Chhapra: आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट 2 के अंतर्गत छपरा नगर निगम क्षेत्र से जल निकासी हेतु सेंटेंज सहित कुल राशि 134 करोड़ 97 लाख 8900 की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को बिहार सरकार के कैबिनेट के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।इस संबंध में बुडको के अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में 30 किलोमीटर मुख्य नाला, प्रभुनाथ नगर में 8 किलोमीटर नाला एवं वर्तमान में खनुआ नाला पर से तुड़वाय गए दुकान वाले क्षेत्र में 1450 मी नाला बनाया जाएगा।

पूर्व में खनुआ नाले के 1750 मीटर तक के क्षेत्र के लिए ही राशि उपलब्ध थी।अब प्राप्त राशि से छपरा शहर के आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम को बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। आने वाले वर्षों में जल जमाव से छपरा के निवासियों को मुक्ति मिल जाएगी।

0Shares

गणेश पूजन के दौरान सोनरपट्टी में बाल भोग का हुआ आयोजन

Chhapra: शहर के सोनरपट्टी में राष्ट्रीय शांति संघ द्वारा आयोजित गणेश पूजन के दौरान रविवार को बाल भोग का आयोजन किया. अगले दो दिनों तक चलने वाले इस बाल भोग कार्यक्रम में पहले दिन हजारों लोगों ने शामिल होकर भगवान गणेश का प्रसाद ग्रहण किया गया. स्वर्ण व्यवसाई अमित कुमार के सौजन्य से आयोजित इस बाल भोग में हजारों लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. वही दूसरे दिन सोमवार को भी बाल भोग का आयोजन किया जाएगा.

बताते चले कि विगत कई दशकों से शहर के सोनारपट्टी में मुंबई की तर्ज पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जाती है. पूरे एक सप्ताह तक चलें वाले इस गणेश उत्सव की अलग ही धूम स्वर्ण समाज के द्वारा यहाँ देखने को मिलती है. इसी क्रम में बाल भोग का आयोजन किया जाता है. जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित कर प्रसाद ग्रहण कराया जाता है.

इस मौके पर लक्ष्मण कुमार, अरविंद कुमार, संजीत कुमार, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार मिंटू, अमित कुमार सहित स्वर्णकार समाज के दर्जनों लोगों ने शामिल होकर अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

DUSU जीत पर एबीवीपी कार्यकताओं ने मनाया जश्न

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगर पालिका चौक पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व रंग गुलाल एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी गई तथा जश्न मनाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक अनुशासित छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के लिए हमेशा चिंतित रहने वाला संगठन है। देश में जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के मठाधीश बने हुए हैं उन लोगों को अरे हाथ से लेते हुए श्री रवि ने कहा कि यह लोग देश को तोड़ने वाले हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना प्रचंड बहुमत विद्यार्थी परिषद को देखकर यह साबित कर दिया के देश विरोधी शक्तियों को छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे विद्यार्थी परिषद की जीत राष्ट्रवाद की जीत है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल कनौजिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश प्रकाश,नगर सह मंत्री युवराज रंजन, एसएफएस प्रांत सह प्रमुख आशिष कुमार, रवि सिंह, आदर्श राज,आकाश कुमार, आदित्य कुमार,राकेश कुमार,हिमांशु शेखर, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के न्यू कटनी जं. मेन लाइन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य तथा न्यू कटनी जं. यार्ड रिमाडलिंग कार्य किये जाने के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– छपरा से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 27 एवं 29 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नौतनवा से 29 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 28 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– नौतनवा से 30 सितम्बर,2023 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– बरौनी से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-रायपुर-दुर्ग-गोंदिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोंडिया से 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर,2023 तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोंदिया-दुर्ग-रायपुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलाई जायेगी।

 

0Shares

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

शिविर का विधिवत शुभारम्भ नेत्र चिकित्स्क डा. एस. के. पाण्डेय व लायंस क्लब अध्यक्ष अमित सिंह ने किया

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन शहर के एस.डी.एस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया. रक्त जॉच शिविर का विधिवत शुभारंभ छपरा शहर के वरिष्ठ नेत्र चिकत्सक डॉक्टर एस.के पाण्डेय, प्राचार्य डॉ अरुण सिंह, प्रणव सिंह, उपमेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, लायंस अध्यक्ष गोविंद सोनी, लियो आशुतोष पाण्डेय ने किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अमित सिंह ने किया. रक्त जॉच कैम्प में कुल 110 पुरुष-महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रक्त जांच किए गए.

रक्त जांच कैम्प में ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल, थायरायड, सीबीसी, बी.एस.आर, टी.एस.एच एवं अन्य जांचें नि:शुल्क की गईं. लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की हमारी संस्था स्वास्थ के प्रति जागरूक रहती है और लोगो को भी करती है, ये हमारा चौथा कैम्प है हमारी टीम की कोशिश है की गंभीर बीमारी होने से पहले ही इसकी जानकारी उन लोगो को हो जाए, जो पैसे के अभाव में अपना स्वास्थ जांच नही करा सकते है.

वही लियो क्लब सदस्यों के द्वारा इस आयोजित कैंप को डॉक्टर एस के पाण्डेय ने भी सराहना किया. उन्होंने कहा की शरीर हमें रोग की पूर्व सूचना देने का प्रयास करता है. यदि उसे प्रारम्भिक स्तर पर पहचान लिया जाए तो रोग के बढ़ने या घातक बीमारी के पहले उसे रोका जा सकता है. कई मामले में तो बिना दवा के केवल परहेज से ठीक हुआ जा सकता है. उन्होंने जांच के आधार पर कई लोगों को जरूरी सलाह भी दी. लियो उपाध्यक्ष मनीष कुमार मनी ने कहा की लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया गया.

वही एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह ने कहा की समाज में अच्छे लोगों के काम हमेशा जिंदा रहते हैं। अगर बच्चे अच्छा काम करते हैं तो माता-पिता की पहचान उससे आगे बढ़ती है। आज लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यों के द्वारा ये रक्त जॉच कैम्प मेरे स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई है जो बहुत की अच्छी पहल है जॉच आज नि:शुल्क में किया जा रहा है ये उससे भी और खुशी की बात है.

कैम्प में मुख्य रूप से लियो जीएमटी कोडिनेटर लियो विकाश कुमार, लियो सचिव अमित सोनी, शबाना खातून, राजनंदनी, लक्ष्मी कुमारी, शुभम सिंह, सलमान, राहुल कुमार, अभिषेक गुप्ता, आदर्श सिंह, आदि लियो सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

0Shares

Chhapra/Ayodhya: भाजपा नेता राजेश फैशन ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। इस घोषणा के लिए उन्होंने श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को चुना।

उन्होंने अयोध्या से घोषणा करते हुए कहा कि वे वर्षो से समाज की सेवा सही तरीके से बिना किसी दिखावे के करते आ रहे है। रामलला की धरती से उदघोष का एकमात्र कारण ये है कि राजा श्रीराम के उच्च आदर्श से ही जनसेवा का एक मानक तय होता है। सत्य के राह पर चलकर जनता की सेवा विनम्रता और सयंमता के साथ कैसे किया जाता है ये प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है। 

राजेश फैशन ने कहा कि छपरा नगर निगम चुनाव  कि जनता के सभी समस्याओ के क्रमिक निवारण का संकल्प लेकर अभियान की शुरुआत की है। जीत के बाद रामराज्य की तर्ज पर विकास किया जाएगा। 

0Shares

डीडीसी ने राजकीय नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार का दिया गया निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा राजकीय नलकूपों की मरमत्ति एवं जीणोंद्धार के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में विद्युत विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग का क्षेत्रीय दल गठित करने का निदेश दिया गया। वे विद्युत एवं संयुक्त दोष से बंद राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु शीघ्र कार्रवाई करेंगे। तत्पश्चात उन्हें राजकीय नलकूपों को क्रियाशील कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पूर्व में राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने हेतु आवंटित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, प्रमंडल सारण एवं संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया जी उपस्थित थे।

0Shares

जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

Chhapra: एटीपी और एफएलसी कार्य जितनी सूक्ष्मता और सावधानी से किया जाएगा चुनाव उतना ही सुगम और निर्बाध संपन्न होगा. उक्त बातें जिलाधिकारी मन समीर ने ईवीएम वेयरहाउस में चल रहे वीवीपैट के एटीपी कार्य का जायजा लेने के दौरान कहीं.

उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन मतदान के दौरान बीयू, सीयू और वीवीपैट की तकनीकी गड़बड़ी को न्यून करने के प्रति संकल्पित है. इसलिए एटीपी और एफएलसी कार्य को पूरी तन्मयता और एकाग्रता के साथ करने की अवश्यकता है.

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि वीवीपैट को लेकर अधिक समस्या आती है, इसलिए इसमें होने वाली तमाम एरर और उसके समाधान की जानकारी सभी अभियंताओं के साथ साथ सभी मास्टर ट्रेनर और चुनाव कर्मियों को भी अवश्य ज्ञात होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दिन बूथ पर ही समस्या का त्वरित निपटारा किया जा सके.

डीएम श्री समीर ने ईसीआईएल से आए अभियन्ता आकाश वर्मा से पहले की मशीनों से वर्तमान मशीन में किए गए अपग्रेडेशन, वीवीपैट के ऑन होते ही निकलने वाले सेवन स्लिप तथा उससे प्राप्त होने वाली सूचना और जानकारियों को बारीकी से समझा साथ ही सीयू के ऑन होने के बाद उसके डिस्प्ले सेक्शन पर प्रदर्शित होने वाली डायग्नॉसिस रिपोर्ट आदि पर चर्चा की.

जिलाधिकारी इवीएम- वीवीपैट वेयर हाउस के भवन की भी निरीक्षण किया। उन्होंने भवन विभाग के अभियंता को भवन एवं खिड़की और दरवाजों की आवश्यक मरम्मत करने, परिसर में उग आए खर-पतवार के विनष्टीकरण के साथ आवश्यक स्थानों पर ब्रिकिंग और कंक्रीटिंग करने, गार्ड रूम को विस्तारित करने तथा अलग से सन्तरी पोस्ट का निर्माण करने के निदेेश दिए. विद्युत विभाग को पूरी बिल्डिंग की जांच कर खराब स्विच, पंखे व लाइट आदि को दुरुस्त करने को भी निदेशित किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल एवं संबंधित उपस्थित रहे।

0Shares

खनुआ नाला पर सभी तरह के बड़े छोटे अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

Chhapra: लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खनुआ नाला पर बने दुकानों को हटाने का अभियान जारी रहा। शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। जिलाधिकारी के द्वारा करीमचक, मौना चौक पर अवस्थित अतिक्रमण वाले दुकानों को हर हाल में रविवार तक तुड़वाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में खनुआ नाला पर अवस्थित सभी छोड़े बड़े अतिक्रमण एवं अवरोध को एक सप्ताह के अंदर हटवाने का निदेश दिया है।

उन्होंने अतिक्रमण एवं अवरोध उत्पन्न करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं अतिक्रमण व अवरोधको हटा लें अन्यथा प्रशासन के द्वारा हटाने के पश्चात दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

जनक यादव वाचनालय को आधुनिक वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से लैस किया जाएगा: जिलाधिकारी

Chhapra: डीएम अमीर समीर के द्वारा जनक यादव वाचनालय का निरीक्षण  शनिवार को किया गया। निरीक्षण के जिलाधिकारी ने बताया कि जनक यादव वाचनालय को समुन्नत वाचनालय के साथ-साथ पुस्तकालय की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।ताकि जिला के छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई करने एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु पठन-पाठन के लिए अनुकूल माहौल वाला भवन मिल सके।

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा में पुस्तकालयों की कमी को देखते हुए जनक यादव वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विद्यार्थियों को पढ़ाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वर्तमान में भवन परिसर में अनुपयोगी रद्दी सामानों को हटवाकर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वाचनालयअपने प्रयोजन में सफल नही हो पा रहा है। वाचनालय में बंद कमरों को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुलवाकर इन्वेंटरी बनवाने का निदेश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा को दिया गया।

जिलाधिकारी के पहल से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पढ़ने हेतु अनुकूल वातावरण वाला वाचनालय एवं पुस्तकालय शीघ्र ही उपलब्ध हो सकेगा। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

श्री नन्दन पुस्तकालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा शनिवार को छपरा शहर के श्रीनन्दन पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पुस्तकालय परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को श्री नन्दन पुस्तकालय के जमीन की पूरी मापी कराने का निर्देश दिया गया। मापी के उपरांत अतिक्रमण को नियमानुसार हटवाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने जिला के प्रतिभाशाली युवाओं से अपील करते हुए कहा कि पुस्तकालय में अध्ययन करने हेतु आवें। पुस्तकालय में पढ़ने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।

0Shares