नौवीं वाहिनी एनडीआरएफ, बिहटा के कैंपस में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

पटना: 9वी वाहिनी बिहटा के प्रांगण में भाई-बहन के रिश्ते को मज़बूत करने हेतु बिहटा स्थित मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओ ने एनडीआरएफ के बचावकर्मियो के कलाई पर राखी बाँधकर उनकी रक्षा के लिए कामना की.

इस पावन अवसर पर मोरल डेवलपमेंट पब्लिक स्कूल के अध्‍यापकगण के साथ-साथ एनडीआरएफ के अधिकारी एंव जवानो ने भी उत्‍साह के साथ भाग लिया.

सुनील कुमार सिंह, कमाडेंट नौवीं वाहिनी ने इस अवसर पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के लिए आज के दिन सार्थकता और भी बढ जाती हैं क्योंकि एनडीआरएफ आपदा मोचन के क्षेत्र मे हमेशा अग्रणी भूमिका रही है और मानव कल्‍याण के क्षेत्र में हमेशा तत्‍पर रहती है और यह बड़े ही उत्‍साह की बात है कि लोगो द्वारा इन बचावकर्मियों के दीर्घायु एंव सुरक्षा की कामना की जा रही है.

इस अवसर पर श्री सिंह ने हर ‘घर तिरंगा’ आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में छात्रों एवं अध्यापकों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया तथा भारत की आजादी के 75 वें वर्ष गांठ को चिह्नित करते हुये इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.

0Shares

जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में धान की रोपनी, डीजल अनुदान, आकस्मिक फसल योजना, नहर में पानी की उपलब्धता, राजकीय नलकूप को क्रियाशील बनाने आदि विषयों की समीक्षा की गई. इसके साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए.

0Shares

Chhapra: इंडियन मीडिया वेलफेयर ने 9 वें इम्वा अवार्ड का आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया जिसमें 21 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सहयोग से किया गया।

पत्रकारों को सम्मानित करने से पहले मोटिवेशनल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक संजय द्विवेदी, वरिष्ठ, पत्रकार राजीव निशाना, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक, राजयोगिनी बीके आशा दीदी, News24 की एमडी अनुराधा प्रसाद मौजूद थी।

नए मीडिया कर्मियों को मीडिया मैं काम करने वालों के मानसिक तनाव से किस तरह मुक्त रह सकते हैं सुख के साधन बताएं। मीडिया कर्मियों को भारत सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे और दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय इम्वा अवार्ड से सम्मानित किया।

इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने बताया की देश मे बेहतर टीवी पत्रकारिता में योगदान देने वाले लोगो को सम्मानित किया गया।

जिसमें बिहार के छपरा के सलेमपुर के रहने वाले हरीश हर्ष के पुत्र हैं आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया हैं।

टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में आशुतोष नाथ ने कई बेहतर योगदान कार्य किये हैं। सामाजिक रुप से लोगों के लिए खड़े रहना और पत्रकारिता में बेहतर योगदान के लिए आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया हैं।

आशुतोष नाथ ने ऑपरेशन शराबबंदी में यह दिखाया था कैसे बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है और हर जगह अवैध रूप से शराब बिक रहे हैं बिहार में जहरीली शराब की कई घटनाएं हो चुकी हैं ।

उसके ठीक पहले स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आशुतोष नाथ ने सकारात्मक पत्रकारिता करते हुए यह दिखाया और बताने की कोशिश की थी कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी सभी जगह आसानी से शराब मिल जाते हैं। जान जोखिम में डाल कर एक स्टोरी को उनके द्वारा किया गया। जिसे देखते हुए इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया और दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में आशुतोष नाथ को सम्मानित किया गया।

 

0Shares

नीतीश कुमार आरजेडी के साथ क्या गए सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों का समीकरण बिगड़ गया

Chhapra: बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बाद नीतीश कुमार अब आरजेडी के साथ है. बीजेपी को छोड़ आरजेडी के साथ जाते ही राजनीतिक समीकरण बदल गए. इसमें सबसे बड़ा बदलाव सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होता दिखाई दे रहा है. आगामी चुनाव को लेकर जिस तरह से जदयू और आरजेडी पार्टी से भावी प्रत्यासी के तौर पर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे भावी को अब चिंता सताने लगी है.

सारण स्नातक सीट पर वर्तमान में सिटिंग एमएलसी जदयू के है. ऐसे में इस सीट को लेकर प्रत्याशियों का मंथन शुरू होने लगा है. राजद के टिकट पर इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले भी कई भावी प्रत्यासी चुनाव मैदान में मतदाताओं के बीच पहुंच रहे है. ऐसे में इस राजनीतिक उलटफेर के बाद चिंता की लकीर खींचने लगी है. हालाकि इस रेस से बीजेपी बाहर हो गई वह अपना प्रत्याशी सीधे उतार सकती है. वही इस नई भावी सरकार में शामिल अन्य पार्टियां भी इस चुनाव में अपनी भागीदारी निभायेगी.

कुछ ही दिनों पूर्व जेडीयू ने इस चुनाव को लेकर अपने जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति बनाने और तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया.

वही राजद के भावी प्रत्याशी भी कई बार पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है. ऐसे में इस चुनाव में सारण सीट से किसकी उम्मीदवारी तय होगी यह देखना दिलचस्प होगा.

0Shares

-नीतीश ने कहा, पार्टी विधायकों-सांसदों के कहने पर लिया फैसला
-संजय जायसवाल बोले, भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया

पटना: बिहार में पांच साल पुराना भाजपा-जदयू गठबंधन मंगलवार को टूट गया। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही उन्होंने राजद, जदयू, कांग्रेस और वाम दलों के 160 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को देते हुए महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।

आज पूर्वाह्न 11 बजे जदयू की बैठक में सहमति बनने के बाद सीएम चार बजे से 20 मिनट पहले राजभवन गए और राज्यपाल को त्यागपत्र सौंप दिया। दूसरी ओर राजद विधायक दल की बैठक दिन 11 बजे से शुरू हुई, जिसमें कांग्रेस और वाम दलों ने तेजस्वी यादव को नेता मानते हुए पूरा समर्थन देने की बात कही।

बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। इसके तुरंत बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ये पूछने पर कि भाजपा से क्या परेशानी थी, नीतीश कुमार ने कहा कि इस सवाल का जवाब वे बाद में देंगे। इसके बाद वे सीधे वहां से राबड़ी देवी के आवास के लिए रवाना हो गए। राबड़ी देवी के आवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

नयी सरकार में बताया जा रहा है कि कांग्रेस और राजद से दो उप मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, महागठबंधन ने साफ कर दिया कि उन्होंने नीतीश कुमार को ही नेता माना है।

इन सभी घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता और भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें। संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा। कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया। नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोड़ने का अफसोस भी जताया था।

लोजपा रामविलास पार्टी के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि आज नीतीश कुमार की क्रेडिबिलिटी शून्य है। हम चाहते हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो और राज्य को नए सिरे से जनादेश मिले।नीतीश कुमार की कोई विचारधारा नहीं अगले चुनाव में जदयू को शून्य सीटें मिलेंगी।

लालू की बेटी चंदा ने भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर शेयर करते हुए रिएक्ट किया। उन्होंने तस्वीर में लिखा-‘तेजस्वी भवः बिहार’। इसमें जिस तरह से तेजस्वी की तस्वीर लगी हुई है उससे तय है कि लालू के छोटे लाल का रोल नई सरकार में अहम रहने वाला है।

0Shares

दधीचि देहदान समिति बिहार की छपरा इकाई का हुआ गठन

Chhapra: मंगलवार को रोटी बैंक छपरा के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से दधीचि देहदान समिति छपरा (सारण) इकाई का गठन किया गया. बैठक में सर्वमत से समिति में पदाधिकारियों का चुनाव अध्यक्ष , सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेस सचिव, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में हुआ.

जिसमें अध्यक्ष के पद पर संजीव कुमार चौधरी एवं सचिव के पद पर पिंटू कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार उपाध्यक्ष, आनंद शरण मिश्रा, सह सचिव रंजीत जायसवाल, प्रेस सचिव कृष्ण मोहन के साथ टीम को मजबूती प्रदान करने के लिय कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया.

जिसमें रोटी बैंक छपरा के सभी सम्मानित सदस्यों को शामिल किया गया है. हालांकि कुछ पदों पर चयन होना अभी बाकी है.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य कृषि समन्वयक संघ के आह्वान पर सोमवार से जिले के सैकड़ों कृषि समन्वयक हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान कृषि समन्वयको ने जिला कृषि कार्यालय मे धरना देकर अपने 5 सूत्री मांगो के समर्थन मे जमकर नारेबाजी किया।

कृषि समन्वयक संघ के सारण जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने कहा कि सरकार उनकी मांगें माने नहीं तो केंद्र और राज्य सरकार के सौजन्य से संचालित सभी कृषि योजनाएं जिले मे ठप्प होकर रह जाएगी । उन्होंने बताया कि हमारी पांच मुख्य मांगे है जिसमे कृषि समन्वयक का ग्रेड पे तकनीकी योग्यता के अनुरूप 4600 किया जाय।समन्यवयक को अधिकारी का दर्जा देते हुए प्रखंड समन्वयक का पद नाम हटाकर कृषि विकास पदाधिकारी रखा जाए । 33% प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद को कृषि समन्वयक कोटा से भरने के लिए कम से कम 33% समन्वयक वर्ग से लिया जाय।

कृषि समन्वयक को उर्वरक निरीक्षक घोषित कर गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए उन्हें लैपटॉप, मोटरसाइकिल सहित 4000 अलग से मानदेय देने की व्यवस्था की जाए।

0Shares

रोटरी सारण के सावन महोत्सव में सोहन दीपाली बने बेस्ट कपल

Chhapra: रोटरी सारण के द्वारा स्थानीय जन्नत पैलेस में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमे अनेक प्रतिभागियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई. इसमें क्लब के रोटेरियन एवं मिसेज रोटेरियन ने हिस्सा लिया तथा कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रम किये गए.

नृत्य का दौर चला और बच्चों ने मोहक डांस की प्रस्तुति दी. इस बार छपरा में पहली बार कृत्रिम बारिश वर्षा कर के बच्चे और सदस्यों ने सावन का लुफ्त उठाया. बेस्ट कपल का अवार्ड रोटेरियन सोहन गुप्ता और दीपाली गुप्ता की जोड़ी बनी. डांस में भाग लेने वाले बच्चों को भी उनके नृत्य के लिए पुरस्कृत किया गया.

वहीं अच्छी मेहंदी लगाने को लेकर भी पुरस्कार दिया गया. जज की भूमिका अर्चना रस्तोगी, प्रियंका कुमारी, रूपा गुप्ता ने अदा की.

कार्यक्रम में मेहंदी कंपटीशन में प्रथम स्थान दीपाली गुप्ता, द्वितीय स्थान मंजू गुप्ता, तृतीय स्थान गायत्री देवी को मिला. बेस्ट मेल का ख़िताब प्रथम राजेश फैशन, द्वितीय स्थान पंकज कुमार, तृतीय स्थान श्याम बिहारी अग्रवाल को मिला. बेस्ट नृत्य प्रस्तुति में संस्कृति हर्षिता युगल जोड़ी, अंनन्या जयसवाल, शिवम् को पुरस्कार मिला.

मॉडलिंग गर्ल्स में अनन्या, संस्कृति, लडडू, मॉडलिंग बॉयज में अक्षय, गौतम, स्वस्तिक एवं शिव पार्वती झांकी में निर्भय- सान्वी, राधा कृष्ण, अनन्या – अनय की जोड़ी को पुरस्कृत किया गया.

0Shares

जन सुराज अभियान की पहली समिति का लोकतांत्रिक तरीके से गठन

Siwan: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा शुरू किए गए जन सुराज अभियान के लिए 8 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा. 8 अगस्त 2022 को जन सुराज अभियान की पहली समिति गठित की गई. समिति सिवान के जीरादेई प्रखंड में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई.

लोगों को यह भी मौका दिया गया कि अगर किसी नाम पर आपत्ति है तो वे उसे दर्ज करा सकते हैं. प्रखंड निवासियों के समक्ष खुले मंच से जन सुराज की सोच से सहमति रखने वाले सभी लोगों ने सर्वसम्मति से इस समिति के लिए लोगों का चयन किया.

इस चयन प्रक्रिया का जीरादेई के प्रखंड निवासियों और बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया.

सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन कुशवाहा और शराफत हुसैन ने जीरादेई मोड़ पर प्रशांत किशोर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जीरादेई पधारने के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

समिति गठन कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय स्कूल की बच्चियों ने महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघु पति राघव राजा राम’ का गायन कर सभी लोगों का स्वागत किया. मंच पर मौजूद सभी लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस मौके पर प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए जन सुराज और इसकी सोच पर अपने विचार रखे.

प्रशांत किशोर ने कहा कि “जन सुराज का उद्देश्य है बिहार में एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाना. सत्ता परिवर्तन हमारा मकसद नहीं है. अगर पदयात्रा के बाद सब लोगों की सहमति से कोई दल बनता भी है तो वो बिहार के सभी सही लोगों का दल होगा, प्रशांत किशोर का दल नहीं होगा. सब मिलकर अगर तय करेंगे तो दल बनाया जाएगा. मैं अभी लोगों से बात करने, उनकी समस्याओं को समझने में अपना पूरा वक्त लगा रहा हूं. जो लोग विकास का दावा कर रहे हैं अगर उनको सच मान भी लिया जाए तो भी देश में सबसे ज्यादा अशिक्षित लोग, बेरोजगार लोग, गरीब लोग बिहार में रहते हैं.” बिहार के विकास के लिए सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास पर बल देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि देश के अग्रणी राज्यों में अगर बिहार को खड़ा करना है तो बिहार के लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा.

इस कार्यक्रम का मंच संचालन स्थानीय निवासी कृष्णा सिंह ने किया और सभी प्रस्ताव उपस्थित लोगों के बीच रखे जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निवासी राजेश्वर सिंह ने की. समिति के समक्ष तीन प्रमुख प्रस्ताव रखें. जिसमें पहला, ‘जन सुराज’ अभियान के सदस्यों द्वारा यह शपथ ली गई कि ‘जन सुराज’ अभियान का वे समर्थन करते हैं और इसके प्रचार-प्रसार व अन्य क्रिया कलापों में हमेशा अग्रसर रहकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. दूसरा, सभी सदस्य ‘जन-सुराज’ अभियान के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे. तीसरा और अंतिम प्रस्ताव यह रहा कि समिति के सदस्य सर्वसम्मति से विकास के मुद्दे को लेकर हमेशा सजग और तत्पर रहेंगे.

जन सुराज की नवगठित जीरादेई समिति में कुल 41 सदस्यों को सर्वसम्मति से शामिल किया गया। इसमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं –

1. राजेश्वर सिंह : सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी

2. नरोत्तम मिश्रा : सेवानिवृत्त प्रोफेसर और पूर्व सांसद उम्मीदवार

3. रामेश्वर सिंह: पूर्व पीएसी अध्यक्ष और लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष।

4. ललितेश्वर राय : प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता

5. प्रशांत कुमार : लोकपाल

6. रामेश्वर राय: व्यवसायी पूर्व मुखिया

7. नूरुल हुड्डा: ( पीएसी अध्यक्ष )

8. डॉ. जमील : ग्रामीण चिकित्सक

9. देवेंद्र चौधरी: पूर्व मुखिया

10. कृष्ण कुमार सिंह: समाजसेवी सह सिवान तीतिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक

11. राहुल कीर्ति सिंह: पूर्व प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस और स्वतंत्रता सेनानी के पोतें

12. मनोज कुमार मांझी: मुखिया और महत्त्वपूर्ण परिवार

13. हरिकान्त सिंह: शिक्षक और प्रमुख पीआरआई परिवार

14. अनिल सिंह: प्रखंड उप-प्रमुख

15. मनोरंजन कुमार सिंह: शिक्षक, अध्यक्ष- कबड्डी जिला महासंघ, सदस्य- माध्यमिक जिला शिक्षा संघ

0Shares

शराबबंदी तालिबानी कानून, बिना सोचे समझे सीएम ने उठाया कदम: एमएलसी सच्चिदानंद राय

Chhapra: एमएलसी ई. सचिदानन्द राय ने मकेर के फुलवरिया भाथा पहुँचकर जहरीली शराब से हुई 13 मौत वाले परिवारों से मिलकर अपनी संवेदनाए प्रकट की. इस दौरान उन्होंने सभी मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार की राशि देने की बात कही.

वे शराबबंदी और मौत के मामले में नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, उन्होंने शराबबंदी कानून को तालिबानी कानून बताया, उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कुमार हर गाँव के बाजारों पर अंग्रेजी शराब की दुकान खोलवाये फिर एकाएक बन्द कर दी.

इसके लिये योजना तैयार नही की, इसी का नतीजा है कि लोग जो पहले से शराब पीने के आदि थे वो आज भी शराब की लत में अपनी जान गवा रहे है.

0Shares

Chhapra: सावन माह के अंतिम सोमवारी के पावन मौके पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा है।

हर-हर महादेव के जयधोष के साथ श्रद्धालुओं के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। छपरा शहर से लेकर जिले के तमाम शिवालयों में शिवभक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया जा रहा है. जिले में बाबा हरिहरनाथ मंदिर, शिल्हौरी मंदिर, बाबा धर्मनाथ मंदिर समेत तमाम मंदिर्यों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए कतारों में देखे गए. इस अवसर पर वातावरण शिवमय हो गया है.

0Shares

मशरक के युवक की आरा में गोली मारकर हत्या, परिजनों में छाया मातम

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के युवक की हत्या आरा में गोली मारकर करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद परिजनों में मातम है वही घर के लोग हत्या के कारणों की जानकारी लेने में जुटे है.

मृतक सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव निवासी अलख राय का 24 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार उर्फ लड्डू बताया जाता है.

मृतक युवक आरा के दिहवा में स्वत्रंत माइक्रो फाइनेंस मे काम करता था. वह उसी कंपनी में कलेक्शन को लेकर निकला था. उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वही परिजन आरा के लिए प्रस्थान कर गए. मृतक तीन भाईयों और एक बहन में सबसे छोटा अविवाहित था.

0Shares