मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन 2 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन 2 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

मैट्रिक की परीक्षा के चौथे दिन 2 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 के चौथे दिन सारण जिले में कुल नकल के आरोप में 2 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया । बताते चलें कि नकल पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आए । परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें सारण जिले में प्रथम पाली में 38280 परीक्षार्थियों में से 37621 उपस्थित हुए तथा 659अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 38007 परीक्षार्थियों में से 37323 उपस्थित रहे तथा 684 अनुपस्थित रहे।

वहीं चौथे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में सदर अनुमंडल में 1 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया तो द्वितीय पाली में सदर अनुमंडल में 1 परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।

बताते चलें कि प्रथम पाली में सदर अनुमंडल में 29638 परीक्षार्थियों में से 29072 उपस्थित रहे तथा 566 अनुपस्थित रहे वही सोनपुर अनुमंडल में 3019 परीक्षार्थियों में से 2982 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 37 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5623 परीक्षार्थियों में से 5567 उपस्थित एवं 56 अनुपस्थित रहे। चौथे दिन की द्वितीय पाली की परीक्षा में सदर अनुमंडल में 29519 परीक्षार्थियों में से 28927 उपस्थित रहे तथा 592 अनुपस्थित रहे। सोनपुर अनुमंडल में 2953 में से 2923 उपस्थित एवं 30 अनुपस्थित रहे तथा मढ़ौरा अनुमंडल में 5553 में से 5473 उपस्थित तथा 684 अनुपस्थित रहे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें