अब एकमा में भी अवध आसाम एक्सप्रेस का होगा ठहराव

Chhapra: एकमा के यात्री जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं० 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा – सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी सं० 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 12 जून 2023 से गाड़ी सं० 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी.

इस गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा एकमा स्टेशन से गाड़ी सं 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को 20:12 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास वाहन चैकिंग के क्रम में पुलिस ने एक बाइक पर सवार चार लड़कों को गिरफ्तार किया है.

सारण पुलिस के अनुसार बाइक सवार चारो युवक पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया।

पकड़े गए युवकों में प्रियांशु कुमार, पिता मनोज मिश्रा, सा०- बसडीला प्रासरवान, थाना जलालपुर, आदित्य कुमार, पिता अनिल कुमार सिंह, सा०- सतजोडा नाई टोला, थाना- पानापुर, आयुष कुमार सिंह, पिता राजीव रंजन सिंह, सा०- भगवानपुर, थाना-परसा और मोहित सिंह उर्फ छोटू, पिता प्रियरंजन सिंह, सा०- कवलपुरा, थाना- मशरख शामिल हैं।

पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल, नगद राशि 16600/रुपया एवं तीन मोबाईल को जब्त किया गया है। इस सबंध में नगर थाना कांड संख्या-476/23, दिनांक- 10.06.23, धारा 401 भा० द०वि० एवं 25(1-बी ) ए / 26 (ii) आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई और उसके पुत्रों ने मिलकर 3 भाइयों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर आपसी मतभेद के कारण दो बच्चों के लड़ाई में लालू महतो एवं उनके परिजन द्वारा अपने ही सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसमें जिसमें राजेश्वर महतो, दीनानाथ महतो और स्वामीनाथ महतो की मृत्यु इलाज के क्रम में हो गई। जबकि कुछ लोग जख्मी हो गये, जो इलाजरत है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल एवं एकमा थानाध्यक्ष तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर घटना स्थल की जाँच एवं अनुसंधान प्रारंभ किया।

इस संबंध में मृतक के परिजन के बयान पर एकमा थाना कांड संख्या-219 / 23, दिनांक- 11.06.2023, धारा 147/148/149/302/307/504/506 भा0द0वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित सभी नामजद अभियुक्तों लालू महतो, पिता स्व० हिरा महतो, रविन्द्र महतो, पिता लालू महतो, गौरी शंकर महतो, पिता लालू महतो, आनंद महतो, पिता लालू महतो, ललिता देवी, पति लालू महतो, सुबी देवी, पति रविन्द्र महतो, और अंशु देवी, पति दुर्गेश महतो सभी गंगवा, थाना एकमा को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा रड एवं चाकू को जब्त किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए अलग अलग मारपीट और चाकूबाजी की घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिविलगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बच्चों के विवाद में हुई चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए। इस चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए। जिनमें राजा कुमार, अभिषेक कुमार, सरोज कुमार बलविंदर कुमार और अंगद कुमार घायल हुए हैं.

जबकि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव में आपसी विवाद में चाकूबाजी में 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विश्वजीत कुमार सिंह, स्पर्श सागर, अमृत सागर और अनमोल सागर शामिल है।

वहीं कोपा थाना क्षेत्र के कोपा चट्टी में पूर्व के विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला हुआ जिसमें बनकटा गांव निवासी मंतोश कुमार यादव घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट स्टेशनों के मध्य नई लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉकिंग/नान इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– छपरा से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– औंड़िहार से 11 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– बलिया से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– प्रयागराज रामबाग से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– छपरा से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

– वाराणसी सिटी से 15 से 17 जून,2023 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 10 जून,2023 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार के स्थान पर बलिया़ में यात्रा समाप्त करेगी ।

नियंत्रण

– बरौनी से 15 जून,2023 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस पूर्व-मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।

मार्ग परिवर्तन

– नाहरलगुन से 10 जून 2023 को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-वाराणसी जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलिपुत्र-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0-वाराणसी जं के रास्ते चलाई जायेगी ।

 

0Shares

छपरा जंक्शन पर शराब बरामद, एक गिरफतार

Chhapra: छपरा रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्यवाई कर जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि छपरा जं द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखाई दिया.

जिसके पास पहुंचकर 01 पिट्ठू बैग, 02 थैला में बजनी-सा सामान दिखाई दिया, शक होने पर उपरोक्त बैग ब थैले को खुलवाकर चेक किया गया तो उनमे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब क्रमशः (1) 8 PM whisky 93 अदद टेट्रा पैक,प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (2) Royal stag Whisky 21 बोतल,प्रत्येक 375 ml, कीमत प्रत्येक 350 रुपए (3) Signature premier grain Whisky 15 बोतल, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 920 रुपए मिला।

उक्त शराब तस्कर से नाम पता पूछा तो अपना नाम सूरज कुमार महतो S/0 नगीना महतो निवासी दयालपुर वार्ड न.4 थाना- मढ़ौरा जिला- छपरा (बिहार) उम्र-26 वर्ष बताया। चूँकि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, लिहाजा मौक़े पर फर्द गिरफ़्तारी व जप्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। बरामद शराब की कुल कीमत 29760 रुपए आंकी गई है.

0Shares

Chhapra: सारण साइबर थाना का उद्घाटन शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विकास कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल उपस्थित थें। यह थाना भगवान बाजार स्थित महिला थाना के भवन में प्रथम तल पर चलेगा। इसी भवन में एससी एसटी थाना भी है।

साइबर थाना का उद्घाटन करने के बाद जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। डीआइजी ने बताया कि साइबर अपराधों के मामले अब साइबर थाना के माध्यम से दर्ज होंगे। किसी तरह के साइबर अपराध के पीड़ित अपनी शिकायत इस थाना में दर्ज करा सकते हैं।

यातायात डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का भी कार्यभार संभालेंगी।

इस थाना के संचालन के लिए थानाध्यक्ष, 2 इंस्पेक्टर, एक प्रोग्रामर और 3 ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे।

0Shares

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शुक्रवार को छपरा का दौरा करेंगे। 

उपमुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सबसे पहले छपरा चिकित्सा महाविद्यालय एवम अस्पताल पहुंचेंगे। जहां चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।   

इसके बाद समाहरणालय सभागार में डबल डेकर पुल से संबंधित प्रेजेंटेशन को देखेंगे और समीक्षा करेंगे. साथ ही निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

 

 

0Shares

Chhapra:  बनियापुर प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर के ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के समीप अवस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारी का आवासीय भवनों की जर्जर स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आवासन हेतु जमीन चिन्हित करके उप विकास आयुक्त कार्यालय में नये आवासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने को निदेशित किया। 

उप विकास आयुक्त कार्यालय से कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने हेतु पत्र भेजा जाएगा। कार्यालय में पंजियों का रख-रखाव नियमानुसार नही किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने एवं वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया गया।

इस संबंध में प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ उसपर प्रपत्र ‘क’ गठित कर कार्रवाई हेतु पत्र भेजने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मियों को सभी लाभ ससमय देने का स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

0Shares

Chhapra: छपरा में यातायात थाना का कार्यभार संभाल रही डीएसपी बसंती टुड्डू को छपरा साइबर थाना का भी प्रभार दिया गया है। वे यातायात थाना के साथ ही साइबर थाना के थानाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालेंगी।

जानकारी देते हुए सारण प्रक्षेत्र के डीआइजी विकास कुमार ने बताया कि छपरा साइबर थाना का उद्घाटन शुक्रवार को किया जाएगा। डीआइजी ने बताया कि डीएसपी बसंती टुड्डू छपरा साइबर थाना का कार्यभार संभालेंगी। वहीं गोपालगंज में साइबर थानाध्यक्ष का कार्य सदर एसडीपीओ प्रांजल एवं सिवान में डीएसपी मुख्यालय संभालेंगे।

आपको बात दें कि राज्य सरकार ने बिहार के सभी जिलों में साइबर थाना की स्थापना की हैं। जहां साइबर अपराध से जुड़े मामले दर्ज किए जाएंगे। 

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा जंक्शन एवं छपरा कचहरी स्टेशन के बीच 44 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के समीप चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल एक सीतामढ़ी के युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर मोहल्ला निवासी उत्सव कुमार मिश्रा (30) पिता स्व. संजीव कुमार मिश्रा के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रेलवे ट्रैक चेक कर रहे रेल कर्मियों ने डाउन ट्रैक के पास लहूलुहान हालत में पड़े युवक को देख इसकी सूचना जीआरपी को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी के पदाधिकारी एवं जवानों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया तथा उसके पास मिले मोबाइल फोन से युवक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी।

युवक की हालत नाजुक देख सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। एंबुलेंस से छपरा से पटना के लिए ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। गुरुवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद जीआरपी द्वारा शव मृतक के स्वजनोंं को सौंप दिया गया।

0Shares

Chhapra: शहर के राम कृष्ण मिशन आश्रम के रसोई में गुरुवार को आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने उपलब्ध संसाधनों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी घटना टल गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रामकृष्ण मिशन आश्रम में गुरुवार को आग लग गयी. आग आश्रम के रंगनाथानंद भवन स्थित रसोई में लगी, जहाँ रसोइया दोपहर का भोजन बना रहा था. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर से पाइप निकल गया जिससे आग लग गयी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन में आश्रम में उपलब्ध आग बुझाने के उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसी बीच अग्निशमन वाहन भी मौके पर पहुंचा लेकिन आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना में रसोई में रखे तैयार भोजन और सामान जलकर राख हो गए.

आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने बताया कि दोपहर का खाना बन रहा था, इसी दौरान आग लग गयी. जिसे स्वयंसेवकों की मदद से जल्द ही बुझा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

0Shares