिनियम के अंतर्गत दिनांक 19.09.2020 से प्रभावी प्रावधान के तहत किसी भी परिवार के कमाऊ सदस्य की हत्या के मामले में उनके परिभाषित आश्रित को अनुसेवक संवर्ग में सरकारी नौकरी दिया जाना है। जिला में ऐसे 10 मामलों में से अबतक 2 मामलों में आश्रितों को नौकरी दी गई है। अन्य 8 मामलों में आरोप का गठन होने के उपरांत आश्रितों को नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इसके लिये पुलिस अधीक्षक एवं विशेष लोक अभियोजक को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया ताकि पीड़ित परिवारों के आश्रितों को नौकरी दी जा सके।

स्पीडी ट्रायल के मामलों में गवाहों की उपस्थिति संतोषप्रद पाई गई। इसके तहत अन्य मामलों में भी गवाही की प्रक्रिया को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

इस अधिनियम के तहत गवाही के लिये न्यायालय में आने वालों को यात्रा भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।ऐसे सभी लोगों को नियमानुसार प्रत्येक माह यात्रा भत्ता का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया एवं विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा 01 एवं परिवीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल में पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को Citizen Centric Policing के साथ ही अपराध नियंत्रण, कांडो के पर्यवेक्षण / निष्पादन के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं कार्यालय में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान डेली रिर्पोट अद्यतन नहीं पाये जाने, कांडो को अनावश्यक रूप से लंबित रखने को लेकर पु०नि० बिपीन कुमार पर्यवेक्षी पदाधिकरी मढ़ौड़ा से तथा स्थानंतरण के उपरांत कांडो का प्रभार नहीं सौपने के आरोप में स०अ०नि० संतोष कुमार गुप्ता, तत्कालीन गौरा थाना से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

Chhapra: प्रभुनाथ नगर, सांढ़ा कॉलोनी, नेवाजी टोला हेमनगर आदि के रहवासियों द्वारा नगर के जल जमाव की समस्या तथा अन्य समस्याओं पर केंद्रित संवाद और सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बी एन पी सिंह को एनजीटी के मार्फत जल जमाव की समस्या को निदान करने के प्रयास के लिए अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर बीएनपी सिंह ने कहा की वह नगर निगम के विस्तार के लिए, इसमें आसपास के पंचायतों को शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं और इसके लिए उन्होंने उच्च न्यायालय में वाद भी दायर किया है।

उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ नगर की दो बड़ी मुख्य समस्याएं हैं। जल जमाव की समस्या और कूड़े के संग्रहण और निस्तारण की समस्या। इन दोनों के निदान के लिए वह प्रयासरत हैं ।

उन्होंने कहा कि नए वर्ष में मढ़ौरा चीनी मिल तो चालू करने के लिए वे संवाद और अभियान आरंभ करेंगे और आवश्यकता हुई तो नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में वाद दायर कर इसके पुनर्स्थापन का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि इसके लिए भी रोड मैप तैयार है और जनवरी माह एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आज तक मैं हारा नहीं हूं। इस काम में भी जीतेंगे। उन्होंने उपस्थित जन समूह को आश्वस्त किया।

सभा के उद्देश्यों को प्रतिपादित करते हुए प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि हम एक ऐसे समाज में परिवर्तित हो गए हैं जहां निकट के पड़ोसी भी अपनी साझा समस्याओं के समाधान के लिए मिल बैठकर संवाद स्थापित करने में हिचकने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1989 में वे अपने बच्चों की शिक्षा के लिए प्रभुनाथनगर में निवास करने आए । तब से लेकर अभी तक लगातार 35 वर्षों तक प्रभुनाथ नगर की सड़कों पर चार-पांच महीने बरसात का पानी जमा रहता है । इस समस्या को लेकर वेटरंस फोरम ने वर्ष 2021 में माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल में मूलवाद संख्या 166 दायर किया था।

ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद भी जब प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पुनः वर्ष 2024 के जनवरी महीने में अनुपालन वाद दायर किया गया। माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के कड़े रूख को देखते हुए अब प्रशासन की चेतना जगी तो नाले के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस निर्माण की निर्मात्री एजेंसी बुडको है। इसके अधीन 386 करोड रुपए मुक्त किए गए हैं और प्रभुनाथ नगर की सभी आंतरिक सड़कों के दोनों तरफ नाले बनाए जाएंगे जिनकी कुल लंबाई 14.3 किलोमीटर होगी। पर शहर के निवासियों अपनी समस्याओं के निदान के लिए और उसके सफलतापूर्वक संपन्नता के लिए निरंतर संवाद करते रहने की आवश्यकता होगी । इसी कड़ी में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

सभा की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुल शरण द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस तरह का संवाद नियमित अंतरालों पर किया जाना चाहिए। नागरिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए जब भी आमजन को उनकी आवश्यकता होगी वह उपस्थित रहेंगे।

संवाद कार्यक्रम में नेवाजी टोला के तेज नारायण सिंह, सांढ़ा के राजू सिंह, शक्ति नगर के डॉ पार्थसारथी, जनसुराज के युवा नेता अजीत कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह आदि भी शामिल हुए। संवाद सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह नारायण सिंह द्वारा किया गया और उन्होंने पार्कों के स्थानों को विकसित किए जाने की भी मांग की ।

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की गई। सबसे पहले जिला में निर्माणाधीन सभी महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं के बारे में एक एक कर जानकारी दी गई। शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड, रिविलगंज बाईपास, परसा बाईपास, गड़खा बाईपास, एनएच 139W, रामजानकी मार्ग, नये एनएच-31 के गाजीपुर-बलिया-मांझी खंड आदि योजनाओं के कार्य प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।

छपरा में निर्माणाधीन डबल डेकर फ्लाईओवर के संदर्भ में वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम द्वारा बताया गया कि सर्वेक्षित भूमि के खंड में समस्त निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा कर दिया जायेगा। इस फ्लाईओवर में अतिरिक्त जगहों से कनेक्टिविटी हेतु आर्म के निर्माण की फिजिबिलिटी हेतु कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम संयुक्त रूप से एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे।

एन एच -19 का क्यूर पीरियड 20 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। इस अवधि तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर पूर्व की निविदा को टर्मिनेट कर शेष कार्यों के लिये पुनर्निविदा निकाली जायेगी। छपरा में निर्माणाधीन बाईपास में बिसुनपुरा से टेकनिवास तक पुराने प्रस्ताव में समाहित सर्विस लेन के प्रावधान को क्रियान्वित करने हेतु प्राक्कलन सहित प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत जिला में 4 लाख 77 हजार पौधे लगाये गये हैं।वन प्रमण्डल पदाधिकारी को सभी वृक्षों की जिओ टैगिंग सुनिश्चित कराने को कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्य कराया जा रहा है। आगामी फरवरी माह तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

शहरी विकास की योजनाओं के संदर्भ में सभी नगर निकायों को अपने राजस्व के सभी श्रोतों (ग्रांट एवं आंतरिक श्रोत) के माध्यम से प्राप्त राशि एवं व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया। छपरा नगर निगम के विस्तार हेतु 15 ग्राम पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।

बताया गया कि नगर निगम छपरा में बुडको द्वारा अमरुत योजना के तहत फेज 1 एवं 2 के तहत लगभग 32500 घरों को पेयजल का कनेक्शन दिया गया है। अतिरिक्त 9500 घरों को पेयजल कनेक्शन देने हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रस्ताव भेजा गया है। इस कार्य के तहत पाइपलाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त किये गए सड़कों/गालियों की मरम्मती नहीं किये जाने की शिकायत कई सदस्यों द्वारा की गई। इस संबंध में जाँच कराकर आवश्यक मरम्मती कार्य सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। कनेक्शन प्राप्त कुछ घरों में पानी नहीं आने की शिकायत की गई। इस संबंध में वार्ड संख्या 24 में जाँच कराकर कार्रवाई का निदेश दिया गया।

नगर निगम छपरा में बुडको द्वारा किये जा रहे सीवरेज एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज की जानकारी ली गई। कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य के तहत लगभग 40 किलोमीटर लंबाई के नाले का निर्माण किया जा रहा है।सीवरेज ट्रीटमेंट हेतु 32 एम एल डी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के संदर्भ में बताया गया कि जिला में अबतक 238 पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का निर्माण कराया गया है।30 WPU में कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। कुछ पंचायतों में कम्पोस्ट की ब्रांडिंग कर बिक्री भी की जा रही है।

कुछ जगहों पर बसों एवं अन्य सवारी/मालवाहक वाहनों से बस स्टैंड/टैक्सी स्टैंड/पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली किये जाने का मामला संज्ञान में लाया गया। इस संबंध में ऐसे सभी स्थलों की जाँच सुनिश्चित करने को कहा गया।
जहाँ भी सड़क/बाजार से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहाँ दोबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिये संबंधित थाने की जिम्मेदारी निर्धारित करने को कहा गया।अतिक्रमण के मामलों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक स्थाई समिति गठित करने को कहा गया। इस समिति में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।

निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडरपास को लेकर एक एक कर जानकारी ली गई। डीआरएम वाराणसी एवं एडीआरएम सोनपुर द्वारा इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। छपरा में रेलवेलाइन के किनारे पूर्व के लगभग 12 किलोमीटर लंबाई के नाले का पुनर्निर्माण स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक एनओसी तथा सहयोग हेतु रेलवे प्रशासन के पदाधिकारियों को कहा गया। जिला में कुछ रेलवे क्रासिंग पर आरओबी के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, इस संबंध में आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया।

ग्रामीण कार्य विभाग की कुछ सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया गया। इस संबंध में एक जाँच समिति का गठन कर ग्रामीण कार्य विभाग की सभी योजनाओं की जाँच कराकर दोषी पाए जाने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निदेश दिया गया।सभी योजनाओं से संबंधित योजना पट कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ही कार्यस्थल पर लगाने का स्पष्ट निदेश दिया गया।

विद्युत विभाग के संदर्भ में पावर सब स्टेशन के निर्माण एवं आधुनिकीकरण, बिजली लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर की क्षमता वर्धित करने आदि को लेकर जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आगामी 5 वर्षों की बिजली जरूर को ध्यान में रखते हुये विद्युत संरचनाओं के संवर्धन हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया।

आज की बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण डाक अधीक्षक से कारण पृच्छा की गई। सांसद ने सभी विभागों को पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने को कहा।

बैठक में महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, विधायक जनक सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, जिला परिषद अध्यक्षा, महापौर नगर निगम छपरा , विभिन्न प्रखण्डों के प्रमुख, नगर निकायों के मुख्य पार्षद, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआरएम वाराणसी, एडीआरएम सोनपुर, उपविकास आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

अब तक 2200 से अधिक लोगों का हो चूका है आँख का ऑपरेशन

Chhapra: शहर के बाद अब गांव में उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृस्टि के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन छपरा विधानसभा के इनई गांव में किया गया।

शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग चार सौ से अधिक लोगों ने चिकित्सीय परामर्श पाया। दवा और चश्मा निःशुल्क लोगों को दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी की नगर निकाय प्रकोष्ठ भाजपा बिहार की प्रदेश उपाध्यक्ष व छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन 20वीं बार किया गया है। शहर के बाद गांव की जनता की बारी है। बहुत सारे लोग गांव से मेरे घर पहुंचकर लाभ लेते थे। अब गांव की जनता का सेवा करना है। जनता की सेवा के लिए लगातार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग दो हज़ार से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम आंखों से है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

राखी गुप्ता ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मेरे द्वारा चलाए जा रहे कैंप में लोगों को दिया जा रहा है। सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जो जनता को जानकारी नहीं है इस कैंप के माध्यम से सभी लोगों को सभी योजनाओं के बारे में बताया भी जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान बनाया जा रहा है।

पिछली बार आवास पर कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया था। दो सौ से अधिक लोगों का ऑपरेशन भी कराया गया था।

0Shares

वाराणसी 23 दिसम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा अत्यधिक ठंड एवं कोहरे के मौसम में खराब दृश्यता को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी सिटी–छपरा रेलखण्ड पर विण्डो निरीक्षण किया तथा इस खण्ड पर रेल संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों के दौरान कर्मचारियों की सेफ्टी एवं संरक्षित परिचालन की जाँच की ।

अपने निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे। छपरा स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन पैनल,संरक्षा से जुड़े उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन मस्टर कक्ष, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर,सतर्कता आदेश पंजिका,ब्लॉक यंत्र,स्टेशन भवन,प्लेटफार्म तथा विकास कार्यों के निमित्त केबल टर्मिनेशन एवं वायरिंग का निरीक्षण किया और सभी नियम संगत पाया।

उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल,परिचलनिक व्यवस्था, प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, रनिंग रुम, क्रू लाँबी का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का भी गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऩे उन्होंने लोको पायलट के ड्यूटी घंटे, विक्ष्राम घंटे , असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन की उपलब्धता,मैनूल साइन औन और साइन आँफ का गहन निरीक्षण किया और सही पाया तथा संरक्षित रेल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद,सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार ,सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह,रेलवे सुरक्षा के प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

0Shares

– निःशुल्क चश्मा, दवा का हुआ वितरण
– विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत गणमान्य लोगों ने किया उद्घाटन
– अखंड ज्योति आंख अस्पताल, मस्तीचक सारण के सहयोग से लगा कैंप

Chhapra:  आंख शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसकी रौशनी चले जाने से जीवन में अंधेरा छा जाता है। आंख की देखभाल और समुचित उपचार बेहद जरूरी है उक्त बातें उपमहापौर रागिनी कुमारी ने निःशुल्क आंख जांच शिविर के उद्घाटन में कहीं। उन्होंने बताया कि गरीब असहाय लोगों के आंखों के इलाज के लिए उनके द्वारा अखंड ज्योति अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क शिविर लगा कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

अपने नगर निगम क्षेत्र में शहर के स्थानीय भगवान बज़ार के शिव बाजार गुरुद्वारा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

आयोजन का उद्घाटन में शहर के माननीय विधायक श्री सी एन गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, अवध किशोर मिश्रा, विजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।

शहर के कोने कोने से आये लोगो ने इस जांच शिविर में अपना आंख जांच कराया। साथ ही उनको दवा तथा चश्मे का निशुल्क वितरण किया गया।

इस शिविर में 600 से अधिक लोगों ने अपना जाँच करवाया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सहयोग से इस निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। आँखों की जांच के बाद चश्मा तथा दवा दिया गया। साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।

कैंप में रेडियो मयूर के द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का स्टॉल लगा बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को बताने की पहल की गई। अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टॉल फ्री नंबर 14567 पर फोन कर वॉकर, चश्मा, कानूनी सलाह, छड़ी आदि बुजुर्गों को मुहैया कराया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू, प्रमोद चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ, सूरज अरुण पुरोहित सुजीत चांदनी प्रकाश, अजीत सिंह, विभिन्न वार्ड के पार्षद आदि लोग उपस्थित थे।

सहयोगी में रेडियो मयूर से अभिषेक अरुण, रोटी बैंक छपरा से संजीव चौधरी, पिंटू आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: साईबर अपराधियों के साथ खिलाफ सारण पुलिस ने अभियान चला रखा है। इस अभियान में अंतर्गत विगत महीनों में साइबर ठगी के कई कांडों का उद्भेदन किया गया है।

इसी क्रम में सारण साइबर थाना के द्वारा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला समेत तीन साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया है।

इन साईबर अपराधियों के द्वारा सारण के मशरक निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख से अधिक राशि की ठगी की गयी थी।

पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना सारण, अमन ने बताया कि खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयद अपराधियों ने सारण के मशरक निवासी विकास कुमार से 45 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर विकास कुमार द्वारा सारण साइबर थाना में कांड संख्या 344/24 दिनांक 3 नवंबर 2024 को दर्ज कराया गया था। इस कांड को धारा 303(2)/ 318(4)/319(2) बीएनएस एवं 66(सी)/66(डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें विकास शर्मा, पिता राकेश शर्मा, न्यू डिफेंस कॉलोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद और सुभाष पाल, पिता खुशपाल, पुर परसी, मुरादनगर गाजियाबाद शामिल हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर हुआ उस बैंक खाते का चेकबुक एवं अन्य बैंक खाते का 8 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, महिला सिपाही कल्पना कुमारी और सिपाही ललटू कुमार शामिल थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत कुख्यात अपराधी प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेम यादव के विरूद्ध बिहार एवं उत्तर प्रदेश में कई कांड दर्ज है।

मांझी थाना को दिनांक-21.12.2024 को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो प्राप्त हुआ। उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि विडियो में दिख रहा युवक प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव, पिता-कृष्णा यादव, सा०-डुमाईगढ़, थाना-मांझी, जिला-सारण है, जो मांझी थाना कांड सं0-400/24 के आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त है।

इस संबंध में मांझी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उक्त व्यक्ति ग्राम फुलवरिया स्थित रामजानकी मठ के पास बगीचा में अपने हाथ में कट्टा ले कर कहीं अपराध करने के फिराक में है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामजानकी मठ के पास बगीचा में पहुँच कर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस एवं 01 चाकू बरामद कर प्रेम यादव उर्फ विकाश यादव को गिरफ्तार किया गया।

इस संदर्भ में मांझी थाना कांड सं0-405/24 दिनांक-21.12.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त प्रेम यादव का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मांझी थाना कांड सं०-179/19, दि०- 20/06/19 धारा 379 भा०द०वि० ।.

2. मांझी थाना कांड सं०-259/23, दि०- 11/08/23 धारा 30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।

3. मांझी थाना कांड सं०-308/23, दि०- 04/10/23 धारा 341/323/324/379/504/506 / 34 भा०द०वि० ।

4. मांझी थाना कांड सं०-119/24, दि०- 12/04/24 धारा-30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।

5. मांझी थाना कांड सं०-233/24, दि०- 20/07/24 धारा 30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि० ।

6. मांझी थाना कांड सं०-400/24, दि0-18/12/24 धारा 115 (2)/126 (2)/61(2)/109/352/ 3(5) BNS एवं 27 Arms act.

7. मांझी थाना कांड सं०-364/24, दि०- 14/11/24 धारा-30 (ए) बिहार मध् निषेध उत्पाद अधि०।

8. बैरिया थाना कांड सं०-04/20 धारा 379/411 भा०द०वि० ।

9. बैरिया थाना कांड सं०-41/20, धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा०द०वि० ।

10. बैरिया थाना कांड सं०-59/18, धारा 379/411 भा०द०वि० ।

11. बैरिया थाना कांड सं०- 60/18, धारा 307 भा०द०वि० ।

12. बैरिया थाना कांड सं०-61/18, धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा०द०वि० ।

13. बैरिया थाना कांड सं०- 62/18, धारा- 25 ARMS ACT
14. बैरिया थाना कांड सं०- 70/20, धारा 2,3 (1) उ० प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि०।

पु०अ०नि० अमित कुमार, थानाध्यक्ष मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

0Shares