Chhapra: छपरा में इस बार विजयादशमी का जश्न खास होने वाला है। रावण वध के मौके पर आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा।

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया है कि इस बार आतिशबाजी का जिम्मा अहमदाबाद से आई प्रोफेशनल टीम संभालेगी, जो इको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रबंधन करेगी।

सारणवासियों के लिए यह अनुभव बिल्कुल नया होगा, क्योंकि पहली बार यहां इतनी भव्य और पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। आकर्षक आतिशबाजी रात के आसमान को रोशन कर देगी। यह शो लगभग एक घंटे तक चलेगा।

इतना ही नहीं, इस बार रावण का पुतला भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। करीब 55 फीट ऊंचा रावण का विशालकाय पुतला तैयार किया जा रहा है। रावण वध का यह नज़ारा देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

आयोजन समिति ने बताया कि इस अनोखे आयोजन का उद्देश्य न केवल परंपरा को भव्य रूप देना है, बल्कि पर्यावरण का भी ध्यान रखना है।

इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल समेत समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि बिहार के कई जिलों में 1 से 2 अक्टूबर तक हल्की वर्षा हो सकती है। इसी पूर्वानुमान के अनुरूप अचानक हुई बारिश ने नवरात्र और दशहरा को लेकर चल रही तैयारियों पर असर डालना शुरू कर दिया है।

नवरात्र के नौ दिनों तक पूजा-पंडालों और मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की। अंतिम दिन यानी महानवमी पर जहां पूजा-पाठ और कन्या पूजन का आयोजन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर दशहरा को लेकर भी तैयारियां अंतिम चरण में थीं। लेकिन इस बीच मौसम का बदला मिजाज लोगों के उत्साह में खलल डालता नजर आया।

बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी उन समितियों को हो रही है जो रावण दहन की तैयारी में जुटी हैं। छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में भव्य रावण दहन का आयोजन होना है। यहां रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तैयार किए जा रहे हैं। हजारों की भीड़ इस आयोजन को देखने पहुंचती है, लेकिन बारिश की वजह से पुतलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बारिश रुक-रुक कर होने से पुतलों को ढकने और सुरक्षित रखने में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही है।

इसी तरह शहर के विभिन्न मोहल्लों में बने आकर्षक पंडाल भी बारिश से प्रभावित हो रहे हैं। कई पंडालों में पानी टपकने और सजावट खराब होने की शिकायतें सामने आईं। बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है, जिससे श्रद्धालु और आयोजक दोनों ही परेशान हैं। शाम को मेलों में उमड़ने वाली भीड़ और पूजा-अर्चना के लिए आने वाले भक्तों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इन दिनों मेलों और आयोजनों से शहरों में चहल-पहल बढ़ जाती है। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी झूले, खिलौने और खान-पान के स्टॉल का आनंद लेते हैं। लेकिन बारिश ने इस उल्लास को थोड़ा फीका कर दिया है। मेलों में उमड़ने वाली भीड़ पर इसका सीधा असर पड़ सकता है। 

कुल मिलाकर, नवरात्र और दशहरा के बीच आई इस बारिश ने आयोजकों और श्रद्धालुओं को परेशानी में जरूर डाला है, लेकिन लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मौसम जल्द सामान्य होगा और विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा और दशहरा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर ने विशेष पहल करते हुए तीन दिनों तक शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था की। अष्टमी, नवमी और दशमी को आयोजित इस सेवा कार्यक्रम का लाभ लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं ने उठाया।

लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की

मेले में भारी भीड़ के बीच पानी की निरंतर आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसे में लायंस क्लब द्वारा लगाए गए पेयजल स्टॉल ने श्रद्धालुओं की प्यास बुझाई और लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की।

इस पेयजल स्टॉल का उद्घाटन रीजन चेयर पर्सन लायन डॉ. कामेश्वर राय ने किया। मौके पर लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर के अध्यक्ष राजेश कुमार उपाध्याय, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन एस. जेड. ए. रिजवी, पूर्व अध्यक्ष करण सिंह और एस. एम. इब्राहिम, वरिष्ठ सदस्य लायन मनोज वर्मा, संकल्प श्याम बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष लायन विभूति नारायण शर्मा, लायन डॉ. कामेश्वर राय, लायन धर्मनाथ पिंटू, लायंस क्लब छपरा आदर्श के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश, लायन मुमताज इमाम, रंजीत कुमार सिंह सहित लियो क्लब ऑफ छपरा यूथ के सचिव लियो रूपेश कुमार और लियो सौरभ राय मौजूद रहे और सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम के चेयरमैन लायन जय प्रकाश एवं लायन करण सिंह ने पेयजल व्यवस्था को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी श्रद्धालुओं, लायन एवं लियो सदस्यों का अभिनंदन किया।

0Shares

छपरा: निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया। उन्होंने बताया कि आम जनता के अवलोकन हेतु निर्वाचक सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर किया गया है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के वेबसाईट पर भी इसे देखा जा सकता है।

जारी रहेगी सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही सतत अद्यतीकरण (एसएसआर) की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति सूची में नाम जोड़ने, शामिल नामों के सुधार या स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकता है। यह प्रक्रिया आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन के दस दिन पूर्व तक जारी रहेगी। आम लोगों से अपील किया गया कि वे अंतिम सूची में अपने नाम की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन या आयोग के वेबसाइट व वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजनीतिक दलों को प्रदान की गयी निर्वाचक सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी

जिलाधिकारी ने सूची प्रकाशन के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ मंगलवार को बैठक कर निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी की दो प्रतियां उपलब्ध करायीं। उन्होंने ने अनुरोध किया कि अपने स्तर पर विधानसभा वार और एक-एक मतदान केंद्र के स्तर पर निर्वाचक सूची का गहन अवलोकन करना सुनिश्चत करें। ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। बैठक में बसपा के मनोज राम, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व उमेश तिवारी, सीपीआईएम के ऋषिकेश तिवारी, कांग्रेस के बच्चू प्रसाद बिरु, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के रवि प्रताप राठौड़, सीपीआई एमएल के दीपंकर कुमार मिश्रा, आप के सुमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी आदि उपस्थित थे।

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प

ऑफलाइन के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से अथवा प्रखंड कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। जबकि ऑनलाइन के लिए https://voters.eci.gov.in/ पर या ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन दाखिल किया जा सकता है। साथ ही निर्वाचन संबंधी जानकारी या सुझाव के लिए मतदाता हेल्प लाईन का टॉल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

आदर्श-आचार संहिता की दी गयी जानकारी

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रेस नोट जारी होने के अधिकतम 48 घंटे के अन्दर सभी सार्वजनिक स्थानों से एवं 72 घंटे के अन्दर राजनैतिक दलों को सभी निजी संपतियों से बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, झण्डा इत्यादि हटाना होगा। उन्होंने बिहार संपति विरूपण निवारण अधिनियम-1985 यथा संशोधित 2010 का उल्लेख करते हुए बताया कि इसका उल्लंघन संज्ञेय अपराध है। इसके उल्लंघन पर छह माह के कारावास या एक हजार का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया की समाप्ति तक भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इस दौरान जनसभा, रैली, जूलूस, रोड-शो, वाहन का संचालन आदि के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुमति लेना होगा। अनुमति प्राप्त करने के उपरांत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही लाऊड स्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा निर्वाचक को प्रलोभन, डराने-धमकाने, आपत्तिजनक भाषण आदि के भी दायरे में आने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सभा आयोजित करने हेतु मैदानों को उनकी क्षमता के साथ चिन्हित किया गया है। जिसकी सूची सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही हेलिकोप्टर की लैंडिग हेतु चिन्हित स्थलों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है।

निर्वाचकों की संख्या एक नजर में

कुल निर्वाचक की संख्या:
29,02,683
कुल पुरुष निर्वाचक:
15,32,691
कुल महिला निर्वाचक:
13,69,978
कुल अन्य निर्वाचक :
14
18-19 आयु वर्ग के निर्वाचक:
49,042
20-29 आयु वर्ग के निर्वाचक:
5,80,703
30-39 आयु वर्ग के निर्वाचक:
7,35,803
40-49 आयु वर्ग के निर्वाचक:
6,57,107
50-59 आयु वर्ग के निर्वाचक:
4,44,216
60-69 आयु वर्ग के निर्वाचक:
2,65,501
70-79 आयु वर्ग के निर्वाचक:
1,29,230
80+ आयु वर्ग के निर्वाचक:
41,081
सेवा निर्वाचक:
11,073
दिव्यांग वर्ग के निर्वाचक:
25,300

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर छपरा शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक आस्था और उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए अलग–अलग पंडालों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौक–चौराहों और बाजारों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

शहर के श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, लल्लू मोड़, गुदरी राय चौक, नगरपालिका चौक, टेलपा टेम्पु स्टैंड, नेहरू चौक और गांधी चौक सहित दर्जनों मुहल्लों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुबह, शाम पूजन, और भजन, कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं और वातावरण जयकारों से गूंज रहा है।

इस बार के पंडालों में थीम आधारित सजावट खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बनियापुर में बना “ऑपरेशन सिंदूर” पंडाल देश के जवानों के शौर्य और बलिदान की झलक दिखा रहा है। यहां पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग देशभक्ति से भावविभोर हो रहे हैं। वहीं, जलालपुर के फुटानी बाजार में विशाल ऑक्टोपस के आकार का पंडाल बनाया गया है, जो देखने वालों को चकित कर रहा है। बच्चे और युवा इस पंडाल को सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।

इसी तरह, नेहरू चौक और शंकरडीह बाजार पर बने पंडाल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करा रहे हैं। यहां केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किए गए पंडाल ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रद्धालु मानो उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव यहीं छपरा में कर रहे हों।

वहीं, टेलपा टेम्पु स्टैंड पर रंग–बिरंगी चूड़ियों से सजाया गया पंडाल खास आकर्षण का केंद्र है। यहां की अनोखी सजावट महिलाओं और युवतियों के बीच खास लोकप्रिय हो रही है।

पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार नवरात्र में सजावट और थीम पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ–साथ कला और संस्कृति का भी आनंद उठा सकें। पंडालों में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवक और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नवरात्र के इन पावन दिनों में शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है। कहीं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रोशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखते ही बनती है।

छपरा और उसके आसपास के इलाकों में नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है। पंडालों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और उत्साह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों में समान रूप से मौजूद है।

इस तरह, इस बार का नवरात्र छपरा शहर और ग्रामीण इलाकों में आस्था, भक्ति और उत्सव का संगम लेकर आया है। भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब इस पर्व को और भी यादगार बना रहा है।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर इन दिनों निर्माण कार्यों के चलते धूल और मिट्टी के बादल में घिरा हुआ है। जगह-जगह सड़कों की खुदाई, डबल डेकर निर्माण की गतिविधियां तो तेज़ी से चल रही हैं, लेकिन इन पर नियंत्रण और मानकों के पालन की जिम्मेदारी निभाने वाली एजेंसियां कहीं दिखाई नहीं देतीं। हालात ऐसे हैं कि शहर के लोग सुबह से शाम तक धूल और मिट्टी झेलने को विवश हैं।

नवरात्र में भी नहीं हुई सफाई

ध्यान देने वाली बात यह है कि नवरात्र जैसे पावन पर्व में भी शहर की सड़कें धूल से अटी पड़ी हैं। आमतौर पर ऐसे अवसरों पर नगर निगम द्वारा सफाई और पानी का छिड़काव किया जाता है, लेकिन छपरा में तस्वीर बिल्कुल उलटी है। लोग मंदिरों में जाते समय, बाजारों में खरीदारी करते वक्त और यहां तक कि अपने घरों में भी धूल की परत महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन और एजेंसियों की लापरवाही

नगर निगम, जिला प्रशासन और निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं। निर्माण कार्यों के दौरान धूल नियंत्रण के लिए नियमित पानी छिड़काव, निर्माण सामग्री ढककर रखने और मलबा समय पर हटाने की जिम्मेदारी तय है। मगर, शहर में यह नियम सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है।

स्वास्थ्य पर गंभीर असर

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय तक धूल और प्रदूषण में रहने से सांस की बीमारियां, दमा, एलर्जी और आंखों में संक्रमण जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। छपरा सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि हाल के दिनों में सांस और एलर्जी की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि धूल में मौजूद महीन कण फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं, जो लंबे समय में गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ प्रशांत सिन्हा का कहना है कि छपरा में जिस तरह से निर्माण कार्य बिना प्रदूषण नियंत्रण उपायों के हो रहा है, वह शहर की वायु गुणवत्ता को तेजी से खराब कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते पानी छिड़काव और नियमित सफाई जैसे कदम नहीं उठाए गए तो छपरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) छोटे शहर से महानगर स्तर की खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।

जनता की उम्मीदें

समय-समय पर कई स्वयंसेवी संस्थाएं इस मुद्दे को उठाती रही हैं, लेकिन कार्रवाई ठोस रूप से होती नहीं दिखती। लोगों का कहना है कि सरकार सिर्फ बड़े शहरों के प्रदूषण पर ध्यान देता है, जबकि छोटे शहरों में लोग चुपचाप हालात झेलते रहते हैं।

छपरा में धूल-मिट्टी की यह समस्या सिर्फ असुविधा नहीं बल्कि गंभीर स्वास्थ्य संकट का रूप ले रही है। ऐसे में प्रशासन और नगर निगम को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव शुरू करें, सड़कों की सफाई दुरुस्त करें और निर्माण एजेंसियों पर सख्त निगरानी रखें। जब तक यह नहीं होगा, तब तक छपरा की जनता रोजाना धूल में घुटती रहेगी।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिलान्तर्गत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर थाना क्षेत्र सहित नगरपालिका चौक, टाउन थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर-1, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, थानाध्यक्ष नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई कि किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares

Chhapra  : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का 29 सितम्बर,2025 को उप मुख्यमंत्री, बिहार सम्राट चौधरी 05133 छपरा-दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) उद्घाटन विशेष गाड़ी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। इसके अतिरिक्त 29 सितम्बर,2025 को ही 05587 दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। ये गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन हैं।

उद्घाटन विशेष गाड़ियों का सम्भावित समय निम्नवत है।

29 सितम्बर, 2025 सोमवार को चलने वाली 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी छपरा से 11.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 12.00 बजे, थावे से 12.35 बजे, तमकुही रोड से 13.07 बजे, पडरौना से 13.47 बजे, कप्तानगंज से 14.20 बजे, गोरखपुर से 15.30 बजे, खलीलाबाद से 16.07 बजे, बस्ती से 16.50 बजे, बभनान से 17.17 बजे, मनकापुर से 18.00 बजे, गोंडा से 18.40 बजे, बाराबंकी से 20.05 बजे बादशाहनगर से 21.07 बजे, ऐशबाग से 21.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.45 बजे तथा दूसरे दिन इटावा से 01.47 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 08.00 बजे पहुँचेगी।

05587 दरभंगा-मदार उद्घाटन विशेष गाड़ी 29 सितम्बर,2025 सोमवार को दरभंगा से 11.00 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 11.35 बजे, जनकपुर रोड से 12.05 बजे, सीतामढ़ी से 12.45 बजे, बैरगनिया से 13.20 बजे, रक्सौल से 14.15 बजे, सिकटा से 14.45, बजे, नरकटियागंज से 15.35 बजे, बगहा से 16.40 बजे, सिसवा बाजार से 18.27 बजे, कप्तानगंज से 19.10 बजे, गोरखपुर से 20.20 बजे, बस्ती से 21.42 बजे, मनकापुर से 22.30 बजे, गोंडा से 22.52 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.35 बजे, गोमतीनगर से 01.35 बजे, बादशाहनगर से 01.52 बजे, ऐशबाग से 02.35 बजे, उन्नाव से 04.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.50 बजे, फफूंद से 06.10 बजे, इटावा से 06.52 बजे, टूण्डला से 09.02 बजे, ईदगाह आगरा जं. से 10.22 बजे, भरतपुर से 11.22 बजे, मण्डावर महुवा रोड से 12.32 बजे, बांदीकुई से 14.02 बजे, गांधीनगर जयपुर से 15.22 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, किशनगढ़ से 17.37 बजे छूटकर मदार 18.30 बजे पहुँचेगी।

इन अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ियों में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों एवं विशेषकर मध्यम वर्ग का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। वस्तुतः अमृत भारत एक्सप्रेस अमृत काल की एक विशेष सौगात है, जिसके माध्यम से आम लोगों को प्रति हजार किलोमीटर ₹500 से कम किराए में ही गैर वातानुकूलित श्रेणी में विश्व स्तरीय यात्रा सुविधा प्रदान की जा रही हैं। भारतीय रेल के यात्रियों के लिए यह एक शानदार एवं विशिष्ट सुविधा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जो यात्रियों की अत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा की नई परिकल्पना का प्रतीक है। इस ट्रेन का सबसे बड़ा आकर्षण इसकी डिज़ाइन और सुविधाएं हैं। यह स्वदेशी ट्रेन आत्मनिर्भर भारत की भावना को और मजबूत करती है। इसकी पहचान तीन पहलुओं में निहित है – यात्रियों हेतु उन्नत यात्रा सुविधा, ऊर्जा की बचत और पर्यावरण के प्रति सजगता। यही कारण है कि यह ट्रेन देश के बदलते स्वरूप की झलक पेश करती है।

तकनीकी दृष्टि से भी अमृत भारत एक्सप्रेस अत्यंत सुरक्षित है। कवच सिस्टम से युक्त इस ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत ब्रेक लग सके। सभी कोच पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से युक्त हैं। पहली बार नॉन-एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। इसके अलावा टॉकबैक यूनिट और गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट सुरक्षा को और मजबूत बनाते हैं।

यात्रा के दौरान आराम का विशेष ख्याल रखा गया है। ट्रेन में सेमी ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जिससे कोच जोड़ते या अलग करते समय झटका या शोर नहीं होता। डिफॉर्मेशन ट्यूब दुर्घटना की स्थिति में झटका कम कर देती है। पुश–पुल तकनीक इसकी रफ्तार बढ़ाने में मदद करती है।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस के कोचों में कई आधुनिक फीचर जोड़े गए हैं। इसमें फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बेहतर बर्थ सम्मिलित हैं। हर शौचालय में इलेक्ट्रो–न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इस ट्रेन में दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पेन्ट्री कार जैसी सुविधाएं यात्रा को और सुखद बनाती हैं।

अमृत भारत एक्सप्रेस उस सोच की परिचायक है, जो दर्शाती है कि अब देश की संरक्षित रेल यात्रा आधुनिक सुविधाओं और किफायती दरों के साथ एक नए युग में प्रवेश कर चुका है।

0Shares

बिहार भाजपा ने की 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा

Chhapra/Patna: भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश के द्वारा बिहार चुनाव अभियान समिति 2025 की घोषणा की गई है। पार्टी के द्वारा 45 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति की घोषणा की है।

जारी सूची में डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंहमंगल पाण्डेय, डा. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूड़ी, सतीश चन्द्र दुबे, राजभूषण निषाद, डा० प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, शंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा (बख्तियारपुर), कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, डा० राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, वीरेन्द्र चौधरी, हरि मांझी, अशोक अग्रवाल, लालमोहन गुप्ता, बेबी कुमारी, शीला प्रजापति, यू.पी. शर्मा, राजेन्द्र चौपाल, उपेन्द्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार, तल्लु वासकी शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा क्षेत्र के इनई की विद्युत आपूर्ति की समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने रेलवे के एजीएम और डीआरएम को निर्देश दिए हैं। विधायक ने पहिया में अंडरपास विद्युत केबल के क्षतिग्रस्त होने से कई दिनों से इनई समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा की गई शिकायत से रेलवे के अधिकारियों को दी गई जानकारी की वर्तमान प्रगति को जाना। 

इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को विधायक डॉ गुप्ता ने निर्देश दिया था. जिसमे उन्होंने रेलवे से मदद की मांग की थी. इसी क्रम में वाराणसी मंडल के एजीएम और डीआरएम के छपरा आगमन पर डॉ सी एन गुप्ता ने  बैठक कर हल करने की पहल की. जिस पर  रेलवे के अधिकारियों ने जल्दी ही अनापत्ति देकर केबल मरम्मत की बात कही है.

विधायक के इस पहल से स्थानीय लोगों को खुशी देखने को मिली है. विधायक के साथ इस दौरान रिविलगंज प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान और अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नयागांव थाना में लंबे समय से थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई नियुक्ति की है।

पुलिस केन्द्र, सारण में पदस्थापित पु०अ०नि० मनोज कुमार-2 को नया गांव थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नवनियुक्त पद पर योगदान करने तथा योगदान प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लियो क्लब छपरा टाउन के बैनर तले मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर के स्कूल के बच्चे बच्चियों के बीच पठन पठान की सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर लियो अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर प्रोजेक्ट ‘ मुस्कान ` कार्यक्रम के तहत पठन पठान की सामग्री और बिस्किट, चॉकलेट, सेव का वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चे इसी बहाने स्कूल में बच्चे बच्चियों की उपस्थित बढ़े, इसी कड़ी में मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी सर के सहयोग से इस विद्यालय को लियो क्लब गोद लेगा जिसमें स्कूल को और बेहतर बनाया जा सके।

स्कूल के प्राचार्य अनिल चौधरी ने लियो क्लब के सदस्यों की कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि ऐसा कार्यक्रम मेरे स्कूल में पहली बार हुआ है जिससे हमारे स्कूल के बच्चे काफी खुश है और प्रभावित भी हुए, क्लब के बच्चों के साथ स्कूल में अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी ।

इस मौके पर मध्य विद्यालय करीमचक छपरा नगर की शिक्षिका रूबी कुमारी, मधु कुमारी, संकुंतला कुमारी, कुमारी रूपम, साबिर हसन खां, दिलीप कुमार, लायन अली अहमद, लियो राहुल राज, लियो अनिल सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की सारी जानकारी मनीष कुमार ने दिया।

0Shares