मुफ्फसिल थानान्तर्गत लूटकांड मामले में 4 गिरफ्तार


ChhapraToday News
सरकारी विद्यालयों में हेडमास्टर की बहाली को लेकर BPSC ने जारी की अधिसूचना
Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद बहाली को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के 6421 पदों को लेकर अधिसूचना जारी की है.
बीपीएससी द्वारा आवेदन की तिथि 5 मार्च 2022 से लेकर 28 मार्च 2022 निर्धारित की गई है.आवेदक बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.
इसे भी पढ़ें..
यूक्रेन संकट: अब तक सारण के 16 निवासी सकुशल पहुंचे अपने घर
रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण देव की जयंती मनी
यूक्रेन मे फँसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों के परिजनो से मिले भाजपा नेता
इस पद के लिए आवेदक को 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर, बीएड, बीएएड, बीएससी एड, के साथ वर्ष 2012 के बाद के बीएड उतीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी पास होना अनिवार्य है.
इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 35000 रुपये मासिक के साथ समय समय पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
अभ्यर्थी इस अधिसूचना की पूरी जानकारी बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.
Chhapra: रामकृष्ण आश्रम में रामकृष्ण देव की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर हवन पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष ठाकुर की जयंती तिथि पूजन के रूप में धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पर शिक्षिका मंजू और बच्चों ने संगीत और गायन प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर प्रो एच के वर्मा, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अरुण पुरोहित, प्रो बाल्मीकि ने रामकृष्ण देव के जीवन पर परिचर्चा की. हजारों बच्चों और अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत कट्हरी बाग भुनेश्वर पथ स्थित झोपड़ी में जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसूचना इकाई ( डी० आई० यु० ) के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों के द्वारा नगर थानान्तर्गत कट्टहरी बाग भुनेश्वर पथ पर स्थित झोपड़ी में छापामारी की.
छापामारी में 11 मोबाइल , 8 मोटरसाइकिल , 40500 रूपये नगद एवं 4 सेट ताश के साथ 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या – 146 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जफरूला खान , पिता – स्व० सफैलाह खान , सा० – ब्रह्मपुर , थाना- भगवान बाजार , जिला- सारण
2. दिनेश राय पिता- पहाडी राय सा० – कृष्णपुरी नेहरू चौक , थाना – नगर , जिला- सारण
3. अभिषेक सोनी पिता- संजय प्रसाद सा० साहेबगंज , सोनार पट्टी , थाना – नगर जिला – सारण
4. मुकुल कुमार उर्फ अनुराग राय पिता- मनोज राय , सा० – छोटा तेलपा लाला टोली , थाना – नगर , जिला – सारण
5. विश्वजीत कुमार , पिता – पाशपति प्रसाद सा० – छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला- सारण
6. अब्दुल गनी , पिता- मंसुर आलम , सा० – छोटा तेलपा कोड़ड , थाना – नगर , जिला – सारण
7. संजीव कुमार पिता – अशोक प्रसाद सा०- कटहरी बाग छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला- सारण
8. अभय राय पिता- योगेन्द्र राय सा० – छोटा तेलपा , थाना – नगर , जिला – सारण
9. विक्की कुमार पिता – प्रेम राय सा० – छोटा तेलपा थाना – नगर , जिला – सारण
Chhapra: सारण जिला के 18 थानों के थानाध्यक्ष एवं 3 अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक को स्थानांतरित किया गया है.
इनके स्थानांतरण समयावधि पूर्ण होने, विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है. साथ ही नव पदस्थापित थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षकों को अविलम्ब अपने थाना, अंचल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.
देखें सूची
Chhapra: नयागांव थाना अंतर्गत ग्राम डुमरी पंचायत में ट्रैक्टर के इंजन मे आग लगने से अफरातफरी मच गयी. ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना पाकर नयागांव थाना MT वाहन मौके पर पहुँची और आग को पूर्ण रूप से
बुझा दिया.
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार ट्रैक्टर के पलटने के कारण तेल की टंकी लीक हो गयी जिससे आग लग गयी. जिसे अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से तुरंत बुझा दिया गया. A valid URL was not provided.
Chhapra: यूक्रेन में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
सारण जिला के छात्र, निवासी के लिए सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 पर 24 घंटे कार्यरत है.
जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के आदेश अनुसार आज भी यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर मुलाकात की इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एकमा के द्वारा यूक्रेन में फंसे सारण निवासी संदीप कुमार के घर जाकर उनके परिवार वालों से संपर्क किया गया और बिहार सरकार जिला प्रशासन सारण के द्वारा यूक्रेन संकट के कारण फंसे हुए छात्रों को वापस लाने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.
इसी प्रकार प्रखंड विकास पदाधिकारी पानापुर द्वारा विश्वजीत कुमार के पिता से मिलकर जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. श्री विश्वजीत कुमार के पिता जी ने बताया कि उनका पुत्र सकुशल युक्रेन से दिल्ली पहुंच गया है और वह ग्वालियर, मध्य प्रदेश के लिए प्रस्थान कर चुका है. आज यूक्रेन में फंसे दो सारण निवासी विकास कुमार एवं अमीर सोहेल अंसारी सकुशल अपने घर वापस आ गए.
इस प्रकार अब तक कुल 14 सारण निवासी अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं.
A valid URL was not provided.
Chhapra: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा सर्व साधारण को बताया गया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के तत्वावधान में 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा.
इस दौरान सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों दुर्घटना बीमा दावा, परिवारिक विवाद्, (तलाक बाद छोड़कर) बैंक ऋण, भू-अधिग्रहण, पानी बिल एवं बिजली से संबंधित मामलों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा.
वादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 12.03.2022 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त करा सकते हैं. अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है. यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार है.
Chhapra: बिहार विधान परिषद के रिक्त 24 स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र निर्वाचन की घोषणा हो चुकी है. 9 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होना है. 4 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. 16 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकेंगे. 21 मार्च तक कैंडिडेट अपनी उम्मीदवारी से अपने नाम की वापसी ले सकते हैं तथा 7 अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
लिहाजा राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियाँ तेज है और चुनाव में रुचि रखने वाले जोड़ घटाव करने में व्यस्त. ऐसे में एक उत्सव की तैयारी फिर से प्रारम्भ हो गयी है. विभिन्न दलों ने इन सीटों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है.
सारण सीट की बात की जाय तो बीजेपी के निवर्तमान सदस्य सचिदानंद राय फिर चुनाव मैदान में हैं. राजद के एमएलसी उम्मीदवार के रूप में सुधांशु रंजन हैं जबकि सुशांत कुमार सिंह काँग्रेस का समर्थन पा अपनी किस्मत आजमा रहें हैं.
बता दें कि अप्रत्यक्ष निर्वाचन के इस फॉर्मेट में पंचायत प्रतिनिधि जैसे जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य सहित नगर निकाय मसलन नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायत के सदस्य, छावनी बोर्ड के सदस्य तथा स्थानीय विधायक व सांसद मतदाता होते हैं. सारण क्षेत्र में इनकी कुल संख्या 5451 है. प्रखंडवार मतदाताओं का व्योरा निम्न प्रकार है-
प्रखंड ZPS PSS GPS GPM कुल
लहलादपुर 1 11 113 8 133
बनियापुर 4 35 352 25 416
एकमा 3 25 254 18 310
मांझी 4 34 330 23 391
रिविलगंज 1 11 105 9 126
जलालपुर 2 20 206 14 242
नगरा 1 15 150 10 176
छपरा सदर 3 28 280 21 332
पानापुर 2 15 153 11 181
मशरक 2 22 217 15 256
इशुआपुर 2 19 184 13 218
तरैया 2 18 183 13 216
अमनौर 3 26 262 18 309
मढ़ौरा 3 30 300 21 354
गड़खा 3 35 348 23 409
मकेर 1 12 116 8 137
परसा 2 19 182 13 216
दरियापुर 4 34 328 22 388
दिघवारा 1 14 138 10 163
सोनपुर 3 30 300 23 356
—— —– —— —- ——
कुल= 47 453 4501 318 5319
नगर निगम छपरा- 44
नगर पंचायत रिविलगंज- 20
नगर पंचायत मढ़ौरा- 15
नगर पंचायत दिघवारा- 18
नगर पंचायत सोनपुर- 21
——-
कुल= 74
10 विधायक , 2 एमएलसी, 2 सांसद =14
जलालपुर: प्रखंड की नवादा गांव की निवासी व फिल्म अभिनेत्री श्वेता सिंह ने मिस एशिया पैसिफिक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपना परचम लहरा कर प्रखंड व जिले का नाम रोशन किया है। कोलकाता में आयोजित स्टार नाइट सीजन टू में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में श्वेता सिंह विजेता रही हैं। मालूम हो कि श्वेता सिंह नवादा गांव के बिजेंद्र की पुत्रवधू एवं छोटू सिंह की पत्नी हैं। वह कोलकाता के एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं तथा फिल्मों के अलावा मॉडलिंग के क्षेत्र में भी काम करती हैं। इससे पहले ये ग्लोबल मिसेज इंडिया अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित अन्य लोगों ने श्वेता सिंह की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के सामने सोढ़ी नदी में बन रहे पुलिया का शिल्यान्यास किया.यह पुलिया 3 करोड़ 76 लाख की लागत से सोढ़ी नदी पर बन रहा है.इस पुल के बनने से दर्जनो गांव को मुख्य सड़क से कम समय एवं कम दूरी में शहर में जाने के लिये नजदीक रास्ता देगा।विधायक ने कहा की हम कोशिश करते है कि जनहित में काम हो,इस कार्य मे बहुत बाधा आया लेकिन इस पुल के लिये विभाग एवं प्रशासन को समझाने में मेरा प्रयास सफल हुआ,आज उसी का नतीजा है जो दिखाई दे रहा है मुझे खुशी है कि हमारे द्वारा यह बड़ा काम किया गया है। हमे खुशी है कि यह पुलिया कई मायने में याद किया जाएगा।
इस अवसर पर रिविलगंज के प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि पुल स्वीकृत कराने में विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी का बड़ा योगदान है ,यह रिविलगंज के लिये ऐतिहाशिक कार्य है।
© 2018 chhapratoday.com (TSMA)