Chhapra: हिजाब अरब के जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चलन में आया परिधान है और इसका मजहब से कोई लेना- देना नहीं है. मजहब के नाम पर किसी देश विशेष की संस्कृति को किसी दूसरे देश पर थोपना गैर वाजिब है और भारत में भारतीय संस्कृति ही चलनी चाहिए न कि अरबी. ये बातें भाजपा नेता और किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने राष्ट्रीय नमो सेना द्वारा रिविलगंज में आयोजित शिक्षा, संस्कृति और हिजाब विषय के संवाद कार्यक्रम में कहा.

उन्होंने कहा कि आप जिस भूभाग पर पैदा लेते हैं वहीं की संस्कृति आपकी अपनी संस्कृति होती है न कि आपके धर्म के उद्गम स्थल की संस्कृति. यह एक सामान्य मानवीय सिद्धांत है. पूरे दुनिया में हर देश की अपनी अलग- अलग संस्कृतियां हैं और यही विविधता मानव सभ्यता का सौंदर्य है. इस्लाम मजहबी एकरूपता के नाम पर इस विविधता को समाप्त करना चाहता है जो मानव सभ्यता के लिए खतरनाक है.

इस प्रकरण का सबसे दुखद पहलू यह है कि अपने को लेफ्ट और लिबरल कहने वाले लोग औरतों पर होने वाले इस जुल्म का बचाव कर रहे हैं. अभी तक उत्तर भारत में ही ये तथाकथित सेक्युलरिस्ट अपने नेरेटिव बनाने में कामयाब थे लेकिन अब इनके कुत्सित चालों से दक्षिण भारत भी अछुता नहीं रहा. ऐसी पिछड़ी विचारधारा जिसमें औरत को काले लबादे से ओढ़ाये रखा जाये, का समर्थन कर इनके चेहरे से खुद ही बुर्का हट गया है.

संवाद कार्यक्रम को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय नमो सेना के जिलाध्यक्ष कुंदन सोनी ने किया. इस अवसर पर रवि भूषण मिश्रा, राकेश सिंह, दिवाकर सिंह, जीतेश कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Traiya: तरैया याना में पदस्थापित स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान का शराब का अवैध कारोबार में संलिप्तता प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा पुलिस निरीक्षक , मशरख अंचल एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा को इस संबंध में जाँच / सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया । जाँच / सत्यापन के क्रम में तरैया थाना के एक बड़े शराब माफिया / कारोबारी के साथ उक्त स0अ0नि0 की संलिप्तता पाई गई जाँच / अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि शराब के खेप को पार कराने के एवज में स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान के द्वारा पैसा लिया जाता था तथा ये उससे सम्पर्क बनाकर शराब की खेप पार कराते थे। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्तता की पुष्टि तकनीकि अनुसंधान से भी हुई है। ज्ञातव्य है कि पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार आदेशित किया जाता है तथा लगातार अभियान भी चलाया जाता है।

मद्यनिषेध अधिनियम को लागू करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, परन्तु स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान शराब के द्धारा मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन के बजाय इस अधिनियम का स्वयं उल्लंघन करते हुए एक मुख्य शराब कारोबारी से साठ – गाँठ करके अवैध रकम की वसूली की गई जिससे मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन हुआ है तथा मद्यनिषेध अधिनियम के सफल क्रियान्वयन में बाधा उत्पन हुई है । इससे पुलिस विभाग की छवि भी धुमिल हुई है।
अतः जाँच / अनुसंधान , तकनीकि साक्ष्यो एवं तद्नुसार अंचल पुलिस निरीक्षक मशरख एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी , मढ़ौरा के प्रतिवेदन के आधार पर शराब कारोबार में संलिप्तता पाते हुए स0अ0नि0 हरेन्द्र पासवान तरैया थाना को तरैया थाना काण्ड सं0-287 / 21 मे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । साथ ही पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा इन्हे मद्यनिषेध अधिनियम के उल्लंघन, मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन को विफल करने, आदेश उल्लंघन, कर्तव्यहीनता, संदिग्ध आचरण एवं पुलिस विभाग की छवि धुमिल करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ करने का आदेश दिया गया है।
इस सम्बन्ध में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा से गहराई से जॉच कर विस्तृत प्रतिवेदन की माँग की गई है, तदनुसार अग्रतर विभागीय विधिक कार्रवाई की जायेगी।
इनके विरूद्ध जल्द ही अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय में त्वरित विचारण कराकर कठोर से कठोर सजा दिलाने की दिशा में भी कार्रवाई की जायेगी।
कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है । सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें । साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें। अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें।
सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस ने छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन पर यात्री सीट पर एक 5महीने की बच्ची को बरामद किया। जिसे चाइल्ड लाइन (रेल) के सदस्यों को सौपा दिया गया। मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी – मशरक – महाराजगंज – दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर बोगी संख्या 050426 बटा सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया। रेल पुलिस के जवानों ने चलती ट्रेन से गार्ड के माध्यम से रेल कंट्रोल बनारस को सूचना दी। रेल कंट्रोल बनारस की सूचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवानों ने ट्रेन के पहुंचते ही बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्डलाइन (रेल) सारण को सौप दिया। बच्ची 5महीने की है और सुरक्षित है। इस मौके पर आरपीएफ चौकी इनचार्ज लालमन प्रसाद, जवान एम प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, हृदयलाल मांझी मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सारण कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज मुख्य अतिथि आलोक बाबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किए. आज का 5 वा मैच ईगल क्रिकेट क्लब बनाम युवराज क्रिकेट क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब ने 21.1 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 117 बनाए जिसमें विशाल राज 22, सुभम 22, विश्वजीत 18, चिराग 12 रनों का योगदान दिया.

युवराज क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जिसमें अभिषेक 3, अश्विन 3 और रोहित ने 2 विकेट चटकाए. जवाब में खेलने उतरी युवराज क्रिकेट क्लब 27.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 117 रन ही बना सकी, जिसमें अश्विन 40 अजय 23 और रोशन ने 9 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए ईगल क्रिकेट क्लब के तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभय ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए विशाल राज 3 और नीतीश ने 2 विकेट चटकाए. यह मैच टाई रहा कल का मैच दहियावां क्रिकेट एकेडमी सी बनाम मढ़ौरा के बीच होगा.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण के नामामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत प्रखण्ड सोनपुर के रसूलपुर पंचायत के महमुद्चक ग्राम में एवं नयागांव में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला परियोजना अधिकारी नामामि गंगे नितीश कुमार के निदेशानुसार महमुद्चक ग्राम में जहाँ सांध्यकालीन गंगा आरती एवं स्तुति, दीपोत्सव कार्यक्रम एवं स्वच्छता श्रमदान का आयोजन तेजस्वी युवा मंडल के अध्यक्ष चंदन एवं अन्य मंडल के सदस्यों, गंगादूत एवं स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा हर्षोउल्लास से किया गया। वही नयागांव में कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र सारण की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका एवं आद्या युवा मंडल की अध्यक्ष सोनम कुमारी द्वारा संचालित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा विभिन्न गंगा ग्रामों में प्रचलित गंगा आरती तथा स्तुति का संकलन किया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित गंगादूत एवं अन्य स्थानियजनों को गंगा नदी के संरक्षण एवं अविरल धारा को पुनः स्थापित करने के लिये स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

वही माँ गंगा के घाट को स्वच्छ रखने के लिये जनजागरूकता अभियान भी चलाया गया एवं स्थानियजनों द्वारा इस अवसर पर गंगा किनारे स्वच्छता श्रमदान भी किया गया एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस महाअभियान से जुड़कर जागरूकता करने का आव्हान किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित सनी बाबा द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर चंदन यादव, रोहित रौशन, सूरज कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, धर्मनाथ कुमार, श्रीकांत कुमार, राजू कुमार, अविनाश कुमार, गुलगुल कुमार, रामबाबू राय समाजसेवी एवं पूर्व फुटबाल खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं आगे भी नामामि गंगे परियोजना अंतर्गत युवाओं की सहभागिता हेतु सभी जागरूकता कार्यक्रमो में भाग लेने का संकल्प भी लिया।

0Shares

Chhapra: ऊनि प्रमोद कुमार, रेसुब /पोस्ट/छपरा ,सऊनि रविन्द्र तिवारी रारेपु/छपरा साथ स्टॉफ द्वारा रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही सुरक्षा निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस के समय 10.20 बजे प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन पर चेक करने पर कोच संख्या D 1 में शौचालय के पास एक लाल रंग का ट्राली बैग, और एक नीले रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला जिसके सम्बन्ध में आस पास बैठे यात्रियों से पुछने पर किसी ने अपना होना नही बताया। लिहाजा दोनों ट्राली बैग को उतार कर चेक किया गया तो लाल रंग के ट्राली बैग में officer choice original whisky tetra pak 140अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/, तथा नीले रंगके ट्राली बैग में bagpiper superier व्हिस्की 144 अदद 180 ML प्रत्येक क़ीमत 110/ , UP brand कुल क़ीमत 31240/- रूपया को बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण जब्त कर जब्ती सूची तैयार कर GRP काण्ड स 34/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया। जांच सऊनि मंजू देवी GRP/ CPR द्वारा की जा रही है।

0Shares

राजेन्द्र कॉलेज के समीप पोखरा में छात्र के डूबने की खबर पर पहुंची पुलिस, खोज जारी

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल सरोवर में शुक्रवार को कथितरूप से एक छात्र के डूबने की खबर मिली.

सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक छात्र डूब रहा था जिसे बचाने के लिए तीन से चार लड़कों ने कोशिश की.

पुलिस फिलहाल गोताखोर की राह देख रही है. जिसके बाद खोज अभियान शुरू किया जाएगा.

बता दें कि राजेन्द्र कॉलेज और कॉलेजिएट में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिस कारण बड़ी संख्या में छात्र सरोवर के पास बैठते है.

0Shares

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के केशवपुरम इलाके में एक युवक की आपसी रंजिश में गला घोटकर हत्या कर नाले में फैंकने की वारदात में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपितों ने हत्या करने के बाद शव के हाथ कपड़े से बांधकर उसे नाले में फैंक दिया था। पुलिस को आरोपितों को पकड़ने के लिये एक महीने का समय लग गया। आरोपितों की पहचान अर्जुन और कमलेश राम के रूप में हुई है। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने गुरुवार को बताया कि बीते 16 जनवरी को केशव पुरम के डीएसआईडीसी, लॉरेंस रोड, गंडा नाला में पुलिस को एक सड़ी गली युवक की लाश पड़ी मिली थी। जिसके हाथ कपड़े से बांधा गया था। कपड़े एक हिस्सा शव के गले में लिपटा हुआ था। उसके हाथ पर ऊं नाम का टेटू बना हुआ था। मृत युवक की उम्र करीब 35 साल थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

एसीपी डॉ गरिमा तिवारी की देखरेख में एसएचओ संजय रावत की टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस टीम को शुरूआती जांच में डॉक्टरों से पता चला कि युवक की हत्या करीब तीन से चार दिन पहले की गई थी। पुलिस टीम ने नाले की तरफ आने व जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया।

शव की पहचान करने के लिये,आसपास के थानों,आरडब्ल्यूए,मार्किट एसोसिएशन और डोर टू डोर पहचान करने के अलावा बीट अफसर के व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया गया। इसके अलावा लॉरेंस रोड स्थित सभी फैक्ट्रियों में घर-घर जाकर पूछताछ की गई। जब पुलिस टीम ने ई-रिक्शा किराए पर लिया और मृतक की तस्वीरें चिपकाकर मोहल्ले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी घोषणा करना शुरू कर दिया।

इन घोषणाओं को सुनकर, कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और संदेह किया कि मृत व्यक्ति उनका रिश्तेदार हो सकता है, जिसकी वे तलाश कर रहे हैं क्योंकि वह भी एक महीने से नहीं मिला था। शव पूरी तरह सड़ चुका होने के कारण तस्वीरों से उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्हें शवगृह में मृत शरीर दिखाया गया और वे हाथ पर ओम टैटू के निशान की मदद से उसकी पहचान करने की कोशिश करते रहे।

पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। करीब एक महीने बाद मृतक की पहचान गांव चिश्तीपुर,नालंदा, बिहार के रहने वाले बिपिन बिंद के रूप में हुई। जो करोल बाग इलाके में कूड़ा बीनने का काम करता था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का करोलबाग क्षेत्र में दो अन्य कूड़ा बीनने वालों से झगड़ा हो गया था और वे अपने झगड़े के बाद बिहार चले गए थे। पुलिस टीम ने जिला नालंदा, बिहार में जाकर मृतक के गांव के पास के कई इलाकों में पूछताछ की।

उनमें से कुछ जो आरोपित व्यक्तियों को जानते थे, पुलिस टीम को गुमराह करते रहे। कुछ दिनों के बाद इनपुट और तकनीकी निगरानी के आधार पर पता चला कि मृतक के साथ झगड़ा करने वाले दो व्यक्ति पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट नगर में झुग्गी आए हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की और छोटे जमादार और कमलेश राम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि करोल बाग इलाके में बीते 10 जनवरी को मृतक बिपिन के साथ उनका झगड़ा हुआ था और वे बदला लेना चाहते थे।

उसी दिन नशे की हालत में मृत पाए जाने पर वे उसे ऑटो से पंजाबी बाग होते हुए लॉरेंस रोड ले गए। उन्होंने पहले उसकी गला घोंटकर उसकी हत्या की और हाथ बांधकर उसे गंदा नाले में फेंक दिया, ताकि पुलिस को शव न मिल सके। उसके बाद वे बिहार भाग गए, ताकि वे पुलिस की गिरफ्त में न आ सकें।

तीनों बेरोजगार थे और 10-12 साल पहले दिल्ली आए और कूड़ा बीनने का काम करने लगे। मृतक भी उनको अच्छा जानकार था और एक साथ खाते पीते थे।

0Shares

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में पिस्टल दिखाकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये खुद को सेना का अधिकारी बताकर आरोपित ने महिला से संपर्क किया। इसके बाद सगाई और शादी की डेट तय करने की बात कर महिला को एक होटल में ले गया।

वहां आरोपित ने पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने इस दौरान जबरन उसकी अश्लील फोटो खींचने के अलावा वीडियो भी बना ली। वारदात की पुलिस से शिकायत करने पर आरोपित ने वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता पहले थाने पहुंची।

बाद में एक लिखित में शिकायत दी। छानबीन के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जींद की रहने वाली मुस्कान (30) (बदला हुआ नाम) लक्ष्मी नगर इलाके में एक पीजी में रहती है। कुछ सालों पूर्व मुस्कान की शादी हुई थी, लेकिन किसी कारण उसका तलाक हो गया था। फिलहाल वह दिल्ली में रहकर ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। दिसंबर माह में पीड़िता ने खुद की शादी के लिए एक नामी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर एक युवक का प्रोफाइल देखा।

प्रोफाइल में आरोपित ने अपना नाम मानवेंद्र उर्फ मोनू लिखा हुआ था। इसके अलावा उसने खुद को सेना का अधिकारी भी बताया था। पीड़िता ने मानवेंद्र से बातचीत की तो उसने बताया कि वह भी तलाकशुदा है। दोनों फोन पर बातचीत करने लगे।

आरोपित ने कहा कि वह जल्द ही उससे मिलेगा और सगाई व शादी की डेट तय करेगा। आरोप है कि 25 दिसंबर को आरोपित ने उसे शकरपुर बुलाया। वहां से वह मुस्कान को लेकर एक होटल पहुंचा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित बातचीत के बहाने उसे होटल के कमरे में ले गया। वहां पिस्टल दिखाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोपित ने रातभर उसे बंधक बनाकर कई बार उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी खींच ली। इसके बाद आरोपित ने उसे सुबह 11 बजे छोड़ा। पीड़िता ने उससे बातचीत की कोशिश की तो आरोपित उसके बाद भी जल्द शादी करने की बात करने लगा। आरोप है कि आठ फरवरी को मुस्कान के मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया।

महिला ने बताया कि वह मानवेंद्र की पत्नी बोल रही है। मानवेंद्र के पहले से दो बच्चे हैं और उसका कोई तलाक नहीं हुआ है। पीड़िता ने आरोपित को कॉल किया तो उसने बताया कि वह ऐसा कई महिलाओं के साथ कर चुका है। आरोपित ने उसे धमकाकर पीड़िता का फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर पीड़िता शकरपुर थाने पहुंची। बाद में अधिवक्ता गौरव भारद्वाज की मदद से पीड़िता ने दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया।

0Shares

कानपुर: सेंट्रल स्टेशन परिसर में गुरूवार को जीआरपी ने तमंचे समेत एक अभियुक्त को पकड़ा है। अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक अपराधी पांच नंबर प्लेटफार्म पर पकड़ा गया। तलाश में उसके पास 12 बोर का कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल कुमार पासवान पुत्र अशोक पासवान के रूप में हुई है। इस गुड वर्क में निरीक्षक समर सिंह हेड कांस्टेबल उदय सिंह और कांस्टेबल राहुल यादव थे।

0Shares

मुरादाबाद: जिले में साइबर क्राइम की घटना तेजी से पैर पसार रही है। आए दिन साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को अज्ञात युवक ने एक छात्र से अपनापन दिखाते हुए बैंक खाते से 15 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी। छात्र ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

अमरोहा निवासी शोवी मुरादाबाद में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। शोवी के फोन पर काल आई और अज्ञात युवक ने छात्र के साथ रिश्तेदारी बताते हुए हालचाल पूछा। छात्र ने झांसे में आकर नजदीकी युवक का नाम लेकर पूछा कि क्या वह पप्पू बोल रहा है। दूसरी ओर से हां कहते हुए कहा गया कि वह छात्र के खाते में पैसा भेजना चाहता है। छात्र ने थोड़ी आनाकानी की लेकिन अज्ञात युवक ने कहा कि उसने तो पैसा भेज दिया है वह अपना बैलेंस चेक करे। जैसे ही छात्र ने बैलेंस चेक करने के लिए पासवर्ड डाला। उसके खाते से 15 हजार रुपयों की धनराशि उड़ गई। छात्र ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की। कोतवाल ने तत्काल साइबर क्राइम सेल पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करा दी। कोतवाल ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि एक दिन में पैसा खाते में वापस आ जाएगा।

0Shares

Chhapra: चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी के पैसे एवं मंदिर के जरूरत के सारे सामानों की चोरी बीती रात के ली. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशुपार्क स्थित तपोवन नाथ मंदिर जो बरसों पुराना मंदिर बताया जाता है. जिसमें बीती रात चोरों ने मंदिर में ताला तोड़कर दान पेटी के सारे पैसे एवं बल्ब पंखे एवं जरूरत के सामान सभी उठाकर ले गए. इसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares