Chhapra: सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट की घटना एवं दो जवानों के हत्या कांड में पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस द्वारा कांड सं0-269/23, दिनांक – 13.04.2023 में गठित SIT द्वारा घटना में संलिप्त दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौतम कुमार, पिता- त्रिवेणी साह, सा० – चकसाले (बैंक में घुसने वाला) और विक पिता – रामबाबू सिंह, सा०- मदुरापुर कुशदेव, दोनों थाना लालगंज, जिला- वैशाली को गिरफ्तार किया गया है।

अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल को बरामद किया है।

इस कांड में SIT द्वारा अबतक पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं तीन अन्य अपराधियों को रिमाण्ड करने की कार्रवाई की जा रही है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई बरामदगी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

0Shares

Chhapra: गंभीर व असाध्य रोगों के इलाज के लिए परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपके छपरा शहर में पहली बार आगामी 14 मई 2023 को गंभीर असाध्य रोगियों की चिकित्सा के लिए होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

इस शिविर के आयोजक डॉ अनुपम ने बताया कि होमियोपैथी के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों के गंभीर व असाध्य मरीजों का उपचार उनके द्वारा किया गया है। जो अब बिल्कुल स्वास्थ्य हैं।

ऐसे में गंभीर और जिंदगी से निराश हो चुके मरीजों के लिए होमियोंपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी विधा को सीखने के लिए एक कालेज की भी स्थापना उन्होने की है। होमियोंपैथी लगभग 233 सालों से चिकित्सा पद्धति का हिस्सा है। इससे गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।

साथ ही, शिविर के प्रबंधन डा. श्वेता सिन्हा, भूपेश नंदन, निशांत प्रकाश, रवि वर्मा, अनुष्क अमृत, विवेक समदर्शी, विश्वनेक समदर्शी, कौशलेश गर्ग, सौम्या आकांक्षा, अमरेश कुमार, आलोक कुमार और ललितेश गर्ग कर रहे है ।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के नगर थानांतर्गत क्षेत्र के करीम चक में दो पक्षों के कुछ व्यक्तियों में झड़प हुई। झड़प में चार लोग घायल हो गए।

जिन्हे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.

इस घटना में मो० सैफ, मो० मुस्की उर्फ मो० शाहिद, मो० शाहिल और मो० ढिल्लू घायल हुए हैं।स भी घायल करीम चक मुहल्ले के निवासी हैं।

सारण पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।पर्याप्त पुलिस बल घटनास्थल पर लगातार कैम्प कर रही है। घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

0Shares

योगेश कुमार गोयल

ब्रह्माण्ड के प्रथम दिव्य पत्रकार नारद मुनि की जयंती इस साल छह मई को है। वो लोकमंगल के पहले संवाददाता है। इसलिए वो देवर्षि हैं। यह कितना कष्टदायी है कि तात्कालीन हास्य के अग्रदूतों ने उनको चुगलबाज और आपस में भिड़ाकर क्लेश कराने वाले पौराणिक चरित्र के रूप में गढ़ दिया। इस पर विचार करने की जरूरत है। वास्तव में उनका प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक भक्त की पुकार को भगवान तक पहुंचाना ही था। वे एक लोक से दूसरे लोक में भ्रमण करते हुए संवाद-संकलन का कार्य कर एक सक्रिय एवं सार्थक संवाददाता की भूमिका निभाते रहे हैं। संवाद के माध्यम से नारद जी ने तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य किया है। इसलिए वो पत्रकारिता के प्रथम पितृ पुरुष हैं। उन्हें देवताओं का दिव्य दूत और संचार का अग्रणी साधक माना गया है।

मान्यता है कि देवर्षि नारद का जन्म ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा के दिन हुआ था। इसीलिए प्रतिवर्ष इसी दिन नारद जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी का पूजन करने के पश्चात देवर्षि नारद की पूजा की जाती है। अपनी वीणा की मधुर तान से भगवान विष्णु का गुणगान करने और अपने श्रीमुख से सदैव नारायण-नारायण का जप करते हुए विचरण करने वाले नारद को महर्षि व्यास, महर्षि वाल्मीकि तथा महाज्ञानी शुकदेव का गुरु माना जाता है।

कुछ शास्त्रों में नारद मुनि को त्रिकालदर्शी और विष्णु का अवतार भी माना गया है। श्रीमद्भागवद्पुराण के अनुसार सृष्टि में भगवान विष्णु ने देवर्षि नारद के रूप में तीसरा अवतार ग्रहण किया है। कुछ स्थानों पर उनका वर्णन बृहस्पति के शिष्य के रूप में भी मिलता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार अनेक कलाओं तथा विद्याओं में निपुण देवर्षि नारद को संगीत की शिक्षा ब्रह्माजी ने स्वयं दी थी और भगवान विष्णु ने उन्हें माया के विविध रूप समझाए थे। मान्यता है कि देवर्षि नारद ने ही भक्त प्रह्लाद, भक्त अम्बरीष, भक्त ध्रुव इत्यादि भगवान विष्णु के कई परम भक्तों को उपदेश देकर उन्हें भक्ति मार्ग में प्रवृत्त किया था।

उन्होंने ही भृगु कन्या लक्ष्मी का विवाह भगवान विष्णु के साथ कराया। देवराज इन्द्र को समझा-बुझाकर देव नर्तकी उर्वशी का पुरुरवा के साथ परिणय सूत्र कराया। इसके अलावा वे कई अत्याचारी महाराक्षसों द्वारा जनता के उत्पीड़न का वृत्तांत भगवान तक पहुंचाकर उनके विनाश का माध्यम भी बने। महर्षि वाल्मीकि को रामायण की रचना करने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि समस्त युगों, कालों, विधाओं और वर्गों में सम्मान के पात्र रहे नारद जी को सभी लोकों के समाचारों की जानकारी रखने वाले कवि, मेधावी नीतिज्ञ तथा एक प्रभावशाली वक्ता के रूप में स्मरण किया जाता है।

जन-जन के हितकारी देवर्षि नारद किस प्रकार धरती पर विभिन्न प्राणियों को दुखी देखकर स्वयं भी दुखी हो जाया करते थे, इसका उल्लेख भी एक पौराणिक कथा में मिलता है। कथानुसार, एक बार देवर्षि नारद ने बैकुंठधाम जाकर भगवान विष्णु से निवेदन किया कि वे पृथ्वी पर लोगों को दुखी देखकर खुद बहुत दुखी हैं क्योंकि वहां धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोगों का नहीं बल्कि गलत कार्य करने वालों का ही भला होता है। भगवान विष्णु ने कहा कि हे नारद! ऐसा नहीं है और जो कुछ भी हो रहा है, सब नियति के जरिये ही हो रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा आपने क्या देख लिया, जिसके आधार पर आप यह कह रहे हैं? तब देवर्षि ने कहा कि उन्होंने जंगल में दलदली जमीन में फंसी एक गाय देखी।

एक चोर वहां आया और गाय को दलदल में फंसी देखकर भी उसकी कोई मदद करने के बजाय वह उसी पर चढ़कर दलदल लांघकर निकल गया, जिसे आगे जाकर सोने की मोहरों से भरी एक थैली मिली। कुछ पलों बाद वहां एक वृद्ध साधु आए, जिन्होंने काफी प्रयासों के बाद गाय को दलदल से बाहर निकाल दिया लेकिन थोड़ा आगे जाने पर वही साधु एक गहरे गड्ढ़े में गिरकर घायल हो गए। आखिर यह कौनसा न्याय है? देवर्षि की बातें सुनने के पश्चात भगवान विष्णु ने कहा कि जो चोर गाय पर चढ़कर भाग गया था, उसकी किस्मत में तो एक बड़ा खजाना था लेकिन उसके इस पाप के कारण उसे केवल कुछ ही मोहरें मिली जबकि साधु को गड्ढ़े में इसलिए गिरना पड़ा क्योंकि उनके भाग्य में मृत्यु लिखी थी लेकिन गाय को बचाने के कारण उनके पुण्य बढ़ गए और उनकी मृत्यु एक छोटी सी चोट में बदल गई। भगवान विष्णु ने उन्हें समझाते हुए कहा कि किसी भी इंसान के कर्म से ही उसका भाग्य तय होता है।

सद्गुणों के अथाह भंडार और समस्त शास्त्रों में प्रवीण देवर्षि नारद को शास्त्रों में मन का ऐसा भगवान कहा गया है, जो किसी भी होनी-अनहोनी को समय रहते पहचान लेते हैं। उन्हें वेदों और उपनिषदों का मर्मज्ञ, न्याय तथा धर्म का तत्वज्ञ, शास्त्रों का प्रकांड विद्वान, इतिहास व पुराण विशेषज्ञ, औषधि ज्ञाता, योगनिष्ठ, ज्योतिष एवं संगीत विशारद, भक्ति रस का प्रमुख तथा अतीत की बातों को जानने वाला माना गया है। वे एक ऐसे पौराणिक चरित्र हैं, जो तत्वज्ञान में परिपूर्ण हैं। पच्चीस हजार श्लोकों वाला प्रसिद्ध ‘नारद पुराण’ देवर्षि द्वारा ही रचा गया है, जिसमें उन्होंने भगवान विष्णु की भक्ति महिमा के साथ-साथ मोक्ष, धर्म, संगीत, ब्रह्मज्ञान, प्रायश्चित इत्यादि कई विषयों की मीमांसा प्रस्तुत की है। इसके अलावा संगीत का एक उत्कृष्ट ग्रंथ ‘नारद संहिता’ भी है।

(लेखक, स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

 

 

0Shares

Chhapra: शराबबंदी वाले बिहार राज्य में शराब बंदी कितना प्रभावी ढंग से लागू है, इसकी बानगी गुरुवार को उस समय देखने को मिली जब छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर एक शराब लदे अनियंत्रित होंडा अमेज कार के चालक ने ऑटो और स्कूटी में टक्कर मार दी।

आमने सामने हुई यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयर बैग खुल गए। जोरदार आवाज सुनाई पड़ने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं जब इस कार की तलाशी ली गई तो सभी आवक रह गए। कार में बड़ी संख्या में बियर के केन रखे थे। जिसे देख कुछ लोग आप से बाहर हो गए और देखते ही देखते कार में रखे केन को लूट ले गए। वहीं मौके पर पहुंचे गश्ती दल ने बताया कि कार से शराब बरामद की गई है। दुर्घटनाग्रस्त कार की डिगी लॉक थी जिसे जब्त कर पुलिस थाने ले गई। कार के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस घटना से कई प्रश्न खड़े होते हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग शराबबंदी लागू कराने को लेकर अभियान चलाने के दावे करती है, स्कैनर से जांच करने की बातें कहीं जाती है, बावजूद इसके कई थाना क्षेत्र से गुजरता शराब लदा वाहन शहर तक पहुँच जाता है।

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मेन रोड पर शराब लदे अनियंत्रित पटना नंबर होंडा अमेज कार ने ऑटो और स्कूटी में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और कार दोनों के साथ चपेट में आई एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के एयर बैग खुल गए।

इस दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिनमें ऑटो पर सवार ड्राइवर समेत तीन लोग और स्कूटी सवार एक युवक शामिल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। जहां तीन घायलों का इलाज हुआ वही स्कूटी सवार का निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया।  वहीं स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।  

इस दुर्घटना के बाद मौके पर जूटे लोगों उस समय अवाक रह गए जब टक्कर मारने वाली कार में भारी संख्या में बियर के केन बरामद हुए। बियर के केन को देखते ही कुछ लोग उसे लूटने के लिए टूट पड़े। देखते ही देखते लोगों ने कार में रखी बियर की केन को लूट लिया।

मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का ड्राइवर नशे में था ऐसा प्रतीत होता है। टक्कर इतना जोरदार था कि आवाज सुन कर लोग पहुंचे।      

इस घटना के बाद सवाल उठता है कि शराब बंदी वाले बिहार में इतनी आसानी से तीन थाना क्षेत्रों को पार करते हुए कोई चालक नशे में कार को शहर तक लेकर कैसे पहुँच गया। जबकि उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा जांच के दावे किए जातें हैं पर हकीकत तो कुछ और ही है।  

इस दुर्घटना में पीएचईडी विभाग में कार्यरत वासुदेव राय, ऑटो ड्राइवर अजय कुमार मांझी, विवेक कुमार और विकास कुमार समेत चार लोग घायल हैं।  

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र की  तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए छपरा नगर निगम के नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार (IAS) ने नई पहल की। इसके तहत उन्होंने शहर के व्यावसायिक, फूटपाथ विक्रेता संघ और पत्रकारों से निगम क्षेत्र में व्याप्त तमाम समस्याओं को जाना। 

इस दौरान शहर में जाम, जलजमाव, सफाई, अतिक्रमण, पानी की पाइप लाइन, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय से संबंधित समस्या और सुझावों पर बातचीत हुई। निगम क्षेत्र के विभिन्न वाडों में व्याप्त समस्याओं को नगर आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को नोट करते हुए कारवाई करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया है।  

वहीं बैठक के उपरांत नगर आयुक्त एक्शन में दिखें।  वे कर्मियों के साथ शहर के मोहन नगर मुहल्ला पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे लाइन के पास जल निकासी के लिए संभावनाओं पर पदाधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। साथ ही वे ओवर ब्रिज पर भी पहुंचे और लाइट मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त के इस पहल के बाद से निगम क्षेत्र की जनता में समस्याओं के समाधान कि आस जगी है।       

0Shares

राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता फैलाने के लिए सभी प्रखंडों में 6 मई को कैंप का होगा आयोजन

Chhapra: जिला पदाधिकारी -सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण अमन समीर की अध्यक्षता में 13.05.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया.

जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमें के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। जिसमें पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायालय में लंबित मुकदमों प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक वाद, शमनीय वाद, एन.आई. एक्ट से संबंधित वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक विवाद (तलाक बाद छोड़कर), श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के मामले (जिले न्यायालय में लंबित मामले) माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन संबंधित मामलें, वन अधिनियम से संबंधित मामले, भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल) से संबंधित मामले, राजस्व मामलें (जिला न्यायालय), विद्युत तथा पानी बिल से संबंधित विवाद (चोरी के मामले छोड़कर) ग्राम कचहरी से संबंधित सुलहनीय मामले, सेवा (वेतन भत्ता सेवा निवृत लाभ से संबंधित) वाद अन्य दिवानी वाद (किराया, सुखाधिकार निषेज्ञता वाद) एवं अन्य सुलहनीय मामले से संबंधित विवादों का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों के आपसी सहमति से निःशुल्क किया जाएगा।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी गणों को 6 मई 2023 को जागरूकता कैंप के आयोजन को लेकर आपस में समन्वय कर राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार का कार्य प्रारंभ करने को कहा गया। साथ ही प्रखंडों में विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी ग्रामीण आवास सहायक एवं पारा लीगल एडवाइजर के सहयोग से व्यापक जागरूकता अभियान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उल्लेखित वादों के पक्षकारों से आग्रह करने को कहा गया है कि वह इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 13.05.2023 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त तत्काल समाप्त कराएँ। अपना वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए उस न्यायालय से सम्पर्क करें जहाँ आपका वाद लंबित है। यदि आपका वाद लोक अदालत द्वारा निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क पाने के हकदार है। विशेष जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा का दूरभाष संख्या-06152 -232222 पर पूर्वाह्न 10:30 बजे से 05 बजे अपराह्न तक सम्पर्क किया जा सकता है।

बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार सारण जितेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

0Shares

रेल लाइन दोहरीकरण को लेकर ट्रेन रद्द

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आर.वी. ब्लॉक हट के मध्य दोहरीकरण एवं यार्ड रिमाडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, एवं मार्ग परिवर्तन,निम्नवत् किया जायेगा।

पुनर्निधारण

– छपरा से 04 एवं 06 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

– छपरा से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 03 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

मार्ग परिवर्तन

– दुर्ग से 04 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

– दुर्ग से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया -जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

गोंडिया से 04 से 09 मई, 2023 को चलने वाली 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 03 से 08 मई, 2023 को चलने वाली 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

0Shares

छपरा से मशरख के रास्ते बेंगलुरु के लिए ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

Varanashi: रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से इकहरी यात्रा के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

 

05301 छपरा कचहरी-के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 मई, 2023 रविवार को छपरा कचहरी से 17.10 बजे प्रस्थान कर मसरख से 17.52 बजे, गोपालगंज से 19.02 बजे, थावे से 20.00 बजे, पडरौना से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.12 बजे, बस्ती से 00.45 बजे, गोंडा से 02.07 बजे, बादशाह नगर से 03.52 बजे, ऐशबाग से 04.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.20 बजे, उरई से 07.52 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 09.50 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, इटारसी से 15.45 बजे, नागपुर से 21.00 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 00.45 बजे, काजीपेट से 04.02 बजे, गुंतकल से 13.35 बजे तथा धर्मावरम से 16.30 बजे छूटकर के.एस.आर. बेंगलुरु सिटी 20.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 14, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना रिविलगंज बाजार की है.

मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी स्वर्गीय रामशकल प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश प्रसाद बताए गए हैं, जो कि अपने घर में जेपी ज्वेलर्स आभूषण दुकान का संचालन करते हैं.

उनके हत्या की सूचना मिलते हैं मौके पर रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन प्रारंभ किया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि जयप्रकाश के रिश्तेदारी में शादी थी. जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य बीते दिन हाजीपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. आज कुछ देर पहले जैसे ही वे लोग घर लौटे और घर के अंदर कदम रखा तो देखा कि जयप्रकाश लहुलुहान मृत पड़े हुए हैं. उनके परिवार में कोहराम मच गया।

इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत बिचला तेलपा में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

स्थानीय निवासीयों ने कहा कि वर्षो से उपेक्षित सड़क के बनने से जनता को राहत होगी।  इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा  विधानसभा में लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता रही है। लगातार आवश्यक जगह पक्की सड़क का निर्माण कर लोगों की समस्या का हल किया गया।

विधायक ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर नहीं आपके सेवक की  तरह कार्य कर रहा हूं। इसका परिणाम है कि जितनी भी आवश्यक योजनाओं को चिन्हित किया गया था सारी की सारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है।

 इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोना, पूर्व वार्ड पार्षद मंटू यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

0Shares