वाराणसी, 04 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05113/05114 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 05 से 26 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05113 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 05 से 26 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बुधवार छपरा से 15.45 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 15.57 बजे, मशरख से 16.47 बजे, दिधवा दुबौली से 17.19 बजे, थावे से 18.50 बजे, तमकुही रोड से 19.22 बजे, पडरौना से 19.55 बजे, कप्तानगंज से 21.20 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.16 बजे, बस्ती से 23.44 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.03 बजे, सीतापुर जं. से 04.55 बजे, शाहजहाँपुर से 07.02 बजे, बरेली से 08.00 बजे तथा मुरादाबाद से 10.00 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 14.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 05114 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 06 से 27 मार्च, 2025 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 16.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.00 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाँपुर से 22.42 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं. से 01.10 बजे, बुढ़वल से 03.17 बजे, गोंडा से 04.20 बजे, बस्ती से 05.50 बजे, खलीलाबाद से 06.27 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, कप्तानगंज से 08.17 बजे, पडरौना से 08.57 बजे, तमकुही रोड से 09.32 बजे, थावे से 10.45 बजे, दिधवा दुबौली से 11.42 बजे, मशरख से 12.15 बजे तथा छपरा कचहरी से 13.20 बजे छूटकर छपरा 14.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

वाराणसी, 04 मार्च, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु  05080 आज़मगढ़-डिब्रूगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आज़मगढ़ से 05 मार्च, 2025 को 01 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05080 आज़मगढ़-डिब्रूगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2025 को आज़मगढ़ से 15.00 बजे प्रस्थान कर मऊ जं. से 16.35 बजे, बेलथरा रोड से 17.12 बजे, भटनी से 18.00 बजे, सीवान से 19.10 बजे, छपरा से 20.30 बजे, सोनपुर जं. से 21.40 बजे, हाजीपुर से 21.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, खगड़िया से 02.07 बजे, नौगछिया से 03.10 बजे, कटिहार से 05.50 बजे, किशनगंज से 07.07 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 08.45 बजे, न्यू कोचबिहार से 11.00 बजे, न्यू अलीपुरद्वार से 11.22 बजे, कोकराझार से 12.20 बजे, न्यू बंगाईगांव से 13.21 बजे, रंगिया जं. से 15.10 बजे, गुवाहाटी से 17.30 बजे, लामडिंग से 20.50 बजे, दीफू से 21.26 बजे, डिमापुर से 22.20 बजे, तीसरे दिन फरकाटिंग से 00.20 बजे, मरियानी जं. से 01.29 बजे, शिमलगुड़ी जं. से 02.22 बजे, न्यू तिनसुकिया जं. से 04.00 बजे छूटकर डिब्रूगढ़़ 05.20 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।
0Shares

Chhapra:  छपरा शहर से सटे दियारा इलाके में डोरीगंज से रिविलगंज के बीच प्रस्तावित बाईपास के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी के द्वारा कराए जा रहे मिट्टी भराई कार्य का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया है।

रिविलगंज के दिलीया रहिमपुर पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि बिना गजट के प्रकाशन और जानकारी दिए ही निर्माण शुरू करा दिया गया है। खेतों में लगी फसल और जमीन का उन्हें मुआवजा तो दूर किसकी कितनी जमीन बाइपास निर्माण के लिए सरकार द्वारा ली गई है इसकी भी जानकारी अबतक नहीं दी गई है और मिट्टी भराई कार्य को शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने मिट्टी भराई कार्य को रुकवा कर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। मिट्टी भराई कार्य में जूते श्रीराम इन्टरप्राइजेज के ट्रैक्टर ठेकेदार राजू झा ने बताया कि यह बाईपास लगभग 27 किलोमीटर लंबा है। मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया था। जिसे ग्रामीणों ने रुकवा दिया है।   

विरोध करने वाले ग्रामीणों में पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, कृपानाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, शिवनाथ राय, विकास कुमार यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थें। 

 

0Shares

Chhapra:  सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिरौती हेतु अपहरण कांड का उद्भेदन कर अपहृत को बरामद किया है। साथ ही मुख्य षड़यंत्रकर्त्ता सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक- 28.02.25 को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, पिता- अरविंद कुमार गुप्ता, साकिन राई पट्टी, थाना- दिघवारा, जिला-सारण के भतीजे आदित्य कुमार, उम्र करीब 13 वर्ष का अपहरण कर लिया गया है एवं अपहृत को मुक्त करने के एवज में 25 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही है। फिरौती न देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा थाना कांड सं0-62/25, दिनांक 01.03.25, धारा-137 (2)/140 (1) बी०एन०एस० दर्ज किया गया। तकनीकि अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना तथा संदेह के आधार पर अपहृत बालक की माँ बबीता देवी को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया एवं पूछ-ताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।  उसने बताया कि की पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतिश कुमार उर्फ निक्कू, पिता- अशोक कुमार, साकिन- कुरथौल, थाना- परसा बाजार, जिला- पटना के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण कर पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी नीतिश कुमार के पास छुपाई है।

गिरफ्तार बबीता देवी के निशानदेही पर अपहृत बालक आदित्य कुमार, पिता- राजेन्द्र प्रसाद, साकिन- राई पट्टी, थाना दिघवारा, जिला सारण को बरामद किया गया तथा नीतिश कुमार उर्फ निक्कू को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। साथ ही फिरौती मांगने हेतु प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं अभियुक्त बबीता देवी का मोबाइल फोन जप्त किया गया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक एवं अवैध हथियार एवं लूटी गई नगद राशि बरामद कर 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस अधीक्षक ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इसुआपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की इसुआपुर बाजार में नव भारती पब्लिक स्कुल के सामने सामुदायिक भवन में कुछ लोग हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुँच कर पाया कि सामुदायिक भवन के पास बाहर में तीन मोटरसाइकिल लगा हुआ है तथा कुछ लोग भवन के अंदर आपस में बातचीत कर रहे हैं।

सामुदायिक भवन को चारो तरफ से घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया गया। छापामारी के क्रम में 04 अभियुक्तों 1. धीरज मांझी, पिता-महेश मांझी 2. सुरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित दोनो सा०-सहवां 3. दीपरंजन कुमार, पिता-शिवकुमार प्रसाद, सा०-इसुआपुर 4. अरमान, पिता-अकबर हुसैन, सा०-नवादा, सभी थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0- 42/25. दिनांक-28.02.25. धारा-310 (4)/310 (5)/317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बि०म०नि० दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दस जिंदा कारतुस एवं कुल 1 लाख 48 हजार 500 रूप्ये, 54 ग्राम स्मैक एवं 750 मिली० विदेशी शराब तथा अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुछताछ के कम में बनियापुर थानान्तर्गत भकुरा भिठ्‌ठी स्थित गृहभेदन से सम्बंधित काड सं0-73/25 मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई एवं इनके निशानदेही पर बनियापुर के कांड में संलिप्त मढ़ौरा से स्वर्ण दुकानदार प्रेमशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्रेमशंकर प्रसाद से पुछताछ के आधार पर छपरा साहेबगंज से स्वर्ण कारिगर गजानन माने, पिता-शिवाजी माने, सा०-साहेबगंज, थाना-नगर स्थायी पता करंजे, थाना-खानपुर, जिला-सांगली (महाराष्ट्र) को सोना एवं चांदी गलाने वाले औजार एवं अन्य वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर रविन्द्र कुमार, पिता नमुना साह, सा०-सहवां, थाना-इसुआपुर को गिरफ्तार किया जिनके द्वारा लूटे गये या चोरी किये गये स्वर्ण आभुषणों को गलवाने का काम कराया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्त दीपरंजन कुमार के घर से बनियापुर कांड सं0-73/25 मे चोरी किये गये 03 लाख 02 हजार 500 रूपये एवं अन्य स्वर्ण आभुषण भी बरामद किये गये है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. सूरज कुमार, पिता-बलिराम पंडित, साकिन- सहवा, थाना इसुआपुर, जिला- सारण।

2. धीरज कुमार, पिता महेश मांझी, साकिन- सहवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

3. अरमान बाबू, पिता अकबर हुसैन, साकिन- नवाद, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

4. रविन्द्र कुमार, पिता नमूना साह, साकिन- सहव, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

5. दीपरंजन, पिता- शिवकुमार प्रसाद, साकिन इसुआपुर, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण।

6. गजानन माणे, पिता शिवजी माणे, साकिन- साहेबगंज, थाना नगर, जिला- सारण।

7. प्रेमशंकर प्रसाद, पिता यादवलाल प्रसाद, साकिन मढ़ौरा, थाना मढौरा, जिला- सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

पर थाना कांड सं0- 56/22, दिनांक-28.03.22, धारा 37 (बी) (सी) बि०म०नि०।

0Shares

Chhapra: सारण के जलालपुर थाना अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मार कर हत्या के बाद शव बरामद किया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।  मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के फारुख पिता ईद मोहम्मद और अशरफ पिता सकरीद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग की रंजिश की बात सामने आ रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।

इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है।

एसपी सारण और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र घटनास्थल निरीक्षण के लिए पहुँच रहे हैं. जल्द ही इस घटना मे शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा कराई जाएगी.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल कि युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन तथा होनेहार किंडर ग़र्टिन के तत्वावधान में छपरा शहर के थाना चौक पर बच्चों द्वारा आम जन के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।  जिसमें बच्चों ने समाज में तेज़ी से फ़ैल रही नशीली पदार्थो का सेवन युवाओं को भटका रहा है।

नगर थाना के थानाध्यक्ष संजीव कुमार, लायंस अध्यक्ष विकास गुप्ता और लियो अध्यक्ष मनीष कुमार मनी ने नन्हें कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम की जिम्मेदारी लायन अली अहमद ने उठाई।

इस अभियान मे लायंस क्लब के अध्य्क्ष लायन विकास कुमार,लियो क्लब के अध्य्क्ष लियो मनीष कुमार मनी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार,सब इंस्पेक्टर शशि कुमार, हेमलता कुमारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य तसौवर हुसैन, लियो क्लब के सचिव मोहम्मद सलमान, विकास समर आनंद,अनिल कुमार इत्यादि सदस्यगण मौजूद थे। 

नन्हे कलाकारों में साहिल, प्रिया , अफ़ज़ल, अमन,अल्बक्स, कुणाल, अरशद वसीम, अकरम, आहिल अफताब ने अदाकारी किया।

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 28 /02/2025 शुक्रवार
फाल्गुन कृष्णपक्ष अमास्या
सुबह 06:14 उपरांत प्रतिपदा
नक्षत्र शातभिखा
दोपहर :01:40 उपरांत पूर्वाभाद्रपद
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कुम्भ
सूर्योदय 06:14 सुबह
सूर्यास्त :05:51 संध्या
चंद्रोदय :06:23 संध्या
चंद्रास्त: 06:17 संध्या
ऋतू : बसंत
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
चर 06:14 सुबह 07:41सुबह,
लाभ 07:41 सुबह 09:08 सुबह
अमृत 09:08 सुबह 10:35 सुबह
काल 10:35 सुबह 12:02 सुबह
शुभ 12:02 सुबह 01:29 दोपहर
रोग 01:29 दोपहर 02:56 दोपहर
उद्देग 02:56 दोपहर 04:24 संध्या
चर 04:24 संध्या 05:51 संध्या
लगन :कुम्भ
सुबह 06:59 उपरांत मीन लगन
राहुकाल
सुबह 10 :35 से 12:02 दोपहर
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:39 से 12:25 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दही खाकर यात्रा करे लाभ होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य की बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। परिवार के लोग अनुकूल व्यवहार करेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। नए लोगों से संपर्क होगा। आय में वृद्धि तथा आरोग्य रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि तथा उन्नति मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा। यात्रा की योजना बनेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर आसमानी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चोट व दुर्घटना से बचें। आय में कमी रह सकती है। घर-बाहर असहयोग व अशांति का वातावरण रहेगा। अपनी बात लोगों को समझा नहीं पाएंगे। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।
लकी नंबर 9 लकी कलर बैगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी जानकार प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होने के योग हैं। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। किसी राजनयिक का सहयोग मिल सकता है। लाभ के दरवाजे खुलेंगे। चोट व दुर्घटना से बचें। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी महसूस होगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। काम में मन लगेगा। शेयर मार्केट में लाभ रहेगा। नौकरी में सुविधाएं बढ़ सकती हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
दु:खद सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। अपने काम पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
यात्रा मनोनुकूल मनोरंजक तथा लाभप्रद रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा। घर-बाहर सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। काम में लगन तथा उत्साह बने रहेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर भुरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भूले-बिसरे साथी तथा आगंतुकों के स्वागत तथा सम्मान पर व्यय होगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। परिवार के सदस्यों की उन्नति के समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा।
लकी नंबर 9 लकी कलर संतरी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर-बाहर प्रसन्नतादायक वातावरण रहेगा। नौकरी में चैन महसूस होगा। व्यापार से संतुष्टि रहेगी। संतान की चिंता रहेगी। प्रतिद्वंद्वी तथा शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। मित्रों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। यात्रा की योजना बनेगी।
लकी नंबर 5 लकी कलर बैगनी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा मनोरंजक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सुकून रहेगा। जल्दबाजी में कोई आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। कानूनी अड़चन आ सकती है। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर केसरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
नई योजना लागू करने का श्रेष्ठ समय है। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। बड़ा कार्य करने का मन बनेगा। सफलता के साधन जुटेंगे।
लकी नंबर 4 लकी कलर पिला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। बनते कामों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। जीवनसाथी से सामंजस्य बैठाएं। फालतू खर्च होगा। कुसंगति से बचें। बेवजह लोगों से मनमुटाव हो सकता है। बेकार की बातों पर ध्यान न दें। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 3 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: नगर एवं भगवान बाजार थानान्तर्गत महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात, शोभा यात्रा एवं जुलूस के दौरान डी० जे० से तीव्र ध्वनि पर आपत्तिजनक गाना बजाए जाने के आरोप में दो डीजे को जब्त किया गया है।

सारण पुलिस ने बताया कि जिलास्तरीय शांति समीति की बैठक एवं जिला पुलिस के सोशल मिडिया साईट के द्वारा विभिन्न पोस्टर बैनर के माध्यम से डी० जे० नहीं बजाने का निर्देश दिया गया था। जिसका अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की गई है।

दो डी०जे० को जब्त कर डी०जे० संचालक सहित लाइसेंस धारी कुल 43 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-93/25, दिनांक-26.02.25, धारा-223/132 बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act एवं भगवानबाजार थाना कांड संख्या-99/25, दिनांक-27.02.25, धारा-223

बी०एन०एस० एवं 09 loudspeaker Act दर्ज की गई है।

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण की ओर से शहर के प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में शिविर आयोजित कर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा तथा सहायता की गई। जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवको को प्रतिनियुक्त किया गया।जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज के नेतृत्व में जिले के विभिन्न दलों के 40 स्काउट तथा 20 गाइड ने भाग लिया।जिला संगठन आयुक्त स्काउट अमन राज ने बताया की भारत स्काउट और गाइड की पहचान सेवा और सहायता है।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि लोक आस्था का महापर्व है,महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की कई तरह की परेशानियां होती है, इसको ध्यान में रखते हुए भारत स्काउट और गाइड सारण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया।

जिला प्रशिक्षक प्रणव सिंह ने बताया की स्काउट गाइड ने भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने, जलाभिषेक कराने और जलाभिषेक कराने के बाद मंदिर से बाहर निकालने में अपना योगदान किया, साथ ही साथ इस दौरान महिलाओं को छेड़खानी व उचक्को के द्वारा छीनने की घटनाओं से भी बचाया गया तथा परिजनों से बिछड़े बच्चों को मिलाया गया। इस सेवा शिविर में भाग लेने वाले के सिनियर स्काउट सोनू,सक्षम,सत्यजीत, हार्दिक तथा गाइड खुशी,राधा,अर्पणा,चांदनी,नंदनी सहित अन्य स्काउट गाइड ने योगदान किया।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत शहर के आरएनपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भगवान बाजार थाना पुलिस के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी मंगलवार की सुबह में निकाली। थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने विद्यार्थियों को रवाना किया।

विद्यार्थी भगवान बाजार थाना परिसर से निकलकर छत्रधारी बाजार होते हुए मुख्य सड़क से वापस थाना परिसर में लौटे जहां उन्हें थाना अध्यक्ष ने पुरस्कृत किया।

इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि नशा समाज के लिए बहुत घातक है। बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत लोगों को नशा पान की कुरीतियों को बताने के लिए बच्चों ने पुलिस के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली है। बच्चे नशा से होने वाली बर्बादियों और जीवन के नुकसान के बारे में स्लोगन और नारे लगा रहे थे।

थानाध्यक्ष ने इस मौके पर नशा पान नहीं करने और लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की सलाह सभी लोगों को दी।

इस मौके पर आरएनपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य यूके पाठक के अलावा उप प्राचार्य प्रकाश तिवारी, पवन वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद थे।

थानाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस प्रभात फेरी में थाना की ओर से भी पुरुष व महिला पुलिस अधिकारी शामिल हुए। नशा पान नहीं करने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया।

मालूम हो कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में 27 मार्च को थाना परिसर में ही वाद विवाद पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है जिसमें आरएनपी पब्लिक स्कूल के बच्चे भाग लेंगे।

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में जलाभिषेक की तैयारी जारी है। ऐसे में स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

शहर के शिवालयों से नगर भ्रमण पर निकालने वाले शिव विवाह शोभा यात्रा की भी तैयारी चल रही है। ऐसे में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने शिवालयों पर पहुँच स्वच्छता अभियान चलाया।

महापौर ने श्रीराम जानकी मंदिर और श्री मनोकामनानाथ मंदिर पहुँच स्वच्छता अभियान के तहत खुद ही झाड़ू उठा सफाई किया। इस दौरान उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू और पार्षदों ने भी श्रमदान किया।

साथ ही नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं सफाई निरीक्षक और सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थें।

0Shares