Chhapra: बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 88वां स्थापना दिवस के अवसर पर छपरा सारण जिला इकाई के द्वारा अन्नपूर्णा रसोई का कार्यक्रम शिव दुर्गा मंदिर सांडा रोड मे हजारों लोगों को खिचड़ी वितरण कर किया गया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिकिशन चांदगोठिया, समाज के वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण शर्मा भगवती प्रसाद जगाती, राजकुमार शर्मा ,अरुण पुरोहित कोषाध्यक्ष गोविंद लाठ,अमित बजाज, गोविंद बजाज, वही मंदिर समिति के संजय कुमार के साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

प्रसाद वितरण करने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सेवादार राजू सिंह, अंतराष्ट्रीय वैश्य समाज के सुधाकर प्रसाद विकी, राजेश डाबर, विशाल ब्याहुत ने सहयोग किया।

0Shares

Chhapra: शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल महिलाओं को फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वावधान में पुलिस सार्जेंट प्रभा कुमारी,नगर थानाध्यक्ष रतनेश कुमार वर्मा संस्था अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, राज्य संयोजक दीपक कुमार पांडे व एफ एफ आई लाडली विंग की संयोजिका रचना पर्वत द्वारा कंबल देकर सम्मानित किया गया एवं सभी को इस अभियान में हिस्सा लेने हेतु अपील की गई.

0Shares

आज का पंचांग
दिनाँक 24 /12/2022 शनिवार,पौष शुक्लपक्ष तिथि प्रतिपदा ,दोपहर 12;06 उपरांत द्वितीया,नक्षत्र पूर्वाषाढा ,रात्रि 10:15 उपरांत उतराषाढ़ा ,चन्द्र राशि धनु ,विक्रम संवत 2079,सूर्योदय 06:33 सुबह,सूर्यास्त 05:05 संध्या,चंद्रोदय 07:28 सुबह,चंद्रास्त 06:03 दोपहर,लगन वृश्चिक 06:01 सुबह ,उपरांत धनु लगन ,चौघडिया,दिन चौघड़िया,
काल 06:33 सुबह 07:52 सुबह,शुभ 07:52 सुबह 09:11 सुबह,रोग 09:11 सुबह10:30 सुबह, उद्देग 10:30 सुबह11:49 सुबह, चर 11:49 सुबह 01:08 दोपहर,लाभ 01:08 दोपहर 02:27 दोपहर,अमृत 02:27 दोपहर 03:46 शाम,काल 03:46 शाम 05:05 शाम,राहुकाल,दोपहर 09:11से 10:30 दोपहर ,अभिजित मुहूर्त सुबह11:28 से 12:10
दोपहर, दिशाशूल पच्छिम

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है. व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है. आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी परिवारवालों के साथ किसी महत्वपूर्ण बात को लेकर चर्चा संभव हैं. घर में कोई नयी खुशी भी आ सकती है जैसे कि नए सदस्य का घर में आना इत्यादि.
लकी नंबर
1
लकी कलर
हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है.आज के दिन आपके शत्रु आपका नुकसान करने का सोच सकते हैं जिस कारण व्यापार में घाटा होने की संभावना हैं. बाज़ार में अपना स्वभाव मैत्रीपूर्ण रखे तथा सभी के साथ मीठी वाणी बोले.
लकी नंबर
8
लकी कलर
श्वेत

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है. विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं.परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति आत्म-विश्वासी बनेंगे. आज आप एक नया संकल्प लेंगे तथा उसमे जी-जान से मेहनत करेंगे.
लकी नंबर
7
लकी कलर
स्लेटी

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा.आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा. आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे. आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं.छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा.सरकारी अधिकारी किसी बात को लेकर संशय में रह सकते है.
लकी नंबर
1
लकी कलर
केसरी

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है.जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगाआपका मन अपने भविष्य को लेकर आशंकित रहेगा, ऐसे में आज के दिन आप उसके बारे में गंभीरता से विचार कर सकते हैं। घर के किसी सदस्य से आपको उचित मार्गदर्शन मिलेगा.
लकी नंबर
4
लकी कलर
नीला

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
मध्यस्थता के जरिये समस्याओं का समाधान कर लेंगे.आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी.प्रेम जीवन के लिए आज का दिन सुखदायी रहेगा तथा आप अपने पार्टनर के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.आपका अपने साथी के प्रति विश्वास और मजबूत होगा जिससे आपसी रिश्तों में समझ बढ़ेगी.
लकी नंबर
9
लकी कलर
पीला

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे.विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे.राजनीति से संबंधित लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश में रहेंगे जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है. निजी क्षेत्र के लोग अपने लिए नए काम की तलाश में रहेंगे.
लकी नंबर
5
लकी कलर
गुलाबी

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं. प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.मानसिक रूप से कोई समस्या परेशान करेगी. परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ के कारण आप ज्यादा चिंता कर सकते हैं. किसी मित्र के साथ बात को साझा नहीं करे.
लकी नंबर
3
लकी कलर
भूरा

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
यदि आपने कही पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उस ओर नज़र बनाए रखे अन्यथा वहां से कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. साथ ही पैसो को निवेश करने से पहले भी अपनों से बड़ो से अवश्य विचार-विमर्श कर ले.
लकी नंबर
2
लकी कलर
ग्रे

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यापार में बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है.आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है.आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा तथा आकस्मिक धन मिलने की संभावना हैं जिससे परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.व्यापार में भी लाभ मिलेगा .
लकी नंबर
7
लकी कलर
महरून

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है.सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है. छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें.आज के दिन आपके परिवार के ऊपर मंगल भारी हैं जिसके कारण सभी के बीच प्रेम में कमी आएगी. सदस्यों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना हैं.
लकी नंबर
6
लकी कलर
आसमानी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं.राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं.आप अपने बच्चों से निराश रह सकते हैं तथा उनके भविष्य को लेकर कोई कठोर निर्णय ले सकते हैं.ऐसे में किसी भी निर्णय को लेने से पहले संयम से काम ले.
लकी नंबर
9
लकी कलर
संतरी

साभार
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra:  जिलाधिकारी राजेश मीणा शुक्रवार को जिला स्कूल पहुंचे. उन्होंने छपरा नगर निगम की कमिशनिंग कार्य तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया.

डीएम ने चुनाव के लिए तैयार की जा रही ईवीएम मशीनों की चरणवार प्रक्रिया को देखा तथा कार्य में लगे मास्टर ट्रेनर तथा कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने छपरा नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त के साथ मंत्रणा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए. ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, तो वहीं मतगणना कक्ष में टेबल की भी संख्या के संबंध में बातें की. डिस्पैच, रिसीविंग, काउंटिंग, स्ट्रॉन्ग रूम इंचार्ज बनाने तथा रिजर्व के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति आदि का आदेश तैयार करने की जरूरत को बताया.

ज्ञात हो कि छपरा नगर निगम में सर्वाधिक 196 बूथ हैं, जिनपर 28 दिसंबर को मतदान होना है और जिनके लिए जिला स्कूल में ईवीएम की तैयारी जारी है. पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद पद के लिए मतदान केंद्रवार तीन सेट में ईवीएम तैयार किए जा रहे हैं. शुक्रवार को डिप्टी मेयर पद के लिए ईवीएम आरओ कमीशनिंग का कार्य खत्म होने के पश्चात मुख्य पार्षद पद के लिए सीलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर मुख्य पार्षद के लिए 2 बैलट यूनिट का उपयोग किया जा रहा है, जिनमे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताते चलें की छपरा नगर निगम में मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

मौके पर उपस्थित सारण एसपी संतोष कुमार ने ईवीएम की सुरक्षा का आकलन किया तथा तैयारियों की समीक्षा की. ओएसडी रजनीश कुमार ने अपने पूर्व कार्यनुभवओं को साझा किया और बेहतर ढंग से कार्य कराए जाने के टिप्स दिए. छपरा नगर निगम के लिए 25 टेबल पर कुल 100 विशेषज्ञों के द्वारा ईवीएम आरओ सीलिंग का कार्य जारी है जिसे रविवार तक संपन्न कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. पीसीसीपी को उपलब्ध करने के लिए कई सामग्रियों के पैकेट्स की भी तैयारी का कार्य जारी है.

25 तारीख को 101 पीसीसीपी को 12 काउंटर से ईवीएम हस्तगत कराई जाएगी. ईवीएम प्राप्ति के दिन इतने ही काउंटर पर ईवीएम की रिसीविंग का कार्य किया जायेगा जबकि एक स्पेशल काउंटर माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए होगा. सेक्टर को उपलब्ध कराई जाने वाली मशीनों को जिला स्कूल के पीछे वाले बड़े हॉल में रखा जायेगा. सेक्टर पदाधिकारी दरोगा राय चौक वाले प्रवेश द्वार से अंदर आ अपनी मशीनें जमा करा सकेंगे. छपरा नगर निगम के लिए 21 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं, जो चुनाव के दिन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे.

0Shares

आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर हुई बैठक

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान में 11.02.2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में रामलाल शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा की अध्यक्षता में बैंक पदाधिकारीगण, दावा वाद से संबंधित अधिवक्तागण, दावा बाद के कम्पनी, जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, सारण छपरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी, सारण के साथ बैठक आयोजन विधिक सेवा सदन छपरा के बैठक प्रकोष्ठ में किया गया.

उक्त बैठक में सचिव जितेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण भी उपस्थित रहे.

बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा द्वारा सभी बैंक पदाधिकारीगण एवं दावा वाद के विद्वान अधिवक्ता एवं दावा वाद के कम्पनी को को अगामी लोक अदालत हेतु मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस भेजने हेतु निर्देशित किया गया. जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण छपरा को पंचायतों में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित कराने एवं सरपंचों के साथ बैठक आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया.

जिला खनन पदाधिकारी, सारण छपरा को खनन से संबंधित वैसे मामले जिनका सुलह समझौते के आधार पर निष्पादन संभव है को चिन्हित कर लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया. जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी, सारण छपरा को लोक अदालत के प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया.

0Shares

राज्य में प्रारंभिक विद्यालयों में छुट्टी के लिए निदेशक ने जारी की अवकाश तालिका, चैत्र छठ की छुट्टी समाप्त और भी बहुत कुछ बदल गया

Chhapra: राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अब एक समान छुट्टी होगी. इसके लिए निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने अवकाश तालिका जारी कर दी है. इस तालिका के अनुसार राज्य के सभी वर्ग एक से आठ तक के सरकारी विद्यालयों में अब गर्मी, दशहरा, दीपावली छठ, तीज की छुट्टी एक समान होगी. नई अवकाश तालिका में कर्मियो को 60 दिन की छुट्टी निर्धारित है.

निदेशक के जारी अवकाश तालिका के अनुसार इस बार चैत्र छठ के लिए छुट्टी नही है, वही सभी जयंती को मानने और उस दिन विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ बिना जिला शिक्षा पदाधिकारी के परिवर्तन और अनुमोदन के उपरांत विद्यालयों को प्रधानाध्यापक द्वारा बंद नहीं करने का निर्देश दिया गया है. पूर्व की तरह मुस्लिम समुदाय की छुट्टियों को चंद्र दर्शन के अनुसार समायोजित करने की छूट पदाधिकारियों को दी गई है. वही इस नई अवकाश तालिका में बदलाव किए गए है.

बताते चले कि पूर्व में जिला स्तर पर ही अवकाश तालिका का निर्माण होता था. इस अवकाश तालिका के कारण प्रत्येक जिले में गर्मी, दशहरा और छठ की छुट्टियों में विसंगति हो जाती थी. कई बार वरीय पदाधिकारी भी एक जिले में जांच के दौरान विद्यालयों को खुला पाते थे तो दूसरे जिले में बंद मिलता था. वही कार्यों के संपादन में भी विसंगति होती थी. जिसको लेकर राज्य स्तर से ही अवकाश तालिका निर्माण को लेकर आवाज उठी थी. जिसे इस बार पूरा कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण के मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई जहरीली शराब से मौत कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड राजेश कुमार सिंह उर्फ डाक्टर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मिलावटी शराब के मुख्य आपूर्तिकर्ता व निर्माणकर्ता राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर (मास्टरमाईड) एवं उनके अन्य सहयोगी सोनू गिरी, शैलेन्द्र राय, संजय महतो एवं अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की निर्माणकर्ता राजेश सिंह द्वारा विभिन्न होम्योपैथिक दवा और रसायन को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से सारण जिला में ट्रांसपोर्ट एवं अन्य माध्यमो से फर्जी नाम पता पर मंगाया जाता था तथा इससे शराब निर्माण कर मशरक, इसुआपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती थी.

उन्होंने बताया कि राजेश सिंह के सहयोगी मिलावटी शराब के सेवन से बीमार हुए वितरणकर्ता संजय महतो की निशानदेही पर इसुआपुर थाना के डोईला गांव से विभिन्न प्रकार के होम्योपैथिक दवा एवम रसायन का सैकड़ो खाली एवं बचे हुए दवा एवम रसायन सहित बोतल संजय महतो के निशानदेही पर बरामद किया गया है. जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जाँच कराने के लिए भेजा जा रहा है.

एसपी ने बताया कि अवैध स्प्रीट सप्लाई एवं अन्य मामलों में राजेश सिंह एवं शैलेन्द्र राय कई बार जेल जा चुके हैं.

एसपी ने बताया कि मानवीय एवं तकनीकि के बेहतर उपयोग से प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान कर इस घटना से सम्बंधित कांडो का गठित एस०आई०टी० द्वारा उद्भेदन किया गया है.

आपको बता दें कि सारण में दिनांक -13/14 दिसंबर 2022 तथा बाद के कुछ दिनों तक इसुआपुर, मशरख एवं अमनौर तथा अन्य थानों में मिलावटी शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु एवं बीमार होने की खबरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खिया बटोरी थीं.

0Shares

सीपीएस में तीन दिवसीय एडुकार्निवल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Chhapra: शहर के चांदमारी रोड स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एडुकार्निवाल का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के नर्सरी से दसवीं तक के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. जबकि इस तीन दिवसीय शैक्षणिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने करीब पाँच सौ मॉडल के साथ सैकड़ो प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, रोले प्ले एवम अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

एडुकार्निवल में विद्यार्थियों के द्वारा बताया गया कि उनके शिक्षा में हो रही प्रगति और उनके समझने के तरीके क्या हैं यह एडुवार्निवाल के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. एडुकार्निवल को देखने के लिए छात्र-अभिभावकों का पूरे तीन दिनों तक मेला लगा रहा.

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी बेहतरी और शिक्षा में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए विगत वर्ष में सीपीएस शहर का पहला नई शिक्षा नीति अपनाने वाले विद्यालय है. जिससे छात्रों को लर्निंग बाई डूइंग कांसेप्ट को पूर्ण रूप से अपनाया गया है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने और समझने में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. सीपीएस के प्रचार्य मुरारी सिंह ने बताया कि विगत तीन दिनों में विद्यार्थियों ने अपनी परियोजना के माध्यम से सबको आश्चर्यचकित किया जिससे यह ज्ञात होता है कि विद्याथियों के अंदर असीम संभावनाएं छिपी है जिसको सीपीएस बखूबी निखार रहा है. एडुकार्निवाल के संयोजक और विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि जहां आमतौर पर विद्यालय शैक्षणिक कार्यशाला गतिविधियों में कुछ चुनिन्दा विद्यार्थियों को ही मौका देते है जबकि सीपीएस ने अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

जिसमें छात्रों ने विज्ञान के साथ साथ, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ, सोशल साइंस और सबसे बढ़कर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड मॉडल और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन कर सबको सम्मोहित किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य एफ बी सिंह, एच आर अस्विनी परमार के साथ सभी शिक्षकों विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अपनी बखूबी भागीदारी दी.

0Shares

जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा शराबबंदी की जिद्द छोड़े सीएम: संतोष महतो

Chhapra/ Isuapur: जनता दल यूनाइटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष महतो ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को अपनी शराबबंदी की जिद्द को छोड़ जनजागरण पर ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने राज्यहित और जनहित में अपनी जिद्द छोड़ने का आग्रह किया है.

श्री महतो ने गुरुवार को इसुआपुर, मशरक, मढ़ौरा सहित कई अन्य प्रखंडों के गांवों में पहुंचकर विगत दिनों जहरीली शराब पीने से हुई सैकड़ों मौत के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. श्री महतो ने पीड़ित परिवार का हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूबे में शराबबंदी पर अपनी जिद्द को समाप्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से राज्य को राजस्व की क्षति है. सरकार के मुखिया को जनजागरण अभियान चलाने की जरूरत है. सरकार को जितनी राशि का नुकसान हो रहा है उसकी आधी राशि अगर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाकर गांव गांव में प्रचार कर शराब के सेवन के दुष्प्रभाव को बताया जा सकता है. श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के कानून को तोड़ पुलिस तंत्र को और मजबूत करें. जिससे प्रशासन के साथ साथ राज्य की जनता भी जनजागरण का खयाल करें.

श्री महतो ने कहा कि शराब एक बुरी चीज़ है. इस बात को पूरी दुनिया भली भांति जानती है. लेकिन राज्य की जनता का ख्याल किसी सूरत में राज्य सरकार को करनी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को यह भी सोचना चाहिए कि सिर्फ एक शराबबंदी को लेकर बिहार की पूरी क़ानून व्यवस्था एवं प्रशासनिक तंत्र अस्त व्यस्त है. कुछ ईमानदार पुलिस ऑफिसर कि बदौलत सरकार की प्रतिष्ठा बची हुई है.

संतोष महतो ने सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के कार्यों की सराहना की तथा कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ एवं कुशल प्रशासक की वजह से अपराध पर कॉफी अंकुश लगा है. लेकिन एक ईमानदार और सौ बेईमान वाली बात सरकार को कटघरे में खड़ी करती है.

श्री महतो ने इसुआपुर के डोईला, रामपुर अटौली, महुली, चहपुरा, छपिया, तरैया, मशरक के बहरौली, हनुमानगंज, मढ़ौरा, लालापुर के पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

इस मौके पर गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, बबन बिन्द, अमित सिंह, मुखिया उमेश सिंह, रंगलाल महतो, परमेश्वर महतो, रवि महतो आदि.

0Shares

राजकीय समारोह के रुप में मनायी गयी मौलाना मजहरुल हक की 156 वीं जयंती

Chhapra: मौलाना मजहरुल हक के 156 वीं जन्म दिवस के अवसर पर छपरा स्थित मौलाना मजहरुल हक चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण सहित शहर के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों के द्वारा मौलाना मजहरुल हक साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया.

जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी हक साहब का जन्म 22 दिसम्बर 1866 को पटना जिला के बहपुरा गांव में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा अपने गॉव तथा आगे की शिक्षा पटना कॉलेजिएट एवं पटना कॉलेज से प्राप्त की. पढ़ाई में ललक के कारण आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ में कैनिंग कॉलेज में दाखिला लिया तथा बाद में कानून की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गये. हक साहब ने खिलाफत एवं असहयोग आन्दोलन का आम जनता तक पहुॅचाने के लिए पूरे बिहार का दौरा किया साथ ही सरकारी संस्थाओं एवं इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की उम्मीदवारी का भी त्याग कर सदाकत आश्रम तथा विद्यापीठ कॉलेज की स्थापना में अपना योगदान दिया.

आगे जाकर हक साहब बिहार नेशनल कांग्रेस और बिहार विद्यापीठ के चांसलर भी बनाये गये. मौलाना हक साहब के इन्हीं कार्यो के फलस्वरुप उन्हें देष भूषण फकीर के खिताब से नवाजा गया.

महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करने वाले मौलाना मजहरुल हक साहब हिन्दू-मुस्लिम एकता के परिचायक थे. उन्होंने अपने जीवन काल में न्यायिक सेवा के महत्वपूर्ण पद को त्याग करते हुए समाज सेवा को प्राथमिकता दी. 1897 में तत्कालीन सारण जिला में भीषण अकाल के दौरान उन्होंने राहत कार्यों में जमकर भाग लिया जिसके कारण रिलिफ कमिटि का जनरल सेक्रेटरी बना दिये गये. उनके सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी के कारण ही बाद में उन्हें नगरपालिका का उपाध्यक्ष भी बना दिया गया.

राजनीति समाज सेवा के साथ-साथ मौलाना मजहरुल हक साहब ने ना सिर्फ हिन्दु-मुस्लिम एकता बल्कि महिलाओं के अधिकार के लिए भी आवाज उठाई. उन्हानें ने स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं को शामिल किये जाने के गांधी जी के विचारों का स्वागत किया तथा सभी महिलाओं को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की अपील भी की.

मौलाना मजहरुल हक साहब का मानना था कि  ” हम हिन्दु हो या मुसलमान, हम एक ही नाव पर सवार हैं, हम उठेगे तो साथ और डूबेंगे भी साथ ’’

0Shares

जिलास्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में ‘‘तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव 2022’’ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया. तत्पष्चात झंडोतोलन एवं गुब्बारे को उड़ाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया गया.

कला संस्कृति युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, सारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव-2022 का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण में दिनांक 22 से 24 दिसम्बर, 2022 तक किया जा रहा है. स्पोर्टस स्पर्धा में फुटबाल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतिभागी खिलाड़ियों का चयन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर करवाए गए प्रतियोगिता के जरिए किया गया है.

जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी को प्रमंडल स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे. तत्पश्चात् प्रमंडलीय स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस में अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए 60 मीटर गति दौड़, 300 मीटर गति दौड़, लौंग जंप, लेदर डयूज बॉल. अंडर-14 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, अंडर-17 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, शॉट पुट, लौंग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

जिलाधिकारी के द्वारा अपने सम्बोधन में खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

जिला पदाधिकारी ने खेल प्रतियोगिता के जरिए स्वस्थ मानसिक विकास की बात बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का काफी महत्व है. इन्हीं प्रतियोगिताओं के जरिए राष्ट्रीय फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को सफलता एवं पहचान मिलेगी. राजेन्द्र स्टेडियम में उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ हेतु भूमि पूजन किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामना दी गई.

उक्त अवसर पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, रजनीश कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अनिल कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, सारण के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

ABVP 64वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर हुआ भूमि पूजन, राज्य भर से 1500 से अधिक छात्र-छात्रा होंगे शामिल

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का 64वां प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने जा रहा है. जिसको लेकर आज मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में भूमि पूजन किया गया. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में अभाविप बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार मोती एवं उनकी धर्म पत्नी आभा देवी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. पूनम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता कुमारी व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार शामिल हुए.

कार्यक्रम के संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर 22 वर्षों बाद होने जा रहा है. जिसको लेकर आज गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय में भूमि पूजन किया गया है.

पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर आज से कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार भर से लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं. जिसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत है.

इस भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक व जेपीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, नगर मंत्री रविशंकर चौबे, नगर विस्तारक प्रिंस कुमार, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री रोहित कुमार, राजन कुमार सिंह, रोहित गिरी, गुलशन कुमार, रिविलगंज के नगर मंत्री सचिन चौरसिया, कार्यकर्ता रोहित पाण्डेय, अमर पाण्डेय, नीरज यादव, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, आशीष उपाध्याय, साहिल महाराज, प्रकाश बादल, अपराजिता सिंह, अम्बिका सिंह, अनुकृति कुमारी, श्रेया श्रुति, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी,

पूर्व कार्यकर्ता सुमन कुमार, संजीव चौधरी, शांतनु सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन निक्कू, धर्मेंद्र सिंह, अमृतेश, राजीव तिवारी, पूर्व प्रदेश सह मंत्री डॉ. चरण दास, जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह, अवधेश रंजन, दिवाकर मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, अंकित सिंह, विष्णु शरण तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी, शंकर दयाल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक महेश जी, अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यप्रकाश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, बजरंग दल के पूर्व प्रान्त संयोजक राहुल मेहता, संजय राय, विहिप के धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, आदि उपस्थित थे.

0Shares