Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पीएन ज्वेलर्स  को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के आभूषण लूट लिए. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डाका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों की लूट

इस घटना को लेकर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

आपको बता दें कि इससे पूर्व मढ़ौरा में अपराधियों ने एक सर्राफा दूकान पर धावा बोलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. उस घटना में एक व्यक्ति की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी. 

लूट की इस घटना के बाद सर्राफा कारोबारियों में भय व्याप्त है. कारोबारियों के द्वारा पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा की मांग की गयी है.

 

0Shares

छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में डांका, गार्ड स्टाफ को बंधक बना लाखों के आभूषण की लूट

Chhapra: शहर के पश्चिमी छोड़ स्थित काशी बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक सोने चांदी की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली. अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वही इस लूट कांड में लूटे गए आभूषण की गणना भी की जा रही है. हालांकि अब तक लूट के आभूषणों की वास्तविक राशि का पता नहीं चल सका है. A valid URL was not provided.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लूट कितने की हुई है इसका आंकलन हो रहा है. उसके बाद जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनायीं गयी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि लूट के सामानों की बरामदगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें हैं.

घटना को लेकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स के गार्ड ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे के करीब 6 की संख्या में लोग आए. हाथ में देसी कट्टा का भय दिखाकर गार्ड को दुकान के अंदर ले गए. जहां उसकी बंदूक छीनते हुए उसे कट्टे की नोक पर एक अपराधी ने रखा. अन्य पांच अपराधी दुकान के स्टाफ, मालिक के पास जाकर तोड़फोड़ करते हुए आभूषणों को बटोरने लगे. इस दौरान एक अपराधी ने बंदूक की बट से गल्ले को भी तोड़ा और उसमें से नकदी निकाल ली. सभी नकाबपोश अपराधियों ने पूरे दुकान के शोकेस में रखें सोने एवं चांदी के आभूषणों को खाली कर दिया है.

गार्ड ने बताया कि सभी अपराधी के दोनों हाथों में दो कट्टे थे, वही उनके मुंह पर मास्क एवं गमछा बंधा हुआ था. वह काला चश्मा भी लगाए हुए थे.

गार्ड ने बताया कि एक एक कर सभी शोकेस और स्टोर के सामान को उन्होंने लपेटते हुए अंत में भाग गए.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इस लूट कांड में दुकान में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. फिलहाल लूट कांड को लेकर किसी तरह की पुलिस प्रतिक्रिया देने से बच रही है. वही लूट कांड में लूटे गए आभूषणों की वास्तविक मूल्य के भी गणना चल रही है.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन बैंक कर्मचारियों ने बैंक बंद कर प्रदर्शन किया.

इस हड़ताल का AIBEA, AIBOA, BEFI आदि से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी समर्थन कर रहे हैं.

पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएशन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगें और ना ही राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में करने का इजाजत देंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक संगठनों ने 28 से 29 मार्च 2022 तक पूरे भारत में दो दिनों के लिए हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमने सभी सहकर्मी साथियों को इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया है.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हेतु बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक संसद के किसी भी सत्र में पारित कराना चाहती है. जिससे निजीकरण का रास्ता साफ़ हो जाएगा.
दूसरी ओर AIBEA, AIBOA, BEFI आदि से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी सरकार के निर्णय के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल दिनांक 28 से 29 मार्च पर जाने का निर्णय लिया है.

पंजाब नैशनल बैंक ईम्पलाई यूनियन बिहार तथा सहायक सचिव बिहार प्रोविंसियल बैंक ईम्पलाई एसोसिएशन बिहार के उप महासचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इस मंशा को कभी सफल नहीं होने देगें और ना ही राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किसी भी सूरत में करने का इजाजत देंगे. सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक संगठनों ने 28 से 29 मार्च 2022 तक पूरे भारत में दो दिनों के लिए हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमने सभी सहकर्मी साथियों को इस हड़ताल में शामिल होकर इसे सफल बनाने का निवेदन किया है.

0Shares

तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा की हुई शुरुआत

Chhapra: शहर के तेलपा टैक्सी स्टैंड में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. आयोजन का उद्घाटन नगर निगम मेयर सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर कथा वाचक अनुराग कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ की गई. प्रथम दिन कथा मे श्री भागवत महात्म की कथा के क्रम मे सनकादिक कुमारों तथा श्री नारद ऋषि के सम्बंध मे महाराज ने श्रोता समाज को कथा अमृत पान कराया.

जिस क्रम मे उन्होंने इन्द्रियों पर संयम, परिवार के वरिष्ठ जनों का सम्मान, उत्तम चरित्र की आवश्यकता, देश और समाज के प्रति समर्पण के भाव, तत्पश्चात स्वयं की पहचान, श्री कृष्ण की प्राप्ती को मानव देह की सर्वोत्तम उपलब्धि बताया. साथ ही भगवान सच्चिदानंद के सन्दर्भ मे ज्ञान प्रदान करते हुये श्री भगवान के वास्तविक स्वरुप सत्य, चित्त और आनंद के विषय मे बृहद व्याख्या की गई. जो दैहिक, दैविक, और भौतिक ताप से सुरक्षा प्रदान करने वाला है. मनमोहक भजन, प्रेरणा दायक लघु कथा के रूप मे उदाहरण ने हृदय ने महाराज श्री के प्रति आदर के भाव को प्रवाहित होने पर विवश किया. प्रथम दिवस ही सुंदर झाँकी के साथ मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया.

इसके पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष जैकी यादव, शंकर यादव के साथ, मेयर सुनीता देवी, प्रतिनिधि नन्हे राय का आभार प्रकट करते हुए सम्मान दिया गया.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास एसएच-73 पर शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से वैवाहिक रस्म डोमकच कर रही चार महिलाओं की मौत हो गयी. वहीं, तीन महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें तीन महिलाओं की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक ने सीएचसी मशरक में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने रात में ही सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को समाप्त कराया गया.

मृतकों में दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मियां की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, स्व बीरा मियां की बेटी मोनाजा खातून और बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरा खातून (जो दूल्हे की मौसी) शामिल वहीं, घायलों में लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातून, स्व. मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां और गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव निवासी महम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं.

0Shares

Madhaura: मढौरा अनुमंडल के गौरा ओपी थाना क्षेत्र स्थित सलिमापुर गांव से अवैध वसूली करते हुए दो फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने धार दबोचा. फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों ने पकड़ कर गौरा ओपी पुलिस को सौंप दिया.

गौरा ओपी पुलिस के अनुसार पकड़े गए फर्जी रिपोर्टरों में सीतामढ़ी का रहने वाला सुशील कुमार और सारण के बनियापुर का रहने वाला मुनचुन सिंह बताया जाता है. सलिमापुर पंचायत के डीलरों ने गौरा ओपी प्रभारी को एक लिखित प्राथमिकी भी दी है.

गौरा ओपी प्रभारी नित्यानंद सिंह के अनुसार डीलरों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस उक्त फर्जी पत्रकारों के खिलाफ धारा 420 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करेगी. इस संबंध में सलीमापुर के डीलर रामेश्वर पांडे, लक्ष्मी राय, असीम कुमार सिंह और बच्चा सिंह ने बताया कि पकड़े गए कथित फर्जी पत्रकार शनिवार को सलीमापुर पंचायत के विभिन्न डीलरों के पास जाकर दुकान जांच करने का धौस दिखाकर नाजायज रुपयों की वसूली कर रहे थे. ये लोग बता रहे थे कि वे जांचकर अपनी रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों को नहीं देकर सीधे मुख्यमंत्री को भेज देंगे. इस बात की सूचना जैसे ही पंचायत के अन्य सभी डीलरों को मिली वैसे ही सभी डीलर ग्रामीणों के साथ इन कथित पत्रकारों को घेरकर पकड़ लिया और इन्हें इस नाजायज कार्य के लिए कानूनी रूप से दंड दिलाने की नियत से गौरा ओपी पुलिस को सौंप दिया.

यहां के डीलरों का कहना है कि उक्त फर्जी पत्रकार पिछले सप्ताह भी सलीमापुर गांव के डीलरों के पास आए थे और लक्ष्मी राय, रामेश्वर पांडे सहित अन्य डीलरों से भी नाजायज वसूली की थी और इस बार दुबारा ऐसी हरकत करने के दौरान इन्हें लोगो ने पकड़ लिया.A valid URL was not provided.

0Shares

सोनपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे का गजट प्रकाशित

Chhapra: सोनपुर से लेकर डुमरिया घाट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एनएच का रास्ता साफ हो गया है. यह सारण प्रमंडल के लिए अत्यंत लाभकारी योजना सोनपुर डुमरियाघाट ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय उच्च पथ भी है.

सांसद के प्रयास से भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले सोनपुर-डुमरियाघाट फोर लेन हाईवे के निर्माण में भूअर्जन के लिए सरकार ने गजट का प्रकाशन कर दिया है.

सारण जिला के मशरख, पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर के साथ गोपालगंज जिला के सिधवलिया, बैकुंठपुर तालुका के लिए गजट का प्रकाशन किया गया है.सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा, जहां लड़ाकू विमान भी उतारा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा जिससे सारण प्रमंडल को एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के सबसे सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सुविधा हो जाएगी और जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता बढ़ जाएगी.

0Shares

उज्जवला योजना के तहत दिया गया मुफ्त कनेक्शन

Chhapra: महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक उज्जवला योजना के तहत हमारी मां बहनों के लिए गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा मुफ्त वितरण किया जा रहा है. पिछली सरकारों ने हमारी मां बहनों को सम्मान नहीं दिया, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई तो हमारी मां बहनों के लिए कल्याणकारी योजना उज्वला योजना लाकर सम्मान देने का काम किया गया.

भाजपा सांसद शहर के आजाद रोड स्थित प्रकाश ऑर्नामेंट्स में आयोजित गैस कनेक्शन वितरण को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर लाभुकों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. जिससे वह काफी खुश थे.

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर अनिल सिंह, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अमरजीत सिंह, मुकेश सिंह, संतोष कुमार शर्मा, विशाल शर्मा, चंदन सिंह, भाजपा के महामंत्री सुपन राय, सुनील कुमार सिंह, राजू सिंह, शालू आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान रविवार 27.03.2022 को भी कर सकेंगे. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों तक के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा केंद्र काउंटर को खोला जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को भी उपभोक्ताओं से बकाया बिल बिल का भुगतान लिया जाएगा. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा काउंटर खुले रहेंगे. इसलिए रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. महीने का अंतिम सप्ताह में रविवार होने के कारण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने में विलंब शुल्क नहीं देना पड़े.

0Shares

जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और युवा समाज सेवी संजीव चौधरी ने दिल्ली प्ले स्कूल से टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Chhapra: 27 मार्च से 31 मार्च तक संचालित होने वाले नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में सारण की स्काउट टीम बिहार का प्रतिनिधित्व करने गंगानगर कोलकाता शनिवार को रवाना हुई।.भारत स्काउट गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और युवा समाज सेवी संजीव चौधरी ने हरी झड़ी देखा कर दिल्ली प्ले से रवाना किया।

बता दें कि नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प भारत स्काउट गाइड के क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्वी क्षेत्र गंगानगर, कोलकाता में 27 मार्च से 31 मार्च तक संचालित होगा.
जिसमे संपूर्ण भारत के सभी राज्यों से स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर भाग लेंगे. बिहार का प्रतिनिधित्व करनेवाली सारण टीम का नेतृत्व स्काउट मास्टर अमन राज करेंगे. उनके नेतृत्व में सारण स्काउट के 9 सदस्यीय टीम कोलकाता के लिए रवाना किया गया है. नेशनल इंटीग्रेशन कैम्प में शामिल होने वाले टीम में यूनिट लीडर के रूप में जहां अमन राज शामिल होंगे. वहीं उनके साथ चार स्काउट अनीश कुमार(17 वर्ष),अंकित ठाकुर(16 वर्ष), सोनु कुमार(17 वर्ष), सोनु कुमार(16 वर्ष) एवं रोवर जयप्रकाश कुमार(23 वर्ष), सूरज कुमार पटवा(20 वर्ष),शुभम कुमार(19 वर्ष), रौशन कुमार(20 वर्ष) शामिल हैं. इस शिविर में सभी प्रतिभागियो को अपने अपने राज्य का रहन-सहन, सास्कृतिक एवं भेष-भूसा को दर्शाना होगा. जिसके तहत शिविर में एक्सहिबिशन, भारत की शादी, भारत की भाषा, फॉल्क डांस, फॉल्क सॉन्ग, देश भक्ति सॉन्ग, फ़ूड प्लाजा, कैम्प फायर सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होगा.

0Shares

Chhapra: स्थानीय माँ सायंस इंस्टिट्यूट द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में श्रेष्ठ अंकों (गणित में डिस्टिंक्शन) से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया । कुल 31 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें गणित में 99 अंक प्राप्त करने वाले मृतुन्जय गिरि भी शामिल रहे ।

पुरस्कार वितरण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व डीएसडब्ल्यू तथा अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ उदय शंकर ओझा, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद एवं एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील कुमार वर्मा ने किया जबकि अभिनंदन संस्था के संरक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुराग शर्मा ने किया ।
पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थी एवं गणित का प्राप्तांक इस प्रकार है : 1. मृतुन्जय कुमार गिरि (99) 2. आदर्श श्रीवास्तव (95) 3. आनंद कुमार (95) 4. अंकित कु राम (95) 5. रिंकू कुमारी (95) 6. अमित प्रसाद (94) 7. अभिषेक कुमार (94) 8. शुभम कुमार (94) 9. अभिषेक कु साह (94) 10. सोनाली कुमारी (93) 11. हर्षित कुमार (93) 12. अभिषेक कु सिंह (92) 13. राहुल कुमार (92) 14. बादल कुमार (92) 15. रौशन कुमार (91) 16. धनञ्जय कुमार (90) 17. नीतीश कुमार (90) 18. अभिषेक कुमार (89) 19. अभिजीत प्रसाद (89) 20. रूपेश कु यादव (86) 21. निशा कुमारी (86) 22. अंकित साह (84) 23. प्रसुन्न कुमार सिंह (82) 24. विशाल कुमार (82) 25. मोनू कु सिंह (81) 26. अमरजीत कु प्रसाद (80), 27. हरिओम कु त्रिवेदी (78), 28. चंदन कुमार (77), 29. नीतीश कुमार यादव (75)

0Shares