Chhapra: छपरा में युवक की निर्ममता से हत्या का मामला प्रकाश में आया है. युवक के शव की बरामदगी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मिरचईया टोला से बरामद किया गया है. मृतक विगत दो दिनों से गायब था जिसको लेकर परिजनों द्वारा खोजबीन कर भगवान बाजार थाना में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. मृत युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोड़ निवासी कालीचरण उर्फ शुभंजय (20 वर्ष) पिता शकलदेव राय के रूप में हुई है.

परिजनों के अनुसार कालीचरण 15 नवंबर के सुबह से लापता था. परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन किया गया लेकिन कोई सफलता नही मिली. अन्तोगत्वा परिजनों ने भगवान बाजार थाने में लापता होने का रिपोर्ट दर्ज कराया. कुआं में शव देखे जाने के ख़बर को लेकर परिजन घटना स्थल पर पहुचे और शव का शिनाख्त कालीचरण उर्फ शुभंजय के रूप में किये है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक कालीचरण की हत्या निर्ममता पूर्वक किया गया है उसके शव पर कई जगह घाव व चोट के निशान देखे गए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारो द्वारा पहले कालीचरण के साथ मारपीट किया गया है फिर मौत ले घाट उतार दिया गया हैं. शव को छिपाने के नियत से कुवां में फेंक दिया गया है.

0Shares

गया: जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती अपने प्रेमी चचेरे भाई के साथ तीन माह पूर्व फरार हो गई थी। मंगलवार को उसने थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

इस संबंध मे सपुअनि शंकर सिंह ने बताया कि एक वर्षीय छात्रा दो अगस्त से अपने घर से फरार थी। इस मामले में युवती के पीड़ित पिता नौ अगस्त को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है वे आकर आकर अपने भतीजे पंकज दास पर अपहरण कर लेने के मामले में आवेदन देकर जानकारी दी थी। इस मामले में पुलिस छानबीन में लगी थी व परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा था।

अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग का निकला। युवती थाना में आकर बताया कि वह अपने भाई के साथ दिल्ली गई थी, जहां वह फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने 164 का बयान दर्ज कराने व मेडिकल जांच कराने के लिए गया ले गई है।

0Shares

• टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मिलेगा प्रशस्ति-पत्र
• टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग कर रहा नवाचार
Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। टीकाकरण के कार्यों में स्वास्थ्यकर्मी अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन भी कर रहे हैं। कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से 16 जनवरी 2021 से कोविड 19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कार्य में गति प्रदान किये जाने को बिहार सरकार द्वारा “छः माह छः करोड़ अभियान की शुरुआत की गयी है। टीकाकरण के कार्य के क्रियान्वयन के लिए राज्य, जिला, प्रखंड एवं स्थानीय स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ साथ समाज से जुड़े नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के उल्लेखनीय नवाचार एवं पहल किये जा रहे हैं। ऐसे नवाचार एवं पहल के डक्यूमेंटेशन एवं कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति के कार्यों / प्रयासों को उल्लेखित करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा “जश्न ए टीका पोर्टल का शुभारम्भ किया गया है। टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ समाज के उन नागरिकों को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होने टीकाकरण को लेकर नवाचार एवं पहल की हो। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

नवाचार और पहल से संबंधित उल्लेखों की प्रविष्टि पोर्टल पर करना होगा
जारी पत्र में कहा गया है कि जश्न-ए-टीका पोर्टल पर स्वयं-पंजीकरण करते हुए नवाचार एवं पहल से संबंधित उल्लेखों की प्रविष्टि की जा रही है, जिससे जनमानस को कोविड 19 टीकाकरण के दौरान किये जा रहे कार्यों और प्रयासों की जानकारी प्राप्त हो सके।कर्मी के साथ साथ समाज से जुड़े हुए नागरिकों, जिनका उक्त कार्य में उत्कृष्ट योगदान रहा है, को सम्मानित किया जाना है। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी / कर्मी को चयनित कर “जश्न ए टीका पुरस्कार समारोह का आयोजन करते हुए सम्मानित करना सुनिश्चित किया जाये। जश्न – ए – टीका राज्य भर में टीकाकरण क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रयासों और नवाचार की रिकॉर्डिंग एवं इसे साझा करने में प्रोत्साहित करेगा। जिस किसी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के पास कोविड – 19 टीकाकरण को प्रोत्साहित करने की ऐसी कहानी हो, तो वे वेबसाइट पर इसे डाल सकते हैं।

चुनौतियों को पार कर टीकाकरण का लक्ष्य को किया जा रहा हासिल
जिले में कोरोना संकट से लोगों को बचाने के लिए विभाग संकल्पित है। सीमित संसाधानों के बावजूद कोरोना की चुनौतियों से निपटने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना से उबरने के लिए टीकाकरण हीं एक मात्र विकल्प है। ऐसे में सीमित संसाधनों के बावजूद टीकाकर्मी अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के बैनर तले मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों ने एकदिवसीय धरना दिया.

सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन के नियमित भुगतान, बकाए एरियर के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर धरना पर बैठे. सेवानिवृत्त शिक्षको ने बताया कि विश्वविद्यालय में हर कार्य समय पर हो रहें है पर पूर्व शिक्षकों के पेंशन के नियमित भुगतान को लेकर कोई पहल नही की जा रही है जिसके कारण मजबूरन पूर्व शिक्षको को खराब स्वास्थ्य से जूझते हुए धरना करने पर विवस होना पड़ा है.

पूर्व शिक्षकों ने बताया कि कुलपति से हुई वार्ता के बाद सार्थक पहल की बात कही है. हालांकि पूर्व शिक्षकों को जब पेंशन के लिए धरना देने पड़े ऐसी स्थिति में सरकार का उच्च शिक्षा पर कितना ध्यान है यह समझने के लिए काफी है.

0Shares

Chhapra: बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है। बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है। कार्रवाई के दौरान आज दिनाक 16.11.21 को बिजली बिल बकायदारो के 53 एवं इस माह कुल 141 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया। 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा की जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें|

उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है,जल्द ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा ।
छपरा शहर में स्मार्ट prepaid मीटर तेजी से लग रहे हैं। नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जायेंगे ।छपरा शहर में 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं। अभी तक पूरे शहर में करीबन 4000 मीटर लग चुके हैं एवं 19 हज़ार बिजली उपभोगताओ का सर्वे कर लिया गया है। स्मार्ट prepaid मीटर लगाना अनिवार्य है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लोग बिजली की बचत के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अतः स्मार्ट prepaid मीटर लगवाने में सहयोग करें ।

0Shares

• हर घर दस्तक अभियान की हुई शुरुआत
• टीका लगाने के बाद घरों की हुई मार्किंग
• 16 से 20 और 22 से 25 नवंबर तक घर-घर दस्तक देगी स्वास्थ्य विभाग की टीम


Chhapra: एक समय यह भी था कि कोविड टीका लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगती थी। लोग सुबह हीं घर से निकल कर लाइन में लग जाते थे। वैक्सीन की कमी भी लोगों को झेलनी पड़ती थी। यहां तक कि वैक्सीन के लिए मारपीट भी हो जाती थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की पहल ने टीकाकरण अभियान की तस्वीर को हीं बदल कर रखा दी है। टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग के द्वारा नयी -नयी पहल की जा रही है। मंगलवार को जिले में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी। जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन लगायी । इसके साथ चिमनी भट्‌टा पर कार्य करने वाले मजदूरों, खेत-खलिहानों में किसानों को भी जीवन रक्षा की डोज दी गयी। हर-घर दस्तक अभियान शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। जो लोग भीड़ देखकर टीकाकरण केंद्रों पर जाने से कतराते थे वह लोग भी अब अपने घर पर हीं टीकाकरण करा रहे हैं। शरीरिक रूप से असमर्थ व्यक्तियों को भी आसानी से घर पर हीं टीकाकरण किया गया।

इनकार करने वालों को समझाकर दिया गया टीका
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि इस अभियान के दौरान जिले के कई क्षेत्रों में वैक्सीन लेने से इनकार करने वाले लोगों को भी स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के प्रयास से समझा-बुझाकर टीकाकरण किया गया। लोगों को टीकाकरण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिसके बाद लोगों ने आसानी से अपना टीकाकरण कराया तथा एक-दूसरे को भी प्रेरित करने की बात कहीं। माइक्रोप्लान के अनुसार मोटरसाइकिल टीम के द्वारा घर-घर जाकर हर व्यक्ति को टीका दिया जा रहा है। ताकि कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को सुरक्षित किया जा सके।

जिला एवं प्रखंड स्तर पर बनाया गया कंट्रोल रूम
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. चंदेश्वर सिंह ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थपित किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से टीकाकरण की पल-पल की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर सघन अनुश्रवण भी किया जा रहा है। कार्य का सभी स्तर पर सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। इस हेतु जिला से लेकर स्थानीय स्तर तक अनुश्रवण टीम का गठन कर कार्य का अनुभवण सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक मोबाइल टीम को मोटरसाइकिल में पेट्रोल के लिए वाहन चालक को प्रतिदिन रु० 200/- देय होगा तथा सुपरवाइज़र को 200/- रु० प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ पेट्रोल के लिए भी प्रतिदिन 200/- रु0 देय होगा।

टीकाकर्मियों के द्वारा घरों की हो रही है मार्किंग
हर घर दस्तक टीम के घर की मार्किंग भी की जा रही है। यदि घर के सभी सदस्यों के द्वारा प्रथम खुराक ले ली गयी है तो C1P, यदि किसी सदस्य के द्वारा प्रथम खुराक नहीं ली गयी है तो C1X, यदि घर के सभी सदस्यों के द्वारा दोनों खुराक ले ली गयी है तो C2P, यदि घर के किसी भी एक या एक से अधिक सदस्य के द्वारा दूसरी खुराक नहीं ली गयी है तो C2X मार्किंग की जा रही है।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन सूचना भवन सारण में किया गया |प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा निर्धारित विषय who is not Afraid Media? पर सेमिनार में मीडिया कर्मियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए| समवेत स्वर में बताया गया कि ईमानदारी, पारदर्शी एवं जिम्मेवारी लेते हुए सही ढंग से कार्य करने वाले मीडिया से नहीं डरते हैं| वैसे लोग हैं जो गलत तरीके से गैर जिम्मेदार ढंग से अपने कार्यों को करते है वही मीडिया का सामना करने से डरते हैं| आज के दौर में मीडिया कर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे लगातार हमला पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई एवं इसका एकमात्र समाधान सभी मीडियाकर्मियों में एकजुटता को ही बताया गया बताया गया कि सब खतरों के बावजूद भी पत्रकार जन सरोकारों की पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं गोष्ठी में राकेश सिंह मनोज सिंह नीरज प्रताप राजीव पंकज कुमार संतोष गुप्ता पंकज श्रीवास्तव मनोकामना सिंह कबीर अहमद एवं अन्य ने अपने विचार रखे।

0Shares

बिहार में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अनलॉक- 7 में लगाए गए प्रतिबंध को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया है. 16 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई है. जिसमें विवाह समारोह में डीजे और बारात पर रोक जारी रखी गई है. हालांकि नये आदेश में अतिथियों की संख्या का कोई जिक्र नहीं किया गया है.

शादी-विवाह के लिए मंगल तिथियां सामनेआ चुकी है. चातुर्मास के दौरान बंद रहे शादी-विवाह, मुंडन जैसे शुभ काम देवउठनी एकादशी (14 नवंबर 2021) से शुरू हो गये हैं. लेकिन लगन के इस दौर में भी लोगों को सावधानी बरतनी ही होगी. सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले की तरह अभी 22 नवंबर तक के लिए बारात और डीजे पर रोक लगा दी है. नये आदेश में इसका जिक्र नहीं किया गया है कि समारोह में अतिथियों की संख्या कितनी होगी. लेकिन समारोह में कोविड गाइडलाइन्स के अनुकूल व्यवहार करने की सलाह दी गई है.

विवाह की पूर्व सूचना कम से कम तीन पहले अपने स्थानीय थाने में देनी होगी. वहीं सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन की अनुमति भी अनिवार्य रुप से लेनी होगी. सिनेमाहॉल के लिए भी अभी सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ ही सिनेमाहॉल संचालित किये जाएंगे.

क्लब, जिम और स्विमिंग पूल में भी क्षमता से आधी संख्या में ही लोगों को जाने की अनुमति रहेगी. रेस्तरां और खाने की दुकानों में भी क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठाने की अनुमति दी गई है. वहीं सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालयों में कोराना वैक्सीन का डोज ले लिये लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा. सार्वजनिक परिवहनों में सीट की संख्या इतने ही लोगों को बैठाया जा सकेगा.खड़े रहकर यात्रा करने की इजाजत नहीं मिलेगी. वहीं बाजार में शारीरिक दूरी और मास्क के नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्रों की हवा खराब होती जा रही है. वायु प्रदूषण को लेकर कोई सार्थक कदम पिछले कई वर्षों से नहीं उठाए गए हैं. शहरी इलाको की AQI 170 तक चली गई है. हालांकि एक ही भाई 200 तक सामान्य श्रेणी में माना जाता है. लेकिन लगातार बढ़ती AQI ने छपरा वासियों की चिंता बढ़ा दी है.

बात परिवहन की करे तो जिले में उपयोग हो रही वाहन पर्यावरण मानकों जैसे bs6 के अनुकूल नहीं है. इससे भी शहर की हवा प्रदूषित हो रही है. चिकित्सकों की मानें तो हवा प्रदूषित होने से आंखों में जलन, अधिकतर समय बाहर रहने पर सर्दी जुखाम जैसी समस्याएं, सांस लेने में तकलीफ आदि होती है. ज्यादातर आंख की बीमारी वायु प्रदूषण होने के कारण होती है. वायु प्रदूषित होने से गंभीर बीमारियों का खतरा तो बना हुआ है ही साथ ही साथ पिछले कुछ वर्षों में स्वास रोगी की संख्या भी बढ़ी है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलू टोला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में एक पक्ष से 9 लोग घायल है तो दूसरी पक्ष के 6 लोग घायल हो गए है. जिनका सदर अस्पताल छपरा में इलाज चल रहा है.

बताते चले कि सदर प्रखंड के बदलू टोला में पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी दिन रात एक किये हुए है वही दो मुखिया प्रत्याशियो के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। जहाँ कलावती देवी के पक्ष में वोट मांगने वाले घायलों में सत्यदेव सिंह के पत्नी मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी, उषा देवी, उर्मिला देवी, मालती देवी, सुनीता कुँवर, विक्रमा , गिरजा सिंह, आदर्श,नितेश कुमार घायल हैं तो कांति देवी के पक्ष में वोट मांगने वाले घायलों में कुशुम देवी पति जयकिशोर प्रसाद, गणेश कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह व राजु कुमार सिंह, पिता – राम अयोध्या प्रसाद, रसमुना देवी पति शत्रुघ्न शर्मा व प्रदीप कुमार पिता – स्व कमला प्रसाद शामिल है.

इस संबंद्ध में गिरजा सिंह ने बताया कि अपने भाभी कलावती देवी जो मुखिया प्रत्याशी है उनके लिए हम लोग प्रचार करने के लिए बदलू टोला पानी टँकी टावर के पास गये हुए थे. इसी दौरान मेरी भाभी के विपक्षी वर्तमान मुखिया कांति देवी के पुत्र गणेश प्रसाद और उनके घर के सभी लोग हम लोगों पर अचानक हमला कर दिए जहां बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे घर के 9 सदस्य घायल हो गए हैं. गिरजा सिंह ने बताया कि गणेश प्रसाद की मां 15 सालों से मुखिया पद पर बनी हुई है और उसी का धौंस दिखाते हुए आज हम लोगों को प्रचार करने से रोका जा रहा था, जिसको लेकर पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट हो गई। सभी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

वहीं दूसरे पक्ष से कान्ति देवी, वर्तमान मुखिया, बदलू टोला के पक्ष के 6 लोग घायल हुए हैं। राजू कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश में एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। चुनाव के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहता है इसी का फायदा उठा कर लोगो में भ्रम बनाया जा रहा है। कई तरह के चुनावी हथकंडे भी अपनाए जाते है।

0Shares

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जलालपुर प्रखंड सभागार में पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर सप्तम चरण के तहत दिनांक 15.11.2021 को जलालपुर, रिविलगंज एवं नगरा प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त QRT-सह-गस्ती पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक निदेश दिए।

उक्त गस्ती पुलिस बल के साथ जलालपुर एवं रिविलगंज प्रखंड का भ्रमण कर आमजनों से भौतिक स्थिति की जानकारी ली तथा भयमुक्त वातावरण में अपना मत देने का अनुरोध किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर लोकनायक जयप्रकाश प्रावैधिकी संस्थान में चल रहे सोनपुर प्रखंड अंतर्गत छः पदों के मतगणना कार्यों का निरीक्षण किया गया.

मतगणना कार्य में लगे संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

0Shares