Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में SFI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। छात्र संगठन के नेताओं ने प्री पीएचडी टेस्ट में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही विवि में छात्रों के हित के कई मुद्दों पर धरना और प्रदर्शन किया।

संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से पैदल मार्च निकला जो सभा और धरना प्रदर्शन में तबब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रुपेश कुमार ने करते हुए कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। जो कही से सही नहीं है।

सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है। इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियो के कानो में आवाज़ नहीं जा रहा। समस्याओं से परेशान होकर अगर छात्र- छात्राए उग्र हुए तो इसका सारा जवाबदेही जेपीयू प्रशासन की होंगी।

एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी में बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया। परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसकी जांच कर करवाई नहीं होती है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा।

जिला संयुक्त सचिव गोलू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जेपीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं का निदान करने से कन्नी काट रही है, जो सही नहीं है। इससे छात्रों का धैर्य टूट रहा है जिसका भुगतान करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि छात्रों की मांग अगर पूरी नहीं होती  है तो छात्रों को गोलाबंद कर सड़क से लेकर राजभवन तक संघर्ष किया जायेगा।

सभा को मुख्यरूप से ख़ुशी कुमारी, सिवानी कुमारी, निशा कुमारी, नविन कुमार, विनय कुमार, कल्पनाथ राम, शुभम गुप्ता, चन्दन कुमार, निशा कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय में अधिकारियों का शिष्टमंडल मिला और मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्मारक पार्क में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पांच फलदार एवं फलदार पौधे लगाए गए। पौधे लगाने के साथ हीं लियो सदस्यों ने पौधों की देख-भाल के लिए भी संकल्प लिया।

इस अवसर पर लियो अध्यक्ष सुप्रीम ने कहा कि यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जो 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दिन, हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पृथ्वी की वकालत करते हैं। वहीं लायन साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि पौधारोपण करने के साथ साथ हमें पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। साथ हीं जल के संकट को देखते हुए, जल का भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए और हमें अगली पीढ़ी के लिए भी प्रकृति द्वारा दिए हुए उपहार को बचाना चाहिए।

मौके पर लायंस क्लब के सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन साकेत श्रीवास्तव , लियो सचिव विकास पटेल, कोषाध्यक्ष आदिल खान, धनंजय कुमार आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के एक कोचिंग सेंटर से लैपटॉप और अन्य सामानों की चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले 7 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  

पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक- 21.04.25 को नगर थानान्तर्गत गश्ती के क्रम में राजेंद्र सरोवर के पास से एक व्यक्ति बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण को एक Invertor के साथ शक के आधार पर पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में बाबर खान के द्वारा बताया गया कि ये Invertor चोरी का है जिसे मैंने अपने साथी 1. मो० हबीब उर्फ देबर, 2. नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, 3. मो० मुस्ताक के साथ मिलकर डाक बंगला रोड छपरा स्थित Vision Classes Coaching centre से चुराया था।

उक्त Invertor के साथ-साथ हम लोग Vision Classes Coaching centre से 9 laptop एवं 1 बड़ी बैट्री भी चोरी किए थे। चोरी गए सामान में से 7 laptop एवं एक बैट्री को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया गया तथा 2 laptop मो० मुस्ताक के पास है। बाबर खान के निशानदेही पर 7 laptop, 1 बैट्री तथा 1 Invertor को बरामद किया गया।

बरामद किए गए सामान में से (1) टिंकू प्रसाद पे०- रामलाल प्रसाद सा०- महतो मुसहरी थाना मुफ्फसिल जिला सारण (वर्तमान पत्ता- मछली मार्केट साढा ढाला थाना नगर जिला सारण) के किराए के मकान से Dell कंपनी का 2 laptop एवं 1 बैट्री (2) अमित कुमार पे०- राधाकृष्णा प्रसाद सोनी सा०- करीमचक राहत रोड थाना नगर जिला सारण के किराए के मकान से Dell कंपनी का 1 laptop (3) सूरज राम पे० स्व० विरेन्द्र राम सा०- सरायबक्स थाना भेल्दी जिला- सारण (वर्तमान पता काशी बाजार थाना भगवान बाजार जिला- सारण) के काशी बाजार स्थित मकान से Dell कंपनी का 2 laptop (4) सोनू कुमार सिंह पे० विजय शंकर सिंह सा० सुकसेना थाना जलालपुर जिला सारण के जलालपुर थानान्तर्गत सा० सर्बी सरेया स्थित सोनू टेलीकॉम मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर से Dell कंपनी का 2 laptop बरामद किया गया।

पुलिस ने विधिवत जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-199/25. दिनांक-20.04.25, धारा-334 (1)/303 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में  बाबर खान, पिता-मुन्ना खान, साकिन दहियावां, थाना-नगर, जिला-सारण, मो० हबीब उर्फ ढेबर, पिता-मो० सकुर, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण, नबी हुसैन उर्फ मुन्नू पिता मो० मुस्तकीम, साकिन राजेन्द्र स्टेडियम डाक बंगला रोड छपरा, थाना-भगवान बाजार, जिला- सारण, टिंकू प्रसाद, पिता-रामलाल प्रसाद, सा०-महतो मुसहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, अमित कुमार, पिता-राधाकृष्णा प्रसाद सोनी, साकिन करीमचक राहत रोड, थाना-नगर, जिला-सारण, सूरज राम, पिता-स्व० विरेन्द्र राम, साकिन-सरायबक्स, थाना-भेल्दी, जिला-सारण, सोनू कुमार सिंह, पिता-विजय शंकर सिंह, सा०-सुकसेना, थाना-जलालपुर, जिला-सारण शामिल हैं। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. बाबर खान :- नगर थाना कांड सं0-712/21, दिनांक-22.12.21, धारा 30 (ए) बि०म०नि०उ०, भगवानबाजार थाना कांड सं0-347/23, दिनांक-31.08.23, धारा 379/411 भा०द०वि० ।

2. सूरज राम :- भगवानबाजार थाना कांड सं0-123/22, दिनांक-15.03.22, धारा 37 (सी) बि०म०नि०उ० ।

 

0Shares

बेंगलुरु, 21 अप्रैल (हि.स.)। कर्नाटक के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सोमवार को एचएसआर लेआउट पुलिस थाने की टीम ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश की हत्या की प्रमुख संदिग्ध है। घटना के समय ओम प्रकाश खाना खा रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। यह इतना बढ़ गया कि पत्नी ने उनकी हत्या कर दी। पल्लवी ने पहले ओम प्रकाश पर मिर्ची पाउडर फेंका, जब जलन से राहत पाने के वे इधर-उधर भाग रहे थे तो पल्लवी ने उनकी गर्दन, पेट और छाती पर चाकू से 10-12 वार किए गए। इस वारदात के दौरान बेटी कृति भी वहीं मौजूद थी। पति की मौत के बाद पल्लवी ने थाने को इसकी सूचना दी।

बेटे कार्तिकेश की शिकायत पर पूर्व डीजीपी की पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। कार्तिकेश ने आरोप लगाया कि उसकी मां पल्लवी पिछले एक सप्ताह से पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं। धमकियों के कारण पिता अपनी बहन के घर रहने चले गए थे। दो दिन पहले छोटी बहन कृति वहां गई और पिता को उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई। दोनों अक्सर पिता से झगड़ती थीं। पुलिस की पूछताछ में पल्लवी ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में हत्या की। पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बिहार के मूल निवासी ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और 2015 से 2017 तक कर्नाटक के डीजीपी रहे। उन्होंने अपना करियर हरपनहल्ली में एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के तौर पर शुरू किया था।

0Shares

देवरिया, 21 अप्रैल (हि.स.)। जिले में एक पत्नी ने अपने प्रेमी (भांजे) के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। गांव से करीब 70 किलोमीटर दूर युवक का शव शूटकेस में मिला था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घरवालों का कहना है कि आरोपितों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र स्थित पकड़ी पटखौली गांव के गेहूं खेत में ट्राली बैग में युवक का शव मिला था। पासपोर्ट से उसकी पहचान मईल थानाक्षेत्र के भटौली गांव में रहने वाले अली अहमद के पुत्र नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि इस हत्या के पीछे उसकी पत्नी रजिया का हाथ है।

नौशाद की दूसरी बहन निसात ने पुलिस को बताया कि दस दिन पहले ही भाई सऊदी अरब से अपने घर आया था। उसे भाभी रजिया और उसके भांजे के संबंधों की जानकारी हुई थी। इस पर भाई ने भाभी को फटकार भी लगाई थी। दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद रजिया ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शनिवार की रात पति नौशाद की हत्या कर दी और लाश को शूटकेस में भरकर पटखौली गांव के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति नौशाद की हत्या हुई है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पत्नी रजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेमी की तलाश की जा रही है।

0Shares

छपरा के रास्ते ऋषिकेश- मुजफ्फरपुर ट्रेन का परिचालन 23 अप्रैल से

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश वाया वाराणसी,बलिया, छपरा आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04302 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर आरक्षित विशेष गाड़ी 22 अप्रैल से 15 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को योग नगरी ऋषिकेश से 15.20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 16.15 बजे, मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 20.48 बजे, शाहजहाँपुर से 22.04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.40 बजे, सुल्तानपुर से 02.45 बजे, वाराणसी जं. से 05.25 बजे, बलिया से 07.55 बजे, सुरेमनपुर से 08.35 बजे, छपरा से 09.45 बजे तथा हाजीपुर से 11.10 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी 23 अप्रैल से 16 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.00 बजे, छपरा से 18.30 बजे, सुरेमनपुर से 19.15 बजे, बलिया से 20.00 बजे, वाराणसी जं. से 23.00 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर से 01.25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.55 बजे, शाहजहाँपुर से 06.35 बजे, बरेली से 07.40 बजे, मुरादाबाद से 09.33 बजे तथा हरिद्वार से 12.50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

फंदे से लटका मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद: बिहार लोक सेवा आयोग से नियुक्त एक शिक्षक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है, यह मामला जहानाबाद जिले का है यह शिक्षक जहानाबाद जिले में पदस्थापित थे।

बताया जाता है कि सुबह करीब दो बजे शिक्षक पत्नी से पानी पीकर दूसरे रूम में सोने चला गया। सुबह जब पत्नी घर साफ करने गई तो आंख दृश्य देख फटी की फटी रह गई। दृश्य देख चिल्ला उठी तो और लोग आएं तो देखा कि शिक्षक मृत पड़े हुए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक परसबिगहा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम गोनवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। लेकिन शिक्षा विभाग ऑफिस में ही ड्यूटी लगा रखा था। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था।

हालांकि आत्महत्या करने का और क्या मामला है, जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डूबे रहने के कारण भी बताया जाता है और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था।

फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु ले गई। वहीं, परिजनों में चित्कार मच गया है, सभी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

घटना को लेकर मृतक के चाचा ने बताया कि शिक्षक नौकरी लगने के बाद वह पश्चिमी गांधी मैदान में अपनी पत्नी और एक छोटी बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था। उसका पोस्टिंग सदर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय गोनवां में था। लेकिन विभाग द्वारा उस पर प्रेशर बनाकर ऑफिस के कार्य में लगाया जाता था। विभागीय प्रेशर के कारण वह काफी तनाव में रहता था।

0Shares

Chhapra: भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। साथ ही नगर थाना चौक से नगरपालिका चौक तक आक्रोश यात्रा भी निकला गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि पश्चिम बंगाल के अंदर सनातन धर्मोंलंबियों पर अमानवीय रूप से अत्याचार हो रहा है।  मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के घरों पर व्यापक रूप से जिहादियों के द्वारा हमला किया जा रहा हैं बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ जिस प्रकार से दुर्व्यवहार एवं अमानवीय घटनाएं प्रकाश में आई है जोकि मानवता को शर्मसार किया हैं। जिसको लेकर हिंदू समाज के अंदर व्यापक आक्रोश है।

इस आक्रोश यात्रा से राणा यशवंत प्रताप सिंह ने मांग की ममता बनर्जी को राष्ट्रपति के द्वारा बर्खास्त किया जाए और पश्चिम बंगाल के अंदर राष्ट्रपति शासन लागू कर कर हिंदुओं का संरक्षण किया जाए। साथ ही वह वक्फ बोर्ड संशोधन बिल 2025 जो कि संवैधानिक रूप से पारित हो चुका है जिसको बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुखर होकर अस्वीकार कर रही है इसलिए मुख्यमंत्री के रूप में यह असंवैधानिक रूप से अपने व्यवहार का परिचय दे रही है जिसके कारण उनका बर्खास्त करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दलित समाज नाम राजनीति करने वाले उन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आज पश्चिम बंगाल में बर्बरता पूर्वक हमारे दलित हिंदू भाई को मारा जा रहा है तो क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं। 

इस मौके पर समाज सेवी मधु जी, मनोज सिंह, अशोक सिंह भादपा, अखिलेश सिंह, नंदन कुमार सिंह, अनिल शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता, अमित जयसवाल, अधिवक्ता रविकांत सिंह, अधिवक्ता ज्ञानेश पाण्डेय, दिवाकर भारती, अमरेंद्र सिंह, प्रभात मिश्रा, परशुराम सिंह, मुन्ना महतो, शांतनु सिंह, विनय कुमार तिवारी, अजीत शर्मा, मनीष सिंह, विश्वजीत सिंह, समीर जयसवाल, अंकित सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

0Shares

ईलाज के लिए गया कैदी फरार

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए गया कैदी मौका पाकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस सक्रियता से कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि विगत 18.04.25 को भगवान बाजार को सूचना प्राप्त हुई कि भेल्दी थाना कांड सं0-373/21, के विचाराधीन बंदी आशीष श्रीवास्तव, पिता- उमेशचंद्र श्रीवास्तव, साकिन- शिवनगर कॉलोनी, थाना-गोरखनाथ, जिला- गोरखपुर, राज्य उत्तर प्रदेश को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया। जहाँ इनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में करवाया जा रहा था।

इसी क्रम में इलाजरत बंदी आशीष श्रीवास्तव पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल, छपरा से फरार हो गये है।

इस संबंध में अधीक्षक, मंडल कारा, छपरा के लिखित आवेदन के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-201/25, दिनांक-18.04.25, धारा-262 बी०एन०एस० दर्ज किया गया है। फरार बंदी के गिरफ्‌तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड सारण स्काउट और गाइड दल पंजीयन एवम नवीकरण में बिहार का प्रथम जिला बना।

सारण जिला में सत्र 2024-2025 में 419 दल उच्च, उच्चतर, मध्य एवम निजी विद्यालय के भारत स्काउट और गाइड के सारण से पंजीकृत है। दल पंजीयन एवम नवीकरण के आधार पे बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय बुधमार्ग पटना के द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित करने की प्रथा शुरू किया गया।

जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सारण हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विगत सत्र 2024- 2025 में सारण जिला में नए जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज की बहाली की गई, अपने ज्वाइनिंग डेट से ही अमन राज अपने कड़ी मेहनत एवम लगन के बल पर पूरे जिले में एक अभियान चला के इतने बड़े संख्या में विद्यालय को भारत स्काउट और गाइड से पंजीकृत किए है।

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड बुधमार्ग पटना द्वारा राज्य स्तरीय जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड के बैठक में सारण जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरुस्कार दिया गया।जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के तत्परता एवम सहयोग के कारण इतने बड़े संख्या में विद्यालय भारत स्काउट और गाइड से पंजिकृत हुए है।

जिसमे जिला मुख्य आयुक्त सहित जिला कार्यकरिणी के सभी सदस्यों की भूमिका अहम रही। जिले को उपलब्धि मिलने पर जिला आयुक्त (स्काउट)अरुण परासर, जिला सचिव डॉ० शहजाद आलम, संयुक्त जिला सचिव डॉ० सुषमा सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत रंजन, जिला आयुक्त रजनीकांत सिंह, प्रियंका कुमारी, रौशनी राय, रवीश कुमार, रूबी पाण्डेय, जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष, शैलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किया।

0Shares

Chhapra: टास्क टीम वाराणसी मण्डल, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा द्वारा यात्री समानों की चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

वमंसुआ, वाराणसी के निर्देशानुसार गठित टास्क टीम, रेसुबल पोस्ट छपरा और सीआईबी छपरा स्टाफ द्वारा दिनांक 18.04.25 को निगरानी के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरी सूचना के आधार पर एक शातिर अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 02/03 के पूर्वी से समय लगभग 16.25 बजे मुखबिरी सूचना के आधार पर एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया अपराधी बहुत शातिर और आदतन अपराधी हैं जो रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के मोबाइल, पर्स, सामानों की चोरी करता है। बरामद सभी सामान रेलयात्रियों से चुराए गए हैं। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अपराधी के द्वारा छपरा-बलिया-सिवान-गोरखपुर रेलखंड, रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी करता था गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार राम पुत्र रमाशंकर राम, निवासी बहादुरपुर, थाना हल्दी, जिला छपरा, उम्र 23 वर्ष है।

इसके पास से एक SAMSUNG, एक JIO और एक मोटोरोला मोबाइल, तीन जेंट्स पर्स, नगद 4025 रुपए, चार सफेद धातु की अंगूठी, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, दो आधार कार्ड अनुमानित कीमत Rs 30000/- बरामद किए गए हैं। 

इसके विरुद्ध जीआरपी थाना छपरा द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअस. 58/25 u/s 303(2), 317(5) BNS s/v राकेश कुमार राम दिनाक 18.04.25 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच ASI रामकृपाल मांझी/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।

0Shares

सारण जिला में कुल 2116 स्थलों पर 18 “महिला संवाद” रथ के माध्यम से होगा कार्यक्रम का आयोजन
जीविका के माध्यम से आगामी 2 महीनों में सारण जिला के सभी निर्धारित 2116 स्थलों पर होगा “महिला संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
जिलाधिकारी ने महिला संवाद रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
chhapra : ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जीविका के माध्यम से पूरे बिहार राज्य में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज से किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में किया गया जिसमें जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों के विषय में महिलाओं को जानकारी प्रदान करना है। महिलाओं को अपने गांव या टोलों की समस्याओं एवं आकांक्षाओं को चिन्हित कर उसकी प्राथमिकता निर्धारण करने हेतु अवसर प्रदान करना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। संवाद के दौरान प्राप्त समस्याओं का विभिन्न स्तरों पर त्वरित समाधान किया जाएगा। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सरकार की योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाएगा। इस उद्देश्य से “महिला संवाद रथ” के माध्यम से विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं के साथ संवाद किया जाएगा।
सारण जिला में 18 “महिला संवाद रथ” के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन 2116 निर्धारित स्थलों पर किया जाएगा। आगामी दो महीनों में सभी निर्धारित 2116 स्थलों पर इस कार्यक्रम का आयोजन जीविका के सक्रिय सहयोग से सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से “महिला संवाद” रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares