03 अपराधकर्मियों को गिरफतार कर घटना में लूटी गयी टैब , 02 मोबाईल एवं नगद राशि 34,200 / – रूपया किया गया बरामद

Chhapra: दिनांक- 09.08.2021 को करीब 10:00 बजे विशाल कुमार यादव पिता- राजेन्द्र राय सा०- गौरौली थाना- बैकुण्ढपुर जिला- गोपालगंज , भारत फाईनांस इन्कलूजन लिमिटेड शाखा एकमा मुबारकपुर ताजपुर रोड से ताजपुर जा रहे थे। ताजपुर जाने के क्रम में करीब – 13.30 बजे मुबारकपुर चेफुल के पास 03 अपराधकर्मी द्वारा मोटरसाईकिल का पीछा कर चाकू का भय दिखाकर उनके पास से 83,4,79 / – रू० , सेमसंग का टैब , बायोमैट्रिक मशीन एवं 02 मोबाईल छिन कर भागने लगे। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा श्री संतोष कुमार , भा०पु०से० , पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देशन पर क्षेत्र में सघन छापामारी / चेकिंग के दौरान मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 1. कुन्दन साह पिता- मुन्ना साह 2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर 3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सभी सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी को गिरफतार कर लूट का 34,200/ -रूपया , सेमसंग का टैब , 02 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। इस घटना के संबंध में मांझी थाना कांड सं०- 273/21 दिनांक 09.08.21 धारा- 392 भा०द०वि० दर्ज कर विधि सम्मत् अग्रतर कार्रवाई करते हुए गिरफतार तीनों अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

» गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम
1. कुन्दन कुमार पिता- मुन्ना साह सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
2. सोनु ठाकुर पिता- संतोष ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
3. सुरज ठाकुर पिता- स्व० चन्द्रीका ठाकुर सा०- मुबारकपुर थाना- मांझी जिला- सारण।
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. सैमसंग का टैब – 01
2. मोबाईल -02
3. नगद राशि : -34200 / -रू०
4. मोटरसाईकिल : – 01 ( लूट की घटना में प्रयुक्त )

0Shares

Chhapra: राज्य नोडल पदाधिकारी CET-B.Ed.-2021 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से प्राप्त प्रत्र के आलोक में जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.08.2021 शुक्रवार को एक पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01 बजे अपराह्न तक बिहार बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2021 का आयोजन जिला मुख्यालय छपरा स्थित 09 परीक्षा केन्द्रों पर होगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज सलेमपुर, डॉ पी0एन0सिंह कॉलेज ब्रह्मपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चॉदमारी रोड, छपरा सेन्ट्रल स्कूल, सौंढ़ा, ब्रजकिषोर किंडर गार्टेन, डाकबंगला रोड, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, कटरा, जगदम कॉलेज एवं राजेन्द्र कॉलेज छपरा को केन्द्र बनाया गया है।


जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा तिथि को प्रातः 8:30 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणषील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेष करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है। परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 06ः00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में कार्यपालक पदाधिकारी सदर, श्रीमती आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नं-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

0Shares

• गुरूवार को 11 बजे मकेर के महावीर चौक पर होगा शिलान्यास कार्यक्रम
• 1 करोड़ 55 लाख की लागत से मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक होगा निर्माण
• 2.19 किलोमीटर वाली इस सड़क से मकेर बाजार को मिलेगी जाम से मुक्ति
• सांसद रुडी के साथ जिला में सड़कों की विभिन्न परियोजनाओं की भी होगी समीक्षा
• गरखा बाजार को मुजफ्फरपुर से मिलेगी सुगम संपर्कता

Chhapra:  सड़क को विकास का सोपान मानने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने अपने प्रयास से पुरानी सड़क के नवनिर्माण की सौगात क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। यह सड़क मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक की है प्रमुख पथ है जिसकी आधारशिला गुरुवार 12 अगस्त को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन करेंगे। उनके साथ स्थानीय सांसद रुडी की अहम उपस्थिति रहेगी। शिलान्यास समारोह के उपरान्त सांसद के साथ मंत्री जिले के अन्य सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। समारोह में विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने बताया कि इस पथ का जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से उत्तर और पूरब दोनों तरफ की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और मकेर बाजार को मुजफ्फरपुर से सुगम संपर्कता प्राप्त होगी। विदित हो कि ग्रामीण सड़क और शहर की सड़क के अलावा अन्तरराज्यीय सड़क सुविधा भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। चाहे राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण हो, उनके विस्तार या चौड़ीकरण की बात हो अथवा स्टेट हाईवे के निर्माण की बात हो या जिला स्तरीय सड़क की, सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद ने प्रयास किया है और इसकी जमीनी हकीकत भी दिखाई दे रही है। उक्त आशय की जानकारी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।

0Shares

Chhapra: न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में राशन कार्ड से वंचित और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित लोगो ने सदर ब्लॉक में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे इदरीसी ने कहा की नगर निगम एरिया में हर वार्ड में जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित लोग है जिनका राशन कार्ड बनना चहिए परन्तु नही बन पा रहा और पेंशन से वंचित लोगो की संख्या भी काफी है परंतु कोई इस तरफ ध्यान नही दे रहा. जनता इधर से उधर घूम कर थक कर उम्मीद छोड़ दे रही. इसकी शिकायत जब जब मिली है तब तब संस्था द्वारा प्रयास किया जाता है और गरीबो का हक दिलाने का कार्य किया जाता है.

उन्होने कहा कि बीडीओ साहब से ये मांग की गई कि जल्द से जल्द राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच कर सही लोगो को राशन कार्ड और पेंशन दिलाने हेतु आगे की कार्यवाई करें अन्यथा अब प्रसाशन का घेराव किया जाएगा. सदर बीडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही समश्या का समाधान कर दिया जाएगा. प्रदर्शन में समीम अहमद रीना देवी मैनुद्दीन अंसारी जुबैदा शाहजंहा बेगम जोहरा बेगम सुनीता देवी शायद खातून संजीदा खातून इत्यादि लोग शामिल थें.

0Shares

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल ने वाराणसी से प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02530 (लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट) में यात्रा कर रहे एक यात्री के छुटे बैग को बरामद कर यात्री को सौप दिया.

लखनऊ पाटलिपुत्र के जनरल कोच में बर्थ सं-61, 62, 63, 64 पर सपरिवार यात्रा कर रहे यात्री सानिध्य सिंह पुत्र-सरोज सिंह, नि.-सुखल, थाना-सुखल, जिला-सिवान (बिहार) का एक काले रंग का पित्ठू बैग गाडी से उतरने के क्रम में छुट गया था. उक्त गाड़ी में ड्यूटीरत स्कोर्ट पार्टी के पार्टी कमान्ड़र हेका. धर्मप्रकाश मिश्रा, टीईसी/गोरखपुर पुर्व साथ स्टाफ द्वारा उक्त पित्ठू बैग को उतारकर पोस्ट हाजा पर रखा गया था.

मंगलवार को दोपहर 2 बजे उक्त बैग के स्वामी नाम पता उपरोक्त पोस्ट हाजा पर उपस्थित हुए, जिसकी पुष्टी उनके आधार कार्ड व पीएनआर सं-2704895102 से करने के उपरांत बाद इत्मीनान उक्त पित्ठू बैग व उसमें रखे एक लैपटॉप, एच.पी. का चार्जर तथा एक हेडफोन को समय 14.35 बजे सउनि रामप्रकाश द्वारा म.का. शेषमणी के समक्ष ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया. उपरोक्त बैग व उसमें रखे सामान की कीमत उपस्थित हुए व्यक्ति सानिध्य सिंह के बताये अनुसार लगभग रुपए 52,000/- है.

सामान प्राप्ति के बाद उपस्थित व्यक्ति काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए रेसुब की कोटि-कोटि प्रशंसा की गई.

0Shares

Chhapra: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर राज्य सरकार द्वारा छपरा सदर अस्पताल में 100 बेड का मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. करीब 21.26 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल निर्माण किया जायेगा. मूल रूप से महिलाओं और बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से इलाज की सुविधा मिलेगी. नया एमसीएच वर्तमान सीएचसी परिसर में ही बनेगा. मातृ-शिशु अस्पातल में 6 विभाग गायनी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, पीडियाट्रिक्स, पीडियाट्रिक सर्जरी, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्राइन मेडिसिन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन होंगे. साथ ही 24 घंटे पैथोलाजिकल जांच की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बायो केमिस्ट्री और पैथोलॉजी लैब विकसित होंगे. महिलाओं-बच्चों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक साै बेड का अत्याधुनिक एमसीएच अस्पताल निर्माण किया जायेगा. इससे जरूरतमंदों को किसी जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इसके साथ हीं जिले में ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का भी विस्तार किया गया.

मुख्यमंत्री के द्वारा सारण जिले में कई स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने बताया कि बनियापुर विधानसभा में पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, एकमा विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, मांझी विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं लहलादपुर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का द्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया. यहां पर 1.17 करोड़ की लागत से इस वार्ड का निमार्ण किया गया है. इस वार्ड को सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इस वार्ड में प्रसव के बाद महिलाओं व नवजात शिशुओं का देखभाल किया जायेगा. 12 बेड का एमएनसीयू का निर्माण किया गया है. यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों की रोस्टरवार ड्यूटी भी लगायी गयी है. कार्यक्रम के दौरान सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, छपरा विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने दाउदपुर के थानाध्यक्ष उमेश पांडेय को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दैनिकी लंबित रखने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाना के हाजत में बिना सूचना और प्रविष्टि के एक युवक को रखा गया था. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही का धोतक है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गौए व्यक्ति के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एवं सअनि उमाचंद शर्मा की भूमिका के संबंध में जांच कर अंचल पुलिस निरीक्षण से प्रतिवेदन मांगा गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बीते रात्रि खैरा थानान्तर्गत कोरिया में हथियारबंद अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. जो एक व्यक्ति का मोबाईल एवं पैसा छीन रहे थे. हो-हल्ला की आवाज पर लोग जुट गये तब अपराधी भागने लगे. भागते हुए अपराधी में से एक अपराधकर्मी रकटु कुमार राय को मोटरसाईकिल के साथ साढा ढाला अमर तेलपा के पास से पकड़ लिया गया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना गश्ती दल द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 3 चक्र गोली बरामद किया गया. पकड़ाये कुख्यात अपराधकर्मी रकटू कुमार राय करीब डेढ़ दर्जन लूट एवं डकैती के मामलों में जेल जा चूका है. हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. गिरफ्तार अपराधकर्मी ने गरखा एवं मुफ्फसिल थाना में कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा लूट में संलिप्त अन्य सहकर्मी का नाम बताया है. जिनकी गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा चौक से बिस्कुट व्यवसायी की लूट का रेकी करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ०पी० को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफतार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में बनियापुर थाना कांड सं०-297/21 दि०-08.08.21 धारा -412 / 413 भा०द० वि० एवं 25 ( 1 – बी ) ए / 26 आर्स एक्ट दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह छपरा जिले के विभिन्न थानों में लगातार लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए उनकी गिरफ्तार हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता पायी गई.

उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० हाल ही में गिरफतार 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी राजेश सिंह गिरोह के प्रमुख सदस्य है. साथ ही अपना स्वतंत्र गिरोह भी बना रहा था. अपराधकर्मी राजेश सिंह की गिरफतारी के बाद ये गैंग को नए सिरे से गठित कर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 12.05.21 को युनिमनी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए इसमें संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के संदर्भ में खुलासा किया जिसका सत्यापन किया जा रहा है तथा इसमें शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटे गए वस्तुओं की बरामदगी हेतु अग्रतर कार्रवाई एवं छापामारी की जा रही है.

इसके साथ ही ओमप्रकाश साह उर्फ ओ० पी० महाराष्ट्र में पेट्रोल पम्प से हुए 87 लाख रूपये की लूट में गिरफ्तार होकर जेल जा चूका है. इस सम्बंध में महाराष्ट्र पुलिस से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के अलावा लूट का मोबाईल भी बरामद किया गया है.

0Shares

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुरू की पहल
• तीन स्टेप की प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट
• अब भाग-दौड़ करने से मिलेगा छूटकारा

Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया आसान करने को लेकर नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। अब टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को सर्टिफिकेट के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप आसानी से चंद मिनटों में ही अपने व्हाट्सएप पर कोरोना वैक्सीन की सर्टिफिकेट पा सकते हैं। इसको लेकर केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिसके माध्यम से कोविड टीकाकरण का प्रमाण पत्र सीधे आपके मोबाइल पर मिल जायेगा। इसके लिए आपको आसान से तीन स्टेप को पूरा करना होगा। व्हाट्सएप पर मिले कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को आप सेव भी कर सकते हैं।

‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से पाएं प्रमाण पत्र:
‘प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा रहा है। अब कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र तीन आसान चरणों में ‘माईगोव कोरोना हेल्पडेस्क’ से प्राप्त करें। संपर्क नंबर +91 9013151515 को सेव करें। व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप कर भेजें। ओटीपी डालें। अपना प्रमाण पत्र कुछ सेकेंड के अंदर हासिल करें।’

क्या है पूरा प्रोसेस

• पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर +91 9013151515 को सेव करें
• फिर व्हाट्सएप चैट खोलकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें
• ओटीपी कंफर्म करें

परिवार के सदस्यों का भी मिलेगा सर्टिफिकेट:

सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर +91 9013151515 को सेव करना है, (यहां इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि वैक्सीन लेते समय आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया था उसी पर इस नंबर को सेव करना होगा.)| इस नंबर को सेव कर लेने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें| चैट बॉक्स में जाकर कोविड सर्टिफिकेट टाइप करें| ये टाइप के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी मिलेगा| इस ओटीपी को व्हाट्सएप चैट बॉक्स में ही टाइप करें और भेज (सेंड कर) दें| ध्यान रहे कि जो ओटीपी आपको मिलेगी उसी समयसीमा तीस सेंकेड तक ही होगी| अगर आपने परिवार के अन्य सदस्यों के वैक्सीनेशन के समय भी एक ही नंबर दिया है तो ओटीपी दर्ज करने के बाद उन सभी सदस्यों के वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का विकल्प (ऑप्शन) मिलेगा|

0Shares

Chhapra: सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार रामाश्रय पांडेय ने ग्रहण किया. इसके पूर्व रामाश्रय पाण्डेय उत्तर रेलवे नई दिल्ली में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. श्री पाण्डेय ने बी.टेक. आई.आई.टी. रूडकी एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है.

श्री पाण्डेय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1990 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान के पद से किया. इसके उपरान्त उन्होंने गोरखपुर एवं समस्तीपुर में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, रेलवे बोर्ड में मेम्बर इंजीनियरिंग के विशेष कार्याधिकारी(ओ.एस.डी.), डाइरेक्टर विजिलेंस/रेलवे बोर्ड, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/हाजीपुर के पद पर कार्य किया हैं.

श्री पांडेय ने रेल विकास निगम लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

रेल संचलन एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में श्री पाण्डेय इटली, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, नार्वें एवं टर्की में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इन्होंने ट्रैक रिकार्डिंग की ट्रेनिंग इटली में, एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सिंगापूर एवं मलेशिया में, हाई-स्पीड ट्रेन संचलन की ट्रेनिंग स्पेन में तथा सुरंग निर्माण(टनलिंग) की ट्रेनिंग टर्की एवं नार्वे से प्राप्त किया है.

श्री पाण्डेय को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है. रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के दर्शन नगर स्थित एक बिस्कुट होलसेल दुकानदार से 50 पेटी बिस्कुट खरीदने आए अपराधियों ने पहले तो व्यवसाई को जमकर पीटा. लूटपाट करने के बाद चार अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले 50 कार्टून बिस्किट खरीदने की बात कही. जब व्यवसायी बिस्कीट अपने गोदाम से लाने जा ही रहा था तभी अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की तत्परता देख कुछ अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घायल व्यवसाई का इलाज छपरा सदर अस्पताल में हो रहा है. घायल जलेश्वर बैठा के पुत्र रुपेश रजक बताए जाते हैं. फिलहाल एफ आई आर कराने की कार्रवाई चल रही है.

0Shares