शिव बारात में शामिल कलाकारों को किया गया सम्मानित

छपरा: शिव बारात शोभा यात्रा की सफलता के बाद सोमवार को श्री राम जानकी मंदिर समिति द्वारा कलाकारों व समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष चान्दनी प्रकाश ने शिव बारात में शामिल कलाकारों व सदस्यों को मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया. वहीं समिति ने सदस्यों ने भी अध्यक्ष चांदनी प्रकाश को यात्रा में सहयोग के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर अध्यक्ष चांदनी प्रकाश ने कहा कि पहली बार मुझे राम जानकी मंदिर समिति ने शिव बारात यात्रा की जिम्मेदारी दी, समिति के प्रत्येक कार्यकर्ता व कलाकारों ने यात्रा को सफल बनाने में अपना समर्पण दिया है. समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास के लिए वो पूरा प्रयास करेंगी.

सम्मान समारोह में कलाकारों ने झांकियां व नृत्य पेश की. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में माँ काली के रूप में बिट्टू, भगवान शिव के रूप में सर्वजीत कुमार, अंजली, प्रिया सिमरन कुमारी, अंश कुमार, आशीष कुमार राज, प्रिंस कुमार, अलीजा कुमारी, हर्षित कुमार, साक्षी कुमारी, रिशु कुमार, प्रकाश कुमार, जय राज, मुस्कान कुमारी, चिंकी कुमारी, गोविंद कुमार आदि कालाकारों को सम्मानित किया गया.

वहीं समिति के उपाध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद पिंटू ने भी कलाकारों व अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया, वहीं अन्य कलाकारों को भगवान बाजार थानाध्यक्ष ने मेडल देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, संगठन सचिव बिल्लू सोनार, उपसचिव नितेश सिंह, कार्यालय सचिव प्रशांत समेत सभी कार्यकर्ता व सैकड़ो लोग मौजूद रहे. इस मौके पर संरक्षक सुरेंद्र सिंह, विंध्याचल पांडेय, अरविंद बाबा, मिथलेश शरण सिन्हा जयनाथ राय समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस दिवस पर पुलिस कर्मियों द्वारा जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। बाइक रैली को पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र विकास कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके परपुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस पब्लिक कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोटरसाइकिल रैली के दौरान अपनी समस्याओं को रखें। संभव होगा कि सभी समस्याओं को मौके पर निपटारा किया जाए। पुलिसकर्मियों द्वारा निकाली गई रैली के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी को सहायता प्राप्त करने के लिए 112 नंबर इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें।

उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उनसे अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें।

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं की बड़ी कतार देखी जा रही है। शहर के शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर मंदिर प्रबंधन के द्वारा व्यापक तैयारियां की गईं हैं।

शहर के धर्मनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। 

 

मंदिर के पुजारी धनजी ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी को पंक्तिबद्ध कर मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। पुरुष और महिलाओं को  अलग अलग द्वार से प्रवेश दिया जा रहा है।

मंदिर में भीड़ से निपटने के लिए पुलिस बाल की तैनाती भी की गई है।

 

0Shares

मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन 2 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 के चौथे दिन सारण जिले में कुल नकल के आरोप में 2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया । बताते चलें कि नकल पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आए । परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें सारण जिले में प्रथम पाली में 38280 परीक्षार्थियों में से 37621 उपस्थित हुए तथा 659अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 38007 परीक्षार्थियों में से 37323 उपस्थित रहे तथा 684 अनुपस्थित रहे।

वहीं चौथे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में सदर अनुमंडल में 1 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया तो द्वितीय पाली में सदर अनुमंडल में 1 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।

बताते चलें कि प्रथम पाली में सदर अनुमंडल में 29638 परीक्षार्थियों में से 29072 उपस्थित रहे तथा 566 अनुपस्थित रहे वही सोनपुर अनुमंडल में 3019 परीक्षार्थियों में से 2982 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 37 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5623 परीक्षार्थियों में से 5567 उपस्थित एवं 56 अनुपस्थित रहे। चौथे दिन की द्वितीय पाली की परीक्षा में सदर अनुमंडल में 29519 परीक्षार्थियों में से 28927 उपस्थित रहे तथा 592 अनुपस्थित रहे। सोनपुर अनुमंडल में 2953 में से 2923 उपस्थित एवं 30 अनुपस्थित रहे तथा मढ़ौरा अनुमंडल में 5553 में से 5473 उपस्थित तथा 684 अनुपस्थित रहे।

0Shares

लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे गुड्डू महतो को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले में लूट, डकैती कांड के वांक्षित अपराधी गुड्डू महतो को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने टीम गठित की. टीम द्वारा दिल्ली पुलिस से संपर्क स्थापित कर उनके सहयोग से गुड्डू महतो को गिरफ्तार कर रिवीलगंज लाया गया. नगर थाना क्षेत्र के हुस्से छपरा निवासी गुड्डू महतो पर कई लूट और डकैती के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. जिसमे उसकी गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि उसके बाद वह कई मामलों में फरार चल रहा था.

पुलिस के अनुसार गुड्डू महतो पर मुफ्फसिल थाना में एक, रिविलगंजे एक और नगर थाना में चार और भगवान बाजार में एक मामला दर्ज है. जिसमे गुड्डू महतो को पुलिस की तलाश थी.

0Shares

पुलिसकर्मी से हुई चाकूबाजी के मामले में दो गिरफ्तार, जमीनी विवाद को लेकर हुई थी घटना

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रहमपुर मुहल्ले में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर विगत दिनों दो पक्षों में मार -पीट की घटना में हुई चाकूबाजी के बाद पुलिस ने कारवाई तेज कर दी है.

दोनो पक्षों की मारपीट के बाद दर्ज मामले पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों ब्रह्मपुर में हुए जमीनी विवाद में अजीत राय जो की मधुबनी में जिला बल में सिपाही में कार्यरत है को छोटा ब्रहमपुर थाना भगवान बाजार जिला सारण को द्वितीय पक्ष रघुवंश राय पिता स्व० भटकी राय (BSAP -08 के हवलदार ) एवं उनके परिजनों द्वारा चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया था जिनका इलाज चल रहा है.

इस संबंध में दोनो पक्षों के द्वारा दिए गए फर्दबायन पर भगवानबाजार थानाध्यक्ष द्वारा कांड दर्ज कर, घटना में संलिप्त प्राथमिक नामजद अभियुक्त क्रमश: 01 पवन कुमार राय 02 बिजेन्द्र कुमार राय दोनो पिता हरिवंश राय उर्फ भुअर सा0 छोटा ब्रहमपुर थाना भगवान बाजार जिला सारण को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

बिहार पुलिस ने जारी किया फरमान, अश्लील और जातिसूचक भोजपुरी गाने बजाने वालों की खैर नहीं

पटना: बिहार में महाशिवरात्रि और होली पर अश्लील और जातिसूचक गाने बजाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. बिहार पुलिस की ओर से इसके लिए फरमान भी जारी कर दिया गया है.

बिहार पुलिस की विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक द्वारा राज्य के सभी डीएम एवं एसपी को पत्र भेजकर इन अश्लील भोजपुरी गीतों के कारण उत्पन्न समस्या से अवगत कराकर इससे निबटने के लिए कहा है. वहीं एडीजे मुख्यालय जे.एस गंगवार ने शुक्रवार को राज्य के सभी लोगों से समाज में सदभावना बनाए रखने की अपील की है.

उन्होंने कहा है कि अश्लीलता सभ्य समाज के लिए सही नहीं है. गीत-संगीत या पब्लिक के बीच वैसे गाने बजाते हैं, जो लोगों की भावनाओं को उतेजित करती है या किसी वर्ग विशेष के लोगों को ठेस पहुंचाती हैं. कटाक्ष में शालीनता नहीं है. गानों के रूप में अश्लीलता परोसने वालों पर विधिसमत कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, हाल के वर्षों के दौरान कई ऐसे भोजपुरी गाने सुनने को मिले हैं जिसमें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपनी श्रेष्ठता साबित की जाती हैं.

वहीं कुछ गानों में दूसरों को नीचा दिखाने के लिए जाति सूचक शब्दों या अश्लीलता भरे बोल रहते हैं. इस कारण कई बार न सिर्फ सामाजिक तनाव बढ़ता है बल्कि मामला लड़ाई तक पहुंच जाती है. विशेष शाखा के एसपी ने 15 फरवरी 2023 को सभी जिलों को पत्र जारी किया है. पत्र में एसपी ने कहा है कि इन अश्लील भोजपुरी गीतों के माध्यम से गायकों के द्वारा महिलाओं का अपमान किया जाता है. गीतों के संवाद द्विअर्थी होते है.

जाति विशेष का जिक्र कर भी उन्हें अपमानित किया जाता है. विशेष शाखा के एसपी को अब पता चला है कि कुछ गायकों द्वारा भोजपुरी गीतों से अनुसूचित जाति की गरिमा को भी ठेस पहुंचाया जाता है. ऐसे गायक अपने गीतों के माध्यम से किसी जाति का महिमामंडन करते है, तो किसी जाति को नीचा दिखाते है. इस तरह के गीतों से सामाजिक सद्भाव भी बिगड़ने की संभावना बनी रहती है.

0Shares

Chhapra/New Delhi:  संगीत नाटक अकादमी के द्वारा वर्ष 2020 के लिए उस्ताद बिस्मिल्ला खां युवा पुरस्कार दिवाकर और प्रभाकर कश्यप बंधुओं को दिया गया है.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नयी दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में दोनों भाइयों को सम्मानित किया. दोनों भाइयों को शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में सम्मानित होने पर जिले के कला प्रेमियों में खुशी की लहर हैं. कश्यप बंधु जाने माने शास्त्रीय गायक, गुरु पंडित रामप्रकाश मिश्र के पुत्र हैं.
 

0Shares

Chhapra: मनोकामना नाथ मंदिर शिव विवाह शोभायात्रा के पूर्व भगवान भोलेबाबा का हुआ हल्दी कलश (माटी मटकोर) भव्य तरीका से विधिवत सैकड़ो महिलाये मंगल गीत गाते हुए संगीत, बैंड बाजा के साथ संपन्न हुआ।

हल्दी रस्म के बाद मटकोर का चावल -दाल का प्रसाद रूपी भोजन का भी आयोजन किया गया। शहर एवं आस पास के काफी संख्या में पुरुष महिला भव्य हल्दी, कथा मटकोर का साक्षी बने।

मनोकामना नाथ शिव विवाह शोभा यात्रा के अध्यक्ष पूर्व प्रचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया शिव विवाह शोभा यात्रा तैयारी पूर्ण कर लिया गया है।  इस बार 20 वा वर्ष होने के कारण कुछ अलग तरीके के झांकियां बनाई गई हैं। झांकी अलग अलग डॉ आर एन सिंह कॉलेज के प्रांगण सहित मांझी, रिविलगंज सहित आधा जगह जगह पर कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो शाम से मध्य रात्रि तक मनोकामना मंदिर पर कतार लगनी शुरू हो जाएगी।

सुबह 10:00 बजे से प्रातः शोभायात्रा की बरात मनोकामना नाथ मंदिर के परिसर से प्रारंभ होगी जो नगर भ्रमण तय रुट के हिसाब से भर्मण करते हुए रात्रि में 8:00 बजे मंदिर पहुचेगी। 

0Shares

प्रशांत सिन्हा 

दुनिया के दो देश इस वक्‍त एक बड़ी आपदा से जूझ रहे हैं। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकम्प में अब तक पचास हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग घायल हो गए हैं।

विश्व स्वास्थ संघठन को आशंका है कि प्रभावितों की संख्या करोड़ों में जा सकता है। इस भीषण भूकम्प से विश्व में लोग दहल गए हैं। इसका एपिसेंटर जमीन के अंदर 18 किलोमीटर पर और रिक्टर स्केल पर 7.5 तीव्रता था। हालाकि तुर्की की भौगोलिक स्थिति के कारण यहां अक्सर भूकम्प आते रहते हैं। यहां 1999 में आए भूकम्प में 18000 लोगों की मौत हो गईं थी। उसके पहले 1939 में आए भयानक भूकम्प में 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं थीं जो उस समय के वहां के जनसंख्या के मुताबिक बहुत ज्यादा था। इस बार का भूकम्प 1939 और 1999 के भूकम्प को पीछे छोड़ता दिख रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि तुर्की ने अपने पिछले अनुभव से कोई खास सबक नहीं सीखा।

तुर्की, सीरिया में आए भूकम्प से आए त्रासदी से भारत को भी सबक सीखने की जरूरत है। इसका वजह यह है कि भूकम्प के लिहाज से भारत भी अति सक्रिय जोन में आता है। भारत में भी चार जोन ऐसे हैं जहां भूकम्प से भारी क्षति की संभावना है। इसमें दिल्ली एनसीआर क्षेत्र भी शामिल है।

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड ( बी आई एस ) ने भारत को चार सिस्मिक जोन में बांटा है। इसके अनुसार दिल्ली में यमुना किनारे और बाढ़ वाले क्षेत्रों के साथ पूर्वी दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भूकम्प से सर्वाधिक क्षति संभव है। केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार भूकम्प के तेज झटकों के कारण दिल्ली एनसीआर क्षेत्र समेत चार जोन को भारी क्षति हो सकती है जिसमे देश के कई हिस्से शामिल है। पिछले दो वषों में दिल्ली एनसीआर समेत देश के दूसरे राज्यों में भूकम्प के दर्जनों झटके महसूस किए गए थे। भविष्य में भारत में भूकम्प के खतरे से मुंह नही मोड़ा जा सकता। भले ही दावे कुछ भी किए जाएं असलियत यह है कि भूकम्प के खतरे से निपटने की तैयारी में हम बहुत पीछे हैं। सरकारें चेतावनी देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेती है। भुज, लातूर और उत्तर काशी में आए भूकम्प के बाद आशा बंधी थी कि सरकार कोई कदम उठाएगी किंतु शहरों में बेतहाशा और भ्रष्टाचार के आड़ में बन रहे इमारतों से ऐसा नहीं लगता कि सरकार इसपर बहुत ज्यादा गंभीर है।

जैसे सभी को ज्ञात है कि भूकम्प को आने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन जापान की तर्ज़ पर बचने की प्रयास तो किया जा सकता है। हमे और हमारी सरकार को देरी से जागने की आदत है। सम्बन्धित संस्थाएं द्वारा समय समय पर बचाव के प्रस्ताव दी जाती रहती हैं लेकिन इसपर कोई अमल नहीं करता। भूकम्प से होने वाले नुकसान को टालने के लिए ” प्री डिजास्टर मैनेजमेंट ” काफी ज़रूरी है।

0Shares

देवरिया में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर दर्जनों ट्रेन का मार्ग परिवर्तन, यहां देखें ट्रेन की सूची…

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधायें बढ़ाने के लिये 16 से 19 फरवरी, 2023 तक प्री-नाॅन इंटरलाॅक एवं 20 से 22 फरवरी, 2023 तक नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं पुनर्निधारण निम्नवत् किया जायेगा।

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– गोरखपुर से 19, 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– हटिया से 20, 21, 22 एवं 23 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बनारस एवं गोरखपुर से 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15104/15103 बनारस-गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सीवान से 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 05141 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा एवं नौतनवा से 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– वाराणसी से 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– मथुरा जं. से 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20 फरवरी,2023 को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

इनका हुआ मार्ग परिवर्तन

– दरभंगा से 17 फरवरी, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 17, 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– सहरसा से 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– सहरसा से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 19, 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर -कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 19 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– उदयपुर सिटी से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– कामाख्या से 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– न्यू जलपाईगुड़ी से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

इन रेलगाड़ियों को किया गया नियंत्रित

– नाहरलागुन से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

– डिब्रूगढ़ से 21 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन-

– दादर से 18 एवं 19 फरवरी, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।

– लखनऊ जं. से 19, 20 एवं 21 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी ।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी मऊ से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– गोरखपुर से 20 एवं 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के बीच निरस्त रहेगी।

– वाराणसी सिटी से 20, 21 एवं 22 फरवरी, 2023 तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर से चलायी जायेगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी से गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी ।

– गोरखपुर से 21 फरवरी, 2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलायी जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के बीच निरस्त रहेगी।

पुनर्निधारण

– गोरखपुर से 22 फरवरी, 2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निधारण कर चलायी जायेगी।

0Shares

रक्सौल के रास्ते आनंद बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 से 11 मार्च तक

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली विषेष गाड़ी 04 से 11 मार्च 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से तथा 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 से 12 मार्च, 2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सीतामढ़ी से तीन फेरों हेतु चलाई जायेगी।

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

04070 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी होली विशेष गाड़ी 04 से 11 मार्च 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 03.40 बजे, बरेली से 05.05 बजे, लखनऊ से 09.50 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, नरकटियागंज से 18.35 बजे तथा रक्सौल से 19.35 बजे छूटकर सीतामढ़ी 21.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 04069 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 05 से 12 मार्च, 2023 तक तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे प्रस्थान कर रक्सौल से 02.30 बजे, नरकटियागंज से 03.20 बजे, गोरखपुर से 06.45 बजे, लखनऊ से 13.00 बजे, बरेली से 17.42 बजे तथा मुरादाबाद से 20.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 23.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares