नये साल में युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा मिलेगा. झारखंड में वर्ष 2022 में युवाओं को नौकरियों की सौगात मिलेगी. कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अब तक चार हजार से ज्यादा पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है. अब तक 1300 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है और युवाओं से नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गये हैं.

झारखंड के कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से अब तक चार हजार से ज्यादा पदों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गयी अधियाचना में से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अब तक 1300 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है. युवाओं से नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गये हैं. सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 384 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके अलावा कनीय सचिवालय सहायक के 322 पदों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 245 पदों, प्लानिंग असिस्टेंट के पांच पदों और कनीय अभियंता के पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हुआ है.

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने फिलहाल सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल तीनों के लिए कुल 285 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है. साइंटिफिक असिस्टेंट के 64 पदों पर भी आवेदन मांगे गये हैं. नगर विकास से संबंधित 1688 पद, उत्पाद विभाग में अवर निरीक्षक के 48 पद, उद्योग विभाग में 507 पद, कल्याण विभाग में 104 पद व परिवहन विभाग में 109 पदों पर भी नियुक्ति की जानी है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के विस्तार का निर्णय बिहार मंत्रिमंडल से मंजूर होने पर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि अभी तो पंचायत चुनाव के परिणाम आये है और इस निर्णय से प्रभावित लगभग ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने शपथ भी नहीं लिया है। ऐसे समय में यह निर्णय कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है।

विदित हो कि कुछ नगर निगम के क्षेत्र विस्तार, कुछ नगर पंचायतों को नगर परिषद में प्रोन्नत करने और कुछ ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत में तब्दील करने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है। विगत दिनों राज्य मंत्रिमंडल ने जो निर्णय लिया उससे छपरा नगर निगम क्षेत्र भी प्रभावित है। छपरा नगर निगम के क्षेत्र का विस्तार करते हुए गरखा, रिविलगंज और छपरा सदर प्रखंड की लगभग 15 ग्राम पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने की मंजूरी कैबिनेट ने दी है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रुडी ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय समयानुकूल प्रतीत नहीं होता है क्योंकि, अभी जिन पंचायतों को नगर निगम क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया है वहां की जनता ने ग्राम पंचायत के चुनाव में हिस्सा लिया, मुखिया और सरपंच के लिए मतदान किया और अपने पंचायत प्रतिनिधियों को चुना है। इस चुनावी प्रक्रिया पर सरकार का करोड़ों रुपया भी खर्च हुआ। यदि यही निर्णय राज्य सरकार को लेना था तो यह चुनाव के पूर्व ही लेना चाहिए था जिससे उन क्षेत्रों में संपन्न चुनावों पर खर्च हुए करोड़ों रुपये की बचत होती।

रुडी ने कहा कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अभी शपथ भी नहीं हुआ है। अब इन सब को नगर निगम के वार्ड पार्षद के लिए चुनाव नये सिरे से लड़ना होगा। महीनों तक इस क्षेत्र की जनता स्थानीय स्तर पर अप्रतिनिधित्व का दंश झेलेगी। उन्होंने जिन पंचायत प्रतिनिधियों को चुना वे उनकी सेवा कर ही नहीं पायेंगे। साथ ही जो पंचायत प्रतिनिधि चुने गये वे जन सेवा कार्य किये बगैर ही पद से हटे हुए माने जायेंगे।

इस प्रक्रिया से अब प्रभावित ग्राम पंचायतों का विकास प्रभावित होगा साथ ही दुबारा करोड़ों रूपये खर्च कर चुनाव कराना होगा। यदि यह व्यवस्था अभी लागू होती है तो ये ग्राम पंचायतें विकास से वंचित होंगी। सरकार को यदि यह निर्णय लेना ही था तो उसे दो माह पूर्व ही ले लेना चाहिए था जिससे इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को कठिनाई नहीं होती।

उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार को इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए कि पंचायत के माध्यम से होने वाले विकास कार्य बाधित न हो, स्थानीय नागरिक जन सुविधाओं से वंचित न हो और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

0Shares

Chhapra:जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव में बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे अज्ञात चोरों के द्वारा बंद मकान के कमरें में रखें आर्मी जवान की पिस्टल, गोली, चालीस हजार नगदी और करीब 6 लाख रुपए के गहनें चोरी का मामला सामने आया है.

मामलेे में गुरूवार को थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंच घटना का मुआयना किया. मामलेे में चोरी की घटना से पीड़ित आर्मी का जवान विरेश कुमार सिंह पिता सर्वदेव सिंह गाव गोपालवाड़ी ने बताया कि घर के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और सभी बाहर रहते हैं. वही वे आर्मी में दानापुर में कार्यरत हैं. गाव में मकान पर मां पिता रहते हैं. पिता भी आर्मी से रिटायर्ड फौजी हैं.

बीते 21 दिसम्बर को पिता की तबीयत खराब होने पर मां के द्वारा सूचना मिलने पर वे गाव पहुंचे और मकान में ताला बंद कर मां पिता को लेकर दानापुर चले आए और मकान में ताला बंद कर दिया गया. वही जल्दबाजी में उनका पिस्टल, 32 गोली घर पर ही छूट गया. बगल के पड़ोसी के द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो देखा कि मकान का पीछे का दरवाजे की कुंडी तोड़ अंदर के मकान में कमरें का कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखे पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार रुपए नगदी और करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ली गई.

वही चोरी की घटना बंद मकान में किस दिन हुई है यह बता पाना मुश्किल लग रहा है. वही अति सुरक्षित गांव में चोरी की घटना का आवेदन थाना पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. 

0Shares

Chhapra:  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के तीसरी लहर से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा छपरा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड आईसीयू, आरटीपीसीर लैब, टीकाकरण कार्य तथा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित आवश्यक जानकारी सिविल सर्जन से ली. इस दौरान सिविल सर्जन ने डीएम को बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 1000 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करता है. ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से इमरजेंसी वार्ड तथा आईसीयू वार्ड, कोविड केयर सेंटर में पाइप लाइन के द्वारा अक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है.

जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कोरोना के मरीजों को इस बार ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की पूर्ति की गई है। सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट के द्वारा प्रति घंटा 1000 लिटर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है. इससे सारण वासियों को काफी राहत मिलेगी.

साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश:
निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी राजेश मीणा ने सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में साफ सफाई का विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. डीएम ने निर्देश दिया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए. मरीजों को कंबल, चादर तथा बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखना है। जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल से घर तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जाए और शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए।

कोविड केयर सेंटर को तैयार रखें:
इस दौरान जिला अधिकारी राजेश मीणा के द्वारा सदर अस्पताल के जीने में ट्रेनिंग स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड आवश्यक उपकरणों ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई जिला अधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड केयर सेंटर को क्रियाशील अवस्था में रखा जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन भरा कर रखें तथा आवश्यक दवाओं उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड जांच में तेजी लाएं लक्ष्य के अनुरूप सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए ताकि संभावित तीसरी लहर से बचाव किया जा सके। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसडी सिंह, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा समेत अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Patna: छपरा के वि धायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर की कई मांगों को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात करके कई मुद्दों के संबंध में ज्ञापन सौपा.
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पिछले दिनों छपरा नगर निगम के दायरा बढ़ाने के लिए जो मांग किया था उसको पूरा करने के लिए साधुवाद दिया, दलदली बाजार,थाना रोड, गुदरी बाजार, तेलपा टैक्सी स्टैंड, शिल्पी पोखरा, बरह्मपुर पुल निर्माण, आजाद रोड सरकारी बाजार समेत कई जगह के पुलिया निर्माण सम्बंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं डिप्टी सीएम से त्वरित कारवाई की मांग की.
नगर निगम की कार्यशैली पर भी विधायक ने डिप्टी सीएम को जानकारी दी और कई मुद्दों पर उन्हें तुरंत संज्ञान लेने की मांग की जिसपर डिप्टी सीएम ने विधायक डॉ गुप्ता से विचार विमर्श किया. शहर के उन्नयन हेतु कई विकासत्मक कार्यों से सम्बंधित मांगों का ज्ञापन भी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने डिप्टी सीएम को सौंपा जिसपर त्वरित कारवाई की बात उपमुख़्यमंत्री ने कही.
इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने विधायक डॉ गुप्ता से कहा की छपरा के विकास हेतु आप जिसप्रकार प्रयत्नशील रहते है. निश्चित तौर पर आपकी मांगे पूरी की जाएँगी. इस पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उन्हें साधुवाद दिया.
0Shares

Chhapra: कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना आइसोंलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड RTPCR जांच केंद्र समेत इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान RTPCR जांच कक्ष के पास बाइक खड़ा देख जिलाधिकारी ने उपाधीक्षक से सवाल किये और बाइक को हर हाल में बहार खड़ा रखने के निर्देश दिए. वही इमरजेंसी में भी खड़े बाइक को कर्मियों ने आनन् फानन में हटाया. 

निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में गंदगी देख जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और उपाधीक्षक से सवाल किया. जिसके बाद उपाधीक्षक ने सफाई व्यवस्था देख रहे NGO को पत्र लिखने की बात कही.

इस विषय पर सवाल पूछे जाने पर उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव सिंह ने कहा कि सफाई को लेकर NGO से पत्राचार किया जाएगा, जल्द ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराया जाएगा. वही अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की भी बात कही.

0Shares

Chhapra: नगर थाना के शिल्पी चौक स्थित मां गायत्री के मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर 5 लाख से अधिक के जेवर चुरा लिए हैं. चोरों ने मंदिर का सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त कर दिया और हार्ड डिस्क को भी ले गए.

पुजारी बजरंगी जी ने बताया कि उन्हें कैद कर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. नव वर्ष पर इस मंदिर में लोगों की भारी भीड़ पूजा के लिए पहुंचती है.

विदित हो कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है.

0Shares

Patna: बिहार कैबिनेट की बैठक में बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर 3 नये नगर निकायों के गठन को मंजूरी मिली है.

वही सात नगर निकायों का उत्क्रमण और दो नगर निकायों के विस्तार सहित सात नगर निकायों के नाम में संशोधन की स्वीकृति कैबिनेट में दी गई है.

सारण में छपरा नगर निगम क्षेत्र का विस्तार होगा. नए परिसीमन के तहत छपरा के आसपास के इलाके भी नगर निगम क्षेत्र में शामिल होंगे. जिसके साथ ही वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी. नगर निगम छपरा में फिलहाल 45 वार्ड हैं.

 

https://fb.watch/ab1U94KXPB/

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 24 घंटों में जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 05 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 16 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 34 ( चौंतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 04 , टेम्पू 03 , एवं 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. 4 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 1300 लीटर पाश / कच्चा शराब विनष्ट किया गया.
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब लेकर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे एक ट्रक की जांच की.
 
पुलिस टीम द्वारा सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई के दौरान ट्रक को सोनपुर थानान्तर्गत एन0एच0-19 पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी भिनिक टोला के सामने खड़ी पाया गया. जाँचोपरान्त ट्रक से Royal Player Premium Grain Whisky Brands का 4412.88 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया
इस संबंध में सोनपुर थाना काण्ड सं0- 777 / 21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान, कार्रवाई की जा रही है.
0Shares

Chhapra: शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारी लाल पंचमन्दिर में संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारम्भ सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार मिश्र एवं अरुण पुरोहित ने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अरुण पुरोहित ने कहा कि यदि भारतीय संस्कृति को जानना है तो संस्कृत को जानना परम आवश्यक होगा. संस्कृत भाषा ही हमारी संस्कृति और संस्कार की जननी है, लेकिन आज इस भाषा की उपेक्षा होने लगी है. ऐसी स्थिति में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं इसके शुद्ध उच्चारण को लेकर शाह बनवारीलाल पंच मंदिर परिसर में प्रतिदिन संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन सायं काल 3.50 से 5.30 तक किया जाएगा.

वही अरुण पाराशर ने बताया कि संस्कृत संभाषण शिविर का संचालन भरत मिश्र संस्कृत महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ अम्बरीश कुमार मिश्र एव डॉ कृष्ण कुमार मिश्र के द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर आचार्य पंडित अरूण पुरोहित, आचार्य पंडित अमित कुमार मिश्र, जानकी शरण सिंह, गौतम कुमार, आकाश सिंह, अनिल कुमार मिश्र उर्फ दीपू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

0Shares

नवादा: जिले के रोह पंचायत के मरुई पंचायत में चुनाव को लेकर रंजिश जारी है। वोट नहीं देने पर मारपीट करने, धमकी देने का दौर जारी है। इस बार तो वोट नहीं देने पर बुधवार को एक युवक का कान ही काट दिया गया।

मामला रोह प्रखंड क्षेत्र के मरुई पंचायत से जुड़ा है। नवनिर्वाचित मुखिया मुटुरवा देवी के देवर जयकरण यादव समेत चार लोगों ने मिलकर तलवार से एक युवक का कान काट दिया। जख्मी मिथिलेश यादव रोह थाना क्षेत्र के जागीर गांव का रहने वाला है। घायल ने कहा कि 4 लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और हमें रुकवा कर कहे कि तुम दूसरे के चुनाव प्रचार कर रहे थे तुम हमें वोट नहीं दिया फिर हमारे साथ जबरदस्ती मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान मुखिया के देवर ने तलवार निकाल कर सीधा मेरे कान पर वार किया और कान ही काट दिया। जिसके बाद मेरी हालत गंभीर हो गई। चिंताजनक हालत में लोगों ने हमें अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद मुखिया के प्रति भी ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल में नवादा के डीएम एसपी से मिलकर मुखिया को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। एसपी धूरत सायली ने कहा कि दोषियो के विरुद्ध शख्त कार्रवाई होगी।

0Shares