Chhapra:राजद के जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी, साइकल, ठेला, गैस, सिलेंडर पैदल मार्चकर के केंद्रीय और राज्य सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए प्रदर्शन किया.

युवा जिलाध्यक्ष मश्कूर खान ने कहा कि महंगाई बढ़ने से वस्तु की मांग में कमी आएगी कोरोना और वित्तीय संकट के दौर में यह अच्छी बात नहीं है. इससे मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाने के प्रयास बुरी तरह प्रभावित होंगे बेरोजगारी बढ़ेगी.

युवा प्रवक्ता रवि रॉय ने कहा कि हमारे देश का 70% पेट्रोलियम पर निर्भर है. आवश्यक वस्तुओं की 90 परसेंट ढुलाई सड़क मार्ग से होती है वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने डीजल पर सब्सिडी खत्म कर दी और आम जनता पर बोझ डाल दिया. युवा विरोधी, किसान विरोधी सरकार को आम जनता का शोषण बंद करना चाहिए.

कार्यक्रम में विधायक जितेंद्र राय, सत्येंद्र यादव, छोटेलाल राय, युवा मीडिया प्रभारी कफिल मुमताज, धीरज यादव, युवा प्रदेश महासचिव रवि रंजन उर्फ गुड्डू यादव, शाहनवाज अली, अशोक यादव, शशि रंजन यादव, दुर्गेश यादव, दीपक यादव, जिलानी मोबिन, प्रीतम यादव, मैनेजर कुमार यादव, उपसरपंच उपेंद्र राय के साथ के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने जिले के व्यापारियों के साथ बैठक की.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और व्यापारियों के बीच समन्वय बनाकर साथ चलने से जिले में कानून व्यवस्था को ससक्त बनाया जा सकता है.

बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा.

पश्चिमोत्तर बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों ने मालवाहक वाहनों के अनलोडिंग के समय को बढ़ाने, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हो, जबकि ऐसा देखा जाता है कि इन मामलों में पुलिस कुछ नही करती है. व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की.

इस दौरान वरुण प्रकाश, श्याम बिहारी अग्रवाल, संजीत कुमार स्वर्णकार, नवीन सिंह मुन्नु आदि उपस्थित थे.

0Shares

चंडीपुर:  फ्री फायर गेम खेलने से रोकने पर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया जब मां ने उसे रोकने की कोशिश की तो मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। बाद में युवक ने भी स्वयं जहर खा लिया जिससे रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी। घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इलाके की है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार सूर्यकांत का छोटा भाई चंद्रकांत शनिवार रात फ्री फायर गेम खेल रहा था। सूर्यकांत ने बार-बार उसे खेल खेलना बंद करने के लिए कहा। इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच अनबन हो गयी। उसके बाद चंद्रकांत ने बड़े भाई सूर्यकांत को धारदार हथियार से हमला करता रहा। सूर्यकांत की मौके पर ही मौत हो गई। जब उसकी मां बीच बचाव करने आई तो चंद्रकांत ने अपनी मां को धारदार हथियार से मारना शुरू कर दिया। उनकी मां काजलरानी मंडल गंभीर हालत में वह अचेत पड़ी रही।

उसके बाद चंद्रकांत घर से भाग गया उसने भगवानपुर थाने के सरबेरिया इलाके में जाकर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। सुबह खबर मिलने के बाद भगवानपुर थाने की पुलिस ने चंद्रकांत को भगवानपुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चंद्रकांत की भी मौत हो गई।

उधर चंडीपुर थाने की पुलिस ने काजलरानी देवी को चंडीपुर एराशाल ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालात बिगड़ने पर उन्हें तमलुक जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। चंडीपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

0Shares

Chhapra: शराब बंदी पर विशेष समकालीन अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में पुलिस ने विभिन्न थाना अंतर्गत 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं जिला अंतर्गत बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 21 ट्रक, 12 ट्रैक्टर, एक पिक अप के और 11 वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरान मध निषेध के कांडों में 39 अभियुक्तों एवं हत्या के प्रयास के कारणों में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बालू के अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध मांझी, मेकर, परसा, भेल्दी और खैरा में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.

बताते चलें कि नगर थाना अंतर्गत पांच अभियुक्तों को 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. नयागांव थाना अंतर्गत दो अभियुक्तों को 45 मीटर महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया. वही माझी थाना अंतर्गत एक अभियुक्त गिरफ्तार कर 15 लीटर महुआ शराब किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड में राजद के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को सैकड़ो की संख्या राजद एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ठेला औऱ साईकल के साथ डीजल, पैट्रोल, गैस, खाद्य सामग्री की बेतहसा बढ़ती कीमतों का बेजोड़ विरोध दर्ज किया. राजद कार्यकर्ताओं ने इसुआपुर के परसौली शाह ब्रह्म स्थान से सैकड़ों की संख्या ने साइकिल और ठेला पर सवार हो कर महासचिव अजय राय के संचालन में सरकार के खिलाफ नाराबाजी करते हुए और बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने की मांग करते हुए सढवाडा बाजार पर निकले वहां प्रखंड अध्यक्ष असगर अली और युवा प्रखंड अध्यक्ष दर्जनों कार्यकताओं के साथ काफिला में सामिल हुए.

अध्यक्ष असगर अली के अध्यक्षता काफिला नाराबाज़ी करते हुए पुनः इसुआपुर के रास्ते प्रखंड मुख्यलय पहुंचे जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और मंगाई के विषय पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रकट किया. कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला महासचिव ने कहा कि आज महागठबंधन के साथ साथ जनमानस का इस विरोध के प्रति अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है. सरकार के प्रति आम जनमानस के साथ साथ महिलाओं में भी महंगाई के सवाल पर ह्रदय से विरोध है और जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से चंदेश्वर राय, दुलारचंद राय, अशोक राय,रामबाबू राय, रमेश राय, रामविस्वास राय, संजीत राय, कालीदास, सीपीआईएम नेता सुधीर राम संग सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में सामिल हुए.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सेवा के नवीनीकरण और ₹50000 प्रतिमाह मानदेय को लागू किए जाने के लिए अतिथि शिक्षक संघ के शिक्षकों ने राज्यपाल, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं कुलसचिव को धन्यवाद दिया.

बैठक में अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह राज्यपाल की कृपा है कि हम लोगों के सेवा को ससमय नवीकृत कर दिया गया, साथ ही कुलपति और कुलसचिव ने ₹50000 प्रतिमाह मानदेय हम लोगों के वर्षों से संघर्ष के परिणाम को एक नया आयाम दिया है. निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा कार्य है जिसके लिए हम सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक राज्यपाल, कुलपति और कुलसचिव को धन्यवाद देते हैं.

इस अवसर पर धन्यवाद प्रेषित करते हुए डॉ. सरोज कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी बात है कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद एवं जयप्रकाश नारायण की धरती पर शिक्षा से संबंधित कार्य को संपादित करने के लिए कुलपति और कुलसचिव ने सार्थक कदम उठाया है.

इस अवसर पर डॉ. इंद्रकांत बबलू, डॉ. हरिमोहन कुमार, डॉ. अमित कुमार यादव, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. सूर्य देव, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रिजवान, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डाॅ.मनीष कुमार सिंह, डाॅ अनवर अली अंसारी, मनीषा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सेवा के नवीनीकरण और ₹50000 प्रतिमाह मानदेय को लागू किए जाने के लिए अतिथि शिक्षक संघ के शिक्षकों ने राज्यपाल, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं कुलसचिव को धन्यवाद दिया.

बैठक में अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह राज्यपाल की कृपा है कि हम लोगों के सेवा को ससमय नवीकृत कर दिया गया, साथ ही कुलपति और कुलसचिव ने ₹50000 प्रतिमाह मानदेय हम लोगों के वर्षों से संघर्ष के परिणाम को एक नया आयाम दिया है. निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा कार्य है जिसके लिए हम सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक राज्यपाल, कुलपति और कुलसचिव को धन्यवाद देते हैं.

इस अवसर पर धन्यवाद प्रेषित करते हुए डॉ. सरोज कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी बात है कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद एवं जयप्रकाश नारायण की धरती पर शिक्षा से संबंधित कार्य को संपादित करने के लिए कुलपति और कुलसचिव ने सार्थक कदम उठाया है.

इस अवसर पर डॉ. इंद्रकांत बबलू, डॉ. हरिमोहन कुमार, डॉ. अमित कुमार यादव, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. सूर्य देव, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रिजवान, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डाॅ.मनीष कुमार सिंह, डाॅ अनवर अली अंसारी, मनीषा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07051) के कोच सं-एस-1 के बर्थ सं.-1 के नीचे 12 जुलाई 21 को किसी यात्री का लाल रंग का ट्रॉली बैग मधुपुर स्टेशन पर गाडी से उतरने के क्रम में छूट गया था.

रेल पुलिस ने उक्त गाड़ी के छपरा जंक्शन पर आगमन पर कांस्टेबल शिवप्रकाश रेसुब पोस्ट छपरा द्वारा उक्त बैग को उतारकर पोस्ट में रखा गया. उसे खोलकर देखा गया तो बैग मे रखे मेडिकल कार्ड पर एक मोबाइल नं अंकित था, जिस पर कॉल किया गया तो एक महिला जिसका नाम साज़िद खातून पत्नी-मो. समीर, नि.-चेताडीह, थाना-गिरीडीह, जिला-गिरीडीह (झारखण्ड) से वार्ता हुई जिसने उक्त ट्रॉली बैग को अपना होना बताया.

उक्त महिला ने 17 जुलाई 2021 को अपने पति के साथ आरपीएफ पोस्ट छपरा पहुंची. जहाँ पी.एन.आर. सं- 4834323376 व आधार कार्ड से मिलान करने के बाद उक्त बैग व उसमें रखे पुराने इस्तेमाली कपड़े, अन्य सामान और एक लेडीज़ पर्स में रखे नगद रु 20,000/- को सुपुर्द किया गया. उपरोक्त महिला के बताये अनुसार सामान की कीमत लगभग रुपए 5,000/- और नगद 20,000/- अर्थात कुल 25,000/- है. सामान प्राप्ति के बाद उक्त महिला ने रेल सुरक्षा बल की प्रशंसा की.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास शनिवार को उचक्कों ने बाइक से जा रही एक महिला से पचास हज़ार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान हुई झड़प में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल महिला गंडक कालोनी निवासी शारदा देवी (58) बतायी जाती है. जो बाजार समिति स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर अपने बेटे के साथ बाइक से वापस लौट रहीं थी. तभी नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार उचक्कों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

इस दौरान हुई झड़प में वह बाइक से गिर कर घायल हो गयी. लेकिन उचक्के बैग छिनने में सफल हो गए और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बैग में 50 हज़ार रूपये थे जो वह बैंक से निकाल कर ला रहीं थी. घायल महिला का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनका हाथ टूट गया है.

0Shares

Chhapra: बकरीद की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है. बाजारों में बकरों का बाजार लगने लगा है. पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे लोग कुर्बानी नहीं कर पाए थे. लेकिन इस वर्ष की पहले जैसी नहीं है.

बकरीद का चांद देखने के साथी तैयारियां शुरू है. छपरा के खनुआ इलाके में बकरों का बाजार सज गया है. बाजार की रौनक बढ़ गई है. हालांकि अभी भी 1 दिन बीच करके दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. बकरीद को लेकर के व्यापारी दूर-दूर से बकरा लेकर मार्किट में पहुंच रहे हैं. इस वर्ष 21 जुलाई को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने शनिवार को कुछ समय के लिए कार्य बहिष्कार कर दिया. चिकित्सकों का कहना था कि अस्पताल में दलाल लगातार डयूटी पर तैनात चिकित्सक से दुर्व्यवहार करते है और मरीज को जबरन रेफर करने का दबाब बनाते है.

चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को डयूटी पर तैनात चिकित्सक को दलालों ने गोली मारने की धमकी दी है. जिसके बाद चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार कर दिया.सूचना मिलने पर उपाधीक्षक डॉ राम एकबाल प्रसाद ने मौके पर पहुँच चिकित्सकों को समझाया और इमरजेंसी की सेवा को बहाल करवाया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक मरीज ईलाज के बिना परेशान दिखे. वही चिकित्सक बैठक करते रहे. 

इस मामले पर उपाधीक्षक ने कहा कि दलालों के रोकथाम के लिए प्रयास किये जा रहें है. चिकित्सकों ने लिखित में फिलहाल कुछ दिया नहीं है. दलालों के कारण अस्पताल में प्रशासनिक समस्या उत्पन्न हो जाती है. फिलहाल चिकित्सक कार्य कर रहें है. 

 

0Shares

जलालपुरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर साइकिल के दुकान पर बैठ अपने परिजनो का इंतजार कर रही महिला से एक चोर द्वारा अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से रुपये से युक्त झोला छीनने का मामला प्रकाश मे आया है.

घटना के सम्बन्ध मे पीड़िता संवरी वक्शी निवासी शोभा देवी ने बताया कि जलालपुर पंजाब नेशनल बैंक से 15000 रुपये निकाल उसे झोला मे रखकर वह बैंक के नजदीक एक साईकिल दुकान पर बैठी थी कि पीछे से झपट्टा मारकर कथित चोर द्वारा रूपये युक्त झोला छिन लिया गया.

इस पर उसके द्वारा हो हल्ला किए जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर उस चोर को दबोच लिया गया. आरोपी चोर उसके दो अन्य साथियो द्वारा स्टार्ट किए गए बाइक पर बैठने ही जा रहा था. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए जलालपुर थाना को सौंप दिया. वहीं दो अन्य चोर जो बाइक पर थे फरार हो गए. पकड़ा गया चोर कुंदन कुमार बताया गया है जो बनियापुर का रहने वाला है. वही उसके दो अन्य फरार साथी बलिया यूपी के बताए गए हैं. 

इस घटना में पीड़ित महिला ने जलालपुर थाने में कथित चोर द्वारा रुपये छीने जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि महिला का पैसा ₹15000 वापस उसे मिल गया है.

0Shares