मौसम की पहले ही बारिश में प्रभुनाथ नगर के हर गली सड़क और खाली जगह पर जल जमाव की समस्या हो गई है । ऐसा केवल इस वर्ष ही नहीं हुआ है पिछले डेढ दो दशकों से हर बरसात तीन-चार महीना तक नागरिक जल जमाव की समस्या को झेलते हैं। प्रभुनाथ नगर प्रमंडल का सबसे व्यवस्थित और बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा एक सुनियोजित योजना अंतर्गत बसाया गया मोहल्ला है । इस वर्ष मौसम मानसून थोड़ा विलंब से आया । जून , जुलाई और अगस्त के तीन सप्ताहों तक बारिश कम हुई । ऐसा लग रहा था सूखे की स्थिति बन जाएगी । पर अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में दो-तीन दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा हुई और प्रभुनाथ नगर शक्तिनगर ,उमानगर और आसपास की बसावटो में घुटने भर पानी भर गया है । जीवन की स्थितियां नारकीय हो गई हैं । हाट बाजार जाने के लिए नागरिक हाफ पैंट पहन कर घर से निकलते हैं और सुखी सड़क आने पर उसे बदलकर पुनः पैंट या पजामा पहनकर आगे बढ़ते हैं।

मानव निर्मित है यह समस्या

जल जमाव की यह समस्या प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित है। इसमें नागरिकों की नई बसावटों के साथ-साथ जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों का और असंवेदनशील और लक्ष्यहीन कार्यक्रम भी जिम्मेदार है । विदित हो कि छपरा नगर की भौगोलिक बनावट ऊंट के पीठ की तरह है । भग्गी साह की दुकान से पूर्व से पश्चिम की तरफ एक लंबी रेखा में यह भाग ऊंट की पीठ की तरह ऊंचा है । बरसात का पानी और शहर का मल जल दो दिशाओं में निस्तारित होता है । दक्षिणी ढलान से उतरता पानी सरयू या गंगा नदी की ओर बहता है और उसमें प्रवाहित होता है। उत्तरी ढलान से बहता बरसात का पानी और बसावट का मल जल रेलवे लाइन के विभिन्न स्थानों पर स्थित पांच पुलियों से पार कर दहियावां बिनटोलिया चंवर और पूर्व की ओर रामनगर बसाढ़ी चंवर में निस्तारित होता है।
पर जल के प्राकृतिक प्रवाह के मार्गों को साधनापुरी जगदम कॉलेज सड़क, साढ़ा बस स्टैंड तथा कचहरी स्टेशन से पूर्व ईदगाह नाला आदि वाले भागों को कूड़ा करकट फेंक कर या अनधिकृत निर्माण कर बंद कर दिया गया है । फिर उससे आगे चंवर में जाने वाले तीन प्राकृतिक जल प्रवाह पथों को अनधिकृत रूप से निर्माण कर निजी कॉलोनियां बस गई हैं । साढ़ा बस स्टैंड के पास वाले जल मार्ग को तो जिला परिषद की ओर से कूड़ा फेंक कर अवरुद्ध कर दिया गया है। अब स्थिति यह है कि शहर के उत्तरी ढलान समस्त पानी और घरों का मल जल आदि प्रभुनाथनगर , शक्ति नगर ,उमा नगर वाले मोहल्ले में जमा होता है और उसके आगे नहीं नह पाता है । और इसी तरह सूरज के ताप से सूखने के बाद ही नागरिकों को छठ पर्व के आसपास नवंबर माह में राहत मिलती है।

ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का भी प्रशासन पर प्रभाव नहीं

भूतपूर्व सैन्य पदाधिकारियो की समाजसेवी संस्था वेटरंस फोरम के सचिव डॉक्टर बीएनपी सिंह ने नागरिकों के अनुरोध पर इस समस्या के समाधान के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल की पूर्वी क्षेत्रीय शाखा कोलकाता में एक मूल वाद संख्या 166 / 2022 लाया है । डॉक्टर बीएनपी सिंह ने प्रभुनाथ नगर ,उमानगर , शक्तिनगर की समस्या को शहर के खनुआ नाला से जोड़ते हुए न्यायाधिकरण को सूचित किया कि शहर का समस्त पानी रेल लाइन के इस पार उपरोक्त मोहल्ले में आता है और आगे प्रवाह मार्ग अतिक्रमित होने के कारण इन मुहल्लों में जमा हो जाता है । उन्होंने जल अधिनियम 1974 के अनुसार प्राकृतिक जल प्रवाह के मार्ग को अतिक्रमण मुक्तकर उसके प्रवाह को सुनिश्चित कराए जाने का आग्रह किया और अपने पक्ष में इस भाग के राजस्व नक्शे को भी उपस्थापित किया । प्रमुख प्रतिवादी राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद एवं जिला परिषद ने भी मौके का निरीक्षण कर अतिक्रमण की बात को स्वीकार किया तथा उन्हें शीघ्र मुक्त करने का शपथ पत्र भी दायर किया । जिला परिषद द्वारा हलफनामे में कहा गया की कार्य की विभागीय अनुमति प्राप्त हो गई है और धनराशि भी आवंटित हो गई है । शीघ्र ही टांडी के अतिथि बिहार विवाह भवन से लेकर जयशंकर सिंह व बीके सिंह के घर तक नाले को अतिक्रमण मुक्त कर सीमेंट का बॉक्स नाला बनाया जाएगा।
माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की बेंच ने उनके शपथ पत्र के आधार पर बरसात के पहले किसी भी हाल में 31 मई तक निर्माण पूरा कर कार्य संपन्न होने का प्रतिवेदन शपथ पत्र के साथ सौंपने का आदेश 22 मार्च 2023 को दिया । पर प्रशासनिक अकर्मण्यता की पराकाष्ठा यह है कि अब तक ना तो बंद कच्चे नाले का अवरोध हटाया गया और ना ही कोई निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

नमामि गंगे का आधा अधूरा कार्य

नमामि गंगे के परियोजना के अधीन भी कई तरह के पाइप बिछाए जाने हैं । इसके अनुसार शहर के साथ-साथ टांडी रोड के बीच सड़क को भी कोड कर कुछ ही दूरी तक पाइप बिछाया गया। योजनानुसार साढ़ा बस स्टैंड के पास एक संप हाउस बनाकर वहां नाली की पानियों को संग्रहित कर उसके शोधन के लिए तेलपा की ओर मुख्य केंद्र पर भेजा जाना है । पर, कोढ़ में खाज की तरह यह परियोजना सड़कों को कोड़ कर स्थिति को और भी नारकीय बनाने में सहयोग कर रही है । यह कार्य भी अधूरा है ।
ऐसे ऐसे में मोहल्ले के सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार सिंह सहित अन्य नागरिक उद्वेलित और आंदोलनरत हैं और छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने की तथा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं ताकि स्थानीय प्रशासन को नागरिकों के कष्टों से अवगत किया जा सके ।
खनुआ नाला , प्रभुनाथ नगर उन्नयन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर पृथ्वीराज सिंह ,अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा, जन सुराज से जुड़े समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने इस प्रशासनिक कुव्यवस्था और संवेदनशीलता को आपराधिक बताते हुए इसे माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का खुला अवहेलना बताया है और उन्होंने अगले माह माननीय ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक अवमाननावद लाने का संकल्प लिया है ।

0Shares

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए प्राप्त आपत्तियों पर हुआ विमर्श

Chhapra: मतदान केन्द्रो के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आज दिनांक 28 अगस्त 2023 को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए। ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहाँ जाना है। उन्हें उनके मतदान केन्द्रों के स्थान में बार-बार परिवर्तनों से भ्रम न हो। निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केन्द्र ग्राउण्ड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों, अस्पतालों, मंदिर, मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए। जिले में पूर्व से मतदान केन्द्रों की संख्या-3015 है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण कुल 14 नये मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव है। पूर्व अनुमोदित मतदान केन्द्रों के ध्वस्त होने / जर्जर होने / चलन्त मतदान केन्द्र क्षेत्र में सरकारी भवन बन जाने के कारण 27 भवन परिर्वतन का प्रस्ताव है। मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची पर दावा / आपत्ति ,आम निर्वाचक / राजनीतिक दलों के द्वारा विवरण के साथ दिनांक 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में दिया गया था।

वर्तमान में विधान सभावार युक्तिकरण के पश्चात प्रस्तावित नये मतदान केन्द्रों की संख्या 113-एकमा विधान सभा क्षेत्र में 02, 114-माँझी विधान सभा क्षेत्र में 01, 116-तरैया विधान सभा क्षेत्र में 01, 117- मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र में 04, 119- गड़खा (अ०जा० ) विधान सभा क्षेत्र में 02, 120-अमनौर विधान सभा क्षेत्र में 04 होने की जानकारी दी गयी।

उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण के द्वारा बताया गया कि 19 अगस्त 2023 तक सभी प्राप्त दावा एवं आपत्ति पर संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जांच की गई। इस संदर्भ में विमर्श के दौरान कुछ मामलों पर पुनः जांच कराने का अनुरोध जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण से सांसद सारण एवं विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणों के द्वारा किया गया।

अनुरोध को स्वीकार करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण ने पुनः जांच कर प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा के निर्वाची अधिकारी को देने का निर्देश दिया। जांचोंपरांत अंतिम रूप से प्रस्ताव भेजने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सारण से अनुरोध किया गया। प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन कार्यालय पटना भेजा जाएगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण, डॉ गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, सहायक समाहर्ता सारण सुश्री श्रेया श्री, सभी विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायकगण / प्रतिनिधिगण, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/प्रतिनिधि गण एवं सभी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण उपस्थित थे।

0Shares

एससी एसटी अत्याचार निवारण के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक अयोजित

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम- 1989 के तहत जिला में अब तक जितने भी कांड परिलक्षित हुए हैं, उनसे संबंधित बकाया मुआवजा की राशि अविलंब संबंधित लाभुकों को अथवा उनके परिजनों को उपलब्ध करवावें।

इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही करने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े जिला के सभी थानों के प्रभारी को लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा दिया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा न्यायालय से इस संबंध में दोषी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु बैठक में उपस्थित लोक अभियोजक को कहा गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, जिला कल्याण पदाधिकारी सारण एवं जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:भगवान शिव के प्रिय मास सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले भर के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही  सभी शिवालयों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिन भर शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

इस दौरान महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर फल, फूल, नैवेद्ध, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि चढ़कर पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही श्रद्धालु पूजा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भक्ति में लीन दिखे। पूजन को लेकर नगर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर के अलावा सभी शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

बाबा को जल अर्पण करने को लंबी कतार दिखी। अंतिम सोमवारी को शिव भक्तों की उत्साह भी काफी देखी गई। हर शिवालयों आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिव भक्तों की सुरक्षा में महिला और पुरुष पुलिस बल हर शिवालयों और चौक चौराहे तैनात दिखे ।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इण्टरलॉक/नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन किया जायेगा।
निरस्तीकरण-
– कोलकाता से 31 अगस्त, 07, 14, 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 01, 08, 15, 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित गाड़ी निरस्त रहेगी।
– भटनी से 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 01747 भटनी-बनारस अनारक्षित गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गाजीपुर सिटी से 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित गाड़ी निरस्त रहेगी।
– प्रयागराज संगम से 01 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बरौनी से 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर, 02, 05, 09, 12 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैण्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अम्बाला कैण्ट से 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर, 03, 07, 10 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 14524 अम्बाला कैण्ट-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– शालीमार से 12, 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 11, 18, 25 सितम्बर, 02 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बरौनी से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गोंडिया से 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सूरत से 11, 18, 25 सितम्बर, 02 एवं 09 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 13, 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लखनऊ जं. से 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सम्बलपुर से 20, 24, 27 सितम्बर, 01, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 21, 25, 28 सितम्बर, 02, 05, 09 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– राँची से 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 सितम्बर, 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18611 राँची-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29, 30 सितम्बर, 01, 03, 04, 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 18612 बनारस-राँची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अहमदाबाद से 24 सितम्बर, 01 एवं 08 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– पटना से 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– उदयपुर सिटी से 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– पाटलिपुत्र से 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– हुबली जं. से 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 17323 हुबली जं.-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 24 सितम्बर, 01, 08 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 17324 बनारस-हुबली जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बक्सर से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 03649 बक्सर-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बनारस से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 03650 बनारस-बक्सर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– दादर से 20, 22, 25, 27, 29 सितम्बर, 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बलिया से 22, 24, 27, 29 सितम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– दादर से 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितम्बर, 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितम्बर, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14 एवं 16 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– जालना से 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 22, 29 सितम्बर, 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– बनारस से 21, 28 सितम्बर, 05 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 08587 बनारस-विशाखापट्टनम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– विशाखापट्टनम से 20, 27 सितम्बर, 04 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 08588 विशाखापट्टनम-बनारस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– ओखा से 19, 26 सितम्बर, 03 एवं 10 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– नाहरलगुन से 23, 30 सितम्बर, 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09526 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– हावड़ा से 06 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12353 हावड़ा-लालकुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लालकुआँ से 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 12354 लालकुआँ-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लखनऊ से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 01 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– देहरादून से 02 से 07 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 01 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– नई दिल्ली से 02 से 07 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 01 एवं 05 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनल से 02 एवं 06 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 22542 आनन्द विहार टर्मिनल-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05117 बनारस-प्रतापगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– प्रतापगढ़ से 03 से 06 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 05118 प्रतापगढ़-बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– वाराणसी जं. से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14203 वाराणसी जं.-लखनऊ एक्सप्रेस लोहता स्टेशन से चलाई जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14213 वाराणसी सिटी-बहराइज एक्सप्रेस लोहता स्टेशन से चलाई जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन से चलाई जायेगी।
– वाराणसी जं0 से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22435 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस बनारस स्टेशन से चलाई जायेगी।
– बनारस से 06 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09184 बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल विशेष गाड़ी प्रतापगढ़ स्टेशन से चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– लखनऊ से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14204 लखनऊ-वाराणसी जं. एक्सप्रेस लोहता स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– बहराइच से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14214 बहराइज-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लोहता स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– जोधपुर से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– जोधपुर से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– जोधपुर से 10 सितम्बर से 14 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– नई दिल्ली से 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक चलने वाली 22436 नई दिल्ली-वाराणसी जं. वन्दे भारत एक्सप्रेस बनारस स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
– मुम्बई सेण्ट्रल से 04 अक्टूबर, 2023 को चलने वाली 09183 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी प्रतापगढ़ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।

0Shares

Chhapra: शहर के कटरा मुहल्ला में स्थित अति प्राचीन बाबा मनोकामना नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। इसके लिए अभियान की शुरुआत 28 अगस्त प्रातः 11:00 बजे वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया  जाएगा।

मंदिर समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं ग्राम वासियों ने सैकड़ो की संख्या में रविवार को बाबा मनोकामना नाथ से प्रार्थना कर वेंकटेश्वर नाथ मंदिर कटरा, जैन मंदिर, रथ वाली दुर्गा जी,  काठ की देवी, काली बाड़ी, सत्यनारायण मंदिर, सांवलिया जी का मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए बाबा धर्मनाथ मंदिर, बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज, महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर दहियावां, बहुरिया कुलपति कुंवर मंदिर, मणिनाथ मंदिर बाबा, अरबरनाथ मंदिर नई बाजार में जाकर पूजा अर्चना किया गया। भूत भावन भोलेनाथ से प्रार्थना की गई कि आपका कार्य आप खुद करा लेंगे हम सभी एक माध्यम है हमें शक्ति प्रदान करें । मंदिर जीर्णोद्धार कायाकल्प का कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुन्ना एवं सचिव अरुण पुरोहित ने समस्त छपरा वासियों से निवेदन किया कि इस शुभ घड़ी में श्रावण मास की आठवीं सोमवारी 28 अगस्त प्रातः 11:00 बजे मंदिर परिसर में आप सभी सब परिवार आकर पुण्य के भागीदार बने।

इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्य संजीव कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, गुड्डू, गिरधारी प्रसाद स्वर्णकार, माधवेंद्र सिंह, राम सिंह, राजेश गुप्ता, भरत सिंह, पप्पू जैन, अभिमन्यु सिंह, जनक राय, अवधेश राय, विक्की कुमार, ठाकुरी राय, राधे राधे सिंह, रणजीत सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में लोग ढोल बाजे गाजे के साथ के साथ सम्मिलित हुए। धर्मनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ धन बाबा ने समिति के पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

0Shares

Chhapra: सारण की सभ्यता संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन को संकल्पित संस्था सारण महोत्सव के कार्यालय का उद्धघाटन रविवार को संपन्न हुआ । उद्धघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शहर के सलेमपुर स्थित अग्रवाल भवन परिसर में खुले इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।आगन्तुक अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया।

अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सूचना जनसंपर्क सचिव राकेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथपिन्टु, धीरज सिंह, प्रियन्का सिंह शिक्षिका, डॉक्टर देवेश कुमार, अली रासीद, शिवा अनुग्रह सिंह, राकेश भूषण पाण्डेय, कमल कुमार सिंह सेंगर, अमितेश कुमार, लाल मोहन सिंह, राकेश कुमार श्रीवास्तव, बिनोद सिंह, प्रमोद कुमार आदि गणमान्य उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: सारण की महान स्वतन्त्रता सेनानी स्वर्णलता देवी की 50वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन व साहित्यकार कश्मीरा सिंह ने बताया कि पुण्यतिथि समारोह का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल में 27 अगस्त 2023 को मनायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि छपरा में ही वीरांगना, कवयित्री और समाजसेवी स्वर्णलता जी ने अपनी अन्तिम सांस ली थीं। उस समय से आज तक उनके पुत्र नाट्य- कर्मी अमियनाथ चटर्जी एवं समस्त सारण वासी उनकी पुण्यतिथि को मनाते आए हैं।

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और अपने स्वतन्त्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण कर रहा है। ऐसे में उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना श्रद्धा सुमन समर्पित करें।

0Shares

Chhapra: मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल होम्योपैथी कॉन्फ़्रेन्स में छपरा के डॉ सुनील कुमार शर्मा ने लक़वा (Hemiplegia) पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।  इस कांफ्रेंस में उपस्थित सभी डॉक्टरों ने डॉ शर्मा के व्याख्यान की सराहना की।

डॉ शर्मा इसके पूर्व भी कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स में अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके हैं। उनका व्याख्यान Hemiplegia /लकवा पर किये गये उनके आधुनिक शोध और उनसे मिलने वाले परिणाम पर था। 

डॉ हरदेव प्रशाद मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बिहार राज्य सहित देश के अन्य राज्यों से भी चिकित्सक उपस्थित थे। डॉ शर्मा के इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व मेयर सह समाजसेवी राखी गुप्ता, वरुण प्रकाश, अतुल कुमार, नवीन कुमार सिंह मुन्नू आदि ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। 

0Shares

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा हेतु उधना-सूरत स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में उधना यार्ड के नॉन इण्टरलॉक कार्य के कारण 26 से 28 अगस्त, 2023 तक निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा।

शार्ट टर्मिनेशन

– छपरा से 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस उधना स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा उधना-सूरत के मध्य निरस्त रहेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

– सूरत से 27 एवं 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।

– सूरत से 28 अगस्त, 2023 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी उधना स्टेशन से शार्ट ओरिजिनेट होगी तथा सूरत-उधना के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

सरकारी स्कूलों में रक्षा बंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में रक्षाबंधन की छुट्टी अब 31 अगस्त को होगी. रक्षाबंधन की छुट्टी में परिवर्तन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर दिया है.

सारण के डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए निर्धारित अवकाश तालिका में 30 अगस्त 23 को रक्षाबंधन की छुट्टी निर्धारित है. उक्त दिवस को रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जा रहा है जिसको लेकर शिक्षक संघ द्वारा प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए अब 31 अगस्त 23 को रक्षाबंधन की छुट्टी निर्धारित की गई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 30 अगस्त को जिले के सभी सरकारी विद्यालय पूर्व की भांति संचालित किए जाएंगे.

0Shares

BPSC: शिक्षक बनने बिहार आए उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थी, अब वापस जाने के लिए ट्रेनों में धक्का मुक्की

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. विगत 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में बिहार के विभिन्न जिलों से छपरा पहुंचे परीक्षार्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर अपनी परीक्षाएं दी, साथ ही साथ इस परीक्षा में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों के भी परीक्षार्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में भाग लिया.

शहर में बनाए गए करीब 27 परीक्षा केंद्रों पर दो दिनों तक परीक्षार्थियों का जमघट लगा रहा. विगत 24 अगस्त को प्रथम पाली में पुरुष एवं द्वितीय पाली में महिला अभ्यर्थियों के परीक्षा संचालित की गई.

वहीं शुक्रवार 25 अगस्त को भी उन परीक्षार्थियों द्वारा भाषा संबंधित परीक्षा को दिया गया.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बिहार के साथ-साथ देश के कई राज्यों के अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए परीक्षा में शामिल होकर सवालों को हल किया. दो दिनों से शहर में जुटी भीड़ शुक्रवार की शाम बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशनों पर दिखी.

छपरा जंक्शन से गुजरने वाले लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ देखी गई. इस दौरान पड़ोसी राज्य के बलिया, गोरखपुर, लखनऊ, बनारस, गाजीपुर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ थी.

ट्रेनों में परीक्षार्थी खड़े होने की भी जगह ढूंढ रहे थे, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी महिला परीक्षार्थियों में देखी गई. हालांकि कुल मिलाकर इस बार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति की इस परीक्षा में प्रशासन की सजगता से कहीं से भी किसी तरह के व्यवधान की सूचना नहीं मिली और ना ही किसी तरह के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले उजागर हुए.

हालांकि परीक्षा में पूछेगए प्रश्नों को लेकर परीक्षार्थियों में निराशा देखी गई बावजूद इसके सबने अपने-अपने तरीके से परीक्षा को पास करने कि हामी भरी.

0Shares