Chhapra: रेल सुरक्षा बल व सीआईबी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेल ई-टिकट दलाल को गिरफ्तारी किया है.

रेसुब पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआइबी, छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय के साथ छपरा-मलमलिया रोड, जलालपुर बाजार स्थित आदर्श ऑनलाइन जोन नामक दुकान के संचालक आदर्श कुमार उर्फ चंदन तिवारी को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया.

उन्होंने बताया कि फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 200 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचना था.

उसके पास से ओर IRCTC की 29 व्यक्तिगत आईडी और यात्रा शेष 4 सामान्य ई टिकट जिसकी कीमत-7547.20/- रुपया व तत्काल टिकट यात्रा शेष- 5 अदद कीमत-14033.90/- रुपया, यात्रा समाप्त सामान्य ई टिकट- 01 कीमत- 258.75/- रुपया , यात्रा समाप्त तत्काल ई टिकट 15 अदद कीमत 28566.05 रुपये, कुल 25 अदद कीमत ₹ 50405.90/- है.

अपराध में प्रयुक्त एकलैपटॉप, 2 प्रिंटर व एक मोबाईल तथा नगद 107645/- रुपया बरामद किया गया है. इस मामले में रेल पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.

0Shares

  •  सोनु हत्या कांड के दोनो अभियुक्तों अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले के क्रम में अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरम गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।
  •  अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार।
  •  दिनांक- 02.05.22 को लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बक – झक में सोनू की कर दी गई थी हत्या।
——————–
Chhapra: कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली ( महाराजगंज , सिवान ) जा रहे थे तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया। इसी क्रम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे , जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया। सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा। बकझक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई , जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये। सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो ( कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद ) को पकड़कर लाठी , डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये। अभिनव आनंद , पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी , थाना- बेलागंज जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया। मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरुद्ध मांझी थाना कांड सं0-148 / 22 , दिनांक -02.05.22 धारा -302 / 34 भा ० द ० वि ० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनय आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं०-73 / 22 दिं0-02.05.22 धारा -302 / 307 / 34 भा0 द0 वि0 अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। इस घटना में संलिप्त 04 अभियुक्त 1 चंचल कुमार यादव , पिता- सिपाही यादव 2. विनोद कुमार यादव , पिता- कन्हैया यादव 3. दिलीप कुमार यादव , पे0 – श्याम बाबू यादव तीनों सा0 मरहों थाना मांझी , 4 हरेराम यादव , पे0- राजेन्द्र यादव , सा0- गौरी , थाना – मांझी , जिला – सारण कोगिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी / कार्रवाई की जा रही हैं ।
सोनु हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं0-74 / 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
कोपा थाना कांड सं0-73 / 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक – सह – अनुमंडल पदाधिकारी , सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस0आई0टी0 का गठन कर कार्रवाई की जा रही है।
» गिरफतार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
1. कुमार सौरभ , पिता- रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी , थाना- बेलागंज , जिला गया ( इलाजरत ) ( सोनु हत्याकांड के अभियुक्त )
» अभिनव आनंद हत्याकांड एवं एवं जानलेवा हमला के मामला में गिरफ्तार
1. चंचल कुमार यादव , पिता- सिपाही यादव , सा० – मरहों थाना- मांझी
2. विनोद कुमार यादव , पिता- कन्हैया यादव , सा0- मरहाँ थाना – माझी
3. दिलीप कुमार यादव , पे ० – श्याम बाबू यादव , सा ० – मरहाँ थाना – मांझी
4. हरेराम यादव , पे० राजेन्द्र यादव , सा ० – गौरी , थाना- मांझी , जिला – सारण
»बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. पिस्टल -01 (सोनु हत्या कांड में प्रयुक्त )
2. कारतुस -03
0Shares

Chhapra:  मांझी थाना के सबदरा गांव के सोनू हत्याकांड में संलिप्त दोनों अभियुक्त अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पुलिस ने चिन्हित किया है. पुलिस ने बताया कि अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ ने मिलकर सोनू की हत्या गोली मारकर की थी.

इस दौरान कुछ लोगों द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया था और जमकर पिटाई की गयी थी. पिटाई के कारण अभियुक्त अभिनव आनंद की मृत्यु हो गई तथा कुमार सौरभ गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था.  पुलिस ने अभियुक्त अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार में संलिप्त 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.  यह घटना 2 मई 2022  को  तब हुई थी जब लिफ्ट नहीं देने के कारण हुए बकझक में सोनू की हत्दीया कर दी गयी थी. 

यहाँ पढ़ें पूरा मामला:  छपरा में युवक की हत्या कर भाग रहे अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, पिटाई से एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि विगत 2 मई 22 को कुमार सौरभ अपने मोटरसाईकिल से साथी अभिनव आनंद के साथ अपने ससुराल ग्राम इंदौली (महाराजगंज, सिवान) जा रहे थे. तभी मांझी थाना के सबदरा गांव के समीप इनका मोटरसाईकिल खराब हो गया. इसी कम में सबदरा गांव निवासी सोनु कुमार उसी रास्ते से अपने मोटरसाईकिल से आ रहे थे, जिन्हें रोककर कुमार सौरभ द्वारा लिफ्ट मांगा गया. सोनु कुमार द्वारा लिफ्ट देने से इंकार किया गया जिस बात को लेकर कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद का सोनु कुमार के साथ बकझक होने लगा. बक- झक में उत्पन्न तनाव में कुमार सौरभ द्वारा अपने पास रखे हुए पिस्टल से सोनु कुमार पर गोली चला दी गई, जो सोनु के सर में लगा तथा घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यू हो गई.

घटना के उपरांत अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ द्वारा अपने मोटरसाईकिल को लुढ़काकर पियानो पोखरा स्थित लाईन होटल पर लाये तथा अपने गाड़ी को ठीक कराने के जुगाड़ में लग गये. सोनु की हत्या की खबर उनके साथियों को प्राप्त होने पर उनके साथियों द्वारा खोजते हुए लाईन होटल पर आए तथा अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ को पकड़ लिये तथा पकड़ कर लाईन होटल में ले गये तथा एक राय होकर दोनो (कुमार सौरभ एवं अभिनव आनंद) को पकड़कर लाठी, डंडा से गम्भीर रूप से पीट दिये. अभिनव आनंद, पिता- विमल झा सा० कमल प्रकाशन नया टोला, पटना की मृत्यू घटनास्थल पर ही हो गई तथा कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला गया को गम्भीर रूप से जख्मी स्थिति में इलाज हेतु पुलिस द्वारा सदर अस्पताल छपरा में कराया गया. 

मृतक सोनु की हत्या के संदर्भ में इनके परिजन के बयान पर मृतक अभिनव आनंद एवं कुमार सौरभ के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-148/ 22, दिनांक 02.05.22 धारा 302 / 34 भा०द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक अभिनव आनंद के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मृतक अभिनव आनंद की हत्या एवं कुमार सौरभ पर जानलेवा प्रहार के लिए कोपा थाना कांड सं०-73/22 दिं0-02.05.22 धारा-302/307/34 भा०द०वि० अन्तर्गत 04 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है. इस घटना में संलिप्त 4 अभियुक्त, चंचल कुमार यादव, पिता- सिपाही यादव, विनोद कुमार यादव, पिता- कन्हैया यादव, दिलीप कुमार यादव, पे०-श्याम बाबू यादव तीनों सा०- मरहों थाना- मांझी, हरेराम यादव, पे०- राजेन्द्र यादव, सा०-गौरी, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके विरुद्ध अनुसंधान में घटना में संलिप्तता का पर्याप्त साक्ष्य आया है एवं उक्त घटना को कारित करते हुए फोटो एवं वीडियो भी उपलब्ध है। घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए सघन छापामारी की कार्रवाई की जा रही हैं।

वहीँ कुमार सौरभ, पिता रामेश्वर कुमार सा०- नेवरी, थाना-बेलागंज, जिला- गया (इलाजरत) को सोनु हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया है. 

उन्होंने  बताया कि सोनू हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर लिया गया है. जिसके संदर्भ में कोपा थाना कांड सं०- 74 / 22 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. कोपा थाना कांड सं0-73 / 22 में अनुसंधान एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है.

हालाकि पुलिस ने सोनू की हत्या करने वाले दोनों लोगों के अपराधिक इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही इनके पास हथियार कैसे आये इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. 

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 दिनांक 05.05.2022 से प्रारंभ होकर 09.05.2022 तक जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा। इसके लिए राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विद्यालय, जिला स्कूल पुराना भवन, विशेश्वर सेमीनरी इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय एवं राजपुत इन्टर कॉलेज, छपरा को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:45 बजे स 04:30 बजे तक की होगी। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थियों को प्रष्नों को पढ़ने एवं समझने के लिए दिया जाएगा।

जिलाधिकारी  राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा-2022 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल/महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गष्ती दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। तलाशी के समय यह ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थी केवल लेखन सामग्री एवं परीक्षा प्रवेश पत्र लेकर ही अंदर जा सके। सभी परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेष वर्जित है इसलिए सभी परीक्षार्थी केवल चप्पल पहन कर ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर पायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। सीट प्लान कर इसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसके सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे।

सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किया गया है।

इस परीक्षा के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी, सदर, छपरा, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में जिला षिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नम्बर 8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोबाइल नम्बर 9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नम्बर 9431800075 से संपर्क परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकती है।A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक नटवर बीरबल निवासी नागेन्द्र यादव का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बेहद शांत स्वभाव का लड़का था.

वहीं हत्या कर भाग रहे दोनों अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक अपराधी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वही दूसरा छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

भीड़ ने अपराधी को पीट पीट कर मार डालने के बाद उसके शव को सड़क पर घसीट कर पियानो पोखरा पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि मृत अपराधी की पहचान फिलहाल नही हो सकी है.

घटना की सूचना पर दाउदपुर, कोपा, मांझी,रिविलगंज एवम एकमा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

ग्रामीणों के आक्रोश में मद्देनजर पुलिस संयम से काम ले रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra/New Delhi: देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह से शहर के युवा व्यवसायी अजित सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजनीति में युवाओं की भागीदारी और अन्य विषयों पर मंत्रणा की. साथ ही सारण के विकास को लेकर चर्चा हुई.

राजनाथ सिंह ने कहा कि युवाओं को राजनीति में लोक सेवा भाव के साथ आना चाहिए. युवा ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि छपरा से मेरा लगाव है. क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय नेताओं से बातचीत होती है.

मुलाकात को लेकर अजित सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेहद संवेदनशील इंसान, कुशल राजनीतिज्ञ और मेरे आदर्श हैं. उनका आशीर्वाद मिलने से वे अभिभूत हैं. उन्होंने ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कि ताकि वे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करते रहें.

0Shares

Chhapra: देशभर में ईद-उल-फितर 3 मई को मनाई जाएगी. लिहाजा कल 30वां रोजा है. अब देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी.

आज यानी 29वें रोजे के दिन शव्वाल का चांद नहीं हुआ है. इसलिए कल 30वां रोजा है और देशभर में ईद 3 मई को मनाई जाएगी. ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज़ पढ़ी जाएगी.

बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना की वजह से ईद का त्योहार फीका पड़ा हुआ था. बाजारों की रौनक गायब थी. हालांकि इस बार कोरोना के मामले कम हैं. इसलिए बाजारों में ईद के त्योहार से पहले काफी रोनक देखी जा रही है.

0Shares

छपरा से मशरक जाने वाले बाइक चालक सावधान ! वर्ना हो सकती है अप्रिय घटना

Chhapra: सावधान ! अगर आप छपरा से मशरक की यात्रा बाइक से करने जा रहे है तो यह ख़बर आपके लिए बेहद जरूरी है वर्ना आप दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते है. इसलिए जरूरी है कि आप सतर्क एवं सावधान होकर ही इस रास्ते का प्रयोग करें जिससे की आप सही सलामत अपने गंतव्य तक पहुंच सकें.

बाइक से पहली बार छपरा से मशरक के रास्ते जाने वाले बाइक राइडर को इस सड़क पर चलने से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से इस्तेमाल करना होगा. ऐसा करने के बहुत कारण है. हालाकि एक बाइक चालक को बाइक चलाने के पहले हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनना चाहिए.

छपरा से लेकर मशरक या यू कहे कि महमदपुर तक बाइक से चलना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देना है. छपरा से लेकर महमदपुर तक सड़क पर इन दिनों सिर्फ ट्रकों का परिचालन होता है. एक अनुमान के मुताबिक छोटी से लेकर बड़ी 5 हजार से अधिक ट्रक, 1 हजार से अधिक ट्रैक्टर 24 घंटे में गुजरती है. इन ट्रकों और ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सिर्फ बालू लदे होते है. जिनको ढककर ले जाना होता है. लेकिन इन वाहन चालकों द्वारा खुले में बालू की ढुलाई की जाती है. आलम यह है कि छपरा से लेकर खैरा, नगरा, गौरा, इसुआपुर, मशरक से लेकर महमदपुर तक बने छोटे बड़े स्पीडब्रेकर के नजदीक सिर्फ लाल बालू सड़क के दोनो ओर चादर के समान बिछी हुई है. इतना ही नही ट्रकों और ट्रालियों पर बालू के खुले होने के कारण हवा से उड़कर सड़क के दोनों किनारों पर सिर्फ लाल बालू बिखरे पड़े है.

एस एच 90 पर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के बेतहाशा परिचालन से सड़क पर सिर्फ लाल बालू का चादर दिखती है. ऐसे में बाइक चलाना किसी अनहोनी को निमंत्रण देना है. सड़क किनारे सिर्फ लाल बालू और बीच सड़क पर तेज गति से चल रही ट्रैक्टर और ट्रक. ऐसे में बाइक चालकों से थोड़ी असावधानी हुई कि दुर्घटना घटी. प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक दुर्घटना अब स्वाभाविक हो चुका है.

लाल बालू के कारण सड़क पर बाइक का फिसलकर गिरना, उसपर सवार की दुर्घटना से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते है. कई बाइक चालक एवं बाइक सवार की मौत तक हो जाती है लेकिन इसके बावजूद जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं दिखती है. सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जवानियां चंवर, इसुआपुर बाजार, हनुमानगंज से मसरख और चैनपुर से राजापट्टी दिघवा दुबौली के बीच होती है.

पुलिस प्रशासन ना बिना ढके बालू लदे ट्रैक्टर/ ट्रकों से कोई पूछताछ करता है और ना ही उन्हें बालू को ढकने का निर्देश देता है जिससे की सड़कों पर बालू नही गिरे. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बने स्पीडब्रेकर ही दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे है. सड़क के दोनों ओर जमा हुए बालू को अगर एकत्रित कर दिया जाए तो छपरा से लेकर मशरक तक ही 50 ट्रक बालू प्राप्त किया जा सकता है.

ऐसे में प्रशासन को सजग होकर सड़कों पर जमे बालू को हटाने के साथ साथ बालू की ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर और ट्रक को ढकने का निर्देश देते हुए इसके कराई से पालन करने की जरूरत है. जिससे कि आए दिन हो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. वही बाइक चालक अपने बाइक की रफ्तार को कम रखे, ओवरटेक कही ना करें साथ ही साथ सड़क पर गिरे बालू को देखकर बाइक को धीरे कर आगे बढ़े. इस बात का जरूर ध्यान रखे कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ है.

0Shares

कोरोना के मामलों में देशभर में हो रही वृद्धि के बाद इसके चौथी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए गंभीर होना चाहिए, लेकिन लोग इसे अब मजाक बना रहे हैं.

खासकर सोशल मीडिया पर कोरोना की खबरों पर लोग मीडिया को ही कोसने लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना अगर बढ़ रहा है, तो फिर देश में चुनाव कराने की जरूरत है, ताकि वह कम हो सके.

लोग ऐसा तर्क इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में विगत दिनों जिस प्रकार सरकार ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच चुनाव और बड़े आयोजन किए हैं, वैसे में लोगों का भरोसा अब कोरोना के बचाव से उठ गया है.

लोगों का मानना है कि कोरोना केवल सरकार का सगुफा है और सरकार को जब जरूरत होती है वह कोरोना के बढ़ने का दावा करती है. हालांकि इस दौरान अगर चुनाव आ जाए तो नेता बड़ी-बड़ी जनसभाएं करते हुए देखे जाते हैं. कोरोना को लेकर लोगों का इस प्रकार से और असंवेदनशील और लापरवाह होना भारी पड़ सकता है.

लोग अब सरकारी पाबंदियों को पार्टी पॉलिटिक्स से जोड़ कर देखने लगे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार मेडिकल कंपनियों और तमाम अन्य लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है.

आपको बता दें कि ताजा आंकड़ों में एक बार फिर से देश में कोरोना की मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में संक्रमण का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है. दिल्ली में हर राज्य के लोग रहते हैं और लगातार अपने राज्य आते और जाते हैं. ऐसे में संक्रमण के और बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 8 में अवस्थित गुदरी बाजार शनिचरा स्थान रोड में निर्माण कार्य से स्थानीय लोग परेशान हैं.

रोड की हालत विगत 20 दिनों से ऐसी है कि आने जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है. मुहल्लावासियों के अनुसार भीड़भाड़ वाले इस सड़क पर नाले का निर्माण चल रहा है पर आम लोगों के आने जाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण यहां के लोगो का जीवन कष्टदायक हो गया है.

किसी तरह की इमरजेंसी होने पर लोगों के वाहन घर से बाहर नही निकल पा रहें है ताकि मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके. वहीं जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप भी बहुत बढ़ जाने के कारण लोग बीमार हो रहे है.

मुहल्लावासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम और बुडको से की है. बावजूद इसके निराकरण के लिए अबतक कोई प्रयास नही किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 लीटर अंग्रेजी शराब लदा हुआ एक ट्रक एवं एक पिकअप तथा 2 मोटरसाईकिल को जब्त कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. 

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दरियापुर थानान्तर्गत टुकहारा चंवर में शराब से लदे ट्रक को आपूर्ति करने के दौरान पकड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम टुकहारा चंवर में छापामारी कर 1790 ली० अंग्रेजी शराब लदा एक डी० सी० एम० ट्रक, एक पिकअप एवं 2 मोटरसाईकिल तथा 5 मोबाईल जब्त कर 4 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम एवं पता :
1. विकास कुमार , पे० – सुनिल कुमार राय , सा० – साहपुर दियारा नया टोला , थाना – पहलेजा ओ० पी०।
2. दीपु कुमार , पे० विरेन्द्र राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
3. रंजीत कुमार , पे० – स्व ० रामनाथ राय , सा० पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।
4. रजनीश कुमार , पे० – शिवनाथ राम , सा०- पहलेजा पूर्वी टोला , सभी थाना – सोनपुर।


सारण पुलिस ने 48 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध एवं वारंट, कुर्की निष्पादन की दिशा में योजनाबद्ध अभियान चलाकर विगत दिवस को विभिन्न थानों से कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: लूट, डकैती के आधा दर्जन से अधिक कांडो में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी धर्मेन्द्र नट गिरफ्तार

कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में हत्या के मामले में एक, डकैती के मामले में एक, बलात्कार के मामले में एक एवं हत्या के प्रयास के मामलें में 3  आरोपी शामिल हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में डोरीगंज थाना में 1. मंजु देवी पति सुनील साह को हत्या, मढ़ौरा थाना में 2. धर्मेन्द्र नट, पिता स्व0 योगेन्द्र नट को डकैती, रसूलपूर थाना में 3. दीपक चौबे, पिता धूपनाथ चौबे को बलात्कार, एकमा थाना में 4.़ अछयवट प्रसाद रस्तोगी, पिता स्व0 केदार प्रसाद रस्तोगी, नगरा ओपी में 5. हरेन्द्र साह, पिता दिनानाथ साह, अकिलपुर थाना में अनिल राय, पिता बहारन राय को हत्या के प्रयास के कांड में गिरफ्तार किया गया। कुल गिरफ्तार अभियुक्त में से 28 मद्यनिषेध के कांड का अभियुक्त है।

पुलिस के द्वारा शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टॉस्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत संयुक्त सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के उपरांत देशी शराब 285 लीटर, विदेशी शराब 12.42 लीटर, 03 मोटरसाईकिल जप्त किया गया। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 13 कांड दर्ज एवं पीने वाले के विरूद्ध 07 सनहा दर्ज किये गए है। साथ ही 12 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 1900 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया है।

साथ ही परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 61500 रू0 जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है. विगत दिवस पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 07 वारंट का निष्पादन किया गया.

0Shares