Chhapra: छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. शनिवार (29 अक्तूबर) को लोहंडा (खरना) में व्रती पूरे दिन का उपवास कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगी. वहीं, रविवार (30 अक्तूबर) की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. अंतिम दिन सोमवार (31 अक्तूबर) को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर आयु-आरोग्यता, यश, संपदा का आशीर्वाद लिया जायेगा.

शुक्रवार को छठ व्रती नदी, जलाशय, पोखर या जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घदेकर छठ की सफलता के लिए प्रार्थना करेंगी. फिर पूरी पवित्रता से तैयार प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सब्जी, आवलां की चासनी, पकौड़ी आदि ग्रहण कर अनुष्ठान शुरू करेंगी. छठ पर्व में सूर्योपासना करने से छठ माता प्रसन्न होती है और परिवार में सुख, शांति व धन-धान्य से परिपूर्ण करती है. सूर्यदेव की प्रिय तिथि पर पूजा, अनुष्ठान करने से अभीष्ट फल प्राप्त होता है. इनकी उपासना से असाध्य रोग, कष्ट, शत्रु का नाश, सौभाग्य तथा संतान की प्राप्ति होती है.

छठ के तीसरे दिन में कार्तिक शुक्ल षष्ठी यानी रविवार (30 अक्तूबर) को सुकर्मा योग, रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग में व्रती पूरी निष्ठा व पवित्रता के साथ फल, मिष्ठान्न, ठेकुआ, नारियल, पान-सुपारी, माला, फूल, अरिपन से डाला सजाकर शाम को छठ घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देगी. सूर्य को अर्घ देने से मानसिक शांति, उन्नति व प्रगति होती है.

0Shares

गोवर्धन की पूजा कर महिलाओं ने मनाया भैयादूज का त्यौहार

Chhapra: भगवान गोवर्धन और भैयादूज का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक महिलाओं और युवतियों ने अपने अपने गली मुहल्लों तथा दरवाजे पर गोबर से भगवान गोवर्धन की आकृति बनाकर पूजा पाठ की गई.

महिलाओं द्वारा पूजा पाठ के साथ छठ का पारंपरिक गीत गाया गया. वही पूजा के उपरांत गोधन कुटाई की गई. इस अवसर पर महिलाओं और युवतियों द्वारा अपने भाई को बजरी खिलाकर भैया दूज का त्यौहार मनाया गया.

0Shares

Patna: आगामी छह नवंबर को नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन होने जा रहा है. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में पटना जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना जिला के निवासी भाग ले सकते हैं. इस मैराथन दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जायेगा. प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिका पांच किलोमीटर तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर तक दौड़ेंगे.

प्रतिभागियों को अपने स्कूल का आइ कार्ड जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मुहर हो. दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा. यह दौड़ सुबह छह बजे से प्रारंभ हो जायेगी. बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग श्रेणी में आयोजित होगी. गांधी मैदान गेट नंबर 1 से मरीन ड्राइव और गांधी मैदान गेट नंबर 1 के रूट में इसका आयोजन होगा.

इसकी जानकारी देते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में निबंधन किया जा सकता है. इ-मेल आईडी jilakhelpatna@gmail.com पर ऑनलाइन मोड में तथा कंकड़बाग में पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में ऑफलाइन मोड में निबंधन किया जा सकता है. निबंधन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर, 2022 है. प्रतिभागियों को इस आशय का स्व-घोषणा पत्र समर्पित करना होगा कि वे ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है तथा वे पूर्णतः स्वस्थ हैं.

0Shares

Chhapra: स्काउट एंड गाइड्स सारण ने गुरुवार को शहर के छठ घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया।अभियान की शुरुआत राजेंद्र सरोवर छठ घाट से की गई। इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा तथा छठ पूजा के दौरान घाट की सफाई के लिए स्काउट एंड गाइड सारण ने यह कदम उठाया है। घाट के अलावा आस-पास के इलाके की सफाई की जा रही है। वही सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरी ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में भारत स्काउट एंड गाइड कि विशिष्ट पहचान रही है। सेवा ही इस संगठन का मूल आधार है।वही उपाध्यक्ष डॉ० विजय ठाकुर ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व में स्वच्छता, शुद्धता और पवित्रता का विशेष स्थान है।

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप के स्काउट मास्टर अमन राज ने किया।स्काउट मास्टर अमन राज ने स्काउट एंड गाइड द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट प्रणव,अंकित कुमार श्रीवास्तव, राज्य पुरस्कार स्काउट अमन सिंह,चंदन, सुमित,अनूप,दीपू,खुशी,सौम्या सहित डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 50 स्काउट तथा 40 गाइड मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त समिति एवम कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वाधान में स्थानीय श्री कामता सखी मठ, चित्रगुप्त मन्दिर छपरा के प्रांगण में धूमधाम से चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सैकड़ो कायस्थ समाज एवं बुद्धजीवी वर्ग के लोगो ने एक साथ कलम दवात की पूजा एवं हवन आरती किया एवम प्रसाद के रूप में अदरक और गुड़ का चनामृत ,खजुली लड्डू का वितरण किया गया। वही रात्रि में व्यास शंकर श्रीवास्तव द्वारा संगीत के माध्यम से भगवान चित्रगुप्त का वर्णन कर सभी उपस्थित भक्तगणों को मनमुग्ध कर दिया, एवम छोटे छोटे बच्चो द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री कृष्ण मुरारी सखी, ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा, श्री प्रकाश वर्मा, अमरेंद्र कुमार वर्मा, धर्मेंद्र कुमार राजन, मुकुंद मोहन राजू,दुर्गेश बिहारी, राकेश कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, सुनील श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, निरंजन श्रीवास्तव,अमित श्री०, अंकुर श्रीवास्तव ,आयुष श्रीवास्तव, सन्त प्रकाश श्री०, श्रीनाथ राय, भरत प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, जनार्दन सिंह, शेखर कुमार, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, उर्मिला वर्मा, बिंदु श्रीवास्तव, सरोज देवी, पुन्नी वर्मा, नीलम वर्मा, आयुसी, हर्षित, आराध्या, आरुषि इत्यादि शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पाण्डेय ने सम्मानित रेल यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान गाड़ियों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें. गाड़ियों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें. स्टेशन परिसर, गाड़ियों को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें.

श्री पाण्डेय ने छठ पर्व के दौरान मंडल से गुजरने वाले यात्रियों से गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का भी पालन करने की अपील की.

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने रविवार 30 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मानिटरिंग एवं सेवा देने हेतु वाराणसी मंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है साथ ही इस दौरान मंडल के स्टेशनों पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर वाराणसी मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अधिकारीयों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.

इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के छपरा जं०, सीवान जं० एवं बलिया स्टेशनों पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ से सम्बंधित अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करेंगे साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मानीटरिंग की जाएगी । इस दौरान वाराणसी मंडल कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशानिर्देश प्रसारित किये जायेंगे । वाराणसी कंट्रोल रूम में क्रमशः वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री ए पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अलोक केशरवानी,मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी कुजूर,मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतन दीप गुप्ता,सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री ए के सुमन समेत मंडलीय एवं सहायक मंडलीय अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है ।

छठ पर्व के दौरान 30 अक्टूबर, 2022 से 03 नवम्बर,2022 तक मंडल पर निम्नलिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा

१.गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछ-ताछ कार्यलय को देना अनिवार्य होगा ।
२. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक आरक्षण काउन्टर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था करायी जाएगी ।
३.सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से की जाएगी ।
४. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,एनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जायेंगें ।
५. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित की जाएगी ।
६. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।
७. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।
८. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर मंडल चिकित्सालय की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया है ।

0Shares

पटना: आज बिहार में गोवर्धन पूजा है. वहीं गुरुवार को पंचदिवसीय दीपोत्सव के अंतिम दिन चित्रगुप्त पूजा व भाई दूज का पर्व मनाया जायेगा. कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा यानी बुधवार को स्वाती नक्षत्र व प्रीति योग में अन्नकूट व गोवर्धन पूजा मनायी जायेगी. मंगलकारी सिद्धयोग होने से इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, गाय व गोवर्धन की पूजा की जायेगी. आज गौशाला में गायों को स्नान कराकर नूतन वस्त्र धारण कराकर चंदन, अक्षत, पुष्प, धुप-दीप, मिठाई व फल से पूजा होगी. 56 व्यंजन बनाकर भगवान को भोग में अर्पित किया जायेगा.

कार्तिक शुक्ल द्वितीया में गुरुवार को शुभ योगों के महासंयोग में चित्रगुप्त पूजा व स्नेह, सौहार्द व प्रीति का प्रतीक यम द्वितीया यानी भाई दूज का पर्व मनाया जायेगा. विशाखा नक्षत्र के साथ आयुष्मान योग, कौकिल करण तथा अतिपुण्यकारी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. बहनें व्रत, पूजा, कथा आदि के बाद भाई की लंबी आयु की कामना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगायेंगी.

0Shares

छपरा जालना पूजा स्पेशल ट्रेन का रेल राज्य मंत्री झंडी दिखाकर करेगे रवाना, यहां देखें समय सारणी…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 07651 / 07652 जलना- छपरा –जालना वाया वाराणसी, गाजीपुर एवं बलिया पूजा विशेष साप्ताहिक गाड़ी का संचलन जलना से 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर 2022 को तथा छपरा से 28 अक्टूबर 04, 11, 18 एवं 25 नवम्बर 2022 को 06 फेरो के लिये किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय- समय आ जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये जालना- छपरा- जालना के मध्य एक पूजा विशेष साप्ताहिक एक्सप्रेस 07651/07652 गाड़ी का संचलन का शुभारंभ 26 अक्टूबर, 2022 को जालना से किया जाना प्रस्तावित है जिसका उद्धघाटन विशेष गाड़ी संख्या -07651 चलाकर किया जायेगा, जिसके पश्चात नियमित विशेष गाड़ी का संचलन 28 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से तथा 02 नवम्बर से प्रत्येक बुधवार को जालना से किया जायेगा.

रेल राज्य मंत्री द्वारा जालना से उद्घाटन विशेष पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या 07651 जालना -छपरा गाड़ी को 26 अक्टूबर,2022 को जालना से 21:30 बजे रवाना किया जायेगा जिसके पश्चात यह विशेष गाड़ी दूसरे दिन औरंगाबाद से 00:20 बजे,मनमाड जं से 04:20 बजे,भुसावल से 06:40 बजे, खण्डवा से 08:55 बजे,हरदा से 10:02 बजे,इटारसी जं से 12:10 बजे, पिपरिया से 13:02 बजे,गाड़वार से 13:27 बजे,नरसिंहपुर से 14:00 बजे,जबलपुर से 15:40 बजे ,कटनी से 17:00 बजे, मैहर से 17:42 बजे,सतना से 18:25 बजे,मानिकपुर से 20:10 बजे,प्रयागराज जं से 22:40 बजे,ज्ञानपुर रोड से 23:50 बजे,तीसरे दिन बनारस से 00:55 बजे,वाराणसी से 01:20 बजे,औड़िहार से 02:02 बजे, गाज़ीपुर सिटी से 02:45 बजे,बलिया से 03:45 बजे,सहतवार से 04:05 बजे छूटकर छपरा 05:30 बजे पहुँचेगी.

इसके पश्चात नियमित साप्ताहिक गाड़ी संख्या 07651 जालना -छपरा पूजा विशेष गाड़ी 02 नवम्बर,2022 से 30 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00:20 बजे,मनमाड जं से 04:20 बजे,भुसावल से 06:40 बजे, खण्डवा से 08:55 बजे,हरदा से 10:02 बजे,इटारसी जं से 12:10 बजे, पिपरिया से 13:02 बजे,गाड़वार से 13:27 बजे,नरसिंहपुर से 14:00 बजे,जबलपुर से 15:40 बजे ,कटनी से 17:00 बजे, मैहर से 17:42 बजे,सतना से 18:25 बजे,मानिकपुर से 20:10 बजे,प्रयागराज जं से 22:40 बजे,ज्ञानपुर रोड से 23:50 बजे,तीसरे दिन बनारस से 00:55 बजे,वाराणसी से 01:20 बजे,औड़िहार से 02:02 बजे, गाज़ीपुर सिटी से 02:45 बजे,बलिया से 03:45 बजे,सहतवार से 04:05 बजे छूटकर छपरा 05:30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-07652 छपरा-जालना पूजा विशेष साप्ताहिक 28 अक्टूबर,2022 से 25 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22:15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23:00बजे, बलिया से 23:25 बजे दूसरे दिन गाजीपुर सिटी 00:25 बजे, औड़िहार से 01:00 बजे,वाराणसी जं से 02:30 बजे,बनारस से 02:45 बजे,ज्ञानपुर रोड से 03:37 बजे,प्रयागराज जं से 05:25 बजे,मानिकपुर से 07:37 बजे,सतना से 08:35 बजे,मैहर से 09:00 बजे,कटनी से 09:47 बजे,जबलपुर से 11:10 बजे,नरसिंहपुर से 12:12 बजे, गाड़वार से 12:40 बजे, पिपरिया से 13:07 बजे, इटारसी जं से 14:30 बजे, हरदा से 15:22 बजे, खण्डवा से 17:37 बजे, भुसावल से 19:25 बजे, मनमाड जं से 22:00 बजे तीसरे दिन औरंगाबाद से 01:05 बजे छुटकर 04:00 बजे जालना पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 02,शयनयान श्रेणी 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 04,वातानुकूलित प्रथम श्रेणी 01,एस.एल.आर श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

छपरा से उधना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये उधना-छपरा-उधना के मध्य एक पूजा विशेष गाड़ी सं 09033/09034 का संचलन किया जायेगा.

पूजा विशेष गाड़ी सं 09034 छपरा से 27 अक्टूबर 2022 को एवं पूजा विशेष गाड़ी सं 09033 उधना से मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को एक ट्रिप में चलाई जाएगी.

गाड़ी सं 09034 छपरा –उधना पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 27 अक्टूबर 2022 गुरुवार को छपरा से 08:00 बजे, बलिया से 11:05 बजे, गाजीपुर सिटी से 12:22 बजे, औड़िहार से 13:27 बजे, जौनपुर से 14:55 बजे, वाराणसी जं से 16:45 बजे प्रस्थान कर मिर्जापुर से 20:52 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21:49 बजे, मानिकपुर से 23:22 बजे दूसरे दिन सतना से 01:15 बजे, कटनी से 03:00 बजे, जबलपुर से 04:30 बजे, इटारसी 07:55 बजे, खंडवा से 10:08 बजे, भुसावल से 12:15 बजे, जलगाँव से 12:45 बजे, नंदुरबार से 15:10 बजे छुटकर 17:30 बजे उधना पहुँचेगी.

गाड़ी सं-09033 उधना-बनारस पूजा विशेष गाड़ी मंगलवार 25 अक्टूबर 2022 को उधना से 20:35 बजे प्रस्थान कर नंदुरबार से 22:50 बजे दूसरे दिन बुधवार को जलगाँव से 01:35 बजे, भुसावल से 02:10 बजे, खंडवा से 04:05 बजे, इटारसी से 06:15 बजे, जबलपुर से 09:40 बजे,कटनी से 11:05 बजे, सतना से 12:50 बजे, मानिकपुर से 14:37 बजे, प्रयागराज छिवकी से 16:15 बजे, मिर्जापुर से 17:12 बजे, वाराणसी जं 20:40 बजे, जौनपुर से 22:30 बजे, औड़िहार से 23:47 बजे तीसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00:48 बजे,बलिया से 02:10 बजे छुटकर 05:00 बजे छपरा जं पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 13, पावर कार 01 तथा एस. एल. आर. डी के 01 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

जिले में दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले वांटेड अपराधी पप्पू मांझी को किया गिरफ्तार

Chhapra: जिले में डकैती लूट की दर्जनों अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले हार्डकोर अपराधी पप्पू मांझी को उसके सहयोगी के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पप्पू माझी के पास से एक देसी कट्टा, दो मोबाइल, 6 जिंदा कारतूस, एक स्कूटी एक बाइक के साथ, एक एयरटेल वाईफाई डोंगल भी बरामद किया है.

सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस ने जिले में कई लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले टॉप टेन अपराधी पप्पू माझी को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहेरा गाछी से गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने उसके सहयोगी जॉनी उर्फ विरू को भी गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी कट्टा, एक स्कूटी, एक बाइक, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और 1 डोंगल बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पप्पू माझी एक गैंग लीडर के रूप में काम करता था. सुनियोजित योजनाओं के तहत जिले में लूट की वारदात इसके गैंग के सदस्यों द्वारा घटित की जाती थी. जिससे यह पुलिस की पहुंच से दूर था.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि पप्पू मांझी एक हार्डकोर अपराधी है. जो टॉप टेन अपराधियों में छठे नंबर पर था. इसके द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद कोई भी साक्ष्य भी नहीं छोड़ा जाता था.

जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बाद गठित एसआईटी टीम ने सभी घटनाओं के अनुसंधान के क्रम में कुछ साक्ष्य एकत्रित किए गए जिसके बाद इसका पता चला. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मरोड़ा के बहेरा गाछी से इन दोनों ही अपराधियों को गिरफ्तार किया.

श्री कुमार ने बताया कि पप्पू माझी मोबाइल फोन के बदले एयरटेल के डोंगल से नेट का इस्तेमाल कर जिले में कई अपराधिक गैंग को चलाता था. जिससे अनुसंधान के क्रम में यह पुलिस से बच जाता था.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों मरहौरा थाना क्षेत्र में घटित 25 फरवरी को सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क माइक्रोफाइनेंस के 4 लाख 16 हजार की लूट, भारत फाइनेंस लिमिटेड से 12 लाख 27 हजार की लूट, अमनौर थाना क्षेत्र के एसबीआई सीएसपी संचालक से गोली मारकर 2 लाख 30 हजार की लूट, डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा स्थित माइक्रोफाइनेंस कर्मी की हत्या कर 1 लाख 20 हजार की लूट, दिघवारा थाना अंतर्गत बाजार से 28 अगस्त को हुई लूट, पहलेजा क्षेत्र में हुई लूट सोनपुर में मछली व्यवसाई से लूट, खैरा के तुजारपुर से कलेक्शन एजेंट से 98000 की लूट, दरियापुर बाजार से फ्लिपकार्ट कंपनी के 90000 की लूट, एवं खैरा फुर्सतपुर में सीएसपी संचालक से सोने का चैन एवं 1 लाख की लूट की घटनाओं के साथ कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है.

गिरफ्तार पप्पू मांझी पर सारण जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में करीब 2 दर्जन से अधिक लूट की अपराधिक घटनाओं का मामला दर्ज है. वही जॉनी उर्फ वीरू पर सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधिक मामले दर्ज है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पप्पू मांझी मूल रूप से परसा थाना क्षेत्र के सिकटी गांव का निवासी है, वही जॉनी उर्फ वीरू हरिहरनाथ ओपी थाना क्षेत्र के मीना बाजार का निवासी है.

सारण पुलिस इन दोनों ही अपराधियों के ऊपर दर्ज अन्य मामलों की जांच भी कर रही है.

0Shares

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो एक बार जरूर WhatsApp ओपन कर किसी को मैसेज भेजने की कोशिश करें. क्या आप ऐसा कर पा रहे हैं ? बता दें फिलहाल व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है जिस वजह से न ही इसपर लोग मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं. WhatsApp के डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया. यह अभी भी ठीक नहीं हुआ है. बता दें WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:45 से डाउन हुआ है जिस वजह से न ही प्लैटफॉर्म पर मैसेज भेज सक रहे हैं और न ही मैसेज रिसीव किया जा सक रहा है. यूजर्स ने यहां तक शिकायत किया है कि वह अपने सिस्टम पर लॉग इन तक नहीं कर पा रहे हैं.

0Shares

Chhapra:  दीप से जगमग रोशनी का पर्व दीपावली समाप्त होते ही सुचिता, आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई है। हर गांव और गलियों में छठ के गीत बजने लगे हैं। मलिक समुदाय द्वारा बनाए जा रहे बांस का सूप खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पूरा परिवार लोगों की आकांक्षा पूरी करने के लिए लगातार सूप बना रहे हैं। कोई बांस काट कर ला रहा है तो कोई उसे छीलकर तैयार कर रहा है, महिलाएं सूप बना रही है तो बच्चे उसकी फिनिशिंग कर रहे हैं।

28 अक्टूबर को नहाय खाय होगा, इसलिए पूरे घर की सफाई और आस्था के साथ स्नान ध्यान के बाद छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं और चावल आदि धोकर सुखाएगें। वहीं पूरे परिवार के साथ अरवा चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी का भोजन करेंगे। अगले दिन 29 अक्टूबर को व्रती पूरे दिन निराहार रहकर शाम में खरना पूजन करेंगे। 30 अक्टूबर को अस्ताचल गामी (डूबते हुए सूरज) को संध्याकालीन अर्ध्य दिया जाएगा तथा 31 अक्टूबर को उदयाचल गामी को प्रातः कालीन अर्घ्य देने के साथ इस पर्व का समापन होगा।

सूर्योपासना, आस्था, विश्वास, सुचिता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक का महापर्व छठ सिर्फ पर्व नहीं, सामाजिक सरोकार और अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार भी है। इस महापर्व में शहर के बड़े उद्योगपतियों से लेकर समाज के अंतिम पायदान तक बैठे लोगों के अर्थ उपार्जन का अर्थशास्त्र पौराणिक काल में ही समाहित कर दिया गया था।

0Shares