Chhapra: सारण जिलान्तर्गत दिसंबर माह में चलाये गये विशेष अभियान में कुल 1322 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 23,241 ली० शराब जब्त किया गया है।  

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए माह-दिसंबर में विशेष अभियान चलाकर कुल-1322 (तेरह सौ बाईस) अभियुक्तों को सारण पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

जिसमें हत्या के कांड में-05, दहेज हत्या के कांड में-01, हत्या के प्रयास में 42, लूट के कांड में-10, डकैती कांड में-04, आर्म्स अधि० के कांड में-27, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-17, अपहरण के कांड में-26, पॉक्सो के कांड में-03, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-26, पुलिस पर हमला के कांड में-17, आई०टी० एक्ट में-07, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 96, चोरी में-05, खनन के कांड में-35, मद्यनिषेध में 616, वारंट में-377 तथा अन्य कांडों में-07 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-1605 एवं कुर्की-148 का निष्पादन किया गया। पूरे माह के दौरान चलाये गये इस विशेष अभियान में देशी / विदेशी / स्प्रीट शराब-23,241 ली०, गांजा-59.592 किग्रा, स्मैक-51.86 ग्राम, देशी कट्टा/देशी पिस्टल-14, कारतूस-45, खोखा / मैग्जीन-12, मोटरसाईकिल-81, तीन पहिया / चार पहिया वाहन-24, भारी वाहन-66, मोबाइल-52, मिट्ठा-50 किग्रा०, बैग-01, नाबालिग लड़की-31, बैट्री-01, टीवी-01, शंख-02, ट्रैक्टर का डाला-02, सी०सी०टी०वी० कैमरा-01, अपहृता-19, आधार कार्ड-01, गैस सिलेंडर-13, गैस चूल्हा-08, बाल्टी-03, ड्रम-03, तसला-07, टब-02, चाकू-05, मवेशी-11, कटर-01, ए0सी0-01, फिज-02, वाशिंग मशीन-01, वी०आई०पी० अटैची-01, कुलर-01, स्टील का बर्तन सेट-01, पंखा-01, मोटर-01, चावल-25 बोरा, जी०पी०एस-01, पावर बैंक-01, तास-01 सेट, महुआ-20 कि०ग्रा०, धारदार हथियार-01, सोने का आभूषण (मंगलसूत्र-01, मांगटीका-01, लॉकेट-01, कनवाली-01 जोड़ा, बिंदिया, टॉप-01 जोड़ा, अंगूठी-02, सिकड़ी-01), चाँदी का आभूषण ((सिक्का-17, पायल-08 जोड़ा, डरकस-02, कजरौट-01, चम्मच-01, कड़ा-03 जोड़ा, अंगूठी-01, बिछिया-07 जोड़ा, पुरानी मुद्रा-3440 रू०, लॉकेट-01 एवं नगद राशि-7,33,790 रूपया जब्त, बरामद किया गया।

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 57,90,000 रूपया जुर्माना राशि वसूली गई। देशी शराब की-166 भठ्‌ठीयो को ध्वस्त कर लगभग 80,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब / पास विनष्ट किया गया।

0Shares

Chhapra: गरखा थानांतर्गत घटित गोलीकांड का उद्‌भेदन कर कांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  

सारण पुलिस ने बबटाया कि दिनांक-27.12.24 को समय करीब 09:00 बजे रात्रि में गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम रसूलपुर (मिठेपुर) में दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अमित कुमार सिंह पिता सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०-रसूलपुर (मिठेपुर), थाना-गरखा, जिला-सारण को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु परिजनों के द्वारा पीएमसीएच पटना ले जाया गया है।

जख्मी अमित कुमार सिंह के फर्दबयान के आधार पर गरखा थाना कांड संख्या 807/24 दिनांक 31.12.24 धारा 109/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी सुबोध कुमार सिंह, पिता-दिलीप सिंह, सा०-माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण को घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ ग्राम माधव गोविन्द, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया गया। सुबोध कुमार सिंह द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी तथा बताया गया की प्रेम प्रसंग में इनके द्वारा अपने सहयोगी धीरज कुमार, कुंदन कुमार एवं अन्य को 1.5 लाख रूपये की सुपारी देकर अमित कुमार सिंह, पिता सतेन्द्र कुमार सिंह, सा०- रसूलपुर (मिठेपुर). थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या करवाने हेतु भेजा गया था।

कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

बरामद सामान 

1. घटना में प्रयुक्त मोबाइल 1. 2. जिन्दा कारतूस-01, 3. खोखा-02, 4. पिलेट-02

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी 

1. अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1

2. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गरखा थाना शशिरंजन कुमार

3. पु०अ०नि० अमान असरफ गरखा थाना

4. पु०अ०नि० राजीव कुमार गरखा थाना

5. पु०अ०नि० अजित कुमार गरखा थाना

6. पु०अ०नि० सुजीत कुमार जिला आसूचना इकाई सारण

7. प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार

8. सि०/275 विकाश कुमार तकनिकी शाखा, सारण

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 41 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक  31 दिसंबर 2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-41 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-14, शराब सेवन-9, वारंट में-10, हत्या के प्रयास में-2, हत्या में-1, अपहरण में-1, पुलिस पर हमला में-2 एवं चोरी में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 52 वाहन से 82,500 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-223.20 ली०, विदेशी शराब-22.80 ली०, अपहृता-1, ट्रैक्टर-2, मोबाइल-3, ट्रक-1, मोटरसाईकिल-2, एवं ई-रिक्शा-1 बरामद।

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को तीन आचार्यों की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शिशु मंदिर के गणित के आचार्य सचिंद्र उपाध्याय, विद्या मंदिर के गणित के आचार्य अशोक पुरी एवं सामाजिक विज्ञान के आचार्य शैलेंद्र कुमार मिश्र का सम्मान किया गया एवं विद्यालय परिवार के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं सह सचिव अमरनाथ प्रसाद की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने अतिथियों का परिचय करवाने के साथ ही सेवानिवृत हो रहे आचार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके कृत्यों को अनुकरणीय बताया।

विद्यालय के आचार्य बंधु – भगिनी राजेश कुमार, गीतांजलि कुमारी,नीलू कुमारी, मणि भूषण सिंहा, अन्यान्य आचार्य बंधु भगिनी ने भी अपने अनुभव एवं संस्मरणों के द्वारा तीनों महानुभावों के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। तीनों महानुभावों ने भी अपने अनुभव के द्वारा विद्यालय को प्रशस्त एवं सशक्त बनाने के विभिन्न सुझाव दिए। इसी दौरान अशोक पुरी ने अपना स्वरचित कविता को सुना कर यह स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय से उनका किस प्रकार का संबंध रहा। जो आचार्य बंधु भगिनी के लिए अनुकरणीय रहा।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम आचार्यों को भैया बहनों को अपने ज्ञान रूपी अमृत से सींचने और चरित्र का खाद डालने एवं अनुशासन से उनके देखभाल करनी पड़ती है। तब जाकर देशभक्ति गुरु भक्ति एवं समाजोपयोगी नागरिक तैयार होते हैं।

सचिंद्र उपाध्याय एवं शैलेंद्र मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के विकास में विद्यालय और समाज का सेतु बनाना एवं अभिभावक संपर्क अति आवश्यक है। जो आचार्य बंधु भगिनी के लिए अनुकरणीय है। सह सचिव अमरनाथ प्रसाद ने इन महानुभावों को सलाह देते हुए कहा कि अपने जीवन को सुलभ बनाने के लिए कोई रचनात्मक कार्य करना अनिवार्य होगा।

सचिव सुरेश प्रसाद सिंह धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इन तीनों महानुभावों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। समारोह का संचालन राजेश पाठक के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे साथ ही विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

0Shares

  • सारण जिले में विकास की नई दिशा, नए वर्ष में नए संकल्प के साथ
  • शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही है, आरा डोरीगंज पुल का निर्माण हुआ
  • स्वच्छ ऊर्जा की उपलब्धता के लिए हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है
  • भविष्य में एक आधुनिक क्षेत्र बनेगा सोनपुर, नए पटना की योजना पर काम शुरू
  • रिविलगंज, बिशुनपुरा, परसा, गरखा, और अमनौर के लिए बाईपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा
  • छपरा बाईपास के 6 लेन का टेंडर हो चुका है, विस्तार से ट्रैफिक की क्षमता बढ़ेगी
  • बाकरपुर डुमरियाघाट सड़क सड़क निर्माण से ग्रामीण इलाकों में संपर्क बेहतर होगा
  • 7000 करोड़ की वृहद सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण योजना केंद्र सरकार को स्थानांतरित, योजना किसानों की समृद्धि और बाढ़ से सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है
  • सांसद रूडी ने अपने जनसमर्थन और जिले के विकास के लिए आगे बढ़ने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए सारण को देश का अग्रणी जिला बनाने का लक्ष्य तय किया
  • सारण जिले के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ, विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर

Chhapra:  जिले में अब तक कई महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को गति दी गई है, जिनका उद्देश्य जिले के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाना और इसे समृद्ध भविष्य की ओर अग्रसर करना है। स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सारण अब विकास की नई ऊँचाइयों की ओर कदम बढ़ा चुका है। इस नए वर्ष में जिले के नागरिकों के लिए और भी बेहतर योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।

सारण में विकास की महत्वपूर्ण योजनाओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री रुडी ने बताया कि शेरपुर-दिघवारा पुल की परिकल्पना साकार हो रही है, पुल निर्माण के साथ क्षेत्रीय यातायात में सुधार होगा, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा होगी। इसके अलावा, आरा डोरीगंज पुल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है, हर घर में गैस पाइपलाइन का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित ऊर्जा की उपलब्धता होगी। सोनपुर में नए पटना की योजना बनाई जा रही है, जो भविष्य में एक आधुनिक और विकसित क्षेत्र के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि रिविलगंज, बिशुनपुरा, परसा, गरखा और अमनौर के लिए बाईपास निर्माण कार्य जारी है, जो यातायात के दबाव को कम करेगा और क्षेत्रीय विकास को तेज करेगा। छपरा बाईपास के 6 लेन के टेंडर हो चुके हैं, जिससे जिले में ट्रैफिक की क्षमता में वृद्धि होगी। इसके अलावा, बाकरपुर डुमरियाघाट सड़क का काम मकेर तक हो रहा है, जो ग्रामीण इलाकों में संपर्क बेहतर करेगा। किसानो के लिए सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के लिए 7000 करोड़ की वृहद योजना अब केंद्र सरकार के पास स्थानांतरित हो चुकी है, जो किसानों की समृद्धि और बाढ़ से सुरक्षा के लिए एक बड़ी पहल साबित होगी।

सांसद राजीव प्रताप रुडी का संकल्प:

सांसद श्री रुडी ने कहा कि वह सारण को देश का अग्रणी जिला बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में भी नई योजनाएं लागू की जाएंगी, जो जिलेवासियों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। सांसद ने कहा, “हम सभी के संकल्प और जोश के साथ कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होगी। सारण के नागरिकों के स्नेह और समर्थन से मुझे लगातार तीसरी बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला है, जिसके लिए मैं आभारी हूं। अब हम मिलकर सारण जिले के विकास को एक नई दिशा देंगे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रुडी ने विश्वास व्यक्त किया कि सारण जिले के नागरिकों को आगामी वर्षों में हर क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी, और यह जिला देश में एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा, “हमारे विकास के इन कदमों से सारण निश्चित ही एक अग्रणी जिला बनेगा, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा।”

नव वर्ष 2025 के इस मौके पर, श्री रुडी ने सारणवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समृद्धि और कल्याण के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

0Shares

Chhapra: नए साल 2025 के स्वागत के लिए सभी तैयार हैं। ऐसे में सभी नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारी में जुट चुके है.सभी अपने तरीके से नए साल की पार्टी को एन्जॉय करने के लिए योजना बना रहे है. खास कर युवाओं में नए साल की पार्टी को लेकर क्रेज हमेशा से रहती है.

ऐसे में हम आपको बताते है ऐसे पिकनिक स्पॉटस जहाँ आप नए साल की पार्टी को एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं।

1. चिल्ड्रेन्स पार्क: छपरा शहर के बीचों बीच स्थित यह स्थल बच्चों से लेकर युवाओं में पिकनिक स्पॉट्स के रूप में पसंदीदा है. नया साल के जश्न में लोग यह जुटते है और इंजॉय करते है.

2. राजेन्द्र सरोवर परिसर: छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित परिसर में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्थान शहर के लोगों में पिकनिक का एक बेहतर स्थल के रूप में जाना जाता है.

3. गोवर्धन दास सरोवर: छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित गोवर्धन दास सरोवर के आसपास भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्पॉट भी लोकप्रिय है.

4. हवाई अड्डा मैदान: हवाई अड्डा शहर के पूर्वी भाग में रहने वालों के लिए पिकनिक स्पॉट बनता है, जहाँ लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. 

5. सरयू के किनारे: शहर के दक्षिणी छोर पर सरयू के किनारे भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचेंगे. पिकनिक के लिए दियारा क्षेत्र युवाओं को भी भायेगा.

6. रेस्टोरेंट्स: पिकनिक के लिए कुछ लोग शहर के रेस्टोरेंट्स का भी रुख कर सकते है. नए साल के स्वागत में रेस्टोरेंट संचालक भी तैयारियों में जुट चुके है.

7. मारुति मानस मंदिर: नए साल के पहले दिन लोग भगवान की आराधना से दिन की शुरुआत करने चाहते है ऐसे में यहां खूब भीड़ होती है. लोग दर्शन करने पहुंचते है.

8. चिरांद: शहर से सटे चिरांद भी पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है. पुरातात्विक दृष्टि से भी यह क्षेत्र प्रसिद्ध है.

9. अम्बिका भवानी मंदिर: शक्ति पीठ अम्बिका भवानी में नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते है. यहाँ आसपास के क्षेत्र और नदी किनारे पिकनिक भी मनाते है.

10. गढ़ देवी मंदिर: नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास लोग पिकनिक भी मनाते हैं।

11. मांझी: यहाँ भी बड़ी संख्या में युवा पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। 

12. रिविलगंज: सरयू नदी के तट पर पिकनिक के लिए लोग पहुंचते हैं। साथ ही गौतम स्थान मंदिर में दर्शन भी कर नए साल की शुरुआत करते हैं।

13. राजेन्द्र पार्क: जिला स्कूल के उत्तरी छोर पर वन विभाग की देखरेख में चलने वाला यह पार्क भी पिकनिक के लिए एक बढ़िया स्पॉट है। 

14. बाबा हरिहर नाथ मंदिर: मंदिर में दर्शन करने के लिए  श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

15. सोनपुर गंडक नदी तट: इस क्षेत्र में सारण के साथ साथ पटना से भी लोग नए साल के जश्न को मनाने के लिए पहुंचते हैं। 

16. द्वारकाधीश मंदिर: छपरा शहर से सटे नैनी में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी नए साल पर श्रद्धालु जुटेंगे, यहां आसपास लोग पिकनिक भी मनाएंगे।

इसके आलावे के और भी ऐसे जगह है जहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है.

नए साल के स्वागत में जश्न की शुरुआत तो देर रात से ही हो जाती है। साल की पहली सुबह लोग भगवान के दर्शन कर दिन की शुरुआत करते हैं। जिस कारण मंदिरों में भी काफी भीड़ देखने को मिलती हैं ।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर कार्रवाई की है।  पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सारण यातायात के द्वारा अभियान चलाया गया। 

छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 9 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से उठाया गया।  साथ ही 54 वाहनों से 79,000 रुपये की जुर्माना राशि वसूला गया।   

सारण पुलिस सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने यातायात को सुचारू रखने की अपील की है। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोपा थानान्तर्गत आभूषण दुकान में चोरी के कांड का उद्भेदन कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

कोपा थानान्तर्गत साधपुर बाजार में दिनांक-21.12.24  को 2 आभूषणों की दुकान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।  जिस सदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड सं0-230/24, दिनांक-21.12.24, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।

पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 5 अभियुक्तों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है, तथा इनके निशानदेही पर चोरी की गई समानों को जब्त किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सतार नट, पिता-मियाजान नट, साकिन-गुलगुजवा जलालपुर, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, गुड्डु नट, पिता- हसन नट, साकिन गांगल खॉ के टोला, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, बाजीगर नट, पिता- बादसाह नट, साकिन- हसनपुरा, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, साहेब हुसैन, पिता उलायत नट, साकिन- हसनपुरा चट्टी, थाना-एम०एच० नगर, जिला-सिवान, राजू सिंह, पिता- शम्भू सिंह, साकिन चैनपुर नवादा, थाना चैनपुर, जिला सिवान को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त राजू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहस:

1. एम०एच० नगर सिवान थाना कांड सं0-78/24, दिनांक 14.04.24 धारा 379/411 भा०द०वि० ।

2. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-11/12, दिनांक-29.01.12, धारा-384/385 भा०द०वि० ।

3. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-45/13, दिनांक-22.03.13, धारा-461/379/411 भा०द०वि० ।

4. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-84/13, दिनांक-08.06.13, धारा-379/511 भा०द०वि० ।

5. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-149/14, दिनांक-10.11.14, धारा-457/380/411 भा०द०वि० ।

एम०एच० नगर हुसैनगंज थाना कांड सं0-133/13, दिनांक-24.01.13 धारा 414 भा०द०वि० ।

6. 7. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0-153/15, दिनांक-07.12.15, धारा-341/323/307/504/379 भा०द०वि० ।

8. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 143/18, दिनांक-20.07.18, धारा-341/323/379/504 भा०द०वि० ।

9. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 144/18, दिनांक-20.07.18, धारा-420/414 भा०द०वि० एवं 37 (सी) बि०म०नि० ।

10. सिसवन चैनपुर ओ०पी० कांड सं0- 314/22, दि०- 10.12.22, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।

बरामद जब्त सामान 

1. पायल-05 जोड़ा, 2. एक जोड़ा टॉप्स, 3. अंगुठी-02 4. सिकड़ी-01, 5. मंगलसुत्र-01,

6. मोबाइल-01, 7. टुटा हुआ सी०सी०टी०वी कैमरा, 8. मांगटीका-01, 9. प्लास्टिक का डब्बा-02 10. बिछीया-07 जोड़ा एवं अन्य समान।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानों में थानाध्यक्ष द्वारा गुंडा परेड का आयोजन किया गया। 

इस दौरान सभी थानाध्यक्ष द्वारा परेड में उपस्थित गुंडा पंजी में शामिल विभिन्न प्रकार के गुंडा, दागी का पंजी के अनुसार मिलान किया गया। परेड पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये हैं।

इस दौरान जिलान्तर्गत सभी थानों में कुल 152 गुंडा एवं 66 दागी उपस्थित रहे। 

0Shares

सारण तटबंध के पथ को डबल लेन किए जाने को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर, अभियंता प्रमुख, जल संसाधन विभाग, बिहार तथा मुख्य अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण गोपालगंज क्षेत्र द्वारा रविवार दिनांक 29.12.2024 को सारण तटबंध के 40.00 km से 80.00 km तक पथ को डबल लेन किए जाने के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में उक्त पथ को डबल लेन किये जाने को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर,कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल, छपरा तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर,  अंचलाधिकारी, मकेर भी उपस्थित थे।

0Shares

सारण खेल महोत्सव का शानदार समापन, मुकरेड़ा ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बसडिला को हराया

Chhapra: छपरा में चल रहे सारण खेल महोत्सव के चौदह दिवसीय विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का समापन पीएन सिंह कॉलेज मैदान में हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री माननीय सुरेंद्र मेहता, विशिष्ट अतिथि इंडियन वॉलीबॉल सीनियर टीम के कोच जयदीप सरकार , पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर तथा स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता को आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सुजीत कुमार,अभिषेक चौहान, अमीत सौरभ, कृष्ण मोहन सिंह, वॉलीबॉल प्रशिक्षक गिरीश ओझा को भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर माननीय खेल मंत्री, बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता ने सम्मानित किया। इस भव्य आयोजन के लिये माननीय मंत्री बिहार सरकार खेल विभाग सुरेंद्र मेहता ने विशेष रूप से सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर को भी सम्मानित किया । सीनियर टीम इंडियन वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार ने अपने संबोधन में बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन करके युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। बिहार सरकार के खेल मंत्री के समक्ष वॉलीबॉल की अकादमी सारण में होना चाहिए ऐसा प्रस्ताव जयदेव सरकार के द्वारा रखा गया।

संबोधन में बताया कि छोड़ो कल की बाते कल की बाते पुरानी ,लिखेंगे मिलकर हम सब नई कहानी। आपसी सद्भाव में खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने संबोधन में बताया कि इस आयोजन में आकर मुझे खुशी है कि इतना बड़ा आयोजन इस जिले में हुआ है। सरकार अपने तरह से खेलों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन कोई व्यक्ति इस तरफ का आयोजन करे, यह बहुत ही खुशी की बात है। आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश ने प्रगति की है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने खेलो इंडिया के माध्यम से मेडल लाओ नौकरी पाओ की शुरुआत की है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने भी प्रत्येक पंचायत तक खेलो को ले जाने का कार्य किया है। निश्चित ही ऐसी योजना से दुनिया में बिहार का नाम होगा और आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निश्चित रूप से दिखाई देगे।

आयोजक सारण फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर नेअपने संबोधन में बताया कि 14 दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन लगातार चलता रहा। बारह सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रत्येक खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चाहे वह क्रिकेट की प्रतियोगिता हो या महिला-पुरुष फुटबॉल, महिला -पुरुष कबड्डी, वॉलीबॉल, काराटे, भारोत्तोलन और शतरंज हो , सभी में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय विधायक सीएन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शैलेंद्र सेंगर जी ने इस खेल आयोजन से छपरा की बड़ी सेवा की है और हमलोगों को इनसे आशा रहेगा कि यह आयोजन हर वर्ष हो।

समापन समारोह से पहले वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मुकरेड़ा ने श्यामचक को लगातार सेटों में हराकर फाइनल में जगह बनाया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बसडिला ने इनई को लगातार दो सेटों में परास्त कर फाइनल में स्थान बनाया ।
फाइनल मैच मुकरेड़ा बनाम बसडिला के बीच दूधिया लाइट में रात को खेला गया । कांटे की टक्कर में मुकरेड़ा ने बसडिला को लगातार 3 सेटों में हरा कर विजेता कप पर कब्जा कर लिया। वहीं उप- विजेता ट्रॉफी से ही बसडिला को संतोष करना पड़ा।
इस मैच में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय निर्णायक राजू सिंह, किशोर कुणाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, पिंटू सिंह, प्रभात कुमार,रमेश कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर अभिनव सिंह , सोनू ,विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुड्डू सिंह, अर्जुन सिंह ,अर्जुन राय, लल्लन राय, पिंटू सिंह, बच्चा सिंह, सत्येंद्र सिंह ,राजन प्रसाद यादव ,सुशील सिंह, अरविंद सिंह, मनोज कुमार वर्मा संकल्प,सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। वे विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से भी जुड़े रहे। आचार्य किशोर कुणाल ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुये विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अंजाम दिया। नीतीश ने कहा कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुये कुणाल ने अपने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित किया। उनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

0Shares