Chhapra: पॉस्को न्यायालय के विशेष न्यायाधीश सह डीजे सुमन कुमार दिवाकर ने दिघवारा थाना कांड संख्या 72/2020 के पोस्को एक्ट में दिघवारा थाना मानपुर निवासी दिलीप राय और विनय राय को पॉस्को की धारा 6 के अंतर्गत 25 25 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वही एक एक लाख अर्थदंड भी लगाया है। नहीं देने पर 1 वर्ष कारावास की सजा बढ़ जाएगी।

वही बिहार सरकार पीड़ित सहायता राशि के अंतर्गत 4 लाख 50 हज़ार देने का आदेश दिया है। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन सह विशेष पॉस्को लोक अभियोजक सुरेंद्र नाथ सिंह एवं उनके सहयोगी की ओर से अधिवक्ता नित्यानंद तिवारी ने न्यायालय में पक्ष रखा है और 8 गवाहों की गवाही कराई गई बताते चलें कि 11 मार्च 2020 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

0Shares

क्रमांक पंचायत का नाम मुखिया पद हेतु विजयी प्रत्याशी का नाम कुल प्राप्त मत
1 पिरारीडीह जीतेन्द्र माँझी 1360
2 हरिहरपुर उपेन्द्र कुमार सिंह 1461
3 विश्वम्भरपुर विधा देवी 1265
4 फतेहपुर चैन रीना देवी 1467
5 प्रतापपुर किशोर कुमार सिंह 1609
6 सज्जनपुुर मटिहान चन्द्रशेखर सिंह 1520
7 अकबरपुर सरिता देवी 2012
8 मुजौना राम अयोध्या राय 1869
9 खानपुर सुधिर कुमार अकेला 1439


10 ककरहट सुनिल कुमार यादव 1811
11 सुतिहार आशा देवी 1839
12 जितवापुर विन्दु देवी 3337
13 नाथा छपरा सरोज राय 2196
14 महम्मदपुर चाँदमुनी देवी 2648
15 दरियापुर गणेश पंडित 1945
16 बेला मीना देवी 2140
17 बजहियां आशा देवी 1633
18 हरना गोपाल साह 3062
19 बारवें अवधेश राय 2231
20 दरिहारा प्रमिला देवी 1671
21 मनपुरा तृप्ति सिंह 1746
22 मगरपाल मोसाहेब महतो 1680

0Shares

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर कोपा सम्होता स्टेशन से पश्चिम रेवाड़ी ढाला के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ट्रैक के समीप परसों को बरामद कर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेज पाया.

बाद में शव की पहचान टेक निवास निवासी 42 वर्षीय हवलदार राय के रूप में की गई.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छात्रधारी बाजार निवासी एक बुजुर्ग ने सोमवार की रात गले में फंदा डाल खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान छात्रधारी बाजार निवासी 64 वर्षीय रवि शंकर जायसवाल के रूप में की गई.

स्वजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थे. मंगलवार की सुबह जब देर तक नहीं जगे तो परिजनो ने कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि गले में फंदा डाल लटक रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव का पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों को सौंप दिया.

0Shares

Sonpur: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को सोनपुर के प्रसिद्ध् बाबा हरिहर नाथ मंदिर पहुंच दर्शन किया. यहां उन्होंने संपूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना तथा बाबा का महा रुद्राभिषेक किया. वैदिक श्लोकों के बीच मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने उनके अनुष्ठान को संपन्न कराया. इसके पहले मंदिर में पहुंचते ही दर्जनों पंडितों ने  एक स्वर से शंख बजाकर मंदिर के मुख्य द्वार पर उनका अभिनंदन किया.

इस क्रम में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा, सारण आयुक्त पूनम, डीआईजी रविन्द्र कुमार, डीएम राजेश मीणा, एसपी संतोष कुमार एसडीएम सुनील कुमार, एएसपी अंजनी कुमार, बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी, मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, सदस्य प्रो चंद्र भूषण तिवारी, कृष्णा महतो, दिनेश सहनी, श्याम किशोर शर्मा, गणीनाथ राय, नकुल कुमार सिंह, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, धर्मवीर महतो, बम बम बाबा, गजानंद पांडेय, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.

बाबा हरि और हर की आराधना से अभिभूत राज्यपाल फागू चौहान  ने मंदिर के आगंतुक रजिस्टर पर लिखा कि आज 14 दिसंबर 2021 को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बाबा हरिहर नाथ मंदिर की व्यवस्था अति उत्तम है. इसके उपरांत मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार तथा कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. राज्यपाल सबसे पहले डाक बंगला पहुंचे. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके आगमन के मद्देनजर सड़क से लेकर मंदिर तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

मंदिर में राज्यपाल के प्रवेश करते ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मंदिर में प्रवेश के सभी दरवाजों को बंद कराकर प्रशासन ने चाबी अपने हाथ ले लिया. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित कर दिया गया. इधर से पूजा पाठ के उपरांत वापसी के दौरान भी डाक बंगला में उन्हें एक बार फिर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

0Shares

Chhapra: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शामिल प्रखंड के मतगणना के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद इंजिनयरिंग कॉलेज परिसर के बाहर मतगणना से असंतुष्ट प्रत्यासी एवं उनके समर्थकों ने जमकर ईट पत्थर चलाये. इस पत्थर बाजी में कॉलेज परिसर के अंदर लगी कई सरकारी वाहन के शीशे टूट गए. वही कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गयी. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी चलते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंच स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती करते हुए पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने कॉलेज परिसर के आसपास लगे बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सम्पन्न हुए दरियापुर की मतगणना चल रही थी. इसी बीच एक प्रत्यासी की हार के बाद बाहर निकले लेकिन वह मतगणना से संतुष्ट नही थे. प्रत्यासी की हार के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए. उनके द्वारा ईवीएम में हेराफेरी एवं मतगणना में इधर उधर करने का आरोप लगाया जा रहा था. साथ ही इसकी आपत्ति दर्ज करने पर केंद्र से बाहर करने का आरोप लगाया जा रहा था. आक्रोशितों का कहना था कि ईवीएम की सील बाहर फेंकी हुई है. जिसको देख वह आक्रोशित होगये और इट पत्थर चलाने लगे. परिसर के बाहर इट पत्थर चलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आक्रोशित मुख्य द्वार से अंदर भी इट फेंक रहे थे जिसके कारण कई सरकारी वाहनों को क्षति हुई. इस दौरान बाहर लगी कई बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे डीडीसी की गाड़ी पर भी ईट फेंके गए जिसके कारण उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. उन्हें किसी तरह बाहर से ही वापस जाना पड़ा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र का निरीक्षण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई. सूत्रों की माने तो पुलिस उपद्रव के दौरान बनाये गए वीडियो की जांच कर दोषियों पर कारवाई की तैयारी में है. इस दौरान पुलिस द्वारा मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के समीप लगे कई अज्ञात दो पहियाँ वाहनों को भी कब्जे में लेने की बात कही जा रही है.

0Shares

महोबा: महोबकंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत मामूली विवाद के चलते ग्यारहवीं के छात्र की पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

अजनर थाना क्षेत्र के महुआ बांध गांव निवासी ठाकुरदास के 17 वर्षीय बेटे महेश का पड़ोसी कमलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के विवाद को वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर समाप्त करवा दिया था।

परिजनों ने बताया कि रविवार देर शाम को आरोपित कमलेश अहिरवार महेश के पास पहुंचा और इससे पहले वह कुछ समझ पाता कि उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में जख्मी महेश खून से लथपथ जमीन गिर तड़पने लगा। भतीजे को तड़पता देख चाचा राकेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्तिथि गंभीर होने पर उसे महोबा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, हालांकि जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही पीड़ित की मौत हो गयी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares

नागौर: जिले में 16 साल के नाबालिग ने ‘पबजी’ और ‘फ्री फायर’ की लत में अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को जमीन में गाड़ दिया। असम में बैठे चचेरे भाई के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। लाडनूं पुलिस ने सोमवार सुबह आरोपित नाबालिग की निशानदेही पर गांव के तालाब किनारे जमीन में गड़ा शव बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक 08 दिसंबर को धुड़ीला गांव का प्रवीण शर्मा (12) अपनी मम्मी का मोबाइल लेकर घर से गायब हो गया था। प्रवीण के चाचा नरेश पुत्र पन्नालाल शर्मा ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रवीण को पबजी और फ्री फायर खेलने की लत थी। पुलिस ने साइबर तकनीक से प्रवीण की तलाश शुरू की। इस बीच असम में बैठे प्रवीण के अंकल को एक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया कि प्रवीण उसके पास दिल्ली में आ गया है। अगर उसे ज़िंदा चाहते हो तो 5 लाख रुपये का इंतजाम करो। परिजनों ने तुरंत ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने साइबर तकनीक से जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगी जा रही थी, उसका आईपी एड्रेस मासूम के साथ गायब हुए मोबाइल का था। लोकेशन उसके गांव की ही आ रही थी। मोबाइल में इंटरनेट दूसरे मोबाइल के हॉटस्पॉट से चलाया जा रहा था। मामले की गहराई से जांच की गई तो मासूम के नाबालिग चचेरे भाई पर शक हुआ। चचेरे भाई से पूछताछ की उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि वो मोबाइल में पबजी, फ्री फायर और तीन पत्ती जैसे गेम खेलता है। इनमें लगातार हुई हार से उस पर कर्ज चढ़ गया था। उसे कुछ अन्य लत भी हैं। रुपये की सख्त जरुरत थी। मृतक भी उसके साथ मोबाइल गेम खेलता था। इसके चलते उसने गांव के तालाब किनारे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसका मोबाइल अपने कब्जे में लिया। लाश नाले में गिराकर ऊपर मिट्टी गिरा दी। इसके बाद आरोपित नाबालिग ने मासूम के मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दी। फिर इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई। दूसरे मोबाइल नेटवर्क से हॉटस्पॉट कनेक्ट कर असम में रहने वाले अंकल को फेक इंस्टाग्राम से मैसेज कर फिरौती मांगी।

0Shares

देवास: भोपाल-देवास रोड पर दो दिन से लापता पटवारी नीरज परते का शव पुलिस ने गत दिवस बरामद किया था जिसको लेकर परिजनों व पटवारी संघ द्वारा उसकी हत्या होने की आशंका जताई थी, देवास पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर पटवारी की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने एक प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए घटना का खुलासा किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल द्वारा बताया गया कि 10 दिसंबर को थाना बैंक नोट प्रेस देवास पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में यू.जी.सी. वेयर हाउस के सामने देवास भोपाल रोड पुलिया के नीचे ग्राम जेतपूरा में पडा है । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस देवास द्वारा तत्काल मय फोर्स रवाना होकर घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । उक्त शव की पहचान सोनकच्छ तहसील के पटवारी नीरज पुत्र कमल सिहं पर्ते (33) निवासी अर्जुन नगर देवास की पहचान हुई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से गले के यहां पर चोट होने व उससे मृत्यु होना पाया गया । आरोपित के विरुद्ध अपराध धारा 302.201 भादवि का कायम कर 24 घण्टें के अन्दर आरोपित अनिल कुमार सरयाम का पता लगाया और उसे गिरफ्तार किया गया। घटना के समय पहनी गई रक्तरंजित जर्किन तथा आरोपित का मोबाईल जप्त किया गया । आरोपित अनिल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद सरयाम जाति गौड (31)निवासी ग्राम गेलपूर थाना उमरावगंज जिला रायसेन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध संबंध होने का भी जिक्र किया गया पर उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी ने आरोपित को अपना करीबी रिश्तेदार भी बताया है, हालांकि यह अभी जांच का विषय है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

0Shares

राजगढ़: सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोलावाड़ी में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज में पल्सर बाइक की मांग कर मारपीट करने व मानसिक प्रताड़ना देते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सोमवार को पति, सास और देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाप्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार ग्राम गोलावाड़ी हाल उपजेल ग्राम बख्तारपुरा निवासी 23 वर्षीय रुकसाना ने आरोप लगाया कि दहेज के रूप में पल्सर बाइक की मांग कर ससुराल पक्ष के लोग मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं जिसके चलते मायके बख्तारपुरा में रहने को मजबूर हूं। पुलिस ने आरोपित पति अरबाज खान पुत्र शोयब मेव, सास रुकसाना बी और देवर वसीम मेव निवासी गोलावाड़ी के खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0Shares

मशरक: मशरक – मोहम्मदपुर SH 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन रेलवे ढाला के समीप रविवार के सुबह साईकिल से दूध देने जा रहे वृद्ध दूधिया को अनियंत्रित गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध दूधिया गंभीर रूप से घायल अवस्था में ईलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध दूधिया की पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व. राजा राय के 60वर्षीय पुत्र अभिलाख राय के रूप में हुई है। घटना में घायल का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. आशिफ इकबाल ने प्रथमिक उपचार कर पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त देख बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गैस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बारे में परिजनो ने बताया कि वृद्ध दूध देने साईकिल से जा रहे थे की तभी गैस वाहन ने रौद डाला। जिसमे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिला संयोजक रजनीकान्त ने बताया कि बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय में दिनाँक 13 दिसंबर को छात्रों के आवाज को बुलंद करेगी. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए है. जिसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की गई. दोषियों को बचाने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी इस प्रकार के कई मामले व्याप्त है. कुलपति के पॉवर सीज कर लिए गए है न तो नए कुलपति नियुक्त किये जा रहे और न ही वर्तमान कुलपति को पावर दी जा रही है ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है. नामांकन से लेकर और परीक्षा परिणाम तक छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के भाविष्य को लेकर अभाविप चिंतित है छात्रों से सम्बंधित एक -एक मुद्दे को लेकर अभाविप छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ो कार्यकर्ता 13 को होने वाले छात्र हुंकार आंदोलन में हिस्सा लेंगे.

0Shares