Chhapra: मांझी प्रखंड अंतर्गत दाऊदपुर, दुमदुमा में कार्यकर्ता सम्मेलन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक दलन प्रसाद यादव पूर्व मुखिया की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के भावी प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह उपस्थित हुए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मांझी प्रखंड के सभी पंचायतों के गांव गांव में भ्रमण किया जाएगा. जिसमें दिनाँक 1 सितंबर 2022 को घोरहट एव ताजपुर पंचायत का भ्रमण किया जाएगा.

उक्त मौके पर उमाशंकर ओझा, पूर्व मुखिया विजय सिंह, केशव सिंह, देवेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य फुल सिंह, राकेश राय, अभय गोस्वामी सहित कई लोगों की उपस्थिति हुई.

0Shares

छपरा जंक्शन पर यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को सीसीटीवी के आधार पर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

Chhapra: छपरा- गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों में यात्री सामानों की हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व घटित घटनाओं के उद्भेदन को लेकर इन दिनों आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इस दौरान शुक्रवार को छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर रेलयात्री के मोबाइल चोरी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध चोर को चिन्हित किया गया. प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिमी छोर पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जिसकी पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कला निकेतन के हर्ष कुमार मिश्रा के रूप में हुई.

गिरफ्तार चोर के पास से रेलयात्री से चोरी किये गए 01 मल्टीमीडिया मोबाइल (सैमसंग गैलेक्सी) को बरामद किया गया. बरामद सैमसंग मोबाइल को रेलयात्री राजेश चौहान पिता राम लक्षन चौहान, झुरीडीह, थाना- सिकन्दर पुर, जिला- बलिया यात्रा टिकट संख्या- 55903926 सामान्य श्रेणी से प्लेटफार्म नंबर 01 पर मोबाइल चार्जिंग के समय चोरी किया गया था.

पूछताछ के क्रम में अपराधी ने बताया कि वह यात्रीगाड़ियों में यात्रा कर रहे यात्रियों से चलती गाड़ी में झपट्टा मारकर लेडीज पर्स सहित कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि को चोरी करता है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिसके पास से लूट की मोटरसाइकिल के साथ दो देसी कट्टा सहित मोबाइल और अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. इन अपराधियों से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा जिले के कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की पुष्टि हुई है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालो दो अपराधियों को पकड़ा है.

पकड़े गए अपराधियों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नैनी पश्चिम टोला निवासी विजय कुमार और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मसूमगंज निवासी रितेश पाठक शामिल है. गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक, लूट की दो सोने की चैन नगद 10 हजार रुपए बरामद की गई. वही पूछताछ के बाद शिवम पेट्रोल पंप के 7 लाख 80 हजार रुपए बरामद किए गए है.

पकड़े गए दोनों अपराधी गिरोह के सदस्य हैं और इनके साथ कई अन्य अपराधी भी शामिल हैं, जो माझी, दाउदपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अपराधिक लूट की वारदात को अंजाम दिया देते है.

इनके द्वारा गरखा थाना क्षेत्र में 10 हजार की लूट, दाऊदपुर में सोने की चैन की लूट, गरखा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की लूट, सहित कई अन्य घटनाओं के साथ साथ विगत दिनों नेवाजी टोला चौक पर स्थित शिवम पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

पूछताछ के क्रम में इन दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई चल रही है और जल्द ही वह हिरासत में भी होंगे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगातार इस गिरोह द्वारा अपराधिक घटनाओं में लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता रहा है.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि शिवम पेट्रोल पंप से 8 लाख 30 की रकम की लूट हुई थी. जिसमें पूछताछ के बाद की गई छापेमारी के दौरान 7 लाख 80 हजार लूट की राशि रिकवर हुई है. साथ ही साथ अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूट की शेष रकम की भी बरामद की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार बताया कि अपराधियों पर गड़खा, मांझी, दाऊदपुर, भेल्दी में कई अपराधिक मामले दर्ज है. इनकी गिरफतार से कई लूट की वारदात का उद्भेदन हुआ है.

0Shares

रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

कार्यक्रम से बच्चों में सांस्कृतिक विरासत संजोए रखने की कोशिश

झांकियों से बच्चों ने भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों को जाना

छपरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर स्थानीय जन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्कार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा, उत्तर बिहार के प्रांत महामंत्री सुरभित दत्त, कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन, संस्कार भारती के संयोजक राजेश मिश्रा, रोटरी सारण के अध्यक्ष सोहन गुप्ता, सचिव दिनेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

रूप सज्जा प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई है जिसमें वर्ग 1 से 5 एवं 6 से 10 वर्ग के बच्चे बच्चे शामिल हुए.

रूप सज्जा प्रतियोगिता में श्री कृष्ण और राधा के रूप में दर्जनों बच्चे और बच्चियां ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को साहित्यिक बना दिया. दर्जनों की संख्या में छोटे छोटे बच्चे बाल गोपाल के रूप में मनमोहक और आकर्षक रूप में सजधज कर भगवान श्रीकृष्ण की अनुभूति दे रहे थे. कार्यक्रम में मानो धरती पर स्वयं श्रीकृष्ण पधारे हो. इस दौरान राधा के रूप में भी सैकड़ों बच्चियां सजधज कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल हुई.

कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े जीवन चरित्र की झांकी प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और जमकर तालियां बजाईं.

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में मेंहदी शॉ, अवध किशोर मिश्र एवं कन्हैया सिंह शामिल थे.

कार्यक्रम के संयोजक राजेश फैशन ने बताया कि श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कर सांस्कृतिक विरासत को बचाने की कोशिश की जा रही है.

वही सुरभित दत्त ने बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखना है. इस कार्यक्रम के आयोजन से बच्चो में अपनी देश के सनातन और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है. साथ ही उन्हें श्रीकृष्ण के झांकियों से उनके जीवन को समझने का उनकी बाल लीलाओं अनछुए दृश्यों को भी जानने का मौका मिला है.

वही सभी अभिभावक अपने बच्चों में श्री कृष्ण एवं श्री राम की रूप को देखते हैं. इस तरह के आयोजन से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को जानने का मौका मिलता है. साथ ही साथ इससे सांस्कृतिक विरासत को भी बनाए रखने में सहायता मिलती है.

श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान गुनगुन जयसवाल, द्वितीय रवि कुमार एवं तृतीय स्थान कृतिका कुमारी ने हासिल किया.

इस मौके पर संस्कार भारती के सदस्य धनंजय कुमार गोलू, संतोष कुमार, सुधाकर कश्यप, रोटरी सारण अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार, सयोंजक राजेश फैशन, सह संयोजक पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश जयसवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, चंद्रकांत द्विवेदी, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, बासुकी गुप्ता सहित कई सदस्य शामिल थे.

0Shares

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी, शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज के दिन काफी अच्छा महसूस करेंगे। मानसिक रूप से खुशी की अनुभूति होगी। नई जगहों पर भ्रमण पर जाएंगे। मित्रों का साथ उत्साहित रखेगा। प्रतिस्पर्धा में आगे रहेंगे। आपके विचारों में काल्पनिकता का समावेश हो सकता है, बेहतर होगा इसका इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में करें। किसी नए कार्य की शुरूआत न करें, अच्छे समय का इंतजार करें। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। घर में सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। इच्छित वस्तु की प्राप्ति की संभावना है। शुभ कार्यों में रुचि बनी रहेगी। परिजनों के साथ आनंदमय समय बिताएंगे। व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे। अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो यह समय एकदम उचित है। अपने आस-पास के लोगों पर गुस्सा आ सकता है। क्रोध पर काबू और खर्च पर नियंत्रण रखें। यात्रा पर जाने से बचें।

मिथुन राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। आर्थिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे। मित्रों से भेंट होगी। कला कौशल को बल मिलेगा। किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिससे घर में खुशहाली रहेगी। नए कार्य की शुरूआत के लिए समय अच्छा है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है। खुद को मानसिक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे। कामकाज में अधिक समय देने की सोचें। आलस्य से बचें।

कर्क राशि :- आज का दिन कुछ सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। आकस्मिक खर्च बढऩे से आप तनाव महसूस करेंगे, अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे। समाज में सराहना और सम्मान की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ समय बिताएंगे। परिजनों के साथ घूमने जा सकते हैं। काम की व्यस्तता रहेगी। खान-पान का ध्यान रखें, क्योंकि स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

सिंह राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में कामयाब होंगे, नौकरी में तरक्की और व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। अपने ज्ञान और बुद्धि से दूसरों का प्रभावित करेंगे। सफलता और सहयोग के अच्छे संकेत हैं। नई कोशिशों से सभी को आकर्षित करेंगे। अनुशासन का ध्यान रखें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और बाहर का खाना खाने से बचें।

कन्या राशि :– आज का दिन मिला-जुला रहेगा। काफी प्रसन्न रहेंगे और भव्यता व सभ्यता पर जोर रहेगा। खर्च और निवेश बढ़ा हुआ रहेगा। लोगों से सराहना मिलेगी। यात्रा में सतर्कता रखें। अनजान लोगों से करीबी बढ़ाने में सावधान रहें। दोस्तों का साथ मिलेगा और उनके साथ समय बिताएंगे। बिना वजह किसी से विवाद करने से बचें, बेवजह झगड़ा हो सकता है। धार्मिक कार्यों की रूझान तरफ रहेगा।

तुला राशि :- आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा। गुस्से पर काबू रखें, अन्यथा परिवार वालों के साथ विवाद हो सकता है। कड़वी बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। मेहनत और लगन से लक्ष्य पूर्ति में सफल होंगे। साथियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। किसी धार्मिक स्थल पर जाकर जरूरतमंद को दान करें, आत्मिक शांति मिलेगी।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने परिवार को लेकर चिंतित रहेंगे। क्रोध पर नियंत्रण रखें। आर्थिक कोशिशें बेहतर बनीं रहेंगी। लाइफ स्टाइल से जुड़ी वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। घर में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा। पदोन्नति के योग बन रहे हैं, किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। वहीं अगर किसी काम में अड़चन आ रही है तो धैर्यपूर्वक कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें।

धनु राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ रहेगा। धनप्राप्ति के योग बनेंगे। जो भी करेंगे उसमें बेहतर रहेंगे। मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परीक्षार्थी उम्मीद के अनुरूप परिणाम पाएंगे। परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे। कहीं घूमने भी जा सकते हैं। किसी व्यावसायिक यात्रा पर भी जा सकते हैं, यात्रा से लाभ होगा। किसी वजह से अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। कानूनी कार्यों में सफलता मिल सकती है। नई परियोजना को अमल में ला सकते हैं। परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा। सहजता और सरलता से आगे बढ़ते रहें। मौसम की प्रतिकूलताओं को हल्के में न लें। सेहत के प्रति सजग रहें। घर परिवार में बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा। मानसिक उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है।

कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में मुनाफा रहेगा। सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे, जिससे खुद पर भरोसा बढ़ेगा। साझा प्रयासों में अधिक सफलता के संकेत हैं। मान-सम्मान में वृद्धि होने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे। मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस करेंगे। घर में सुखमय वातावरण रहेगा। दिन वाणिज्यिक गतिविधियों में रुचि बढ़ाने वाला। जीवन साथी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्य स्थल पर काफी मेहनत करेंगे, जिसका लाभ आगे चलकर मिलेगा। मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहें। घर परिवार में हर्ष आनंद बना रहेगा। खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी ध्यान रखें, अनावश्यक खर्च करने से बचें। वाणी पर संयम रखें और सोच समझकर बोलें, अन्यथा बेवजह के विवाद में पड़ सकते हैं।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के बनियापुर थानान्तर्गत दिनांक 26.07.22 को 02 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा आरोहन मॉक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ कैश एवं मोबाईल लूट की घटना को कारित किया गया था.

जिस संबंध में वादि के फर्दब्यान के आधार पर बनियापुर थानान्तर्गत कांड सं0-390 / 22 , दिनांक -26.07.22 . धारा -392 भा0 द0 वि0 02 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कर पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर तथा थानाध्यक्ष , बनियापुर थाना , सारण को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में बनियापुर थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर तकनिकी सहयोग से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों 1. चंदन कुमार , पिता- सुभाष प्रसाद , सा0 बलउ , थाना महाराजगंज , जिला सिवान 2. राजा कुमार यादव , पिता- स्व0 राजमोहन यादव , सा0 फुष्टी खुर्द , थाना एकमा , जिला सारण को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई 01 मोबाईल तथा 01 अन्य मोबाईल को बरामद किया गया। अनुसंधान एवं पूछ – ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।

» गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. चंदन कुमार , पिता- सुभाष प्रसाद सा0 बलउ , थाना – महाराजगंज , जिला सिवान।
2. राजा कुमार यादव , पिता – स्व0 राजमोहन यादव , सा0 फुष्टी खुर्द , थाना- एकमा , जिला सारण।
» गिरफतार अपराधकर्मी चंदन कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. महाराजगंज थाना कांड सं0-63 / 20 , दिनांक 10.03.20 धारा -147 / 148/149/323/324 / 307 / 436 / 379 / 427 / 448 / 504 भा0 द0 वि0
2. महाराजगंज थाना कांड सं0-64 / 20 , दिनांक 11.03.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 323 / 307 / 332 / 353/337 / 338 / 504 / 506 भा0 द0 वि0

0Shares

Chhapra: बिहार के बिहार की कला संस्कृति और युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को छपरा में नवनिर्मित ऑडिटोरियम और खेल भवन का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने ऑडिटोरियम और खेल भवन के बारे में जाना और उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि सारण जिले के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों में सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए मंत्रालय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में स्टेडियम बनाने का कार्य भी किया जाएगा. ताकि खेल का आयोजन हो सके और खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके. इसके साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक आयोजनों पर विशेष जोर दिया जाएगा. 

0Shares

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ सिवान विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन एवम् विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने छोटे छोटे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये नन्हे-मुन्ने बच्चे श्री कृष्णा और श्री राधिका के रूप में अपने आप को प्रकट किए हैं. वास्तव में ये भगवान के रूप हैं. इससे समाज में भगवान की छवि के साथ-साथ उनके संदेशों का प्रवाह होता है.

ताकि हम सनातनी अपने कर्म के प्रति सजग रहकर अपने धर्म की रक्षा कर सके. विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी भाइयों बहनों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह भैया बहन वास्तव में भगवान के छवि के रूप में प्रकट हुए हैं.

इन्हें प्रोत्साहित करते हुए इनके छवियों के गुणों का वर्णन किया. श्री कृष्णा राधिका रूप सज्जा प्रतियोगिता का संयोजक आचार्य सचिंद्र उपाध्याय एवं टुंपा सिंह थे.

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आचार्य अनिल कुमार आजाद, टुंपा सिंह एवं नीलू सिंह थे. जिनके द्वारा श्री राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुणगुण, द्वितीय स्थान रिया, तृतीय स्थान तान्या एवम् श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदित्य द्वितीय स्थान विराट और तृतीय स्थान मान्या प्रकाश का चयन किया गया. इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे.

0Shares

रामजयपाल महाविद्यालय का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, काउंटर बंद प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक समय से नही हुए उपस्थित

Chhapra: जेपीयु के कुलपति डा फारुख अली द्वारा गुरुवार को 10.26 पूर्वाह्न में रामजयपाल महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया.

इस दौरान 10.40 बजे तक अर्थशास्त्र विभाग, जन्तुविज्ञान विभाग और वनस्पति विज्ञान विभाग और पुस्तकालय में ताला लटक रहा था. जन्तुविज्ञान विभाग मे छात्राएं एकमा और टेकनिवास से आ गयी थीं लेकिन उसके विभाग में ताला बंद था.

डॉ सत्येंद्र कुमार सिंहा, डॉ नागेश्वर वत्स और विबुध केसरी मे से कोई समय पर उपस्थित नही हुए हालांकि कुछ समय बाद कुलपति जब प्राचार्य कक्ष में थे तब सब लोग मिलने आ गये.

वातायन प्रभारी के इंचार्ज कुमार विश्व विभूति के पास वातायन शाखा की चाभी तक नही थी. पूंछने पर बताया कि चाभी कोई और रखता है. राजनीति शास्त्र विभाग में एक टीचर ए के सरोज उपस्थित थे. परंतु उनके पास समय सारिणी नहीं थी.

इतिहास विभाग में केवल एक गेस्ट टीचर डॉ शिवप्रकाश उपस्थित थे उनके पास भी समय सारिणी नहीं थी.

प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रेम चंद्र यादव का ना तो विभाग खुला था और ना ही महाविद्यालय मे वह उपस्थित थे. हालांकि वे 11.00 बजे महाविद्यालय मे आ गये थे.

विदित हो कि दिघवारा से जन्तुविज्ञान की छात्रा अंजली कुमारी और पीजी की ही छात्रा जिसका अनुक्रमांक 29 है,10.20 बजे ही जन्तुविज्ञान विभाग के समक्ष आकर बैठ गई थी. वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा के के चौधरी के विभाग मे भी ताला बंद था, हालांकि जब कुलपति महोदय प्राचार्य कक्ष में थे तो डा चौधरी भी आ गये थे.

इतिहास विभाग की अध्यक्ष डा अनीता महाविद्यालय मे 11.40 बजे तक नहीं आयी थी. उनका कोई आवेदन भी नहीं आया था.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप एनएच 722 पर स्थित अजय राय के पेट्रोल पंप पर बुधवार की अल सुबह 4:00 बजे धावा बोल दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिया। कैश लूट का विरोध कर रहे पेट्रोल पंप के मैनेजर दीनदयाल राय की बदमाशों ने पिटाई की और पिस्टल के बट से वार कर सिर फोड़ दिया। बताया गया कि पेट्रोल पंप रात के 11:00 बजे बंद कर दिया गया था। सुबह 5:00 बजे से काम शुरू करना था। लगभग 4:00 बजे स्टाफ के कमरे का पिछला दरवाजा खुला था। जिससे दो बदमाश अंदर दाखिल हो गए और पिस्टल का भय दिखाकर कमरे में मौजूद मैनेजर सहित नौ स्टाफ को कवर कर लिया। इसके बाद दराज में रखे रुपये निकालने के लिए एक बदमाश लपका । जिसका विरोध करने पर मैनेजर दीनदयाल राय की पिटाई की और मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा लेकिन बदमाशों का चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। बताया गया कि धूल की वजह से बदमाशों का चेहरा धुंधला दिखाई दे रहा था। घायल पेट्रोल पंप कर्मी दीनदयाल राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक अजय राय ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

0Shares

मंत्री बनने के बाद पहली बार छपरा आएंगे कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय

Chhapra: बिहार में सियासी उठापटक के बाद सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी है। सारण जिले से दो विधायक नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय आज छपरा पहुंचेंगे। शपथ लेने के बाद पहली बार छपरा में आगमन होगा। आगमन को लेकर नयागांव से लेकर छपरा तक कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी की गई है।

यहाँ देखिये भ्रमण कार्यक्रम…

0Shares

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944
सूर्योदय 05.46, सूर्यास्त 06.46, ऋतु – वर्षा

भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी, गुरुवार, 18 अगस्त 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। आकस्मिक धनलाभ के योग भी बन रहे हैं, लेकिन अनावश्यक और व्यर्थ खर्चे भी अधिक रहेंगे, जिससे परिवार में कलह हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। किसी खास दोस्त की तबीयत अचानक से खराब होने से मन उदास रहेगा। अपनी सेहत का भी ध्यान रखना पड़ेगा। अधिक कार्यभार होने से अधिक व्यस्त रहेंगे।

वृषभ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ के प्रबल योग हैं। सामाजिक कार्यों में सुयश मिलेगा और समाज में प्रतिष्ठा व प्रभाव की बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर कोई नई योजना शुरू कर सकते हैं, जिसकी सभी चर्चा करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और खान-पान पर ध्यान दें। बच्चों की तबीयत खराब हो सकती है। यात्रा पर जाने से बचें।

मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। धन प्राप्ति के योग बनेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च अधिक होने से चिंतित रहेंगे। नौकरी में तरक्की मिल सकती है। कार्यभार की अधिकता रहेगी। मित्रों-सहयोगियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार के साथ समय का अच्छा इस्तेमाल होगा। वाद-विवाद और झगड़े के चलते मानिसक कष्ट बढ़ेगा। जीवन साथी और माता-पिता की सेहत का खास ध्यान रखना होगा।

कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में अच्छा मुनाफा रहेगा। पारिवारिक सुख और धन में बढ़ोतरी होगी। समाज के कार्यों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। किसी पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। खान-पान का ध्यान रखें और क्रोध से बचें।

सिंह राशि :- आज का दिन शुभ रहेगा। परिवार में सुख और धन की वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन का योग बन सकता है। खान का ध्यान रखेंगे, तो सेहत अच्छी रहेगी। शरीर में ज्यादा ऊर्जा रहने के कारण आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे। जीवन को लेकर कोई कठोर फैसला कर सकते हैं। वाणी पर संयम बरतना जरूरी है। समाज के कार्यों में आज आप उत्साह के साथ भाग लेंगे।

कन्या राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में लाभ प्राप्ति के योग हैं। आर्थिक निवेश फायदेमंद होगा। धन संबंधित कार्य पूरे होंगे। मानसिक शांति की तलाश में अध्यात्म से जुडऩे का मौका मिलेगा। सेहत में सुधार आने की संभावना है। किसी लंबी बीमारी से निजात मिलता दिखाई दे रहा है। गर्मी के मौसम में तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। पूरे दिन भागदौड़ रहेगी।

तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। धनप्राप्ति के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्चों की भी अधिकता रहेगी। खराब सेहत की वजह से आप अपने जरूरी कामों को नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने शरीर को आराम दें, जिससे आप तरोताजा महसूस कर पाएं। जीवनशैली और रहन-सहन में बदलने लाने की कोशिश करेंगे। कारोबारी हालात आशाजनक रहेगी। जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे।

वृश्चिक राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक लाभ का योग बन रहा है। कारोबार में नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। अच्छी दिनचर्या की वजह से अपने स्वास्थ्य में सुधार आएगा, लेकिन बाहर का खाना खाने से आपको बचना होगा। अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाएं, वरना नुकसान हो सकता है। घर की सजावट पर भारी संख्या पर खर्च हो सकता है। किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में लाभ होगा। समाज में यश, मान और सम्मान में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन लोगों का व्यवहार आपके लिए निराशाजनक रहेगा। खान-पान का ध्यान रखना होगा, वरना पाचन क्रिया खराब हो सकती है, जिसके कारण पूरे दिन मन खराब रहेगा। जीवन साथी की सेहत भी चिंता का विषय बनी रहेगी।

मकर राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। आपकी सूझबूझ से कारोबार में अच्छा लाभ मिलेगा। परिजनों और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी में तरक्की के योग हैं। योजना अनुसार कार्य करने से सफलता मिलेगी, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई दुर्घटना भी हो सकती है, इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं। यात्रा पर जाने से बचें। परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

कुम्भ राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होगा और धनप्राप्ति के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से चिंता भी रहेगी। परिवार में खुसी का माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य संबंदी शिकायतें हो सकती हैं, इसलिए डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, वरना विवाद में पड़ सकते हैं। किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर सकेंगे। सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। बिना कारण ही मन बैचेन रहेगा, जिससे किसी काम में मन नहीं लगेगा। शांति के लिए योग और ध्यान करने की कोशिश करें। नए कार्यों की शुरुआत करने से बचें। कार्यस्थल पर कर्मचारियों की वजह से मन परेशान रहेगा।

0Shares