Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया.

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी अधिवक्ता परमानंद तिवारी तथा उनके पुत्र मुकेश कुमार तिवारी छपरा जा रहे थे तब तक अनियंत्रित तरीके से जा रहे ट्रक ने पीछे से दोनों रौंद डाला. जिससे अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घटना के बाद ट्रक भाग निकला.

बताया जाता है कि श्री तिवारी छपरा व्यवहार न्यायालय में वकालत करते थे और अपने बाइक से अपने पुत्र के साथ व्यवहार न्यायालय में जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने उन को कुचल दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही घर और गांव में मातम छा गया सभी लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड़ रहा है.

प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा अब शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आगामी 1 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा आएंगे. प्रधानमंत्री यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सक्रियता चरम पर है. पहले चरण के मतदान को लेकर जहाँ प्रत्याशी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे है वही दूसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में, वही तीसरे चरण के प्रत्याशी नामांकन से लेकर प्रचार प्रसार तक के रणनीति बनाने में जुटे है. चुनाव में दल और निर्दल दोनों ही जनता को लुभाने में जुटे है.

पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशियों को अपना सिंबल दिया है वही निर्दलीय भी खुद के सिंबल यानी पहचान के साथ चुनाव लड़ रहे है. हालांकि निर्दलीय को अंतिम रूप से चुनावी सिंबल निर्वाचन आयोग देगा जिसपर वह मतदाताओं से वोट डालने की अपील करेंगे. इसके बावजूद भी बिहारी अंदाज यानि गमछा दलीय और निर्दलीय दोनों की पहचान बना है. नामांकन के दौरान इस बिहारी पहचान की डिमांड खूब है. जैसा दल वैसा गमछा, नामांकन के दौरान गमछा समर्थकों की पहचान को भी बता रहा है.

दूसरे चरण के नामांकन को लेकर 2 दिन शेष है. लगभग सारण जिले की 10 सीटों पर मुख्य दलीय और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर दिया है. वही बचें प्रत्याशी बुधवार और गुरुवार को करने की प्रक्रिया में है.

विधानसभा चुनाव में हरा, केसरिया, लाल, पीला और सफ़ेद हरी पट्टी वाले गमछों की डिमांड खूब है. नामांकन में जाने से पहले ही सभी समर्थकों को गमछा देकर प्रत्याशी सम्मान कर रहे है. जिससे नामांकन रैली में यह समर्थकों की पहचान बन गया है. नामांकन में ही प्रत्याशी अपना दम खम दिखा रहे है.वाहनों की लंबी लंबी कतार और समर्थकों की भीड़ दोनों को दिखाने में यह गमछा कारगर साबित हो रहा है.

ऐसे में यह भीड़ वोट में कितना परिवर्तित होती है यह 10 नवम्बर को परिणाम आने के बाद पता चलेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट से मंगलवार को डॉ विजया रानी ने निर्दलीय नामांकन किया. विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए मंगलवार को प्रसिद्ध डॉक्टर विजया रानी अपने गाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंची. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि छपरा के विकास के लिए उन्होंने चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि छपरा शहर सालों से विकास की राह जोह रहा है. छपरा की जनता यदि उन्हें मौका दे तो वो छपरा के विकास के लिए खुद को समर्पित करेंगी.

नॉमिनेशन कर बाहर निकलने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. डॉ विजया रानी ने कहा कि उन्होंने सालों से चिकित्सा कार्य करके छपरा की जनता की सेवा की है. अब छपरा का विकास करके यहां  जनता की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता छपरा को जलजमाव से मुक्त करना, शहर में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, गली-गली में सड़क व नाले का निर्माण के साथ शहर की हर समस्या का समाधान करना मेरा विजन है.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जासोसती पोखरा के समीप सड़क दुर्घटना में सोमवार की रात दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी. दोनों का शव मंगलवार को जब गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक घंटे तक मुख्य पथ को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा फतनपुर गांव निवासी राघव राय का पुत्र अनिल राय और सुनील राय बाइक से छपरा से सोमवार की रात अपने गांव फतनपुर लौट रहे थे. इसी दौरान पुल के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया.

शव के साथ परिवार और स्थानीय लोगों ने भैंसमारा नहर के समीप छपरा-भेल्दी एनएच को जाम कर दिया करवाई की मांग कर रहे थे. जाम के कारण वाहनों की कतार लग गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंचे गड़खा सीओ ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया व सरकारी सहायता राशि देने की बात कही.जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों में गहमा गहमी देखी गयी.

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

113 – एकमा
1. सीता देवी — जदयू
2. मनोज कुमार शर्मा — निर्दलीय

114 – मांझी
1. अतुल भास्कर — निर्दलीय
2. ओम प्रकाश प्रसाद — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी

115 – बनियापुर
1. सुनील कुमार गुप्ता — निर्दलीय

116 – तरैया
1. ब्रज बिहारी सिंह — निर्दलीय
2. जनक सिंह — भाजपा
3. राणा प्रताप सिंह — ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक
4. मुद्रिका प्रसाद राय – निर्दलीय
5. सुधीर कुमार सिंह – निर्दलीय

117 – मढौरा
1. सनदेव कुमार राय — निर्दलीय

118- छपरा
1. रणधीर कुमार सिंह– राजद
2. सुनील कुमार — निर्दलीय

119 – गरखा
1. नीरज कुमार राम — निर्दलीय

120 – अमनौर
1. रामपुकार मेहता — निर्दलीय
2. सुदीस कुमार सिंह — निर्दलीय

121 – परसा
1. महेश राय — निर्दलीय
2. छोटे लाल राय — राष्ट्रीय जनता दल

122 – सोनपुर
1. रमेश कुमार — निर्दलीय
2. हरिशंकर कुमार — राष्ट्रीय लोक समता पार्टी
3. हेम नारायण सिंह निर्दलीय

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया ने अब रफ्तार पकड़ लिया है.

सोमवार को सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

प्रत्याशी का नाम — पार्टी

मांझी विधानसभा सीट
1. सतेंद्र सिंह — भाकपा
2.माधवी कुमारी — जदयू

छपरा विधानसभा सीट
1. योगेंद्र राय — निर्दलीय
2. उमेश्वर सिंह — निर्दलीय
3. संजीव सिंह — निर्दलीय

बनियापुर विधानसभा से सीट
1. मदन सिंह — निर्दलीय

मढ़ौरा विधानसभा सीट
1. सुनील कुमार यादव — निर्दलीय

तरैया विधानसभा सीट
1. अमन आनंद — निर्दलीय

अमनौर विधानसभा सीट
1. कृष्ण मिश्र — निर्दलीय

एकमा विधानसभा सीट
1. राहुल कुमार सिंह — निर्दलीय

सोनपुर विधानसभा सीट
1. राजीव रंजन — अखंड भारतीय युवा पार्टी

परसा और गरखा विधानसभा सीट के लिए आज कोई नामांकन नही हुए है.

नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आने वाले प्रत्याशियों उनके 2 समर्थकों को सेनेटाइज किया गया और टेम्परेचर चेक कर ही प्रवेश दिया गया. हालांकि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम जुटा रहा है कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन होता हुआ नजर नही आया.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया चोर थानाक्षेत्र के कमता निवासी अनिल साह बताया जाता है. उसके पास से चोरी की एक हीरो बाईक बरामाद किया गया है.

मामले में थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा के बयान पर गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि चोरी की बाइक रखने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी के लिए चिह्नित ठिकाने तक पहुंची थी. तभी पुलिस को देख चोर भागने लगा. जिसे पुलिस बल की मदद से खदेड़ कर पकड़ा गया. चोर के निशानदेही पर घर की तलासी ली गई. जहां से एक बाईक बरामद की गई. जब बाइक के कागजात के विषय में पूछताछ की गई तब पकड़े गए चोर द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछताछ के दौरान चोर ने पुलिस को कई अहम सुराग दिए हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया है कि पुलिस के समक्ष चोर ने बीते एक वर्ष से चोरी में सक्रिय होने की बात भी बताई है. उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताएं हैं. जिनके विषय में पुलिस जानकारी जूटाने में लगी है. गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है. जानकारी हो कि क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की बढ़ती घटना से लोग काफी परेशान थे. पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.

0Shares

Chhapra: सेवा निवृत्त वरिष्ठ शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल प्रो डी. पी. सिन्हा के नेतृत्व में कुलपति से मिलकर आग्रह किया कि सेवा निवृत्त शिक्षकों का पेंशन, ग्रेच्युटी, एरियर आदि सभी प्रकार के बकाया राशि को यथाशीघ्र भुगतान किया जाए.

कुलपति प्रो. फ़ारुक़ अली ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र-अतिशीघ्र भुगतान किया जाएगा.

कुलपति की अध्यक्षता में हो रही बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतिरिक्त वित्त सलाहकार राकेश कुमार मेहता, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल एवं सुनील कुमार उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज दूसरा दिन है. सारण जिला के 10 विधानसभा सीटों पर पहले दिन कुछ ही नामांकन हुए. दूसरे दिन कयास लगाया जा रहा है कि सभी सीटों पर नामांकन होंगे. प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने नामांकन की तिथि सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की जा रही है.

हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर इस बार प्रत्याशी अपने 2 समर्थकों के साथ ही नामांकन कर सकेंगे. वहीं 2 से ज्यादा वाहन का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे. नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सारण जिला के छह विधानसभा का नामांकन छपरा में होगा वही चार नामांकन मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में हो रहा है.

बताते चलें कि महागठबंधन और एनडीए द्वारा प्रत्याशी की घोषणा करने के बाद कई बागी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तिथि की घोषणा की है. 16 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए नामांकन किया जा सकेगा. वही 19 अक्टूबर को नाम वापसी की जा सकती है. 3 नवंबर को मतदान होगा. परिणाम की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा प्रखंड स्थित गौरा ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर बसंत गांव में शराबी बेटे ने मां को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. 73 वर्षीय महिला इंदू देवी के पति सुदामा सिंह ने अपने छोटे बेटे विकास कुमार सिंह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस आरोपित विकास की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सुदामा सिंह का पुत्र विकास कुमार शनिवार की देर रात लगभग 9:30 बजे शराब पीकर घर पहुंचा. घर के बरामदे पर बैठे सुदामा सिंह और उनकी पत्नी इंदू देवी को देखते ही बेटे विकास ने गाली गलौज शुरू कर दिया. विकास की मां इंदू देवी ने गाली देने से मना किया तो वह आक्रोशित हो गया और डंडे से जमकर पिटाई कर दी.जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी. घटनास्थल पर ही इंदू देवी की मौत हो गई. रात में ही बेटे ने शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली.

घटना की जानकारी मिलने पर गौरा ओपी प्रभारी केडी यादव दलबल के साथ पहुंच गए और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

0Shares

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.

भाजपा ने सारण के 5 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची की है. उनमें छपरा से डॉ सीएन गुप्ता, तरैया से जनक सिंह, सोनपुर से विनय सिंह, अमनौर से कृष्ण कुमार मंटू और गरखा से ज्ञानचंद मांझी को टिकट दिया है.

यहां देखें

 

0Shares