Voter Verification के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद  

0Shares

Chhapra: गृह रक्षको के नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई हुआ. जिला के वेबसाइट https://saran.nic.in/ पर अभ्यर्थी औपबंधिक मेधा सूची देख सकते हैं।

इस लिंक के माध्यम से https://saran.nic.in/notice/provisional-merit-list-of-home-guard-recuritment-2025-saran/ अभ्यर्थी सीधा देख सकते हैं औपबंधिक मेधा सूची

प्रकशित मेधा सूची के विरुद्ध अभ्यर्थी 15 जुलाई 2025 तक दे सकते हैं दावा/ आपत्ति, इसके बाद किसी भी तरह का दावा/आपत्ति नहीं होगा स्वीकार्य

महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा का कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार पटना द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु विज्ञापन संख्या-01/2025 निर्गत की गयी है, जिसमें सारण, छपरा जिला हेतु 690 विज्ञापित रिक्त पदों पर गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन कराया जाना है।

विज्ञापित 690 रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के विरूद्ध विज्ञापन सं०-01/2025 की कंडिका 11 में दिये गये निदेश के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु रिक्त पद 690 के विरूद्ध 1.5 गुणा (डेढ़ गुणा) अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार दिनांक 08.07.2025 को विधिवत रूप से घोषित कर दिया गया है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना परिणाम जिला के बेबसाईट https://saran.nic.in/पर देख सकते हैं। यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्धारित नियमों के अनुरूप संपन्न की गई है।

प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध आपत्ति दिनांक-15.07.2025 को संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण छपरा में कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या ई-मेल आई०डी० co-hg-chapra-bih@gov.in पर ली जायेगी। इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही उक्त तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी।

अतः पुनः स्पष्ट किया जाता है कि चयन/नियुक्ति/प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई भी शुल्क/धनराशि देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति या दल आपसे किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है या अनुचित प्रस्ताव देता है. तो कृपया इस प्रकार की सूचना मो0-9473191914 पर तुरंत उपलब्ध कराएँ। आपकी सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा केवल आधिकारिक सूचना श्रोतों पर ही विश्वास करें।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाऊन ने शहर के सेंट जोसफ स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक लायन अभिषेक सिंह ने किया।

इस कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं। हमे आपस में मिलकर इस बारे में बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए।


क्लब के सचिव लायन मनीष कुमार ने बताया कि हमारे क्लब का ये सिग्नेचर प्रोजेक्ट है और लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत ये कार्यक्रम अनेक स्कूलों में किया जाएगा, साथ ही सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, स्कूल की प्राचार्य रोशनी राय के द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने स्कूल ने अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया, वही स्कूल की प्रिंसिपल रौशनी राय ने डॉक्टर और सभी लायंस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहना चाहिए इससे समाज जागरूक होगा।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्जवल मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

0Shares

Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के सिलसिले में छपरा पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने फिल्म की खासियतों पर बात की और साथ ही मौजूदा हिंदी–मराठी भाषा विवाद को “गंदी राजनीति” करार दिया।

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की जरूरत: निरहुआ

फिल्म को लेकर निरहुआ ने कहा, “लोगों की ओर से लगातार यह मांग आ रही थी कि भोजपुरी सिनेमा में कुछ नया और बदलाव देखने को मिले। हमने इस पर विचार किया और महसूस किया कि वाकई बदलाव जरूरी है। जब पूरी दुनिया और सिनेमा बदल रहा है, तो भोजपुरी सिनेमा को भी समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इसी सोच के तहत हम ये फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ लेकर आए हैं।”

फिल्म की कहानी – सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर

फिल्म की कहानी एक बैंक डकैती की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें निरहुआ ‘कन्हैया’ नामक एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी तब मोड़ लेती है जब बैंक डकैती के दौरान लुटेरे कन्हैया को अगवा कर लेते हैं और बाद में वह पुलिस को बेहोशी की हालत में मिलता है। पुलिस उसे ही मुख्य आरोपी समझकर गिरफ्तार कर लेती है और उस पर थर्ड डिग्री की पूछताछ शुरू हो जाती है। आगे चलकर कहानी में ऐसा ट्विस्ट आता है जो दर्शकों को चौंका देगा। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और रोमांच है।

फिल्म की प्रमुख टीम

निर्देशक: विशाल वर्मा

निर्माता: मुकेश गिरी रिंकू

कहानी और पटकथा: राहुल रंजन और सुशांत मिश्रा

संवाद: शशि रंजन द्विवेदी

संगीत: संजय मिश्रा और पवन मुरादपुरी

गीत: डॉ. सागर

फिल्म में निरहुआ के अलावा अयाज खान, संजय पांडे, समर कत्यान, अमृता पाल, पल्लवी कोली और मुकेश्वर ओझा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

हिन्दी, मराठी भाषा विवाद पर निराहुआ का कड़ा बयान

भाषा विवाद को लेकर निरहुआ ने तीखा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “जिन लोगों के पास न सांसद हैं, न विधायक और न ही राज्यसभा की कोई सीट है, वे सिर्फ गंदी राजनीति कर रहे हैं। हिंदी भाषियों पर हमले किए जा रहे हैं जो पूरी तरह गलत है। मैं पूरे देश से अपील करता हूँ कि इस मानसिकता का विरोध होना चाहिए। अगर इसे समय रहते नहीं रोका गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

0Shares

Saran: जीवन की आपाधापी के बीच आकांक्षा वाले दंपत्ति जोड़े के लिए सोमवार का दिन खुशियों देने वाला रहा। सारण जिला प्रशासन के द्वारा तीन शिशुओं को दत्तकग्रहण की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में तीन शिशुओं को उनके दत्तकग्राही माता-पिता को अंतिम रूप से सौंपा गया। दत्तकग्रहण की प्रक्रिया पूरी होते ही शिशुओं को नए माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान दंपत्ति जोड़ों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने भाव विभोर होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।

तीन शिशुओं को भारत के विभिन्न राज्यों से आए दंपत्ति ने गोद लिया। दपंत्तियों द्वारा बच्चा को गोद लेने के लिए कारा के वेब पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया था। जिसका क्रम आने एवं सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनके फाइनल एडॉप्शन की प्रक्रिया जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा पूर्ण की गई।

जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है

ज्ञात हो कि समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, सारण के माध्यम से बच्चें को दत्तक ग्रहण की कार्रवाई की जाती है। संस्थान में चिल्ड्रेन इन नीड ऑफ केयर एंड प्रोटेक्शन वाले बच्चों की पूरी सुरक्षा और सुविधाओं के बीच रखकर उनका भरपूर पालन पोषण किया जाता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक आदि उपस्थित थे।

जानिए बच्चे गोद लेने के लिए क्या है नियम

कोई भी ऐसा दंपत्ति जिसकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति सुदृढ़ हो, बच्चा गोद लेने के लिए पात्र हो सकता है। यदि उन्होंने कम से कम दो वर्ष का स्थिर वैवाहिक जीवन व्यतीत किया हो तथा दत्तक ग्रहण के लिए दोनों की आपसी सहमति जरूरी है। अलग-अलग उम्र वाले दंपत्ति के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चे की पात्रता होती है। बच्चा गोद लेने के लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट carings.wcd.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। जाँच के बाद बच्चा गोद लेने के पात्र माता-पिता को बच्चा गोद दिया जाता है। एकल पुरूष अभिभावक को केवल लड़का गोद दिया जा सकता है, जबकि एकल महिला लड़का एवं लड़की दोनों को गादे ले सकती है। दो संतान वाले दंपत्ति सामान्य बालक के दत्तक ग्रहण के लिए पात्र नहीं है। वह सिर्फ विशेष आवश्यकता वाले बालकों को ही दत्तक ग्रहण कर सकते हैं। देश में किसी अन्य माध्यम से बच्चा गोद लेना और देना कानूनी अपराध है।

0Shares

Chhapra: बैंक कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन (AIBEA), बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(BEFI) एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन(AIBOA) के संयुक्त आह्वान पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 9 जुलाई 25 को राष्ट्र व्यापी बैंक हड़ताल रहेगा। 

केंद्र सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

विदित हो कि यह हड़ताल बैंकों में पर्याप्त बहाली, बैंकों के निजीकरण नहीं करने, बैंकों में ठेकेदारी प्रथा बंद करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ग्राहकों का सेवा शुल्क कम करने आदि मांगों सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मांगों के समर्थन एवं केंद्र सरकार की जन एवं श्रमिक विरोधी कानून के विरोध में किया गया है। 

बिहार प्रोविंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सहसचिव मनोज कुमार सिंह , बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के मनोज कुमार ठाकुर एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के ओर से दावा किया गया है कि बुधवार 9 जुलाई 25 औद्योगिक हड़ताल के दिन जिले के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कामकाज पूर्णत: ठप रहेगा। 

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा सख्त आदेश के बाद नगर निगम के अधिकारी, सफाई एजेंसी और बुडको के कार्यशील हुए हैं। 

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के आदेश पर नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार के द्वारा संवेदनशील जगहों की सफाई रात्रि में कराई गई।  जिस जगह पर कचड़ा जमा होता है वहाँ गड्डा हो जाता है, उस जगह को कंक्रीट से ढलाई कराई जा रही है। ताकि सुन्दर दिखे।

नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने  के लिए सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल और अरविन्द कुमार के द्वारा अभियान चलाया गया है। स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा सन्देश में कहा गया है कि कचड़ा यत्र तत्र नहीं फेके। नगर निगम की गाड़ी को कचड़ा दें ताकि शहर साफ और सुन्दर दिखे। 

निगम के द्वारा साँढा ढाला रूट में सभी कचरा संवेदनशील स्थलों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। छपरा नगर निगम ने लोगों से इधर-उधर कचड़ा नहीं फेकने का आग्रह किया है।

जिलाधिकारी के द्वारा सफाई एजेंसी का भुगतान रोक दिए जाने के कारण सफाई एजेंसी भी रात्रि मे स्पेशल अभियान के तहत नाले की सफाई, सभी रूट की सफाई, कर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया है कि जब तक शहर की सफाई व्यवस्था सुधर नहीं जाती तब तक सफाई एजेंसी का भुगतान नहीं किये जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है। 

जिलाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार बुडको भी खनुआ नाले के निर्माण में तेजी से रात्रि मे कार्य कर रहा है। 15 जुलाई तक खनुआ नाले के निर्माण पूर्ण करने हेतु आदेशित दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा 16 जुलाई को सभी कार्यों की समीक्षा की जानी है। खनुआ नाले से पानी की निकासी सही नहीं होने पर समबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की गयी थी। जिसके लिए नगर निगम, सफाई एजेंसी और बुडको के कार्य पर सवाल उठाया गया था। जिसके लिए शख्त आदेश दिया गया है। जिसके बाद नगर निगम के द्वारा कार्य स्पेशल अभियान चलाकर कार्य कराया जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर सुन्दर दिखने के लिए कंक्रीट से ढालकर कार्य कराया जा रहा है। 

छपरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 15 जगहों पर सौन्दर्यीकरण का काम किया जाएगा

1. सरकारी बाजार
2. साढ़ा ढाला रोड में 3 जगहों पर
3. व्यवहार न्यायालय के पास
4. साहिबगंज मस्जिद के पास
5. करीम चौक ट्रांसफार्मर के पास
6. मासूम गंज मोर
7. ब्रह्मपुर सामुदायिक भवन के पास
8. कटहरी बाग हनुमान मंदिर के पास
9. भगवान बाजार ट्रांसफार्मर के पास

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी सावन माह में झारखंड के देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी वाया देवरिया सदर,सीवान एवं छपरा श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 09 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से तथा 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन देवधर से 33 फेरों हेतु किया जायेगा।

05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 09 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन बढ़नी से 17.30 बजे प्रस्थान कर शोहरतगढ़ से 18.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 18.39 बजे, आनंदनगर से 19.04 बजे, गोरखपुर से 20.00 बजे, चौरीचौरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिधवारा से 00.47 बजे, सोनपुर से 01.10 बजे, हाजीपुर से 01.25 बजे, देसरी से 01.55 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.17 बजे, बछवारा से 02.40 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बेगुसराय से 03.42 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.22 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुलतानगंज से 06.45 बजे, भागलपुर से 08.35 बजे, बरहट से 10.02 बजे तथा बांका से 10.42 बजे छूटकर देवघर 13.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05028 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला विशेष गाड़ी 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 19.40 बजे, बरहट से 20.03 बजे, भागलपुर से 21.03 बजे, सुलतानगंज से 21.30 बजे, मुंगेर से 23.20 बजे, साहिबपुर कमाल से 23.45 बजे दूसरे दिन बेगुसराय से 00.10 बजे, बरौनी से 00.40 बजे, बछवारा से 1.02 बजे, शाहपुर पटोरी से 01.32 बजे, देसरी से 01.55 बजे, हाजीपुर से 02.35 बजे, सोनपुर से 02.47 बजे, दिधवारा से 03.10 बजे, छपरा से 05.10 बजे, एकमा से 05.37 बजे, सीवान से 06.20 बजे, मैरवा से 06.50 बजे, भटनी से 07.52 बजे, देवरिया सदर से 08.25 बजे, चौरीचौरा
से 08.57 बजे, गोरखपुर से 09.40 बजे, आनंदनगर से 10.35 बजे, सिद्धार्थनगर से 11.30 बजे तथा शेाहरतगढ़ से 11.52 बजे छूटकर बढ़नी 12.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जाएंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 6 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री मोदी नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन द्वारा दिया गया बलिदान धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वह लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “हजरत इमाम हुसैन (ए.एस.) का बलिदान धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। वह लोगों को विपरीत परिस्थितियों में भी सत्य का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।”

उल्लेखनीय है कि आज इस्लाम में आशूरा का दिन है, जो मुहर्रम माह की 10वीं तिथि को आता है। इस दिन को हज़रत इमाम हुसैन की करबला में दी गई शहादत के लिए याद किया जाता है।

हजरत इमाम हुसैन इस्लाम के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली तथा बीबी फातिमा के पुत्र थे। वे सत्य, न्याय और धर्म के प्रतीक माने जाते हैं। 680 ईस्वी में करबला की लड़ाई में उन्होंने यज़ीद की अधीनता स्वीकार नहीं की और अपने परिवार सहित बलिदान दिया। उनका यह बलिदान इस्लामी इतिहास की सबसे मार्मिक घटनाओं में से एक है।

0Shares

Chhapra: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में नव संकल्प महासभा का आयोजन हुआ।  सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और इसके लिए कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है।  लगातार हर जिले में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है।

एनडीए की सरकार पर भड़के चिराग पासवान 

आगे उन्होंने कहा कि “बिहार की कानून व्यवस्था खराब हो गई है जबकि सरकार सुशासन का दम  भरती है”।  यह बात उन्होंने तब कही  जब एनडीए में उनका दल भी शामिल है और एनडीए की सरकार ही बिहार में है।  उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे दम खम के साथ उतरेगी।

0Shares

Chhapra: एनटीए ने सीयूईटी यूजी परिणाम 2025 जारी किये। परीक्षा में Acharya Narendra Deo Public School, Khalpura के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

परीक्षा में कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय के दिव्यांशु प्रवीर (पिता – अरुण कुमार सिंह, खलपुरा) ने 966 अंक, नारायण कुमार (पिता – अनिल कुमार, भैरोपुर निजामत) ने 863.9 अंक एवं अनिकेत कुमार (पिता – सुमन कुमार, लोदीपुर चिरांद) ने 792.2 अंक प्राप्त हुआ। मैथमैटिक्स (गणित) संकाय के आदित्य आनंद (पिता – शैलेन्द्र कुमार सिंह, नेहरू चौक) को 760.3 अंक तथा आर्यन शेखर (पिता – चंद्रशेखर सिंह, अवधपुरा) को 535.25 अंक प्राप्त हुआ। जीव विज्ञान संकाय की छात्रा कल्पना कुमारी (पिता – हरिबल्लभ कुमार, तेलपा पावरहाउस) को 672.34 अंक तथा प्रिंस कुमार गुप्ता (पिता – धर्मनाथ प्रसाद गुप्ता, महाराजगंज) को 644.4 अंक प्राप्त हुआ।

विद्यालय परिवार इस बात से प्रसन्न है कि सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर दिल्ली विश्वविद्यालय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र बन गए हैं। प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि इन सभी छात्रों ने अपनी 10+2 की शिक्षा स्कूल से पूरी की और सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम का पालन करना उनकी सीयूईटी की तैयारी में भी काफी मददगार रहा।

सचिव अनीता सिंह ने भी इस बात पर जोर दिया कि एएनडी स्कूल सारण जिले के उन छात्रों के लिए एक अनूठा मंच बनकर उभरा है जो 10+2 की शिक्षा के साथ सीयूईटी परीक्षाओं की तैयारी करके अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में बहुत सारे शिक्षकों, छात्र एवं उनके अभिभावकों भी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में रविवार को लोजपा रा की होने वाली नव संकल्प सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्ससाह है। पार्टी के प्रभारी व जमुई के सांसद अरुण भारती, सांसद शांभवी चौधरी व अन्य नेता कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं ।

शुक्रवार को नेताओं ने राजेन्द्र स्टेडियम में बने पंडाल व तैयारी का निरीक्षण किया। पार्टी के प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है। मांझी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनने के लिए तैयार हैं। पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ता खुद से बैठक कर रहे है।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सौरभ पांडेय स्वयं कई गांवों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों में भ्रमण कर कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है।

0Shares