Chhapra: हत्या, लूट के कांड में वांछित अन्तर्राज्जीय कुख्यात अपराधी अमर सिंह को सारण पुलिस ने रिविलगंज थाना के टेकनिवास बाजार से गिरफ्तार किया है. कुख्यात अपराधी के ऊपर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया हुआ था.

सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि रिवीलगंज थाना अंतर्गत टेकनीवास बाजार में हत्या, लूट, डकैती के कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जो राजा शर्मा गिरोह का मुख्य सदस्य है, जो उत्तर प्रदेश तथा बिहार के कई थानों में लूट, हत्या आदि के कांडों में वांछित था तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमर सिंह के ऊपर सारण जिले के रिविलगंज और पहलेजा ओपी में मामले दर्ज हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बैरिया थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे जेल भेजा गया है. साथ ही उत्तरप्रदेश पुलिस को सूचना दी गयी है.

0Shares

मढ़ौरा: स्थानीय थानाक्षेत्र के तेजपुरवां ब्रह्मस्थान से दक्षिण स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सीएसपी में पांच अपराधियों ने लाखो रुपये के लूट की घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मढ़ौरा की तरफ रवाना हो गये‌. 

घटना बुधवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जा रही है. तेजपुरवां पंजाब नैशनल बैंक के सीएसपी संचालक अनिस कुमार सिंह बैंक से दो लाख सत्तर हजार रुपये निकाल कर अपने सीएसपी पहुंचे व एक महिला कर्मी सुनिता कुमारी को ग्राहकों का भुगतान करने के लिए पैसा देकर पुनः वापस लौट गये. उसके पूर्व एक अन्य सीएसपी कर्मी बाहर पानी लेने गया था इस दौरान सीएसपी में मात्र एक महिला कर्मी के अलावे चार अन्य ग्राहक थे. तभी अचानक तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए आये शिवगंज की तरफ से आये और तीन अपराधी सीएसपी के अंदर घुस गये. जबकी अन्य दो बाहर दरवाजा पर हथियार लेकर खड़े थे. उधर अंदर तीनों अपराधियों ने महिला कर्मी व अन्य ग्राहकों पर हथियार तानते हुए बैंक में रखे दो लाख सत्तर हजार रुपये ले लिये और बैंक से बाहर निकल कर मढ़ौरा की तरफ रवाना हो गये.

लोगों ने बताया कि सभी पांचों अपराधी मास्क लगाये थे. इधर लोगों में दहशत का महौल बन गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा व थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दिया. जबकी छपरा से एसआईटी की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया.

0Shares

Jalalpur: कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार स्थित ईट भट्ठा के पास दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अचानक गोलियां चलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद देखते ही देखते ही लोगों में भगदड़ मच गई. दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिलते ही कोपा थानाध्यक्ष के द्वारा इस बावत सूचना सारण एसपी को दी गई. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एन एच 531 स्थित नयका बाजार के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.

सूचना के बाद कई थाना पुलिस के साथ सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस मामले में सदर डीएसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल सड़क जाम हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

स्थानीय लोगो ने बताया कि वीआईपी ईट भट्ठा संचालक और बच्चा सिंह परिवार के बीच जमीन के किसी टुकड़े को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. उसी जमीन के टुकड़े को लेकर उपजे विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के प्रयास से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पुन:प्रारम्भ हो गया.

0Shares

Chhapra: पेट्रोल-डीजल और खाद्य सामग्रियों के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में बुधवार को सारण जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा साइकिल मार्च निकाला कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो छपरा कचहरी स्टेशन तक गयी.

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मोदी सरकार मुर्दाबाद और पेट्रोल डीजल के दाम कम करो का नारा लागा रहे थे.

जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह विद्द्वान ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार की अप्रत्याशित मंहगाई पर कोई नियंत्रण नही है. कांग्रेस को दोष देने वाले सरकार आज महंगाई को कम करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और करुतेल के दामों में वृद्धि पर मौन है. जिसके विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने अब मोर्चा संभाला है और साइकिल मार्च के माध्यम से अपना विरोध जताया है.

0Shares

Chhapra: ट्रेनों में रिज़र्वेशन कराकर चलने व यात्री सामानों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो शातिर अपराधियों को रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध कट्टे व चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: ट्रेन यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को आरपीएफ ने पकड़ा, मोबाइल बरामद

रेल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि 11 जुलाई 2021 की रात्रि में गाड़ी संख्या 09050 (समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल) के कोच संख्या S- 13/14/15 से चार यात्रियों से चोरी की घटना के संबंध में जी आर पी चौकी छपरा पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला जीआरपी सोनपुर को स्थानांतरित किया गया था. जहाँ मु.अ. सं. 62/21 u/s 379 ipc दर्ज है.

उक्त मामले में महिला यात्री का चोरी हुआ मोबाइल अभी चालू हालत में होने व उसकी करेंट लोकेशन हाजीपुर (बिहार) में होने तथा चोरी हुए ATM कार्ड व अन्य कागजात को वापस करने के संबंध में एक अन्य द्वारा यात्री से संपर्क करने व उस संपर्क किये नम्बर की लोकेशन छपरा होने के कारण तुरंत राजकीय रेल पुलिस छपरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सीआईबी छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय व CPDT टीम रेलवे सुरक्षा बल छपरा उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार व मामले के जांचकर्ता सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ उनकी टीम निरीक्षक आशा छपरा, निरीक्षक जीआरपी छपरा व सोनपुर के सुपरविजन व मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ व चोरी किये गये सामान की बरामदगी की गई.

इसे भी पढ़ें: सारण SP ने 7 थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये सूची

पूर्व के कई घटनाओं में शामिल रहे शातिर अपराधी अनमोल दास निवासी चक विजगानी, दिग्घिकलां, थाना- सदर हाजीपुर, जिला- वैशाली और उत्तरप्रदेश के सहवानपुर के मंगल सिंह को गिरफ्तार किया है. यह लोग गैंग के साथ गाड़ियों में रिज़र्वेशन कराकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिससे कि पुलिस को इन पर शक ना हो. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा, पेचकस, लोहे का दबिया, चार मोबाइल और शराब बरामद किया है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के श्याम कोडिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 05124 डाउन से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक चोर को रेक सुरक्षा तथा ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल पंकज कुमार साह ने दौड़ाकर प्लेटफार्म नंबर एक से रंगे हाथ पकड़ा.

रेल थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार उर्फ परदेसी है जो सारण जिले के मढौरा नगर खुर्द कोइरी टोला, वार्ड नंबर 14, का निवासी है. उन्होंने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था इसलिए इसी गाड़ी से एक यात्री का मोबाइल चुराकर वह भाग रहा था जिसे आरपीएफ द्वारा पकड़ लिया गया. उसके पास से चोरी की गई मोबाइल सैमसंग कंपनी की गैलेक्सी M10 तथा एक चाकू भी बरामद हुआ.

उक्त अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए राजकीय रेल पुलिस छपरा कचहरी थाना अध्यक्ष को जब्त सामानों के साथ सुपुर्द किया गया. जिसके विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस छपरा कचहरी द्वारा मु०अ० स०-77/21 u/s-379/411 IPC,S/V- राकेश कुमार उर्फ परदेसी दि-12/07/21 पंजीकृत किया गया.

0Shares

 

Chhapra: सारण जिले के 7 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की गई है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जलालपुर, डोरीगंज, दरियापुर, सहजीतपुर, मांझी, एकमा और खैरा थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है.

पुअनि मिहिर कुमार पुलिस केंद्र से जलालपुर थानाध्यक्ष, पुअनि राजेश कुमार चौधरी एकमा थाना से डोरीगंज थानाध्यक्ष, रत्नेश कुमार वर्मा परसा से दरियापुर थानाध्यक्ष रामयश राय यातायात से सहाजीतपुर थानाध्यक्ष, विकास कुमार सिंह 2 खैरा थाना से मांझी थानाध्यक्ष, देव कुमार तिवारी एकमा थानाध्यक्ष, वीरेंद्र राम नयागांव से खैरा थानाध्यक्ष के रूप में तैनाती की गई है.
साथ ही विकास कुमार 1 अपर थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, अमरेंद्र कुमार अपर थानाध्यक्ष परसा थाना, देवनाथ शर्मा नगर थाना अनुसंधान इकाई, विजय कुमार भाई कोपा थाना अनुसंधान इकाई और भगेरन रविदास पहलेजा ओपी अनुसंधान इकाई में स्थानांतरित किया गया है. वही रतन कुमार यादव को मुफ्फसिल थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

0Shares

पटना. हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को राजधानी पटना में दिनदहाड़े 12 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना के संदलपुर आदिवासी कॉलोनी की है. पुलिस के अनुसार 4 बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वे कुरियर सेंटर में आए और वहां पर उपस्थित तीन लोगों को सबसे पहले गन प्वाइंट पर लेकर किचेन में बंद कर दिया और फिर कंपनी के रखे 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

दिनदहाड़े लूट की इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर, मामले की सूचना मिलते ही आलमगंज थाने की पुलिस सहित सीनियर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है लेकिन, लेकिन फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया

XPRESS BEES नाम की कुरियर कंपनी का पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर ऑफिस है. कुरियर कंपनी सुबह में खुलने पर ऑफिस के कई स्टाफ पहुंच चुके थे. इसी क्रम में हथियारबंद चार अपराधी ऑफिस के अंदर घुसे. सभी ने अपने चेहरे को नकाब से कवर कर रखा था.

पिस्टल दिखाकर वहां मौजूद सभी लोगों को किचेन में बंद कर दिया. इसके बाद शनिवार और रविवार के कलेक्शन को कैश काउंटर से सारे रुपया लेकर आराम से वहां से फरार हो गए. जाते वक्त उन लोगों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी का डीभीआर मशील भी लेकर चलते बने. ताकि पुलिस उनको पहचान नहीं पाए.कुरियर कंपनी करीब 12 लाख रुपए की लूट बता रही है, जबकि पुलिस का कहना है कि कुरियर कंपनी से 10 लाख रुपए की लूट हुई है. घटना के बाद पटना के सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार भी पहुंचे और कुरियर कंपनी के हर एक स्टाफ से पूछताछ की है. इधर, एसटीएफ की एक टीम अपराधियों को पूरे क्षेत्र में खंगाल रही है, ताकि उन्हें उस रूट में लगे CCTV कैमरे से कुछ सुराग मिले.

0Shares

• वार्ड नंबर 23 से लेकर 44 में दौड़ेगी टीका एक्सप्रेस
• स्वास्थ्य विभाग ने बनाया माइक्रो प्लान
• 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों को दिया जाएगा टीका

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किए जाने का निर्णय विभाग के द्वारा लिया गया है। मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 से लेकर 44 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 23 से लेकर 44 में प्रत्येक वार्ड में एक-एक टीका एक्सप्रेस चलाई जाएगी। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। वार्ड वार माइक्रोप्लान तैयार किया गया है।

टीकाकरण के साथ-साथ किया जायेगा जागरूक
सीएस डॉ जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 से 44 तक टीका एक्सप्रेस दौड़ेगी। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के साथ साथ जागरूक भी किया जायेगा। टीका एक्सप्रेस में ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। ताकि टीकाकरण के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा सके।

टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति स्वयं को अपनी सुरक्षा कवच बनाएं। इसके लिए हर नागरिक को सजग और जागरूक रहना होगा। इसलिए टीकाकरण के महत्व को युवा पीढी तक पहुंचाना आवश्यक है। जनजागरूकता से ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसमें युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका हो सकती है।

ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध
डीपीएम ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । इसके अलावा पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: बकरीद इस्लाम मजहब का प्रमुख त्योहार है. इस साल बकरीद 21 जुलाई 2021 को मनाई जाएगी. चांद का दीदार रविवार को हुआ.

पैगंबर हजरत इब्राहीम से कुर्बानी देने की रिवायत शुरू हुई थी. कहा जाता है कि हजरत इब्राहीम को कई मन्नतों बाद एक औलाद के हुई जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा था. इब्राहिम अपने बेटे इस्माइल से बहुत प्यार करते थे लेकिन एक रात हजरत इब्राहीम से ख्वाब में अल्लाह ने उनकी सबसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांग ली.

जिसके बाद इब्राहीम अल्लाह के हुक्म पर अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देने को तैयार हो गये. बेटे की कुर्बानी देने के वक्त हजरत इब्राहीम ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली. अपने बेटे की कुर्बानी देने के बाद जब हजरत इब्राहीम ने अपने आंखों से पट्टी हटाई तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा तो जिंदा है और बेटे की जगह अल्लाह ने एक दुंबे (एक जानवर) को कुर्बान कर दिया था. यहीं से इस्लाम में इस रिवायत की शुरुआत हुई.

0Shares

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 16 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद कोलकाता पार्क स्ट्रीट के मशहूर पार्क होटल में शनिवार देर रात शराब और गांजा की पार्टी कर रहे 37 लोगों को कोलकाता पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने रविवार सुबह इस बारे में जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि रात करीब 1:15 बजे पार्क होटल में तेज आवाज में डीजे बजा कर पार्टी करने की शिकायत मिली थी। उसके बाद पुलिस की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की। मौके से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मर्सिडीज और एक्सयूवी कार जब्त की गई है। दो डीजे डिस्क, एक एंपलीफायर, दो साउंड बॉक्स, एक हुक्का, शराब की चार बोतल, चार खाली बोतलें, गांजा की एक पुड़िया और 38 मोबाइल और अतिथियों की सूची भी पुलिस ने जब्त की है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 269, 188 और 353 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

0Shares

सीवान: पूर्वोत्तर रेलेवे,वाराणसी मंडल के सीवान रेलवे स्टेशन पर 100 फुट ऊंचा राष्ट्र ध्वज बन कर तैयार हो गया है । भारतीय रेल भारत को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं, यह हम सभी को सस्ती और सुरक्षित यात्रा मुहैया कराने के साथ साथ राष्ट्रीय संवेदना को जागृत कर भारत की एकता एवं अखंडता कायम रखने का प्रयास कराती है।

शनिवार को सीवान जं स्टेशन पर 100 फुट ऊंचा और 30 फुट फलक वाला राष्ट्रीय ध्वज की कमीशनिंग का कार्य पूरा हुआ।यह राष्ट्रीय ध्वज जहां एक तरफ सीवान के क्रन्तिकारी इतिहास को गौरवान्वित करेगा। वहीं नई पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रोत्साहित भी करेगा।बिहार का सीवान जिला भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का गृह जिला होने के कारण प्रसिद्ध है।

भारतीय रेल के द्वारा सीवान स्टेशन पर राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने से सीवान को ऐतिहासिक सम्मान मिला है।

उल्लेखनीय है कि सीवान स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अग्रिणी भूमिका के कारण देश में अपनी अलग पहचान रखता है। बता दें कि सीवान की धरती ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भुमिका निभाने वाले शहीद उमांकांत सिंह,फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव, एवं उमाशंकर प्रसाद जैसी क्रांतिकारियों को जन्म दिया है। स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भुमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की कर्मभुमि रही है सीवान की धरती। आज से सीवान जंक्शन पर लहाराने वाला तिरंगा सीवान के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद दिलायेगा।

0Shares