Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा संचालित शहरी निराश्रितों के लिए बने आश्रय स्थल में रविवार की देर संध्या पहुँच मेयर सुनीता देवी ने कम्बल का वितरण किया. भीषण ठण्ड के मद्देनजर उन्होंने जरुरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान आश्रय स्थल में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने को लेकर मेयर ने केयरटेकर से स्पष्टीकरण मांगा वही लापरवाही से कार्य करने के लिए फटकार भी लगाया.

मेयर ने कहा कि आश्रय स्थल में जो लोग आते है उन्हें सुविधा मिले इसको लेकर नगर निगम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों के अलग-अलग स्थानों पर वह खुद जाकर कम्बल का वितरण कर रही है. जिससे की गरीब असहाय लोगों को ठण्ड से बचाया जा सके.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस और बीएमपी के प्लाटूनों के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन होता है.

इस बार कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए प्लाटूनों की संख्या में कुछ कमी की गई है. कोविड प्रोटोकॉल को मेंटेन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

परेड कमांडर DSP मनोज कुमार सिंह, सेकेंड इन कमांड अरविंद कुमार के नेतृत्व में SAP का बल कमांडर रविशंकर शाही के नेतृत्व में, जिला सशस्त्र बल 1 मदन यादव और 2 लालन राय के नेतृत्व में, महिला पुलिस बटालियन सुधा कुमारी के नेतृत्व में, महिला बटालियन 2 रानी कुमारी के नेतृत्व में परेड में शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के SNCU से बच्चा चोरी मामले में अबतक नवजात की बरामदगी नही होने से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को जाम कर दिया.

जाम के कारण कई परीक्षार्थी फंस गए वही अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी जाम का सामना करना पड़ा.

आपको बता दें कि शनिवार को सदर अस्पताल के नवजात शिशु कक्ष से नवजात बच्चे गायब हुआ था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में काफी संख्या में विभिन्न संगठनों, जिला परिवहन विभाग से जुड़े लोगों की अहम भागीदारी रही.

जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे से मिले गाइडलाइंस के मुताबिक आयोजित कार्यक्रम में एमवीआई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस बार पहली बार सड़क सुरक्षा माह मनया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन देखने-सुनने को मिलता है कि लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो गए और उनके शरीर से काफी खून बह गया. जिसके चलते घायलों के जान पर आफत आ जाती है. समय पर खून नहीं मिलने के कारण जान चली जाती हैं. लिहाजा जरुरतमंदों की मदद और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. इससे रक्तदान करने वाले लोगों के शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता है. रक्त दान करने से जरूरतमंदों की जान बचती है। 14 यूनिट ब्लड की उपलब्धता ब्लड बैंक को रक्तदान के माध्यम से सुनिश्चित की गई. मालूम हो कि सड़क सुरक्षा माह पर लगातार 17 फरवरी तक जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

शुक्रवार को भी सदर अस्पताल में वाहन चालकों की आंख जांच के लिए शिविर आयोजित किया गया. परिवहन विभाग के कार्यालय में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लोग वाहन चलाने के दौरान परिवहन नियमों का पालन करें. परिवहन नियम न केवल कानूनी तौर पर आवश्यक है, बल्कि आपकी सुरक्षा भी होती है. बाइक चलाने के दौरान हेलमेट जरूर लगाएं.

रक्तदान करने वालों में जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक जितेंद कुमार, झुना राम, अमर प्रसाद, मुकेश कुमार पाठक, पंकज कुमार वर्मा, सोनू कुमार, काजल शामिल है, इस मौके पर एएसआई एसके सिंह, अंजनी कुमार पाठक व अन्य उपस्थित थे.

रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी माधव सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली भी निकाली जाएगी. अलग-अलग दिन महाविद्यालयों में ट्रैफिक गेम एवं क्वीज प्रतियोगिता, वाहनों के पीयूसी की विशेष जांच, वाहन बीमा दावों के निबटारे के लिए शिविर लगाया जायेगा और वाहनों के परमिट, इंश्योरेंस जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी पेटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता व ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम, चालक अनुज्ञप्ति एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चालाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ चरण दास ने कहा कि नेताजी महान देश भक्त थे. वे अपनी मातृभूमि के लिए आजीवन संघर्षरत रहे.

इस अवसर पर अवधेश कुमार, प्रशांत सिंह, जिला महामंत्री पुष्पेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) से एक नवजात के गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और नवजात को बरामद करने की मांग की.

घटना की सूचना पर DM और SP पहुंचे SNCU
घटना की सूचना परिजनों द्वारा जिलाधिकारी नीलेश रामचंद देवरे को दी गयी जिसके बाद जिलाधिकारी खुद मौके पर सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के साथ पहुंच गए. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जिलाधिकारी ने परिजनों और सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा से घटना की जानकारी ली.

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3649658525089945/

मिली जिनकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र धूपनगर निवासी सुशील कुमार साह की पत्नी का प्रसव सदर अस्पताल में शुक्रवार की शाम को हुआ. उन्होंने लड़के को जन्म दिया था. जिसको सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण चिकित्सकों ने विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) में भर्ती करने को कहा. जिसके बाद परिजन उसे एसएनसीयू लेकर आये और भर्ती कराया.

परिजनों ने बताया कि बच्चा रातभर भर्ती रहा, दोपहर में लगभग 2 बजे हगीज लाने के लिए भेजा गया. इसी बीच बच्चा गायब हो गया. बच्चे की माँ SNCU में ही दूसरे कमरे में बेड पर थी. जिसके बाद बच्चा गायब होने की सूचना परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

इस मामले पर एसपी संतोष कुमार ने कहा कि गहनता से घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा.
https://www.facebook.com/408219679233862/posts/3649642518424879/
वही सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा ने कहा कि जांच की जा रही है. लापरवाही बरतने वाले स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरा बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के ककड़िया मठिया गांव निवासी शंभू गिरी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया जाता है, वही घायल की पहचान पड़ोस के ही शिवभुवन गिरी के पुत्र अमर गिरी रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से आनन फानन में घायल को छपरा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की देर संध्या छपरा की तरफ से चंदन अपनी बाइक से अपने घर ककरिया लौट रहा था. उसी वक्त छपरा के तरफ से ही मढ़ौरा जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले कर कुचल दिया तथा घसीटते हुए बाइक सहित करीब 100 मीटर आगे खींच कर ले गया. जिसमें चंदन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दल बल के साथ पहुँचकर सड़क जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर यातायात बहाल करने में जुटे थे.

0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकृत किया जा रहा है. टीकाकरण अभियान को लेकर रोज रोज नए नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं. अब जिले में सप्ताह में 2 दिन ही कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.

इसको लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.जारी पत्र में बताया गया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है. अब जिले में सप्ताह में 2 दिन यानी मंगलवार और शनिवार को ही कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा. 19- 19 को अलग-अलग दिन टीकाकरण के लिए निर्धारित किए गए हैं.

पोर्टल पर रजिस्टर्ड लाभार्थियों को ही दिया जाएगा वैक्सीन

पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 का टीकाकरण पूर्णता कोविन पोर्टल पर आधारित है.
जिले में पोर्टल पर तकनीकी समस्याओं के कारण समय अनुसार सत्रों का निर्धारण नहीं हो पा रहा है. जिससे लाभार्थियों को टीकाकरण कराने के लिए ससमय सूचना प्रदान नहीं हो पा रही है. अतः आवश्यक है कि कोविन पोर्टल पर सत्रों का निर्धारण कम से कम 2 दिन पूर्व ही कर लिया जाए तथा लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए कम से कम 1 दिन पहले सूचित किया जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि किसी भी सत्र का आयोजन ऑफलाइन नहीं किया जाएगा.

18 सत्र स्थलों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण

जिले में 16 जनवरी से 9 सत्र स्थलों पर प्रथम चरण में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. अब इसे बढ़ाकर 18 कर दिया गया है. शनिवार से 18 सत्र स्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. साथ ही संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

0Shares

Bheldi: छपरा- मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप शुक्रवार को सुबह घने कोहरे के कारण तीन ट्रकों में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें एक चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा व ठंड बताया जा रहा है. इस घटना में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के फूलखौली गांव के जगन्नाथ राय के पुत्र 60 वर्षीय भोला राय की मौत हो गई. जबकि पटना जिले के पालीगंज के 20 वर्षीय शैलेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों को स्थनीय सीएससी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने भारत राय को मृत घोषित कर दिया तथा शैलेश कुमार के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची.

इस घटना के कारण छपरा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को करीब 2 घंटे तक सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तीन ट्रकों के आपस में टकरा जाने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया था. दुर्घटना के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रह. इस घटना में तीनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस के द्वारा जेसीबी से ट्रकों को हटाए जाने के बाद यातायात बहाल हो सका.

इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण घना कोहरा और ठंड का मौसम होना बताया जा रहा है.

पुलिस का कहना है कि घने कोहरे व ठंड के बीच चालकों द्वारा अनियंत्रित गति से परिचालन किए जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है.

0Shares

Bheldi : भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा बाजार पर स्थित अंशु ज्वेलर्स दुकान में रात के समय चोरों ने दुकान का शटर लगे ताले को काटकर दुकान में रखे सोने एवं चांदी चोरी कर ली. घटना की सूचना दुकानदार को शुक्रवार को हुई. तब वह दुकान पर पहुंचा.

दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ने बताया की सुबह में मुझे सूचना दी गई तो, मैं दुकान में आकर देखा कि कुछ बर्तन एवं सोने चांदी की सामान चोरी हो गई है. प्रशासन को सूचना देने के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंच जांच किया. जबकि ठंड के दिनों में लगातार दुकानों में चोरिया हो रही है. प्रशासन मुस्तैदी भी दिखा रहा है, लेकिन चोरी की घटनाओं में कमी नही है.

दुकानदार ने बताया कि रात्रि में पुलिस गस्ती करती है. फिर भी चोरी की घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के बाद से व्यवसायियों में भय व दहशत बना हुआ है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अभियान चलाकर 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी के अनुसार जिले में विभिन्न कांडों में फरार, वारंटियों की गिरफ्तारी तथा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया गया.

इस दौरान 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमे से 41 गिरफ्तारी मद्य निषेध कांडों में कई गयी है. साथ ही 380 लीटर शराब बरामद किया गया है. वही 3 बाइक भी जब्त किया गया है.

दूसरी ओर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत 60 वाहनों से 43500 रुपये जुर्माना वसूला है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान बगैर हेलमेट, वैध लाइसेंस, वाहन आरसी, प्रदूषण के वाहन चला रहे लोगों के चालान काटे गए.

पुलिस अधीक्षक संतोश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस ने इस अभियान के तहत 60 वाहनों से 43 हज़ार 500 रूपये की राशि को जुर्माना के रूप में वसूल किया.

उन्होंने कहा कि जिले में आगे भी वाहन चेकिंग अभियान को जारी रखा जाएगा.

0Shares