Chhapra: सेहत केंद्र, रेड रिबन क्लब एवम राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कॉलेज छपरा के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर हेतु रक्तदान करने वाले वीरों को प्राचार्य प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा की रक्तदान महादान हैं, इस कार्य हेतु आप सभी युवाओं को स्वयं के साथ समाज के अन्य लोगो को भी जागरूक करना चाहिए। यह मानवता की सर्वश्रेष्ठ साधना हैं।

सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने कहा की यह हमारा सामाजिक दायित्व है, जिसमे हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य के लाभों सहित सामाजिक सौहार्द एवम समरसता हेतु आज के युवाओं को इस में अपनी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

रेड रिबन के नोडल पदाधिकारी डॉ देवेश रंजन ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया।इस शिविर में रूपेश कुमार निषाद, वसील,अनुप्रिया, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ राम जी पांडेय, अयान आलम, डॉ रवि त्रिपाठी, डॉ आलोक तिवारी, डॉ जया पांडेय ने रक्तदान किया। साथ ही शबाना, अरुणिमा, सचिन कुमार चौरसिया, डॉ रमेश कुमार सहित कई लोग उत्साहवर्धन हेतु वहा उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर पूर्व तैयारी को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करना होगा।

जिला के सभी मतदान केंद्रों की भेद्यता (वलनेरेबिलिटी) की मैपिंग स्थलीय वस्तु स्थिति के आधार पर ही सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर पदधिकारियों एवं स्थानीय थाना के समन्वय से कारगर आसूचना संकलन के आधार पर भेद्य व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान के साथ-साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को हर दूसरे दिन सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वल्नेरीबिलिटी मैपिंग की समीक्षा करने को कहा गया।

मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

किसी भी तरह के फेक न्यूज चलाने/फैलाने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज चलाने वाले के विरुद्ध आई टी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों एवं कारतूसों का सत्यापन निर्धारित प्रक्रिया एवं समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
सीमावर्ती राज्य एवं जिलों की सीमा के आस पास के मतदान केंद्रों पर विशेष नजर बनाये रखने का निदेश दिया गया।
सभी निर्धारित डिस्पैच केन्द्रों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पूर्व तैयारी का निदेश दिया गया।
दियारा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने हेतु संबलपुर, हराजी मोड़, बलबन टोला एवं सिताब दियारा में पुलिस कैम्प की स्थापना की जा रही है। इसे अविलंब क्रियाशील करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न निर्धारित स्थलों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की गहन चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये गये स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ़्लाइंग सर्विलांस टीम को भी यथाशीघ्र क्रियाशील करते हुये गहन चेकिंग अभियान चलाने हेतु आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनिज विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिला परिषद सारण के उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला परिषद के सदस्यों की बैठक बुलाई गई।

इस बैठक में 47 में से कुल 43 सदस्य उपस्थित हुए। यह बैठक माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पंचायतीराज अधिनियम के सेक्शन 157 के तहत अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव की प्रक्रिया लेकर आहुत की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सभी उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर जिलाधिकारी की उपस्थिति में दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी ने उपाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संदर्भ में किसी भी प्रकार की आपत्ति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गए आरोप के मेरिट के संदर्भ में सदस्यगण अविश्वास प्रस्ताव के लिये निर्धारित की जाने वाली तिथि को आहुत बैठक में आपस में चर्चा कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उनके स्तर से सात दिनों के अंतर्गत अंतिम आदेश पारित किया जायेगा। इसके उपरांत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए सक्षम स्तर से तिथि निर्धारित की जायेगी। निर्धारित तिथि को आहुत बैठक में सदस्यगण लगाये गए आरोपों के मेरिट पर आपस में चर्चा कर सकते हैं। चर्चा के उपरांत मतदान की प्रक्रिया अपनाई जायेगी तथा बहुमत के आधार पर निर्णय होगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

0Shares

कोर्ट परिसर में चाकूबाजी, दो घायल, एक गिरफ्तार

Chhapra: छपरा कोर्ट परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब तारीख पर पहुंचे युवको को चाकू मार घायल कर दिया गया। घायल युवकों को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज किया गया।

घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र हरिशंकर राय व दूसरा छोटा तेलपा निवासी उमेश प्रसाद के रूप में हुई है।

घटना को लेकर बताया जाता है कि छोटा तेलपा निवासी हरिशंकर राय और उमेश कुमार का चंद्रभूषण प्रसाद के बीच जमीनी विवाद एवं चार लाख रुपये को लेकर पिछले कई वर्षों से झगड़ा चला आ रहा है। मामला न्यायालय में है जिसको लेकर दोनों पक्ष बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट का कार्य होने के बाद शाम के समय जब पुलिसकर्मी इधर-उधर हुए तो दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू से वार कर घायल कर दिया।

वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति को खतरे से बाहर बताया।

नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व एसआई राहुल कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर घटना के संदर्भ में घायलों से जानकारी प्राप्त की।

वही कोर्ट परिसर से पुलिस ने चाकू मारने वाले के पिता भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चौक मोहल्ला निवासी चंद्र भूषण प्रसाद को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका बेटा रजनीश कुमार मौके से फरार हो गया है। उधर इस मामले में देर शाम तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी।

0Shares

Chhapra: नगर थानान्तर्गत चाकू मार कर हत्या करने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-18-02-24 को नगर थानान्तर्गत भिखारी ठाकुर चौक से उत्तर-पूर्व रोड के किनारे चन्दन राय, पिता-संजय राय, सा०- बड़ा तेलपा, हवाई अड्डा, थाना – नगर, जिला-सारण की हत्या चाकू मारकर कर गयी थी।

इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना कांड संख्या- 92/24, दिनांक- 19.02.24, धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। नगर थाना पुलिस दल द्वारा अनुसंधान के क्रम में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियो द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक चन्दन राय का मेरी बहन से प्रेम-प्रसंग था। इसका कई बार विरोध भी किया गया था लेकिन वो नही माना तो हम दोनों भाई मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दिये।

इस मामले में पुलिस ने गुंजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण और बीजेश कुमार, पिता-धनेश्वर राय, सा०-बड़ा तेलपा, थाना-नगर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

इस हत्याकांड के उद्भेदन करने वाली टीम में थानाध्यक्ष, नगर एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने मंगलवार को पद और गोपनीयता का शपथ लिया। जिलाधिकारी कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने उन्हें शपथ दिलाया।

शपथ ग्रहण के बाद लक्ष्मी नारायण गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मारुति मानस मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने निगम के मुख्य द्वार पर पूजा अर्चना कर विधिवत प्रभार संभाला।

निगम में पदभार ग्रहण करने के दौरान वैदिक मंत्रोंचार गूँजता रहा। पूजा पाठ के बाद महापौर अपने कुर्सी पर बैठें। इसके बाद निगम परिसर में सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी संगठनों के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थें।

स्वच्छता कर्मियों का पखेरा पाँव 

छपरा नगर निगम के नए मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नई पहल करते हुए निगम में कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों के पाँव को पखारा और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। महापौर के इस पहल की सभी ने सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता का संदेश बताया।

महापौर ने कहा कि से सभी की आकांक्षाओं पर खड़े उतारने का हर संभव प्रयास करेंगे। साथ ही निगम क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए जरूरी कदम उठायेंगे।

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन ने छपरा शहर के एसडीएस पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉ अरुण सिंह, राकेश सिंह ने शिविर की विधिवत उद्घाटन किया।

इस निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर में स्कूल के सैकड़ों बच्चे शिक्षक और आम नागरिकों ने निकट दर्शिता, दूरदर्शिता, दृष्टिवैषम्य और जरादूर दृष्टि जैसे अपवर्तन त्रुटि (रिफ्रैक्टिव एरर) की जांच कराई एवं आवश्यकतानुसार सुझाव एवं उपचार करने की सलाह दी गयी।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय ने कहा की हमारी संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ के हिस्सा लेती है आज के निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगो के स्वास्थ का ख्याल रखना भी है।

लायन अध्यक्ष गोविंद सोनी ने कहा की उचित खानपान और देखभाल ना होने से भी आंखे कमजोर हो रही है। आंखो को स्वस्थ रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करने, आंखो को साफ पानी से धोने और संतुलित आहार का सेवन करने से कहा।

वही लियो मनीष मनी ने कहा कि नेत्र अनमोल व शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए इसके देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंखों की नियमित जांच अवश्य करानी चाहिए।

इस कार्यक्रम लायन मयंक जयसवाल, लियो सचिव अमित सोनी, सर्वेश रंजन, लक्ष्मी सिंह, राजनंदनी, शबाना खातून, अंजली सोनी, खुशबू, सलमान आदि लियो सदस्य मौजूद थे।

0Shares

कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न पदों पर नवनियोजित 38 कर्मियों को किया गया नियोजन पत्र वितरित

Chhapra: निदेशक बामेती, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण समाहणालय के सभा कक्ष में आज प्रभारी जिलाधिकारी -सह-उप विकास आयुक्त, सारण प्रियंका रानी के द्वारा कृषि विभाग के अधीन विभिन्न पदों पर नवनियोजित 38 कर्मियों को नियोजन पत्र वितरित किया गया।

प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक के 12, सहायक तकनीकी प्रबंधक के 23 एवं प्रखण्ड स्तरीय लेखापाल के चयनित 03 अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दिया गया।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक, आत्मा, सारण एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा, सारण उपस्थित थे।

जिला कृषि पदाधिकारी-सह- परियोजना निदेशक द्वारा सभी अभ्यर्थियों को बताया गया कि 29 फरवरी तक अभ्यर्थी नियोजन पत्र की शर्तों के अनुसार कार्यालय- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सारण में कार्य दिवस में उपस्थित होकर सूचना दे सकते हैं। साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जो अभ्यर्थी नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम मे उपस्थित नहीं हो पाये है वे “आत्मा’ कार्यालय से अपना नियोजन पत्र प्राप्त करते हुए उक्त निर्धारित तिथि तक कार्यालय को कार्य अवधि में उपस्थित होकर सूचना दे सकते हैं।

0Shares

Chhapra: जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। जिसको लेकर विगत दिनों कालाजार के नए मरीजों की खोज के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया गया था। जिसमें कालाजार बीमारी से प्रभावित इलाकों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कालाजार के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करते हुए उनकी जांच कराई गई। हालांकि, यह अभियान 2021 से 23 के बीच मिले कालाजार के नए मरीजों के आधार पर चलाया गया। ताकि, कालाजार संक्रमण प्रसार की संभावना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। साथ ही, कालाजार मरीजों और उनके परिजनों में भी बीमारी के लक्षणों की जांच कराई गई।

 

सदर अस्पताल स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पीकेडीएल के मरीजों का हो रहा इलाज: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में कालाजार के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। हालांकि इसके पहले सुविधाओं की कमी के कारण पीकेडीएल के मरीजों को पटना रेफर करना पड़ता था। लेकिन, पिछले साल से सदर अस्पताल परिसर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस (सीओई) की स्थापना की गई। जहां पर कालाजार के साथ साथ पीकेडीएल के मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। सीओई के स्थापना से यहां के मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है। क्योंकि अब उन्हें बोन मैरो व अन्य जांच के लिए पटना नहीं जाना पड़ता है। जिले के दक्ष चिकित्सक व स्टाफ नर्सों को तैनात किया गया हैं, जो मरीजों का इलाज करते है।

 

जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश में कालाजार से जल्द मिलेगी मुक्ति: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अमन समीर व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले में कालाजार उन्मूलन के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। जिसके तहत जिले में 2013 से जुलाई 2023 तक के मरीजों की लाइन लिस्टिंग करते हुए कालाजार के संक्रमण प्रसार को समझा जा रहा है। उसके बाद प्रभावित गांवों में घर घर दवाओं के छिड़काव के पूर्व विशेष प्लान बनाकर कालाजार उन्मूलन की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सहयोगी संस्थानों की भी सहायता ली जाएगी।

विगत 10 साल में मिले 5316 कालाजार मरीजों का किया जा रहा है अनुश्रवण: वीडीसीओ
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) अनुज कुमार ने बताया कि 2013 से जुलाई 2023 तक जिले में कालाजार के 5316 मरीजों की पुष्टि हुई। जिनमें अमनौर प्रखंड में कालाजार के 306 व पीकेडीएल के 37 मरीज मिले। वहीं, बनियापुर में कालाजार के 453 व पीएलडीएल के 28, छपरा में कालाजार व पीकेडीएल के क्रमशः 180 व पांच मरीजों की पुष्टि हुई। दरियापुर में 641 कालाजार और 66 पीकेडीएल मरीज मिले। इनके अलावा एकमा में 127 कालाजार व 27 पीकेडीएल, गड़खा में 704 कालाजार व 86 पीकेडीएल तथा इशुआपुर में कालाजार के 192 व पीकेडीएल के 21 मरीजों की पुष्टि की गई। जलालपुर प्रखंड में कालाजार के 103 व पीकेडीएल के पांच मरीज मिले। लहलादपुर में 148 कालाजार के मरीज व 16 पीकेडीएल, मकेर में 121 कालाजार व 16 पीकेडीएल, मांझी में 149 कालाजार व 11 पीकेडीएल, महरौरा में कालाजार के 388 व पीकेडीएल के 41, मशरख में 270 कालाजार के मरीज व 28 पीकेडीएल के मामले सामने आए। साथ ही, नगरा में 212 कालाजार व 28 पीकेडीएल, पानापुर में 155 कालाजार व 12 पीकेडीएल, परसा में कालाजार के 337 व पीकेडीएल के 40, रिविलगंज में कालाजार के 105 व पीकेडीएल के 12, सोनपुर में कालाजार के 390 व पीकेडीएल के 49 तथा तरैया में कालाजार के 219 व कालाजार के 16 मरीजों की पुष्टि की गई है।

0Shares

Chhapra: शिव बारात शोभायात्रा निकालने हेतु श्रीराम जानकी मंदिर, छत्रधारी बाजार में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सुरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार 8 मार्च महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात शोभायात्रा को पहले से भव्य और सुंदर झाँकी, गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से निकाला जायेगा।

बैठक में श्रीराम जानकी मंदिर के संरक्षक सुरेंद्र सिंह, धर्मनाथ पिंटू, राजेश श्रीवास्तव, भोला जी, चरण दास, संजय चंद्रवंशी, मुन्ना जी, उदय श्रीवास्तव, अमित गोल्ड, बिल्लू सोनार, किशन, धीरज श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, गोलू आदि लोग उपस्थित हुये।

0Shares

भिखारी चौक के समीप लहूलुहान स्थिति में एक युवक का शव बरामद

Chhapra: शहर से सटे भिखारी ठाकुर चौक के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान भेल्दी तकिया गांव निवासी चंदन राय के रूप में हुई. जो फिलहाल नगर थाना क्षत्र के बड़ा तेलपा में रहता था.

बताया जा रहा है कि बीती रात एक शादी समारोह शामिल होने के लिए युवक गया था देर रात वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई. लेकिन पता नही चल सका. वही रविवार की अहले सुबह उसका शव लहूलुहान स्थिति में पाया गया.

उधर पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

परिजनों का कहना है कि मृतक बारात में उपस्थित था लेकिन उसके बाद वह नहीं दिखा तो खोजबीन शुरू की गई लेकिन पता नही चला.

0Shares

जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं अनुभव प्रदान करना प्राथमिकता, इसी उद्देश्य से सभी करें अपने कर्तव्यों का निर्वहन

आईडीए और टीबी फोरम को लेकर की गई विस्तृत चर्चा

संस्थागत प्रसव, एएनसी और नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत पंजीकरण करें सुनिश्चित: जिलाधिकारी

यूविन पोर्टल और आरसीएच पोर्टल पर डाटा अपलोड तथा डाटा अपडेशन करना करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

Chhapra: शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में हर एक व्यक्ति को स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है जिसका लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति को मिलना चाहिए। उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी अमन अमीर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान कही।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण में मिजिल्स और रुबेला उन्मूलन को लेकर जिला टास्क फोर्स और यक्ष्मा उन्मूलन अभियान में टीबी फोरम से संबंधित समीक्षा भी की।

सस्थागत प्रसव, एएनसी और नियमित टीकाकरण का पंजीकरण शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाए: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि संस्थागत प्रसव, बच्चों के टीकाकरण जैसे – बीसीजी और ओपीवी और त्रैमासिक में प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) के पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि विभागीय स्तर पर उसका अनुश्रवण और मूल्यांकन किया जा सके। जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सभी की पहली प्राथमिकताओं में शामिल करना बेहद जरूरी है। क्योंकि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग स्थानीय क्षेत्र की जनता को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं।विभागीय स्तर पर बेहतरीन सुविधा एवं व्यवस्था प्रदान करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।

आईडीए और टीबी फोरम को लेकर की गई विस्तृत चर्चा: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण में मिजल्स और रुबेला को लेकर जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। क्योंकि भविष्य में बीमारियों से बचाव और सुरक्षित रहने के लिए महत्वपूर्ण है। वही जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के दौरान 16 फरवरी तक 7 लाख 08 हज़ार 108 लाभुकों को तीन प्रकार की दवाएं खिलाई गई है। यह दवा 28 फरवरी तक स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा खिलाई जाएगी। वहीं टीबी फोरम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान को शत प्रतिशत पूरा करना होगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों की पहचान और संदिग्ध रोगियों की जांच को बढ़ाना होगा। जबकि एचआईवी और मधुमेह के रोगियों को विशेष रूप से जांच कराने की जिम्मेदारी यक्ष्मा विभाग की होगी।

यूविन पोर्टल और आरसीएच पोर्टल पर डाटा अपलोड तथा डाटा अपडेशन करना सुनिश्चित होना चाहिए: जिलाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक के दौरान उपस्थित सभी एमओआईसी और बीएचएम से कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की शत प्रतिशत एवं ससमय उपस्थिति, दवाओं की आपूर्ति एवं उपलब्धता, बाहरी और अंदर भाग की साफ- सफाई सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था, एंबुलेंस की शत प्रतिशत उपलब्धता, गर्भवती माताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को भुगतान की स्थिति सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। विभागीय स्तर पर जितने भी कार्यक्रमो को संचालित किया जा रहा है। सभी को यूविन पोर्टल और आरसीएच पोर्टल पर डाटा अपलोड तथा डाटा अपडेशन करना सुनिश्चित होना चाहिए। ताकि विभाग को अद्दतन जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सके। जिले के चयनित स्वास्थ्य संस्थानों यथा सीएचसी मांझी और दिघवारा सहित कई अन्य एचडब्ल्यूसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) को लेकर तैयारी करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। जबकि लक्ष्य कार्यक्रम एवं कायाकल्प योजनाओं के संबंधित जानकारी ली गई। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले असहाय, लाचार या स्वास्थ्य संस्थानों तक नही पहुंचने वाले लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाले टेली कंसलटेंसी और भव्या के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया।

संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश:

जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में सरकार और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े संचालित कार्यक्रम और योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारी और नोडल अधिकारियों से बिंदुवार जानकारी ली।

उन्होंने डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह और डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजीतेष से मिजल्स और रुबेला सहित नियमित टीकाकरण, सीडीओ डॉ आरपी सिंह और डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय सलाहकार डॉ कुमार विजयेंद्र सौरभ से यक्ष्मा उन्मूलन, डीवीबीसीसीओ डॉ दिलीप सिंह से आईडीए अभियान, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार से कायाकल्प, लक्ष्य और एनक्वास को लेकर जानकारी ली।

जिले में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संबंध में डीपीएम अरविंद कुमार से जानकारी लेने के बाद बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता श्रेया श्री, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० चंदेश्वर सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनडीपी, पीरामल स्वास्थ्य, जपाइगो और वर्ल्ड विजन इंडिया के अधिकारी और कर्मी के अलावा जिले के सभी एमओआईसी, बीएचएम, बीसीएम सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

0Shares