Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क विभाग के द्वारा सारण विभाग के विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र एवं जिला कार्यवाह सरोज कुमार सिंह ने जयप्रकाश विश्वविधालय का प्रवास किया.

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती द्वारा समाज को करोना महामारी से बचाव तथा प्रभावित समाज को किये गये सेवा वृत्त की पुस्तिका जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारुक अली एवं कुलसचिव रविप्रकाश बब्लू को भेंट की.

विभाग सम्पर्क प्रमुख अवध किशोर मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज को प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए हर समय बिना किसी भेद भाव के तत्पर रहता है. उसी कड़ी में करोना महामारी प्रथम के आने के बाद प्रभावित लोगों की अनेक प्रकल्पों के माध्यम से अनवरत सेवा किया. सेवा भारती द्वारा किये गये सेवा का संक्षिप्त संकलन वयं राष्ट्रागभूता पुस्तिका में है.

इसी पुस्तिका को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिव को भेंट की गई तथा संघ के संक्षिप्त कार्यशैली तथा इतिहास को बताया गया.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष सुनील राय के अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय एवं जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पार्टी के निर्देशानुसार वृक्षारोपण रोपण किया.

विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सोशल इंजीनियरिंग का ही नतीजा है कि आज बिहार में 74 सीट वाली भाजपा 40 सीट वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाई है. आज के दिन राजद के कर्मठ सिपाही ये संकल्प लेते हैं कि पार्टी के मुखय एजेंडे सामाजिक न्याय की लड़ाई को और धारदार बनाने का काम करेंगे.

जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के कार्यकर्ता पूरी मजबूती से नीतीश सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन वाली सरकार ने राज्य में शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार को चौपट कर के रख दिया है. नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार अपराध एवं महंगाई से जनता त्रस्त है.

पार्टी के स्थापना दिवस मनाने के बाद नेताओं ने पूर्व मंत्री एवं दलित नेता रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई.

इस अवसर पर पूर्व उप जिप  उपाध्यक्ष चुन्नू प्रताप सिंह, जिलानी मोबिन, विक्की आनंद सागर, नौशेरवाँ, सुधांशू रंजन, चंद्रावती यादव, सुमित्रा चौरसिया, लक्ष्मण राम, सोनू यादव, अनिल यादव ,सुपेन्द्र चौधरी, कन्हैया पहलवान, राजेश्वर यादव, हरेराम यादव, राजेश यादव, विजय मिश्रा, जेपी यादव, मिथलेश राय, मनोहर यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares

बक्सर:  जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में बीती रात नव विवाहित महिला मीरादेवी (30) ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फंदे से झूल कर आत्म हत्या कर ली है ।

परिजनों द्वारा इसकी सूचना रात्री में ही पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

पुलिस के हवाले से बताया गया है कि मृत महिला मीरा देवी अशोक राम की पत्नी है ।वह गृह कलह से अजीज होकर सम्भवतः ऐसा कदम उठया है। पति अशोक राम ने भी स्वीकार किया की इन दिनों हमारे रिश्ते ठीक नही थे ।पुलिस इसकी सूचना मीरा के मयाके वालो को प्रेषित कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

बीते एक माह के दौरान जिले में आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है ।जब किसी नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या कर ली गई है।

0Shares

NEW DELHI: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच साइबर सेल  ने शनिवार को एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो सिर्फ 12वीं पास है. लेकिन उस शातिर अपराधी ने लगभग 40 देशों के 25,000 से अधिक विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक आरोपी की पहचान हर्षवर्धन परमार के रूप में हुई है, जो पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले वह एक शानदार जीवन शैली गुजार रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय युवक नारायण नगर में रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा है और उसकी मां एक नगरपालिका अस्पताल में दाई का काम करती है. एक शानदार जीवन शैली के लिए और आसान पैसा कमाने के लिए लड़का ‘डार्क वेब’ कास्ट करता है. उन्होंने दूसरों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल 5 करोड़ रुपये के सामान की खरीदारी के लिए किया, जिसे उसने फिर बाद में नकद में बेच दिया.

पुलिस ने तीन महीने पहले अहमदाबाद के इसानपुर क्षेत्र के रहने वाले एक लड़के को गिरफ्तार किया था. केवल 100 दिनों में इस आरोपी ने 25,000 से अधिक लोगों से 5 करोड़ रुपये की ठगी की. मामले की जांच कर रही टीम के मुताबिक, लड़के की मुलाकात पाकिस्तानी नागरिक जिया मुस्तफा से हुई जिसने उसे कार्ड धोखाधड़ी के बारे में सिखाया और रूसी हैकर्स की मदद से वह क्रेडिट और डेबिट कार्ड का विवरण प्राप्त करता था.

मामले की जांच कर रही टीम ने परमेर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जब उसने अपने घर के पास एक जगह पर 30 रेफ्रिजरेटर का ऑर्डर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, जालसाज ने हजारों विदेशियों को ठगकर प्रीमियम सामान और सेवाओं की खरीदारी की. मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि आरोपी ने कार्डधारक के खाते में राशि और बैंक किस देश में स्थित था, के आधार पर 10 डॉलर (लगभग 750 रुपये) और 100 डॉलर (लगभग 7,500 रुपये) के बीच रूसी हैकर्स को भुगतान किया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की. विधायक ने इस दौरान शहर के कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा.

विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा नगर निगम का दायरा बढ़ाने समेत, शिल्पी पोखरा, बरह्मपुर पुल निर्माण, आजाद रोड सरकारी बाजार समेत कई जगह के पुलिया निर्माण सम्बंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की.

नगर निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से विचार विमर्श किया.

शहर के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक ने डिप्टी सीएम को सौंपा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के ग्रामीण आवास सहायकों ने गृह स्थान से दूर स्थानांतरण करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

आवास सहायकों का कहना था कि अल्प मानदेय में गृह स्थान से अत्यधिक दूरी पर स्थानांतरण किये जाने से आना जाना मुश्किल हो जायेगा. आवास सहायकों ने जिलाधिकारी से इस स्थानांतरण के फैसले पर पुनः विचारकर ने की मांग की है.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर गस्ती के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी ओवर ब्रिज के पास लावारिस बैग बरामद किया .

प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक सदानंद सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मरजाद सिंह, कांस्टेबल शिव प्रकाश ने गस्ती के दौरान रेल पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी ओवर ब्रिज के पास बरामद बैग से प्रतिबंधित शराब बरामद किया गया है. प्रतिबंधित शराब/बीयर की अनुमानित मूल्य 8160 रुपये बताई गयी है.

बरामद शराब को राजकीय रेलवे पुलिस छपरा को सुपुर्द किया गया है. जिसके आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस छपरा द्वारा कांड संख्या 64/2021 U/S 30(a) बिहार मद्य निषेध अधिनियम दर्ज कर जांच सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार को सुपुर्द किया है.

 

0Shares

Chhapra: 23 जून रात्रि करीब 08.30 बजे अवतारनगर थानान्तर्गत ग्राम प्रतापपुर में एक महिला के शौच जाने के क्रम में कुछ लड़कों द्वारा गैंगरेप की घटना कारित की गयी तथा उसका वीडियो बनाया घटना का वीडियो वायरल होने के उपरान्त पीडिता के द्वारा घटना के संबंध में को महिला थाना छपरा में लिखित आवेदन दिया गया। पीडिता द्वारा समर्पित लिखित आवेदन के आधार पर 03 नामजद और 03 अज्ञात के महिला थाना कांड 50/21 29.06.2021 धारा 376 (D) एवं 67 I.T. ACT. दर्ज किया गया।

गैंगरेप की घटना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए श्री संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में कांड के त्वरित उद्भेदन / अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर सारण के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में SIT द्वारा घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों

1. ढेला महतो उर्फ मुकेश महतो जोधा महतो

2. हरिओम महतो जंगबहादुर महतो

दोनो प्रतापपुर थाना अवतारनगर जिला सारण को दिनांक- 02.07. 2021 को कर पूछताछ की जा रही है। पुछताछ के क्रम में गिरफतार दोनों द्वारा अपना दोष स्वीकार करते हुए घटना के सम्बंध में बताया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में बयान कराया जा चुका है। घटना में शामिल शेष अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है। कांड का त्वरित रूप से अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण कराकर दोषी को सजा दिलाई जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता

1. ढेला महतो उर्फ मुकेश महतो पिता जोधा महतो सा०- प्रतापपुर थाना अवतारनगर जिला सारण।

2. हरिओम महतो पिता- जंगबहादुर महतो दोनो सा०- प्रतापपुर अवतारनगर

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के सत्र 2021-22 के लिए विक्की आनंद को अध्यक्ष, नगेंद्र कुमार को सचिव, अभिजीत शरण सिन्हा को कोषाध्यक्ष एवं विजय सोनी को जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया । प्रथम उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा तथा द्वितीय उपाध्यक्ष रणधीर कुमार होंगे । लियो क्लब छपरा सारण एवं लियो क्लब छपरा फेमिना के परामर्श समिति के चेयरपर्सन डॉ. नवीन कुमार द्विवेदी को बनाया गया ।

नई टीम को बधाई देते हुए सदस्यों ने नई टीम से काफी उम्मीदें जताई । इस अवसर पर पूर्व जिलापाल डॉ. एस. के. पांडेय, जीएमटी कोऑर्डिनेटर एस.जेड.ए रिजवी, जोन चेयरपर्सन डॉ कामेश्वर राय, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. नवीन कुमार द्विवेदी सहित कई सदस्यों ने नई टीम को बधाई के साथ-साथ कई सुझाव एवं नसीहत भी दिए ।

कार्यक्रम के दूसरे भाग में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि छपरा सदर के विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता ने कई चिकित्सकों को क्लब की ओर से सम्मानित किया जिसमें डॉ. एस. के. पांडेय, डॉ. नवीन कुमार द्विवेदी, डॉ. अनिल कुमार डॉक्टर, एस. एस. पांडेय एवं डॉ. संतोष कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर एक चिकित्सक के रूप में डॉ. सी. एन. गुप्ता को भी शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बैठक के प्रायोजक दावत रेस्टोरेंट के प्रबंधक दिलीप चौरसिया को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्की आनंद ने किया जबकि मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया । परमेश्वर का आशीर्वाद मणि शंकर मिश्रा ने पढ़ा जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवचयनित सचिव नागेंद्र कुमार ने किया । क्लब की ओर से यह सूचना नवनियुक्त जनसंपर्क पदाधिकारी विजय सोनी ने दी ।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं छपरा सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से छपरा सदर अस्पताल के प्रांगण में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया।

ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तीव्रता को देखते हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने छपरा सिविल सर्जन को बधाई दिया और कहा कि उन्होंने अपने देखरेख में इस कार्य को कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। बहुत जल्द ही यह सारण के लोगों को अपनी सेवा देने के लिए तैयार हो जाएगा। उन्होंने डीआरडीओ को भी बधाई दिया बहुत कम समय में तेज गति से कार्य कर निर्माण हो रहा है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को साधुवाद दिया और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे के प्रति भी आभार जताया की उन्होंने छपरा पर विशेष ध्यान दिया। आज के निरीक्षण कार्यक्रम में सांसद के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा जिला महामंत्री शांतनु कुमार जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल जिला मंत्री सुपन राय बलवंत सिंह बिहार प्रदेश के क्षेत्र चरणदास सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दादा बाद से संबंधित मामलों पर चर्चा हेतु दावा वाद से संबंधित विद्वान अधिवक्तागण एवं दावा बाद से संबंधित शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा द्वारा सभी उपस्थित विद्वान अधिवक्ता एवं दावा वाद से संबंधित शाखा प्रबंधकों को चिन्हित मामलों की सूची को सचिव (प्रभारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा को भेजने हेतु निर्देश दिया गया एवं उपस्थित विद्वान अधिवक्तागण द्वारा सुलहनीय मामलों की सूची उपलब्ध भी करायी गई जिनका लोक अदालत में निष्पादन किया जा सके।

0Shares

Chhapra: ऑर्केस्ट्रा पार्टी का वाहन पलटने से उस पर सवार 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.

घायल ने बताया कि वे सभी सीवान जिले के भगवानपुर से छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे. तभी नैनी गांव के समीप एक ट्रक से बचाने के लिए ड्राइवर ने वहां को साइड किया जिससे दुर्घटना हुई.

इस दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्य रॉकी शेख, सदानंद पाल, अभिषेक कुमार घायल है. अस्पताल में इन तीनों का इलाज जारी है.

0Shares