गया में जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा

Gayaबिहार के गया में जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा है। यहां कचरे के ढेर में धमाका हुआ है। इस ब्लास्ट में दो बच्चे घायल हुए हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान की है। इस धमाके में एक बच्चे का हाथ फट गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि कचरा चुनने के दौरान एक थैली को पटकने से यह ब्लास्ट हुआ। घायलों में 10 वर्षीय बादल कुमार व 15 वर्षीय लक्ष्मण कुमार नाम हैं। दोनों घायल बच्चे स्वर्गीय रंजन कुमार के पुत्र हैं। घायल बच्चों का जेपीएन अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल भेजा गया है। धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है।

वहीं, विस्फोट की आवाज काफी तेज थी और काफी दूर तक गई।  स्थानीय लोगों की मानें तो जिस तरह विस्फोट के दौरान आवाज हुई, उससे बड़ी घटना की आशंका को लेकर इलाके के लोग डर गए थे।  धमाके की सूचना पुलिसवालों को भी मिली है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली थाना की पुलिस जांच में जुटी है। यह बम किस प्रकार का था, इसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है। इसके साथ ही मौके पर एफएसएल और बम निरोधक दस्त को भी बुलाया गया है।

इस मामले में एएसपी पीएन शाहू ने बताया कि पुलिस ने कचरे के ढेर को सील कर आसपास पूछताछ की, लेकिन फिलहाल ब्लास्ट का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।  जांच चल रही है।  इस इलाके में अक्सर कचरा फेंका जाता है, जिसमें कई बार खतरनाक चीजें होती हैं।  पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाके की वजह कोई विस्फोटक पदार्थ था या कुछ और।

 

0Shares

सड़क हादसे में  शिक्षक की मौत, तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल

motihari : बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की जान चली गई जबकि तीन महिला शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घटना मधुबनी घाट की है.

बताया जा रहा है कि मधुबन के भेलवा स्कूल में तैनात शिक्षक नरेश राम अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ मोतिहारी से ऑटो पर सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, तभी तेज रफ्तार तेल टैंकर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं तीन महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायल शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

 

0Shares

पड़ोसी ने बालक का अपहरण करके कर दी हत्या

सुल्तानपुर (देश) : नगर कोतवाली के गांधीनगर मोहल्ले में कर्ज में डूबे पड़ोसी युवक ने (11) वर्षीय छात्र को अगवा कर परिवार से पांच लाख की फिरौती मांगी। जब पैसा नहीं मिला तो उसने मासूम की हत्या कर दी। 36 घंटे बाद पुलिस ने शव को आराेपित के घर से बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि कोतवाली के गाँधी नगर मुहल्ले में रहने वाला ओसामा (11) बीती सोमवार शाम को घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पिता मोहम्मद शकील को एक फोन आया और बच्चे के सकुशल बरामदगी के एवज में पांच लाख रुपये मांगे। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। घरवाले और पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से ओसामा को खोज रहे थे। बुधवार की सुबह पड़ोसी आसिफ के घर के कमरे में बिस्तर के नीचे से पुलिस ने लाश बरामद की है।

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी आसिफ ने उनके बेटे की हत्या की है, क्योंकि वह कर्ज में डूबा हुआ है। फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पड़ोसी आसिफ ने बताया कि 25 नवंबर की शाम को जब बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी चाकलेट देने के बहाने उसे अपने घर ले गया और वही पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

0Shares

कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का भाई जितेंद्र के साथ राकेश गिरफ्तार

फारबिसगंज/अररिया : अररिया में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो कुख्यात अपराधी को दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अररिया एसपी अमित रंजन ने आज प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि गत 24 व 25 नवंबर की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कुख्यात अपराधी में शुमार दिनेश राठौर के रिश्ते में आने वाला भाई जो कुख्यात अपराधी है. उक्त अपराधी बौसी थाना क्षेत्र के बिनोदपुर वार्ड 08 निवासी जितेंद्र राठौर पिता शिवलाल राठौर व पलासी थाना क्षेत्र के डकैता मालद्वार निवासी राकेश कुमार साह पिता विमल प्रसाद साह द्वारा बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से अवैध हथियार के साथ अपने गांव से अररिया जा रहा है.

मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में बौसी थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा काफी सख्ती से वाहन जांच करते हुए बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोड़ से उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर पूर्व से स्थायी वारंटी रहा है. जितेंद्र राठौर के विरुद्ध कई लूट व हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसमें दोनों की गिरफ्तारी के बाद बौसी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक इ-रिक्शा व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.वही, पुलिस ने दोनों से पूछताछके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

0Shares

Chhapra: शहर में वायु प्रदूषण से निपटने और अतिक्रमण से मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश के बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन में दिख रहा है।

विगत दो दिनों से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रह है। साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चुनिंदा सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसके साथ ही चौक चौराहों पर स्मारकों की सफाई, मुख्य सड़क के आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 

दरअसल जिलाधिकारी अमन समीर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में नगर आयुक्त को सख्त आदेश दिया था कि शहर में व्याप्त गंदगी, अतिक्रमण पर अभियान चलाया जाए। 

इसके साथ ही चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के स्मारकों की देखरेख साफ सफाई समय समय पर कराई जाए। जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर निगम प्रशासन ने अलग अलग क्षेत्रों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है जो इन सभी आदेश के अनुपालन की निगरानी करेंगे।   

0Shares

फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी करने वाले अभियुक्त को हरियाणा के मेवात जिले से किया गया गिरफ्तार

Chhapra: विगत 5 अगस्त को साइबर थाना, सारण द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण के नाम से फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ. प्राप्त अकाउंट के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त अकाउंट फर्जी है जिसे साइबर ठगों द्वारा लोगों से रुपए ठगी करने हेतु बनाया गया.

इस संदर्भ में साइबर थाना कांड संख्या- 245/24 दिनांक- 05.08.24 धारा- 318(4)/338/336(3) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट एवं कांड संख्या 282/24 दिनांक- 28.08.24 धारा- 303(2)/318(4)/319(2) बी०एन०एस० एवं 66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट प्रतिवेदित है.

इस कांड में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 01 अभियुक्त जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात को गिरफ्तार किया गया है. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-

1. जाकर, पिता- हासन खान, साकिन- महू, थाना- फिरोजपुर झिरका, जिला- मेवात

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाईल:-01

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पुलिस उपाधीक्षक अमन, पुलिस उपाधीक्षक- सह- थानाध्यक्ष , साइबर थाना, सारण

2. पु०नि० आश्विनी कु० तिवारी, साइबर थाना, सारण

3. पु०नि० दिलीप कुमार, साइबर थाना, सारण

4. पु०नि० रणधीर कुमार-1 प्रभारी जिला आसूचना इकाई, सारण

5. सि०/275 विकाश कुमार , जिला आसूचना इकाई, सारण

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त नट गिरोह के 12 सदस्यों को विभिन्न थन क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर-1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कोपा सम्हौता रेलवे स्टेशन के पीछे अंधारी बगीचा में 5-6 अपराधकर्मी हथियार के साथ गंभीर अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बताये गये स्थान कोपा सम्हौता रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में गंभीर अपराध कारित करने की योजना बना रहे 5 अभियुक्तों को एक देशी कट्टा, एक  जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

इस सन्दर्भ में कोपा थाना कांड संख्या- 211/24 दिनांक- 22.11.24, धारा- 310(4)/310(5) BNS एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में कोपा थाना कांड संख्या- 187/24 दिनांक- 27.10.24 धारा- 310(2) बी०एन० एस० में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर तीन अन्य अभियुक्तों को एक मोबाइल, 1,17,500 रू/- नगद, एक बिस्किट चांदी जैसा, एक छोटा टिकिया पीला रंग का सोना जैसा, एक हीटर मशीन एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. सोहार्रम नट, पिता- त्रिगुण नट, सा०-दाउदपुर, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण |
2. ककु नट, पिता- मुंद्रिका नट, सा०- कोपा, थाना- कोपा, जिला- सारण |
3. जज नट, पिता- मुंद्रिका नट, सा०- कोपा, थाना- कोपा, जिला- सारण |
4. सत्येन्द्र नट, पिता- प्रभु नट, सा०-कोपा, थाना- कोपा, जिला- सारण |
5. हुसैन नट, पिता- वकील नट, सा०- परसागढ़, थाना- एकमा , जिला- सारण |
6. हरेराम रस्तोगी, पिता- गोधन प्रसाद, सा०- परसागढ़, थाना- एकमा, जिला- सारण,
7. मौसम वर्मा, पिता- रामेश्वर प्रसाद, सा०- हंसराजपुर, थाना- एकमा, जिला- सारण,
8. सचिन कुमार, पिता- दादाशोक, सा०- हंसराजपुर, थाना- एकमा, जिला- सारण

सोहार्रम नट का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
1. भगवान बाज़ार थाना कांड संख्या- 316/20 दिनांक- 17.07.20, धारा- 399/402/412 भादवी एवं 25(1-b)a26/35 आर्म्स एक्ट |
2. दाउदपुर थाना कांड संख्या- 229/18, दिनांक- 22.11.18, धारा- 414 भादवी एवं 25(1-b)a26 आर्म्स एक्ट |
3. दाउदपुर थाना कांड संख्या- 137/16, दिनांक- 25.09.16, धारा- 457/380 भादवी |
4. दाउदपुर थाना कांड संख्या- 142/16, दिनांक- 16.10.16, धारा- 400/401/307/353/413/414 भादवी |

छापामारी दल में 1. पु०नि० शशिरंजन कुमार थानाध्यक्ष गरखा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी 2. पु०अ०नि० पिंटू कुमार थानाध्यक्ष कोपा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी। 
3. पु०अ०नि० सुभाष पासवान थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना एवं थाना के अन्य कर्मी 4. पु०अ०नि० नवलेश कुमार, थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी
5. पु०अ०नि० सुजीत कुमार- 2, जिला आसूचना इकाई, सारण | 6. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण। 
7. पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई, सारण | 8. सि0/1166 मुकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई, सारण शामिल थें।   

वहीं दूसरी ओर गरखा थाना अंतर्गत ग्राम बसंत स्थित P.N.B. बैंक से CSP संचालक उज्जवल प्रसाद निराला पिता- इश्वरी प्रसाद, सा०- रायपट्टी, थाना- दिघवाडा, जिला- सारण के द्वारा रूपया निकालकर आने के क्रम में पकवा ईनार स्थित मुर्गी फार्म के पास चार मोटर साइकिल पर सवार 8 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर तथा वादी के साथ मारपीट कर कुल 275000 रुपया लूट लिया गया जिसके संदर्भ में गरखा थाना कांड संख्या- 680/24 दिनांक- 25/10/24 धारा- 310(2) B.N.S. दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। 

इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 

उक्त टीम के द्वारा अनुसन्धान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य तथा मानवीय स्रोत एवं वीडियो फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल 1. हृदय नट उम्र- 24 वर्ष पिता राजनाथ नट सा० घोघवालिया थाना कोपा 2. गुड्डू कुमार उम्र- 22 वर्ष पिता धनेश्वर राय सा० हेवंतपुर थाना दरियापुर 3.दीपक कुमार उम्र- 25 वर्ष पिता जयराम राय सा० हेवंतपुर थाना दरियापुर एवं 4. प्रवीन कुमार उम्र-21 वर्ष, पिता जयप्रकाश राय सा० रामगढ़ा थाना अवतारनगर सभी जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। 

इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. हृदय नट उम्र- 24 वर्ष पिता राजनाथ नट सा०- घोघवालिया, थाना- कोपा, जिला- सारण के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड के अतिरिक्त निम्न काण्डों में अपने अपराधिक सहयोगियों के साथ मिलकर घटना कारित करने की बात स्वीकार की गयी है जिसकी पुष्टि तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर भी की गयी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त 1. हृदय नट के दिए गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अन्य अप्राथमिकी अभियुक्तों के घर पर छापामारी के क्रम में इस कांड के अतिरिक्त अन्य काण्डों में लूटा गया सामान बरामद किया गया है। कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी/ बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. हृदय नट, पिता राजनाथ नट, सा०- घोघवालिया, थाना- कोपा, जिला- सारण |
2. गुड्डू कुमार, पिता धनेश्वर राय, सा० हेवंतपुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण |
3.दीपक कुमार उम्र- 25 वर्ष पिता जयराम राय सा० हेवंतपुर थाना दरियापुर जिला- सारण |
4. प्रवीन कुमार, पिता जयप्रकाश राय, सा०-रामगढ़ा, थाना- अवतारनगर,जिला- सारण |

अन्य उद्भेदित काण्डों की सूची :-
1 गरखा थाना कांड संख्या- 701/24 दिनांक- 09/11/24 धारा – 310(2) BNS
2 मुफ्फिसिल थाना कांड संख्या- 592/24 दिनांक- 29/09/24 धारा- 134/303(2) B.N.S.
3 मुफ्फिसिल थाना कांड संख्या 689/24 दिनांक-17/11/24 धारा- 310(2) B.N.S.
4 भेल्दी थाना कांड संख्या- 335/24 दिनांक- 22/10/24 धारा- 309/24 B.N.S.
5 भेल्दी थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक- 10/11/24 धारा- 310(2) B.N.S.

बरामद सामान का विवरण :-
1. गरखा थाना कांड संख्या- 680/24 दिनांक- 25/10/24 धारा- 310(2) B.N.S.में अभियुक्तों द्वारा घटना के समय प्रयोग में लाया गया गया मोटर साइकिल- 3

2. गरखा थाना कांड संख्या- 680/24 दिनांक- 25/10/24 धारा- 310(2) B.N.S.में अभियुक्तों द्वारा घटना के समय प्रयोग में लाया गया मोबाइल- 4 3. गरखा थाना कांड संख्या- 680/24 दिनांक- 25/10/24 धारा- 310(2) B.N.S.में अभियुक्तों द्वारा लूटा गया रुपया- 13000
4. भेल्दी थाना कांड संख्या 356/24 दिनांक- 10/11/24 धारा- 310(2) B.N.S. में लूटा गया बैग जिसपर ARISTOCRAT लिखा हुआ जिसमें पप्पू कुमार सिंह (वादी) का आधार कार्ड, RC, DL वोटर ID कार्ड, डेविट कार्ड
5. मुफ्फिसिल थाना कांड संख्या- 592/24 दिनांक- 29/09/24 धारा- 134/303(2) B.N.S. में लूटा गया काला रंग का हैण्ड बैग जिसमें रखा आधार कार्ड- 4, पैन कार्ड- 2

छापामारी दल में 1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर-1 श्री राजकिशोर सिंह 2. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार गरखा थाना 3. पु० अ० नि० सह अपर थानाध्यक्ष अमान असरफ गरखा थाना 4. पु० अ० नि० सह थानाध्यक्ष पिंटू कुमार कोपा थाना 5. पु० अ० नि० सह थानाध्यक्ष नवलेश कुमार दाउदपुर थाना 6. पु० अ० नि० सह थानाध्यक्ष सुभाष कुमार रिविलगंज थाना 7. पु० अ० नि० राजीव कुमार गरखा थाना 8. पु० अ० नि० अजीत कुमार गरखा थाना 9. पु० अ० नि० सुजीत कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण 10. पु० अ० नि० साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, सारण \ 11. पु० अ० नि० अंकित कुमार जिला आसूचना इकाई, सारण 12. प्र० पु० अ० नि० विकाश कुमार गरखा थाना 13. प्र० पु० अ० नि० सोनू मंडल कोपा थाना 14. सि० 84 कुंदन पाल गरखा थाना 15. सि० 187 रवि राजेश गरखा थाना 16. सि० 275 विकाश कुमार तकनिकी शाखा, सारण 17. सि० 1166 मुकेश कुमार तकनिकी शाखा, सारण

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती बोर्ड, गोरखपुर द्वारा आयोजित सहायक लोको पायलट (ए.एल.पी.) की परीक्षा में अभ्यर्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05187/05188 छपरा-लालकुआँ-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 24 से 28 नवम्बर, 2024 तक तथा लालकुआँ से 25 से 29 नवम्बर, 2024 तक 05 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05187 छपरा-लालकुआँ परीक्षा विशेष गाड़ी 24 से 28 नवम्बर, 2024 तक छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.10 बजे, थावे से 12.55 बजे, तमकुही रोड से 13.30 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, कप्तानगंज से 14.50 बजे, गोरखपुर से 16.15 बजे, खलीलाबाद से 16.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, गोंडा से 19.40 बजे, करनैलगंज से 20.08 बजे, जरवल रोड से 20.27 बजे, बाराबंकी से 21.52 बजे, गोमती नगर से 22.45 बजे, बादशाह नगर से 22.57 बजे, दूसरे दिन लखनऊ जं. से 00.05 बजे, सिधौली से 00.57 बजे, सीतापुर से 01.37 बजे, लखीमपुर से 02.27 बजे, गोला गोकरननाथ से 02.52 बजे, मैलानी से 03.30 बजे, पीलीभीत से 04.40 बजे तथा भोजीपुरा से 05.30 बजे छूटकर लालकुआँ 06.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05188 लालकुआँ-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 25 से 29 नवम्बर, 2024 तक लालकुआँ से 19.30 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा से 21.05 बजे, पीलीभीत से 21.55 बजे, मैलानी से 23.45 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.30 बजे, लखीमपुर से 01.10 बजे, सीतापुर से 02.05 बजे, सिधौली से 02.50 बजे, लखनऊ जं. से 04.30 बजे, बादशाह नगर से 05.00 बजे, गोमती नगर से 05.12 बजे, बाराबंकी से 05.40 बजे, जरवल रोड से 06.20 बजे, करनैलगंज से 06.47 बजे, गोंडा से 07.45 बजे, बस्ती से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.30 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे, कप्तानगंज से 11.50 बजे, पडरौना से 12.34 बजे, तमकुही रोड से 13.06 बजे, थावे से 13.45 बजे तथा सीवान से 14.25 बजे छूटकर छपरा     15.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 15 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। इसमें शयनयान श्रेणी के कोच अनारक्षित होंगे।
0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस का संचलन 24 नवम्बर, 2024 से छपरा जं. तक किया जायेगा।

– छपरा जं. से 24 नवम्बर, 2024 से चलने वाली 15114 छपरा जं.-गोमती नगर एक्सप्रेस छपरा जं. से 18.50 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी 19.05 बजे पहुँचकर 19.10 बजे छूटेगी।

– गोमती नगर से 24 नवम्बर, 2024 से चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा जं. एक्सप्रेस छपरा कचहरी से 08.40 बजे पहुँचकर एवं 08.45 बजे छूटकर छपरा जं. 09.00 बजे पहुँचेगी।

0Shares

38 दिनों के विशेष अभियान में 8278 स्थानों पर छापामारी कर 19716.96 ली० शराब जप्त, 904 अभियुक्तों को गिरफ्‌तार

विगत 24 घंटे मे मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर कुल-105 ली० शराब के साथ 13 गिरफ्तार

Chhapra:  पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाकर 198 जगहों पर छापामारी की गई। जिसमें 06 कांड एवं 05 सनहा दर्ज कर कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, तथा 105 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। इस अभियान में 09 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 3965 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

विगत 38 दिनों में सारण पुलिस द्वारा 8278 स्थानों पर छापामारी कर 372 कांड एवं 354 सनहा दर्ज कर कुल 904 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 13272.55 लीटर देशी शराब, 6184.715 लीटर विदेशी शराब, 261.75 लीटर स्त्रीट, 26 गैस सिलेन्डर, 21 तसला, 16 गैस चुल्हा, 06 शराब बनाने वाला बर्तन, 01 मोटर, 02 ट्रक, 12 चार पहिया वाहन, 01 ई-रिक्शा, 04 टेम्पु, 05 स्कूटी, 61 मोटरसाईकिल, 01 साईकिल 08 ड्रम, 21 मोबाइल, 01 जी०पी०एस०, 01 फास्ट टैग, 01 पीकअप, 01 आधार कार्ड एवं नगद राशि-34038 रू० जप्त किया गया। इस अभियान में कुल 355 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 229385 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।

0Shares

गरखा थानान्तर्गत हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को किया गया गिरफ्तार

Garkha: गरखा थानाध्यक्ष को सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमे 01 युवक अपने हाथ में कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करते हुए दिख रहा है। उक्त वीडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान नीरज कुमार, पिता- महेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- रामपुर रुस्तमपुर, थाना- गरखा, जिला- सारण के रूप में की गयी।

नीरज कुमार के घर छापेमारी कर उसे हिरासत में लेकर उक्त वीडियो के बारे में पूछताछ की गयी। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह वीडियो विश्वकर्मा पूजा में नर्तकी के साथ नाचते हुए फायरिंग करने के दौरान की है।

वीडियो के सत्यापन उपरांत पकड़ाये व्यक्ति नीरज कुमार के विरुद्ध गरखा थाना कांड संख्या- 719/24 दिनांक-22.11.24 धारा-125/223 BNS एवं 25(a) & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर नीरज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

0Shares

राजेंद्र स्टेडियम में क्रिकेट लीग मैच का हुआ शुभारंभ

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ की सीनियर बालक वर्ग का ग्रुप का लीग मैच का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि शैलेंद्र सेंगर, भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि अमितेश रंजन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. शैलेंद्र सेंगर को सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने, वही अमितेश रंजन को सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के संयोजक राजन प्रसाद यादव ने, अरविंद कुमार सिंह इंटरनेशनल चेस आर्बिटर को सुरेश प्रसाद सिंह ने, निशांत सिंह, रंजन यादव, सुनील कुमार सिंह को सारण जिला क्रिकेट संघ नेे शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर पॉल इस्माईल, विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव उर्फ रवि राय, अमित सिंह, खालिद राजू, कैशर अनवर, दीपांशु सिंह अंपायर गुड्डू यादव रितिक यादव इत्यादि लोग मौजूद थे.

शनिवार का मैच बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा बनाम S.S.R सोनपुर के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SSR सोनपुर ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए. जिसमें अंकित 36 अनूप 31 मयंक 27 वैभव 17 अंशुमन 15 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के तरफ से उतम 3 परवीन 2 अभय 1 विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा 22 ओवर में 120 रनों पर सिमट गईं.

जिसमें सुमित 25 परवीन सिंह 22 कुणाल 18 रोहित 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए SSR सोनपुर के तरफ से अर्णव 4, रोहित 3, अंशुमन 2, अंकित 1 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अर्णव को दिया गया. SSR सोनपुर ने बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा को 22 रनों से हराया इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी.

0Shares