Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा जिला के वरीय पदाधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थलीय जाँच करने का आदेश दिया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन की जांच समय – समय पर विभिन्न स्तरों पर की जानी है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जिला एवं अनुमंडल के वरीय पदाधिकारियों को आज सभी प्रखंड के चिन्हित पंचायत के किन्हीं दो आंगनबाड़ी केन्द्र, दो विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना और दो वार्ड में नल का जल योजना की जांच करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। जांच पदाधिकारी संबंधित प्रखंड का भ्रमण कर जांच संपादित करने के उपरान्त विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संध्या समय तक जिला गोपनीय शाखा में समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।किसी कारणवश यदि कोई पदाधिकारी निर्धारित तिथि को जांच कार्य संपन्न नहीं कर पायें तो वे अगले कार्य दिवस को अनिवार्य रूप से जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।


जाँच हेतु प्रखंड बनियापुर के लौवा कला पंचायत हेतु श्री अमित कुमार, उप विकास आयुक्त, सारण, एकमा प्रखंड के माने पंचायत हेतु डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण, सदर छपरा प्रखंड के फकुली पंचायत हेतु श्री अरूण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर,छपरा, रिविलगंज प्रखंड के इनई पंचायत हेतु सुश्री चांदनी सुमन, वरीय उप समाहर्त्ता,सारण, मांझी प्रखंड के बंगरा पंचायत हेतु श्री पुष्पेश कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सदर, एकमा प्रखंड के चनचौरा पंचायत हेतु श्री राजू कुमार, जिला पंचायतराज पदाधिकारी, सारण, जलालपुर प्रखंड के नवादा पंचायत हेतु श्री प्रशान्त कुमार, वरीय उप समाहर्ता, सारण, गड़खा प्रखंड के शाधपुर पंचायत हेतु श्री जनार्दन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, बनियापुर प्रखंड के पिठौरी पंचायत हेतु श्री चन्दन कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण,
लहलादपुर प्रखंड के बसही पंचायत हेतु श्री अनिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, मढ़ौरा प्रखंड के गौरा पंचायत हेतु श्री योगेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा, तरैया प्रखंड के पचभिंडा पंचायत हेतु श्री रविशंकर शर्मा, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा, अमनौर प्रखंड के रायपुर पंचायत हेतु श्री बलदेव चौधरी, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, इसुआपुर प्रखंड के लौवा पंचायत हेतु श्री ऐश्वर्य कश्यप, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, पानापुर प्रखंड के कौंध पंचायत हेतु नलिन प्रताप राणा, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, दरियापुर प्रखंड के विश्वभरपुर पंचायत हेतु की अखिलेश कुमार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सोनपुर, दिघवारा प्रखंड के शीतलपुर पंचायत हेतु श्रीमती मेनका सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सोनपुर, सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर पंचायत हेतु श्री सुनील कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, परसा प्रखंड के सगुनी पंचायत हेतु श्रीमती अर्शी शाहीन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, मकेर प्रखंड के तारा अमनौर पंचायत हेतु श्री उपेन्द्र ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण एवं नगरा प्रखंड के डुमरी पंचायत हेतु श्री गंगाकान्त ठाकुर, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण, मशरख प्रखंड के नौतन पंचायत हेतु श्री कमलाकान्त त्रिवेदी, वरीय उप समाहर्त्ता, सारण को प्रतिनियुक्त किया गया है ।

0Shares

-कायस्‍थ समाज का उत्‍थान हमारी पहली प्राथमिकता : राजीव रंजन प्रसाद
नई दिल्‍ली। ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने शनिवार को 27 विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2022 से सम्‍मानित किया। जीकेसी ने पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह सम्‍मान साहित्‍य, शिक्षा, कला, फिल्‍म, संगीत एवं प‍त्रकारिता के क्षेत्र उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए दिया। जीकेसी के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि अपनी प्रतिभा का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अलख जगाने वाले कायस्थ समाज के विभूतियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्‍य अतिथि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, विशिष्‍ट अतिथि प्रख्यात कथक नृत्यांगना नलिनी एवं कमलिनी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कमिटी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष संदीप मारवाह, वरिष्ठ पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, संगीत नाटक अकादमी प्रभारी सुमन कुमार, लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के महासचिव अभय सिन्‍हा, जीकेसी अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद तथा जीकेसी राष्‍ट्रीय महासचिव अनुराग सक्‍सेना ने दीप प्रज्‍जवलित कर किया।


इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस देश एवं विदेश में रहने वाले कायस्‍थ समाज का एक प्‍लेटफॉर्म है, जो समाज के हित में पिछले एक साल से ज्‍यादा वक्‍त से कार्यरत है। उन्‍होंने बताया कि जीकेसी के तहत कायस्‍थ समाज के हित में कार्यरत सैकड़ों संगठन जुड़कर काम कर रहे है। इन सभी संगठनों के सहयोग से जीकेसी कायस्‍थ समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, सांस्‍कृतिक विकास के साथ-साथ उनके उत्‍थान के लिए प्रयासरत है।

राजधानी दिल्‍ली के सत्याग्रह मंडप, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, राजघाट परिसर में आयोजित इस सम्‍मान समारोह कार्यक्रम में अंजन श्रीवास्तव को टीवी एवं फिल्म और डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्‍य योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला, जबकि दीप श्रेष्ठ, पवन सक्सेना और अशोक सक्सेना को फिल्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्‍मान दिया गया। वहीं, प्रो. डा. वी.के. श्रीवास्तव को उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान और उदय सहाय और विवेक भटनागर को शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया।
इसी तरह आलोक अविरल, लक्ष्मीनारायण भटनागर और अलका सिन्हा को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्‍मान दिया गया। कमल किशोर, राजीव रंजन और प्रेम कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया है। डा. रंजन कुमार, शालिनी श्रीवास्तव, सुबोध नंदन सिन्हा, जया श्रीवास्तव, श्रेया बसु और देवांश चंद्रा को संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्‍मान मिला है। श्रुति सिन्हा को शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। वहीं, डा. नम्रता आनंद, अविलाला श्रीधर, अलका श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्‍मान मिला, जबकि रवि नंदन सिन्हा को एमएसएमई के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और सुभद्रा देवी को चित्रकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया है।
इसके अलावा ग्‍लोबल कायस्‍थ कांफ्रेंस की प्रबंध न्‍यासी रागिणी रंजन ने बताया कि कायस्‍थ समाज के उत्‍थान और विकास के लिए जीकेसी एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म की तरह लगातार हर क्षेत्र में कायर्रत है। इस संस्‍था का उद्देश्‍य समाज को हर संभव सहायता देने के साथ-साथ उनके प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने लाया जाए। वहीं, दिल्‍ली के प्रदेश अक्ष्‍यक्ष ई. सुनिल श्रीवास्‍तव ने बताया कि देश की राजधानी दिल्‍ली में रहने वाले सभी कायस्‍थ बंधुओं को बराबरी का हक दिलाने के साथ उनका सर्वांगिक विकास जीकेसी की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर दिल्‍ली प्रदेश मीडिया अध्‍यक्ष प्रजेश शंकर ने बताया कि जीकेसी लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर कायस्‍थ समाज के विकास में निरंतर प्रयासरत है।

0Shares

सारण में शराब माफिया को मिली 7 वर्ष की सजा एवं 1 लाख का अर्थ दंड

Chhapra: विशेष न्यायाधीश उत्पाद प्रथम सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय धर्मेंद्र झा ने बनियापुर थाना कांड संख्या 199/17 के उत्पाद विचारण संख्या 1801/18 में बनियापुर थाना के हुरहुर कला निवासी देवब्रत सिंह को 7 साल सश्रम कारावास और एक लाख अर्थदंड, अर्थदंड नहीं देने पर अतिरिक्त छह माह की सजा सुनाया गया है.

अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मृत्युंजय कुमार पांडे ने न्यायालय में सरकार का पक्ष रखा, बताते चलें कि बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अभियुक्त अंग्रेजी शराब का कारोबार करता है जिसको लेकर थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त के घर पर छापेमारी की गई तो उसके बथान से विभिन्न ब्रांडो के 63 कार्टून बिदेशी शराब बरामद हुआ था, जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी को विस्तार प्रदान करने के उद्देश्य से संजीव ओझा और अमरेंद्र कुमार शर्मा को महासचिव का दायित्व दिया गया. डॉ प्रकाश ठाकुर को चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं युवा प्रकोष्ठ में राय विश्वविजय को जिला सारण का युवा उपाध्यक्ष बनाया गया.

मौके पर उपस्थित कार्यकारी प्रभारी पंकज चौधरी, युवा अध्यक्ष शशि शेखर, जिला प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा, दिनेश पांडे गुड्डू एवं प्रवीण कुमार शांडिल्य आदि मौजूद रहे.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह उर्फ़ टूना सिंह ने सभी को उनके दायित्व को पूरी निष्ठा से निर्वाहन करने की शुभकामनायें दी.

0Shares

Chhapra: श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के द्वारा जनक यादव लाइब्रेरी में भव्य कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यालय पर झंडा, गमछी, बैच आदि उपलब्ध है. भगवान श्री राम और भगवान हनुमान ज़ी की पूजा के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि कलश स्थापना का दुर्गा शताब्दी पाठ 2 अप्रैल से 10 अप्रैल संध्या 3:30 से 5:30 तक किया जायेगा. हिंदू नव वर्ष के विक्रम संवत 2079 के शुभ आगमन पर समिति द्वारा वितरण सवा लाख दीयों का किया जाएगा. 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव पार्वती मंदिर में किया जाएगा. 8 अप्रैल को महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा. 10 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर शहर में भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस भव्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर झांकी की प्रस्तुति होंगी.

0Shares

Chhapra: मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच- 73 पर दुमदुमा में शुक्रवार को देर रात शादी समारोह के बाद डोमकच कर रही महिलाओ को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे मौके पर तीन महिलाओं की मौत हो गई. वही अन्य महिलाओं को घायलवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलो की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

इस दुर्घटना में मृतक मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां के 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम तथा घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के लुकमान मियां के 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, इस्लामिया के 40 वर्षीय पत्नी मनाजा खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन के 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून के रूप में हुई है.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को घटनास्थल पर बीच सड़क पर आग जलाकर आवागमन बाधित कर दिया था जिसे पुलिस ने हटवा कर आवागमन बहाल करवाया.

मृतक के परिजनों ने बताया कि शादी समारोह में बारात गई थी. वही घर के आगे महिलाओं ने डोमकच कर रही थी. इसी बीच तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक महिलाओ को कुचल दिया. मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

घटनास्थल पर ही 3 महिलाओं की मौत हो गई. वही 5 लोग घायल हैं.

मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी राजेश मीणा के निदेश के आलोक में समाहरणालय सभागार में केन्द्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए अपर समाहर्त्ता डॉ गगन के द्वारा बताया गया परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न करायी जाएगी। बिहार अग्निशमन सेवा में ’’अग्निक’’ के रिक्तियों के विरुद्ध चयन हेतु दिनांक 27.03.2022 रविवार को दो पालियों में अपराह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक एवं अपराह्न 02 बजे से अपराह्न के 04:00 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन छपरा नगरीय क्षेत्र के 37 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया है।


अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, 1-4 सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे। उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया है। यह परीक्षा बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के अंतर्गत आने के कारण परीक्षा प्रारंभ होने के समय से परीक्षा के समाप्त होने तक की अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा केन्द्रों के 500 गज परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेद्याज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान केन्द्र के 500 गज परिधि में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। किसी व्यक्ति के द्वारा लाठी, भाला एवं अन्य घातक, विस्फोटक लेकर चलने, सुबह 07:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है।
परीक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधि का वीडियोग्राफी करायी जाएगी। परीक्षा अवधि में अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी भी करायी जाएगी। उस समय प्रत्येक अभ्यर्थी के चेहरे से मास्क हटा कर ही फोटोग्राफी होगी ताकि चेहरा स्पष्ट दिखे। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निदेश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी मात्र एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी किताब, चाकू माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।
परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन प्रातः 07:30 बजे से 6:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी सदर, श्रीमती आई.वी.मोरगेन मोबाइल नं0-9304259750 रहेंगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नम्बर-9473191269 एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा मोबाईल नं-9431800075 को इस अवधि में परीक्षा में कदाचार एवं विधि व्यवस्था से संबंधित सूचना दी जा सकती है।

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पॉलिस ने असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने 22 से 24 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर कुल 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, नौशादर -25 कि० ग्रा०, पांच मोटरसाईकिल, एक ट्रक, दो पिकअप, दो कार, 2 साईकिल, 7 मोबाईल, 8 गाय एवं 1894 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. विशेष अभियान चलाकर 43 शराब की भट्ठी ध्वस्त कर लगभग 6950 लीटर पाश विनष्ट किया गया.

0Shares

सारण पुलिस ने विगत 72 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 103 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पॉलिस ने असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्रवाई की है.

पुलिस ने 22 से 24 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर कुल 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, नौशादर -25 कि० ग्रा०, पांच मोटरसाईकिल, एक ट्रक, दो पिकअप, दो कार, 2 साईकिल, 7 मोबाईल, 8 गाय एवं 1894 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. विशेष अभियान चलाकर 43 शराब की भट्ठी ध्वस्त कर लगभग 6950 लीटर पाश विनष्ट किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पॉलिस ने असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने की कार्रवाई की है. पुलिस ने 22 से 24 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर कुल 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस दौरान दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, नौशादर -25 कि० ग्रा०, पांच मोटरसाईकिल, एक ट्रक, दो पिकअप, दो कार, 2 साईकिल, 7 मोबाईल, 8 गाय एवं 1894 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. विशेष अभियान चलाकर 43 शराब की भट्ठी ध्वस्त कर लगभग 6950 लीटर पाश विनष्ट किया गया.

0Shares

SSB ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत कार्यक्रम का किया आयोजन

Chhapra: सशस्त्र सीमा बल की 40वीं वाहिनी पटना द्वारा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग का शुभारंभ महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद के मार्गदर्शन में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डुमरी बुजुर्ग में किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राएं कंप्यूटर का ज्ञान अर्जित करेंगे.

महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर के बारे में जानकारी प्रदान की गई. जिसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है. वर्तमान समय में मनुष्य जीवन में कंप्यूटर की उपयोगिता के बारे में छात्र छात्राओं को समझाया गया एवं बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा यह पहल छात्र छात्राओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग देकर डुमरी बुजुर्ग गांव में नई पहल की जा रही है.

महानिरीक्षक द्वारा स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई.

इसके पश्चात 40वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डुमरी बुजुर्ग में वृक्षारोपण, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, गोला फेंक व अन्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया.

ग्रामीण व एसएसबी जवानों द्वारा महानिरीक्षक का स्वागत किया गया एवं सशस्त्र सीमा बल के जवानों और ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल मैच, रस्साकशी प्रतियोगिता संपन्न हुई.

महानिरीक्षक ने ग्रामीणों को समझाया कि किस प्रकार से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नेपाल-भूटान बॉर्डर व अन्य जगह पर कार्यरत रहते हुए इस प्रकार का चेतना अभियान चलाते आ रही है. इसके साथ ही बेरोजगार युवकों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण 40वीं वाहिनी के द्वारा भी कराया जाएगा. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीणों व एसएसबी के बीच में तालमेल बिठाकर देश को प्रगति व उन्नति की ओर अग्रसर करना है.

महानिरीक्षक ने वृक्षारोपण का भी मानव जीवन में महत्व समझाया एवं ग्रामीणों से गांव की स्थिति का जायजा लिया एवं सशस्त्र सीमा बल द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर एसएसबी 40वीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार समेत उपमहानिरीक्षक के. सी. विक्रमन, उप कमांडेंट अजीत सिंह, सहायक कमान्डेंट (संचार )जयप्रकाश रंजन, उपमहानिरीक्षक के. सी. विक्रमन, सहायक उपनिरीक्षक हरिकृष्णा, मुख्य आरक्षक विपलव कुमार, उपनिरीक्षक (संचार) धीरज कुमार, उपकमांडेंट (चिकित्सा विभाग) सुधांशु श्री कृष्णा, उपनिरीक गोपाल सिंह, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक सगमिंगथांग हमर, मुख्य आरक्षक रवि कुमार, मुख्य आरक्षक दीपक कुमार, निरीक्षक (संचार) प्रमोद विश्वकर्मा सहित अन्य जवान उपस्थित थें.

0Shares

विकास कार्यो में भू अर्जन से संबंधित कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सारण जिलान्तर्गत प्रस्तावित सभी विकास कार्यो की प्रगति की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने सभागार कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्हें समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

जनप्रतिनिधियों का विश्वास मेरे साथ, अबकी बार 4 हजार पार: ई सचिदानन्द राय

एकमा: परसा के पंचायत प्रतिनिधियों पर हमला, मिसफ़ायर होने से बाल बाल बचे

डीएम श्री मीणा ने छपरा से मुज़फ्फरपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण, SSB मुख्यालय निर्माण, NH-19 फोरलेन निर्माण, डबल डेकर फ्लाई ओवर निर्माण आदि सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की अधिकारियों के साथ की समीक्षा.

0Shares