Chhapra: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना आइसोंलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड RTPCR जांच केंद्र समेत इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान RTPCR जांच कक्ष के पास बाइक खड़ा देख जिलाधिकारी ने उपाधीक्षक से सवाल किये और बाइक को हर हाल में बहार खड़ा रखने के निर्देश दिए. वही इमरजेंसी में भी खड़े बाइक को कर्मियों ने आनन् फानन में हटाया. 

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में गंदगी देख जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से सवाल किया. जिसके बाद उपाधीक्षक ने सफाई व्यवस्था देख रहे NGO को पत्र लिखने की बात कही.

इस विषय पर सवाल पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव सिंह ने कहा कि सफाई को लेकर NGO से पत्राचार किया जाएगा, जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराया जाएगा. वही अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की भी बात कही.

0Shares

Chhapra: नगर थाना के शिल्पी चौक स्थित मां गायत्री के मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर 5 लाख से अधिक के जेवर चुरा लिए हैं. चोरों ने मंदिर का सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त कर दिया और हार्ड डिस्क को भी ले गए.

पुजारी बजरंगी जी ने बताया कि उन्हें कैद कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. नव वर्ष पर इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ पूजा के लिए पहुंचती है.

विदित हो कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है.

0Shares

Patna: बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर 3 नये नगर निकायों के गठन को मंजूरी मिली है.

वही सात नगर निकायों का उत्क्रमण और दो नगर निकायों के विस्तार सहित सात नगर निकायों के नाम में संशोधन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है.

सारण में छपरा नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होगा. नए परिसीमन के तहत छपरा के आसपास के इलाके भी नगर निगम क्षेत्र में शामिल होंगे. जिसके साथ ही वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी. नगर निगम छपरा में फिलहाल 45 वार्ड हैं.

 

https://fb.watch/ab1U94KXPB/

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 24 घंटों में जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 05 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 16 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 34 ( चौंतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 04 , टेम्पू 03 , एवं 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. 4 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 1300 लीटर पाश / कच्चा शराब विनष्ट किया गया.
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक की जांच की.
 
पुलिस टीम द्वारा सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई के दौरान ट्रक को सोनपुर थानान्तर्गत एन0एच0-19 पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी भिनिक टोला के सामने खड़ी पाया गया. जाँचोपरान्त ट्रक से Royal Player Premium Grain Whisky Brands का 4412.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
इस संबंध में सोनपुर थाना काण्ड सं0- 777 / 21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान, कार्रवाई की जा रही है.
0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल पंचमन्दिर में संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारम्भ सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार मिश्र एवं अरुण पुरोहित ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि यदि भारतीय संस्कृति को जानना है तो संस्कृत को जानना परम आवश्यक होगा. संस्कृत भाषा ही हमारी संस्कृति और संस्कार की जननी है, लेकिन आज इस भाषा की उपेक्षा होने लगी है. ऐसी स्थिति में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं इसके शुद्ध उच्चारण को लेकर शाह बनवारीलाल पंच मंदिर परिसर में प्रतिदिन संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन सायं काल 3.50 से 5.30 तक किया जाएगा.

वही अरुण पाराशर ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर का संचालन भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र एव डॉ कृष्ण कुमार मिश्र के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर आचार्य पंडित अरूण पुरोहित, आचार्य पंडित अमित कुमार मिश्र, जानकी शरण सिंह, गौतम कुमार, आकाश सिंह, अनिल कुमार मिश्र उर्फ दीपू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

0Shares

नवादा: जिले के रोह पंचायत के मरुई पंचायत में चुनाव को लेकर रंजिश जारी है। वोट नहीं देने पर मारपीट करने, धमकी देने का दौर जारी है। इस बार तो वोट नहीं देने पर बुधवार को एक युवक का कान ही काट दिया गया।

मामला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत से जुड़ा है। नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत चार लोगों ने मिलकर तलवार से एक युवक का कान काट दिया। जख्मी मिथिलेश यादव रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है। घायल ने कहा कि 4 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और हमें रुकवा कर कहे कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार कर रहे थे तुम हमें वोट नहीं दिया फिर हमारे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकाल कर सीधा मेरे कान पर वार किया और कान ही काट दिया। जिसके बाद मेरी हालत गंभीर हो गई। चिंताजनक हालत में लोगों ने हमें अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मुखिया के प्रति भी ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल में नवादा के डीएम एसपी से मिलकर मुखिया को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। एसपी धूरत सायली ने कहा कि दोषियो के विरुद्ध शख्त कार्रवाई होगी।

0Shares

• स्वास्थ्यकर्मियों- फ्रंटलाइन वर्करों और 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगेगा प्रीकॉशन डोज
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया दिशा-निर्देश
• कोविन पोर्टल में किया जायेगा बदलाव


Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पिछले साल जनवरी माह में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से की गयी थी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया गया। उसके बाद आम जनता के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गयी। अब काफी लंबे इंतजार के बाद बच्चों का भी टीकाकरण शुरू किया जायेगा। 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता शुरू से ही अनुसंधान और विकास क्षमता को मजबूत करने से लेकर, प्रत्येक वयस्क भारतीय को सुरक्षित रूप से, जितनी जल्दी हो सके, निर्माण और टीकाकरण को प्रोत्साहित करने और सक्षम करने के लिए अटूट और सक्रिय रही है। वैज्ञानिक और महामारी विज्ञान के साक्ष्य पर निर्भरता और सक्रिय कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप, देश ने कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक 141 करोड़ से अधिक खुराक देने की ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल की है।

15 से 18 वर्ष वालों को केवल को-वैक्सीन:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 3 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत की जायेगी। 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को केवल को-वैक्सीन की डोज दी जायेगी। यह टीकाकरण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। मंत्रालय ने कहा है कि देश के हर नागरिक का अधिकार है कि वे नि:शुल्क टीकाकरण कराएं। बच्चों के टीकाकरण को लेकर कोविन पोर्टल में आवश्यक बदलाव किया जा रहा है। नये फीचर से अपडेट किया जायेगा। ताकि बच्चों का रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल पर किया जा सके।

स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को प्रीकॉशन डोज:
स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी जिन्होंने दो खुराकें प्राप्त की हैं, उन्हें 10 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन की एक और खुराक प्रदान की जाएगी। इस एहतियाती खुराक की प्राथमिकता दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से 9 महीने के पूरा होने पर आधारित होगा। 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति जो अमन्य बीमारी से ग्रसित हैं, जिन्हें COVID-19 वैक्सीन की दो खुराकें मिली हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी 2022 से एहतियाती खुराक दी जाएगी। इस एहतियाती खुराक की प्राथमिकता और अनुक्रमण दूसरी खुराक के प्रशासन की तारीख से 9 महीने यानी 39 सप्ताह के पूरा होने पर आधारित होगा।

कोविन पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण:
• 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लोग कोविन पर पंजीकरण कर सकेंगे
• लाभार्थी को-विन पर मौजूदा खाते के माध्यम से ऑनलाइन स्व-पंजीकरण कर सकते हैं या एक यूनिक मोबाइल नंबर के माध्यम से एक नया खाता बनाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं, यह सुविधा वर्तमान में सभी पात्र नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
• ऐसे लाभार्थियों को पंजीकरण मोड में सत्यापनकर्ता/टीकाकरणकर्ता द्वारा ऑनसाइट भी पंजीकृत किया जा सकता है.
• अपॉइन्ट्मेन्ट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) बुक किया जा सकता है
• ऐसे लाभार्थियों के लिए, टीकाकरण का विकल्प केवल कोवैक्सीन के लिए उपलब्ध होगा क्योंकि यह 15-17 आयु वर्ग के लिए ईयूएल के साथ एकमात्र टीका है

0Shares

Chhapra:  ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सारण को गोल्ड मेडल दिलाने वाले सारण समाहरणालय कर्मी विकास कुमार को सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामना भी दी गयी।
झारखंड राज्य के धनबाद में 17-19 दिसम्बर 2021 तक आयोजित ईस्ट जोन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुल 752.5 किलोग्राम वजन उठाकर विकास कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल जीता। विकास ने इस बार 9र्वी गोल्ड मेडल जीत कर बिहार ही नही पूरे भारत अपना नाम रौषन किया है।

इस प्रतियोगिता में ईस्ट जोन के सभी राज्य से 150 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें विकास ने सारण को गोल्ड दिलायी। विकास सारण समाहरणालय की ओर से पिछले छह सालों से प्रतियोगिताओं में भाग लेते आ रहे हैं।
वे अब तक नेशनल में 35 मेडल, ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज में लगातार तीन बार सिल्वर मेडल, इस्ट जोन चैंपियनशिप में आठ गोल्ड मेडल, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं। जबकि सूबे की सरकार ने चार बार उन्हें बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड से भी सम्मानित किया है। 2016-17 में विकास ने इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी दो बार क्वालीफाई किया था। लेकिन उसी दौरान चोट लगने के कारण वे इंटरनेशनल खेल में भाग नहीं ले सके। इधर गोल्ड मेडल जीतने के बाद कर्मियों ने विकास को बधाई और आगे नेशनल व इंटरनेशनल क्षितिज पर सारण का नाम गौरवान्वित करने का शुभकामनाएं भी दी है। विकास वर्ष 2016 से 2018 तक समाहरणालय के सामान्य शाखा में कार्यरत थे। फिलहाल विकास की पोस्टिंग मकेर प्रखंड में और प्रतिनियुक्ति दरियापुर में हुई है

0Shares

पटना: निगरानी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाइ करते हुए आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को निगरानी की टीम एक सूचना के आधार पर सुबह कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार के पटना के कंकड़बाग स्थित नूतन अपार्टमेंट पर पहुंची। निगरानी टीम ने कार्यपालक अभियंता को आठ लाख नकद की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले कुछ सप्ताह से भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। निगरानी विभाग की टीम ने पिछले शनिवार 25 दिसंबर की सुबह वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद के घर में छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए थे।

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने अपने Excellence in academics के अन्तर्गत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता The Champions का आयोजन 3 विधाओं यथा विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान में कराने का निर्णय लिया है.

रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 10 तक के छात्र-छात्रा भाग ले सकेंगे.

उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान की प्रतियोगी परीक्षा में एक ऐसी भी व्यवस्था होगी कि कोई भी छात्र छात्रा भाग सकेगा.

प्रतियोगियों के लिए सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जहां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें. प्रति छात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹150 रखा गया है. विज्ञान संकाय में सभी कक्षा 4 से कक्षा 10th के छात्र और गणित संकाय में भी कक्षा 4 से कक्षा 10 तक के छात्र सम्मिलित होंगे किंतु सामान्य ज्ञान में तीन ग्रुप में यह परीक्षा ली जाएगी।
Group A: कक्षा 4 से कक्षा 7 तक, Group B: कक्षा 8 से कक्षा 10 तक, Group C: सभी प्रतिभागियों के लिए. यह प्रतियोगी परीक्षा दो भागों में होगी

1. लिखित भाग: यह परीक्षा डिजिटल स्वरूप में आयोजित होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव 50 प्रश्न होंगे और इनका उत्तर OMR SHEET के द्वारा लिया जाएगा. गणित और विज्ञान के परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित समय 60 मिनट का होगा जबकि सामान्य ज्ञान के छात्रों के लिए यह समय अवधि 50 मिनट की होगी.

मौखिक भाग: लिखित परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं की मौखिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. सभी संकायों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को टेबलेट मेमेंटो मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा. द्वितीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को स्मार्ट वॉच, मेमेंटो मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
तृतीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को स्मार्ट वॉच, मेमेंटो मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

सभी परीक्षार्थियों को मेडल तथा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. सभी परीक्षार्थी ऑनलाइन पोर्टल जिसका लिंक www.rotarychapra.org है, पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 है. तथा रजिस्ट्रेशन चार्ज Rs. 150/- निम्नलिखित बैंक अकाउंट में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. Offline रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के थाना चौक के समीप एक दुकान से सोमवार की सुबह युवक का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गयी.

युवक का शव उसी के दुकान से बरामद किया गया है.  यह दुकान थाना चौक पर ट्रैफिक पुलिस शेड के पीछे है.  शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एनसीसी गली निवासी हरदेव साह के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. 

प्राप्त जानकारी युवक पिछले कुछ दिनों से लापता था. जिस दुकान से युवक का शव मिला है, उसी दुकान में वो पान मसाला का व्यवसाय करता था.

स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या का आशंका जतायी जा रही है. हालांकि जब से युवक लापता था उसकी दुकान बाहर से बंद थी. सोमवार की सुबह दुर्गंध मिलने पर ताला तोड़ा गया तो युवक फंदे से लटका पाया गया.

नगर थाना और डीएसपी आवास के महज कुछ कदम की दूरी पर ये घटना हुई है जिससे पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहें है. इस स्थान पर दिनभर पुलिस का जमावड़ा रहता है. अति व्यस्त और थाना से करीब होने के कारण रात्रि में भी पुलिस वहां यहाँ से गुजरते है. ऐसे में किसी को इस घटना की भनक तक ना मिलना क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.     

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निरीक्षक सह थाना प्रभारी विमल कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

0Shares