Chhapra:  देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग मंत्री जनक चमार कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष होने वाला इस प्रीमियर लीग का समापन 4 जनवरी को होगा।

वरुण प्रकाश ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बिहार एवं उत्तर प्रदेश की टीमें हिस्सा ले रही है। आठ टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए बिहार सरकार के मंत्री मैच का उद्घाटन करेंगे। यह टूर्नामेंट राजेंद्र महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में संपन्न होगा। विजेता टीम को 25 हज़ार नगद और उपविजेता टीम को 11 हज़ार नगद दिया जाएगा। पिछले पाँच वर्ष से आयोजित होता आ रहा है। भविष्य में इस क्रिकेट टूर्नामेंट को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुन्नू सिंह, छोटू राय कृष्ना यादव, टिंकू राय, रजनीश यादव, गोलू सिंह, अमित यादव, राहुल कुमार, अमित यादव, राहुल कुमार, रिंकू कुमार, धनु कुमार, सरोज राय, गुड्डू कुमार, बिकास बाबा आदि उपस्थित थे।

0Shares

• जिले मे में चला कोविड टीकाकरण महा अभियान
• सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस
• दिसंबर माह में 10 करोड़ लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सामाज के हर वर्ग के लोगों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से महा-अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर तथा ईंट भट्टा पर काम करने वाले मजदूरों, फुटपाथी और दुकानदारों तथा खेत में काम कर रहे किसानों को भी वैक्सीन की डोज दी गयी। स्वास्थ्य विभाग का संकल्प है कि सामाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों को टीका दिया जाये। इसको लेकर विभिन्न स्तर पर प्रयास भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों, खेत-खलियान में जाकर कृषकों को भी कोरोना रोधी का टीका दिया जा रहा है। स कार्यक्रम को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए चिकित्सा कर्मियों के द्वारा गांव की गलियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर लोगों से आग्रह किया जा रहा है ।
10 करोड़ लक्ष्य प्राप्ति की दहलीज पर पहुंचा बिहार

सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि बिहार में कोविड टीकाकरण का लक्ष्य 10 करोड़ हासिल करने के कगार पर है। बिहार में अब तक 9,59,56,711 का टीकाकरण हुआ है।
इस उपलब्धि में जिले का भी सबसे बड़ा योगदान है। जिले में अब तक 35,75,709 का टीकाकरण हुआ है।
21,34,015 लोगों का पहला डोज तथा 14,41,694 को दूसरा डोज का टीका दिया जा चुका है। सेकेंड डोज से वंचित लाभार्थियों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और अन्य माध्यमों से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि जिले के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का जा सके। जिले में कोरोना टीका की पहली डोज काफी लोगों ने ले ली है। दूसरी डोज लेने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तो समय पर दूसरी डोज लेने वालों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है। समय से कोरोना टीका की दूसरी डोज लीजिए, हो सकता है आप ही इनाम के भागीदार हों। साथ ही टीका लेने से कोरोना से भी आपका बचाव होगा, इसलिए देरी नहीं करें और जल्द से जल्द जाकर कोरोना टीका की दूसरी डोज लें।

सीएम के संदेश को घर-घर लेकर जा रही हैं आशा कार्यकर्ता

डीआईओ डॉ चन्देश्वर सिंह ने बताया कि एक भी गर्भवती, धातृ माताएं एवं दिव्यांग व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहें, इसके लिए ऐसे लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी की गई अपील वाली चिट्ठी पहुँचाने का निर्णय लिया गया है। ताकि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत ऐसे लाभार्थियों का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सके और सामुदायिक स्तर पर लोग इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

प्रखंड स्तर पर महा अभियान की मॉनिटरिंग
महा अभियान के दौरान जिला स्तर पर सिविल सर्जन और डीपीएम तथा प्रखंड स्तर पर जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग की गयी। जिसमें एसीएमओ, डीएमओ, एनसीडीओ, डीपीसी, डीसीएम, डीएमएंडई समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन किया।जिले अमनौर,मढौरा और तरैया में डीपीसी रमेश चन्द्र कुमार, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया।

0Shares

बेगूसराय:  बेगूसराय पुलिस ने पांच दिसंबर को जिला मुख्यालय के मियांचक में स्वर्ण व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर हुई भीषण डकैती मामले में संलिप्त चार अपराधियों को हथियार, लूटे गए जेवरात और नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में पश्चिम बंगाल निवासी गोपाल चौधरी, पटना जिला के बाढ़ दयाचक निवासी मोहम्मद कलीम, नवादा जिला के नवीनगर नगर थाना क्षेत्र निवासी अविनाश कुमार तथा पटना जिला के खाजेकला मच्छरहट्टा निवासी रंजीत कुमार गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, 20 गोली, 79 ग्राम सोना, एक किलो चांदी के साथ सात लाख 52 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त कार और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि मियांचक मोहल्ला में व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर घरवालों को कब्जे में लेकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में अपराधियों ने कपिलेश्वर मंडल के पुत्र राजीव मंडल को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा 70 किलोग्राम चांदी, पांच सौ ग्राम सोना तथा 70 हजार रुपया नगद की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उक्त कांड के उद्भेदन, लूटे गए सामान की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों के छुपने के ठिकानों पटना, हाजीपुर, बेगूसराय तथा बिहार के बाहर पश्चिम बंगाल तक छापेमारी किया। जिसमें पश्चिम बंगाल स्थित पुरूलिया से गोपाल चौधरी के घर से लूटे गए सामान में से एक किलो चांदी, 79 ग्राम सोना तथा एक लाख 72 हजार रूपया नगद बरामद किया गया। अनुसंधान एवं छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि मई में नगर थाना में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान से हुए लूट कांड का कुख्यात अपराधी मटिहानी निवासी शशि ठाकुर अपने गैंग के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर में किराए के मकान पर पैसे का बंटवारा कर हथियार से लैस मटिहानी की ओर जा रहा है । इसी सूचना पर विशेष अनुसंधान दल के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहानी थाना के बदलपुरा चौक से चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सरगना शशि ठाकुर भाग निकला। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि कपिलेश्वर मंडल के घर हुई लूटपाट के आभूषण को गलाकर बाकरगंज पटना में बेचा गया था।

0Shares

-पटना, छपरा और गया के तीन ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी

-जमीन के कुल 31 प्लॉट की खरीद के दस्तावेज भी बरामद

Chhapra: भ्रष्टाचार पर निगरानी लगातार चोट कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगरानी विभाग ने करोड़पति जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के पटना, छपरा और गया ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर करोड़ों की काली कमाई उजागर की है। bनिगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को छपरा मंडल कारा के अधीक्षक रामाधार सिंह के तीन ठिकानों छपरा, गया और पटना में शुक्रवार सुबह छापेमारी कर 19 लाख, 40 हजार की नकदी बरामद की है। अबतक हुई जांच में जेल अधीक्षक की वास्तविक आय से कई गुणा अधिक संपत्ति का पता चला है। छपरा स्थिति आवास से साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी, 27 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के आभूषण को निगरानी की टीम ने जब्त किया है। इतना ही नहीं, इस छापेमारी में जेल अधीक्षक के ठिकानों से सोने की दो ईंटें भी मिली हैं, जिसकी कीमत 29 लाख बताई जा रही है।

गया में रामाधार सिंह के पैतृक आवास पर हुई छापेमारी में करीब आठ लाख रुपये कैश बरामद किये गए हैं। निगरानी की टीम ने बरामद किये गए कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। विजिलेंस की टीम को जेल अधीक्षक के गया स्थित पैतृक आवास से जमीन के कुल 31 प्लाट की डीड मिली है, जिसकी कीमत एक करोड़, 92 लाख रुपये से भी अधिक आंकी गई है। गया में जेल अधीक्षक का एक चार मंजिला पैतृक मकान की जानकारी जब निगरानी को मिली तो वहां की तलाशी लेने के लिए निगरानी की टीम गया पहुंच गई, लेकिन घर में ताला लगा था। निगरानी की टीम ने घर का ताला तोड़कर पूरे घर की तलाशी ले रही है।

रामाधार सिंह के पटना के जक्कनपुर स्थित फ्लैट पर निगरानी की टीम को कुछ खास हासिल नहीं हो पाया है। पटना में वह किराये के मकान में रहते थे, इसलिए अवैध संपत्ति से संबंधित ज्यादा जानकारी निगरानी की विशेष टीम को नहीं मिल पाई है। इसके अलावा गया के घर से एलआईसी की कुल 12 पॉलिसियों के दस्तावेज भी मिले हैं, जिसकी प्रीमियम के रूप में हर साल जेल अधीक्षक दो लाख की रकम जमा कर रहा था। इसी तरह भारती एक्सा लाइफ और बजाज एलियांज में भी हर साल 75-75 हजार रुपये की राशि जमा की जा रही थी। इसके अलावा जेल अधीक्षक के ठिकानों से विभिन्न बैंकों के कुल 24 पासबुक भी मिले हैं, जिसमें 30 लाख की राशि जमा पाई गई है।

निगरानी मुख्यालय के अनुसार जेल सुपरिटेंडेंट के ऊपर सरकारी सैलरी के अलावा आय से 1.21 करोड़ रुपए अधिक की काली कमाई करने का गंभीर आरोप लगा है। इनके बारे में काफी शिकायतें थीं। काले कारनामों के बारे में एक के बाद एक कई शिकायतें मिलने के बाद निगरानी की टीम एक्टिव हो गई थी। जिसके बाद इंटरनल तरीके से जांच हुई। सुपरिटेंडेंट पर लगे आरोप की पड़ताल हुई और उस बारे में ठोस सबूत जुटाए गए, जिसके बाद 23 दिसंबर को प्राथमिकी (संख्या 55/2021) दर्ज किया गया। आय से अधिक संपत्ति मामले में अभी रामाधार सिंह के ठिकानों पर निगरानी की जांच जारी है। निगरानी की इस कार्रवाई के बाद छपरा जेल अधीक्षक की मुसीबत बढ़ गई है। निगरानी की विशेष टीम घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि इस साल अब तक निगरानी की टीम ने 13 घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की है।

जेल अधीक्षक का वीडियो हुआ था वायरल

बीते जून माह में रामाधार सिंह का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें जेल के एक बैरक को हॉस्टल की तरह दिखाया गया था। यहां कैदियों के लिए न सिर्फ बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी, बल्कि कैदियों द्वारा जेल के अंदर से ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाया गया था।

(Agency)

0Shares

Chhapra: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में छपरा जेल अधीक्षक रामाधार सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी हुई.

लगभग 3 घंटे से विभाग के द्वारा छापेमारी चल रही है. फिलहाल विभाग के अधिकारियों के द्वारा कुछ भी बयान नहीं दिया गया है.

सूबे में लगातार आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों पर निगरानी विभाग ने दबिश दी है.

0Shares

Chhapra: पंचायत आम चुनाव 2021 की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब विजयी जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्य चल रहा है. ऐसे में महीनों से लंबित कार्यो को पूर्ण करने में विभाग सक्रिय हो गए है.

शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक ने राज्य के सभी विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन का निर्देश दिया है. साथ ही इस कार्य को 7 जनवरी तक पूर्ण करते हुए डीपीओ से प्रतिवेदन भी मांगा है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजन गिरी ने सभी बीइओ, संकुल संचालक एवं प्रधानाध्यापक को विद्यालय शिक्षा समिति के पुर्नगठन के पश्चात प्रतिवेदन की मांग की है. जारी पत्र में कहा गया है कि सभी पंचायतों में चुनाव समपन्न होने के बाद शपथ ग्रहण प्रक्रियाधीन है. ऐसे में विद्यालयों में शिक्षा समिति का गठन किया जाना है. जिससे कि विद्यालय का कार्य सम्पादित हो सके.
राज्य में विद्यालय मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा नियमावली 2013 के आलोक में विद्यालय शिक्षा समिति का पुनर्गठन कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करे.

बताते चले कि विद्यालय शिक्षा समिति में विद्यालय अवस्थित वार्ड के वार्ड सदस्य भी सदस्य होते है. ऐसे में चुनाव आचार संहिता को लेकर यह कार्य बाधित था. अब चुनाव समाप्ति के बाद 7 जनवरी तक विद्यालय शिक्षा समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

नवादा:  नवादा जिले के हिसुआ में गुरुवार की रात शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं ।घायल पुलिसकर्मियों को हिसुआ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल गांव का है। जानकारी के अनुसार हिसुआ थाने का सहयोग लेकर मद्यनिषेध की एक नंबर टीम बुधौल गांव पहुंची थी। गांव के लोग पुलिस को देखते ही उग्र हो गए। लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से मारने लगे।

मद्यनिषेध विभाग की एक नंबर टीम में शामिल हवलदार रामरतन प्रसाद यादव को कंधे पर चोट लगी है। उनकी वर्दी भी खींच कर फाड़ दी गई है। टीम के सिपाही अनिल कुमार सिंह के बाएं हाथ में चोट लगी है। ड्राइवर विपुल कुमार के बाएं हाथ में काफी चोट लगी है। हिसुआ थाना के सिपाही अनिल कुमार पर भी लोहे के रॉड से हमला किया गया है। चारों पुलिसकर्मी को हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद एसआई निलेश कुमार ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हिसुआ थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हमले में शामिल ग्रामीणों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नवादा के एसपी ने धूरत सायली ने बताया कि पुलिस के विरुद्ध हमला करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।शीघ्र ही छापेमार दल का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

0Shares

Chhapra: खेलों में छात्रों की भागीदारी को लेकर FIT INDIA में विद्यालयों के पंजीकरण का कार्य धीमी रफ्तार में है. विगत दिनों पंजीकरण को लेकर डीपीओ समग्र शिक्षा राजन गिरी द्वारा सभी बीइओ को निर्देश देते हुए अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों का पंजीकरण कराने का निर्देश देते हुए शत प्रतिशत विद्यालयों के पंजीकरण का निर्देश दिया गया था. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी 20 प्रखंडों में 1641 विद्यालयों का पंजीकरण लंबित है. सबसे कम सदर प्रखंड के है जहां 201 विद्यालयों में से महज 37 विद्यालयों ने ही पंजीकरण कराया है.

डीपीओ ने कहा है कि सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है. वही बीइओ को आदेश दिया गया है कि जिनका पंजीकरण नही हुआ है वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर बीआरसी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से कराकर प्रतिवेदन दें.

जिले के 20 प्रखंडों में किये गए पंजीयन की सूची

प्रखंड — विद्यालयों की संख्या/ पंजीकरण

अमनौर — 169/25

बनियापुर — 181/69

छपरा — 201/37

दरियापुर — 176/48

दिघवारा — 103/41

एकमा — 164/28

गरखा — 170/36

इसुआपुर — 106/92

जलालपुर — 126/64

लहलादपुर — 62/11

मकेर — 89/54

मांझी — 214/188

मढौरा — 184/113

मशरख — 146/79

नगरा — 78/5

पानापुर — 84/65

परसा — 143/90

रिविलगंज — 89/15

सोनपुर — 180/14

तरैया — 118/68

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका थीम नदी एवं स्वतंत्रता संग्राम था का आयोजन शहर के राजेन्द्र सरोवर के समीप स्थित आशीर्वाद पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंशुमान, विशिष्ट अतिथि के रूप में छपरा के प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह, भारत स्काउट और गाइड सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, कौशिकी रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी से डॉक्टर अंजली सिंह, रोटी बैंक छपरा से संजीव सिंह, मेडिकल एसोसिएशन से आशीष कुमार सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर के अध्यक्ष एवं एन एस एस राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता मंटू कुमार यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव द्वारा सभी अतिथियों को शॉल एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया जिसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रस्तुतियों के क्रम में सबसे पहले छमा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिसके बाद प्रियंका कुमारी द्वारा नमामि गंगे थीम पर नृत्य किया गया, ज्योत्स्ना पांडेय ने भी बहुत सुंदर देशभक्ति गीत गाया जिसके बाद एन एस एस से राष्ट्रपति पुरुस्कार विजेता ममता कुमारी एवं कुमारी अनीशा द्वारा नमामि गंगे विषय पर अति सुंदर एवं मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे सभी लोगों ने सराहा । कार्यक्रम में उत्तरी दहियावा टोला छपरा स्थित बस्ती के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गईं जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। आइडियल स्कॉलर स्कूल के बच्चों ने भी नदियों के संरक्षण पर एक विशेष नाटक प्रस्तुत किया और अन्य कलाएं भी प्रदर्शित की। एक अति मनमोहक नृत्य अर्पिता सिंह द्वारा प्रदर्शित किया गया, आर्या द्वारा एक मोनोएक्ट भी किया गया एवं इसी प्रकार अन्य बहुत सी प्रस्तुति हुईं जिससे सभी लोग प्रभावित हुए। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मैडल से पुरुस्कृत किया गया जिससे सभी प्रतिभागी भी बहुत प्रफुल्लित एवं प्रोत्साहित दिखे।

कार्यक्रम के अंत मे प्रसिद्ध लोक गायक उदयनारायण सिंह ने भी माँ गंगा पर भोजपुरी भाषा मे बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी जिससे पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा। उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपना संबोधन दिया और सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु नेहरू युवा केन्द्र सारण के समस्त सदस्यों को धन्यवाद दिया। मंच संचालन नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक पीयूष राठौर ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र सारण के पूर्व स्वयंसेवक संतोष कुमार, हर्ष चौहान, कुमारी पंखुड़ी, अमित कुमार सिंह, आकाश मोदी, फेस ऑफ फ्यूचर से प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, महावीर कुमार एवं रितेश कुमार, आकांक्षा भारद्वाज, विशाल पांडेय, ऋषि कश्यप आदि युवा उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों को पेंशन भुगतान के लिए जीवन प्रमाणीकरण की अनिवार्यता की गयी है। इसके लिए 31 दिसम्बर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रखंड कार्यालय में लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण निःशुल्क होगा। कॉमन सर्विस सेन्टर पर अधिकतम पांच रूपये का शुल्क देकर लाभुक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करवा सकते हैं। उनको अपने साथ आधार कार्ड, बैंक खाता और लाभार्थी संख्या लेकर जाना आवश्यक होगा। इससे पेंशन डिस्ट्रिब्यूशन की प्रक्रिया बनाने और लाभार्थियों की रिकार्ड को सुरक्षित करने में मदद मिलती है। प्रक्रिया सरल तरीके से सम्पन्न हो जाती है।
उन्होंने कहा कि लाइफ सर्टिफिकेट एक टूल की तरह काम करता है। वहीं इससे उन्हें हर माह बिना रूकावट के पेंशन मिलती है। जीवन प्रमाणीकरण से पेंशनर की मृत्यु होने पर पेमेंट रोकने में भी मदद मिलती है। विभागीय निर्देश के आलोक में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य है। अन्यथा माह दिसम्बर 2021 के अंत तक प्रमाणीकरण नहीं कराने की स्थिति में उनके पेंशन का नियमित भुगतान प्रभावित या बाधित हो सकता है।

0Shares

Chhapra: भारत रत्न पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा आगामी 25 दिसंबर को जिले भर में सुशासन दिवस का आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया इस दिन जिले में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पतालों में फल वितरण, पुस्तकालयों में किताबें दान करना, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, कवि सम्मेलन जैसे जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा 24 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई के जयन्ती के पूर्व संध्या पर छपरा शहर के सलेमपुर चौक स्थित नूतन विवाह पैलेस में अपराह्न 12:30 से अटल सम्मान सांस्कृतिक समारोह सह विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएँगा।
कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुँवर भोला जी ने बताया कार्यक्रम का उद्धघाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा गणमान्य अतिथियों के द्वारा किया जाएँगा। कार्यक्रम में कला जगत के कई वशिष्ठ कलाकार शिरकत करेंगे।

0Shares

Chhapra: सहायक निदेशक (नियोजन), अपर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा द्वारा एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा, दहियावॉ टोला, योगिनिया कोठी, छपरा में दिनांक 23.12.2021 बृहस्पतिवार का पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा ।
नियोजन शिविर मे IIFL Samasta Finance Ltd, Patna द्वारा Sales Officer पद के लिए रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों की संख्या-25 है। जिसमें 18 से 29 आयुवर्ग वाले अभ्यर्थी जिन्होंने 10 प्लस टू या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो इस शिविर में भाग ले सकते है। वेतन 8500 रुपये के साथ अन्य भत्ता शामिल होगा।
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाईक चलाने हेतु ड्राईविग लाइसेंस, एण्ड्रॉएड मोबाईल उपलब्ध होना आवश्यक होगा। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम www.ncs.gov.in से होगी। इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे भी अभ्यर्थी अपना निबंधन कर सकते है। साथ ही निबंधन हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण छपरा के कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।

0Shares