Chhapra: सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित हुए जिसमें सीपीएस के विद्यार्थीओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। 87 छत्रों ने जँहा 80% से ज्यादा अंक हासिल किए वंही 32 छात्रों का अंक 90% के पार रहा। इस बार परीक्षा परिणाम सीबीएसई द्वारा निर्धारित टेबुलेशन पॉलिसी के अंतर्गत की गई है। जिसमे मुख्य रूप से प्रिबोर्ड के अंक के साथ साथ पूर्व में अर्जित अंको की गणना की गई है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत बहुत से विद्यार्थी विद्यालय पहुँचे और उपलब्धि का श्रेय विद्यायल, वर्गाध्‍यापकों, प्रबंधन, नियमित कक्षा के साथ अपने माता-पिता को दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्‍द्र सिंह और प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय अपने विद्यार्थीयों, अभीभावकों और शिक्षकों को दिया तथा अग्रीम भविष्‍य की शुभकामनाएँ दी।

0Shares

Chhapra: परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास चाकू लगने से एक युवक जख्मी हो गया है घायल युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।

परिजनों ने बताया कि युवक आपने पत्नी कि विदाई कराने के लिए भेल्डी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में ससुराल अवधनारायण तिवारी के यहां गया हुआ था। जहां विदाई कराने को लेकर बकझ के दौरान विवाद बढ़ता गया उसी मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे पुत्र अमित तिवारी पर परसा थाना क्षेत्र के पचलख पोखरा के पास ससुराल के लोगो के इशारे पर अज्ञात लोगों के द्वारा हमला कर दिया गया।

जिसके वजह से पेट में चाकू लग गई, जिससे युवक घायल हो गया है। आनन-फानन में युवक को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज चल रहा है। युवक अपने सास-ससुर और सार को दोषी ठहराते हुए बताया है ।कि इन्हीं लोगों के कहने पर मुझे मारा पीटा गया है।
समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी फिलहाल युवक का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

युवक के पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना तिवारी टोला गांव निवासी हरनारायण तिवारी के 29 वर्षीय पुत्र अमित तिवारी के रूप में की गई है।

0Shares

Chhapra: सीबीएसई ने मंगलवार को दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जिसमें सारण के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है. दाउदपुर के जे डी पब्लिक स्कूल बंगरा के छात्र अंश राज ने सीबीएसई परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. शहर के धर्मनाथ मंदिर निवासी जय गुप्ता के सुपौत्र अंश राज के इस सफलता पर हर जगह से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं. अंश ने विधालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं. अंश की सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें बधाइयां दी. इसके अलावें प्रिया को 94 प्रतिशत, ऋषभ सिंह 91.6, अंजलि कुमारी 91.6, आदर्श को 91.2,   अनमोल कुमार, माही सिंह, अंशु व स्मृति को 90.6प्रतिशत व दुर्गा कुमारी 90. 4 प्रतिशत के साथ कुल 21 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किये हैं. बच्चों की सफलता ने स्कूल के निदेशक ने सभी को बधाइयां देते हुए उज्जलव भविष्य की कामना की.

0Shares

Chhapra: स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के द्वारा नामित 13 आश्रितों को जिलाधिकारी डाॅ नीलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गृह (आरक्षी) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निदेष एवं जिला नियोजन चयन समिति के बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृति प्राप्त चैकीदार एवं दफादार के आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि चयनित आश्रित जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा उसके समकक्ष है, को सामान्य शर्तों एवं निर्धारित नियमों के अंतर्गत वेतनमान पे मैट्रीक्स लेबल-01 रुपया 18000 एवं अन्य देय भत्ता में सरकार के शर्ताे एवं निदेष के अधीन चौकीदार के पद पर नियोजित किया गया है. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित जीवन यापन भत्ता एवं अन्य सुविधायंे चतुर्थवगीय कर्मचारी के रुप में देय होगा.

नियुक्ति पत्र पाने वाले आश्रितों में अमर कुमार यादव, पिता-श्री गणेश राय, ग्राम-एकमा टोला विशुनपुरा, सुदेष्वर राय पिता-कवल देव राय, ग्राम-पकड़ी महम्मद, अमनौर, श्रीकांत माॅझी, पिता- काशी माॅझी ग्राम-ढ़ोरलाही कैथल, अमनौर, संतोष कुमार माॅझी, पिता- द्वारिका माॅझी, ग्राम-आतानगर, इसुआपुर, श्याम बाबू प्रसाद, पिता-अशर्फी राय, ग्राम-रामपुर अटौली, इसुआपुर, राजेष राय, पिता-गामा राय, ग्राम-टेढ़ा, इसुआपुर, जितेन्द्र राउत, पिता- दशरथ राउत, ग्राम-अमरदह, इसुआपुर, पंकज कुमार सिंह, पिता- रामशंकर सिंह, ग्राम-सतजोड़ा, पानापुर, प्रमोद कुमार तिवारी, पिता-चन्द्रमा तिवारी, मशरक, विकेश कुमार तिवारी, पिता- देवेन्द्र तिवारी, ग्राम-मशरक शास़्त्री टोला, मषरक, रोहित कुमार सिंह, पिता- दूघनाथ सिंह, ग्राम-रसुलपुर, अमनौर, मुन्ना राय, हुलास राय, ग्राम-मशरक मदारपुर एवं टुनटुन कुमार सिंह, पिता-भोला सिंह, ग्राम-बहुआरा, मशरक शामिल है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार जिला सामान्य शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कैंसर जागरूकता अभियान के लिए एक वेबिनार का आयोजन ज़ूम एप पर अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था इनरव्हील क्लब ऑफ सारण, इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ पुष्पांजलि के तत्वावधान में किया गया.

जिसमें शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका शाही और दंत चिकित्सक डॉ सुष्मिता ओझा ने स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर के विषय में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी.

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर, सरिता प्रसाद, अलकनंदा बक्शी, पूनम प्रकाश, गायत्री आर्याणि, रंजीता रंजन, अनिता राज, अपर्णा मिश्राआदि क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास पंचायत में NH -85 से लेकर अखिलेश तिवारी के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण  विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया. उक्त सड़क मार्ग के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा प्राप्त होगी.

सड़क लोकार्पण के पश्चात् विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि अब यहाँ के लोगों को कीचड़ से मुक्ति मिल जाएगी. क्षेत्र में लोगों के समस्याओं के ध्यानार्थ ही वह कार्य करते है. वह इससे पूर्व जब पहले कार्यकाल में विधायक थे तब भी लोगों के बीच रह कर उनके समस्याओं का हल करने में काई कसर नहीं छोड़ते थे और आज जब पुनः दुबारा विधायक हैं तो वह अपने कार्य व कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है.

इसे भी पढ़ें: छपरा: युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, पटना रेफर

उन्होंने कहा कि वे इलाके के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और छपरा विधानसभा क्षेत्र आने वाले दिनों में विकास की नई इबारत लिखेगा. विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से विकास की गति थोड़ी धीमी हुई है. जिसे गति देने का प्रयास किया जा रहा है.

इस अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, रिविलगंज मण्डल उपाध्यक्ष संजय वारसी, डॉ वी के सिंह, विनोद सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष अनुरंजन  कुमार, महेश गुप्ता, गुड्डू साह, मनोज सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना अंतर्गत प्रभुनाथ नगर एफसीआई गोदाम के पीछे अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

घायल युवक को स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

हालांकि इस घटना में अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ऑनलाइन सामान की डिलीवरी को लेकर प्रभुनाथ नगर गया था. इसी दौरान यह घटना हुई.

चिकित्सकों ने बताया कि युवक को सर में गोली लगी है. युवक मेहिया माला गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है.

0Shares

c

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में एक युवक की दोस्तों द्वारा ही चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि परसागढ़ बाजार के निवासी रामदयाल शाह के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार साह की हत्या उनके ही दोस्तों ने हत्या कर सुनहरा पुल नहर के समीप झाड़ी में फेंक दिया.

मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की संध्या सूरज कुमार पटेल उनके घर से राकेश को बुलाकर ले गया. देर रात में सूरज पटेल उनके घर नहीं पहुंचा तो सूरज ने घर आकर बताया कि दोस्त बूटी कुमार, बेचू कुमार, राजीव कुमार, बुलेट कुमार आपस में झगड़ा किए हुए हैं. जब हम लोगों ने अपनी बाइक वहां पहुंचकर देखा तो राकेश का शव नहर के समीप झाड़ी में फेंका हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पटेल बेंगलुरु में पेंटिंग का कार्य करता था. परिवार में एक मात्र कमाने वाला सदस्य था. लॉकडाउन में घर आया हुआ था. थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: दिनांक 2 अगस्त एवं 4 अगस्त को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 33/11KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र छपरा (circle) नगर निगम के द्वारा स्ट्रीट लाईट की मरमती हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोंण से बंद रहेगा. विद्युत शक्ति उपकेंद्र छपरा (circle) के बंद होने से 11KV इमर्जेंसी फीडर, 11kv हॉस्पिटल फीडर, 11kv circle फीडर, 11kv साहेबगंज, 11 kv नगरपालिका एवं 11kv धर्मनाथजी फीडर बंद रहेंगे.

इससे डाकबंगला रोड, साहेबगंज, थाना चौक, हथुआ मार्केट, म्युनिसिपल चौक, धर्म नाथ मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, गुदरी इलाके, महमूद चौक, सिया मस्जिद, मलखाना चौक, सदर हॉस्पिटल, गंडक कॉलोनी आदि इलाको की विद्युत आपूर्ति सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: विशेष न्यायाधीश पॉस्को सह एडीजे- 6 नूर सुल्ताना ने छेड़खानी एवं अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में मकेर थाना के ग्राम- जगदीशपुर निवासी राहुल कुमार महतो को धारा 342 भा०द०वि० में छह माह, 354 बी भा०द०वि० मे तीन वर्ष एवं 25 हजार अर्थ दंड तथा 8 पॉस्को एक्ट में तीन वर्ष की सजा एवं 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा दी हैं.
भेल्दी थाना काड संख्या 351/19, के पॉस्को सत्र वाद संख्या – 122/19 में यह सजा दी गई हैं. 
0Shares

Chhapra: एकमा थाना कांड संख्या 20 /03 के सत्र वाद संख्या 571/09 मे अपर जिला सत्र न्यायाधीश 12 वेद प्रकाश मोदी ने पांच अभियुक्तों को धारा 148 मे दो-दो वर्षों की सजा एवं तीन-तीन हजार रुपये अर्थ दंड तथा 149/ 307 भा० द० वि० में पाँच-पाँच साल की सजा एवं दस-दस हजार रुपये अर्थ दंड दिया है.
अभियुक्त एक ही परिवार के एकमा थाना के हरिहरपुर निवासी नगनारायण सिंह उनके भाई भृगुनाथ सिंह और नगनारायण सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह, पिंटू सिंह पप्पू सिह है. उसी गांव के रामनाथ सिंह ने 15 मार्च 2003 को जख्मी हालत में फर्द बयान दर्ज कराया था.
0Shares