Chhapra: बिहार विधान सभा के सारण स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. सारण में कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी प्रखंड मुख्यालय पर बने बूथ पर जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. इस सीट पर 98.09% मतदान हुआ.

जहां सबसे अधिक लहलादपुर प्रखंड में 100% मतदान हुआ. वही मतदान का सबसे कम प्रतिशत रिविलगंज का रहा जहां 94.52% मतदान हुआ.

जानिए, प्रखंडवार मत प्रतिशत

इसके साथ ही 8 प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में बंद हो गयी है.

जिनमे राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय, कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बालमुकुंद चौहान, निर्दलीय लालू प्रसाद यादव शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद् की सारण स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के लिए सारण में 20 मतदान केंद्र बनाये गए थे.      

मतदान केन्द्रों का जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने निरीक्षण किया.

ऐसा रहा मतदान का प्रतिशत

10 बजे 13.94 प्रतिशत
12 बजे 49.76 प्रतिशत
2 बजे 81.83 प्रतिशत
4 बजे 95.06 प्रतिशत

MLC ELECTION: जानिए, प्रखंडवार क्या रहा मत प्रतिशत

0Shares

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह, अजय राय, ब्रजेश जी तथा समिति के अन्य सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। जिसके बाद अन्य राज्यों से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
संस्कृति कार्यक्रमों ने दर्शकों व श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में छात्रों ने स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा पोषण पर आम जनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। विभिन्न स्लोगन और नारे के माध्यम से उन्होंने जन जागरूकता रैली की। स्वयंसेवकों का उसके बाद समूह टास्क करवाया गया। आज के शिविर का थीम पोषण से जुड़ा हुआ था। दूसरे सत्र में इसी थीम पर जिला क्षेत्रीय समन्वयक (कृषि) गौतम कुमार गोइते के द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने पोषण के महत्व को बताया। पोषण से शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। सही पोषण प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित करता है जो बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाओं तथा बच्चों के पोषण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और भारत व राज्य सरकार के द्वारा इसी संदर्भ में पोषण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार तथा तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शित किया। डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सभी का सहयोग किया। विशेष शिविर में प्रेरणा, स्वीकृति, अक्षय, स्नेहा, अंशिका, काजल, सोनिया, सोनल, नेहा, पंकज, सूरज, संजय, अमृतेश, अभय, विनय, तौहीद, सचिन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra; सीपीएस कल्याणपुर में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में PTM का आयोजन किया गया । इस आयोजन में अभिभावकों की उत्सुकता को देखते हुए डॉ हरेन्द्र सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि अब गाँव की स्थिति बदल रही है, गांव में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और उनके समग्र विकास को लेकर गंभीर हो रहे हैं । समाज को शिक्षित बनाने तथा देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों के सम्मिलित रूप से एक स्वक्ष और शिक्षित समाज बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी । पिछले दो वर्षों में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बच्चों की शैक्षणिक विकास में जो बाधा उत्पन्न हुई उसपर खेद प्रकट करते हुए कहा कि हर कठिन वक़्त आपको समझदार और परिपक्व बनाता है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने हस्र जाहिर करते हुए बताया कि नए सत्र 2022-23 में सीपीएस कल्याणपुर में नई शिक्षा नीति के तहत बनाये गए पाठ्यक्रम के तहत कक्षाएं संचालित की जाएंगी जिसका अभिभावकों और विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रेक्षक विनय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन- 2022 स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त मतदान दल के पदाधिकारी जोनल / सुपर जोनल दंडाधिकारी , माईको ऑबजर्बर पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त ब्रीफिंग / बैठक आयोजित किया गया.

उक्त संयुक्त ब्रीफिंग में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी , सारण के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध सभी संबंधित यथा पी०-01 , पी०-02 . पी०-03 एवं पीठासीन पदाधिकारी तथा अन्य नियुक्त पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दायित्वों / कर्तव्यों एवं दिशा – निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।निर्वाचन के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस निमित्त सभी मतदान कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया । बताया गया मतदान का समय प्रातः 8:00 से लेकर 4:00 अपराह्न तक निर्धारित है। विशेष रुप से मतदान पदाधिकारी -03 को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मतदाता को बैगनी रंग का स्केच पेन मतदान करने हेतु देंगे तथा मतदान करने के उपरांत उनसे स्केच पेन प्राप्त कर अन्य मतदाताओं को देंगे । इसके साथ ही बैगनी स्केच पेन लिखने योग्य है अथवा नहीं इसकी जाँच 10-20 मतदाता के मतदान के पश्चात बराबर करते रहेंगे । साथ ही यह भी सुनिश्चित हो लेंगे कि मतदान करने जा रहे मतदाता के पास कोई अन्य स्केच पेन , अन्य पेन, मोबाईल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान न हो।मतदान के दिन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पोल्ड मैटेरियल बज्रगृह में पी०सी०सी०पी० दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में आयुक्त कार्यालय सारण स्थित बज्रगृह में जमा किया जायेगा ।इसके साथ ही संबंद्ध सभी पोलिंग पार्टी पूर्व निर्धारित रूटचार्ट के अनुरूप ही बज्रगृह  हेतु प्रस्थान सुनिश्चित करेंगे। पीठासीन पदाधिकारी माईको अब्जर्वर को अपने वाहन से साथ में बज्रगृह तक ले जाना सुनिश्चित करेंगे।  मतदान के दिन मतदाता निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस हेतु सभी जोनल सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने – अपने क्षेत्र में सघनता से लगतार गश्ती सुनिश्चित करायेंगे एवं मतदान प्रक्रिया के दरम्यान पूर्ण सतर्क , सजग , सक्रिय एवं सतत भ्रमण शील रहकर विधि – व्यवस्था एवं लोक – व्यवस्था संधारित करेगे । जिलापदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकासपदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडों में निर्मित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सारी व्यवस्था ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया।
बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन स्वच्छ , निष्पक्ष , शांतिपूर्ण , निर्भीक रूप से सौहार्दपूर्ण वातावारण में संपन्न कराने के निमित्त सभी मतदान कर्मियों, नियुक्त पदाधिकारियों, एवम पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा ने गंतव्य के लिए प्रस्थान करने को निर्देशित किया।
आज के आहूत बैठक में उप विकास आयुक्त सारण ,अपर समाहर्ता सारण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी , सभी जोनल दंडाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी पी०सी०सी०पी० एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए ।

0Shares

-2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला अगले बेल्ट में प्रमोशन
-30 से ज्यादा बच्चों ने कराटे स्टील का किया प्रदर्शन
-तीन लड़कियां प्रिशा, सलोनी,मेघा को डबल प्रमोशन

Chhapra: इंटरनेशनल क्युकूशीनकाई कराटे डो युनियन बिहार व सारण इकाई तथा छपरा वॉरियर्स मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा रविवार की छठ कराटे बेल्ट ग्रेडिंग (टेस्ट) का आयोजन किया गया। शहर के एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी स्कूल  परिसर में आयोजित ग्रेडिंग में शहर के विभिन्न स्कूलों के करीब 35 से ज्यादा बच्चों हिस्सा लिया। करीब 2  घंटे तक चले ग्रेडिंग में एशोसिएशन के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी सह चिफ इंस्ट्रक्टर सेंसई दीपक कुमार के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों ने अपने कराटे कौशल का प्रदर्शन किया। ग्रेडिंग के  दौरान बच्चों के किक,पंच, कुमिते (फाइट) काता (स्पेसफिक मुवमेंट) के साथ ही बैक व फ्रंट क्रॉलिंग, रॉलिंग, स्टेमिना, सहनशक्ति के साथ ही उनके शारीरिक व मानसिक मजबूती की विभिन्न स्तरों पर जाँच की गई। पूरे ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत तीन लड़कियों को डबल प्रमोशन दिया गया। जिसने तृषा सिंह राठौर, सलोनी रंजन को वाइट बेल्ट से सीधे रेड बेल्ट तथा मेघा शर्मा को ऑरेंज से सीधे ब्लू बेल्ट में प्रमोशन दिया गया।

-पेट से गुजरा मोटरसाइकिल
ब्लैक बेल्ट धारक दिव्या सिंह तथा ब्राउन बेल्ट से ब्राउन क्यू की टेस्ट दे रहे रिशु राज ने अपने पेट के ऊपर से मोटरसाइकिल पास कराया। वहीं पटना से ग्रेडिंग में हिस्सा लेने आए शिवम के दोनों पैर में रस्सी बांध कर विपरीत दिशा में मोटरसाइकिल से खिंचा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डा.वीवी त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की शुभकामना दी।

0Shares

बालक गृह, बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक केंद्र को एसबीआई ने दिया सामान
खेल कूद व वाद्ययंत्र पाकर बच्चे हुए खुश
एसबीआई के जीएम ने आगे भी सहयोग का दिलाया भरोसा
फोटो बालिका गृह में आयोजित कार्यक्रम में जीएम, डीजीएम,आरएम व सहायक निदेशक


Chhapra: भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी तत्परता के साथ कर रहा है। एसबीआइ के छपरा क्षेत्रीय कार्यालय ने सामाजिक हितों को ध्यान में रखकर शनिवार को बाल सरंक्षण ईकाई के तत्वावधान में संचालित बालक गृह,बालिका गृह व विशिष्ट दत्तक केंद्र के बच्चों के खेलकूद, मनोरंजन ,पेयजल सहित अन्य जरूरी सामान भी मुहैया कराई। स्टेट बैंक  के महाप्रबंधक नेटवर्क  नॉर्थ बिहार पटना सर्किल  मृगांक जैन  के नेतृत्व में बालिका गृह में आयोजित कार्यक्रम में बाल सरंक्षण इकाई को सामान उपलब्ध कराया गया। बालिकाओं की प्रतिभा को निखार देने के लिये सिलाई मशीन, कढ़ाई मशीन भी एसबीआई की तरफ से दिया गया। खेल का समान व वाद्ययंत्र पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। वही विशिष्ट दत्तक केंद्र के बच्चों के लिए झूला व खिलौना भी दिया गया। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ भी दिया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि आगे भी स्टेट बैंक की तरफ से जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा। जीएम ने कहा कि सामाजिक कार्यों में स्टेट बैंक शुरू से ही अग्रणी भूमिका निभाते रहा है। मुजफ्फरपुर जोन के डीजीएम प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि ग्राहक सेवा के साथ-साथ लोगों की सुख-सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए बैंक संकल्पित है ।इस अवसर पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्टेट बैंक का प्रयास काफी सराहनीय है। वहीं बालिका गृह में जब बच्चों ने महाप्रबंधक के समक्ष भ्रूण हत्या रोकने से संबंधित गीत गाया तो वे भावुक हो गए।

व्यवसायियों के साथ जीएम ने किया संवाद
विभिन्न व्यवसाय के संबंधित व्यवसाय डीलरों एवं वितरकों के साथ पारस्परिक संवाद एवं सुझाव बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जाने-माने व्यवसायियों को स्टेट बैंक के अवसर पर प्रदान किए जाने वाले सुविधाओं से अवगत कराना था। महाप्रबंधक ने कहा कि व्यवसाई अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और हमारा बैंक व्यवसायियों का अग्रणी भागीदार रहा है। व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं से भी महाप्रबंधक को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने डीजीएम व आरएम को जल्द निदान कराने को कहा। व्यवसायियों ने कहा कि स्टेट बैंक से उनका एक नहीं कई पीढ़ियों से नाता रहा है और बैंक उनके दुख-सुख मैं हमेशा साथ देते रहा है।

जीएम ने दो ब्रांचों का किया निरीक्षण
एसबीआई के जीएम ने दो ब्रांचों का भी विजिट किया और संबंधित बैंक पदाधिकारियों से जानकारी ली। जीएम सबसे पहले बाजार ब्रांच का निरीक्षण किए ।उसके बाद मुख्य शाखा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डिपॉजिट बढ़ाने सहित ग्राहक सेवा पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।जीएम ने कहा कि छपरा रीजन का कार्य प्रशंसनीय है और इसे आगे भी बनाए रखने की जरूरत है। इस मौके पर बैंक के डीजीएम प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार, चीफ मैनेजर रविंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार ,जेम्स विनोद दोदरई व अन्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: चांद का दीदार होते ही मुस्लिम समुदाय का एक महीना तक चलने वाला पवित्र रोजा का आगाज हो गया. चेतना और जागरूकता के महापर्व को लेकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उल्लास और उमंग का वातावरण है. चांद दिखते ही तरावीह भी शुरू हो गई है. शहर के सभी मस्जिदों के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर भी तरावीह की नमाज हो रही है.

दो साल के बाद यह पहला मौका है, जब लोग मस्जिदों में बगैर किसी बंदिश का नमाज व तराहवी पढ़ रहे हैं. कोरोना की वजह से दो साल तक सीमित लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत थी. रोजा की अहमियत बहुत बड़ी है. रोजा सीधे तौर पर अल्लाह के साथ बंदों के रिश्तों को न सिर्फ जोड़ता है, बल्कि और मजबूत भी करता है. इसलिए रोजा की पाबंदी करनी चाहिए. हर बालिग मुस्लिम पुरुष और महिला को इसका एहतेराम करना चाहिए.

साल के सभी महीनों में सबसे अफजल रमजान का महीना है. रमजान के महीना में अल्ला ताआला रहमतों और बरकतों की बरसात करते हैं.

0Shares

छपरा: दो अलग अलग चाकूबाजी की घटना में दो घायल, एक पटना रेफर

Chhapra : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोहल्ले में दो अलग-अलग चाकू की घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बड़ा तेलपा मोहल्ले में मजदूरी का काम करने वाले दिलीप मांझी को अपराधियों ने चाकू मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है.

वहीं दूसरी घटना विशुनपुरा मोहल्ले में घटी जहां मामूली बात को लेकर चाकूबाजी में कन्हैया कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

हिंदू नववर्ष के आगमन पर सवा लाख दीपों से सजा शहर

Chhapra: हिंदू नववर्ष पर शहर को सवा लाख दीपों से सजा कर नव वर्ष का स्वागत किया गया. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा शहर की सभी मुख्य सड़क को चौक चौराहों के साथ शहर के सभी मंदिरों पर दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया गया.

संध्या समय से ही समिति के सदस्य सभी सड़कों पर दीप जलाते हुए दिखे. वही पूर्व निर्धारित योजना के तहत शहर के लगभग सभी घरों में रहने वाले लोगों से नववर्ष के अवसर पर अपने अपने घरों के दरवाजे पर दीप जलाने का आह्वान किया गया था. जिसका लोगों ने भरपूर समर्थन किया और लोगों ने भी अपने-अपने घरों के बाहर दीप जलाकर वर्ष प्रतिपदा का स्वागत किया.

श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति के सदस्यों द्वारा थाना चौक से नगरपालिका चौक, डाकबंगला रोड, साहेबगंज, शिव मंदिर सहित सड़कों के दोनों तरफ दीपों की लड़िया बनाई गई थी. जो दीपावली की अनुभूति दे रही थी.

वहीं शहर के सभी मंदिरों में नववर्ष को लेकर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जहां महिलाओं युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.उधर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संयुक्त रुप से शहर में सभी जगहों पर वर्ष प्रतिपदा ध्वज लगाकर नए वर्ष का स्वागत किया गया.

0Shares

सवा लाख दीप जलाकर हुआ भारतीय नव वर्ष का स्वागत

• कलश स्थापन, दुर्गासप्तसती एवम् श्री राम चरित मानस पाठ का नवाहपरायण हुआ प्रारंभ

Chhapra: : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 भारतीय नववर्ष के अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान में शनिवार संध्या काल में शहर भर में लाखों दीप जलाकर अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकल्प लिया गया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने चरित्र में उतारने की प्रतिज्ञा ली गई.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि शनिवार को सुबह शहर के दहियांवा स्थित शिव पार्वती मंदिर में कलश स्थापना, दुर्गा सप्तसती पाठ तथा रामचरितमानस पाठ के साथ नौ दिवसीय पूजन की शुरुआत हुई. संध्या काल हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष प्रभु श्रीराम एवम् बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा का नेत्रों मिलन संपन्न हुआ एवम् प्रभु की आरती के उपरांत मंदिर का पट्ट भक्तों के लिए खोल दिया गया. तत्पश्चात शहर भर में समिति के स्वयंसेवकों एवम् आम जनमानस के द्वारा लाखों दीप जलाकर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 का स्वागत किया गया.

0Shares